30 साल बाद शनि बनाने जा रहे हैं शश राजयोग, कुंभ सहित इन जातकों के चमकेंगे सितारे!

प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं। इसी क्रम में न्याय के देवता और कर्मफल दाता शनिदेव एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन में देखने को मिलता है। ज्योतिष में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है, यह एक राशि में करीब ढाई सालों तक विराजमान रहते हैं। ऐसे में यह राशि चक्र की सभी 12 राशियों में गोचर करने में 30 सालों का समय लगाते हैं। जानकारी हो कि इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। अपनी ही राशि में मौजूद होने के फलस्वरूप शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस दुर्लभ राजयोग को काफी प्रभावशाली माना जाता है। यह योग 30 सालों बाद बन रहा है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बता दें कि अभी तक इस राजयोग का प्रभाव ज्यादा शक्तिशाली नहीं था क्योंकि शनि राहु के नक्षत्र शतभिषा में मौजूद थे लेकिन अब पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश कर गए हैं तो ऐसे में, इस राजयोग का फल सभी 12 राशि के जातकों को किसी न किसी रूप में अवश्य मिलेगा लेकिन कुछ जातक ऐसे हैं, जिन्हें इस दौरान धन लाभ की प्राप्ति होगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किन जातकों के लिए यह योग शुभ फलदायी साबित होने वाला है। लेकिन इससे पहले जानते लेते हैं कि शश राजयोग का निर्माण कैसे होता है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

शश राजयोग का निर्माण

यह राजयोग तब बनता है जब शनि लग्न भाव से या चंद्र भाव से केंद्र भाव में स्थित हो। यानी शनि कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहला, चौथा, सातवें या दसवें भाव में तुला, मकर या कुंभ राशि में स्थित हो तो यह शश योग बनाता है। बता दें कि वर्तमान में शनि, कुंभ राशि के गोचर में होकर शश योग का निर्माण कर रहे हैं। यह एक दुर्लभ राजयोग है, जो पंचमहापुरुष योग में से एक है। इस राजयोग को काफी प्रभावशाली माना जाता है। वैदिक ज्योतिष अनुसार, जिस व्यक्ति की कुंडली में शश राजयोग होता है। वह व्यक्ति समाज में खूब सम्मान प्राप्त करता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन तीन राशि के जातकों को होगा धन लाभ

वृश्चिक राशि

शनि का मूल त्रिकोण राशि में रहना और शश राजयोग का बनना जातकों के लिए अनुकूल साबित होगा। इसका जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा और आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस अवधि आप अपनी अचल संपत्तियों में भी निवेश कर सकते हैं, जो कि आपके लिए अच्छा साबित होगा। करियर की बात करें, तो यह जातक अपने जीवन में उच्च मूल्यों का महत्व देते हैं और इन मूल्यों का पालन यह अपनी नौकरी में शीर्ष पर पहुंचने के लिए करते हुए भी नज़र आ सकते हैं। आपको पदोन्नति या फिर कोई विशेष इंसेंटिव मिलने के योग बन रहे हैं और यह आपके बेहतरीन कौशल की वजह से आपको मिल सकता है। 

अगर आपका खुद का व्यापार है, तो अच्छा लाभ कमाने के लिए आप कार्यों को बहुत सोच-समझकर करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, यह जातक अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे। वहीं, इन लोगों के आइडियाज बिज़नेस पार्टनर को पसंद आएंगे और वह आपके आइडियाज को आसानी से स्वीकृति दे देंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते में प्रेम और तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता खुशियों से भरा रहेगा। यह जातक जीवनसाथी के साथ सुखद लम्हें बिताएंगे जिसके चलते आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि

शश राजयोग जातकों के लिए वरदान से कम साबित नहीं होगा। कार्यों में सफलता हासिल करेंगे। जातकों को इस अवधि में विशेष लाभ मिल सकता है। गुरु के नक्षत्र में रहने से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। वाहन, संपत्ति, भूमि, प्लांट आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। करियर के क्षेत्र में, मकर राशि के जातक जो भी काम कर रहे हैं या फिर जिस काम में भी सफलता पाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें आपकी रुचि पैदा होगी और आप मन लगाकर काम करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है या आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। साथ ही, आपको ऑनसाइट नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। आप इस दौरान अपने काम को इस तरह से करेंगे कि कार्यक्षेत्र पर इनकी छवि एक टीम लीडर के रूप में उभरकर सामने आएगी। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह समय शेयर मार्केट के माध्यम से पैसा कमाने के लिए अच्छा रहेगा। इस अवधि में आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। इस प्रकार, यह जातक बिजनेस में लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहेंगे। 

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, इस समय अच्छा पैसा कमाते हुए नज़र आएंगे। जो जातक व्यापार करते हैं, वह पर्याप्त मात्रा में लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। प्रेम जीवन की बात करें तो, आप रिश्ते में पार्टनर के साथ संतुष्ट दिखाई देंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों का रिश्ता प्रेम और सद्भाव से भरा रहेगा। आप जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाते हुए रिश्ते में खुशियाँ बनाए रख सकेंगे। इस समय मकर राशि वाले अपने पार्टनर पर प्रेम की बरसात करते हुए नज़र आ सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस अवधि में आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे जिसके चलते आप अपनी फिटनेस बनाए रखने में सक्षम होंगे। लंबे समय से रुके और अटके काम पूरे होंगे। विदेश से धन लाभ के योग है। कोर्ट-कचहरी की समस्याओं से राहत मिल सकती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कुंभ राशि

30 सालों बाद कुंभ में शनि का होना और शश राजयोग का बनना जातकों के लिए काफी भाग्यशाली साबित हो रहा है। साल 2025  तक शनि के राशि परिवर्तन करने से इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही, आपको विदेश यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा। कुंभ राशि के जो जातक विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहे थे, उन्हें इस अवधि सफलता प्राप्त होगी। पेशेवर मोर्चे पर यह गोचर आपके करियर में बदलाव ला सकता है। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। आपका ध्यान उच्च शिक्षा ग्रहण करने या दूरस्थ यात्रा जैसे क्षेत्रों पर अधिक हो सकता है। आपकी शिक्षा और बातचीत करने का हुनर करियर को आगे ले जाने में आपके लिए मददगार साबित होगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। आप व्यापार से संबंधित यात्रा करेंगे और उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक होगा और आप धर्म-कर्म के कामों में अधिक रुचि लेंगे। कुल मिलाकर साल भर भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिल सकता है। हर क्षेत्र में सफलता के साथ अपार धन लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों से निजात मिल सकती है। विदेश में व्यापार करने के साथ धन लाभ मिल सकता है।स्वास्थ्य के लिहाज से आपके लिए यह अवधि शानदार रहेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.