वो जगह जहां महाभारत के सबसे बड़े खलनायक की पूजा होती है

सनातन धर्म बेहद अद्भुत और उदार धर्म है। इस धर्म ने किसी की बुराइयों से ज्यादा उसकी अच्छाइयों को देखने की सीख दुनिया को दी है। यही वजह है कि इस धर्म ने देवताओं को भी पूजा, भूतों को भी पूजा, पशुओं को भी पूजा और पेड़ों को भी पूजा। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हमारे देश में आज भी एक ऐसी जगह है जहां महाभारत के सबसे बड़े खलनायक की पूजा होती है तो क्या आप हम पर विश्वास करेंगे। बिलकुल! करना ही पड़ेगा। क्योंकि ये कोई बनी बनाई बात नहीं है बल्कि सच है और आज इस लेख में हम आपको उसी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां महाभारत के सबसे बड़े खलनायकों में से एक शकुनि की आज भी पूजा की जाती है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

हम सबको महाभारत की कहानी पूरी न सही लेकिन मोटे तौर पर तो पता ही है। महाभारत की कहानी में अगर आप से कोई सीधे-सीधे यह पूछे कि आप महाभारत के किन किरदारों को खलनायक के रूप में देखते हैं तो यकीनन आपके सारे जवाबों के बीच एक नाम शकुनि का भी होगा। 

शकुनि कौरवों के मामा थे और ये शकुनि ही थे जिन्होंने हर पल कौरवों के मन में लालच और उस लालच को पूरा करने के लिए छल का रास्ता अपनाने का सुझाव दिया। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शकुनि ने जो रास्ते अपने भांजों को सुझाया था वह गलत था और इस वजह से ही शकुनि महाभारत के सबसे बड़े खलनायकों में से गिने जाते हैं।

लेकिन आपको यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि’ केरल के कोल्लम जिले में महाभारत के इसी शकुनि की आज भी पूजा की जाती है। केरल में स्थित इस मंदिर का नाम है ‘मायम्कोट्टू मलंचारुवु मलनाड’। लेकिन ऐसा क्या है जिसकी वजह से शकुनि की पूजा की जाने लगी। आइये जानते हैं।

क्यों की जाती है इस जगह शकुनि की पूजा?

दरअसल मान्यता है कि महाभारत के युद्ध के खत्म होने के बाद शकुनि ने जब चारों ओर बिखरी लाशें देखी तो वह पश्चाताप से भर गया। उसे लगा कि शायद वह यह सब रोक सकता था। इसी ग्लानि और पश्चाताप में शकुनि ने गृहस्थ जीवन का त्याग कर सन्यास ले लिया और वह घर से निकल गए।

कहते हैं कि शकुनि चलते-चलते केरल के एक इलाके में पहुंचे और वहाँ उन्होंने एक शिला को भगवान शिव का प्रतीक मानकर उनकी पूजा व कठिन तप किया। भगवान शिव शकुनि की तपस्या से प्रसन्न होकर प्रकट हुए और उन्होंने उसे मोक्ष का आशीर्वाद दिया। 

मान्यता है कि जहाँ शकुनि ने तप किया था उसी स्थान पर आज ‘मायम्कोट्टू मलंचारुवु मलनाड’ मंदिर खड़ा है। आज भी इस मंदिर के अंदर वह शिला मौजूद है जिसकी पूजा शकुनि ने की थी। 

सबसे अजीब बात है कि इस मंदिर में शकुनि की कोई भी प्रतिमा नहीं है लेकिन इसके अलावा यहाँ माता भुवनेश्वरी, नागराज और भगवान किरातमूर्ति की प्रतिमा मौजूद है। हर साल यहां मलक्कुडा नामक सालाना उत्सव भी आयोजित होता है। इस दौरान यहां लोगों की भारी भीड़ उमरती है और पूरे धूम-धाम से सभी सुबल पुत्र शकुनि की आराधना करते हैं। आप जानते हैं यहाँ लोग प्रसाद के तौर पर शकुनि को क्या चढ़ाया करते हैं? नारियल, रेशम का कपड़ा और ताड़ी।

यह भी पढ़ें: पोरुवाजी पेरुविरुती मालानाडा मंदिर: जहां मर कर भी दुर्योधन को वापस जाना पड़ा

आपको बताते चलें कि इस मंदिर को आज के दौर में लोग पवित्रेश्वरम के नाम से जानते हैं। तो अगली बार आप केरल के कोल्लम जिले की तरफ रुख करें या फिर हाल-फ़िलाहल में आप वहीं कहीं मौजूद हैं तो इस मंदिर के दर्शन करना मत भूलिएगा। एक बात का ध्यान रहे कि आप जब भी दर्शन करें तो कोरोना के सारे नियमों और मानकों का पालन जरूर करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस लेख को अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.