कर्क राशि में शुक्र का उदय: इन राशियों के होंगे अच्छे दिन शुरू!

कर्क राशि में शुक्र का उदय: एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में जानिए शुक्र के कर्क राशि में उदय होने पर किन राशियों को सबसे ज्‍यादा लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही इस ब्‍लॉग में शुक्र के कर्क राशि में उदय होने पर कुछ ज्‍योतिषीय उपायों की जानकारी भी दी गई है। 18 अगस्‍त, 2023 को शाम 7 बजकर 17 मिनट पर शुक्र कर्क राशि में उदित हो रहे हैं जिससे कुछ राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है। जानिए कि शुक्र के कर्क राशि में उदित होने पर इन राशियों के प्रेम संबंध और करियर पर क्‍या असर पड़ेगा?

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह व्‍यक्‍ति को भौतिक सुख प्रदान करते हैं और यह जीवन में प्‍यार, कला, सौंदर्य और प्रसिद्धि का कारक भी हैं। तुला और वृषभ राशि के आधिपत्‍य ग्रह शुक्र ही हैं और ये एक राशि में 23 दिनों तक उदय की स्थिति में रहते हैं। यदि कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में हो, तो व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुख मिलते हैं और उसका वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहता है। इसके अलावा उस व्‍यक्‍ति को जीवन के सभी सुख-साधन प्राप्‍त होते हैं और लोगों के बीच उसकी लो‍क्रप्रियता बढ़ती है। ज्‍योतिष में शुक्र का उदय होना एक महत्‍वपूर्ण घटना है और इसका हर व्‍यक्‍ति पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। किसी के लिए यह शुभ साबित होता है, तो किसी को इसकी वजह से नकारात्‍मक प्रभाव झेलने पड़ते हैं।

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार शुक्र ग्रह व्‍यक्‍ति को संपन्‍नता, शांति, सुख और आनंद प्रदान करते हैं। इनके प्रभाव से व्‍यक्‍ति को धन, आकर्षण और सौंदर्य प्राप्‍त होता है एवं शुक्र की ही कृपा से जातक का प्रेम संबंध अच्‍छा रहता है और जातक की प्रेम से जुड़ी इच्‍छाएं पूरी होती हैं। शुक्र ग्रह को रचनात्मकता, कला, संगीत, कविता, डिज़ाइन, फैशन, ज्‍वेलरी, कीमती रत्‍नों, मेकअप और लग्‍ज़री ट्रैवल आदि का कारक माना गया है। अब शुक्र राशिचक्र की चौथी राशि कर्क में उदित हो रहे हैं जिसके स्‍वामी चंद्रमा हैं। यह जल तत्‍व की राशि है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि में शुक्र हो रहे हैं उदित : इन राशियों का होगा भाग्‍योदय

मेष राशि

शुक्र, मेष राशि के दूसरे भाव के स्‍वामी हैं और कुंडली का यह भाव परिवार, व्‍यक्‍ति की आर्थिक स्थिति और उसके बोलने के तरीके को दर्शाता है। दूसरे भाव के साथ ही शुक्र ग्रह का आधिपत्‍य कुंडली के सातवें भाव पर भी होता है जो कि जीवनसाथी और व्‍यापार का कारक माना जाता है। अब शुक्र आपके चौथे भाव में उदित होने जा रहे हैं और जन्‍मकुंडली के इस भाव को मां, सुख-साधनों, मातृभूमि, जमीन-जायदाद और वाहन आदि का कारक माना गया है।

शुक्र के अस्‍त होने पर आपको अब तक जीवन में जो भी कष्‍ट झेलने पड़ रहे थे, उनका अंत हो जाएगा। शुक्र ग्रह के अस्‍त होने की वजह से बचत ना कर पाना, अपनी बात खुलकर व्‍यक्‍त ना कर पाना, खराब सेहत, परिवार में किसी सदस्‍य, जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ वाद-विवाद होने, मां के साथ मतभेद होने या मां की सेहत में गिरावट आने और पारिवारिक कलह जैसी कुछ परेशानियां देखी जाती हैं।

लेकिन अब शुक्र के उदय होने पर मेष राशि के जातकों को अपनी इन सभी मुश्किलों से छुटकारा मिलने वाला है। अगर आप अब तक इस तरह की किसी भी परेशानी से जूझ रहे थे, तो अब धीरे-धीरे आपकी ये सभी समस्‍याएं सुलझने वाली हैं। अब आप इन क्षेत्रों में जो भी प्रयास करेंगे, उनका आपको सकारात्‍मक परिणाम मिलेगा और आपके संबंधों में भी सुधार आने की संभावना है। कर्क राशि में सूर्य के उदय होने से आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।

यह समय मेष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। अगर अब तक जीवनसाथी के साथ आपकी अनबन चल रही थी, तो अब आपके संबंध बेहतर होने वाले हैं और आप दोनों के बीच आई खटास दूर हो जाएगी। आप दोनों एक साथ किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने या वाहन खरीदने पर विचार कर सकते हैं। आप दोनों अपने घर की मरम्‍मत या रेनोवेशन का काम भी करवा सकते हैं। इस समय आपके घर का वातावरण आनंदमय रहेगा। शुक्र चौथे भाव से आपके दसवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं और कुंडली का दसवां भाव करियर और पेशेवर जीवन के बारे में बताता है। कर्क राशि में शुक्र का उदय आपको करियर और पेशेवर जीवन में छप्‍पर फाड़ के लाभ देने वाला है। करियर के मामले में यह समय आपके लिए शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा। अगर आप पार्टनरशिप में काम करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए भी यह समय उचित होगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

शुक्र, वृषभ राशि के पहले और छठे भाव के स्‍वामी हैं और शुक्र आपके तीसरे भाव में उदित हो रहे हैं। कुंडली का तीसरा भाव भाई-बहन, साहस, संचार, लघु यात्राओं और व्‍यक्‍ति के बातचीत करने के कौशल को दर्शाता है। पहले शुक्र तीसरे भाव में अस्‍त हो रहे थे जिसके कारण आपकी सेहत खराब हो रही थी, भाई-बहनों के साथ अनबन और झगड़े चल रहे थे, यात्रा में देरी या रुकावट आ रही थी। लेकिन अब शुक्र के उदय होने पर आपको इन सभी चीज़ों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

शुक्र के कर्क राशि में उदय होने पर आप अपनी स्थिति को सुधारने पर काम करेंगे। अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आप कुछ प्रयास कर सकते हैं। खुद को किसी दुखद घटना या सदमे से बाहर लाने का प्रयास करेंगे और खुद को प्रेरित करने पर ध्‍यान लगाएंगे। कंटेंट राइटिंग, प्रिंट मीडिया, क्रिएटिव राइटिंगग और लेखक आदि को शुक्र के कर्क राशि में उदय होने पर विशेष लाभ मिलने की संभावना है। इन लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

आप कोई नई भाषा सीखना शुरू कर सकते हैं या अपने स्किल को बढ़ाने और और उसे निखारने पर पैसा खर्च करेंगे। अपनी पसंद का कोई काम जैसे कि संगीत, नृत्‍य करना, अभिनय करना या कोई वाद्य यंत्र बजाना सीख सकते हैं। यदि भाई-बहनों के साथ आपका कोई विवाद चल रहा है, तो अब उसके सुलझने की पूरी संभावना है। भाई-बहनों के साथ चल रही अनबन दूर होगी और आपको उनके साथ कुछ यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा।
अगर अब तक आप किसी कारण से अपनी ट्रिप या धार्मिक यात्रा को टाल रहे थे, तो अब उसके पूरे होने की उम्‍मीद है। शुक्र के तीसरे भाव में होने की वजह से आप अपने जीवनसाथी का साथ देने और उनका पक्ष लेने में सक्षम हो पाएंगे। इससे आपके प्रेम संबंध में भी सुधार आएगा। शुक्र तीसरे भाव से आपके नौवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं जिससे आपके लिए इस समय विदेश यात्रा पर जाने के भी योग बन रहे हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

कर्क राशि

कर्क राशि के चौथे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं। कर्क राशि को शुक्र शुभ फल प्रदान करते और इस बार शुक्र, कर्क राशि के पहले भाव में उदित हो रहे हैं जिससे कर्क राशि के जातकों को बहुत अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। आपके लग्‍न भाव में शुक्र का उदय होना आपके लिए बहुत ही ज्‍यादा शुभ और मंगलकारी साबित होगा। आपके व्‍यक्‍तित्‍व में पहले से ज्‍यादा निखार आएगा और लोग बड़ी आसानी से आपकी ओर आकर्षित होंगे।

शुक्र के कर्क राशि में उदय होने पर आप दूसरों से ज्‍यादा प्‍यार और स्‍नेह का भाव रखने लगेंगे और आपकी इसी खूबी की वजह से लोग आपकी ओर खिंचते चले आएंगे। आपको इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि आप दूसरों को चुंबक की तरह अपनी ओर खींच रहे हैं। इस समय कर्क र‍ाशि के लोगों को धन लाभ होने की भी संभावना है।

आप अपने लिए घर खरीदने या प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। धन को लेकर आपकी जो भी आकांक्षाएं थीं, वो अब पूरी होने वाली हैं और इस समय आप शान-ओ-शौकत या विलासित का पूरा आनंद उठा पाएंगे। आपकी किसी ऐसे शख्‍स से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए बहुत काम के साबित हों। आपको अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को सुधारने के लिए और ज्‍यादा प्रयास करने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि यह समय आपके वैवाहिक जीवन के लिए थोड़ी मुश्किलें लेकर आ सकता है।

शुक्र की आपके सातवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है जो आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए सही नहीं है और इसके कारण पति-पत्‍नी के बीच टकराव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। वैवाहिक जीवन में संभलकर रहें, तो यह समय आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब शुक्र इनके पांचवे भाव में उदित हो रहे हैं और व्‍यक्‍ति के प्रेम संबंधों, संतान, शिक्षा और रचनात्‍मक गुणों के बारे में जानने के लिए उसकी कुंडली के पांचवे भाव का अध्‍ययन किया जाता है। प्रेम संबंध में अगर अहम की वजह से आप दोनों के बीच टकराव या झगड़े हो रहे हैं, तो अब इस स्थि‍ति में सुधार आने की संभावना है।

कर्क राशि में शुक्र के उदय होने पर आपके मन में अपने साथी के लिए प्रेमपूर्ण भावनाएं पैदा हो सकती हैं और आप दोनों शादी के बंधन में बंधने पर विचार कर सकते हैं। वहीं इस राशि के सिंगल लोग भी निराश ना हों क्‍योंकि उन्‍हें भी अब अपने सपनों का साथी मिलने वाला है। मीन राशि के लोगों के पेशेवर जीवन के लिए भी शुक्र का कर्क राशि में उदय होना शुभ फल लेकर आएगा। शुक्र की आपके ग्‍यारहवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है जो कि लाभ और सोशल नेटवर्क का भाव है। आपके करियर के लिए यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा। अपने सोशल नेटवर्क की मदद से आप अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्‍त करेंगे।

कर्क राशि में शुक्र के उदय होने पर करें ये उपाय

  • आप चांदी के आभूषण पहनें और परफ्यूम लगाएं।
  • मंदिर या गरीबों में खीर और दूध से बनी मिठाई का दान करें। शुक्र और देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए यह उपाय कारगर सिद्ध होगा।
  • शुक्रवार के दिन व्रत रखें।
  • देवी लक्ष्‍मी की उपासना करें और उन्‍हें पांच लाल रंग के फूल अर्पित करें।
  • अपने घर में सफेद खुशबूदार फूलों का पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.