10 अप्रैल को शुक्र गोचर, जानें सभी 12 राशियों के करियर पर इसका प्रभाव

ग्रहों का गोचर मनुष्य के जीवन पर कई तरह के प्रभाव डालता है। 10 अप्रैल शनिवार को शुक्र ग्रह मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। शुक्र ग्रह को सुख और वैभव का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जिस भी राशि के जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है, उसके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं और साथ ही सुख सुविधाओं व रोजगार के जीवन में सदैव परेशानियां बना कर रखता है। 

शुक्र गोचर से पहले जानते हैं कि, कैसे शुक्र ग्रह एक इंसान के जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है और 10 अप्रैल को होने वाले शुक्र गोचर का सभी 12 राशियों के लोगों के जीवन पर क्या कुछ प्रभाव पड़ने के आसार हैं। ज्योतिषी मानते हैं कि, इंसान के करियर को सही दिशा देने या बिगाड़ने में शुक्र ग्रह का बहुत बड़ा योगदान होता है। यदि आपको अपने करियर के बारे में कोई संदेह हो, कोई प्रश्न हो, या कोई परामर्श प्राप्त करना हो तो आप आज ही एस्ट्रोसेज स्पेशल कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट फॉर प्रोफेशनल्स की मदद ले सकते हैं। 

हालांकि इस बार शुक्र का गोचर कई राशियों के लिए तरक्की के नई रास्ते खोलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, शुक्र देव वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं। 10 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर शुक्र, मीन राशि से निकलकर मेष  राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में आइये जानने की कोशिश करते हैं कि शुक्र ग्रह के इस राशि परिवर्तन का सभी बारह राशियों के करियर, पेशेवर जीवन और व्यावसायिक जीवन पर क्या कुछ शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

मेष राशि 

शुक्र राशि का ग्रह परिवर्तन मेष राशि में होना मेष राशि के जातकों के लिए द्वितीयेश हो कर आपकी राशि यानी प्रथम भाव में आना करियर की दृष्टि से  शुभ फल लेकर आएगा। कारोबार में फायदा होगा, विदेश कार्य से धन के योग बन रहे हैं। नौकरी कर रहे लोगों की आय में वृद्धि होने के भी प्रबल योग बन रहे हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा है क्योंकि इस दौरान आपको सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है।

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र  यानी आपकी राशि का स्वामी  गोचर होकर व्यय भाव में जाना आपको काफी लाभदायक साबित होगा। साथ ही आपकी राशि में मंगल ग्रह के होने से आपके पद में उन्नति के संयोग बन रहे हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। विदेशी कारोबार  के मार्ग खुलेंगे। करियर क्षेत्र के हिसाब से आप मार्केटिंग क्षेत्र में कारोबार कर सकते हैं उसमें आपको सफलता भी प्राप्त होती भी दिखाई देती है।

मिथुन राशि 

शुक्र ग्रह के मेष राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों की रचनात्मकता पर काफी प्रभाव पड़ेगा। आपकी राशि से लाभ भाव में शुक्र ग्रह का गोचर होने से सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के संयोग बन रहे हैं। आर्थिक लाभ होगा। नौकरी बदलने के लिए यह समय अच्छा है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलेगा। नई जॉब की तलाश कर रहे जातकों को मेडिकल क्षेत्र में सफलता देखने को मिलेगी।

कर्क राशि  

कर्क  राशि के जातकों के कर्म क्षेत्र में शुक्र का गोचर होना इस राशि के लोगों के लिए धन के योग बना रहा है व कार्यस्थल में पदोन्नति के संयोग, कार्य क्षेत्र में मान-सम्मान में बढ़ोतरी की संभावना भी बन रही है। व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं। इस दौरान किए हुए सभी कामों से आप संतुष्ट होंगे। नौकरी में चल रही परेशानियों का समाधान होगा साथ ही नई जॉब मिलने के पूर्ण योग बन रहे हैं खासकर विदेशी क्षेत्र से जुड़ी हुई जॉब का आपको सुख प्राप्त होगा। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके लिए विदेशी नौकरी शुभ है भी या नहीं तो आप अभी कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट फॉर प्रोफेशनल्स आर्डर करके अपने इस सवाल का जवाब जान सकते हैं।

सिंह राशि 

सिंह  राशि के जातकों के अनुसार शुक्र का गोचर पराक्रमेश होकर आपके भाग्य स्थान पर रहेगा जो कि कर्म व भाग्य के लिए कुछ खास परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपकी जिंदगी में कई तरह के लोग मिल सकते हैं जो की  आपके कार्य या व्यापार के लिए अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा। सिंह राशि के लोगों के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी और आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। करियर दृष्टि से यह समय आपके लिए सरकारी क्षेत्र में सफलता देने का पूर्ण योग बना रहा है यानी कि इस दौरान आपको सरकारी नौकरी के मिलने की भी पूर्ण अवसर प्राप्त होते दिखाई देते हैं।

कन्या राशि  

कन्या राशि के जातकों को इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। क्योंकि इस दौरान राशि स्वामी बुध का नीच  राशि में होना व शुक्र का गोचर अष्टम भाव में होना आपकी दैनिक कार्य में तनाव बढ़ाने वाला साबित होगा। खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। इस दौरान आपकी दिनचर्या बेहद ही व्यस्त रहेगी। बॉस  के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। नई जॉब की तलाश करें कन्या राशि के जातकों के लिए फाइनेंस फील्ड संबंधित कार्य अच्छा साबित होगा खासकर बैंकिंग सेक्टर में यदि आप कोशिश कर रहे हैं तो आपको इस क्षेत्र में सफलता पूर्ण रूप से मिल सकती हैं।

तुला राशि 

आपकी राशि स्वामी शुक्र का गोचर मेष राशि में यानि सप्तम भाव में होने से व ग्रह की आपकी राशि में पूर्ण दृष्टि होना स्वाभाविक  है कि, तुला राशि के  जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान कार्य के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे। यह समय आपके लिए कार्य या व्यापार में  नए और शुभ अवसर लेकर आएगा। यदि इस समय आप नई जॉब की तलाश में जुटे हुए हैं तो आप इस समय विदेशी कंपनियां यानी की एक्सपोर्ट संबंधित कंपनी में कोशिश कर सकते हैं इस दौरान आपको निसंदेह आपको इसमें बहुत प्रेम से नौकरी प्राप्त होती भी दिखाई दे रही है।

वृश्चिक राशि  

वृश्चिक राशि का मंगल का पंचम भाव में  होना व शुक्र का यह का गोचर छठे भाव में होना आपके  लिए कार्य क्षेत्र यानि नौकरी  कर रहे जातकों के लिए उलझने व बनते -बनते काम में परेशानियां आ सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के लाभ के संयोग बन रहे हैं। वृश्चिक राशि के लिए इस समय सेना के क्षेत्र में सफलता मिल सकती हैं इस समय आप सेना के क्षेत्र में प्रयास करते हैं तो निसंदेह उसमें आपको सफलता मिलने के पूर्ण आसार हैं।

धनु राशि 

शुक्र के गोचर के कारण इस राशि के जातकों को पैतृक व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है । पंचम  भाव में शुक्र का गोचर होना आपके लिए नए व्यापार में सफलता व नौकरी पेशा वाले जातकों के लिए  अच्छे परिणाम के साथ प्रॉपर्टी सम्बंधित व्यापारियों के लिए अच्छे परिणाम मिलेंगे । यदि आप इस समय नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस समय आप प्रॉपर्टी संबंधित या भूमि भवन संबंधित कार्य में रुचि रखते हैं तो आपको इस क्षेत्र में सफलता व मान सम्मान प्राप्त हो सकते हैं। 

मकर राशि  

मकर राशि के  अनुसार सुख भाव यानि चौथे भाव में शुक्र का गोचर होना व कर्म क्षेत्र पर दृष्टि पात होना निश्चित तौर से नौकरी में प्रमोशन व आर्थिक लाभ होगा। इस दौरान आप नौकरी में बदलाव भी कर सकते हैं जो  फलदायी रहेगा। शुक्र के गोचर के दौरान सफलता के कई अवसर मिलेंगे। रचनात्मकता में नई ऊंचाइयां छूने के संयोग बन रहे हैं। यदि इस समय आप जॉब की तलाश में जुड़े हुए हैं तो आप इस समय टेक्निकल फील्ड से अपने को जोड़ सकते हैं क्योंकि आपकी आगामी जीवन में सफलता और ऊंचाइयां प्रदान कराएगा।

कुंभ राशि  

कुम्भ राशि के गोचर फल के अनुसार शुक्र का तृतीय भाव में गोचर होना व भाग्य स्थान पर दृष्टि पात होना आपके लिए आर्थिक लाभ होने के संयोग बन रहे हैं। आपको अपनी पैतृक व्यापार  से अचानक कोई लाभ मिल सकता है। नौकरी में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। इस दौरान यदि आप संपत्ति में निवेश कर रहे हैं तो भविष्य में शुभ परिणाम अवश्य हासिल होंगे। कुंभ राशि के जातक कार्यक्षेत्र की तलाश में है तो आप इस समय  खाने- पीने के क्षेत्र में सफलता व गारमेंट्स के क्षेत्र में अच्छे आर्थिक स्थिति प्राप्त कर सकते हैं।

मीन राशि  

इस राशि के जातकों को विशेष कर कार्य क्षेत्र में आलस नहीं करने की सलाह दी जाती है नहीं तो आपको परेशानियां से गुजरना पड़ सकता है। आपकी राशि से द्वितीय भाव में शुक्र का गोचर होना व शुक्र का अपनी राशि से द्वादश भाव में होने के कारण आपको अपने बॉस की डांट सुननी पड़ सकती है। परन्तु मेहनत का परिणाम आपको आर्थिक दृष्टि से लाभ देगा लेकिन कार्य में तनाव बना रहेगा। नया कारोबार शुरू करने का अच्छा समय है वह इस समय शिक्षा के क्षेत्र में जुड़ सकते हैं जो आपके लिए फलदाई साबित होगा। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि, आपके लिए व्यापार ज़्यादा शुभ साबित होगा या नौकरी तो अभी आर्डर कर लें  कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट फॉर प्रोफेशनल्स

ऐस्ट्रोसेज की अलग-अलग करियर रिपोर्ट की मदद से आप अपने करियर के विभिन्न पड़ावों पर परामर्श और मदद हासिल कर सकते हैं।

  1. कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 10 तक) : ऑर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  2. कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 12 तक) : ऑर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  3. करियर परामर्श रिपोर्ट (प्रोफेशनल) : आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

हमारे विद्वान ज्योतिषी आचार्य सुनील बरमोला जी से, सीधा फोन पर बात करें। 

 आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.