शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने पर, इन राशियों का इलाज पर होगा खर्चा, किस्‍मत नहीं देगी साथ

शुक्र रविवार 31 मार्च, 2024 की शाम 04 बजकर 31 मिनट पर बृहस्‍पति की राशि मीन में गोचर करेंगे। शुक्र ग्रह 31 मार्च की शाम 16:31 बजे तक कुंभ राशि में रहकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मीन शुक्र की उच्च राशि है और यहां पर शुक्र 24 अप्रैल, 2024 की रात्रि 23:44 बजे तक रहेंगे और फिर इसके बाद मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

ज्योतिषशास्‍त्र में शुक्र के महत्‍व की बात करें, तो यह ग्रह प्रेम, भोग-विलास, सुख, समृद्धि और संपन्‍नता का स्‍वामी है। शुक्र के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में प्रेम और स्‍नेह मिलता है। सौरमंडल के सभी ग्रहों में बुध के बाद शुक्र ही हैं जो शीघ्रता से चलते हैं। वह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में लगभग 23 दिनों का समय लगाते हैं। शुक्र का अपनी उच्‍च राशि मीन में गोचर करना एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने पर सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस समय संभलकर रहने की जरूरत है।

एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें शुक्र के मीन राशि में गोचर करने के दौरान अपनी सेहत और धन को लेकर सतर्क रहना होगा।

शुक्र के मीन राशि में गोचर से इन्‍हें होगा नुकसान

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्‍वामी ग्रह बुध और शुक्र के बीच मैत्री संबंध है लेकिन फिर भी यह गोचर आपके लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। आपकी राशि के लिए शुक्र आपके द्वादश और पंचम भाव के स्वामी हैं और अब शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होने वाला है।

आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों को अपने काम में सतर्क रहने की जरूरत है वरना उनसे कुछ गलतियां हो सकती हैं। आप अपने ऑफिस में लोगों से इधर-उधर की बातें करने से बचें और अपने काम पर ध्‍यान दें। आपके व्‍यवहार या बातों से कोई आहत हो सकता है। आपके प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। यह समय मिथुन राशि के लोगों के व्‍यापारियों के लिए भी कम लाभकारी सिद्ध होगा। मुनाफा कमाने के लिए आपको अ‍त्‍यधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे केंद्र भाव और नौवें त्रिकोण भाव के स्वामी होने से योग कारक ग्रह हैं। शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा। इस दौरान आपको अपने जीवन के कुछ पहलुओं में नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। आप घर आए अतिथियों की खातिरदारी में व्‍यस्‍त रहेंगे। इस समय आपको अपनी वाणी पर खास नियंत्रण रखने की जरूरत है। किसी से भी बात करते समय आप कटु वचनों का प्रयोग न करें वरना आपके रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा आप दिखावा करने से भी बचें। यह गोचर आपकी सेहत के लिए भी ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है।

आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। आपको असंतुलित भोजन करने से बचना चाहिए। अगर आप इस समय अपनी सेहत को लेकर लापरवाही बरतते हैं, तो आपको दांतों में दर्द, मुंह में छाले और गला खराब होने की शिकायत हो सकती है। वैसे यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा, बस आपको उपरोक्‍त बातों का ध्‍यान रखना है।

मीन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि केलिए शुक्र इनकी राशि के स्वामी होने के साथ ही आठवें भाव के स्वामी भी हैं और इस गोचर के दौरान शुक्र आपके छठे भाव में प्रवेश करेंगे। इस समय आपके खर्चों में बहुत ज्‍यादा वृद्धि होगी। वहीं सफलता पाने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा प्रयास करने होंगे। संघर्ष करने के बाद ही आपको कुछ मिल पाएगा। व्‍यापारियों के मन में कुछ चिंताएं रह सकती हैं। यदि आप शांत रहकर काम करेंगे, तो आपके लिए भी स्थिति अनुकूल हो सकती है। इस समय आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा संभलकर रहने की आवश्‍यकता है। अगर आप डायबिटीज़ के मरीज़ हैं, तो आपको अपने खानपान को लेकर बहुत ज्‍यादा सतर्क रहना होगा वरना आपके लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसके अलावा आप इस समय प्रॉपर्टी आदि में भी निवेश न करें अन्‍यथा आपको नुकसान हो सकता है। इस गोचर के दौरान तुला रा‍शि के जातकों को अपनी सेहत और धन को लेकर सावधान रहना होगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.