मंगलवार को इन आसान उपायों से मजबूत होगी आपकी आर्थिक स्थिति

हममें से कई लोग ऐसा महसूस करते हैं कि बहुत मेहनत के बाद भी उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो पा रही है, लाख कोशिशों के बावजूद भी आप धन संचय करने में असफल रहते हैं, कर्ज़ का बोझ बढ़ता ही जा रहा है या फिर सीधे शब्दों में कहें तो आपकी आर्थिक स्थिति उतनी सही नहीं चल रही है जितनी चलनी चाहिए। अब भला सांसारिक जीवन जी रहे किस व्यक्ति को धन की जरूरत नहीं होती। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की आर्थिक समस्याओं को तो दूर कर ही सकते हैं और इसके साथ-साथ ही जीवन की और भी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल सकेगा।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मंगलवार के दिन करें ये उपाय

  • मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। ऐसे में मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा जरूर करें। इस दिन किसी मंदिर जाकर हनुमान चालीसा या फिर बजरंग बाण का पाठ किया जाये तो हनुमान जी जातकों के सारे कष्टों को खत्म कर देते हैं।
  • मंगलवार के दिन भूल से भी उधार का लेन-देन न करें। इससे मंगल देवता नाराज होते हैं और जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। माना जाता है कि इस दिन लिए गए कर्ज़ या उधार को चुकाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और यदि कर्ज़ या उधार दिया जाये तो उस धन के भी अटकने की आशंका बढ़ जाती है।
  • मंगलवार के दिन व्रत रखें। इस दिन नमक न खाएं। फलाहार पर रहें। ज्यादा समस्या होने पर सेंधा नमक का सेवन करें। दिन के अलावा शाम को भी भगवान हनुमान की पूजा करें और शाम में बूंदी का प्रसाद चढ़ाएँ। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार के धन का निवेश करने से बचना चाहिए। इस दिन किए गए किसी भी निवेश के डूबने की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में यदि आपको निवेश करना भी है तो मंगलवार के बजाय बुधवार को कर सकते हैं। आपको बता दें कि बुधवार का दिन बुध को समर्पित होता है और बुध को व्यापार का कारक माना गया है। हालांकि मंगलवार के दिन आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। नया कार्य शुरू करने के लिए मंगलवार को एक शुभ दिन माना गया है।
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा आप उन्हें बने हुए पान व लाल रंग के पुष्प अर्पित करें। हनुमान जी आपको शुभ फल देंगे।
  • मंगलवार के दिन आप देवी मंदिर में ध्वजा लगाएं और देवी भगवती से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। ऐसा यदि लगातार पांच मंगलवार को किया जाये तो आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव नजर आने लगते हैं।
  • मंगलवार के दिन किसी भी कार्य के लिए घर से बाहर निकलने से पहले एक चम्मच शहद खा कर निकलें। इससे आपको कार्य में सफलता मिलेगी।
  • मंगलवार के दिन कोशिश करें कि जितना ज्यादा हो सके लाल रंग का वस्त्र धारण कर पाएं लेकिन भूल से भी मंगलवार के दिन जातकों को काले रंग का वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए। इससे मानसिक और शारीरिक कष्ट में बढ़ोतरी होती है।
  • मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को लाल रंग का रुमाल अर्पित करें। इसके बाद इस रुमाल को अपने साथ रखें या फिर ऐसी जगह रखें जहां आप पैसे रखते हैं। इससे धन में वृद्धि होती है। हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि आपके अलावा इस रुमाल का उपयोग कोई और न करे।
  • मंगलवार का दिन मंगल देवता को भी समर्पित होता है। मंगल को सभी ग्रहों के बीच सेनापति का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में मंगलवार के दिन किसी भी तरह की धारदार चीज न खरीदें जैसे कि चाकू, कील, कैंची इत्यादि। इससे घर में कलह शुरू हो जाता है। 

ये भी पढ़ें : हद से ज्यादा बढ़ गया है गुस्सा तो मंगलवार को करें बजरंगबली की पूजा और ये उपाय

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.