सूर्य का कर्क राशि में गोचर: विश्व समेत शेयर बाजार में आएंगे बड़े बदलाव

नवग्रहों के राजा के नाम से प्रसिद्ध सूर्य का कर्क राशि में गोचर होने जा रहा है और इस गोचर का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों के साथ-साथ विश्व पर भी नज़र आएगा। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको 16 जुलाई 2024 को होने वाले सूर्य के कर्क राशि में गोचर से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि तिथि, समय एवं प्रभाव। सिर्फ इतना ही नहीं, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको सूर्य के राशि परिवर्तन से विश्व और शेयर बाजार पर पड़ने वाले प्रभावों से भी अवगत कराएंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य का कर्क राशि में गोचर: तिथि एवं समय 

सूर्य देव 16 जुलाई 2024 की सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर चंद्र देव की राशि कर्क में गोचर कर जाएंगे। 

कर्क राशि में सूर्य की विशेषताएं 

सूर्य के कर्क राशि में उपस्थिति होने पर जातकों के व्यक्तित्व में कुछ विशेष गुण पाए जाते हैं जिनमें  संवेदनशीलता, दयालुता, स्वयं को लेकर सुरक्षात्मक होना, प्रेमपूर्ण, मनोरंजन पसंद और बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर आदि शामिल हैं। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कर्क राशि में मौजूद होता है, उन लोगों का मन अस्थिर होता है इसलिए यह कोई निर्णय लेने में सक्षम नहीं होते हैं। इन लोगों में अनेक गुण देखने को मिलते हैं और अधिकतर नियम-कायदों का पालन करने वाले होते हैं। ऐसे व्यक्ति ख़ूब सम्मान प्राप्त करते हैं और इनमें राजसी झलक भी नज़र आती है। इस दौरान इन लोगों के अपने पार्टनर और परिवार के सदस्यों के साथ संबंध प्रेमपूर्ण नहीं रहने की आशंका है। साथ ही, आपको कफ और पित्त से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कर्क राशि में उपस्थित होते हैं, वह अपने करीबी लोगों के मूड और भावनाओं से अत्यधिक प्रभावित होते हैं क्योंकि यह उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं। इन लोगों को मानसिक रूप से मज़बूत होने के मार्ग में समस्याओं का अनुभव हो सकता है। हालांकि, यह जातक इमेजिनेशन करने में काफ़ी अच्छे होते हैं और ऐसे में, इनके मन में नए एवं रचनात्मक आईडिया आते रहते हैं। सूर्य के कर्क राशि में होने पर जातकों की याददाश्त बहुत मज़बूत होती है इसलिए अगर कोई इनके दिल को दुख पहुंचता है. तो यह कभी कुछ नहीं भूलते हैं न ही कभी माफ़ करते हैं। यह अपने दर्द को किसी से कहते नहीं हैं और अपनी भावनाओं को दबाकर रखते हैं। इन्हें अपनी भावनाओं को मन में दबाकर रखने की आदत होती हैं। ऐसे जातकों के दोस्त जीवनभर साथ देने वाले होते हैं और दिखावटी रिश्ते बनाना पसंद नहीं करते हैं।

आज का गोचर

सूर्य का कर्क राशि में गोचर: इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ

वृषभ राशि 

सूर्य का कर्क राशि में गोचर आपकी नौकरी में बदलाव की तरफ संकेत कर रहा है। अगर आप नौकरी बदलने का मन बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा और ऐसे में, आप एक अच्छा पद पाने में सफल रहेंगे। साथ ही, यह नौकरी आपके लिए लाभदायी रहेगी। सूर्य का कर्क राशि में गोचर वृषभ राशि के लोगों की नौकरी में स्थानांतरण करवा सकता है।

इसके अलावा, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए यह गोचर बिज़नेस में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है। यह समय मार्केटिंग और सेल्स की नई रणनीतियों को लागू करने के लिए अनुकूल रहेगा जिससे आपके कारोबार में वृद्धि होगी। साथ ही, मार्केट में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। व्यक्तिगत जीवन में, सूर्य गोचर के दौरान आप कुछ बड़े और सख्त निर्णय लेते हुए नज़र आएंगे। आप खुद के द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर स्पष्ट और दृढ़ होंगे। हालांकि, आपके निर्णय पारिवारिक जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। 

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मिथुन राशि 

सूर्य देव का कर्क राशि में गोचर होने से मिथुन राशि के जातकों को अपने भाई-बहनों का हर कदम पर साथ मिलेगा। बता दें कि सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करके आपके दूसरे भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपके भाई-बहन जीवन के हर पहलू में आपकी सहायता करेंगे और अगर आपको आर्थिक मदद की भी आवश्यकता होगी, तब भी वह अपने कदम पीछे नहीं खीचेंगे। दूसरी तरफ, इस अवधि में आपको दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा और जरूरत पड़ने पर वह आपकी मदद के लिए भी आगे आएंगे। ऐसे में, आपका अपना दोस्तों पर विश्वास बढ़ेगा।

जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें सूर्य गोचर के दौरान धन लाभ कमाने के कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। वहीं, मिथुन राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, उनके वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो इस समय आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। हालांकि, यह परिणामों आपकी मेहनत के अनुसार हो सकते हैं। सूर्य गोचर से आपको अच्छा खासा धन लाभ मिलने की संभावना है। 

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह कर्क राशि में गोचर करके आपके दसवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का कर्क राशि में गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और धन-समृद्धि में भी वृद्धि होगी। साथ ही, इस राशि के लोगों को व्यापार के क्षेत्र में अपार सफलता की प्राप्ति होगी और आपको नए लोगों से जुड़ने का भी मौका मिलेगा।

इस राशि के लोगों को सूर्य के कर्क में उपस्थित होने पर समाज के अमीर और सरकार के प्रभावशाली व्यक्तियों का साथ मिलने से लाभ होगा। सूर्य के गोचर को विशेष रूप से उन लोगों के लिए अच्छा कहा जाएगा जो सरकारी नौकरी करते हैं क्योंकि अब उन्हें अपने काम से उच्च मुनाफा प्राप्त हो सकता है। इसके विपरीत, जो पब्लिक सेक्टर में नौकरी करते हैं, उन्हें कोई उच्च पद मिलने के योग बनेंगे। साथ ही, कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का व्यवहार आपके प्रति अच्छा रहेगा।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि 

तुला राशि वालों की कुंडली में सूर्य आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह कर्क राशि में प्रवेश करके आपके दसवें भाव में रहने वाले हैं ऐसे में, सूर्य का कर्क राशि में गोचर आपके करियर को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। इन लोगों का प्रदर्शन कार्यक्षेत्र में शानदार रहेगा और फलस्वरूप सहकर्मी आपकी प्रशंसा करेंगे। साथ ही, आप एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपको पदोन्नति के साथ-साथ वेतन वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल में सब आपको एक लीडर के रूप में देखेंगे जिससे टीम के सदस्यों के बीच में आपका सम्मान बढ़ेगा। लेकिन, आपको ओवर कॉंफिडेंट होने से बचने की सलाह दी जाती है।

तुला राशि के जो जातक अपना व्यापार करते हैं, उनके लिए सूर्य का कर्क राशि में गोचर मनचाहा लाभ लेकर आएगा। इसके परिणामस्वरूप, आपको बिज़नेस में कुछ बड़े लोगों से नेटवर्किंग से जुड़े अवसर मिल सकते हैं जो आपके कारोबार को बढ़ाने में आपकी सहायता करेंगे जिसके चलते आपका नाम और प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैलेगी। साथ ही, वह सेल्स और मार्केटिंग में बेहद सक्रिय होंगे। 

वृश्चिक राशि

सूर्य का कर्क राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों का समाज में मान-सम्मान बढ़ाने का काम करेगा। साथ ही, समाज में आपकी एक अलग पहचान बनेगी। इस राशि के जातक धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। सूर्य का कर्क राशि में गोचर आपकी मुलाकात कुछ नए लोगों से करवा सकता है जिनके संपर्क में आने से आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और दूसरे आपकी तारीफ करेंगे। हालांकि, इस दौरान आपको पिता के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और उनको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं  इसलिए आपको थोड़ा सावधान रहना होगा और पिता की सेहत का ख्याल रखना होगा।

करियर की बात करें, तो यह समय आपके लिए औसत रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान। आपको अचानक से नौकरी में स्थानांतरण या फिर डिपार्टमेंट में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। सूर्य के कर्क राशि में गोचर की अवधि नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी। जो जातक अपना व्यापार करते हैं, तो उन्हें यह गोचर बिज़नेस के क्षेत्र में अनुकूल परिणाम दिलाने का काम करेगा, विशेष रूप से रियल एस्टेट, ट्रेवल इंडस्ट्री और सरकारी क्षेत्र से जुड़े कार्यों के लिए।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सूर्य का कर्क राशि में गोचर: इन राशियों को रखना होगा फूंक-फूंक कर कदम

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपके नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह कर्क राशि में गोचर करके आपके आठवें भाव में उपस्थित होंगे। नकारात्मक पक्ष की बात करें, तो इस गोचर को आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान आपको धन के साथ-साथ स्वास्थ्य समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। सूर्य गोचर की अवधि में इन जातकों को पेट दर्द, तेज बुखार और कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता जैसी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो इस समय आपको सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

इसके अलावा, सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश होने से आपके कुछ छिपे हुए रहस्य दुनिया के सामने आ सकते हैं जिसके चलते आपको बदनामी झेलनी पड़ सकती है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें। इस अवधि में आपको धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही, किसी भी तरह का कोई बड़ा फैसला लेने से बचें। इसके विपरीत, धनु राशि वालों को ऑफिस में चल रहे षड्यंत्रों का शिकार बनाया जा सकते हैं इसलिए जितना हो सके, दूसरों की बातों या विवादों में पड़ने से बचें।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य आपके आठवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में यह गोचर करके आपके सातवें भाव में जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश आपके वैवाहिक जीवन और बिज़नेस पार्टनरशिप को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकता  है। अगर आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार करते हैं, तो आपको कारोबार को संभालने में कुछ अनिश्चितताओं से जूझना पड़ सकता है जिसे आपको बहुत ध्यान से संभालना होगा। बिज़नेस पार्टनर इन लोगों के लिए समस्याओं की वजह बन सकते हैं और इसका सीधा असर आपके व्यापार पर नज़र आ सकता है।

इसके फलस्वरूप, सूर्य गोचर की अवधि में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला जल्दबाज़ी में न लें, वरना आपको धन हानि हो सकती है। निजी जीवन को देखें, तो मकर राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में मतभेद जन्म ले सकते हैं। आप दोनों का रवैया आपके झगडे की वजह बन सकता है और ऐसे में, आपके बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों की कुंडली में सूर्य महाराज आपके सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब गोचर करके आपके छठे भाव में जा रहे हैं और ऐसे में, यह गोचर आपके लिए नकारात्मक रहेगा। इसके फलस्वरूप, सूर्य के कर्क राशि में होने से इस राशि के जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। आपके पार्टनर के साथ-साथ उनका व्यवहार भी खराब रहने की आशंका है और ऐसे में, आप दोनों के बीच प्रेम में कमी देखने को मिल सकती है। 

हालांकि, इस दौरान आप अपने शत्रुओं को पराजित करने में सक्षम होंगे और आप उन पर जीत हासिल कर सकेंगे क्योंकि सूर्य के कर्क में होने की अवधि में दुश्मन आपका सामना करने में नाकाम रह सकते हैं। लेकिन, यह गोचर कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए अनुकूल रहेगा जिससे आपको अपने प्रियजन के करीब आने के अवसर प्राप्त होंगे।

सूर्य का कर्क राशि में गोचर कुंभ राशि के जातकों के खर्चों को बढ़ाने का काम करेगा, परन्तु यह आपके लिए विदेश यात्रा जैस सुनहरे अवसर भी लेकर आ सकता है। अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको करियर के क्षेत्र में अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको बहस या वाद-विवाद में हराना आसान नहीं होगा, लेकिन किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए बेकार की बहस में पड़ने से बचना बेहद जरूरी होगा और यह आपके लिए बेहतर भी होगा। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उनके लिए सूर्य का कर्क राशि में गोचर औसत रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सूर्य गोचर के दौरान अवश्य करें ये सरल उपाय

  • रविवार के दिन गुड़, गेहूं और तांबे आदि का दान करें।
  • गरीबों, जरूरमंदों को रविवार के दिन गुड़ बांटें। साथ ही, इस दिन मंदिर में भी गुड़ का दान करें।
  • रविवार को छोड़कर हर रोज़ तुलसी के पौधे को पानी दें। 
  • प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
  • संभव हो, तो ज्यादा से ज्यादा लाल और नारंगी कपड़े पहनें। 
  • प्रतिदिन तांबे के लोटे में जल लें और उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। 

सूर्य का कर्क राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव

सरकार एवं राजनीति

  • सूर्य का कर्क राशि में गोचर होने से भारत सरकार के प्रवक्ता और प्रमुख पदों पर आसीन राजनेता बहुत सोच-समझकर बात करते हुए दिखाई देंगे।
  • इस अवधि में राजनीति से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लोग आगे आकर अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाएंगे।
  • सरकार भिन्न-भिन्न मामलों का बुद्धिमानी से समाधान करने में सक्षम होगी।’

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीडिया, जर्नलिज्म एवं काउंसलिंग

  • मीडिया, जर्नलिज्म, टीचिंग, फाइनेंस, हेल्थकेयर, शिक्षा आदि से जुड़े क्षेत्रों में भारत और दुनियाभर में व्यापार में बढ़ोतरी होगी।
  • भारत समेत विश्व में ट्रेवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में अचानक से तेज़ी देखने को मिलेगी। साथ ही, भारत सहित विदेशों में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी।
  • ट्रांसलेटर, पब्लिक स्पीकर और मोटिवेशनल स्पीकर आदि लोगों को सूर्य के कर्क राशि में होने से फायदा होगा।   
  • कम्युनिकेशन और बुद्धि से जुड़े क्षेत्र तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ेंगे।
  • जिन जातकों का संबंध काउंसलिंग और नर्सिंग आदि से है, उनका प्रदर्शन सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश के दौरान अच्छा रहेगा।
  • यह समय टीचर, एजुकेशनलिस्ट, लेखक आदि के लिए शानदार रहेगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

सूर्य का कर्क राशि में गोचर के दौरान रिलीज़ होने वाली फिल्में

सूर्य देव को रचनात्मकता का स्वामित्व प्राप्त है और कालपुरुष कुंडली में सूर्य को पांचवें भाव का स्वामी माना गया है जो कि रचनात्मकता का भाव होता है इसलिए जब हम क्रिएटिविटी की बात करते हैं, तो सूर्य का जिक्र करना भी स्वाभाविक हो जाता है। ऐसे में, अब हम आपको जुलाई में होने वाले सूर्य के कर्क राशि में गोचर के दौरान रिलीज़ होने वाली फिल्मों और उनके व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताएंगे। बता दें कि कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्र देव हैं और मनोरंजन एवं फिल्म के कारोबार में चंद्रमा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब हम आपको 16 जुलाई 2024 के बाद रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

रिलीज़ होने वाली फिल्मस्टार कास्टतिथि
बैड न्यूज़विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी19 जुलाई, 2024
तेहरानजॉन अब्राहम,मनुष्य छिल्लर24 जुलाई, 2024
एपीजे अब्दुल कलामबोमन ईरानी24 जुलाई, 2024
हॉन्टेड – घोस्ट्स ऑफ़ द पास्टकोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।27 जुलाई 2027

फ़िल्मी सितारों की कुंडली और फिल्म रिलीज़ की तिथियों के दिन ग्रहों की स्थिति को देखकर हम कह सकते हैं कि बैड न्यूज़ और तेहरान जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। बता दें कि एपीजे अब्दुल कलाम भी बेहतर कर सकती है, लेकिन हॉन्टेड- द घोस्ट्स ऑफ द पास्ट फैंस को निराश कर सकती है और ऐसे में, इसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर खराब रहने की आशंका है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. कर्क राशि में किस ग्रह को शुभ माना जाता है?

उत्तर 1. कर्क राशि में चंद्रमा की उपस्थिति को शुभ माना जाता है।

प्रश्न 2. क्या कर्क राशि में सूर्य उच्च का होता है?

उत्तर 2. नहीं, सूर्य ग्रह की उच्च राशि मेष है।

प्रश्न 3. कर्क राशि में सूर्य क्या करते हैं?

उत्तर 3. सूर्य कर्क राशि में बैठकर जातक को वफादार बनाते हैं।

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.