सूर्य का कर्क में गोचर जल्द : जानें कर्क राशिवालों के लिए शुभ या बढ़ेंगी मुश्किलें

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर का विशेष महत्व है। वैदिक ज्योतिष की ये मान्यता है कि ग्रहों के गोचर से न सिर्फ मनुष्य बल्कि इस दुनिया के प्रत्येक जीव प्रभावित होते हैं। यही वजह है कि दुनिया भर के ज्योतिषियों की प्रत्येक ग्रह के गोचर पर खास नजर बनी रहती है। अब चूंकि बहुत ही जल्द ग्रह सूर्य का गोचर चंद्रमा के स्वामित्व वाली राशि कर्क में होने जा रहा है। ऐसे में ये देखना काफी रोचक रहेगा कि कर्क राशि के जातकों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है लेकिन उससे पहले सूर्य गोचर से जुड़ी कुछ खास जानकारी आपके साथ साझा कर देते हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

कब हो रहा है सूर्य का गोचर?

सभी ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर इस साल यानी कि साल 2021 के 16 जुलाई की शाम को 04 बजकर 41 मिनट पर कर्क राशि में हो जाएगा। सूर्य देवता कर्क राशि में 17 अगस्त 2021 की सुबह 01 बजकर 05 मिनट तक मौजूद रहेंगे। इसके बाद सूर्य देवता अपनी स्वराशि सिंह में गोचर कर जाएंगे।

आइये अब देखते हैं कि इस गोचर का प्रभाव कर्क राशि के जातकों पर क्या पड़ने की संभावना है।

कर्क राशि पर सूर्य गोचर का प्रभाव

सूर्य इस गोचर के दौरान कर्क राशि के प्रथम भाव यानी कि लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं। सूर्य कर्क राशि के द्वितीय भाव का स्वामी है। वैदिक ज्योतिष में द्वितीय भाव धन व कुटुंब का भाव होता है। ऐसी स्थिति में कर्क राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान आप अपनी योजनाओं को लेकर असमंजस में रह सकते हैं। एक तरफ आप अपनी जरूरतों को पूरा करने की योजना बना सकते हैं और दूसरी तरफ आपकी कोशिश यह भी रह सकती है कि धन संचय किया जाये जिसकी वजह से आप पेशोपेश की स्थिति में पड़ सकते हैं। इस दौरान आपके अंदर धैर्य में कमी आ सकती है और आवेग में वृद्धि की संभावना है। इसके अलावा आप अपने अंदर अकारण ही अभिमान’ महसूस कर सकते हैं जो सामाजिक रूप से आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है।

सूर्य गोचर की इस अवधि में आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आपको आपके परिवार का वैसा सहयोग और समर्थन नहीं मिल पा रहा है जैसी आपको अपेक्षा है और इसकी वजह से आप मानसिक तौर पर परेशान भी रह सकते हैं। हालांकि इस गोचर का फायदा कर्क राशि के उन जातकों को जरूर मिल सकता है जो प्राधिकरण या फिर उच्च पदों पर आसीन हैं। इस दौरान उनकी कमाई में सुधार होने की संभावना है। वहीं कर्क राशि के वे जातक जो पदोन्नति के लिए काफी समय से प्रयासरत हैं, उन्हें भी गोचर की इस अवधि में फायदा मिलने की पूरी संभावना है।

कारोबार से जुड़े हुए कर्क राशि के जातक इस गोचर की अवधि में स्वयं को मजबूत स्थिति में पा सकते हैं। इस दौरान आपकी बाजार पर अच्छी पकड़ रह सकती है। वहीं स्वास्थ्य के नजरिए से इस अवधि में कर्क राशि के जातकों को आँख संबंधी समस्या होने की आशंका है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी आँख का ख्याल रखें।

उपाय : शिवलिंग पर जल चढ़ाएँ और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें।

ये भी पढ़ें : जल्द होने वाला है सूर्य का कर्क राशि में गोचर, जानें इस गोचर से जुड़ी पांच जरूरी बातें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.