इस सप्ताह से होगा शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, नोट कर लें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त!

इस सप्ताह से होगा शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, नोट कर लें घटस्थापना का मुहूर्त!

साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 सितंबर 2025: आने वाले हर दिन के साथ हम एक नए सप्ताह, नए महीने और नए साल में प्रवेश करते हैं, इसलिए हर दिन अपने आप में ख़ास होता है।

आपका हर सप्ताह बन सके और भी स्पेशल, बस इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग लेकर आये हैं जहां आपको सितंबर 2025 के इस चौथे सप्ताह (22 सितंबर से 28 सितंबर) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

साथ ही, धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से इस सप्ताह का महत्व भी जानेंगे, जो कि हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति की गणना के बाद तैयार किया गया है। 

साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपके मन में उठने वाले सभी प्रश्नों जैसे कि करियर में मिलेगी कामयाबी या बॉस रहेगा नाराज़? प्रेम जीवन में मिलेगा पार्टनर का साथ या बनी रहेगी तकरार? सेहत देगी साथ या रोग से रहेंगे परेशान? वैवाहिक जीवन में रहेगी ख़ुशियों की भरमार या समस्याओं का करना होगा सामना आदि के जवाब आपको देगा। यहाँ आप जीवन को बेहतर बनाने के मार्ग पर लेकर जाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस ब्लॉग की सबसे ख़ास बात यह है कि 12 राशियों के लिए भविष्यवाणी के अलावा आपको 22 सितंबर से 28 सितंबर के दौरान आने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण और गोचरों की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। कब रहेंगे बैंक बंद और कौन सा मुहूर्त होगा मांगलिक कार्यों के लिए शुभ?

इस बारे में भी हम विस्तार से बात करेंगे। साथ ही, सितंबर के तीसरे सप्ताह में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है, इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का पंचांग। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल के नौवें महीने सितंबर का यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। बता दें कि इस हफ़्ते की शुरुआत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी कि 22 सितंबर 2025 को होगी जबकि इस सप्ताह का अंत ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की सप्तम तिथि पर होगा।

हालांकि, यह हफ़्ता धार्मिक दृष्टि से बेहद ख़ास रहेगा क्योंकि इस दिन से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होगा। इसके अलावा, इस दौरान कई अन्य पर्व भी मनाए जाएंगे जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग का यह सेक्शन विशेष रूप से ऐसे जातकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपने जीवन की व्यस्तता की वजह से अक्सर प्रमुख व्रत एवं त्योहार की तिथियां भूल जाते हैं। ऐसे में, हम यह बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि भविष्य में आपको ऐसी किसी भी तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़े, इसलिए हम आपको यहां पर 22 सितंबर से लेकर 28 सितंबर 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-पर्वों की सही तिथियां प्रदान कर रहे हैं। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह कब और कौन सा त्योहार मनाया जाएगा। 

घटस्थापना (22 सितंबर 2025, सोमवार):  नवरात्रि के प्रथम दिन अर्थात प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना की जाती है और इसे कलश स्थापना भी कहा जाता है। सनातन धर्म में कलश स्थापना को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह नवरात्रि की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करती हैं, फिर चाहे वह शरद नवरात्रि हो या चैत्र नवरात्रि या गुप्त नवरात्रि, इन सभी नवरात्रि में शुभ मुहूर्त में पूरे विधि-विधान से घटस्थापना करने का विधान है। बता दें कि कलश स्थापना में कलश को भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है।  

कल्परम्भ (28 सितंबर 2025, रविवार): शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि से विधिवत दुर्गा पूजा की शुरुआत होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी दुर्गा धरती पर अवतरित हुई थीं इसलिए षष्ठी तिथि पर बिल्व निमंत्रण पूजन, अकाल बोधन, कल्परम्भ, अधिवास और आमंत्रण आदि परंपराओं का पालन किया जाता है। बता दें कि काल प्रारंभ पूजन को सुबह करने का विधान है। 

शारदीय नवरात्रि 2025 का होगा शुभारंभ  

साल भर में आने वाले चार नवरात्रि में से एक होती है शारदीय नवरात्रि, जिसे हिंदू धर्म में बहुत शुभ और पावन माना जाता है। शारदीय नवरात्रि देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिन होते हैं और इस दौरान देवी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस साल 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्रि शुरू होंगे और यह विजयदशमी के साथ 02 अक्टूबर को समाप्त होंगे। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और इसका शुभ मुहूर्त हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि का आरंभ: 22 सिंतबर 2025, सोमवार

घटस्थापना का मुहूर्त: सुबह 06 बजकर 09 मिनट से 08 बजकर 06 मिनट तक 

अवधि: 1 घंटे 56 मिनट

अभिजीत मुहूर्त:  सुबह 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक

प्रतिपदा तिथि का आरंभ: रात 01 बजकर 25 मिनट पर (22 सितंबर)

प्रतिपदा तिथि समाप्त: मंगलवार की सुबह 02 बजकर 57 मिनट पर (23 सितंबर) 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह का अपना अलग और विशिष्ट स्थान है। इसी क्रम में, प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अवधि पर अपनी चाल, दशा या राशि में परिवर्तन करते हैं। जब कोई ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं, तो इस घटना को गोचर कहा जाता है। इसी प्रकार, मान्यताओं के अनुसार, जब राहु-केतु हर साल सूर्य-चंद्रमा पर ग्रहण लगाते हैं और इसका नकारात्मक प्रभाव पूरे संसार को प्रभावित करता है। 

ऐसे में, ग्रहण और गोचर दोनों ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं इसलिए इनकी जानकारी आपको होना आवश्यक है। बात करें सितंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में होने वाले ग्रहण और गोचर की, तो बता दें कि इस अवधि में कोई गोचर नहीं होगा, लेकिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है।

इस सप्ताह लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 

सितंबर का महीना बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि इस माह में दो ग्रहण लगने जा रहे हैं जिसमें एक चंद्र ग्रहण और दूसरा सूर्य ग्रहण होगा। वर्ष का यह दूसरा सूर्य ग्रहण आश्विन मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी कि 21 सितंबर 2025, रविवार को लगेगा।

इस ग्रहण का आरंभ रात 10 बजकर 59 मिनट पर होगा जबकि इसकी समाप्ति 22 सितंबर 2025 की देर रात 03 बजकर 23 मिनट पर होगी। बता दें कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा और न ही ग्रहण से जुड़े किसी नियम का पालन किया जाएगा।  

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर 

इस सप्ताह के बैंक अवकाशों की सूची

यदि आपको भी काम के सिलसिले में हर दूसरे दिन बैंक में आना-जाना पड़ता है या फिर बैंक से अक्सर काम रहता है, तो नीचे हम आपको 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 के दौरान पड़ने वाले बैंक अवकाशों की संपूर्ण सूची देने जा रहे हैं ताकि आपका कोई काम बैंक अवकाश होने की वजह से अटक न जाए।

तिथि दिनपर्वराज्य
22 सितंबर 2025सोमवारबथुकम्मा का पहला दिनतेलंगाना
22 सितंबर 2025सोमवारमहाराजा अग्रसेन जयंतीहरियाणा
23 सितंबर 2025मंगलवारशहीद दिवसहरियाणा

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं इस सप्ताह की सबसे शुभ तिथियां। 

इस सप्ताह (22 सितंबर से 28 सितंबर) के शुभ मुहूर्त

प्रत्येक सप्ताह में कुछ दिन ऐसे होते हैं जो शुभ एवं मांगलिक कार्यों को करने के लिए सबसे उत्तम होते हैं। इन तिथियों पर नामकरण, अन्नप्राशन जैसे संस्कार बिना किसी परेशानी के संपन्न किए जा सकते हैं इसलिए यहाँ हम आपको 22 से 28 सितंबर 2025 के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। 

22 से 28 सितंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो इस सेक्शन में आपको हम इस सप्ताह के नामकरण संस्कार की तिथियां दे रहे हैं। 

तिथि मुहूर्त
22 सितंबर 2025, सोमवार06:09:07 से 30:09:07
24 सितंबर 2025, बुधवार06:10:07 से 31:07:16

22 से 28 सितंबर 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त

जो माता-पिता अपने शिशु का अन्नप्राशन संस्कार सितंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में करने के बारे में विचार कर रहे हैं, उनको हम नीचे इस सप्ताह के अन्नप्राशन संस्कार के मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

तिथि मुहूर्त
24 सितंबर 2025, बुधवार06:41-10:48,13:06-18:20,19:45-23:16

22 से 28 सितंबर 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

सोलह संस्कारों में से एक कर्णवेध संस्कार को संपन्न करने के लिए हम आपको नीचे इस सप्ताह की शुभ तिथियां देने जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं: 

तिथि मुहूर्त
22 सितंबर, 202513:14-17:01
24 सितंबर, 202506:41-10:48,13:06-16:53
27 सितंबर, 202507:36-12:55,14:59-18:08

22 से 28 सितंबर 2025 में विद्यारंभ मुहूर्त

विद्यारंभ संस्कार किसी भी शिशु के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है इसलिए इसे सदैव शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। बता दें कि सितंबर के इस सप्ताह में केवल एक मुहूर्त उपलब्ध है।

तिथि नक्षत्र मुहूर्त
23 सितंबर 2025हस्तरात 12:39. से दोपहर 01:15 

22 से 28 सितंबर 2025 में वाहन खरीदने का मुहूर्त

यदि आप काफ़ी समय से वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा है, तो नीचे हम आपको 22 से 28 सितंबर 2025 के वाहन खरीद मुहूर्त देने जा रहे हैं। 

तिथि मुहूर्त
22 सितंबर 2025, सोमवार11:24:57 से 26:57:40 
24 सितंबर 2025, बुधवार06:10:07 से 31:07:16

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

22 सितंबर 2025: शांतिप्रिया, मेहर विज, उन्नी मुकुंदन

23 सितंबर 2025: तनुजा समर्थ, प्रनीत भट्ट, विक्टोरिया वुडहुल

24 सितंबर 2025: टोड एस्टल, भीकाजी कामा, अर्जुन तेंदुलकर, 

25 सितंबर 2025: पूजा वस्त्राकर, विल स्मिथ, सपना चौधरी

26 सितंबर 2025: जॉनी बेयरस्टो, मदालसा शर्मा, नव बाजवा 

27 सितंबर 2025: डंकन फ्लेचर, स्टीफन रफियर, नैना देवी

28 सितंबर 2025: लता मंगेशकर, रिचा घोष, रिपल पटेल

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 22 सितंबर से 28 सितंबर, 2025

मेष साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में शनि देव विराजमान होंगे और ऐसे….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह मुमकिन है कि प्रेम संबंधों के चलते, आप किसी प्रकार के सामाजिक….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

राहु देव आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में स्थित होंगे और इसके….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

अपनी भावनाओं को यदि आप केवल खुद तक ही सीमित रखेंगे तो….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मास, मदिरा, आदि का सेवन करना, इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

पूर्व के दिनों में आपके प्रेम संबंधों में चल रही तकरार को खत्म….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

रक्तचाप, मधुमेह या मोटापे के मरीज़ों को, इस सप्ताह अपना ख़ास…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

गुरु ग्रह आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में स्थित होंगे और ऐसे में….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के समक्ष, अपने दोस्तों से बात करते……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको ऐसी हर गतिविधियों में संलग्न रहने की ज़रूरत….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों में आपको इस पूरे ही सप्ताह रोमांस और प्रेम की काफी….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

गुरु ग्रह आपकी राशि के नौवें भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, ये …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यदि आपने पूर्व में अपने प्रेमी को किसी यात्रा पर ले जाने ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी समस्या से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह आपकी…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का समय, आपके प्रेम विवाह…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, बहुत ही अच्छा रहने वाले हैं। इस…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सबसे अधिक बुजुर्ग जातकों को, अपनी सेहत को….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

अगर इस हफ्ते के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो, आपकी राशि….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी मानसिक समस्याएँ, इस सप्ताह आपके शारीरिक सुख को…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्यार में उम्मीद से कम अच्छे परिणाम मिलने से,….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

शनि देव आपकी राशि के पहले भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. शारदीय नवरात्रि कब से शुरू हैं?

इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू होंगे। 

2. मीन राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की अंतिम राशि मीन के अधिपति देव गुरु ग्रह हैं।

3. इस सप्ताह नामकरण संस्कार का कोई मुहूर्त है?

साप्ताहिक राशिफल 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 के अनुसार, इस सप्ताह नामकरण संस्कार के दो मुहूर्त उपलब्ध हैं।