टैरो साप्ताहिक राशिफल 07 से 13 दिसंबर 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्मा से बात करने का मौका देता है।
आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।
टैरो की उत्पति 15वीं शताब्दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।
टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्तर पर अध्यात्म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।
तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 07 से 13 दिसंबर, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
टैरो साप्ताहिक राशिफल 07 से 13 दिसंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: एट ऑफ वैंड्स
करियर: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: जजमेंट
जब बात आती है मेष राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो ऐस ऑफ कप्स का आना एक नए प्रेमपूर्ण या भावनात्मक रिश्ते की शुरुआत, एक किसी रिश्ते के आगे बढ़ने और मन में किसी के प्रति भावनाएं पनपने की तरफ इशारा कर रहा है। यह सप्ताह आपके लिए खुशियां और संतुष्टि लेकर आएगा और ऐसे में, आप एक प्रेम से भरे रिश्ते में आ सकते हैं या किसी ख़ास के साथ आपकी दोस्ती बहुत मज़बूत होगी। यह समय आपके लिए प्रेमपूर्ण, आनंदायक और भावनात्मक रूप से मज़बूती प्रदान करने वाला होगा।
एट ऑफ वैंड्स का आना आर्थिक जीवन में प्रगति, तेज़ी से मिलने वाली सफलता और अचानक से आने वाले बदलाव जैसे कि प्रमोशन, अप्रत्याशित आय या फिर तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ने वाले किसी प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व करता है। इस अवधि में आप मन लगाकर काम करेंगे और जल्द ही आपको आपकी मेहनत का फल भी प्राप्त होगा। हालांकि, जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो हाथ से अवसर निकलना, देरी और जल्दबाज़ी में लिए गए आर्थिक फैसलों को दर्शाता है, जिन्हें बहुत सावधानी और सोच-समझकर लेने की आवश्यकता होगी।
करियर के क्षेत्र में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स का आना समानता और सहयोग की अवधि को दर्शा रहा है जो कहता है कि इस सप्ताह के दौरान आपको आर्थिक सहायता प्राप्त होगी और आप अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ–साथ सही मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। संभव है कि कोई व्यक्ति आपको करियर में आगे बढ़ने में सहायता करेंगे या फिर आप ऐसे इंसान के प्रति आभार व्यक्त कर सकते हैं जिसने आपकी सफलता पाने में मार्गदर्शन किया होगा।
स्वास्थ्य के संबंध में आपको जजमेंट कार्ड प्राप्त हुआ है और यह रोगों से छुटकारा, आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति और खुद को जानने-समझने के लिए कह रहा है। ऐसे में, आपको स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस सप्ताह गलत आदतों को त्यागकर, सोच-समझकर फैसले लेकर आपको अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो सकता है। ऐसे में, आप पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर निकलकर और एक नई सही दिनचर्या अपनाएंगे।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: एंटवर्प
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: द स्टार
करियर: द एम्प्रेस
स्वास्थ्य: द हाई प्रीस्टेस
वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह एक नई शुरुआत की तरफ संकेत कर रहा है। ऐसा रिश्ता जहाँ आप साथी के साथ खुलकर बात कर सकेंगे जो विचारों की स्पष्टता पर आधारित होगा। ऐसे में, आपका रिश्ता सफल बन सकेगा। बता दें कि आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बेहतरीन होगा। साथ ही, यह कार्ड सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास के साथ लिए गए निर्णयों को दर्शाता है।
आर्थिक जीवन में द स्टार मिला है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर यह जातक आत्मविश्वास से पूर्ण और सकारात्मक रहेंगे, तो अपने आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में सफल हो सकेंगे। साथ ही, आपको अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से समय निकालकर उन सब चीज़ों के प्रति आभार व्यक्त करना होगा जो आपके पास हैं, क्योंकि ऐसा करना सही दिशा में आगे बढ़ने में मददगार साबित हो सकता है।
जब बात आती है करियर की, तो आपको द एम्प्रेस प्राप्त हुआ है और यह कार्ड धन-समृद्धि, प्रगति और नए-नए आविष्कार का प्रतिनिधित्व करता है। यह एक ऐसी अवधि की तरफ संकेत कर रहा है जो आपके लिए सफलता लेकर आएगी और आपके लिए लाभदायक साबित होगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में संतुलन बनाकर चलना होगा और कारोबार को लेकर अत्यंत सावधान रवैया अपनाना होगा। इसके अलावा, यह कार्ड रचनात्मकता और नेत्तृव क्षमता का भी प्रतीक माना जाता है। वहीं, इस कार्ड के उल्टा आने पर व्यक्ति पर थकान हावी हो सकती है या फिर आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों या आपके कार्यों में बाधाओं को दर्शाता है।
स्वास्थ्य के मामले में द हाई प्रीस्टेस आया है और यह कार्ड कह रहा है कि इन जातकों को शारीरिक और भावनात्मक संकेतों को समझते हुए अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखना होगा। यह आपको खुद को जानने-समझने के साथ-साथ अपने शरीर द्वारा दिए जा रहे संकेतों को सुनने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही, आपको मानसिक स्वास्थ्य को भी उतना ही महत्व देना होगा जितना आप शाररिक फिटनेस को देते हैं। इस अवधि में आपको रोगों के इलाज, अपनी सेहत का ध्यान रखने और तन-मन के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: उदयपुर
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: व्हील ऑफ फ़ॉर्च्यून
करियर: नाइन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द डेविल
बात करें मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो पेज ऑफ वैंड्स एक ऐसे रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें आपके भीतर आज़ादी और रोमांच करने की इच्छा प्रबल होगी। यह कार्ड नई शुरुआत, जुनून और प्रेम से भरे रिश्ते की संभावना को दर्शाता है। इन जातकों का साथी ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो अपने रिश्ते की जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार नहीं होंगे, लेकिन आप जलन की भावना महसूस कर सकते हैं।
आर्थिक जीवन में आपको व्हील ऑफ फ़ॉर्च्यून प्राप्त हुआ है और यह शेयर बाजार में उतार-चढ़ावों और आर्थिक जीवन में आने वाले अचानक से बदलावों की तरफ इशारा करता है। यह अवधि आपको एक बात पर टिके रहने के बजाय परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने के लिए कह रही है। बता दें कि यह कार्ड सौभाग्य और दुर्भाग्य दोनों का भी प्रतीक माना जाता है। बात करें धन प्रबंधन की, तो आपको आर्थिक योजना सोच-समझकर बनानी होगी और खर्चों पर भी नज़र बनाए रखनी होगी। साथ ही, आपको सही अवसर और निवेश के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
करियर की बात करें तो, आपको नाइन ऑफ कप्स मिला है और यह कहता है कि अब आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। साथ ही, यह समय आपके लिए सफलता लेकर आएगा। बीते दिनों में आपने जो भी मेहनत की होगी, अब आपको उनके माध्यम से धन समृद्धि, संतुष्टि और अपनी एक अलग पहचान की प्राप्ति होगी। नाइन ऑफ कप्स को आपके लिए शुभ माना जाएगा और इस दौरान आपको अपनी उपलब्धियों का श्रेय मिलेगा। साथ ही, आप सकारात्मक परिणामों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
स्वास्थ्य के मामले में आपको द डेविल कार्ड प्राप्त हुआ है जो बुरी आदतों में फंसने, बुरी लत या नकारात्मक विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह कार्ड आपके लिए एक चेतावनी की तरह काम करेगा और यह कहता है कि आपको अपनी सेहत की बागडोर अपने हाथों में लेनी होगी। इस कार्ड का उल्टा आना जीवन में आने वाले बड़े बदलावों का प्रतीक माना जाता है जो बुरी आदतों को छोड़ने और स्वस्थ होने के मार्ग से जुड़ा हो सकता है।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: दुबई
कर्क राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स
करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्स
बात करें कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो फोर ऑफ कप्स का आना उस अवधि की तरफ संकेत करता है जब आपका रिश्ता साथी के साथ स्थिर लेकिन उदासीन होगा। यह कार्ड बता रहा है कि आपका पार्टनर रिश्ते में भावनात्मक रूप से जुड़ा न हो या फिर स्वयं को मिलने वाले प्रस्तावों को नजरअंदाज कर रहा होगा क्योंकि उनके पास आप हैं जिससे वह संतुष्ट होंगे। सामान्य शब्दों में कहें तो, उनके पास आप हैं इसलिए भी वह आभार प्रकट करते हैं।
जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो आपको ऐस ऑफ वैंड्स मिला है जो एक नई शुरुआत, प्रेरणा और इच्छाओं के पूरे किए जाने का प्रतीक माना जाता है। इन जातकों में आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने की पर्याप्त क्षमता मौजूद होगी। इस दौरान आपको अप्रत्याशित स्रोतों के माध्यम से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही, यह आपको साहसिक कदम उठाने के लिए भी प्रेरित करेगा जैसे कि नया व्यापार शुरू करना या किसी आइडिया को लागू करना।
करियर में सिक्स ऑफ वैंड्स आया है और यह परिस्थितियों को स्वीकार करने, सफलता और जीत का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह दर्शाता है कि आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास और कड़ी मेहनत का फल आपको वेतन में वृद्धि, प्रमोशन या नए पद के रूप में प्राप्त होगा। लोगों की नज़रें आपकी उपलब्धियों पर होगी और ऐसे में, आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही, आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे। इस सप्ताह आपको अपने व्यवहार को विनम्र बनाए रखना होगा और आपको उन लोगों के प्रति भी आभार प्रकट करना चाहिए जिन्होंने जरूरत के समय आपका साथ दिया होगा।
स्वास्थ्य के मामले में आपको नाइन ऑफ पेंटाकल्स मिला है और यह कार्ड बता रहा है कि इस समय आपकी सेहत मज़बूत और स्थिर रहेगी। आपको अपना ध्यान रखना होगा। इस दौरान आपको अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी और ऐसे में, आपका स्वास्थ्य अच्छा होने से आपको सफलता का एहसास होगा। बता दें कि आपको नियमित दिनचर्या अपनाने के साथ-साथ सेहत के प्रति जागरूक रहना होगा।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: आइसलैंड
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
प्रेम जीवन: द मैजिशियन
आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स
बात करें सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो द मैजिशियन कहता है कि आपका रिश्ता अपने साथी के साथ एक नए स्तर पर पहुँच सकेगा जहाँ आप दोनों ख़ुश और एक-दूसरे के प्रति समर्पित दिखाई देंगे। यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, इस सप्ताह उनके जीवन में ख़ास इंसान दस्तक दे सकता है। हालांकि, इस दौरान आपके साथी का व्यवहार आपके प्रति अच्छा रहेगा और आपको लेकर बेहद सकारात्मक रहेगा। साथ ही, वह आपको गंभीरता से लेते होंगे।
आर्थिक जीवन में आपको क्वीन ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है और यह सप्ताह आपके लिए आर्थिक स्थिरता और समृद्धि लेकर आएगा। इस कार्ड का आना संकेत करता है कि इस हफ़्ते आपकी क्षमताएं मज़बूत रहेंगी जिसके चलते आप धन लाभ प्राप्त करने, निवेश करने और स्वयं को मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपको क्षमताओं का उपयोग और कड़ी मेहनत करनी होगी जिससे आपको आर्थिक जीवन में सफलता और सुरक्षा की भी प्राप्ति होगी।
करियर के क्षेत्र में सेवेन ऑफ पेंटकॉल्स मिला है और यह कार्ड कहता है कि इस सप्ताह आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास फलदायी साबित होंगे। लेकिन, इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा और लगातार प्रयास करने होंगे। सरल शब्दों में कहें, तो यह जातक शॉर्टकट लेने के बजाय लगातार प्रयासों द्वारा मिलने वाली सफलता, संतुष्टि और अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ-साथ सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में विश्वास करेंगे। इस सप्ताह आपको अपने लक्ष्यों को पहचानने के साथ यह भी सुनिश्चित्व करना होगा कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं।
स्वास्थ्य की बात करें, तो किंग ऑफ स्वोर्ड्स का आना मानसिक स्पष्टता और अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए तार्किक दृष्टिकोण एवं बुद्धि के सही उपयोग करने को दर्शा रहा है। यह सप्ताह आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएगा या फिर आपको भावनात्मक समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के लिए तार्किक सोच को अपनाना होगा। इस दौरान आपके विचार स्पष्ट और सकारात्मक होंगे।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: केरल
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
कन्या राशि
प्रेम जीवन: द लवर्स
आर्थिक जीवन: एट ऑफ कप्स
करियर: क्वीन ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स
कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन में द लवर्स आया है जो एक प्रेमपूर्ण, बेहतरीन आपसी तालमेल और मज़बूत नींव पर आधारित रिश्ते को दर्शा रहा है। संभव है कि आप दोनों रिश्ते में एक-दूसरे का सम्मान, विश्वास और जीवन मूल्यों को लेकर आगे बढ़ेंगे। इस दौरान आप प्रेम जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं जो आप अपने दिल की आवाज़ सुनते हुए लेंगे। दूसरी तरफ, इस कार्ड का उल्टा होना प्रेम जीवन में समस्याओं, आपसी असहमति, विश्वास की कमी या रिश्ते में लिए गए गलत फैसलों को दर्शाता है।
आर्थिक जीवन में आपको एट ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को आर्थिक सुरक्षा को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ना होगा, ताकि आप जीवन में कुछ बड़ा हासिल कर सकें, फिर चाहे इसके लिए आपको असंतुष्ट करियर या मज़बूत आर्थिक स्थिति को त्यागना पड़ें। अगर आप जीवन में कुछ बड़ा पाना चाहते हैं, तो नौकरी छोड़ना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इस अवधि में आपको धन का प्रबंधन बहुत सोच-समझकर करना होगा। साथ ही, आपको अपनी प्राथमिकताओं को भी तय करना होगा।
बात करें करियर की, तो क्वीन ऑफ वैंड्स का आना एक ऐसी अवधि की तरफ इशारा करता है जो आपके लिए नौकरी के सुनहरे अवसर और तरक्की लेकर आएगी। इन जातकों को नई नौकरी या प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे और यह आपको सफलता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही, क्षमताओं पर आपके विश्वास को बढ़ाने का काम करेगी। इस दौरान आपके पेशेवर और सामाजिक जीवन में सुधार आएगा। साथ ही, आप अपनी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति बनेंगे और आपकी अपनी क्षमताओं पर पकड़ मज़बूत बनेंगी।
स्वास्थ्य के मामले में आपको क्वीन ऑफ स्वॉर्डस प्राप्त हुआ और यह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अपने विचारों की स्पष्ट बनाने और अपने दृष्टिकोण को सकारत्मक रखने के लिए सलाह दे रहा है। इन जातकों को अपने डॉक्टर से खुलकर बात करनी होगी, ताकि आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: क्योटो
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
तुला राशि
प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: पेज ऑफ कप्स
करियर: द सन
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ कप्स
तुला राशि वालों के प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स का आना बता रहा है कि यह जातक इस सप्ताह एक मुश्किल या कठिन दौर से बाहर निकलते हुए सुखद और खुशहाल वातावरण में जीवन जीते हुए दिखाई देंगे। इस कार्ड का मिलना अतीत के आपके सामने आने, नकारात्मक परिस्थितियों पर जीत हासिल करने, रिश्तों को बेहतर बनाने और उसे अगले पड़ाव पर लेकर जाने का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह कार्ड एक लंबी दूरी के रिश्ते या एक नई शुरुआत की तरफ भी इशारा कर रहा है। हालांकि, इस रिश्ते की शुरुआत आपके लिए थोड़ी कठिन हो सकती है।
आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ कप्स मिला है और यह कार्ड कहता है कि तुला राशि के जातक इस सप्ताह अपनी कल्पनाओं में खोए होंगे, जिसके चलते आप धन से जुड़े मामलों में ऐसी चीज़ों की चाहत रखते होंगे जो काल्पनिक होंगी। ऐसे में, आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए भाग्य के भरोसे बैठने या फिर जोखिम वाले निवेशों पर निर्भर रहने के बजाय अपने लक्ष्यों को पाने की दिशा में ध्यान केंद्रित करना होगा। इन सपनों को पूरा करना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए फलदायी कहा जाएगा।
करियर में द सन का आना जीत, उपलब्धियों का मिलना और सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह आपको कार्यों में की गई मेहनत का फल मिलेगा और ऐसे में, आपको पदोन्नति, सराहना या कोई सुनहरा अवसर मिलने का रास्ता प्रशस्त होगा। यह अवधि आपके लिए समृद्धि, जोश और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगी जो आपको सफलता प्रदान करने में सहायता करेगी।
स्वास्थ्य में सेवेन ऑफ कप्स का मिलना बता रहा है कि इन जातकों को अपनी उन सीमाओं को पार करना होगा जो आपने शारीरिक और मानसिक रूप से बनाई होगी क्योंकि आप किसी रोग या चोट का शिकार हो सकते हैं। इन जातकों को मानसिक समस्याएं जैसे कि दिन में सपने देखना, नकारात्मक विचारों में डूबे रहना आदि घेर सकती हैं जो कि आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। साथ ही, इन जातकों को अपनी कल्पनों से बाहर आते हुए सेहत का ध्यान रखना होगा और स्वास्थ्य के संबंध में अपनी कल्पनाओं पर भरोसे करने से बचना होगा। आपको खुद के सामने मौजूद विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए समर्पण के साथ आगे बढ़ना होगा जो आपके सिद्धांतों के अनुसार हों।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: इटली
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स
करियर: टू ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द टॉवर
बात करें वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि आपके साथी को रिश्ता बनाए रखने के लिए थोड़े समय और स्पेस की जरूरत होगी या फिर वह आपके प्रति अपनी भावनाओं को समझने के लिए एक ब्रेक ले सकते हैं। यह कार्ड एक ऐसी इंतज़ार की अवधि को दर्शा रहा है जब आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं या फिर किसी घटना के नकारात्मक असर से उबरने की कोशिश कर रहे होंगे। सरल शब्दों में कहें तो, इस दौरान आप मानसिक स्पष्टता के साथ-साथ भविष्य की तैयारी कर सकते हैं। यह कार्ड आपको कोई भी नया संपर्क बनाने में जल्दबाज़ी करने के बजाय धैर्य रखने की सलाह दे रहा है।
आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ पेंटाकल्स मिला है और यह धन का सही प्रबंधन, आर्थिक जीवन की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर चलने और कोई बड़ा फैसला लेने को दर्शाता है। इस दौरान आपको धन से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए बुद्धि का इस्तेमाल करना होगा और साथ ही, समय को सही तरीके से मैनेज करना होगा। आपको अपनी आर्थिक जिम्मेदारियों जैसे बिल का भुगतान करने या कोई बड़ी खरीदारी करना आदि के बीच संतुलन बनाकर चलने की सलाह दी जाती है।
करियर के क्षेत्र में आपको टू ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है जो पेशेवर जीवन में संतुलन, प्रेम-सौहार्द से भरे रिश्ते, क्लाइंट या सहकर्मी के साथ मज़बूत व्यापारिक रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है। इस दौरान आप एक नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं या फिर व्यापार में नई पार्टनरशिप में आ सकते हैं। साथ ही, टीमवर्क भी बेहतरीन रहेगा और आपके कार्यक्षेत्र का माहौल सकारात्मक रहेगा। साथ ही, आपको कोई ऐसा पद मिल सकता है जिसमें आपको लोगों को एक साथ लेकर चलना होगा।
स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको द टॉवर मिला है जो अचानक से आने वाले बदलावों को दर्शाता है और इनका समाधान आपको तुरंत ढूंढ़ने की आवश्यकता होगी। हालांकि, इन बदलावों से निपटना या सेहत में गिरावट आदि का अनुभव हो सकता है। इन सभी समस्याओं को आपके लिए एक चेतावनी कहा जा सकता है। साथ ही, आपको अपनी जीवनशैली और स्वास्थ्य का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए मज़बूर करेगा, जिससे इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो सकें।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: काहिरा
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
धनु राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: नाइट ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स
धनु राशि वालों के प्रेम जीवन में नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स आया है और यह रिश्ते में तनाव, डर और भावनात्मक रूप से समस्याओं को दर्शा रहा है जिसकी वजह अतीत के अनसुलझे मामले या नकारात्मक विचार हो सकते हैं। यह आप एक ऐसे रिश्ते में होंगे या फिर एक ऐसे रिश्ते के बारे में सोच-विचार कर रहे होंगे जो तनावपूर्ण और परेशान करने वाला हो सकता है जिसके चलते साथी के साथ अनसुलझे विवादों की झलक मानसिक समस्याओं के माध्यम से दिखाई दे सकती है। यह कार्ड आपको इन समस्याओ का सामना करने के लिए कहता है।
आर्थिक जीवन में आपको सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड आपको बुद्धिमानी से योजना बनाने की जरूरत को दर्शा रहा है। साथ ही, इन जातकों को धोखाधड़ी और चोरी को लेकर सावधान रहना होगा। इस अवधि में आपके भीतर ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के लिए गलत रास्ते पर जाने की इच्छा प्रबल हो सकती है या फिर आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको अकाउंट वेरीफाई करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर सजग रहना होगा। अगर आप कोई शॉर्टकट लेने की सोच रहे हैं, तो आपको अपने सिद्धांतों पर चलने की सलाह दी जाती है।
जब बात आती है करियर की, तो नाइट ऑफ कप्स सामान्य रूप से जोश, जुनून, रचनात्मकता या पेशेवर जीवन में भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है या फिर इन गुणों को अपने व्यक्तित्व में शामिल करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान आपको रचनात्मक, उपलब्धियों या भावनात्मक रूप से जुड़ाव की मांग करने वाला कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है। वहीं, जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो विपरीत परिस्थितियों, भावनात्मक समस्याओं, मौजूदा नौकरी में उत्साह की कमी व करियर में उतार-चढ़ाव लेकर आता है।
स्वास्थ्य को लेकर एट ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि इस राशि के जातक मानसिक रूप से परेशान या तनाव में नज़र आ सकते हैं। हालांकि, इन समस्याओं की वजह नकारात्मक विचार या कोई भय हो सकता है। इसके विपरीत, एट ऑफ स्वॉर्ड्स अपराइट होने पर मानसिक समस्याओं, तनाव या कमज़ोरी को दर्शाता है।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: माचू पिच्चू
मकर राशि
प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: द स्टार
करियर: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स
मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इस अवधि में आप जीवन की कठिनाइयों या उतार-चढ़ाव से भरी परिस्थितियों से बाहर निकलकर एक खुशहाल वातावरण में जीवन व्यतीत करते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि, इस कार्ड का आना आपके सामने अतीत खड़ा होना, मुश्किल हालातों पर जीत पाना, रिश्तों को मज़बूत बनाने और उसे आगे ले जाने को भी दर्शाता है। साथ ही, इस दौरान आप एक लंबी दूरी के रिश्ते में आ सकते हैं या एक नई शुरुआत कर सकते हैं, परंतु ऐसा करना आपके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकता है।
जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो आपको द स्टार मिला है और यह मोटिवेशन, आशा और जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करते हुए भविष्य में मज़बूत आर्थिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है। यह समय आपके लिए आर्थिक सुरक्षा, अचानक से मिलने वाले लाभ और आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। इन जातकों को अपने मन की आवाज़ सुनने और धन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने के बीच संतुलन बनाकर चलने की सलाह दे रहा है।
करियर की बात करें तो, आपको ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह एक नई शुरुआत, बुद्धि के बल पर की जाने वाली कोई खोज या फिर पेशेवर जीवन में मिलने वाले अवसरों की तरफ संकेत करता है। ऐसे में, आपको कार्यों को एकाग्रता से करने के साथ-साथ विचारों को स्पष्ट बनाना होगा। साथ ही, इस अवधि में आपको कोई ऐसे प्रोजेक्ट, अवसर या प्रमोशन मिलने की तरफ इशारा कर रहा है जो संचार, बुद्धि और सकारात्मक दृष्टिकोण पर निर्भर करता होगा। दूसरी तरफ, आपको अशांत और शत्रुता से पूर्ण कार्यक्षेत्र, असहमति, संचार की कमी या बुद्धि का इस्तेमाल न कर पाने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य के संबंध में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि इन जातकों को सेहत उत्तम बनाए रखने के लिए अपनी सोच को स्पष्ट और सकारात्मक रखना होगा। इस कार्ड का अपराइट आना कहता है कि आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। वहीं, जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो जातक को अत्यधिक आलोचना, भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव या मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसका बुरा प्रभाव सेहत पर नज़र आ सकता है।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन:मैसूर
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स
करियर: सेवेन ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: द हैंग्ड मैन
कुंभ राशि वालों को प्रेम जीवन में एट ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है जो कहता है कि इन जातकों को अपने रिश्ते के प्रति समर्पित रहना होगा और उसे मज़बूत बनाना होगा। आपको अपना रिलेशनशिप स्थिर बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा। इस कार्ड का आना दर्शाता है कि आप और आपका साथी रिश्ते को प्रेमपूर्ण बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रहे होंगे। आप धैर्य और सावधानी बरतते हुए रिश्ते को कामयाब बनाने में सक्षम होंगे।
आर्थिक जीवन में आपको फोर ऑफ वैंड्स मिला है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपकी आर्थिक स्थिति इस सप्ताह स्थिर रहेगी जो आपके समर्पण और लगातार किए जा रहे प्रयासों का नतीजा होगी। जब यह कार्ड आता है, तो इस बात की प्रबल संभावना होती है कि आप धन-समृद्धि का उपयोग अपने प्रियजनों को डिनर पर ले जाने या उनके साथ घूमने-फिरने के लिए करेंगे।
करियर के क्षेत्र में सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि इन लोगों को कार्यक्षेत्र में समस्याओं या प्रतिद्वंदियों से मिलने वाली टक्कर का सामना करते हुए अपने पद और उपलब्धियों की रक्षा करनी होगी। ऐसे में, आपको अपनी मेहनत, दृढ़ता और क्षमताओं पर विश्वास रखना होगा। साथ ही, आपको बेकार के खर्चों से बचना होगा। इस दौरान आपको दबाव में भी अपने विचारों पर टिके रहना होगा। साथ ही, यह आपको रणनीति बनाकर और हार न मानते हुए आगे बढ़ना होगा।
स्वास्थ्य की बात करें, तो द हैंग्ड मैन का आना बता रहा है कि आपको मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य रखना सीखना होगा। साथ ही, आपको अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से ब्रेक लेते हुए परिस्थितियों का पुनर्मूल्यांकन करना होगा। ऐसे में, आपको स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए त्याग करना या स्वस्थ होने के लिए आराम करना होगा। इस कार्ड का विपरीत आना खुद को आराम देने और बुरी आदतों को छोड़ने का प्रतिनिधित्व करता है जिसके चलते ब्रेक, निर्णय न ले पाने की स्थिति आदि पैदा हो सकती है।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: नुब्रा वैली
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मीन राशि
प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स
करियर: द लवर्स
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
मीन राशि वालों के प्रेम जीवन में पेज ऑफ पेंटाकल्स का आना एक नई शुरुआत, वफ़ादारी और रिश्ते के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की तरफ संकेत करता है। यह कार्ड एक ऐसे रिश्ते को दर्शा रहा है जो आकर्षण और आपसी तालमेल पर आधारित होगा या फिर आपका रिश्ता लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप हो सकता है। हालांकि, इस कार्ड का मिलना बताता है कि इन लोगों को आपस में खुलकर बात करने, साथ चलने और आपसी तालमेल को बढ़ावा देना होगा।
आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह आर्थिक स्थिरता, सावधानीपूर्वक बनाई गई योजना और आपको मिलने वाले नए अवसरों की तरफ इशारा कर रहा है। यह आपको सोच-विचार कर योजनाएं बनाने, सही फैसला लेने और विचार-विमर्श करने के बाद ही धन निवेश करने की सलाह दे रहा है। धन के संबंध में आपको अपनी योजनाओं को लागू करना और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयास करना होगा, ताकि आप भविष्य में आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकें।
करियर की बात करें, तो आपको “द लवर्स” मिला है जो बड़े फैसले लेने, जोख़िम उठाने और नए संपर्क बनाने की अवधि को दर्शा रहा है। जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो आपको करियर में तनाव, गलत फैसले या असंतुष्ट महसूस करवा सकता है। यह आपको पेशेवर जीवन और सिद्धांतों के बीच संतुलन बनाकर चलने की सलाह दे रहा है।
स्वास्थ्य के मामले में आपको सेवेन ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है और यह धीमी रफ़्तार से स्वस्थ होने का प्रतिनिधित्व करता है। अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो अब आपके स्वास्थ्य में अब सुधार होने लगेगा इसलिए आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे। साथ ही, आपको बेहतर सेहत पाने के लिए योग और ध्यान करने की सलाह दी जाती है।
लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: वेनिस
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
टैरो ऊर्जाओं और अंतर्ज्ञान पर आधारित होता है जिसके माध्यम से यह लोगों को मार्गदर्शन प्रदान करता है।
टैरो में द फूल चंचलता का प्रतिनिधित्व करता है।
टैरो में द टॉवर करियर और रिश्ते में समस्याओं को दर्शाता है।