वास्तु शास्त्र : व्यवसाय अनुसार करें ऑफिस की दीवारों को पेंट, होगा मुनाफा

वास्तु शास्त्र का मानना है कि आपके और हमारे आसपास दो तरह की ऊर्जा उत्पन्न होती है। एक सकारात्मक और एक नकारात्मक। ये दोनों ही ऊर्जा का आपके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। आप कहाँ रहते हैं, कहाँ काम करते हैं या फिर कहाँ अपना अधिकतर समय बिताते हैं, इन सभी जगहों के वास्तु में अगर कोई कमी होगी तो उसका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ना तय है। 

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपने व्यवसाय को लेकर लाख कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिलती है। या फिर दुकान चलती तो है लेकिन मुनाफा नहीं होता। इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस असफलता के पीछे कुछ हाथ वास्तु दोष का भी हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने व्यवसाय की जगह या फिर कहें तो दुकान या ऑफिस को किस रंग से पेंट करवाना चाहिए, इस बात की जानकारी देंगे।

ज्वेलरी की दुकान

यदि आप सोने या चांदी से जुड़ा व्यापार करते हैं या फिर आभूषणों का व्यापार करते हैं तो फिर आपको अपनी दुकान या ऑफिस के दीवारों का रंग गुलाबी, सफ़ेद या फिर आसमानी रखना चाहिए। इससे आपके व्यवसाय में तरक्की होगी।

किराना स्टोर

वे जातक जो किसी प्रकार का किराना स्टोर चलाते हैं, उन्हें अपनी दुकान की दीवारों का रंग हल्का गुलाबी, सफ़ेद या फिर आसमानी रंग से रंगना चाहिए। इससे उनके दुकान का वास्तु सही रहेगा।

स्टेशनरी की दुकान

वे जातक जो पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी वस्तुओं की दुकान चलाते हैं उन्हें अपनी दुकान की दीवारों को पीला, आसमानी या फिर गुलाबी रंग से पेंट करना चाहिए। इससे उनके व्यवसाय मैं मुनाफे की संभावना बढ़ जाएगी।

कपड़े की दुकान

अगर आपका कपड़े का व्यवसाय है तो आप अपनी दुकान की दीवार को हल्के पीले रंग से पेंट करवाएँ। इसके अलावा आप हरा और आसमानी रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये तीनों ही रंग आपके व्यवसाय के लिए उपयुक्त हैं

दवा की दुकान

यदि आप दवा के व्यापारी हैं तो आपको अपनी दुकान की दीवारों का रंग सफ़ेद रखना चाहिए। इसके अलावा गुलाबी और आसमानी रंग से पेंट करवाना भी इस व्यवसाय के लिए अति उत्तम साबित होगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान

बिजली के उपकरणों से जुड़े वस्तुओं का व्यापार करने वाले जातकों को अपनी दुकान की दीवार को हल्के हरे रंग से पेंट करवाना चाहिए। वहीं सफ़ेद और गुलाबी रंग का प्रयोग भी इस व्यापार के लिए शुभ साबित होगा।  

ये भी पढ़ें : भगवान गणेश के 14 स्वरूपों के बारे में जानते हैं आप? वास्तु दोष दूर करने में हैं कारगर

गिफ्ट स्टोर

वे जातक जिनका कोई  गिफ्ट स्टोर हो उन्हें अपनी दुकान की दीवारों को हल्के गुलाबी या फिर पीले रंग से पेंट करवाना चाहिए। साथ ही आप इस दुकान में नीले या फिर आसमानी रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।  

ब्यूटी पार्लर या सैलून

साजो-सज्जा से जुड़ा व्यापार करने वाले जातकों को अपनी दुकान की दीवारों को सफ़ेद या आसमानी रंग से पेंट करवाना चाहिए। व्यवसाय के लिए शुभ साबित होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.