Valentine’s 2021 Tips: फेंगशुई के ये उपाय वैलेंटाइन डे को बनायेंगे और भी यादगार

प्यार के इस सप्ताह में जिसको देखो वह प्यार के रंग में रंगा हुआ है। हालांकि कई बार हम अपने काम के तनाव के चलते अपने पेशेवर जीवन में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि, हमें प्यार करने के लिए समय नहीं मिल पाता और कई बार कोई अन्य वाद-विवाद या परेशानी रिश्ते में धीरे-धीरे जगह बनाकर रिश्ते की मिठास को खत्म कर देती है। हालाँकि वैलेंटाइन (Valentine 2021 Upay) के मौके पर जानिए कुछ बेहद सरल फेंगशुई टिप्स (Feng Shui Tips) और अपने रिश्ते में खोया हुआ प्यार वापिस लेकर आइये।

ऐसे में एस्ट्रोसेज वेलेंटाइन वीक (Valentine’s Week 2021) के इस मौके पर आपके लिए लेकर आया है फेंगशुई के कुछ ऐसे टिप्स (Fengshui Tips For Love) जिन्हें अपनाकर आप वापस से अपने प्यार में खोई हुई मिठास ला सकते हैं और साथ ही अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। तो बिना देरी किए जानते हैं क्या है वह कुछ बेहद ही सरल फेंगशुई टिप्स (FengShui Tips) जो आपके प्यार के रिश्ते को और बेहतर बना सकती है। 

  • बेडरूम में ना रखें टीवी, कंप्यूटर: टीवी, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जितनी हमारी जिंदगी आसान करते हैं उतना ही नकारात्मक प्रभाव इनका हमारे रिश्ते पर पड़ सकता है क्योंकि, टीवी कंप्यूटर की मौजूदगी में अक्सर देखा गया है कि, लोग बातचीत को कम प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में फेंगशुई (Feng Shui Tips For Love) कहता है कि, अपनी शादीशुदा जिंदगी या अपना प्रेम जीवन खुशहाल बनाने के लिए टीवी, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बेडरूम से बाहर ही रखें। 
  • बेडरूम में सिंगल गद्दे ही करें इस्तेमाल: अक्सर देखा गया है कि, लोग डबल बेड पर दो सिंगल गद्दों का प्रयोग करते हैं। हालाँकि फेंगशुई (Feng Shui Tips) के अनुसार पति पत्नी या फिर प्रेमी जातकों के बेडरूम में एक ही फुल साइज का गद्दा होना चाहिए। दो गद्दे कपल्स के लिए ज्यादा शुभ नहीं माने जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: इन ज्योतिषीय उपायों से वेलेंटाइन डे 2021 को बनाएँ यादगार

  • बेडरूम में ना रखें अलगाव दर्शाने वाली कोई भी चीज: जैसे नदी, तालाब, झरना इत्यादि की तस्वीरें बेडरूम में भूल से भी नहीं होनी चाहिए। 
  • अपने बिस्तर की जगह का दे विशेष ख्याल: फेंगशुई (Feng Shui Tips For Love) के अनुसार बिस्तर कभी भी दीवार या खिड़की से सटा कर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने की स्थिति में रिश्ते में तनाव उत्पन्न होता है। 
  • घर में पॉजिटिविटी से पाएं मनचाहा प्यार: यदि आप बहुत कोशिश करने के बावजूद मनचाहा प्रेमी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो आपको अपने घर का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि मुमकिन है कि, घर में किसी नेगेटिव ऊर्जा की वजह से ऐसा हो रहा हो ऐसे में सबसे पहले घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का प्रयास करें और इसके लिए आपको घर में साफ सफाई और सजावट करने की सलाह दी जाती है। 
  • सिंगल जातकों के लिए फेंग शुई उपाय (Feng Shui Upay For Singles): यदि आप अब सिंगल नहीं रहना चाहते हैं तो आपको अपने घर में कोई भी ऐसी वस्तु सिंगल यूनिट में नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए जैसे कि, सिंगल कुर्सी या सिंगल पक्षी की तस्वीर क्योंकि, यह अकेलापन दर्शाती है। 
  • विवाहित जोड़ों के लिए फेंगशुई उपाय (Feng Shui Tips For Married Couples): अपने बेडरूम में अपने बेड के सीधे सामने कभी भी कोई मिरर या आईना ना रखें। अन्यथा इससे रिश्ते में लड़ाई की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा बेडरूम में बिस्तर के ठीक सामने बाथरूम नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा है तो बाथरूम का दरवाज़ा हमेशा बंद रखें। 
  • इसके अलावा अपनी लव लाइफ को ज्यादा सुंदर और मजबूत बनाने के लिए अपने बेडरूम में आप फेंगशुई बटरफ्लाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर मूलांक अनुसार करें ये उपाय और बनाए अपने रिश्ते को और भी खूबसूरत

  • रिश्ते में यदि तनाव या फिर विवाद ज्यादा बढ़ रहा हो तो ध्यान दें कि, घर में कहीं कैक्टस का पेड़ नहीं होना चाहिए। खासकर आपके बेडरूम में कांटेदार पौधों से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। ऐसे में यदि आपके भी रूम में कैक्टस का पौधा मौजूद है तो इसे तुरंत निकाल दें। 
  • कपल्स के बीच प्यार बढ़ाने के लिए अपने कमरे में सीप और शंख रखने की सलाह दी जाती है। 
  • इसके अलावा लाफिंग बुद्धा भी फेंगशुई (Feng Shui Tips For Love) द्वारा सुझाया एक बेहद ही बेहतर विकल्प होता है। प्रेम के संबंध को मजबूत और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जीवन में सकारात्मकता भी आती है और रिश्ता भी मजबूत होता है।

हम उम्मीद करते हैं कि, इन फेंगशुई उपायों को अपनाकर आपके रिश्ते में भी खोई हुई मिठास वापिस आ जाये और आप खुलकर अपने साथी के साथ वैलेंटाइन्स वीक का आनंद उठा सकें।

हम आशा करते हैं कि, आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.