टैरो साप्‍ताहिक राशिफल 29 अक्‍टूबर से 04 नवंबर 2023: जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा ये सप्‍ताह!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 29 अक्‍टूबर से 04 नवंबर 2023: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

मेगा एस्ट्रो सेल: सभी ज्योतिषियों सेवाओं पर भारी छूट- इस सेल से चूक गए तो पड़ेगा पछताना!!

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यहां आप जान सकते हैं कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 29 अक्‍टूबर से 04 नवंबर 2023 आपके लिए अपने साथ क्या कुछ लेकर आया है लेकिन यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि अक्‍टूबर एवं नवंबर का यह सप्ताह यानी कि 29 अक्‍टूबर से 04 नवंबर 2023 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

मेगा एस्ट्रो सेल: अबतक की सबसे बड़ी सेल

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

टैरो साप्ताहिक राशिफल 29 अक्‍टूबर से 04 नवंबर 2023: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ पेंटाकल्‍स

प्रेम जीवन में मेष राशि के जातकों को पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है। यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि आप और आपके पार्टनर एक-दूसरे से भावनात्‍मक स्‍तर पर कम जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। हालांकि, आप दोनों के बीच की आपसी समझ काफ़ी अच्छी होगी। आप दोनों ज्ञान और बौद्धिक चीज़ों पर बात करेंगे जिससे आपका रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। अगर आप प्‍यार की तलाश कर रहे हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए थोड़ा निराशाजनक साबित हो सकता है।

आपको आर्थिक स्‍तर पर टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो मुश्किलों को दर्शाता है। इस कार्ड का मतलब है कि आपको आर्थिक क्षेत्र में मुश्किल समय देखना पड़ सकता है। इस हफ्ते आप कुछ कठिन फैसले ले सकते हैं। इसके साथ ही आपके सामने ऐसी स्थिति के उत्‍पन्‍न होने की भी संभावना है जिसमें आप सच्‍चाई का सामना न कर पाएं या आपके लिए सच को नकार पाना मुश्किल हो जाए। आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आप इन समस्याओं से भाग नहीं सकते हैं।

करियर में पेज ऑफ वैंड्स दर्शाता है कि इस सप्‍ताह आपको अपने करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलने के योग हैं। आपको अपने करियर में काफी अनुभव है और अब आपका मन ऐसी नई चीज़ों को करने का कर सकता है जिसमें आपकी रचनात्‍मकता और कौशल का पता चले।

स्‍वास्‍थ्‍य में एट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आप अपनी सेहत में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में, आप धीर-धीरे खुद को फिट बनाने में लगे हुए हैं। अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, तो इस समय आपका सारा ध्‍यान खुद को ठीक करने पर रहने वाला है।

शुभ धातु: तांबा, सोना और पीतल

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स 

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के लोगों को टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। इस हफ्ते आपकी अपने जीवनसाथी से मुलाकात होने की संभावना है। इस सप्‍ताह प्रेम संबंध के अलावा आपको अपने हर रिश्‍ते में शांति बनाए रखनी होगी और सामने वाले व्यक्ति को आदर देना होगा। यह कार्ड दो व्यक्तियों के बीच प्रेम को दर्शाता है चाहे फिर वह दोस्‍त, परिवारजन  या जीवनसाथी ही  क्यों न हों।

फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपको आर्थिक स्‍तर पर बड़ी चेतावनी दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों का आर्थिक तंगी या किसी बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। आप आर्थिक परेशानियों से घिर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अभी से बचत करना शुरू कर दें और अपने धन की योजना बनाकर चलें।

नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बताता है कि इस समय आपका सारा ध्‍यान अपने करियर के लक्ष्‍यों को पाने पर रहेगा और निश्चित ही आपको इस दिशा में सफलता भी प्राप्‍त होगी।

क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस हफ्ते आपकी सेहत उत्तम रहने वाली है जो कि आपके लिए बड़ी राहत होगी। ऐसे में, सेहत में सुधार लाने की अपनी कोशिशों को जारी रखें और पहले की तरह ही प्रयास करते रहें।

शुभ धातु: चांदी

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा 

मिथुन राशि    

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: फाइव ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मिथुन राशि के लोगों को लव लाइफ में एस ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि शुभ माना गया है। लंबे समय तक अकेले रहने के बाद आप इस हफ्ते किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं। यह रिश्‍ता जोश और आनंद से भरपूर रहेगा और आपके लंबे समय तक इस रिश्‍ते में रहने की संभावना है।

आपको थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव आने के संकेत दे रहा है। आपको इस हफ्ते आर्थिक जीवन में  संघर्ष करना पड़ सकता है। इस समय आपको आर्थिक क्षेत्र में बड़ी असफलताएं मिलने के संकेत हैं और इसके परिणामस्वरूप, आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता भी हो सकती है। लेकिन अगर आप फिजूलखर्ची नहीं करते हैं और बहुत सोच-समझकर धन से जुड़े निर्णय लेते हैं, तो आपकी स्थिति में सुधार आने की संभावना है।

करियर में फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड दर्शाता है कि आप अपने करियर को लेकर थोड़ा असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। आपका करियर जिस दिशा में जा रहा है, उसे लेकर आपके नाखुश रहने की आशंका है। करियर में जिस तरह से आप चीज़ें चाहते हैं, वैसा कुछ नहीं हो पा रहा है। इस समय आपको इस बात पर ध्‍यान देना चाहिए कि आपसे कहां गलती हो रही है एवं आपको आत्‍मनिरीक्षण करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, आप बहुत सोच-विचार करके अपने करियर को एक नई दिशा देने के बारे में भी सोच सकते हैं।

फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से ब्रेक लेकर थोड़ा आराम करने की सलाह दे रहा है। आपको कुछ समय एकांत में बिताना चाहिए और सोचना चाहिए कि आपकी जिंदगी किस दिशा में जा रही है और आप अपने जीवन में क्‍या करना चाहते हैं। आप जीवन में जिन भी समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं, उनका बुरा असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है।

शुभ धातु: कांस्‍य

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्‍ड

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: टेंपरेंस

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

कर्क राशि के लोगों को प्रेम जीवन में द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जो कि रिश्‍ते में संतुलन और असीम प्रेम की ओर इशारा कर रहा है। आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में बहुत शांति महसूस करेंगे। आपका पार्टनर आपको ऐसा महसूस करवा सकता है कि आप उनके लिए उनकी पूरी दुनिया हैं।

आर्थिक जीवन में ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बता रहा है कि इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति संतुलित और संपन्‍न रहेगी। व्‍यापारियों के लिए तो यह हफ्ता और भी ज्‍यादा शुभ साबित होगा। इस पूरे हफ्ते आपको काफ़ी अच्छा लाभ होने की उम्‍मीद है। इसके साथ ही आपको आने वाले समय में भी मुनाफा होने के संकेत हैं।

करियर में द टेंपरेंस कार्ड कहता है कि अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए आप सही दिशा में और दृढ़ता से प्रयास कर रहे हैं। इस हफ्ते आप आत्मप्रेरित रहेंगे और ऐसे में, आप अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।

सेहत के मामले में ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि इस हफ्ते ज्यादातर आपकी सेहत अच्‍छी रहेगी। अगर आप लंबी बीमारी से उबर रहे हैं, तो अब आपके स्वास्थ्य के तेजी से ठीक होने के संकेत हैं।

शुभ धातु: चांदी

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द टॉवर

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: थ्री ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: जस्टिस

सिंह राशि को प्रेम जीवन में द टॉवर कार्ड मिला है जो कि नकारात्‍मकता को दर्शाता है। इस सप्‍ताह आपके रिश्ते के टूटने की आशंका है। छोटी-छोटी बातें एक बड़े झगड़े का रूप ले सकती हैं। आप यह सोचने पर मजबूर हो सकते हैं कि आपके लिए यह रिश्‍ता सही भी है या नहीं। आपको इस समय इस रिश्‍ते से बाहर निकलकर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है।

फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि इस हफ्ते आपको आर्थिक स्‍तर पर कोई परेशानी या समस्‍या नहीं होगी। आर्थिक जीवन में आज आप जिस मुकाम पर हैं, उसे पाने के लिए आपने काफी मेहनत की है और अब अपनी मेहनत के फल का आनंद लेने का समय है।

करियर में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस हफ्ते आपका करियर काफी मज़ेदार रहने वाला है। आपको दुनियाभर के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने करियर के माध्यम से कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आ सकते हैं, जो करियर में प्रगति पाने में आपकी मदद करें। आपके लिए नौकरी में बदलाव के योग भी बन रहे हैं।

जस्टिस कार्ड कहता है कि इस हफ्ते आपको कोई बडी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। ऐसे में, सेहत को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इस अवधि में आप अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद ले पाएंगे।

शुभ धातु: सोना

बंपर एस्ट्रो साल के विशेष ऑफर!!

कन्‍या राशि

प्रेम जीवन: द जजमेंट

आर्थिक जीवन: द डेविल

करियर: द एंपरर

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्‍स

इस रिश्‍ते को लेकर आपको कम से कम खुद से ईमानदार रहने की सलाह दी जाती है। आप यह जानने की कोशिश करें कि इस रिश्‍ते से आप क्‍या चाहते हैं। अपनी प्राथमिकताओं को सही तरीके से निर्धारित करें और यह जानें कि आपको इस रिश्‍ते से क्‍या चाहिए या आपकी क्‍या अपेक्षाएं हैं। किसी गलत इंसान पर आप अपना समय, ऊर्जा और भावनाएं बर्बाद न करें इसलिए आपको कोई गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।

आर्थिक जीवन में आपको द डेविल कार्ड मिला है जो यह संकेत दे रहा है कि अब आपको उन चीज़ों पर खर्चा करना बंद कर देना चाहिए जो बहुत ज्‍यादा जरूरी नहीं हैं। आपको अपने पैसों को योजनाबद्ध तरीक से खर्च करने की सलाह दी जाती है। किसी तरह की लत और फिजूलखर्ची आपको किसी मुश्किल में डाल सकती है।

करियर में कन्‍या राशि  के लोगों को द एंपरर कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि लोग आपकी मेहनत को पहचान पाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपको वित्तीय पुरस्‍कार और सफलता मिलने की संभावना है। एकाग्रता, ध्‍यान और दृढ़ता की मदद से आप वह सब पा सकते हैं, जो आप पाना चाहते हैं। अगर आप नई नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपको इस दिशा में लगातार प्रयास करते रहने की जरूरत होगी और इसके लिए आपको अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा मेहनत करनी होगी।

यह जातक अपने स्वास्थ्य में जल्‍दी से जल्दी सुधार लाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्‍सुक नज़र आएंगे। पेज ऑफ कप्‍स कार्ड का मतलब है कि अगर आप अपना ख्‍याल रखेंगे, तो इसका लाभ आपके स्‍वास्‍थ्‍य को ही मिलेगा। लेकिन, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको अच्‍छी सेहत पाने के लिए दोबारा मशक्‍कत करनी पड़ सकती है।

शुभ धातु: कांस्‍य

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: द फूल

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: ऐस ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

इस हफ्ते तुला राशि के लोगों के रिश्ते में सकारात्‍मकता और मासूमियत नज़र आएगी। अगर आप अपने लिए योग्य जीवनसाथी खोज रहे हैं, तो आपको जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना होगा। इसके साथ ही थोड़े निडर बनें और दुनिया को लेकर अपने नज़रिये का विस्‍तार करें। इस हफ्ते आपको कई सरप्राइज़ मिलने के योग हैं। रिश्‍ते में प्‍यार और उत्साह बरकरार रखने के लिए आपको जीवन में नयापन लेकर आना होगा।

आर्थिक जीवन में आपको थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि इस हफ्ते आपको आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी। अगर आप लंबे समय से आर्थिक संकट या मंदी के दौर से जूझ रहे थे, तो अब आपके उससे बाहर आने की संभावना है। आपको विदेश या किसी दूर स्‍थान से भी आय होने के संकेत हैं जैसे कि आपको विदेश से नौकरी का अवसर मिल सकता है या विदेश से किसी बिजनेस डील होने की संभावना है। 

ऐस कार्ड हमेशा किसी नई शुरुआत को दर्शाता है। करियर में ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड यह संकेत दे रहा है कि अब आप अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं और आपको जो भी चाहिए था, अब वो आपको मिलने वाला है। आप अपने करियर को लेकर काफी जोश में रहने वाले हैं। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको निश्चित ही सफलता हासिल होगी। आपको नई नौकरी या नया पद मिलने की संभावना है। इसके साथ ही नए बिजनेस की शुरुआत से लेकर आपको अपने हर काम में सफलता मिलेगी।

अगर आप बीमार हैं या भावनात्‍मक रूप से ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आपको अपने नज़रिए को बदलने की जरूरत है। आप अपनी मानसिक स्थिति को ऐसे रखें जिसकी मदद से आप खुद को ठीक कर सकें। फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपको नकारात्‍मक ऊर्जा से दूरी बनाने और खुद को स्वस्थ रखने की सलाह दे रहा है।

शुभ धातु: चांदी

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ वैंड्स

करियर: नाइन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में वृश्चिक राशि के लोगों को किंग ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आपको अपने रिश्‍ते में संतुष्टि और शांति प्राप्‍त होगी। जीवनसाथी इस समय आपका काफी सहयोग करेगा और इस सप्‍ताह आपके रिश्‍ते में स्थिरता देखने को मिलेगी। आप दोनों के मन में रिश्‍ते को लेकर सकारात्‍मक विचार बने रहेंगे और आप दोनों एक-दूसरे के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे। इस हफ्ते आप दोनों कुछ ऐसे पल बिताएंगे जो आपको जीवनभर याद रहने वाले हैं।

एट ऑफ वैंड्स रफ्तार और गति को दर्शाता है और यह कह रहा है कि इन जातकों को इस हफ्ते चारों तरफ से पैसा मिलने वाला है। लेकिन आपको इस समय थोड़ा संभलकर भी रहना होगा क्‍यों‍कि आपके लिए धन लाभ के साथ-साथ खर्चों की स्थिति भी बनी हुई है। इस वजह से आपके हाथ में पैसा ज्‍यादा देर तक रुक नहीं पाएगा। आपको पैसों की बचत पर ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है।

करियर में नाइन ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि आप लंबे समय से अपनी नौकरी या बिजनेस में मंदी महसूस कर रहे हैं। आप काफी समय से एक सही दिशा की तलाश में हैं और इस हफ्ते आपको यह समझ आ जाएगा कि आपको अपने करियर में किस तरह आगे बढ़ना है। अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार रहें।

सेहत में आपको क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है, जो आपके उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य की ओर इशारा कर रहा है। आपको इस पूरे हफ्ते टैरो की ऊर्जाओं का सहयोग प्राप्‍त होगा। आपको अपनी सेहत को लेकर बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

शुभ धातु: तांबा

धनु राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

करियर:  सिक्‍स ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: द चैरियट

धनु राशि के लोगों को प्रेम संबंध में धोखा मिलने की आशंका है। आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल सकता है या फिर आपके साथ कपट कर सकता है। आपकी लव लाइफ में चीज़ें पिछले हफ्ते की तरह ही रहने वाली हैं। अब आपके लिए यह फैसले की घड़ी हो सकती है। आप तय करें कि आप सच में अपने मौजूदा पार्टनर के साथ रहना चाहते हैं या नहीं। अपनी ऊर्जा काे बचाएं और जितना जल्‍दी हो सके इस रिश्‍ते से बाहर निकलने की कोशिश करें। आपको इससे बेहतर जीवनसाथी मिलने के योग हैं।

द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड आर्थिक स्‍तर पर आपको चेतावनी दे रहा है। इस हफ्ते आपको पैसों के मामले में कुछ महत्‍वपूर्ण सीख मिलने की संभावना है। आप अपनी आर्थिक स्थिति या अपनी योजनाएं किसी को भी न बताएं वरना आपके साथ धोखा हो सकता है। कोई अनुभवी व्‍यक्‍ति या जानकार या उम्र में आपसे बड़ा व्‍यक्‍ति आर्थिक योजनाओं को बनाने में आपकी मदद और आपका मार्गदर्शन कर सकता है। 

करियर में सिक्‍स ऑफ कप्‍स सौभाग्‍य की ओर संकेत कर रहा है। काम के मामले में आपके विचारों में काफी रचनात्‍मकता देखने को मिलेगी और इस समय आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग भी प्राप्‍त होगा। इस दौरान आपके पास ऐसे प्रोजेक्‍ट ज्‍यादा रहने वाले हैं जिनमें आपको अकेले काम करने के बजाय ग्रुप या टीम के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा।

द चैरियट कार्ड गतिविधि या मूवमेंट को दर्शाता है। अगर आप किसी चोट या बीमारी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, तो अब आपको इस दिशा में सफलता मिलेगी। सही देखभाल की मदद से आप जल्‍द ही स्‍वस्‍थ और तंदुरुस्‍त हो जाएंगे।

शुभ धातु: सोना और पीतल

 अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि       

प्रेम जीवन: द लवर्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: द एंप्रेस

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में मकर राशि के जातकों के लिए द लवर्स कार्ड यह संकेत दे रहा है कि आपको या तो अपना जीवनसाथी मिल चुका है या फिर इस हफ्ते मिलने वाला है। द लवर्स कार्ड भावनात्‍मक स्‍तर पर गहराई से जुड़ने और बेइंतहा प्‍यार को दर्शाता है। आप इस हफ्ते अपने प्रेम संबंध को लोगों के सामने ला सकते हैं। 

नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स के अनुसार, इस सप्ताह आर्थिक समस्याओं के चलते आपको बहुत ज्‍यादा चिंता और तनाव होने की आशंका है। ऐसे में, आपकी रातों की नींद तक उड़ सकती है। जबकि वास्तविकता में यह सभी बातें आपके मन की उपज हो सकती है। आपको नकारात्‍मक विचारों से दूर रहने और अपनी आर्थिक स्थिति की जांच करने की सलाह दी जाती है।

करियर में द एंप्रेस कार्ड बताता है कि इस समय आपका करियर संतुलित और स्थिर रहने वाला है। अपने काम को लेकर आप पहले से ज्‍यादा रचनात्‍मक और जोशीले रहेंगे। साथ ही, आप अपने प्रोजेक्‍ट में अपने आइडिया लागू करने के लिए तैयार रहेंगे। जब बात आती है करियर की तो, इस  समय आपको करियर में अच्छे परिणाम मिलेंगे।

टू ऑफ वैेंड्स कार्ड अच्‍छी सेहत की ओर इशारा कर रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपके लिए इस हफ्ते एक नए चरण की शुरुआत होने के संकेत हैं। यह समय आपकी सेहत के लिए उत्तम साबित होगा और आप अपनी अच्‍छी सेहत का आनंद लेंगे।

शुभ धातु: लोहा और पंचधातु

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

करियर: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में पेज ऑफ वैंड्स कुंभ राशि के लोगों के लिए नई ऊर्जा को दर्शा रहा है। इस हफ्ते आपकी किसी से मुलाकात हो सकती है या आप किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं या फिर अपने मौजूदा प्रेम संबंध में फिर से प्‍यार और चमक भरने की कोशिश करेंगे।

आर्थिक जीवन में टेन ऑफ कप्‍स बताता है कि इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी और संतुलित रहेगी। धन के मामले में आप संतुष्‍ट और संपन्‍न महसूस करेंगे। इस हफ्ते आपके पास बहुत तेजी से पैसा आएगा। आप अपने परिवार की हर भौतिक जरूरत को पूरा करने में सक्षम होंगे और इस सप्‍ताह आप आर्थिक रूप से संपन्‍न रहने वाले हैं।

इस हफ्ते कुंभ राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में भाग्‍य का साथ मिलेगा। ऑफिस में आपको कई शानदार अवसर मिलने की संभावना है। ये वही अवसर हैं, जिनका आपको लंबे समय से इंतज़ार था और इन मौकों से आपके करियर में भी तेजी आएगी।

किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड किसी चोट या दुर्घटना से उबरने का संकेत दे रहा है। अगर आप बीमार हैं या चोट आदि से ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं, तो इस हफ्ते आपकी यह इच्‍छा जरूर पूरी होगी। जल्‍द ही आपकी सेहत दुरुस्‍त होने वाली है। अब आप अपने शरीर को पहले से बेहतर तरीके से समझने लगेंगे।

शुभ धातु: लोहा और पंचधातु

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स

इस हफ्ते मीन राशि वालों के प्रेम जीवन में कई तरह के सकारात्‍मक बदलाव आने के संकेत हैं। आपके विवाह के योग भी बन रहे हैं या फिर आपकी अपने जीवनसाथी से मुलाकात होने की भी संभावना है। किसी विवाह या पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान आपको अपने सपनों का हमसफर मिल सकता है। आपके लिए यह सप्‍ताह जश्‍न मनाने वाला साबित हो सकता है।

आर्थिक जीवन में सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि आप लंबे समय से पैसों की बचत करने में लगे हुए हैं और आप इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। अतीत में किये गए निवेश का लाभ अब आपको मिलेगा। आपको अपने निवेश से मोटी रकम मिलने के संकेत हैं। पैसों को लेकर अब आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी।

एट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि इस समय आपका पूरा ध्‍यान अपने काम पर रहेगा और यह आपकी प्राथमिकता भी रहने वाली है। आपने अपने करियर को लेकर कुछ लक्ष्‍य तय किए हैं और इस समय आपका सारा ध्‍यान बस उन्‍हीं लक्ष्‍यों को हासिल करने पर रहेगा। इस हफ्ते आपको अपनी मेहनत और काम के प्रति समर्पण का फल मिलने की संभावना है।

किंग ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि नवंबर में प्रवेश करने के साथ ही आपका यह पूरा सप्ताह अच्छा बीतेगा। इस समय आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं आएगी, लेकिन फिर भी आपको अपनी सेहत पर ध्‍यान देना होगा।

शुभ धातु: सोना

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.