सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर से, इन 3 राशियों का होगा सुनहरा दौर शुरू!

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, इन 3 राशियों का होगा सुनहरा दौर शुरू!

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। साथ ही, हम आपको सूर्य गोचर का सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव से भी अवगत करवाएंगे।

ग्रहों के जनक कहे जाने वाले सूर्य ग्रह की राशि में बदलाव होने जा रहा है। बता दें कि सूर्य देव 16 नवंबर 2025 की दोपहर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका प्रभाव संसार और देश-दुनिया पर दिखाई देगा। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस गोचर के बारे में विस्तार से।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

वैदिक ज्योतिष में सूर्य महाराज को आंतरिक शक्ति, जीवन शक्ति, अहंकार और आत्मा का प्रतीक माना जाता है। यह हमारे जीवन में आत्मविश्वास लेकर आते हैं और हमें अपने जीवन के लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करते हैं। जैसे कि सूर्य देव हमारे सौरमंडल के जनक हैं, वैसे ही यह व्यक्ति के अस्तित्व के भी कारक माने जाते हैं क्योंकि यह हमारे जीवन के उस हिस्से को दर्शाते हैं जो चमकना चाहता है, कुछ बनाना चाहता है और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है। 

ज्योतिष में सूर्य देव इच्छाशक्ति, स्वयं को अभिव्यक्त करना और नेतृत्व क्षमता का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति दर्शाती है कि हम क्या बनना चाहते हैं और अपने व्यक्तित्व को किस तरह का बनाना चाहते हैं।

किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य जिस भाव और राशि में विराजमान होते हैं, उससे पता चलता है कि व्यक्ति किस क्षेत्र में सफलता हासिल करेगा। साथ ही, वह किस तरह स्वयं को मिलने वाली शक्तियों, रचनात्मकता और जीवन शक्ति का उपयोग करेगा। 

कुंडली में सूर्य देव की शुभ स्थिति जातक के विचारों में स्पष्टता, शक्ति और आत्मविश्वास लेकर आती है। वहीं, जब यह अशुभ अवस्था में होते हैं, तो यह जातक को अहंकारी बनाते हैं या फिर इंसान स्वयं की पहचान से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान रहता है। जैसे कि हम जानते हैं कि सूर्य ग्रह को आत्मा का कारक माना जाता है जो हमें हर दिन सूर्य की तरह चमकने की शिक्षा देता है।     

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर: विशेषताएं 

जब सूर्य देव वृश्चिक राशि में मौजूद होते हैं, तो यह जातक का व्यक्तित्व आकर्षक, भावुक और मज़बूत इच्छाशक्ति का आशीर्वाद देते हैं। सूर्य वृश्चिक राशि के तहत जन्मे जातक बेहद जुनूनी, प्राइवेसी पसंद होते हैं और अक्सर इनकी रुचि जीवन के गुप्त और अज्ञात रहस्यों को जानने में होती है।

वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं और जिन जातकों का जन्म वृश्चिक राशि में सूर्य के तहत होता है, वह जीवन में बदलाव पसंद करते हैं और यह अपने जीवन में समस्याओं को साहस के साथ पार करते हैं। साथ ही, खुद को मज़बूत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस राशि के जातक अपने जीवन में वफादारी और सच्चाई को अत्यधिक महत्व देते हैं। वह दूसरों को एक अलग नज़रिये से देखते हैं और लोगों के भीतर छुपी हुई बातों का पता लगाने में सक्षम होते हैं। हालांकि, इनका अत्यधिक भावुक होना आपको रहस्यमयी के साथ-साथ पजेसिव भी बना सकता है, विशेष रूप से जब इन्हें कोई खतरे का एहसास होता है या इन्हें धोखा मिलता है। वृश्चिक राशि में सूर्य के तहत जन्मे जातक चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं और इन्हें अपने आपको नए स्वरूप में प्रकट करना अच्छा लगता है। 

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर: इन राशियों को मिलेंगे सकारात्मक परिणाम 

मेष राशि 

मेष राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर का असर आपकी संतान की प्रगति पर पड़ सकता है। साथ ही, आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

जब बात आती है करियर की, तो आप काम के बोझ या असंतुष्टि की वजह से नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं। सूर्य गोचर के दौरान आपको धन हानि होने की संभावना है और ऐसे में, आप बचत करने में नाकाम रह सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ, मेष राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के माध्यम से धन प्राप्त महीने के योग बनेंगे। व्यापार के क्षेत्र में आप सही तरीके से काम करने में नाकाम रह सकते हैं जिसकी वजह आपको होने वाला नुकसान हो सकता है। ऐसे में, आपको काम को संभालने में परेशानी का अनुभव हो सकता है। 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके तीसरे भाव के स्वामी हैं और यह अब आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होने से आप बहुत ज्यादा ऊर्जावान और उत्साह से भरे रह सकते हैं। इसके अलावा, इस दौरान कार्यों में किए गए आपके प्रयास सफल हो सकते हैं। साथ ही, सेवा की भावना आपके भीतर मज़बूत हो सकती है। 

बात करें करियर की, तो कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये गए कार्यों में आपको सराहना की प्राप्ति होगी जिसकी वजह आपकी प्रतिबद्धता हो सकती है। जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो यह जातक एक अच्छा जीवन जीने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप पर्याप्त मात्रा में बचत कर सकेंगे। सूर्य का वृश्चिक में गोचर के दौरान आप व्यापार के क्षेत्र में काफ़ी पैसा कमाते हुए नज़र आ सकते हैं और आप अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे। 

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

कर्क राशि

कर्क राशि वालों की कुंडली में सूर्य ग्रह आपके दूसरे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर की अवधि में आप दूर की सोच रखते हुए भविष्य की योजना बना सकते हैं। साथ ही, सट्टेबाजी में आपकी रुचि बढ़ सकती है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के इच्छुक होंगे। 

करियर के क्षेत्र में इन जातकों को बार-बार यात्रा करनी पड़ सकती है। बता दें कि काम के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिए फलदायी साबित होगी। आर्थिक जीवन में आप अच्छा ख़ासा पैसे कमाते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, आप बचत भी कर सकेंगे। ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। व्यापार की बात करें तो, आपको बिजनेस में अच्छा धन कमाने के मौके मिलेंगे। 

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके पहले/लग्न भाव के अधिपति देव हैं और वर्तमान समय में अब यह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर के प्रभाव से आपके जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी रह सकती है। साथ ही, आपका सारा ध्यान अपने परिवार पर केंद्रित रह सकता है। 

करियर को देखें तो, सूर्य गोचर के दौरान यह जातक नौकरी में मिलने वाली तरक्की से प्रसन्न दिखाई देंगे। इन जातकों के काम के तरीके में भी सुधार आ सकता है। आर्थिक जीवन में आप जितना धन कमाएंगे, उतनी ही बचत करने में सक्षम होंगे। इस समय आप अपने परिवार पर काफ़ी धन ख़र्च कर सकते हैं। बात करें व्यापार की, तो सिंह राशि के व्यापार करने वाले जातक अपनी फर्म को सफलतापूर्वक चलाने में सक्षम होंगे। 

सिंह साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपके दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके लग्न/पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर के दौरान इन जातकों का सारा ध्यान अपने कार्यों और व्यापार पर केंद्रित रह सकता है। साथ ही, आपको काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। 

अगर बात करें करियर की, तो वृश्चिक राशि के जातक कार्यक्षेत्र में काफ़ी व्यस्त रह सकते हैं और साथ ही, सूर्य गोचर के दौरान आपके प्रमोशन के योग बनेंगे। आर्थिक जीवन में सूर्य का यह राशि परिवर्तन आपकी आय बढ़ाने का काम करेगा। साथ ही, आप अच्छी बचत करने में भी सक्षम होंगे। जिन जातकों का फैमिली बिज़नेस है, वह उसे सफलतापूर्वक चला सकते हैं। 

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सतर्क

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय में यह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, इन जातकों को स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है जो आपकी इच्छा के ख़िलाफ़ हो सकता है। साथ ही, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर की अवधि में आपके द्वारा किए गए प्रयासों के सफल न होने की आशंका है। 

सूर्य गोचर के दौरान आपको नौकरी बदलने के लिए मज़बूर होना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन में आप पर्याप्त धन कमा सकेंगे, लेकिन आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, व्यापार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों में कुछ कमी रह सकती है जिसकी वजह अपनी बिज़नेस नीति का अप-टू-डेट न होना हो सकता है। 

कन्या साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर के दौरान आपको भाग्य का साथ नहीं मिलने की आशंका है जो इस समय आपके लिए बहुत जरूरी होगा। साथ ही, इस दौरान आप धार्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं। 

जब बात आती है करियर की, तो सूर्य गोचर के दौरान आप ऑन-साइट नौकरी के अवसरों की तलाश में रह सकते हैं और ऐसे में, आप संतुष्ट नज़र आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर अत्यधिक जुनून से भरे रह सकते हैं। आर्थिक जीवन में आप ज्यादा धन कमाने में नाकाम रह सकते हैं और अगर धन कमा भी लेंगे, तब भी आपसे सारे पैसे ख़र्च हो सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में आप स्वयं को मिलने वाले सुनहरे अवसरों का लाभ उठाने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आप निराश महसूस कर सकते हैं। 

धनु साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर के दौरान आपका सारा ध्यान कार्यों में सफलता पाने में हो सकता है जिसके चलते आप कार्यों को पूरा करना चाहेंगे। 

बात करें करियर की, इस अवधि में आपको बार-बार यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और यह यात्राएं आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। आर्थिक जीवन में आप ज्यादा से ज्यादा धन की बचत करने में कामयाब रह सकते हैं और ऐसे में, आप अपने जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकेंगे। जब बात आती है व्यापार की, तो आपको बिज़नेस में सफलता मिलने के साथ-साथ व्यापार पार्टनरशिप के माध्यम से लीडर बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। 

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर: वैश्विक प्रभाव 

तीव्रता और भावनात्मक उतार-चढ़ाव 

  • ज्योतिष में वृश्चिक राशि को जल तत्व की राशि माना गया जो भावनाओं, शक्ति, रहस्य और बदलाव का प्रतीक माना जाता है।
  • जब सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होगा, उस समय सूर्य के प्रभाव में कमी आ सकती है। 
  • सूर्य गोचर की अवधि में जातकों की रुचि रहस्यों, शक्ति और अज्ञात विषयों को जानने में हो सकती है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर 

नई शुरुआत और परिवर्तन 

  •  सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर अपने मन को शुद्ध और पवित्र करने के लिए श्रेष्ठ समय होगा। ऐसे में, भावनात्मक समस्याएं, अज्ञात भय और छिपे हुए उद्देश्य सामने आ सकते हैं।
  • वृश्चिक राशि का जुड़ाव शेयर होने वाले संसाधनों, संकट, अंत और पुनर्जन्म से होता है इसलिए हमें इस दौरान दुनिया में ऐसी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं जो एक नया बदलाव लेकर आ सकती हैं। 

संसाधन, शक्ति और संरचना 

  • सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश के दौरान संसार के सामने इंस्टीटूशन, फाइनेंस, सरकार से जुड़े रहस्य सामने आ सकते हैं। 
  • निजी जीवन में विश्वास, नियंत्रण, इंटिमेसी, कर्ज़ और पैतृक संपत्ति से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। 

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर: शेयर बाजार रिपोर्ट 

सूर्य महाराज 16 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे है जिसका निश्चित रूप से असर शेयर बाजार पर दिखाई देगा। ऐसे में, हम आपको शेयर बाजार भविष्यवाणी के माध्यम से सूर्य गोचर का शेयर बाजार पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • सूर्य गोचर के दौरान कॉर्पोरेट और सरकारी क्षेत्रों में धन से जुड़े लेन-देन या रेगुलेटरी संबंधित रहस्य सामने आ सकते हैं जिसका नकारात्मक असर शेयर बाजार पर दिखाई दे सकता है। 
  • इस अवधि में संसाधन, खनन और भारी उद्योगों से जुड़े क्षेत्रों पर संसार का ध्यान केंद्रित हो सकता है। अंदरूनी मामलों को अच्छे से संभालने की जरूरत होगी, अन्यथा वह दुनिया के सामने उजागर हो सकते हैं। 
  • शेयर बाजार को लेकर लोगों में सतर्कता रह सकती है और ऐसे में, आपको जोखिम उठाने के बावजूद भी लाभ न होने की आशंका है, विशेष रूप से सट्टेबाजी में।
  • सूर्य गोचर के दौरान मार्केट का रुख प्रगति के बजाय बड़े बदलाव लेकर आने में प्रयासरत हो सकता है। 
  • वृश्चिक राशि का संबंध संसाधनों, कर्ज़ और छिपी हुई शक्ति से भी होता है इसलिए बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े क्षेत्रों में तनाव रह सकता है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सूर्य ग्रह की मूल त्रिकोण राशि कौन सी है?

ज्योतिष में सूर्य देव की मूल त्रिकोण राशि सिंह है। 

सूर्य किस नक्षत्र के स्वामी हैं?

सभी 27 नक्षत्रों में सूर्य देव को कृतिका, उत्तराभाद्रपद और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त हैं।

सूर्य का मित्र ग्रह कौन सा है?

सूर्य देव गुरु और मंगल ग्रह से मित्रवत संबंध रखते हैं।