सूर्य ग्रहण विशेष : इन चार राशियों को रहना होगा सावधान, मिल सकते हैं नकारात्मक फल

वैदिक ज्योतिष में सूर्य को एक बेहद ही शुभ ग्रह माना गया है। सूर्य किसी भी जातक की कुंडली में पिता व पति का कारक होता है। सूर्य किसी भी जातक को यश दिलाता है सम्मान दिलाता है। सूर्य यदि बाली हो तो ऐसे जातक सांसारिक जीवन में सफल होते हैं और समाज के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन कर उभरते हैं। सूर्य यदि कमजोर हो तो वह जातक ईर्ष्यालु हो जाता है। ऐसे जातकों का आत्मविश्वास टूट जाता है। स्वयं के फैसलों पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। आर्थिक व सामाजिक समस्याएँ घेर लेती हैं।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

ऐसे में 10 जून की तिथि काफी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस दिन साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण ज्येष्ठ अमावस्या के दिन लग रहा है। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देने वाला है और इसी वजह से इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा लेकिन इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ना तय है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जीवन पर सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है लेकिन उससे पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपके साथ साझा कर देते हैं।

सूर्य ग्रहण 2021

तिथि : 10 जून, 2021

दिन : बृहस्पतिवार

समय : भारतीय समयानुसार दोपहर के 01 बजकर 42 मिनट से शाम के 06 बजकर 41 मिनट तक

वृष राशि

वृष राशि के जातकों को इस सूर्य ग्रहण के दौरान बेहद सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य इस समय वृष राशि में ही गोचर कर रहे हैं और यही वजह है कि सूर्य ग्रहण की घटना भी वृष राशि में ही घटने वाली है। ऐसे में सूर्य ग्रहण के दौरान वृष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें धन हानि होने की भी आशंका है। ऐसी स्थिति में वृष राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वो सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के आर्थिक लेन-देन से बचें। स्वयं की सेहत का ख्याल रखें और समस्या होने पर चिकित्सीय सलाह जरूर लें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी साल का पहला सूर्य ग्रहण शुभ नहीं रहने की आशंका है। इस दौरान उन्हें व्यापार में किसी प्रकार का घाटा हो सकता है जिसका बुरा असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है। थोड़ी सी भी सफलता के लिए आपको ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में मिथुन राशि के जातकों को यह सलाह दी जाती है कि इस सूर्य ग्रहण के दौरान वे किसी भी प्रकार का निवेश न करें। साथ ही आर्थिक लेन-देन के दौरान बेहद सावधान रहें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को भी इस सूर्य ग्रहण के दौरान सावधान रहने की जरूरत है। नौकरीपेशा जातक इस दौरान कार्य में असहज महसूस कर सकते हैं। आत्मविश्वास की कमी हो सकती है। वहीं व्यापार करने वाले जातकों को इस सूर्य ग्रहण के दौरान किसी प्रकार का घाटा होने की आशंका है जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से अशांत रह सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में भी अनबन रहने की आशंका है। ऐसी स्थिति में आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में अपने जीवनसाथी की बातों को ध्यान से सुनें व समझें और शब्दों का चयन ढंग से करते हुए ही जवाब दें।

ये भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण 2021 : साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी दस जरूरी बातें

मकर राशि

मकर राशि के जातक सूर्य ग्रहण के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ सकते हैं। व्यापार के लिहाज से यह अवधि आपको दुखी कर सकता है। मानसिक तनाव अपने चरम पर रह सकता है। मन को शांत रखने की कोशिश करें। आपको सलाह दी जाती है कि सूर्य ग्रहण की अवधि में कोई भी नया कार्य न शुरू करें अन्यथा असफलता हाथ लग सकती है। लंबे निवेश से बचें। सूर्य ग्रहण के दौरान न उधार दें और न ही उधार लें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.