एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम आपको शुक्र के मकर राशि में गोचर से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेंगे। शुक्र गोचर की तिथि, समय और अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो उसे मज़बूत करने के लिए कौनसे उपाय अपनाएं? शुक्र का मकर राशि में गोचर किन राशियों को करेगा प्रभावित? दुनिया पर इसका क्या प्रभाव होगा? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे हमें इस ब्लॉग में। तो आइए बिना देरी किए इसकी शुरुआत करते हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह का महत्व
शुक्र को नवग्रहों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और शुक्र देव को ही सप्ताह का दिन शुक्रवार भी समर्पित है। शुक्र को हम दैत्यों और असुरों के गुरु के रूप में भी जानते हैं। धार्मिक ग्रंथों में हमें शुक्र का जिक्र असुराचार्य और शुक्राचार्य के तौर पर भी मिलता है। पुराणों के अनुसार, शुक्र को भगवान शिव की भक्ति से संजीवनी विद्या का वरदान प्राप्त है। संजीवनी विद्या का इस्तेमाल मृत लोगों को वापस जीवन देने के लिए किया जाता था।
वैदिक ज्योतिष में शुक्र महिला, सुंदरता, धन, खुशी, भौतिक सुख, यौवन, प्रेम संबंध और प्रेम से मिलने वाली संतुष्टि को दर्शाता है। इसके अलावा, शुक्र रचनात्मकता, संगीत, कविताएं, फैशन, स्टाइल, ज्वेलरी, कीमती पत्थर, मेकअप, लग्जरी खाना, लग्जरी गाड़ियों जैसी चीजों का प्रतीक माना जाता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
शुक्र का मकर राशि में गोचर: समय और तिथि
शुक्र का मकर राशि में गोचर 29 दिसंबर 2022 को दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर होगा। यह गोचर शुभ इसलिए है क्योंकि शुक्र अपनी मित्र राशि मकर में गोचर कर रहे हैं जो मकर राशि के लिए योगकारक की भी भूमिका निभाते हैं इसलिए शुक्र का यह गोचर कई राशियों के प्रोफेशनल जीवन में खुशियां लेकर आएगा। साथ ही, इसके प्रभाव से जातकों को आर्थिक रूप से लाभ भी प्राप्त होगा। हालांकि, हर राशि के जातक पर इसका प्रभाव पड़ेगा।
शुक्र का गोचर जीवन के अलग-अलग हिस्सों को करेगा प्रभावित
पेशेवर जीवन के लिए रहेगा शानदार- काल पुरुष राशिफल के आधार पर शुक्र आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे। दसवां भाव पेशेवर जीवन, कार्यस्थल और सामाजिक छवि का भाव होता है। इसलिए शुक्र का यह गोचर इन क्षेत्रों में आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। शुक्र मकर राशि के लिए वैसे भी लाभकारी ग्रह है और इस दौरान शुक्र के शुभ प्रभाव से लोगों को पेशेवर जीवन में खुशियां मिलेंगी। साथ ही, आपको आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है। इसके अलावा कुछ लोग अपने कार्यस्थल को सुंदर और नया बनाने पर धन खर्च कर सकते हैं।
बिजनेस पार्टनरशिप के लिए अच्छा समय- हम सब जानते हैं कि शुक्र साझेदारी का कारक है और इन्हें तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त है। काल पुरुष कैलेंडर का सातवां भाव साझेदारी, शादी, कानूनी पक्ष दर्शाता है। अब शुक्र आपके बिजनेस के भाव में गोचर कर रहे हैं इसलिए यह वक्त साझेदारियों के लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान हमें कई सारी कंपनियों का आपस में विलय देखने को मिल सकता है।
शेयर मार्केट में आएगा उछाल- शुक्र के मकर राशि में गोचर का शेयर मार्केट पर अनुकूल प्रभाव दिख सकता है। शेयर मार्केट में अच्छा उछाल आने की संभावना है। अगर आपने पहले से ही शेयर मार्केट में पैसा लगाया हुआ है तो आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अच्छा समय- ग्रहों की विशेष स्थिति की वजह से यह अवधि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और रियल एस्टेट में काम करने वालों के लिए अच्छी रहेगी। इन क्षेत्रों में लोगों को बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ेगी।
माहौल रहेगा खुशियों से भरा- जैसा कि हम जानते हैं कि यह गोचर नए साल से कुछ ही दिन पहले हो रहा है और हर साल की तरह जनवरी के मध्य में मकर राशि में सूर्य का गोचर होगा, चूंकि बुध और शुक्र सूर्य के बेहद करीब है। इसलिए यह ज्यादा दिनों तक सूर्य से दूर नहीं रहते हैं। इन सभी गोचरों के प्रभाव से लोग सकारात्मक रहेंगे और इनके आसपास का माहौल खुशियों से भरा रहेगा। इसके अलावा, लोग आशावादी बनेंगे और ऊर्जावान रहेंगे।
शुक्र को मज़बूत करने के आसान उपाय
- शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें कमल के फूल चढ़ाएं।
- घर और कार्यस्थल पर श्री यंत्र की स्थापना करें और उसका विधिवत पूजन करें।
- नेत्रहीन लोगों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को दान करें।
- शुक्रवार को पिंक या क्रीम रंग के कपड़े पहनें।
- रोजाना 108 बार “ऊँ शुक्राय नम:” का जाप करें।
- अलग-अलग तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल करें। लेकिन चंदन की खुशबू का उपयोग सबसे ज्यादा करें जो आपके लिए शुभ साबित होगा।
- शुक्र का आशीर्वाद पाने के लिए आप दाहिने हाथ की छोटी उंगली में ओपल या हीरा धारण कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले किसी विद्वान ज्योतिषी से सलाह जरूर लें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।