शुक्र का मेष राशि में गोचर जल्द (23 मई, 2022): प्रभाव एवं उपाय

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र प्रेम, विवाह, सौंदर्य और सुख का ग्रह है। इसी ग्रह के कारण जातक को विलासिता का सुख भोगने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यह जातकों के अंदर किसी भी चीज़ को लेकर एक्साइटमेंट पैदा करता है और इसीलिए वैदिक ज्योतिष में यह सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है। मान्यता है कि कुंडली में शुक्र की मज़बूत स्थिति के बिना कोई भी व्यक्ति निजी जीवन में सुख, प्रेम और धन की प्राप्ति नहीं कर सकता है। 

यदि किसी जातक की कुंडली में शुक्र अनुकूल स्थिति में हो तो उसे अपने जीवन में संतुष्टि, उच्च मात्रा में धनराशि और अच्छा बैंक बैलेंस प्राप्त होता है। वहीं अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति अनुकूल न हो तो वह व्यक्ति न तो सफल हो सकता है और न ही उसे वैवाहिक जीवन में संतुष्टि मिल सकती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शुक्र का मेष राशि में गोचर

शुक्र जल्द ही यानी कि 23 मई, 2022 की शाम 08 बजकर 16 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेगा। मेष अग्नि तत्व की राशि है और इसका स्वामित्व मंगल ग्रह को प्राप्त है। शुक्र और मंगल दोनों ग्रह स्वभाव में एकदम न्यूट्रल (तटस्थ) हैं। मेष राशि के जातक सामान्य तौर पर हंसमुख और सकारात्मक स्वभाव के होते हैं। उन्हें लोगों के आस-पास रहना ज़्यादा पसंद होता है और उनमें एक्साइटमेंट भी बहुत शानदार होता है। रोमांटिक स्थितियों में भी काफ़ी ऊर्जावान होते हैं।

मेष राशि में शुक्र के होने से जातकों के अंदर दूसरों की पत्नियों में रुचि बढ़ सकती है। वे अपने कार्यों और निर्णय लेने में तेज़ हो सकते हैं। उनमें अधिक पैसा कमाने की ख़्वाहिश हो सकती है, लेकिन सामान्य रूप से उनके ख़र्चों में वृद्धि होने की भी संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र के इस गोचर का भारत और विश्व पर प्रभाव

  • दुनिया भर में चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ज्वेलरी के व्यवसाय में भी गिरावट आ सकती है।
  • ज्वेलरी आइटम्स की कीमत कम हो सकती है।
  • दुनिया भर में व्यवसाय की गति धीमी हो सकती है।
  • वैश्विक स्तर पर ख़ुशियां धीरे-धीरे कम हो सकती हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

शुक्र का मेष राशि में गोचर: किसके लिए शुभ-अशुभ?

इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम:

मिथुन: आपके लिए यह समय आर्थिक रूप से अनुकूल सिद्ध होगा। आपकी आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और साथ में बचत भी संभव होगी। इस दौरान आपकी रुचि सट्टा बाज़ारों जैसे कि शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट आदि की ओर बढ़ सकती है और यदि आप ऐसा करेंगे तो आप इस माध्यम से अच्छा लाभ भी कमा सकते हैं। 

यह वो समय होगा जब आप दृढ़ संकल्प लेते हुए किसी भी मुश्किल काम पर जीत हासिल कर सकेंगे। करियर के लिहाज से समय अनुकूल रहेगा। आपको अपने करियर में कुछ अच्छे और नए मौके मिलेंगे। साथ ही आपका झुकाव रचनात्मक गतिविधियों की ओर भी बढ़ेगा।

धनु: यह समय आपके करियर में स्थिरता लेकर आएगा और आप अच्छी कमाई करने के क़ाबिल होंगे। आपको विदेश यात्रा करने का भी सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर बढ़ेगा, जिससे आपका मन शांत रहेगा। इस दौरान आपको अपने प्रयासों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आप कोई ऋण या लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो यह समय अनुकूल है। आपका लोन पास हो सकता है। यदि आप वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो इस अवधि में आप अपने बच्चों की प्रगति देखकर काफ़ी ख़ुश होंगे।

मकर: आपके लिए यह समय संपत्ति या प्रॉपर्टी ख़रीदने के मामले में अनुकूल साबित होगा। पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपकी नौकरी में स्थिरता आएगी। साथ ही आपको नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे। इस दौरान बड़े या महत्वपूर्ण फ़ैसले लेते समय आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपकी रुचि सुख-सुविधाओं और विलासिता को बढ़ाने की ओर ज़्यादा हो सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

इन राशियों को मिल सकते हैं अशुभ परिणाम:

वृषभ:  इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योंकि आप पाचन संबंधी समस्याओं और आंखों से संबंधित किसी प्रकार के संक्रमण से ग्रसित हो सकते हैं। आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की आशंका है, इसलिए अपने ख़र्चों को नियंत्रित करें। सकारात्मक पक्ष की बात करें तो पैतृक संपत्ति या विरासत के रूप में अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

कन्या: इस दौरान बढ़ते ख़र्चों के कारण आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि आंखों से संबंधित समस्या होने की आशंका है। इसके अलावा आपको अपने पिता के लिए भी काफ़ी धन ख़र्च करना पड़ सकता है। आपके मन में अजीबोगरीब विचार आ सकते हैं, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इससे बचने की कोशिश करें और ऐसे में कोई भी बड़ा या महत्वपूर्ण फ़ैसला न लें।

वृश्चिक: आपको अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए ज़रूरी होगा कि जीवनसाथी के साथ ज़्यादा वक़्त बिताएं और आपसी तालमेल बढ़ाने की कोशिश करें। आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है, इसलिए अनावश्यक ख़र्चों से बचें तथा अपने ख़र्चों की सही योजना बनाएं।

शुक्र ग्रह के शुभ परिणाम बढ़ाने के ज्योतिषीय उपाय   

  • प्रतिदिन 42 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें।
  • शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ करें।
  • शुक्रवार के दिन गरीब महिलाओं को भोजन कराएं।
  • शुक्रवार के दिन मंदिर में माता लक्ष्मी के लिए तेल का दीपक/दीया जलाएं।
  • शुक्र के बीज मंत्र ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः’ का जाप करें। 

आचार्य हरिहरन से अभी फोन/चैट के माध्यम से करें बात

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.