टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 सितंबर 2025: इस सप्ताह इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 सितंबर 2025: इस सप्ताह इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 सितंबर 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं।

इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था।

हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 21 से 27 सितंबर, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 सितंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द एम्प्रेस

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स

मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो बता रहा है कि अगर आप  रिश्ते में हैं, तो आपके साथी के व्यक्तित्व में वह सब गुण मौजूद होंगे जो आप अपने पिछले रिश्ते में ढूंढ रहे थे या फिर आपके भीतर भी उनमें से कुछ गुण होंगे जिसका इस्तेमाल आप साथी के सामने अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए करेंगे। बता दें कि इस राशि के जातक अपने पार्टनर और वह किसके साथ रिश्ते में हैं, इसको लेकर बहुत सजग होते हैं, इसलिए वह अक्सर अकेले रहना पसंद करते हैं।

आर्थिक जीवन में द एम्प्रेस धन-समृद्धि, भौतिक सुविधाएं, प्रगति और स्थिरता का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड बता रहा है कि सितंबर 2025 का यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन-संपदा होगी। साथ ही, आपको निवेश के माध्यम से अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी। इसके अलावा, आपको आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा, लेकिन आपको आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा।       

करियर के क्षेत्र में नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को करियर में लक्ष्य हासिल करने के लिए धैर्यवान रहना होगा और मेहनत करने के साथ-साथ सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा। अगर आप एक स्थिर और सुरक्षित भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं, तो आपको योजना बनाकर चलना होगा और समर्पित होकर अपने दीर्घकालीन लक्ष्यों को पाने की दिशा में काम करना होगा। यह कार्ड कहता है कि आपको जीवन में स्थिर सफलता पाने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। 

स्वास्थ्य के मामले में आपको फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, थकान या गलत आदतों की तरफ इशारा कर रहा है। संभव है कि यह जातक अपने जीवन में समस्याओं का सामना करते-करते थक गए हैं और इनका संबंध तनाव, रोगों या रिश्तों में उतार-चढ़ाव से हो सकता है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा और स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी होगी। साथ ही, आपको नशीली चीज़ों से बचने की सलाह दी जाती है। 

शुभ दिन: मंगलवार 

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: डेथ

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

करियर: क्वीन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में द डेथ प्राप्त हुआ है जो आपके जीवन के लिए जरूरी और आवश्यक परिवर्तन या फिर एक पड़ाव के अंत व एक नई शुरुआत को दर्शा रहा है। इस अवधि में आप अपनी कई पुरानी आदतें, गलत तौर-तरीके या फिर ऐसा रिश्ता जो आपके लिए ठीक नहीं होगा आदि को छोड़ सकते हैं, ताकि आप एक सही रिश्ते में प्रवेश कर सकें। हालांकि, शुरुआत में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जब आप इस परिवर्तन को स्वीकार कर लेंगे, तब आप एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। 

आर्थिक जीवन में नाइट ऑफ कप्स का आना आपको कोई शुभ समाचार या कोई ऐसा ऑफर मिलने की तरफ इशारा कर रहा है जो आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने का काम करेगा। साथ ही, इनके माध्यम से आपको अप्रत्याशित लाभ कमाने और समस्याओं का समाधान तलाशने के मौके मिलेंगे। बता दें कि इस सप्ताह धन का प्रवाह सुगम रहेगा, लेकिन फिर भी आपको व्यर्थ की खरीदारी से बचना होगा। 

करियर की बात करें तो, क्वीन ऑफ वैंड्स ऐसे समय को दर्शा रहा है जो जोश-जुनून, रचनात्मकता से भरा होगा। साथ ही, इस दौरान आपकी नेतृत्व क्षमता भी मज़बूत होगी। यह कार्ड कहता है कि आपने अपने लिए जिस करियर का चुनाव किया है, उसमें सफलता प्राप्त करने, नेतृत्व करने या फिर नए व्यापार की शुरुआत करने की अपार क्षमता आपके अंदर मौजूद होगी। यह कार्ड आपको अपने सपनों को पूरा करने, अपनी क्षमताओं को पहचानने और अपने आसपास के लोगों को मोटिवेट करने के लिए प्रेरित करेगा। 

स्वास्थ्य के संबंध में ऐस ऑफ पेंटाकल्स एक नई शुरुआत की तरफ संकेत कर रहा है। ऐसे में, इस सप्ताह आपको अच्छी सेहत रहेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होगी। लेकिन, इसके लिए आपको खुद की देखभाल करने और नियमित रूप से व्यायाम करने की आवश्यकता होगी। 

शुभ दिन: शुक्रवार

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द चैरियट

करियर: द हर्मिट

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो आपको टेन ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इस अवधि में आप जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा हुआ महसूस कर सकते हैं, जिसके चलते आपके रिश्ते में समस्याएं आ सकती हैं। साथ ही, पार्टनर के साथ समय बिताना आपको मुश्किल लग सकता है। ऐसे में, आपको और आपके साथी को इन जिम्मेदारियों को आपस में बांटना होगा ताकि एक इंसान पर से बोझ कम हो सकेंगे, अन्यथा यह बोझ भावनात्मक और मानसिक रूप से पार्टनर को परेशान कर सकता है और आपका रिश्ता प्रभावित हो सकता है। 

जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो द चेरियट कह रहा है कि इन जातकों को अधिकार, सफलता और स्थिरता पाने के लिए दृढ़ और अनुशासन में रहते हुए पूरे समर्पण के साथ जीवन में उत्पन्न आर्थिक समस्याओं को पार करना होगा। 

करियर की बात करें तो, द हर्मिट का आना दर्शाता है कि इन जातकों को खुद को जानने-समझने और करियर में आप सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं या नहीं, इसे जानने के लिए आपको ब्रेक लेने की आवश्यकता होगी, ताकि आप जान सकेंगे कि वर्तमान करियर आपकी पसंद के अनुसार है या नही। यह कार्ड आपको बुद्धिमानी से प्रयास करने, अपने कार्यों को एकाग्रता के साथ करने या फिर अपनी पसंद के अनुसार करियर में बदलाव करने के लिए कह रहा है। लेकिन, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोच-विचार करने और पूरी तैयारी से आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। 

किंग ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि स्वास्थ्य को लेकर आपको अपना दृष्टिकोण स्पष्ट और तार्किक रखना होगा जो आपकी अच्छी सेहत के लिए जरूरी होगा। साथ ही, आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि इस दौरान आपको डायबिटीज या किडनी से जुड़ी समस्याएं घेर सकती हैं या फिर आपकी सर्जरी होने की भी आशंका है जिसकी वजह कोई बीमारी या फिर कोई चोट हो सकती है। ऐसे में, अगर आप अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको एक संतुलित जीवनशैली अपनानी होगी और पर्याप्त नींद लेने के साथ-साथ खानपान में भी सुधार करना होगा। 

शुभ दिन: बुधवार

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स

करियर: स्ट्रेंथ

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में कर्क राशि के जातकों को पेज ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है और यह दर्शाता है कि अगर आप किसी बात का इंतज़ार कर रहे हैं जैसे किसी समाचार का या आपका रिश्ता कितना आगे बढ़ा, तो बता दें कि इसमें आपको अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको धैर्य बनाए रखना होगा। यदि आप सिंगल हैं और आप किसी ख़ास से मिलने की इच्छा रखते हैं, तो यह कार्ड बता रहा है कि आपको उनसे घुलने-मिलने के लिए काफ़ी प्रयास करने होंगे। साथ ही, यदि आप विशेष इंसान के साथ रिश्ते में आना चाहते हैं, तो आपको धैर्य बनाए रखना होगा क्योंकि आपको अपनी उम्मीद से ज्यादा इंतज़ार करना होगा। 

आर्थिक जीवन में  क्वीन ऑफ पेंटाकल्स बेहतरीन प्रबंधन, स्थिरता और सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करता है। इस अवधि में आप अपने प्रयासों, कड़ी मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से धन-समृद्धि प्राप्त करने में सक्षम होंगे। बता दें कि यह सप्ताह आर्थिक रूप से अनुकूल रहेगा और आप आर्थिक रूप से स्थिर होंगे। 

करियर के क्षेत्र में द स्ट्रेंथ प्राप्त हुआ है और यह बता रहा है कि इन जातकों के पास करियर में उत्पन्न समस्याओं पर जीत हासिल करने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त साहस, दृढ़ता और आत्मविश्वास होगा। यह कार्ड आपको अपने सपनों को पूरा करने, जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने, एक नई कंपनी की शुरुआत या फिर उसका प्रचार-प्रसार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

स्वास्थ्य के मामले में फोर ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत कर रहा है कि इन जातकों को स्वस्थ होने के लिए अपनी सेहत का ध्यान रखने के साथ-साथ पर्याप्त आराम करना होगा। यह कार्ड आपको अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकालकर शरीर को आराम देते हुए खुद को तरोताज़ा करने के लिए कह रहा है। सरल शब्दों में कहें तो, आपको खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान करने की सलाह दी जाती है।  ऐसा करने से आप तनाव और चिंता से भी बच सकेंगे। 

शुभ दिन: सोमवार

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द वर्ल्ड 

सिंह राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए नाइट ऑफ पेंटाकल्स को शुभ माना जाएगा और यह मज़बूत, समर्पित और स्थायी पार्टनरशिप की तरफ संकेत करता है। यह जातक वास्तविक, भरोसेमंद, सुरक्षात्मक और धैर्यवान होंगे। ऐसे में, आप दूसरों के लिए मिसाल बनेंगे। इन लोगों को दूसरे की भावनाओं से खेलना या धोखा देना पसंद नहीं होता है इसलिए यह अपने साथी के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध होंगे।  वह अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए काफ़ी प्रयास करते हुए नज़र आएंगे। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो, आपको थ्री ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको प्रगति के साथ-साथ आर्थिक सुरक्षा की भी प्राप्ति होगी। यह समय अपने लक्ष्यों को पूरा करने, नई शुरुआत करने, अपने क्षेत्र या कंपनी का विस्तार करने के लिए अनुकूल होगा। 

करियर के क्षेत्र में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि इन जातकों में सफल व्यापारी बनने के गुण मौजूद होंगे जिससे नई नौकरी की शुरुआत करने में आपको सहायता मिलेगी। ऐसे में, आप अपने पद पर रहते हुए दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे और इसकी वजह आपकी क्षमताएं और बेहतरीन नेतृत्व होगा। आपको अपने उत्साह और जोश को बनाए रखते हुए खूब मेहनत करनी होगी ताकि आप नौकरी में स्थिरता प्राप्त कर सकें, इसलिए करियर में चुनौतियां आने पर घबराएं नहीं, बल्कि उनका सामना बुद्धिमानी और धैर्य के साथ करें। 

स्वास्थ्य में आपको द वर्ल्ड प्राप्त हुआ है और यह जीवन में संतुलन को दर्शाता है, जिसका संबंध शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य से हो सकता है। अगर आप स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो इस अवधि में आप रोगों से बाहर निकलने में सक्षम होंगे। 

शुभ दिन: रविवार

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द सन

आर्थिक जीवन: द एम्प्रेस 

करियर: द मैजिशियन 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्स

कन्या राशि वालों को प्रेम जीवन में द सन मिला है और यह बता रहा है कि अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो आपका पार्टनर आपके साथ एक सुनहरे भविष्य का निर्माण करने के लिए उत्साहित होगा। वह आपकी बेहद परवाह करते हैं और हमेशा आपकी भलाई के बारे में सोचते होंगे। प्रेम जीवन में द सन कार्ड का आना दर्शाता है कि आपका साथी आपके साथ बहुत ख़ुश हैं और आपका रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

आर्थिक जीवन में द एम्प्रेस का आना धन-समृद्धि, रचनात्मकता, और वैभव का प्रतीक माना जाता है। यह कार्ड बता रहा है कि इस समय आप पर्याप्त मात्रा में धन कमाएंगे और आर्थिक जीवन में अच्छी उपलब्धि हासिल करने के साथ-साथ सही जगह पर धन निवेश भी करेंगे। ऐसे में, आप अपने प्रयासों के बल पर भविष्य को बेहतर बनाने में सक्षम होंगे। आपको भविष्य के लिए कुछ धन अलग रखने की सलाह दी जाती है, ताकि आपको आने वाले कल में किसी समस्या का सामना न करना पड़ें। 

करियर के क्षेत्र में आपको द मैजिशियन प्राप्त हुआ है जो बता रहा है कि जब तक आप अपने पर भरोसा रखेंगे, तब तक आप सफलता प्राप्त करेंगे। आपके भीतर कामयाब होने के लिए सभी क्षमताएं और योग्यताएं मौजूद होंगी। ऐसे में, ब्रह्मांड भी सफलत होने में आपकी सहायता करेगा इसलिए खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़ें। 

स्वास्थ्य के मामले में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है और यह भावनात्मक संतुलन, उत्तम स्वास्थ्य, दया और स्पष्ट विचार का प्रतिनिधित्व करता है। 

 शुभ दिन: बुधवार

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: क्वीन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन में ऐस ऑफ पेंटाकल्स एक नई शुरुआत को दर्शा रहा है। निजी या पेशेवर जीवन में जल्द ही आपकी मुलाकात किसी ख़ास से हो सकती है। इस दौरान आपका नज़रिया जीवन को लेकर बेहतर होगा, बल्कि आपका साथी के साथ रिश्ता मज़बूत, सुरक्षित और स्थिर बनेगा। अगर आप रिश्ते में हैं, तो ऐस ऑफ पेंटाकल्स को शुभ कार्ड माना जाएगा क्योंकि यह स्थिरता, सुरक्षा और प्रेम को दर्शाता है। 

आर्थिक जीवन में किंग ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि अगर आप जीवन में दीर्घकालिक सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको धन का प्रबंधन बहुत सोच-समझकर करना होगा। आपको जीवन में आर्थिक रूप से सफल होने के लिए लक्ष्यों को निर्धारित करना होगा और योजना बनाकर उन्हें पाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा। 

करियर के क्षेत्र में क्वीन ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप नौकरी या व्यापार के संबंध में तुरंत कदम उठाने के लिए तैयार रहेंगे। अगर आप एक साथ कई प्रोजेक्ट संभाल रहे हैं, तो आप उन्हें इतने बख़ूबी पूरे करेंगे कि आपके आसपास मौजूद लोग आपकी प्रतिभा से हैरान हो जाएंगे। आप एक जिम्मेदार व्यक्ति होंगे इसलिए आपके भीतर एक अच्छे मैनेजर बनने के गुण होंगे। 

स्वास्थ्य के मामले में आपको नाइट ऑफ कप्स मिला है जो कि एक शुभ कार्ड माना जाएगा। अगर आप रोगों से लड़ रहे थे, तो अब जल्द ही स्वस्थ हो सकेंगे।

शुभ दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: द डेविल 

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ कप्स 

करियर: सिक्स ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन में द डेविल किसी के प्रति आकर्षण, जुनून और हद से ज्यादा लगाव को दर्शा रहा है। यह एक ऐसे रिश्ते की तरफ इशारा कर रहा है जो चालाकी और कामुकता से भरा हो सकता है। साथ ही, इस रिश्ते में आप या फिर आप दोनों ही फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा, यह कार्ड भावनात्मक रूप से मज़बूत रिश्ते को भी दर्शाता है जहाँ आप और साथी दोनों एक-दूसरे से गहराई से जुड़े होंगे। 

आर्थिक जीवन की बात करें, तो आपको ऐस ऑफ कप्स मिला है जो  आर्थिक सहायता मिलने या आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्राप्त होने वाले अवसरों का प्रतिनिधित्व करता है। यह अवसर आपको किसी ऐसे व्यक्ति के माध्यम से प्राप्त होंगे जो आपको हमेशा प्रोत्साहित करता होगा, जिसके चलते आप आर्थिक स्थिरता प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, यह कार्ड नए आइडिया, परिवार से मिलने वाले साथ या किसी ऐसे रचनात्मक कार्य की शुरुआत को दर्शा रहा है जो आपको आर्थिक सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगा। ऐसे में, आप भावनात्मक रूप से संतुष्ट दिखाई देंगे। 

करियर के संबंध में सिक्स ऑफ कप्स अतीत पर ध्यान केंद्रित करने और बचपन के शौक को  दोबारा से जगाते हुए उसे पेशेवर जीवन के रूप में अपनाने के लिए कह रहा है। ऐसा करके आप मौजूदा नौकरी या काम में बचपन वाली ख़ुशी पा सकेंगे या फिर पूर्व अनुभव आपकी वर्तमान नौकरी में काम आ सकता है। इसके अलावा, यह कार्ड पैतृक संपत्ति के संबंध में दान-पुण्य और शेयर का  भी प्रतिनिधित्व करता है। 

स्वास्थ्य में आपको टेन ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जिसे शुभ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि यह शारीरिक और मानसिक रूप से थकान, तनाव या अत्यधिक बोझ की वजह से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की तरफ इशारा कर रहा है। यह कार्ड आपको सेहत के प्रति सावधान रहने और अपने जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव करने के लिए कह रहा है, ताकि आप रोगों से उबरकर स्वस्थ हो सकें। 

शुभ दिन: मंगलवार

धनु राशि

प्रेम जीवन: द टावर

आर्थिक जीवन: एट ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स 

धनु राशि वालों को प्रेम जीवन में द टावर कार्ड प्राप्त हुआ है और यह आपके जीवन में अचानक से आने वाले बदलाव को दर्शा रहा है जो आपको परेशान कर सकता है। सरल शब्दों में कहें तो, इस दौरान रिश्ते के टूटने या ब्रेकअप होने की आशंका है या फिर कोई सच आपके सामने आ सकता है या आपका कोई भ्रम टूट सकता है। यह घटनाएं आपके विश्वास की नींव हिलाकर रख सकती है और आप झूठ पर आधारित रिश्तों से बाहर निकलकर सच्चे रिश्ते बनाना पसंद करेंगे। हालांकि, यह समय आपके लिए तनाव से भरा रह सकता है।

आर्थिक जीवन को देखें तो, एट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि यह जातक धन से जुड़ी समस्याओं की वजह से कहीं फंसे या बंधे हुए हो सकते हैं। बता दें कि इन समस्याओं का कारण आपकी सोच हो सकती है। ऐसे में, आपको बीते समय में हुई समस्याओं के नकारात्मक प्रभाव से बाहर निकलना होगा, तब ही आप आर्थिक स्थिरता प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, आर्थिक रूप से मज़बूत होने के लिए आपको अपना मूल्यांकन करना होगा। साथ ही, आय में वृद्धि के लिए आपको नए-नए तरीके खोजने होंगे और खर्चे भी कम करने होंगे। 

करियर के क्षेत्र में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स का आना ऐसी अवधि को दर्शाता है जो धन-समृद्धि से पूर्ण, आर्थिक रूप से सुरक्षित और अनुकूल होगी। साथ ही, इस दौरान आप अपने सिद्धांतों से दूसरों को प्रभावित करने में सफल होंगे या फिर दूसरों के जीवन मूल्यों को स्वीकार करेंगे। संभव है कि आपको जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा जो सफलता पाने में आपकी सहायता करेगा। साथ ही, आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करना होगा।  

स्वास्थ्य के मामले में आपको टू ऑफ कप्स मिला है जो अच्छे और संतुलित स्वास्थ्य की तरफ संकेत कर रहा है। इस दौरान आप शारीरिक और मानसिक रूप से मज़बूत रहेंगे। साथ ही आप भरोसेमंद डॉक्टर से स्वस्थ होने के लिए सहायता ले सकते हैं।

शुभ दिन: गुरुवार

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ  वैंड्स

करियर: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए पेज ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि यह सप्ताह आपके जीवन में एक नई शुरुआत और कुछ अच्छे प्रस्ताव लेकर आ सकता है। आपका साथी समझदार और समर्पित इंसान होगा जो एक स्थिर रिश्ता चाहता होगा। आप दोनों का रिश्ता आपसी तालमेल पर आधारित होगा और आप दोनों एक-दूसरे को पसंद करते होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपका रिश्ता समय के साथ आगे बढ़ेगा और मज़बूत होगा या फिर यह एक नए स्तर पर जा सकता है। 

आर्थिक जीवन में नाइन ऑफ वैंड्स का आना संकेत करता है कि अब आपके जीवन का मुश्किल दौर समाप्त होने जा रहा है। लेकिन, फिर भी आपको अपने प्रयास जारी रखने होंगे, ताकि आप अचानक से आने वाले खर्चों से बच सकें और धन की बचत कर सकें। यह कार्ड आर्थिक समस्याओं का प्रतिनिधित्व करता है जिन्हें आप अपने साहस के दम पर हल कर लेंगे। 

करियर की बात करें तो, सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक समस्याओं या तनाव भरे माहौल से बाहर निकलकर स्थिर और सुरक्षित नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो, इस दौरान आपको नौकरी में स्थान परिवर्तन, नौकरी में बदलाव या फिर कुछ नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं। हालांकि, आप करियर में सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। 

स्वास्थ्य के संबंध में टेन ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि अगर यह जातक अपने स्वास्थ्य को हमेशा अच्छा और मज़बूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। साथ ही, इसे मज़बूत रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। हालांकि, यदि आप वर्तमान समय में स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं, तो आपको धीरे-धीरे प्रयास करके और मेडिकल सहायता से उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए। 

शुभ दिन: शनिवार

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें। 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में कुंभ राशि वालों को फोर ऑफ वैंड्स मिला है जो प्रेम और सौहार्द से पूर्ण रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में, इस राशि के जातकों की सगाई या शादी होने की संभावना है। आपका रिश्ता मज़बूत और स्थिर होगा जिसमें आप दोनों संतुष्ट एवं प्रसन्न होंगे। बता दें कि आप दोनों का रिश्ता मेहनत, प्रयासों और विश्वास पर आधारित होगा। वहीं, कुंभ राशि के सिंगल जातकों की मुलाकात सोशल मीडिया पर किसी ख़ास से हो सकती है। 

एट ऑफ पेंटाकल्स आर्थिक रूप से सुरक्षित होने, मेहनत का फल मिलने और ध्यान व लगन से किसी नई स्किल के सीखने का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड कह रहा है कि इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति, नौकरी और स्किल्स में सुधार देखने को मिलेगा जो कि आपकी मेहनत का परिणाम होगा। 

बात करें आपके करियर की, तो किंग ऑफ वैंड्स नौकरी में एक सम्मानित पद या फिर पेशेवर जीवन में प्रगति और आर्थिक रूप से सुरक्षित अवधि को दर्शाता है। साथ ही, यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों में नेतृत्व की क्षमता कूट-कूट कर भरी होगी और यह महत्वाकांक्षी होने के साथ-साथ सफलता पाने के लिए उत्सुक होंगे। साथ ही, आप एक आत्मविश्वास से भरे और दूसरों को प्रेरित करने वाले लीडर होंगे और हर काम को सोच-विचार करने के बाद ही करते होंगे। 

स्वास्थ्य में आपको ऐस ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो एक नई शुरुआत और स्वस्थ होने की राह में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करने को दर्शा रहा है। अगर आप अच्छी सेहत को पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ सकारात्मक फैसले लेने होंगे जो आपको तरोताज़ा बनाए रखेंगे। ऐसे में, आप नियमित रूप से व्यायाम करना शुरू कर सकते हैं।  

शुभ दिन: शनिवार

मीन राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

करियर: पेज ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन में पेज ऑफ वैंड्स आया है जो सिंगल जातकों के जीवन में प्रेम की बहार आने या फिर मौजूदा रिश्ते में पुनः प्रेम पैदा होने की तरफ संकेत कर रहा है, क्योंकि यह कार्ड उत्सुकता, रोमांच, नए अनुभव और दिन पर दिन बढ़ते हुए जुनून को दर्शाता है। यह प्रेम और जोश से भरे रिश्ते की शुरुआत का प्रतीक है जहाँ दो लोग एक-दूसरे को पसंद करते होंगे और वह एक साथ नए अनुभव प्राप्त करेंगे। 

व्हील ऑफ फॉर्च्यून आर्थिक जीवन में आने वाले नए बदलावों को दर्शा रहा है जो आपके सामने अप्रत्याशित लाभ या हानि के रूप में आ सकते हैं। साथ ही, यह कार्ड कहता है कि जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने के लिए आपको आर्थिक फैसले सोच-समझकर लेने होंगे और साथ ही, धन की बचत भी करनी होगी, ताकि आप उनसे निपट सकें। 

करियर के क्षेत्र में पेज ऑफ कप्स को शुभ माना जाएगा क्योंकि यह आय में वृद्धि के लिए मिलने वाले अवसरों और जीवन के लक्ष्यों को पाने के लिए सावधानीपूर्वक आर्थिक योजनाओं का निर्माण करने के लिए कह रहा है। साथ ही, आपको धन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा और बेकार की खरीदारी से भी बचना होगा। 

स्वास्थ्य को देखें तो, आपको थ्री ऑफ स्वोर्ड्स प्राप्त हुआ है जो स्वास्थ्य के संबंध में भावनात्मक असंतुलन या बीते समय में मिले हुए आधात की तरफ संकेत कर रहा है, जो आपको शारीरिक समस्याओं के रूप में परेशान कर सकता है। ऐसे में, आपको नकारात्मक विचारों से बाहर आना होगा या फिर सच्चाई का सामना करना होगा, तब ही आप स्वस्थ हो सकेंगे। 

शुभ दिन: गुरुवार

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या टैरो, भविष्यवाणी करने का एक शक्तिशाली माध्यम है?

हां, टैरो भविष्यवाणी करने के लिए एक बेहतरीन ज़रिया है।  

2. टैरो में एम्प्रेस कार्ड का संबंध किस अंक से है?

द एम्प्रेस कार्ड का संबंध अंक 3 से होता है। 

3. आत्मविश्वास की कमी और आत्म संदेह को कौन सा कार्ड दर्शाता है?

एट ऑफ स्वॉर्ड्स