आज है वैकुण्ठ चतुर्दशी, होगा भगवान विष्णु और शिव जी का मिलन !

कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को वैकुण्ठ चतुर्दशी मनाई जाती है। इस साल यह व्रत, 10 नवम्बर 2019 यानि आज रखा जाएगा। आज के दिन भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा की जाती है। वैकुण्ठ चतुर्दशी को वैकुण्ठ चौदस के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन बहुत सारे श्रद्धालु व्रत रखते हैं, भगवान विष्णु और शिव की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना करते हैं। आज के दिन खासतौर पर भगवान विष्णु को कमल का फूल चढ़ाया जाता है, और भगतगण आज श्रद्धा पूर्वक भगवत गीता व श्री सुक्त का पाठ करते हैं। ऐसी मान्यता है, कि आज के दिन सच्चे मन से पूजा करने से व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं। चलिए इस लेख में आपको बताते हैं, कि आज का दिन कैसे जुड़ा है, भगवान विष्णु और शिव जी से-

वैकुण्ठ चतुर्दशी पूजा मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल वैकुण्ठ चतुर्दशी 10 नवंबर को मनाई जाएगी। चतुर्दशी तिथि 10 नवंबर 2019 को शाम 4 बजकर 35 मिनट से शुरु होगी और 11 नवंबर 2019 को शाम 6 बजकर 04 मिनट तक व्याप्त रहेगी। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना और व्रत रखना बेहद शुभ माना जाता है।

आज होता है भगवान विष्णु और शिव जी का मिलन 

पुराणों के अनुसार देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु पाताल लोक में राजा बलि के यहां विश्राम करने जाते हैं, इसीलिए इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य नहीं होते। उस समय सत्ता शिवजी के पास होती है, लेकिन वैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान शिव सृष्टि का समस्त भार विष्णु को सौंप कर कैलाश पर्वत पर तपस्या के लिए लौट जाते हैं। जब सत्ता विष्णु जी के पास आती है, तो संसार के सभी शुभ कार्य वापस शुरू हो जाते हैं। इसी दिन को वैकुंठ चतुर्दशी या हरि-हर मिलन भी कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि वैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान शिवजी, श्रीहरि से स्वयं मिलने जाते हैं, इसीलिए आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से प्रभु की आराधना करता है, उसे भगवान विष्णु और शिव जी दोनों का आशीर्वाद मिलता है । 

आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद !

यह भी पढ़ें –

धन की समस्याओं को दूर करने के लिये शुक्रवार के दिन ऐसे करें माता लक्ष्मी को प्रसन्न

जानें अयोध्या में होने वाली पांच और चौदह कोसी परिक्रमा का महत्व?

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.