शनि जल्द करने वाले हैं अपनी चाल में बदलाव, जून में इन 5 राशि के जातकों के हाथ लग सकता है खजाना!

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर और चाल का विशेष महत्व होता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अपनी राशि बदलाव करते हैं या फिर अपनी अवस्था यानी चाल में परिवर्तन करते हैं तो इसका शुभ व अशुभ प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है। सभी ग्रहों में शनिदेव सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह होते हैं और चंद्रमा सबसे तेज गति से एक से दूसरी राशि में परिवर्तन यानी गोचर करते हैं। शनि ग्रह की बात करें ये तो यह ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने के लिए पूरे ढाई वर्षों का समय लगाते हैं। हालांकि यह अपनी चाल में परिवर्तन करते रहते हैं।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

ज्योतिष में शनिदेव को न्याय का देवता और कर्मफलदाता कहा गया है। यह जातकों को उनके द्वारा किए गए कर्मों के आधार पर फल देते हैं। शनिदेव को दो राशियों का स्वामित्व प्राप्त है। मकर और कुंभ राशि। इस वक्त शनि अपनी राशि कुंभ में विराजमान है और 2025 में यह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। शनि 29 जून 2024 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर अपनी राशि यानी कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में, वक्री शनि का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियों को इस दौरान बहुत अधिक शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वह भाग्यशाली राशियां कौन सी है।

शनि कुंभ राशि में वक्री इन जातकों के लिए साबित होगा शुभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शनिदेव का वक्री होना लाभदायक साबित होगा। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपके सारे रुके काम बनने लगेंगे। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों द्वारा आपके काम की सराहना होगी और आप मान-सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। आपके सहकर्मी अपने काम को लेकर आपकी राय ले सकते हैं। परिवार में नैतिक मूल्यों की स्थापना भी होगी, जिससे घर का माहौल खुशनुमा होगा। आपके करियर की बात करें तो, आप अतिरिक्त मेहनत और समर्पण से अच्छा धन कमाने में सक्षम होंगे और आप अपनी मेहनत से आरामदायक स्थिति में पहुंचेंगे। यही नहीं, इस अवधि आप अपने काम से अपने वरिष्ठों का दिल जीतने में कामयाब होंगे।

जिन जातकों का खुद का व्यापार है वे इस अवधि इन लोगों को अच्छा ख़ासा मुनाफा होगा और वे अपने बिज़नेस में अपार सफलता प्राप्त करेंगे। आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा। यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं या कोई नई संपत्ति जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए यह अवधि बहुत अधिक शानदार रहेगी। इस अवधि आप अपने जीवनसाथी का विश्वास जीतने और रिश्ते में बेहतर सामंजस्य बनाए रखने की स्थिति में होंगे। आप खुलकर अपनी बातों को अपने पार्टनर के सामने रखने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से यह अवधि अच्छी साबित होगी क्योंकि आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि 

शनि का वक्री होना वृषभ राशि के जातकों के लिए वरदान से कम साबित नहीं होने वाला है। जिस काम को करने में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वह काम अब आसानी से होने लगेंगे। आपके प्रयास रंग लाते दिखेंगे, जिससे आपको उच्च स्तर की संतुष्टि प्राप्त होगी। आप वरिष्ठों का विश्वास जीतने और सराहना प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो वक्री शनि के दौरान आप अधिक लाभ अर्जित करने में सफल होंगे, जिससे आपको खुशी महसूस होगी। जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, वह नए लोगों के साथ संपर्क में आ सकते हैं। ऐसे में, आपको सफलता प्राप्ति होगी।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, आप इस अवधि अच्छा पैसा कमाने में सक्षम होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप संतुष्ट होंगे। जो लोग विदेश में रहते हैं, उन्हें ज्यादा धन कमाने की राह में भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही, आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। आपको अपने तेज़ दिमाग की वजह से विदेश में नौकरी करने का अवसर मिल सकता है। इस अवधि आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं और यह मजबूत प्रतिरक्षा स्तर के कारण संभव हो सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों की बात करें तो वक्री शनि के परिणामस्वरूप आपके प्रमोशन या वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे। आप वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध कायम करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अपनी स्किल्स को बढ़ाना चाहेंगे। इस अवधि में आप एक साथ कई कामों को बखूबी संभाल लेंगे क्योंकि यह जातक आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। पेशेवर जीवन में आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। बिज़नेस करने वाले जातकों को लाभ प्राप्त होगा। इस अवधि में आपको अपने व्यापार को चलाने और आय में वृद्धि के नए अवसर प्राप्त होंगे। ऐसे मौके आपको आर्थिक रूप से स्थिरता और मज़बूती प्रदान करेंगे। इस अवधि आप अपने पार्टनर के साथ मधुर और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृश्चिक राशि

शनि की चाल में बदलाव आने से वृश्चिक राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ मिलेगा। संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और धन लाभ के अवसरों बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आपको अपने करियर और कारोबार में अच्छे अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी। आमदनी में इजाफा होने से आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। इस अवधि आप जिस तेज़ी से धन कमाएंगे, उतनी ही तेज़ी से बचत करने में भी सक्षम होंगे। साथ ही, ट्रेड और सट्टेबाजी के माध्यम से भी आपको धन की प्राप्ति होगी। 

वक्री शनि आपके करियर के लिए समृद्धि लेकर आएगा। ऐसे में, आप नौकरी में ज्यादा लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपके व्यापार में संपन्नता देखने को मिलेगी। इस दौरान आप नए दोस्त बनाने में सफल रहेंगे और दोस्ती में उच्च मूल्यों की स्थापना करेंगे।  व्यापार की बात करें तो, जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह इस अवधि में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं और साथ ही, अच्छा लाभ कमाने में भी सक्षम होंगे। यह लोग व्यापार में अपने प्रदर्शन के आधार पर नए बिज़नेस में भी प्रवेश कर सकते हैं जिसमें आप उच्च मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे। सेहत  इस अवधि में अच्छी बनी रहेगी और आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, छोटी-मोटी समस्याएं आपको परेशान कर सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

वक्री शनि आपके लिए ऊर्जा और प्रेरणा लेकर लाएगा। इस अवधि में आप दृढ़ता और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे जो आपको करियर में तरक्की पाने के लिए कोई साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा।  आप अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे जिससे आप जीवन के लक्ष्यों के साथ-साथ करियर में प्रगति प्राप्त कर सकेंगे। आपको इस अवधि नौकरी में तरक्की प्राप्त होगी और यह आपके पास पदोन्नति, सराहना या किसी नए व्यापार को शुरू करने के अवसर के रूप में आ सकती है। आपकी नेतृत्व क्षमता और बातचीत करने का तरीका वरिष्ठों या आपका बिज़नेस पार्टनर बनने के इच्छुक लोगों को आकर्षित कर सकता है। यह समय अपनी योग्यताओं को साबित करने और कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष लोगों से मिल रही चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्तम होगा।

आर्थिक जीवन की बात करें तो आप अपनी बुद्धिमानी और दृढ़ता के बल पर धन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं और ऐसे निर्णय आपके जीवन में समृद्धि और स्थिरता लेकर आने का काम करेंगे। आप अपने धन को मैनेज करने में सक्षम होंगे और साथ ही, आपका आत्मविश्वास जीवन में आने वाली आर्थिक समस्याओं से निपटने में आपकी सहायता करेगा। आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको इस उत्साह को बनाने रखने के लिए एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि कुंभ राशि में वक्री कब होंगे?

उत्तर 1.  शनि 29 जून 2024 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर अपनी राशि यानी कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं।

प्रश्न 2. कुंभ राशि में शनि कब तक वक्री रहेंगे?

उत्तर 2. शनि 15 नवंबर,2024 तक कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहेंगे।

प्रश्न 3. शनि वक्री हो तो क्या होता है?

उत्तर 3. शनि का वक्री होकर कुंडली में गोचर करना, उसके भाव व स्थान के मुताबिक परिणाम देता है।

प्रश्न 4. शनि को खुश कैसे रखें?

उत्तर 4. शनि को प्रसन्नके लिएतिल/सरसों के तेल के साथ दीपक जला सकते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.