साप्ताहिक राशिफल 12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026

इस सप्ताह के ग्रह-गोचर और त्योहारों की पूरी सूची, जानें आपकी राशि पर क्या होगा असर!

साप्ताहिक राशिफल 12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026: जनवरी 2026 का सप्ताह सिर्फ कैलेंडर का एक और पन्ना नहीं, बल्कि नए साल की ताजा ऊर्जा नए संयोगों और नए अवसरों का शक्तिशाली संगम लेकर आया है। ग्रहों की बदलती चाल, नक्षत्रों की उलटफेर और खगोलीय घटनाओं की तीव्र लय, सब मिलकर इस सप्ताह को बेहद खास बना रही है।

इस समय हर किसी के मन में एक सवाल है, मेरे आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे? क्या करियर में कोई सुनहरा दरवाजा खुलेगा? क्या व्यापार में नई गति मिलेगी? क्या प्रेम जीवन में मिठास बढ़ेगी या रिश्तों के इम्तिहान आएंगे? और क्या परिवार, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति में कोई बड़ा परिवर्तन हो सकता है? इन्हीं सभी सवालों के सटीक, गहन और विश्वसनीय उत्तर लेकर आया है एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष साप्ताहिक राशिफल, जिसे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों ने ग्रह-गोचर, दशा, नक्षत्रों और खगोलीय ऊर्जा के सूक्ष्म विश्लेषण के बाद तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस ब्लॉग में आप न सिर्फ़ 12 से 18 जनवरी 2026 के बीच होने वाले महत्वपूर्ण ग्रहण, ग्रह-परिवर्तन, व्रत-त्योहार और शुभ तिथियों की जानकारी पाएंगे, बल्कि यह भी समझेंगे कि इन घटनाओं का आपकी राशि पर क्या वास्तविक प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं, इस सप्ताह जन्म लेने वाले प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के रोचक तथ्य और उनसे जुड़ी प्रेरणादायक बातें भी आपके ज्ञान को और समृद्ध बनाएंगी। 

इसलिए यदि आप नए साल की दिशा, अपनी किस्मत के संकेत और आने वाले दिनों का सही मार्गदर्शन चाहते हैं, तो इस साप्ताहिक राशिफल को अंत तक ज़रूर पढ़ें क्योंकि यही वह मार्गदर्शक है जो आपके अगले सात दिनों की तस्वीर साफ़ कर देगा।

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

आगे बढ़ने से पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के पंचांग की, तो हिंदू पंचांग के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत पुष्य नक्षत्र के अंतर्गत नवमी तिथि, स्वाति नक्षत्र और कृष्ण पक्ष यानी 12 जनवरी को होगी। वहीं इस सप्ताह का समापन 18 जनवरी यानी उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, कृष्ण पक्ष और अमावस्या तिथि को होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष सेक्शन उन सभी लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जो अपनी व्यस्त दिनचर्या में अक्सर महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों की तिथियां ध्यान में नहीं रख पाते। आपकी इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम इस सप्ताह 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 के बीच पड़ने वाले सभी प्रमुख व्रतों और त्योहारों की एक संपूर्ण और आसान सूची लेकर आए हैं। इससे न केवल आप धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की सही जानकारी समय पर प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि सप्ताह की अपनी आध्यात्मिक और पारिवारिक योजनाएं भी सुगमता से बना पाएंगे। तो आइए देखते हैं इस सप्ताह कौन-कौन से महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आएंगे।

तिथिदिनपर्व व त्योहार
14 जनवरी, 2026बुधवारषटतिला एकादशी, पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति
16 जनवरी, 2026शुक्रवारप्रदोष व्रत (कृष्ण), मासिक शिवरात्रि
18 जनवरी, 2026रविवारमाघ अमावस्या

मकर संक्रांति: मकर संक्रांति वह पावन दिन है जब सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर प्रवेश करता है। यह दिन नई ऊर्जा, नए आरंभ और शुभ कार्यों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।  तिल-गुड़ के सेवन, दान-पुण्य और स्नान का खास महत्व रहता है। इस त्योहार को भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग नाम और परंपराओं के साथ मनाया जाता है।

मासिक शिवरात्रि: प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली मासिक शिवरात्रि भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और रात में शिवलिंग पर बेलपत्र, जल, दूध और धूप-दीप अर्पित करते हैं। माना जाता है कि इस व्रत से मन की शांति, बाधाओं का नाश और इच्छाओं की पूर्ति होती है। शिवभक्तों के लिए यह दिन आध्यात्मिक साधना और आंतरिक ऊर्जा को जागृत करने का समय होता है।

प्रदोष व्रत: प्रदोष व्रत हर महीने दो बार त्रयोदशी तिथि को, भगवान शिव के सम्मान में रखा जाता है। यह व्रत विशेष रूप से संध्या काल (प्रदोष काल) में पूजा करने पर अत्यंत फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत से धन-समृद्धि, सेहत और पारिवारिक सुख में वृद्धि होती है। शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह व्रत सबसे सरल और प्रभावशाली उपायों में से एक माना जाता है।

माघ अमावस्या: माघ महीने की अमावस्या को पवित्र नदी में स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण, दान और पूजा करने का विशेष महत्व है। यह अमावस्या नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर जीवन में शांति और सौभाग्य लाने वाली मानी जाती है। भक्तगण इस दिन व्रत रखकर देवी देवताओं की आराधना करते हैं और भविष्य के लिए शुभ फल की कामना करते हैं।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियां और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि यह हमारे जीवन को सीधे और परोक्ष रूप से प्रभावित करते हैं। जहां तक इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर का संबंध है 12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के दौरान चार बड़े ग्रह गोचर कर रहे हैं। ग्रहण की बात करें तो जनवरी 2026 के इस सप्ताह को ग्रहण नहीं पड़ेगा, जिससे यह समय पूरी तरह शांत और संतुलित रहेगा।

शुक्र का मकर राशि में गोचर: शुक्र देव को स्त्री ग्रह माना जाता है जो ऐश्वर्य और सौंदर्य  के ग्रह माने जाते है। अब शुक्र ग्रह 13 जनवरी 2026 की सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

सूर्य का मकर राशि में गोचर: वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को नवग्रहों के राजा कहा जाता है जो 14 जनवरी 2026 की दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

मंगल का मकर राशि में गोचर: वैदिक ज्योतिष में मंगल देव को सेनापति का पद प्राप्त है जो अब 16 जनवरी 2026 की रात 03 बजकर 51 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे। 

बुध का मकर राशि में गोचर:  वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को “ग्रहों के युवराज”का पद प्राप्त है जो 17 जनवरी 2026 की सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत, त्योहार, ग्रहण और गोचर की जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस हफ़्ते के बैंक अवकाश की सूची प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि बैंक से जुड़ा आपका कोई काम रुक न जाए।

तिथिदिनछुट्टियां
14 जनवरी, 2026बुधवारमकर संक्रांति

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह (12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026) के शुभ मुहूर्त 

भारतीय धार्मिक परंपराओं में यह मान्यता प्रचलित है कि किसी भी कार्य की सफलता केवल प्रयासों से नहीं, बल्कि उसके शुभ समय पर आरंभ होने से भी जुड़ी होती है। इसलिए मांगलिक कार्यों को हमेशा श्रेष्ठ तिथि, अनुकूल नक्षत्र और समृद्धि देने वाले मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है। इसी भावनात्मक और आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए जनवरी के लिए इस सप्ताह 12 जनवरी 18 जनवरी 2026 के बीच आने वाले नामकरण, अन्नप्राशन और अन्य महत्वपूर्ण संस्कारों को शुभ मुहूर्त की संपूर्ण सूची प्रस्तुत कर रहे हैं। ये मुहूर्त न केवल आपके कार्यों को सफल बनाने में सहायक होंगे, बल्कि जीवन की नई शुरुआतों में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और मंगल का आशीर्वाद भी प्रदान करेंगे।

12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के नामकरण मुहूर्त

नवजात शिशु का नामकरण हर माता-पिता के लिए जीवन भर याद रहने वाला, अत्यंत आनंद और आशा से भरा पवित्र क्षण होता है। यह वह पल है, जब बच्चा अपना पहला पहचान सूत्र प्राप्त करता है और परिवार की खुशियों में नई रोशनी जुड़ती है। यदि आप इस विशेष संस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ और शुभ समय की तलाश में हैं, तो आपके लिए हम इस सप्ताह के सभी उत्तम और मंगलकारी नामकरण मुहूर्त कर रहे हैं।

तिथिदिनमुहूर्त
12 जनवरी, 2026सोमवारदोपहर 12 बजकर 45 मिनट से रात 09 बजकर 06 मिनट तक।
14 जनवरी, 2026बुधवारसुबह 07 बजकर 15 मिनट से अगले दिन सुबह 03 बजकर 07 मिनट तक।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के अन्नप्राशन मुहूर्त

अन्नप्राशन वह दिव्य और स्मरणीय क्षण होता है जब शिशु पहली बार अन्न का स्पर्श और स्वाद ग्रहण करता है। जीवन में पोषण, समृद्धि और स्वास्थ्य के नए अध्याय की शुरुआत होने के कारण यह संस्कार अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है। यदि आप अपने बच्चे के इस अनमोल संस्कार को इस सप्ताह सम्पन्न करने का सोच रहे हैं, तो आपकी सुविधा के लिए हम इस अवधि के सभी श्रेष्ठ और शुभ अन्नप्राशन मुहूर्त प्रस्तुत कर रहे हैं।

तिथिदिनमुहूर्त
12 जनवरी, 2026सोमवारदोपहर 02 बजकर 08 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक
12 जनवरी, 2026सोमवाररात 08 बजकर 38 मिनट से रात 10 बजकर 56 मिनट तक।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय माधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

12 जनवरी: क्रिस्टी एली, प्रियंका वाड्रा, जे़न मलिक

13 जनवरी: पीयूष मिश्रा, कन्हैया कुमार, मारियो येपिस

14 जनवरी: फेय ड्यूनवे, जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य, जूलियन बॉण्ड

15 जनवरी: विक्रम प्रभु, अहान शेट्टी, मंजोत कालरा

16 जनवरी : जगदीशा सुचित, डेबी एलेन, खुशबू ग्रेवाल

17 जनवरी: सजल अली, नकुल मेहता, कैल्विन हैरिस

18 जनवरी: जय मेहता, विनोद कांबली, डैनी काये

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको कुछ थकान भरे कार्यों से समय निकलते हुए, आराम करने और ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह कई जातकों को प्रेमी संग शादी के बंधन में भी बंधने का मौका मिल सकता है। हालांकि ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपका आर्थिक जीवन इस सप्ताह भर, अच्छा रहने के योग बन रहे हैं। ख़ासकर से इस दौरान शनि ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

आपका एक झूठ आपके अच्छे. खासे प्रेम. संबंध को बिगाड़ सकता है। जिसका बाद में ….(विस्तार से पढ़ें)

नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से 

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इसके साथ ही आपको नियमित व्यायाम और योग करने की भी, इस दौरान सबसे अधिक ज़रूरत रहने वाली ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

 ये समय लव लाइफ के लिए, आपके लिए बेहतर रहेगा। विवाहित जातकों के लिए….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको इन रोगों से कुछ राहत मिलने के योग बनेंगे। हालांकि बावजूद…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

आप उन्हें कोई उपहार या सरप्राइज भेट करते हुए और अधिक खुश भी कर सकते हैं, जिससे आपको….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस दौरान आप उन लोगों से ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं करेंगे, जो आपको व्यर्थ की चिंता देते….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस दौरान आप दोनों एक दूसरे को समय देंगे, जिससे यदि रिश्ते में कोई ग़लतफहमी भी आ रही थी तो वो भी……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

स सप्ताह करियर को लेकर तनाव के चलते, आपको कुछ छोटी. मोटी बीमारी से दो. चार होना पड़ सकता है….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन के लिए एक आदर्श स्थिति कही जा सकती है। वैवाहिक जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र की सारी परेशानी….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण कार्य में मिलने वाली सफलता क़रीब होने के बावजूद भी, आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह उनके प्रेम जीवन में किसी नए शख्स का हस्तक्षेप होगा। जिसके कारण आप दोनों के रिश्तों ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अचानक से, धन लाभ होगा। जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को काफी हद तक मजबूत…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

 प्रेम संबंधों में आपको इस पूरे ही सप्ताह रोमांस और प्रेम की काफी कमी खलेगी। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस समय आपको कोई बड़ी बीमारी नहीं होने की संभावना अधिक है, इसलिए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लें …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस समय बहुत भावुक हो सकते हैं और अपने मन के उद्दगारों को  …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

तरोताज़ा होने के लिए, अच्छी तरह से आराम करें। क्योंकि इस सप्ताह आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा,….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह भी आपका अपने दोस्तों पर ज़रूरत से ज्यादा समय और धन व्यर्थ करना, आपके प्रेमी….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अगर आवश्यक न हो तो, वाहन चलाने से परहेज करें। ख़ास तौर से रात के समय, हर प्रकार की यात्रा  …. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

यह समय काफी अच्छा रहेगा और इससे आपके प्रेम जीवन में ख़ुशियों की बयार बहेगी। क्योंकि ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको अपने वज़न पर निरंतर नज़र बनाए रखते हुए, उसमें सुधार करने की सबसे अधिक ज़रूरत पड़ने…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वभाव यूँ तो खुशमिजाज़ रहेगा, परंतु न चाहते हुए भी आपके अपने प्रिय के….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. साप्ताहिक राशिफल कितना सटीक होता है?

यदि राशिफल चंद्र राशि, ग्रहों की चाल, नक्षत्रों और दशा के सूक्ष्म विश्लेषण पर तैयार किया गया हो, तो यह बहुत सटीक मार्गदर्शन प्रदान करता है। व्यक्तिगत सटीकता के लिए जन्म कुंडली आधारित विश्लेषण सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।

2. इस सप्ताह 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 के बीच कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे?

इस सप्ताह प्रमुख रूप से षटतिला एकादशी, पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि और माघ अमावस्या मनाई जाएंगी। ये सभी तिथियां हिंदू कैलेंडर के अनुसार अत्यंत शुभ मानी जाती हैं।

3. इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रह गोचर करेंगे?

12 से 18 जनवरी 2026 के दौरान शुक्र, सूर्य, मंगल और बुध, चार बड़े ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे। इन गोचरों का प्रभाव सभी राशियों के करियर, धन, प्रेम, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन पर खास असर डालेगा।