जुलाई में इन राशि वालों की बिगड़ सकती है सेहत, रहना होगा सतर्क जानें टैरो कार्ड से!

हर मनुष्य के भीतर अपने भविष्य को जानने की इच्छा होती है और इसके लिए, वह भिन्न-भिन्न माध्यमों का उपयोग करता हैं जिसमें ज्योतिष, अंक ज्योतिष से लेकर टैरो भी शामिल है। टैरो कार्ड्स की सहायता से किसी व्यक्ति के भविष्य और उसके जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों को जाना जा सकता है। इसी क्रम में, सेहत हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना हम एक खुशहाल ज़िन्दगी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको टैरो कार्ड की मदद से जुलाई माह में राशि चक्र की किन राशियों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

जुलाई में ये राशियां भूलकर भी न करें अपनी सेहत को नज़रअंदाज़

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए सेहत के लिहाज़ से जुलाई का महीना थोड़ा मुश्किल रह सकता है। इस माह स्वास्थ्य में आपको  फोर ऑफ वैंड्स मिला है जो संकेत दे रहा है कि यह जातक इस अवधि में अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं और ऐसे में, संभव है कि यह अपनी सेहत पर ध्यान न दें। इसके परिणामस्वरूप, आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके विपरीत, यह कार्ड बता रहा है कि यदि यह लोग अपनी सेहत के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हैं, तो अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में सफल होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

स्वास्थ्य की बात करें, तो मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई माह कठिन रह सकता है। इन जातकों को स्वास्थ्य में टू ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है और यह दर्शा रहा है कि मिथुन राशि के लोगों को जुलाई के दौरान कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आप किसी बात को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं और ऐसे में, आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां बनी रह सकती हैं। 

आज का गोचर

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की सेहत जुलाई के दौरान नाज़ुक रह सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस माह के में आपको किंग ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इस अवधि में आप तनावग्रस्त रह सकते हैं जिसका सीधा असर आपकी सेहत पर दिखाई दे सकता है और ऐसे में, आप कार्यों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने से चूक सकते हैं इसलिए आपको डॉक्टर से सहायता लेने की सलाह दी जाती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि का नाम भी उन राशियों में शामिल हैं जिन्हें जुलाई में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा। स्वास्थ्य के मामले में आपको हैंग्ड मैन मिला है जिसे आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह कार्ड बता रहा है कि जुलाई 2024 में आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ सकता है। अगर आप किसी रोग से परेशान हैं या फिर आपको चोट लगी है,  तो आपको पूरी तरह से स्वस्थ होने में थोड़ा समय लगने की आशंका है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए जुलाई के महीने को ज्यादा अनुकूल नहीं कह सकते हैं क्योंकि आपको स्वास्थ्य में एट ऑफ कप्स मिला है जो कह रहा है कि इस राशि के जातक अपने आप पर संदेह करते हुए नज़र आ सकते हैं जिसके चलते आप तनाव में आ सकते हैं। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि किसी ऐसे व्यक्ति से आप बात करें जिस पर आप विश्वास करते हो। साथ ही, इन जातकों को जुलाई के महीने में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या जुलाई में सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा?

उत्तर 1. नहीं, मिथुन राशि के जातकों को जुलाई में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

प्रश्न 2. टैरो क्या होता है?

उत्तर 2. टैरो कार्ड एक विद्या है जिसमें कार्ड्स के माध्यम से भविष्यवाणी की जाती है।

प्रश्न 3. टैरो कार्ड रीडिंग कितना सही होती है?

उत्तर 3. टैरो कार्ड की भविष्यवाणी अधिकांश सटीक होती है। 

प्रश्न 3. टैरो कार्ड्स में कितने कार्ड होते हैं?

उत्तर 3. टैरो 78 कार्ड्स का समूह होता है जिन्हें दो भागों में विभाजित किया जाता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.