शुक्र गोचर का वैश्विक स्तर पर असर

शुक्र का मकर राशि में गोचर: किसकी खुलेगी किस्मत और किसे मिलेगी चेतावनी?

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शुक्र का मकर राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि शुक्र के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

बता दें कुछ राशियों को शुक्र के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बता दें कि शुक्र का मकर राशि में गोचर 13 जनवरी 2026 को होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

ज्योतिष की दुनिया में हर ग्रह की अपनी अलग ऊर्जा और असर होता है, जो इंसान के जीवन को किसी न किसी रूप में प्रभावित करता है। ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह को प्रेम, सुंदरता, विलासिता, रिश्तों और कला का ग्रह माना जाता है। यह आकर्षक ग्रह केवल रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारी पसंद-नापसंद, इच्छाओं और सुंदरता को देखने के नजरिए को भी नियंत्रित करता है। कुंडली में शुक्र की स्थिति को समझने से व्यक्ति अपने प्रेम जीवन, मूल्यों और आपसी रिश्तों के बारे में गहरी समझ हासिल कर सकता है।

शुक्र ग्रह यह बताता है कि हम किस तरह प्रेम करते हैं और कैसा प्रेम पाना चाहते हैं, दूसरों को आकर्षित करने और भावनात्मक जुड़ाव बनाने की हमारी क्षमता कैसी है, हमें कला, फैशन, संगीत और बाहरी रूप-रंग से कितना लगाव है, और जीवन के सुख जैसे भोजन, ऐश-आराम और इंद्रिय सुख हमें कितना आनंद देते हैं। इसके साथ ही शुक्र हमारे धन और भौतिक सुविधाओं से जुड़े रिश्ते को भी प्रभावित करता है।

शुक्र ग्रह को सुख-सुंदरता, विवाह और प्रेम की देवी माना जाता है। ग्रीक सभ्यता में इसे  एफ़्रोडाइट (प्रेम और सौंदर्य की देवी) कहा गया है क्योंकि यह हर तरह की सुंदरता, आनंद  और आकर्षण पर शासन करता है। ज्योतिष में इसे पत्नी का मुख्य कारक ग्रह भी माना जाता है। शुक्र व्यक्ति को अच्छी रुचि, नज़ाकत और विलासिता से जुड़ी चीज़ों की समझ देता है। यह कला के साथ-साथ बुद्धिमत्ता और शालीनता भी प्रदान करता है। 

धन, गाड़ियों और संपत्ति जैसे भौतिक सुखों पर भी इसका खास प्रभाव माना जाता है। कामदेव के रूप में जाना जाने वाला शुक्र व्यक्ति की इच्छाओं और आकर्षण का प्रतीक है। यह ग्रह सौम्य, मध्यम स्वभाव वाला, स्त्री तत्व का प्रतिनिधि और उर्वरता देने वाला माना जाता है।

रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप 

शुक्र का मकर राशि में गोचर: समय व तिथि

शुक्र ग्रह का मकर राशि में गोचर 13 जनवरी 2026 की सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर होगा। मकर राशि में सूर्य की ऊर्जा सामान्य रूप से व्यावहारिक मानी जाती है और यह राशि शुक्र के लिए मित्र भाव में रहती है। अब आइए जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर, शेयर बाजार पर और दुनिया भर की घटनाओं पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और नया साल 2026 हमारे लिए किस तरह की शुरुआत लेकर आएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि में शुक्र : विशेषताएं

मकर राशि में स्थित शुक्र वाले लोग रिश्तों में बेहद समर्पित, वफादार और भरोसेमंद होते हैं। उन्हें भावनात्मक स्थिरता बहुत प्रिय होती है, इसलिए लोग इन्हें अक्सर एक भरोसेमंद जीवनसाथी या पार्टनर के रूप में देखते हैं। हालांकि अपने व्यवहारिक स्वभाव के कारण ये लोग रिश्तों में थोड़े दूरी बनाए रखने वाले या भावनाओं को खुलकर न जताने वाले भी लग सकते हैं। 

कार्यस्थल पर मकर राशि में शुक्र वाले लोग मेहनती होते हैं और उन्हें अच्छा सम्मान मिलता है। आपका व्यावहारिक नजरिया, कला के प्रति रूचि और स्वाभाविक नेतृत्व क्षमता आपको वास्तुकला, इंटीरियर डिजाइन, फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में सफलता दिला सकती है।

आप अपने काम को गंभीरता से लेते हैं लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। हालांकि, कई बार आप जरूरत से ज्यादा व्यवहारिक हो जाते हैं और करियर को प्राथमिकता देते हुए रिश्तों को नजरअंदाज कर सकते हैं। अपने प्रोफेशनल लक्ष्यों को पाने की दौड़ में आप पार्टनर की भावनात्मक और रोमांटिक उम्मीदों को अनदेखा कर सकते हैं। इस वजह से अपने प्रियजनों के साथ बहस या तनाव की स्थिति भी बन सकती है।

कुल मिलाकर, मकर राशि में शुक्र प्रेम और व्यावहारिकता का एक अनोखा मेल लेकर आता है। यह आपके रिश्तों, प्रेम जीवन और करियर को देखने और संभालने के तरीके पर गहरा असर डालता है।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

शुक्र का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर मकर राशि में गोचर करते हुए आपके सातवें भाव में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से पारिवारिक  जीवन में संतोष की कमी महसूस हो सकती है। कुछ घरेलू समस्याएं सामने आ सकती है और मित्रों से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण मन थोड़ा उदास रह सकता है।

करियर के लिहाज से काम में रुकावटें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में तरक्की धीमी रह सकती है और उच्च अधिकारियों से सराहना मिलने में भी देरी हो सकती है।

व्यवसाय की बात करें तो बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मुनाफा कभी अच्छा तो कभी कमजोर रह सकता है।

आर्थिक रूप से लापरवाही और ध्यान न देने के कारण धन हानि होने की संभावना है, इसलिए पैसों से जुड़े फैसलों में सावधानी बरतना ज़रूरी होगा। निजी जीवन में भरोसे की कमी के कारण जीवनसाथी के साथ खुशी कम महसूस हो सकती है, जिससे रिश्ते में दूरी या तनाव पैदा हो सकता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह पहले और आठवें भाव के स्वामी होकर मकर राशि में गोचर के दौरान आपके चौथे भाव में स्थित होगा। इसके प्रभाव से जीवन में सुख- सुविधाओं की कमी महसूस हो सकती है।

घर परिवार से जुड़े मामलों में संघर्ष या तनाव की स्थिति बन सकती है और कर्ज से जुड़ी परेशानियां भी सामने आ सकती हैं। करियर के मोर्चे पर पहचान न मिलने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतभेद या विवाद हो सकते हैं। इससे मन में बेचैनी और असंतोष बना रहा सकता है। 

व्यवसाय की बात करें तो इस दौरान बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल बिगड़ सकता है, जिसके कारण मुनाफे में कमी या नुकसान होने की संभावना है। आर्थिक रूप से लापरवाही और ध्यान की कमी के कारण धन हानि हो सकती है, इसलिए पैसों के मामलों मे विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

निजी जीवन में पारिवारिक समस्याओं के चलते जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखना मुश्किल हो सकता है, जिससे रिश्तों में दूरी या तनाव आ सकता है।

नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह सातवें और बारहवें भाव के स्वामी होकर मकर राशि में गोचर के दौरान आपके तीसरे भाव में रहेगा। इसके प्रभाव से दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मतभेद या मनमुटाव हो सकता है। साथ ही, यात्रा के दौरान धन हानि होने की भी संभावना बनी रह सकती है।

करियर के क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षित सम्मान या सराहना न मिलने के कारण मन चिंतित रह सकता है। इससे काम को लेकर असंतोष की भावना भी पैदा हो सकती है। 

व्यवसाय से जुड़े लोगों को बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद का सामना करना पड़ सकता है, जिससे कामकाज पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आर्थिक रूप से गलत धन प्रबंधन के कारण बड़ा नुकसान होने की आशंका है, इसलिए पैसों से जुड़े फैसलों में बहुत सावधानी बरतना जरूरी होगी। 

निजी जीवन में बातचीत के दौरान धैर्य की कमी के कारण जीवनसाथी के साथ तकरार या तनाव की स्थिति बन सकती है। समझदारी और संयम से बात करने की सलाह दी जाती है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर मकर राशि में गोचर के दौरान आपके दूसरे भाव में स्थित रहेगा। इसके प्रभाव से आपको लोन, यात्राओं आदि के माध्यम से कुछ लाभ मिल सकता है। इस दौरान आपके भीतर जोश और भावनाएं भी बढ़ सकती हैं।

करियर के क्षेत्र में काम का दबाव काफी ज्यादा रह सकता है। जिम्मेदारियां बढ़ने के कारण तनाव महसूस हो सकता है और नौकरी से जुड़ा संतोष कुछ कम रह सकता है। 

व्यवसाय की बात करें तो प्रतिस्पर्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। आपके  प्रतिद्वंद्वी ज्यादा कमाई कर सकते हैं, जिससे आपको संघर्ष करना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से इस समय खर्चे काफी बढ़ सकते हैं, जिसके कारण आपको लोन लेने की स्थिति भी बन सकती है। निजी जीवन में पारिवारिक समस्याओं के कारण जीवनसाथी के साथ खुशी कम महसूस हो सकती है और रिश्तों में तनाव आ सकता है।

शुक्र का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी होकर मकर राशि में गोचर के दौरान आपके आठवें भाव में स्थित रहेगा। इसके प्रभाव से इस अवधि में आपकी रुचि आध्यात्मिक विषयों का ओर बढ़ सकती है, जो आपके लिए लाभदायक साबित होगी।

करियर के मामले में नौकरी से जुड़ा दबाव और असंतोष महसूस होने के कारण आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। ऐसे करने के लिए आपको खुद पर ध्यान केंद्रित करना होगा और पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। 

यदि आप व्यवसाय में सट्टा, निवेश या जोखिम से जुड़े काम करते हैं, तो इस दौरान आपको धन लाभ मिलने की संभावना है।

आर्थिक रूप से आध्यात्मिक मार्ग अपनाने और उससे जुड़े कार्यों में जुड़ने से अच्छी कमाई हो सकती है।

निजी जीवन में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत होगी, क्योंकि जीवनसाथी के साथ बातचीत के दौरान कहासुनी या विवाद की स्थिति बन सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

कन्या राशि

शुक्र के गोचर के दौरान कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी होकर आपके पांचवें भाव में स्थित रहेगा। इसके प्रभाव से आप अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर सकते हैं।

इस समय कला, रचनात्मक कामों और क्रिएटिव गतिविधियों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। करियर के क्षेत्र में नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और उनमें आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आगे बढ़ने के मौके बनेंगे। 

व्यवसाय की बात करें तो सट्टा, निवेश या जोखिम से जुड़े कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है, जिससे आपकी आमदनी बढ़ सकती है। 

आर्थिक रूप से आप अपनी क्षमताओं का सही उपयोग कर पाएंगे, जिससे बचत में बढ़ोतरी होगी और भविष्य को लेकर सुरक्षा की भावना बनेगी। 

निजी जीवन में रिश्तों में दोबारा भरोसा और विश्वास लौट सकता है। इससे आप जीवनसाथी के साथ सकारात्मक और मधुर संबंध बनाए रखने में सफल रहेंगे।

मकर राशि

शुक्र ग्रह जो पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं, मकर राशि में गोचर के दौरान आपके पहले भाव में स्थित रहेगा। इसके प्रभाव से आपके जीवन में प्रेम, खुशी और मानसिक शांति का अनुभव हो सकता है।

यात्राएं आपके लिए आनंददायक साबित होंगी और मन को सुकून देंगी। करियर के क्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपको धन लाभ के साथ-साथ संतोष भी मिलेगा और वेतन, भत्ते या अतिरिक्त आय मिलने के योग भी बन सकते हैं।

व्यवसाय की बात करें तो आपकी समझदारी और क्षमता के कारण आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। नए अवसरों का लाभ उठाने में आप सफल रहेंगे। 

आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आप अपनी बचत बढ़ाकर अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। 

निजी जीवन में आपकी वफादारी और समर्पण के कारण जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण और रोमांटिक रिश्ता बना रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह, जो तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं, मकर राशि में गोचर के दौरान आपके ग्यारहवें भाव में स्थित रहेगा। इसके प्रभाव से आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता हैं। विरासत से जुड़ा धन या छोटी यात्राओं के माध्यम से अचानक कमाई होने की संभावना भी बन सकती है। 

करियर के क्षेत्र में प्रमोशन मिलने के योग हैं और इसके साथ ही इंसेंटिव या अतिरिक्त लाभ भी मिल सकते हैं, जिससे आपकी स्थिति मजबूत होगी।

व्यवसाय की बात करें तो इस दौरान आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और आप अपने तय किए गए लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहेंगे। 

आर्थिक रूप से यह समय बचत बढ़ाने और ट्रेडिंग या निवेश से जुड़े कामों में मुनाफा कमाने के लिए अनुकूल रहेगा। निजी जीवन में आप अपनी गहरी धार्मिक सोच या आस्था को जीवनसाथी के साथ साझा कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष और खुशी महसूस होगी।

शुक्र का मकर राशि में गोचर: विश्व स्तर पर प्रभाव

कला एवं मनोरंजन 

  • भारत में लुप्त होती कई कला विधाओं को पुनर्जीवित करने के प्रयास हो सकते हैं और भारतीय कला को विदेशों में नई पहचान मिल सकती है। 
  • दुनिया भर में फैशन और टेक्सटाइल उद्योग में तीज आ सकती है और फैशन से जुड़ी चीजों की मांग बढ़ सकती है।
  • पत्रकारिता, मीडिया और पब्लिक रिलेशंस से जुड़े लोग अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
  • देश-विदेश के लेखक और गायक इस समय विशेष रूप से प्रगति और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

व्यवसाय, काउंसलिंग और कंसल्टेशन

  • जो लोग ऑनलाइन बिजनेस या रचनात्मक कामों से जुड़े हैं, उनका प्रदर्शन इस समय बहुत अच्छा रहेगा।
  • काउंसलिंग से जुड़े क्षेत्रों में भी अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी।
  • इंटीरियर डिजाइन फाइन आर्ट्स जैसे क्रिएटिव फील्ड में काम करने वाले लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

शुक्र का मकर राशि में गोचर: शेयर बाज़ार रिपोर्ट

13 जनवरी 2026 को शुक्र ग्रह शनि की राशि मकर में गोचर करेगा। जैसे देश में होने वाली हर बड़ी ग्रह घटना का असर पड़ता है, वैसे ही इस गोचर का प्रभाव शेयर बाज़ार पर भी देखने को मिलेगा। एस्ट्रोसेज आपके लिए मकर राशि में शुक्र गोचर के दौरान शेयर मार्केट से जुड़ी भविष्यवाणी प्रस्तुत कर रहा है।

  • इस गोचर से कपड़ा उद्योग और हथकरघा मिलों को लाभ होगा।
  • इत्र (परफ्यूम) उद्योग, गारमेंट्स और फैशन एक्सेसरीज़ से जुड़े कारोबार में तेज़ी आ सकती है।
  • बिज़नेस कंसल्टेशन, लेखन, मीडिया विज्ञापन से जुड़ी कंपनियों और प्रिंट, टेलीकम्युनिकेशन व ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
  • इसके अलावा आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिज़ाइन और फाइनेंस से जुड़ी फर्म्स को भी इस शुक्र गोचर से फायदा होने की संभावना है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. शुक्र मकर राशि में कब गोचर करेगा?

13 जनवरी, 2026

2. शुक्र के दो मित्र ग्रह कौन से हैं?

बुध और शनि

3. शुक्र किन तीन नक्षत्रों पर शासन करता है?

भरणी, पूर्वाषाढ़ा और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र