2024 में सूर्य और गुरु की युति से इन राशियों को मिलेगा फायदा

वर्ष 2024 में अनेक ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन आएगा। ग्रहों के स्‍थान परिवर्तन एवं गोचर का मानव जीवन पर  महत्‍वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। साल 2024 की शुरुआत में ही सूर्य ग्रह मंगल की राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे और इस राशि में पहले से ही बृहस्‍पति विराजमान हैं। ऐसे में साल की शुरुआत में ही गुरु और सूर्य की युति बन रही है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य और बृहस्‍पति ग्रह के बीच मैत्री संबंध है और लगभग 30 वर्षों के बाद मेष राशि में ये दोनों ग्रह एकसाथ आ रहे हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

सूर्य और गुरु की युति से राशिचक्र की बारह राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे और खास बात यह है कि इस युति से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की भी संभावना है। जी हां, 12 राशियों में से तीन राशियों को सूर्य और गुरु की युति से अधिक लाभ प्राप्‍त हो सकता है। इन्‍हें धन लाभ होगा, भाग्‍य का साथ मिलेगा और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी।

तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि सूर्य और गुरु की युति से किन तीन राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि ज्‍योतिष में सूर्य और बृहस्‍पति ग्रह का क्‍या महत्‍व है।

ज्‍योतिष में सूर्य का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य पुरुष तत्‍व वाले ग्रह हैं और उनका मिजाज़ गर्म प्रवृत्ति का माना जाता है। सूर्य साहस और निडरता के प्रतीक हैं और तांबा और स्‍वर्ण के धातु पर उनका आधिपत्‍य होता है।

जन्‍मकुंडली में सूर्य पिता का कारक हैं। व्‍यक्‍ति का अपने पिता के साथ कैसा संबंध रहेगा, यह उसकी कुंडली में सूर्य की स्थिति पर निर्भर करता है। वहीं स्त्रियों की कुंडली में सूर्य को पति का कारक माना गया है। यह सरकार या समाज में किसी प्रशासनिक पद को दर्शाता है। सूर्य की कृपा प्राप्‍त व्‍यक्‍ति में नेतृत्‍व करने के असीम गुण होते हैं।

ज्‍योतिष में बृहस्‍पति का महत्‍व

ज्‍योतिष में बृहस्‍पति को महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है। इसे गुरु या शिक्षक के रूप में देखा जाता है। बृहस्‍पति की कृपा से व्‍यक्‍ति को भाग्‍य का साथ मिल पाता है। यह ग्रह धर्म और अध्‍यात्‍म का प्रतीक है। यह काल पुरुष की कुंडली में नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और इन्‍हें दूसरे, पांचवे, नौवें और ग्‍यारहवें भाव का कारक माना गया है।

यदि कुंडली में गुरु यानी बृहस्‍पति मज़बूत स्थिति में हों या किसी अन्‍य ग्रह के साथ युति में प्रबल हों, तो वह व्‍यक्‍ति न्‍यायप्रिय होता है, ध्‍यान और भक्‍ति में लीन रहता है। बृहस्‍पति को वैवाहिक सुख का कारक भी माना गया है। बृहस्‍पतिवार का दिन गुरु ग्रह को समर्पित होता है और अगर किसी व्‍यक्‍ति की गुरु की महादशा चल रही है, तो उसे गुरुवार के दिन अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना रहती है। बृहस्‍पति का भाग्‍य रत्‍न पुखराज है।

सूर्य और गुरु की युति का प्रभाव

मेष राशि

आपके लग्‍न भाव में ही सूर्य और गुरु की युति होने जा रही है। यह समय आपके लिए भाग्‍योदय लेकर आ सकता है। मेष राशि के जातकों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे। यह कहा जा सकता है कि इस समय आपकी सोशल लाइफ का दायरा बढ़ जाएगा। एक इंसान के रूप में आप पहले से बेहतर नज़र आएंगे और आपको अपने करियर में भी तरक्‍की मिलने की संभावना है।

इसके साथ ही आपने अपने करियर और पेशेवर जीवन को लेकर जो योजनाएं बनाई हैं, उनके सफल होने के संकेत हैं। यदि आप प्रेम संबंध हैं और अपने जीवनसाथी को लेकर गंभीर हैं, तो इस समय आप दोनों के शादी के बंधन में बंधने के योग बन रहे हैं। अगर आप साझेदारी में व्‍यापार करते हैं, तो इस समय आपका बिज़नेस दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्‍की करेगा। आपके जीवनसाथी को भी आपके भाग्‍य से पदोन्‍नति प्राप्‍त होने की संभावना है।

मेष राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि 

सूर्य और गुरु की युति से कर्क राशि के लोगों को अपने करियर और व्‍यापार में सबसे ज्‍यादा फायदा होगा। यह आपके लिए भाग्‍योदय का समय हो सकता है और आपको हर तरफ से सफलता मिलने के संकेत हैं। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको एक अच्‍छी और अपनी पसंद की नौकरी मिल सकती है। आपको अपने काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और अच्‍छी बात यह है कि ये यात्रा आपके लिए फलदायी साबित होगी।

पिता के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे और वो पूरी तरह से आपका सहयोग करेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं और लंबे समय से पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब आपकी यह इच्‍छा भी पूरी हो जाएगी। इस तरह सूर्य और गुरु की युति आपके करियर और पेशेवर जीवन के लिए वरदान साबित होगी।

कर्क राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

सिंह राशि

आपके नवम भाव में बृहस्‍पति और सूर्य की युति हो रही है। इस युति से सिंह राशि के जातकों को अनेक तरह के लाभ मिलने की संभावना है। आपने अब तक अपने जीवन के लिए जो योजनाएं बनाई थीं, उन सभी के साकार होने का समय आ गया है। आपका भाग्‍य आपका पूरा साथ देगा और आपके अटके हुए काम भी अब पूरे होने लगेंगे। विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्‍छा रखने वाले छात्रों की मनोकामना अब पूरी हो सकती है। आपके लिए नया घर और वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं। आपके घर पर कोई शुभ कार्यक्रम आयोजित होने के संकेत हैं।

सिंह राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.