365 दिनों बाद मिथुन में सूर्य के आने से बनेगा बुधादित्य योग- ये राशियाँ होंगी मालामाल!

सूर्य गोचर मिथुन राशि, 15 जून से 16 जुलाई 2024 तक: जून के महीने में सूर्य का महत्वपूर्ण गोचर होने वाला है। इस दौरान सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य का गोचर आम तौर पर खास ही माना जाता है। हालांकि इस गोचर का विशेष महत्व माना जा रहा है क्योंकि इस गोचर से बुध की राशि में अर्थात मिथुन राशि में दो राशियों की महत्वपूर्ण युति भी होगी। 

क्या होगा इस युति का परिणाम, किन राशियों को इससे मिलेगा लाभ, सूर्य का गोचर कब और किस समय होने वाला है, सूर्य गोचर का सभी बारह राशियों पर क्या परिणाम देखने को मिलेगा, इन सभी बातों का जवाब जानने के लिए हमारा यह खास ब्लॉग अंत तक पढ़ें।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर- क्या रहेगा समय?

सबसे पहले बात करें सूर्य के मिथुन राशि में होने वाले इस गोचर की तो सूर्य का यह गोचर 15 जून को होगा और इसके बाद 16 जुलाई तक सूर्य मिथुन राशि में ही रहने वाले हैं। समय की बात करें तो सूर्य के इस गोचर का समय रहेगा 00:16 बजे।

अधिक जानकारी: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 जून को बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं और इसके कुछ ही देर बाद सूर्य ग्रह भी मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में बुध और सूर्य की युति होगी जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। ज्योतिष में बुधादित्य योग को एक बेहद ही शुभ राजयोग माना जाता है। मिथुन राशि में होने वाली सूर्य और बुध की इस अनोखी युति से तीन राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है। कौन सी हैं ये राशियाँ चलिये जान लेते हैं।

सूर्य गोचर से बनेगा राजयोग- 3 राशियाँ होंगी मालामाल

पहली जिस राशि को सूर्य बुध की युति से लाभ मिलने वाला है वह है वृषभ राशि। इस दौरान वृषभ राशि के जातक अपने सुख संसाधनों पर खर्च करते नजर आएंगे, आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन मौजूद रहेगा, आपकी सभी इच्छाएं पूरी होगी, कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। इसके अलावा अगर आप नौकरी पेशा हैं या फिर आप व्यापार के क्षेत्र से संबंधित हैं तो आपको अच्छा लाभ और तरक्की मिलेगी, आय के नए स्रोत बनेंगे और समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

दूसरी जिस राशि के लिए सूर्य बुध की युति खास रहने वाली है वह है मिथुन राशि। मिथुन राशि के जातकों को इस अवधि में अचानक से धन लाभ होगा, आपको हर काम में सफलता मिलेगी, भाग्य का साथ मिलेगा जिससे कहीं भी अटका हुआ धन आपको वापस मिलेगा, आपकी बातचीत करने की शैली में सुधार आएगा जिसका लाभ आपको अपने पेशेवर जीवन में देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस राशि के जो लोग शादीशुदा हैं उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहने वाला है, मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आपके नेतृत्व क्षमता में भी शानदार वृद्धि देखने को मिलेगी।

तीसरी और आखिरी जिस राशि के लिए सूर्य बुध की युति चमत्कारी साबित होगी वह है सिंह राशि। इस दौरान सिंह राशि के जातकों को धन प्राप्ति के नए रास्ते मिलेंगे, आपकी लाइफ स्टाइल में बदलाव नजर आएगा, इस दौरान आप वाहन या कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में निश्चित रूप से बदलाव देखने को मिलेगा। अगर आप नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो करियर में अच्छी तरक्की करेंगे और वेतन वृद्धि की भी संभावना है।

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर- क्या रहेगा प्रभाव

सामान्य तौर पर बात करें तो सूर्य का यह गोचर व्यक्ति को संचार कौशल में बेहतर बनाता है, कैरियर और व्यक्तित्व को निखारता है, इसके अलावा यह गोचर व्यक्ति को स्वभाव से बहिर्मुखी बनता है और इस अवधि में लोग अपने परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करना ज्यादा पसंद करेंगे।

सूर्य ग्रह को पिता ग्रह माना जाता है। यह शक्ति, आत्मा, व्यक्तित्व, पिता और सरकार का कारक है। मिथुन प्राकृतिक कुंडली की तीसरी राशि होती है जिसका स्वामी है बुध जो संचार, छोटी यात्राएं, भाई बहनों के साथ रिश्ते, नई पहल करना और सार्वजनिक बोलने के कौशल को दर्शाता है। सूर्य और बुध एक तटस्थ रिश्ता साझा करते हैं और किसी भी कुंडली में उनकी स्थिति के आधार पर परिणाम प्रदान करते हैं।

सूर्य का मिथुन राशि में यह गोचर व्यक्ति के संचार कौशल में सुधार लेकर आएगा जिससे आपको व्यक्तिगत, सामाजिक और व्यावसायिक जीवन में सभी के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाने में मदद मिलेगी। यह गोचर आपको स्वभाव से बहिर्मुखी बनाएगा। इस दौरान आप अपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त व्यतीत करना पसंद करेंगे। 

हालांकि अगर आप अपने नियमित काम पर अड़े रहेंगे या अपने काम से ऊब जाएंगे तो सूर्य का यह गोचर आप पर प्रतिकूल प्रभाव पर डाल सकता है इसीलिए व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों ही मोर्चों पर आपको कुछ संशोधन करने की सलाह दी जाती है। 

यह गोचर आमतौर पर पेशेवर जीवन में अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। सूर्य का गोचर व्यक्ति को लाभकारी स्थान के साथ अधिकार शक्ति और एक महान नेतृत्व की गुणवत्ता प्रदान करता है। हालांकि सूर्य अगर पीड़ित स्थिति में हो तो ऐसे जातक अहंकारी भी हो सकते हैं और दूसरों के साथ बातचीत करते समय इनका रवैया रूखा भी हो सकता है। आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कैसी है यह जानने के लिए आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से फोन या फिर चैट के माध्यम से संबंध संपर्क कर सकते हैं।

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर- राशि अनुसार भविष्यवाणी 

मेष राशि 

सूर्य मेष राशि के जातकों के लिए पंचम भाव का स्वामी है और तृतीय भाव में स्थित है रहने…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य चतुर्थ भाव का स्वामी है और आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहा …(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य तीसरे घर का स्वामी है और आपके लग्न भाव में अर्थात पहले घर में …(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे घर का स्वामी है और आपके बारहवें घर में स्थित रहने…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रथम भाव का स्वामी है और आपके प्रथम भाव में ही स्थित रहने…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य बारहवें घर का स्वामी है और आपके दसवें घर में ही स्थित रहने …(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य एकादश भाव का स्वामी है और आपके नवम भाव में स्थित रहने…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दसवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान अष्टम भाव में स्थित…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नवम भाव का स्वामी है और सप्तम भाव में स्थित रहने वाला …(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य अष्टम भाव का स्वामी है और आपके छठे भाव में स्थित रहने…(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ राशि 

सूर्य कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्तम भाव का स्वामी है और पंचम भाव में स्थित रहने वाला …(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य छठे भाव का स्वामी है और आपके चतुर्थ भाव में स्थित रहने…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर कब होगा?

उत्तर: 15 जून को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर हो जाएगा। इसके बाद सूर्य यहां 16 जुलाई तक रहने वाले हैं।  

प्रश्न 2: मिथुन राशि में सूर्य होने का क्या मतलब होता है?

उत्तर: मिथुन राशि में सूर्य व्यक्ति को ज्यादा बुद्धिमान और जिज्ञासु बनाते हैं। इसके अलावा इस दौरान लोग ज्यादा मिलनसार और अभिव्यंजक स्वभाव के भी बनते हैं।  

प्रश्न 3: मिथुन राशि का स्वामी कौन है? 

उत्तर: मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है।  

प्रश्न 4: सूर्य को मजबूत बनाने के लिए क्या करें? 

उत्तर: नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्य दें, बड़ों का सम्मान करें, रविवार के दिन उपवास रखें और सूर्य से संबंधित चीजों का दान करें।

प्रश्न 5: साल 2024 मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है? 

उत्तर: साल 2024 मिथुन राशि के लिए अनुकूल साल साबित होगा। इस दौरान आपको धन और परिवार से संबंधित कई शुभ समाचार मिलने वाले हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.