इस सप्ताह दो बड़े ग्रह होंगे अस्त, जानें किन राशियों को रखना होगा फूंक-फूंक कर कदम!

इस सप्ताह दो बड़े ग्रह होंगे अस्त, जानें किन राशियों को रखना होगा फूंक-फूंक कर कदम!

साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 नवंबर 2025: एस्ट्रोसेज एआई एक बार फिर से हाज़िर है आपके लिए साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग लेकर, जिसके अंतर्गत आपको नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह यानी कि 10 से 16 नवंबर से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी।

बता दें कि नवंबर का यह सप्ताह कई मायनों में विशेष रहेगा क्योंकि इस दौरान व्रत एवं पर्वों के साथ-साथ कई ग्रहों की दशा में बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में, यह हफ़्ता धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों तरह से महत्वपूर्ण रहने वाला है जिसे ख़ासतौर पर हमारे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति में बदलाव को देखकर तैयार किया गया है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ इतना ही नहीं, यह लेख आपके मन में नवंबर के इस सप्ताह को लेकर उठने वाले हर सवाल को शांत करेगा जैसे कि यह हफ़्ता आपके लिए क्या कुछ लेकर आएगा? व्यापार में होगा लाभ या करना पड़ेगा संघर्ष? सेहत रहेगी फिट या रोग करेंगे परेशान? करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन में कैसे मिलेंगे परिणाम आदि।

साथ ही, साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग में हम आपको 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच पड़ने वाले ग्रहण-गोचर, व्रत-त्योहार और बैंक अवकाशों के साथ-साथ किन मशहूर हस्तियों का इस सप्ताह जन्मदिन मनाया जाएगा, इससे भी अवगत करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग की। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

नवंबर साल का ग्यारहवां महीना होता है और इस माह का हर बीतता दिन हमें साल के अंत की ओर ले जाता है। बात करें नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह की, तो इस हफ़्ते का आगाज़ पुनर्वसु नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि अर्थात 10 नवंबर 2025, सोमवार को होगा। वहीं, इस सप्ताह का समापन हस्त नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि यानी कि 16 नवंबर 2025, रविवार के दिन होगा।

धार्मिक और ज्योतिषीय रूप से यह सप्ताह ख़ास रहेगा क्योंकि इस दौरान कई बड़े व्रत किए जाएंगे, तो दूसरी तरफ, इस हफ़्ते में एक नहीं अनेक ग्रह अपनी चाल और दशा में बदलाव करेंगे, जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा। 

लेकिन, सबसे पहले हम बात कर लेते हैं नवंबर के इस सप्ताह के व्रत और त्योहारों की। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी सूची 

व्रत और त्योहार सनातन धर्म का एक अभिन्न अंग है जो हमारे जीवन में भी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं क्योंकि इनके बिना हमारा जीवन अधूरा माना जाता है। लेकिन, अक्सर आजकल लोग अपने जीवन की भागदौड़ में व्रत और त्योहारों को याद नहीं रख पाते हैं और ऐसे में, वह इनकी तैयारियां अच्छे से नहीं कर पाते हैं। हालांकि, आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन में हम आपको नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह यानी कि 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच मनाए जाने वाले व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट आपको नीचे दे रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:    

उत्पन्ना एकादशी (15 नवंबर 2025, शनिवार): हिंदू धर्म में हर महीने एकादशी तिथि आती है और प्रत्येक एकादशी का अपना विशेष महत्व है। इस प्रकार, एक वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं और इनमें से एक हैं उत्पन्ना एकादशी। हिंदू पंचांग के अनुसार, अगहन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। ऐसा करने से भक्त के जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं और पापों का भी नाश होता है।

वृश्चिक संक्रांति (16 नवंबर 2025, रविवार): सूर्य देव को ज्योतिष और हिंदू धर्म दोनों में ही महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त हैं। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को नवग्रहों का राजा माना जाता है जो हर महीने अपनी राशि बदलते हैं। जब-जब सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि प्रवेश करते हैं, तो इसे संक्रांति कहा जाता है। इस प्रकार, अब सूर्य देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और इस घटना को वृश्चिक संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। वृश्चिक संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा–अर्चना की जाती है और यह दिन दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ होती है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करता है जिसे गोचर कहा जाता है। सरल शब्दों में कहें तो, प्रत्येक ग्रह एक निर्धारित समय के बाद एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाता है और एक सीमित समय तक इस राशि में रहता है। बात करें नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह की, तो 10 से 16 नवंबर का समय ज्योतिष की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान 2 बड़े ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेंगे जबकि एक ग्रह का इस अवधि में गोचर होने जा रहा है। ऐसे में, इनका असर आपकी राशि पर नज़र आ सकता है। आइए अब हम बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं नवंबर 2025 के इस सप्ताह में कब और कौन से ग्रह अपनी चाल और राशि बदलेंगे। 

बुध वृश्चिक राशि में वक्री (10 नवंबर 2025): बुद्धि, वाणी के ग्रह बुध महाराज 10 नवंबर 2025 की रात 12 बजकर 03 मिनट पर वृश्चिक राशि में रहते हुए वक्री हो जाएंगे। ऐसे में, इस अवधि में बुध ग्रह शुभ परिणाम देने में असमर्थ होंगे। 

बृहस्पति कर्क राशि में वक्री (11 नवंबर 2025): गुरु को ज्ञान का ग्रह कहा जाता है जो देवताओं के गुरु माने जाते हैं। अब यह 11 नवंबर 2025 की शाम 06 बजकर 31 मिनट पर कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे। बता दें कि गुरु ग्रह की वक्री चाल को शुभ नहीं माना जाता है। 

बुध वृश्चिक राशि में अस्त (15 नवंबर 2025): ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार का दर्जा प्राप्त है जो मनुष्य जीवन को गहराई से प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। अब यह 15 नवंबर 2025 की रात 03 बजकर 01 मिनट पर वृश्चिक राशि में दोबारा अपनी चाल में बदलाव करते हुए अस्त होने जा रहे हैं। 

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर (16 नवंबर 2025): ज्योतिष में ग्रहों के जनक के नाम से प्रसिद्ध सूर्य देव अब 16 नवंबर 2025 की दोपहर 01 बजकर 26 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

नोट: नवंबर 2025 के दूसरे के सप्ताह यानी कि 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 के बीच में कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

   बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी बैंक से काम जरूर पड़ा होगा या अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे बैंक से कोई न कोई काम पड़ता रहता है, तो साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग का यह सेक्शन हमने विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया है जहाँ आपको नवंबर के दूसरे सप्ताह (10 से 16 नवंबर, 2025) के दौरान पड़ने वाले बैंक अवकाशों की पूरी सूची दी जा रही है, ताकि आप हर काम को समय रहते हुए पूरा कर सकें। 

तिथि दिनपर्वराज्य
11 नवंबर 2025मंगलवारल्हाबब ड्यूंचनसिक्किम

आइए अब हम बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त।
 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर 

इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त 

शुभ मुहूर्त हिन्दुओं के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए हर कार्य से आपको देवी-देवताओं और ग्रहों का आशीर्वाद मिलता है जिससे कार्य के सफल होने की प्रबल संभावना होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको नवंबर के दूसरे सप्ताह के शुभ मुहूर्त नीचे दे रहे हैं। 

इस सप्ताह (10 से 16 नवंबर 2025) के विवाह मुहूर्त

यदि आप 10 से लेकर 16 नवंबर 2025 के बीच विवाह बंधन में बंधने के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो हम आपको यहाँ इस सप्ताह में उपलब्ध विवाह मुहूर्त की सूची प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
12 नवंबर 2025, बुधवारमाघनवमीरात 12 बजकर 50 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक
13 नवंबर 2025, गुरुवार मघानवमीसुबह 06 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक 
15 नवंबर 2025, शनिवारउत्तराफाल्गुनी, हस्तएकादशी, द्वादशीसुबह 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक
16 नवंबर 2025, रविवारहस्तद्वादशीसुबह 06 बजकर 45 मिनट से रात 02 बजकर 10 मिनट तक

इस सप्ताह (10 से 16 नवंबर 2025) के नामकरण मुहूर्त

जो माता-पिता नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में अपनी संतान का नामकरण संस्कार संपन्न करने का मन बना रहे हैं, तो यहाँ हम आपको इस हफ़्ते के नामकरण मुहूर्त देने जा रहे हैं।

तिथि मुहूर्त
10 नवंबर 2025, सोमवार18:48:33 से 30:39:23
14 नवंबर 2025, शुक्रवार21:21:11 से 30:42:30
16 नवंबर 2025, रविवार06:44:05 से 30:44:05

चलिए आपको अवगत करवाते हैं इस सप्ताह में आने वाले मशहूर हस्तियों के जन्मदिन से। 

इस सप्ताह जन्मे मशहूर सितारें

10 नवंबर 2025: गणेश हेगड़े, अरिजीत तनेजा, रियान पराग

11 नवंबर 2025: टॉम बैंटन, संदली सिन्हा, जॉनी वॉकर

12 नवंबर 2025: रयान गोस्लिंग, भैरवी गोस्वामी, अमजद खान

13 नवंबर 2025: आर्यन खान, लीनेश मट्टू, हरमन बावेजा

14 नवंबर 2025: ममता मोहनदास, थॉमस वर्माएलन, विनसेंजो निबाली

15 नवंबर 2025: शैलिने वूडले, संजय राउत, दलजीत कौर

16 नवंबर 2025: मीनाक्षी शेषाद्रि, सना मरीन, तेजस्वी सूर्या

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 नवंबर, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

दूसरों के सफलता को सराहकर, आप इस सप्ताह सकारत्मक छवि….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

आप अक्सर अपने और प्रेमी के बीच किसी भी तरह के विवाद को सुलझाने के….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

वो जातक जिन्हे नेत्र संबंधित विकार था, उनके जीवन में ये सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप ख़ुद को बीमार महसूस कर सकते हैं। क्योंकि पिछले…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ बदलाव आएँगे, जिसके कारण ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी संगति के प्रति, विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी, स्वभाव से ही भावुक और केयर करने….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए, अपनी सेहत …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

 पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह, आपकी सेहत ज्यादा…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों की अगर बात करें तो, इस सप्ताह उनके प्रेम जीवन में किसी…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज से समय विशेष अच्छा रहेगा और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

आप अक्सर अपने और प्रेमी के बीच किसी भी तरह के विवाद को…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में, अपना बहुत सा वक़्त….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको, चुनौतियों का सामना नहीं करना…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

प्यार कोमल भावना है जिसको समझना हर किसी के बस की बात नहीं….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. उत्पन्ना एकादशी कब है?

इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत 15 नवंबर 2025, शनिवार को रखा जाएगा। 

प्रश्‍न 2. सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर कब होगा?

सूर्य देव 16 नवंबर 2025 को तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 

प्रश्‍न 3. क्या गुरु ग्रह नवंबर 2025 में अस्त होंगे?

नहीं, इस महीने गुरु ग्रह अस्त नहीं वक्री होंगे।