आइये जानते हैं आज खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग के माध्यम से हमारी जानी-मानी ज्योतिषी आचार्या पारुल वर्मा के अनुसार जानें आज के मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा? बात करें मैच की तो, आज टीम कोलकाता और टीम गुजरात डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में एक दूसरे के आमने-सामने उतरने वाली हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, यह मैच दोपहर 03 बजकर 30 मिनट पर प्रसारित किया जायेगा।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
आइये अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं इस मैच के बारे में आचार्या पारुल वर्मा का ज्योतिषीय आकलन क्या कहता है।
आगे आने वाले सभी मैचों का ज्योतिषीय आकलन एस्ट्रोसेज की इस विशेष पेशकश में हम आपके लिए लाते रहेंगे। जिसे पढ़ने के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
मैच का ज्योतिषीय आकलन
टीम कोलकाता के लिए कुंडली
ऊपर दी गयी कुंडली कोलकाता टीम के लिए है जिसका लग्नेश शनि सप्तमेश चन्द्रमा के साथ लग्न में स्थित है जो दर्शाता है कि आज का मैच टीम कोलकाता के लिए आसान नहीं होने वाला है। इस मैच में विरोधी टीम ज़्यादा प्रतिस्पर्धी होगी लेकिन दूसरे घर में शुक्र के साथ मंगल की युति से इस बात का भी संकेत मिल रहा है कि कोलकाता टीम के खिलाड़ी भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे और दर्शकों के नज़रिये से यह मैच काफी रोमांचक रहने वाला है।
टीम गुजरात के लिए कुंडली
ऊपर दी गयी कुंडली टीम गुजरात के लिए है जिसका लग्न कुंभ है और इसका स्वामी शनि बारहवें घर में स्थित है और लग्न में मंगल और शुक्र की युति है। जहां शुक्र चौथे और नौवें स्वामी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि भाग्य उनका साथ देगा और दूसरी ओर मंगल खेल और लड़ने की भावना और प्रतिस्पर्धा का कारक है, इसलिए मंगल की यह नियुक्ति उन्हें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धी बनाएगी और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गुजरात ने अब तक वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। रेकॉर्ड के तौर पर बता दें अब तक छह में से टीम गुजरात सिर्फ एक मैच हारी है जिससे चार्ट में उनका स्थान काफी सरहनीय है।
दोनों ही टीमों को हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सूची
टीम कोलकाता: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउथी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खा
टीम गुजरात: हार्दिक पांड्या (कैप्टन), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रशीद खान, लौकी फर्ग्युसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमर : हम यह स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दिया जा रहा यह आकलन अकादमिक और शोध के उद्देश्य से है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैर-कानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें। आगे भी हम आपके लिए प्रत्येक मैच का आकलन लेकर आते रहेंगे। जानने के लिए एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।