साप्ताहिक राशिफल 26 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026

26 जनवरी से 01 फरवरी 2026: ग्रह परिवर्तन के साथ आएंगे शुभ अवसर, देखें राशियों पर प्रभाव!

साप्ताहिक राशिफल 26 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026: जनवरी का यह आखिरी सप्ताह सिर्फ तारीखों का बदलाव नहीं, बल्कि नए अवसरों और बदलती ग्रह स्थितियों का खास समय है। आसमान में होने वाले ग्रह परिवर्तन, नक्षत्रों की हलचल और शुभ योग इस सप्ताह को और भी महत्वपूर्ण बना रहे हैं। 

हर किसी के मन में यही सवाल है, आने वाले सात दिन कैसे बीतेंगे? क्या करियर में अच्छी शुरुआत होगी? क्या रिश्तों में खुशियां बढ़ेंगी? पैसे, परिवार और स्वास्थ्य को लेकर क्या नया होगा? इन्हीं सवालों के आसान और साफ जवाब लेकर आया है यह साप्ताहिक राशिफल। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इसमें आप 26 जनवरी से 01 फरवरी के बीच होने वाले ग्रह परिवर्तन, शुभ मुहूर्त, त्योहार और महत्वपूर्ण तिथियां भी जानेंगे, साथ ही यह भी समझेंगे कि इनका आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा। अगर आप आने वाले दिनों की सही दिशा और किस्मत में क्या लिखा है यह राशिफल आपके सप्ताह की पूरी तस्वीर साफ कर देगा।

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

आगे बढ़ने से पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के पंचांग की, तो हिंदू पंचांग के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत अष्टमी तिथि, शुक्ल पक्ष, अश्विनी नक्षत्र यानी 25 जनवरी को होगी। वही समाप्त पूर्णिमा तिथि, शुक्ल पक्ष, अश्लेषा नक्षत्र को होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

साप्ताहिक राशिफल का यह हिस्सा उन सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जिन्हें व्यस्त दिनचर्या में व्रत-त्योहारों की तिथियां याद रखना मुश्किल होता है। आपकी सुविधा के लिए हम 26 जनवरी से 01 फरवरी 2026 के बीच आने वाले सभी मुख्य व्रत और त्योहार एक जगह सरल सूची में दे रहे हैं। इससे आप धार्मिक और पारिवारिक योजनाएं पहले से तय कर पाएंगे और अपने सप्ताह को बेहतर ढंग से व्यवस्थित कर सकेंगे। तो आइए देखते हैं, इस सप्ताह कौन-कौन से महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं।

तिथिदिनमुहूर्त
29, जनवरी 2026गुरुवारजया एकादशी
30, जनवरी 2026शुक्रवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
01, फरवरी 2026रविवारमाघ पूर्णिमा व्रत

जया एकादशी: जया एकादशी भगवान विष्णु की उपासना का पावन दिन माना जाता है। इस व्रत से मन की नकारात्मकता, भय और बाधाएं दूर होती हैं। भक्त उपवास करके दिन भर भक्ति और दान-पुण्य करते हैं। माना जाता है कि इस व्रत से परिवार में शांति और सौभाग्य बढ़ता है।

प्रदोष व्रत: प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित अत्यंत शुभ तिथि है। यह व्रत संध्या के समय किया जाता है, जब शिव की कृपा सबसे अधिक मानी जाती है। भक्त उपवास रखते हैं और शिवलिंग पर जल, दूध या बेलपत्र चढ़ाते हैं। यह व्रत मनोकामना पूरी करने और नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करने वाला माना जाता है।

माघ पूर्णिमा व्रत: माघ महीने की पूर्णिमा बहुत पवित्र मानी जाती है और इस दिन स्नान- दान का विशेष महत्व है। भक्त पवित्र नदियों में स्नान कर दान करते हैं और विष्णु लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इस व्रत को सौभाग्य, समृद्धि और मानसिक शांति का कारक माना गया है। माघ पूर्णिमा पर किया गया दान-पुण्य कई गुना फलदायी माना जाता है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियां और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि आसमान में होने वाले ये बदलाव हमारे जीवन की परिस्थितियों, सोच और परिणामों पर सीधा असर डालते हैं। 26 जनवरी से 01 फरवरी 2026 के इस सप्ताह कोई भी ग्रह अपनी राशि नहीं बदल रहा है। अच्छी बात यह है इस दौरान कोई ग्रहण भी नहीं पड़ रहा है इसलिए यह समय शांत, संतुलित और सकारात्मक ऊर्जा से भरा माना जा रहा है। ग्रहों की यह स्थिर स्थिति मन को स्पष्टता देती है और कामकाज में आसानी महसूस होती है।

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत, त्योहार, ग्रहण और गोचर की जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस हफ़्ते के बैंक अवकाश की सूची प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि बैंक से जुड़ा आपका कोई काम रुक न जाए। 

तिथिदिनछुट्टियां
26 जनवरी, 2026सोमवारगणतंत्र दिवस
01 फरवरी, 2026रविवारगुरु रविदास जयंती

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह (26 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026) के शुभ मुहूर्त 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि आसमान में होने वाले ये बदलाव हमारे जीवन की परिस्थितियों, सोच और परिणामों पर सीधा असर डालते हैं। 26 जनवरी से 01 फरवरी 2026 के इस सप्ताह कोई भी ग्रह अपनी राशि में बदल रहा है। अच्छी बात यह है कि इस दौरान कोई ग्रहण भी नहीं पड़ रहा, इसलिए यह समय शांत, संतुलित और सकारात्मक ऊर्जा से भरा माना जा रहा है। ग्रहों की यह स्थिर स्थिति मन को स्पष्टता देती है और कामकाज में आसानी महसूस होती है। 

26 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 के नामकरण मुहूर्त

नन्हे बच्चे को उसका पहला नाम देना हर परिवार के लिए बेहद भावनाओं से भरा और अनमोल क्षण होता है। इसी दिन शिशु की पहचान की शुरुआत होती है और घर में खुशियों का एक नया दौर आता है। यदि आप अपने बच्चे के नामकरण के लिए सही और शुभ समय जानना चाहते हैं, तो इस सप्ताह के सभी श्रेष्ठ नामकरण मुहूर्त हमने आपके लिए सरल रूप में एक जगह प्रस्तुत किए हैं।

तिथिदिन मुहूर्त
26 जनवरी 2026सोमवार12:33:40
28 जनवरी 2026बुधवार31:11:36
29 जनवरी 2026गुरुवार31:11:09
01 फरवरी 2026रविवार23:58:53

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

26 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 के अन्नप्राशन मुहूर्त

अन्नप्राशन वह खुशी भरा क्षण है, जब बच्चा पहली बार अन्न का स्वाद चखता है। यह उसके जीवन में पोषण, सेहत और नई शुरुआत का महत्वपूर्ण संकेत माना जाता है इसलिए इस संस्कार का विशेष महत्व है। यदि आप इस सप्ताह अपने बच्चे का अन्नप्राशन कराने का सोच रहे हैं, तो आपकी सुविधा के लिए हमने इस अवधि के सभी उपयुक्त और शुभ अन्नप्राशन मुहूर्त नीचे शामिल किए हैं।

तिथिदिनमुहूर्त
28 जनवरी 2026बुधवार10:05 -15:00

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय माधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

26 जनवरी 2026 : सर्जीओ पेरेज, विजय शंकर, आर कार्तिकेयन

27 जनवरी 2026 : शहनाज़ कौर गिल, इशांक जग्गी, डेनिस ग्लुशकोव

28 जनवरी 2026 : पंडित जसराज, शेफाली वर्मा, मालविका अविनाश, श्रुति हासन

29 जनवरी 2026 : अनीता एकबर्ग, विलियम मैककिनले

30 जनवरी 2026 : गिरीश तौरानी, फैजल खान, बेन कटिंग

31 जनवरी 2026 : मोहम्मद शाहजाद, नित्या राम, एमी जैक्सन, प्रीति जिंटा, अमृता अरोड़ा

01 फरवरी 2026 : तेजस बरोका, रेणुका सिंह ठाकुर, शोएब मलिक

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 26 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह परिवार के किसी सदस्य की खराब सेहत से जुड़ा कोई समाचार, आपको प्राप्त होगा। इसके चलते आप भी….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

आप प्रेमी को अपने घरवालों से मिलवाने का प्रयास करते हुए, घरवालों के समक्ष अपने रिश्ते….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह परिवार के किसी सदस्य की खराब सेहत से जुड़ा कोई समाचार, आपको प्राप्त होगा। इसके चलते….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका यही स्वभाव आपके प्रेमी को ना गवारा गुजर सकता है। क्योंकि संभव है ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह एरोबिक्स करना, उनके स्वास्थ्य में अनुकूल बदलाव लाने में मदद करेगा। आपको ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह भी और थोडा इंतज़ार करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान आप काम की अधिकता के….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह के पर्यन्त आपका स्वास्थ्य आमतौर पर उत्तम ही रहेगा। क्योंकि कई ग्रहों की शुभ दृष्टि, आपकी सेहत को मजबूती …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

आप दफ्तर से जल्दी छुट्टी लेकर, प्रेमी से मुलाक़ात करने का फैसला भी ले। संभावना है कि इस सप्ताह आपको जीवनसाथी से,….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

वैवाहिक जीवन के सुख का नशा, इस सप्ताह आपके दिलों.दिमाग पर छाया रहेगा। जिसके कारण आप जब……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

 इसके लिए संभव है कि उन्हें अपनी और अपने परिवार की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, किसी बैंक या अन्य संस्थान….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस बात का एहसास भी होगा कि, यह बातें ही आपके प्यार में रस घोलने का काम करेंगी और आपका प्रियतम इस दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह वैसे तो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा है, लेकिन आपका किसी भी बात पर अत्यधिक सोचना, आपको…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यदि आप सिंगल हैं और किसी ख़ास की तलाश में हैं तो, संभावना अधिक है कि इस समय आपको किसी से ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह परिवार के किसी सदस्य की खराब सेहत से जुड़ा कोई समाचार, आपको प्राप्त होगा। इसके चलते …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह भी आपका अपने दोस्तों पर ज़रूरत से ज्यादा समय और धन व्यर्थ करना, आपके प्रेमी को …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके मन में नकारात्मक विचार हावी रहेंगे। जिसके कारण अगर आपके साथ कुछ …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

 इस समय में आप अपने प्रियतम के साथ, प्रेम पूर्वक समय बिता पाएंगे। उनके साथ दूर घूमने जाने के…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह राहु ग्रह के आपके दूसरे भाव में स्थित होने के कारण आपको हर प्रकार के अपने निवेश और उससे जुड़ी तमाम भविष्य….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपका प्रियतम आपसे कई बेजा मांगे कर सकता है, जिसके बारे में सोच.सोचकर आपके मानसिक तनाव में ….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि आपका कोई उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक सामान या किसी प्राकर का कोई गैजेट …. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों को इस पूरे सप्ताह प्रियतम से किसी भी बात को लेकर, झूठ बोलने से बचना होगा। अन्यथा आपका एक झूठ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, काम के साथ.साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके मुँह पर हंसी तो होगी, लेकिन चमक कुछ फीकी दिखाई देगी। क्योंकि  ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इस सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल किस आधार पर तैयार किया गया है?

यह राशिफल वैदिक ज्योतिष में चंद्र राशि और ग्रहों की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हर राशि पर ग्रहों के प्रभाव का सरल और साफ़ विश्लेषण दिया गया है।

2. क्या इस सप्ताह कोई बड़ा ग्रह परिवर्तन या ग्रहण हो रहा है?

नहीं, 26 जनवरी से 01 फरवरी 2026 के बीच कोई ग्रह गोचर या ग्रहण नहीं पड़ रहा है। इस वजह से यह सप्ताह शांत, संतुलित और सकारात्मक ऊर्जा वाला माना गया है।

3. इस सप्ताह कौन-कौन से व्रत और त्योहार हैं?

इस सप्ताह मुख्य रूप से जया एकादशी, प्रदोष व्रत (शुक्ल) और माघ पूर्णिमा पड़ रही हैं। इनका विस्तृत महत्व और तिथियां ब्लॉग में शामिल हैं।