2024 में शनि के मार्गी होने से बन रहा है शश राजयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्‍मत

वर्ष 2024 में सौरमंडल के कई महत्‍वपूर्ण ग्रह अनेक बार राशि परिवर्तन करेंगे और उनके स्‍थान परिवर्तन के कारण राशिचक्र की 12 राशियां प्रभावित होंगी। 2024 में न्‍याय के देवता शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में आएंगे। शनि देव के कुंभ राशि में आने पर शश महापुरुष राजयोग बन रहा है। वैदिक ज्‍योतिष में इस याेग को अत्‍यंत मंगलकारी माना गया है और इस बार शश राजयोग से कुछ राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार वर्ष 2024 में बन रहे शश राजयोग से कुछ चुनिंदा राशियों के जातकों को धन लाभ होने की प्रबल संभावना है और इस योग के प्रभाव से इन लोगों के रुके या अटके हुए काम भी बन जाएंगे।

तो चलिए जानते हैं कि वर्ष 2024 में शश राजयोग से किन राशियों को लाभ प्राप्‍त होगा लेकिन उससे पहले आप शश राजयोग के बारे में जान लीजिए।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

क्‍या है शश राजयोग

जब शनि ग्रह जन्‍मकुंडली में चंद्रमा से केंद्र में या लग्‍न भाव में स्थित होते हैं यानी कि शनि ग्रह कुंडली के पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में होते हैं या चंद्रमा तुला, मकर या कुंभ राशि में होते हैं, तब शश राजयोग का निर्माण होता है।

वैदिक ज्‍योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है। इस योग के प्रभाव से व्‍यक्‍ति राजा की तरह जिंदगी जीता है। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है और ये अपने आइए अब जान लेते हैं कि वर्ष 2024 में बन रहे शश राजयोग से किन राशियों को लाभ मिलने के संकेत हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के कर्म भाव में शश राजयोग बनेगा जिसके प्रभाव से आपके व्‍यापार में तरक्‍की होगी। आप जिस भी चीज को हाथ लगाएंगे, वो सोना बन जाएगी। व्‍यापारी अपने व्‍यवसाय का विस्‍तार करते हुए नज़र आएंगे। आपके वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आने के संकेत हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इसमें अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे। नौकरीपेशा जातकों के काम की प्रशंसा की जाएगी और आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। इसके अलावा नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी अच्‍छे अवसर मिलने की संभावना है। अगर आप इंजीनियर हैं या आईटी क्षेत्र में काम करते हैं, तो आपको इस समय अत्‍यधिक लाभ मिलने के आसार हैं।

वृषभ राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

सिंह राशि

सिंह राशि के सातवें भाव में शश राजयोग बनने जा रहा है। आपके वैवाहिक जीवन में इस योग के प्रभाव से खुशियां आएंगी और आप दोनों एक-दूसरे को और ज्‍यादा बेहतर तरीके से समझने लगेंगे। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बेहतर होगा। आपको अपने कार्यों में जीवनसाथी   का सहयोग भी मिल सकता है। वहीं साझेदारी में काम करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। आपके लिए नया वाहन या घर खरीदने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा इस साल आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मज़बूत रहने वाली है।

सिंह राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लग्‍न भाव में ही शश राजयोग बनने जा रहा है। इस योग से कुंभ राशि के जातकों को सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है। आपके साहस और आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि bhदेखने को मिलेगी। यह समय आपके करियर के लिए भी बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आपकाे नौकरी के नए और अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। आप इस समय बहुत ऊर्जावान और जोश से भरपूर महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में खुशियों का संचार होगा और पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल और प्‍यार बढ़ेगा। इसके अलावा सिंगल जातकों को भी अपने सपनों का हमसफर मिलने के संकेत हैं। आपकी कार्यशैली में भी सुधार आने की संभावना है।

कुंभ राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.