कुंभ सहित ये राशिवाले साल 2024 में रहे सावधान; शनि गोचर से आपकी सेहत में आएंगे कई उतार-चढ़ाव!

स्वास्थ्य हम सब के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम है फिर चाहे वह कोई नवजात शिशु हो, बच्चा हो, जवान या फिर कोई बुजुर्ग ही क्यों न हो। अच्छा और बेहतर स्वास्थ्य सबके लिए जरूरी है। हालांकि ज़्यादातर लोग स्वास्थ्य को बुजुर्ग व्यक्तियों से जोड़ कर ही देखते हैं जो कि कहीं से भी सही नहीं माना जा सकता है। आज हर किसी के ऊपर काम, अच्छा प्रदर्शन करने और परिणाम पाने का भरपूर दबाव रहता है और इस वजह से हर व्यक्ति उथल-पुथल जीवन शैली जीने को मजबूर होता है और ऐसे माहौल में हर व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। न सिर्फ बुजुर्ग व जवान बल्कि नवजात शिशु का भी स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक ग्रह के पास यह क्षमता है कि वह जातकों को एक छोटी मोटी बीमारी से लेकर किसी बड़ी बीमारी तक का मरीज बना सकती है। यह सब कुछ ग्रहों की किसी भाव में स्थिति, स्थान और गोचर पर निर्भर करता है। 

इसी क्रम में शनि 2024 में गोचर करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शनि गोचर 2024 के प्रभाव के चलते स्वास्थ्य जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और जानेंगे कि वह कौन सी राशि है जिसे इस दौरान प्रतिकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, तो बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं विस्तार से।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

शनि गोचर 2024: इन राशिवालों का स्वास्थ्य हो सकता है प्रभावित!

मेष राशि

स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से मेष राशि के जातकों के लिए शनि गोचर 2024 अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। शनि के गोचर के प्रभाव से आपको आलस, सुस्ती और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है, जिसके वजह से आप भ्रमित हो सकते हैं। इस दौरान कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि अपना विशेष ध्यान रखें और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें। लापरवाही बरतना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसे में, खाने पीने का भी ध्यान दें।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को इस साल शनि गोचर के परिणामस्वरूप अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत हो सकती है क्योंकि आपको पैरों में दर्द की शिकायत होने की संभावना है या फिर नसों से संबंधित समस्या से पीड़ित हो सकते हैं। साथ ही, उन्हें जुकाम भी परेशान कर सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप अपने आप को सही तापमान में रखें अन्यथा बुरी तरह से बीमार पड़ सकते हैं।

उपाय: चिड़िया, मछली और पशुओं को दाना, पानी या चारा खिलाएं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृश्चिक राशि

शनि वृश्चिक राशि में तीसरे और चौथे भाव के स्‍वामी हैं और शनि का गोचर चौथे भाव में होने जा रहा है। वृश्चिक राशि के लिए शनि औसत प्रभाव देने वाले ग्रह हैं। शनि के चौथे भाव में होने की वजह से  आपको पैरों और कमर में दर्द जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने की आशंका है। इस समय आपकी खुशियों में कमी आ सकती है और आपको कई तरह के स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने का भी डर है। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में शराब के सेवन और खान पान संबंधी परहेज करना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में जितना ज्यादा हो सके घर का खाना खाएं और भोजन में हरी साग-सब्जियां व नारियल का सेवन ज्यादा करें, इससे आपके शरीर का वात ठंडा रहेगा।

उपाय: हर शनिवार के दिन सरसों के तेल के दीपक में काला तिल मिलाकर शनि मंदिर में जलाएं।

2024 में कब-कब पड़ेंगे चीनी त्योहार, जानने के लिए पढ़ें: चीनी कैलेंडर 2024

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान आंखों और दांतों में दर्द जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं। इस दौरान कई जातकों को कमजोर दृष्टि की वजह से चश्मा पहनने की जरूरत भी पड़ सकती है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आंखों की सेहत का ध्यान रखते हुए धूप चश्मे का प्रयोग करें और समय-समय पर ठंडे व साफ पानी के छींटों से आंखों को साफ करते रहें। इसके अलावा, जो जातक दांत की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें इस अवधि में दांत उखड़वाने पड़ सकते हैं या फिर नए दांत लगवाने पड़ सकते हैं। इन सब के बीच आपको कमजोरी महसूस हो सकती है।

उपाय: प्रत्येक शनिवार को शनि स्तोत्र का पाठ करें।

कुंभ राशि 

शनि के पहले भाव में होने की वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां और आलस महसूस हो सकता है। इसके साथ ही, आपके आत्‍मविश्‍वास में भी कमी आने के संकेत हैं। आपको आंखों और दांतों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। शनि गोचर 2024 के अनुसार, मई के महीने के बाद आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आने और आपको सेहत संबंधी परेशानियां होने की आशंका है। इस समय आपको पैरों और कमर में दर्द के साथ-साथ तनाव होने का भी डर है। संभावना है कि स्वास्थ्य को लेकर आपको धन खर्च करने पड़े।

उपाय: शनि के मंत्रों का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए शनि आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप साल 2024 में आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। इस दौरान आपको नींद की कमी या अनिद्रा की समस्या महसूस हो सकती है। हालांकि ऐसे में आप अपने सोने की दिनचर्या को व्यवस्थित रख इस समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है। साथ ही, आपको कुछ छोटी-मोटी चोट या समस्या हो सकती है जिसके कारण आपको अस्पताल या डॉक्टर के क्लिनिक में बार-बार जाना पड़ता है।

उपाय: पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.