वास्तु टिप्स : वो पांच पेड़ जिसे घर-आँगन में लगाना आपको परेशानी में डाल सकता है

पेड़ पौधे भला किसे नहीं पसंद? कौन भला हरियाली में नहीं रहना चाहता है। किसे मन नहीं होता कि उसके घर के आँगन में एक बाग हो जिसमें हरियाली रहे। आप, मैं और हम सब यही चाहते हैं कि हम प्रकृति के जितना करीब रह सकें उतना बेहतर है। बस इसी वजह से कभी-कभार हम अंजाने में अपने आँगन या फिर कहें तो घर के करीब या घर के बाग में कुछ ऐसे पेड़ लगा लेते हैं जिससे हमारा ही नुकसान होने लगता है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

दरअसल वास्तु शास्त्र का मानना है कि प्रत्येक दिशा पर किसी न किसी देवता का आधिपत्य है और उस दिशा में रखी गयी प्रत्येक वस्तु हमारे जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती है और ये बात पूरी तरह से पेड़ और पौधों पर भी लागू होती है। जी हाँ! आज के इस लेख में हम आपको उन पांच पेड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने घर में लगाने से आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगते हैं।

पीपल का पेड़

पीपल का पेड़ सनातन धर्म में बहुत ही शुभ माना गया है लेकिन इसको घर-आँगन मेन लगाना वर्जित है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर माता लक्ष्मी की बहन माता अलक्ष्मी वास करती हैं जो दुख और दरिद्रता की देवी हैं। वास्तु शास्त्र कहता है कि यदि आपके घर-आँगन में पीपल का पेड़ मौजूद है तो इसके नकारात्मक प्रभाव से आपको आर्थिक समस्याएँ होने लगेंगी। ऐसे में आपको पीपल पेड़ को घर में नहीं रखना चाहिए। आपको बता दें कि पीपल पेड़ को हटाने से पहले उसकी 45 दिन पूजा की जाती है। उसपर दूध और गंगाजल चढ़ाया जाता है। पीपल पेड़ को काटना नहीं चाहिए।

इमली का पेड़

इमली का पेड़ भूल से भी घर-आँगन में न लगाएं। यह पेड़ नकारात्मक ऊर्जा पैदा करने के लिए जाना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस भी जातक के घर-आँगन में इमली का पेड़ होता है उसकी आर्थिक स्थिति खस्ताहाल तो होती ही है। इसके साथ ही साथ भूत-प्रेत, बुरी नजर इत्यादि का भी भ्रम बना रहता है। इमली के पेड़ से उस घर के जातकों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पड़ता है इसलिए जितनी जल्दी हो सके इमली के पेड़ को अपने घर से दूर हटा दें।

खजूर का पेड़

खजूर का फल तो बड़ा ही स्वादिष्ट होता है और प्रोटीन से भरपूर होता है। इसके साथ ही यह पेड़ देखने में भी बड़ा खूबसूरत लगता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पेड़ को घर-आँगन में नहीं लगाना चाहिए। इस पेड़ से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है जिससे उस घर में रहने वाले सदस्यों के जीवन में दरिद्रता आती है। साथ ही बने हुए कार्य भी बिगड़ने लगते हैं। तरक्की में बाधा उत्पन्न होने लगता है। ऐसे में यदि आपके घर में कोई भी खजूर का पेड़ हो तो उसे जल्द से जल्द हटा दें।

बेर का पेड़

बेर के फल तो ऐसे कई जगह पूजा में प्रसाद के तौर पर भी उपयोग होते हैं लेकिन इसके पेड़ में लंबे-लंबे कांटे होने की वजह से इस पेड़ को घर-आँगन में लगाना वर्जित माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में बेर का पेड़ होता है वहाँ के सदस्यों के बीच कलह शुरू हो जाती है। घर का सुख-चैन खत्म हो जाता है और साथ ही आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगती है। धन संचय में भी परेशानी आने लगती है।

ये भी पढ़ें : जानें वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा पर है किस देवता का अधिकार

मदार का पेड़

हर वो पेड़ जिससे दूध निकलता हो उसे वास्तु शास्त्र के अनुसार घर-आँगन में लगाना वर्जित माना गया है। यही वजह है कि मदार का पेड़ भी घर-आँगन में नहीं लगाना चाहिए। सनातन धर्म में मदार के पेड़ का काफी महत्व है और इसके पत्ते भगवान शिव को भी चढ़ाये जाते हैं लेकिन इसे घर-आँगन में लगाना नकारात्मक ऊर्जा को जन्म देता है। मदार को आक के नाम से भी जाना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.