बुध गोचर विशेष : जानें बुध को प्रसन्न करने के 10 आसान ज्योतिषीय उपाय

वैदिक ज्योतिष का यह मानना है कि भविष्य, भूत और वर्तमान में घटने वाली या घट चुकी घटनाएँ पूरी तरह से ग्रहों की स्थिति और चाल से संबंध रखती है। ये ग्रहों और नक्षत्रों की दशा व दिशा ही तय करते हैं कि हमारे आसपास किस तरह की परिस्थितियाँ तैयार होने वाली हैं। यही वजह है कि ग्रहों के गोचर को वैदिक ज्योतिष में काफी महत्व दिया गया है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

अब चूंकि आज बुध ग्रह का स्वराशि मिथुन में गोचर होने वाला है, ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बुध शांति के उपाय बताने वाले हैं लेकिन उससे पहले आपको ये बता देते हैं कि बुध यदि किसी जातक की कुंडली में कमजोर स्थिति में हो तो उसे क्या फल मिलते हैं। साथ ही एक नजर बुध के गोचर की तिथि व समय पर भी डाल लेते हैं।

कब हो रहा है बुध का गोचर?

बुध का गोचर 07 जुलाई 2021 को यानी कि आज बुधवार की सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर बुध की स्वामित्व वाली राशि मिथुन में होने जा रहा है। बुध मिथुन राशि में 25 जुलाई 2021 को रविवार की सुबह 11 बजकर 31 मिनट तक रहने वाले हैं। इसके बाद यह कर्क राशि में गोचर कर जाएगा।

कुंडली में कमजोर बुध का जीवन पर प्रभाव?

बुध को सभी ग्रहों के बीच राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। बुध किसी भी जातक की कुंडली में संचार, व्यापार, गणित, सेंस ऑफ ह्यूमर, बुद्धि, व्यापार आदि का कारक माना गया है। यदि किसी जातक की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर हो तो ऐसे जातक की किसी भी विषय को समझने की क्षमता आम लोगों के मुक़ाबले कम होती है। ऐसे जातकों को अपनी बात किसी और को समझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

कमजोर बुध की वजह से जातकों को व्यापार में घाटा होता है। बुध कमजोर हो तो जीवन में दरिद्रता आती है और मानसिक तनाव बढ़ता है। कमजोर बुध की स्थिति में कई रोग जैसे कि नसों से जुड़ी बीमारी, बहरापन, गले तथा नाक से संबंधित बीमारी आदि जातकों को घेर लेते हैं। ऐसे में कमजोर बुध के जातकों को बुध शांति के उपाय करने चाहिए।

आइये अब आपको बता देते हैं कि कमजोर बुध के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।

बुध को मजबूत करने के उपाय

  • बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित होता है। ऐसे में बुधवार के दिन व्रत रखना ऐसे जातकों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगा जिनकी कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है। इस दिन नमक और अनाज न खाएं। फलाहार पर रहें। सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं।
  • बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें। उन्हें मोदक व दूर्वा जरूर अर्पित करें। इससे आपको बुध के नकारात्मक प्रभाव से छुटकारा मिलेगा।
  • बुध देवता को हरा रंग बहुत प्रिय है। ऐसे में बुधवार के दिन ऐसे वस्त्र ज्यादा पहनें जिनमें हरे रंग की मात्रा अधिक हो। इससे बुध देवता आप पर प्रसन्न होंगे और आपको शुभ फल प्राप्त होगा।
  • बहन से अच्छे संबंध रखें। बेटी या फिर घर में मौजूद छोटी बच्चियों को प्यार दें। बुधवार के दिन बहन को कोई उपहार दें। इससे कुंडली में बुध की स्थिति में सुधार होगा और इसके नकारात्मक प्रभाव कम होंगे। 
  • प्रत्येक दिन सुबह में स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करने से बुध के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना भी इस स्थिति में लाभदायक सिद्ध होता है।
  • दान करना सनातन धर्म में विशेष माना गया है। ऐसे में बुधवार के दिन आप बुध देवता को प्रसन्न करने के लिए जरूरतमंद व गरीब लोगों में साबुत मूंग, पालक, कांसे का बर्तन, हाथी के दांत से बनी वस्तु, हरे या नीले रंग के वस्त्र आदि दान कर सकते हैं। शुभ फल प्राप्त होगा।
  • गाय को सनातन धर्म में दिव्य पशु माना गया है। इसे माता का दर्जा प्राप्त है और मान्यता है कि इसके अंदर सभी हिन्दू देवी-देवताओं का वास है। ऐसे में बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने पर बुध की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है।
  • बुध की स्थिति सही करने के लिए जातक पन्ना रत्न भी धारण कर सकते हैं। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।
  • घर में बुध यंत्र की स्थापना से भी कुंडली में बुध की स्थिति में सुधार आता है।
  • बुधवार के दिन बुध की पूजा करते हुए ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः! मंत्र का जाप करें। लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें : जुलाई 2021 मासिक राशिफल: ज्योतिषीय दृष्टि से जानें इस महीने क्या है ख़ास

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *