मकर राशि में सूर्य के गोचर करने से इन राशियों का पलट जाएगा भाग्‍य

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार प्रत्‍येक ग्रह एक समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। उनके इस गोचर से राशिचक्र की 12 राशियों पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है।

Varta Astrologers

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

वर्ष 2024 में सूर्य देव 15 जनवरी को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। सूर्य 15 जनवरी को दोपहर 02 बजकर 32 मिनट पर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियों को सकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलेंगे, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को नकारात्‍मक प्रभाव प्राप्‍त होने की संभावना है।

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार सूर्य के मकर राशि में आने पर कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्‍त होने के संकेत हैं। इस ब्‍लॉग में उन राशियों के बारे में बताया गया है कि जिनका सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर भाग्‍योदय हो सकता है। 

मकर राशि में सूर्य का प्रभाव

मकर राशि के स्‍वामी शनि देव हैं और शनि एवं सूर्य के बीच शत्रुता का संबंध है और इस वजह से ज्‍यादातर मामलों में सूर्य के मकर राशि में आने पर अधिक शुभ फल प्राप्‍त होने की संभावना कम ही रहती है। इसकी वजह से व्‍यक्‍ति को प्रॉपर्टी संबंधी परेशानियां होने की आशंका रहती है और जातक की अपने पिता और परिवार के बड़े सदस्‍यों से रिश्‍तों में खटास आ सकती है। करियर में भी बहुत बदलाव देखने को मिलते हैं। हालांकि, इस बार 15 जनवरी को मकर राशि में हो रहे सूर्य के गोचर से कुछ राशियों के भाग्‍योदय होने के योग बन रहे हैं।

आगे जानिए सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर किन राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि में सूर्य तीसरे भाव में गोचर करेंगे। इस समय आपको अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्‍त होगा और आप जिस भी कार्य में प्रयास करेंगे, उसमें आपको निश्‍चित ही सफलता मिलेगी। आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्‍त होगी जिससे आप काफी प्रसन्‍न रहेंगे। काम की वजह से आपको यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इस समय आप यात्राओं में अधिक व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। जिस तरह से आप अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं, आपको पदोन्‍नति मिलने की संभावना बढ़ती जा रही है। आपके लिए आय के नए अवसर भी बन रहे हैं। जो छात्र उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करना चाहते हैं, उनका भी सपना पूरा होगा। इस गोचर के दौरान आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। इसके साथ ही आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी यह समय शुभ साबित होगा। अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, तो अब आपकी सेहत में सुधार आना शुरू होगा।

वृश्चिक राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

धनु राशि

धनु राशि के दूसरे भाव में सूर्य का गोचर हो रहा है। इस गोचर के शुभ प्रभाव से आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपकी किस्‍मत आपका पूरा साथ देगी। आपके माता-पिता आपका पूरा सहयोग करेंगे और उनकी सहायता से आप खूब धन कमाने में सफल होंगे। इस तरह आपके लिए अधिक धन कमाने के योग भी बन रहे हैं। आपके लिए आय के नए स्रोत खुल सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्‍त होगा। इसके साथ ही आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। उन्‍हें कोई नया प्रोजेक्‍ट या डील मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। यदि आप विदेश जाकर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपका वह सपना भी पूरा होगा। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और आपका प्रेम संबंध भी मज़बूत होगा।

धनु राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मीन राशि

सूर्य मीन राशि के ग्‍यारहवें भाव में रहेंगे। इस गोचर से मीन राशि के लोगों को अच्‍छा प्रभाव मिलने की संभावना है। करियर के लिए बहुत अच्‍छा समय है। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी मेहनत और लगन को देखकर प्रभावित होंगे और आपकी प्रशंसा भी कर सकते हैं। आपके लिए कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। आपके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है जिससे आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। व्‍यापारियों को अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी। व्‍यापारियों को इस समय कोई बड़ा मुनाफा होने की भी संभावना है। आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे और आप पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे। परिवार के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार बढ़ेगा और दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। इसके साथ ही इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी दुरुस्‍त रहने वाला है।

मीन राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.