12 साल बाद गुरु व शुक्र की युति से बन रहा है गजलक्ष्मी राजयोग, इन जातकों की पलटने वाली है किस्मत!

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में, ग्रहों के गोचर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों का राशि परिवर्तन के साथ कई बार ग्रहों की युति का भी निर्माण होता है, जिसका अर्थ है कि एक ही राशि में दो या दो से अधिक ग्रह उपस्थित होते हैं। इसी क्रम में राशि चक्र की दूसरी राशि वृषभ में शुक्र और गुरु की युति हो रही है और इस युति से 12 साल बाद गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हुआ है। बता दें कि 01 मई को गुरु ग्रह मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर 19 मई को शुक्र ग्रह भी अपनी स्वराशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वृषभ राशि में 12 वर्ष के अंतराल के बाद गुरु और शुक्र की युति हो रही है, जिससे बेहद शुभ योग का निर्माण हो रहा है।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

ख़ास बात यह है कि इस राशि में बुद्धि के कारक ग्रह बुध भी इसी महीने के अंत यानी 31 मई 2024 की दोपहर 12 बजकर 2 मिनट में प्रवेश कर जाएंगे। जिससे वृषभ राशि में तीन शुभ योग गजलक्ष्मी, बुधादित्य और मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। ज्योतिष शास्त्र में इन चारों ग्रहों का एक साथ वृषभ राशि में आना और शुभ योग का निर्माण करना बेहद शुभ साबित होगा और इसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन पांच राशियां इस दौरान काफी भाग्यशाली साबित होंगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

गजलक्ष्मी राजयोग से इन 5 राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद शानदार रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की हासिल होगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी और आप मान-सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही, पदोन्नति व वेतन वृद्धि के भी योग बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस अवधि आपके घर में कोई शुभ मांगलिक कार्य हो सकता है, जिससे घर का माहौल सकारात्मक होगा। आप इस समय पहले से अधिक मेहनत करेंगे और नया मुकाम हासिल करेंगे। करियर में इनको शानदार सफलता प्राप्‍त होगी और नए अवसर प्राप्‍त होंगे। यही नहीं, इस अवधि आप अपने काम से अपने वरिष्ठों का दिल जीतने में कामयाब होंगे। कारोबार में धन की वृद्धि होगी और कुछ नया करने से भी आपको लाभ होगा। आपके काम से आपके बॉस काफी प्रसन्‍न होंगे। इससे आपको अपने काम में आत्‍मविश्‍वास मिलेगा और उत्साह में वृद्धि होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए ग्रहों के ये शुभ योग जीवन में शुभ प्रभाव बढ़ाएंगे। आप उच्च स्तर की संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं। आप वरिष्ठों का विश्वास जीतने और सराहना प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आप अपने अच्‍छे काम से ऑफिस में सभी लोगों का दिल जीत लेंगे। यहां तक कि आप अपने बॉस का विश्वास और दिल जीतने में भी सफल होंगे। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो इस दौरान आप अधिक लाभ अर्जित करने में सफल होंगे, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। प्रेम जीवन की बात करें तो आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। इसके अलावा, आपको कहीं से बड़ी मात्रा में रुका हुआ पैसा मिलने से बेहद खुशी होगी और आपके रुके कार्य भी बन जाएंगे। स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं और यह मजबूत प्रतिरक्षा स्तर के कारण संभव हो सकता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों के लिए यह योग बहुत अधिक बहुत शुभ प्रभाव देने वाला माना जा रहा है। अगर आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ अच्छे ऑफर इस वक्त मिल सकते हैं। इस वक्‍त नौकरी बदलने के लिए आपका वक्‍त भी अच्‍छा है और आपका वेतन भी अच्‍छा होगा। आप बेहतर संभावनाओं के लिए नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं जिससे आप संतुष्ट नज़र आ सकते हैं। बात यदि आर्थिक जीवन की करें, तो इस अवधि आप बचत करने में सक्षम होंगे। पैसों की बचत करने की गुंजाइश भी पहले से अधिक रहेगी। आपका रिश्ता पार्टनर के साथ प्रेम से भरा रहेगा जिसका आनंद लेते हुए आप दिखाई देंगे। यदि आपका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है और आप उससे विवाह करने की योजना बना रहे हैं तो यह अवधि अपने घर पर बात करने के लिए बिल्कुल सही साबित हो रहा है। संभावना है कि घर वालों की तरफ से आपके रिश्ते को ढेर सारा प्यार मिले। साथ ही, आप अपने रिश्ते में उच्च मूल्यों की स्थापना भी कर सकेंगे। सेहत के लिहाज़ से,  आपकी फिटनेस अच्छी बनी रहेगी जो कि आपके भीतर की मज़बूत इच्छा शक्ति और उत्साह का परिणाम होगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को गजलक्ष्मी राजयोग से बहुत अधिक लाभ होगा। इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। आप साहसी होकर अपने जीवन के सही फैसले लेने में सक्षम होंगे और आपके फैसले आपके लिए फलदायी साबित होंगे। आप कारोबार में अगर कोई नया प्रयोग करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो उसमें आपको कामयाबी हासिल होगी। परिवार के लोगों से आपको हर मामले में सहयोग मिलेगा। आपके लिए यह समय अपने जीवन में आगे बढ़ने का है। इस शुभ योग से आपको करियर में शानदार व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, काम में सुख व समृद्धि भी प्राप्त होगी। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान आपको अपने बिज़नेस में अपार सफलता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी यह अवधि आपके लिए बहुत अधिक अच्छी साबित होगी। आप पूरी तरह फिट महसूस करेंगे।

मीन राशि

आपको इस दौरान अपार सफलता प्राप्त होगी और आपके प्रयास सफल होंगे। ये अवधि आपके लिए बहुत अधिक अनुकूल रहेगा। आपके करियर की बात करें तो आपको बहुत अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति अच्छी होगी। आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा, आपको नौकरी के अनेक व नए अवसर प्राप्त होंगे। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। मीन राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो आपके इस अवधि धन की कमी महसूस नहीं होगी। पैतृक संपत्ति और अन्य अन्य अप्रत्याशित स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। 

व्यावसायिक मोर्चे पर, आप अपने स्किल्स और बुद्धिमत्ता के कारण अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। रिश्ते के मोर्चे पर, आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहद अच्छे और मजबूत होंगे। इसके साथ ही, आप एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज़ से देखा जाए तो, इस अवधि आपकी सेहत शानदार बनी रहेगी। आप मजबूत प्रतिरक्षा और ऊर्जा स्तर के कारण काफी फिट महसूस करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. गजलक्ष्मी राजयोग क्या है?

उत्तर 1. बृहस्पति और शुक्र ग्रह जब एक दूसरे के केंद्र भाव में हो, आमने सामने या पहले हों, या पहले, चौथे और सातवें भाव में हो तो गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है।

प्रश्न 2. गजलक्ष्मी योग क्या है? 

उत्तर 2. ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी देवी के राजयोग को बहुत शुभ माना गया है।

प्रश्न 3. शुक्र ग्रह क्या फल देते हैं?

उत्तर 3. वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य आदि के कारक माने जाते हैं।

प्रश्न 4. शुक्र का वृषभ राशि में गोचर कब हो रहा है?

उत्तर 4. शुक्र का वृषभ राशि में गोचर 19 मई 2024 को हो रहा है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.