साप्ताहिक राशिफल (15 मई से 21 मई, 2023): कैसा रहेगा ये सप्ताह 12 राशियों के लिए!

साप्ताहिक राशिफल मई 2023: एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक राशिफल 15 मई से लेकर 21 मई का यह ब्लॉग लेकर आया है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे कि 15 मई से लेकर 21 मई तक का समय सभी 12 राशियों के लिए शुभ या अशुभ किस तरह के परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल के द्वारा आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 15 मई से लेकर 21 मई: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

मेष राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत थोड़े से कमज़ोर परिणाम दे सकती है। विशेषकर 15 और 16 मई के दिन आपको अपने घर-परिवार के लोगों की भावनाओं की कद्र करनी होगी। माता-पिता, बड़े बुजुर्ग और अन्य संबंधियों की उपेक्षा करने से बचना होगा। इस अवधि में घर से दूर जाना पड़ सकता है। हालांकि, ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि यदि बहुत आवश्यक हो तभी दूर की यात्राएं करें, अन्यथा घर रहने का प्रयास करें जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इस समय व्यर्थ के खर्चों को टालना बेहतर साबित होगा।

17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक की अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। इस दौरान की गई यात्राएं आपको सफलता दिलाने का काम करेंगी। आर्थिक मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। आपकी कार्यशैली और भी बेहतर होने की उम्मीद है। इस समय कुछ मनोरंजक गतिविधियों में आप भाग ले सकते हैं। साथ ही, चंद्रमा की स्थिति को देखते हुए हम सलाह देना चाहेंगे कि संभव हो, तो परिवार के साथ किसी मनोरंजक यात्रा पर जाएं। यदि ऐसा न हो पाएं, तो घर पर ही परिवार समेत किसी फिल्म का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

19 अप्रैल की दोपहर से लेकर 21 अप्रैल की रात तक चंद्रमा का प्रभाव आपके धन भाव पर रहने वाला है। स्वाभाविक है कि ऐसा चंद्रमा आपको अनुकूल परिणाम दिलाने की कोशिश में रह सकता है। यदि आप विवाहित हैं, तो ससुराल पक्ष से कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। यह अवधि आपको कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दिलाने का भी काम कर सकती है। हालांकि, ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि मिली हुई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं। आर्थिक मामलों में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

उपाय: नियमित रूप से बरगद की जड़ों में मीठा दूध चढ़ाएं। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छे परिणाम लेकर आ रही है। इस समय मित्रों और सहयोगियों के द्वारा आपको सहायता और सपोर्ट मिल सकता है। आप अपने कामों को पूरा करके उनसे अच्छा लाभ कमा सकेंगे। 15 और 16 मई की अवधि आपको नए काम करने के मौके भी दिला सकती है। तृतीयेश चंद्रमा इस दौरान आपके लाभ भाव में गोचर करेंगे और इसके फलस्वरूप आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। आपके भाई और आपके पड़ोसी आपके साथ खड़े हुए नजर आ सकते हैं।

17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस दौरान आपको बहुत ही धैर्य के साथ प्रत्येक कार्य को संपन्न करने का प्रयास करना होगा। घर-परिवार में भी सामंजस्य बैठाने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि हो सकता है कि इस समय परिवार का माहौल ठीक न रहे। आर्थिक मामलों में भी सावधानी बरतनी होगी और अनावश्यक ख़र्चों से बचना होगा। संभव हो, तो इस अवधि में किसी के साथ विवाद में न पड़ें। विशेषकर उन विवादों से जिसमें उलझे बिना भी आपका काम चल जाए उनसे दूर रहना बेहतर होगा।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। इस समय आप खूब तरक्की हासिल कर सकते हैं, विशेषकर आपका आत्मविश्वास पिछले दिनों की तुलना में काफ़ी अच्छा रह सकता है। हालांकि, तीसरे भाव में नीच का मंगल आत्मविश्वास में उतार-चढ़ाव देने का काम कर सकता है, लेकिन इस समय अर्थात 19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत के बीच में आपके तीसरे भाव का स्वामी उच्च का रहेगा। इसके फलस्वरूप, आपका आत्मविश्वास तो अच्छा रहेगा ही रहेगा, साथ ही आपके भाई बंधु और पड़ोसी भी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। अतः आप अधिकांश कार्यों को पूरे करने में समर्थ होंगे।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना आपके लिए शुभ रहेगा। 

क्या भविष्यवाणी कर रही है इस सप्ताह ग्रहों की चाल? जानने के लिए देखें साप्ताहिक राशिफल का ये वीडियो।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 15 और 16 मई की अवधि सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगी। यह अवधि सरकारी कामों के लिए काफ़ी अच्छी कहीं जाएगी। यदि आपका किसी से कोई वाद-विवाद या कोई कोर्ट केस चल रहा है और इस समय उसका फैसला आना है, तो आपको परिणाम अच्छे मिल सकते हैं। संतान की उन्नति और तरक्की से संबंधित मामलों के लिए भी समय सकारात्मक साबित होगा।

17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक का समय सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। इस समय आपके द्वारा किए गए कामों के परिणाम आपको मिल सकते हैं। साथ ही, विभिन्न माध्यमों से लाभ भी प्राप्त हो सकता है। किसी नए काम की शुरुआत की योजना भी बन सकती है अथवा कोई नया काम भी इस दौरान शुरू किया जा सकता है। पारिवारिक मामलों के साथ-साथ निजी जीवन अर्थात प्रेम और दांपत्य जीवन से जुड़े मामलों के लिए भी समय अच्छा कहा जाएगा।

19 मई की दोपहर से सप्ताहांत तक का समय सामान्य तौर पर कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस अवधि में आपके दूसरे भाव के स्वामी चंद्रमा उच्च अवस्था में रहेंगे। अतः परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने के मौके मिल सकते हैं, लेकिन फिर भी यात्रा के समय सावधानी रखने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। इस समय भावनात्मक उतार-चढ़ाव के चलते किसी से बात करते समय अपने शब्दों का चुनाव सोच-समझकर करें। ऐसा कुछ भी न कहें जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे। विशेषकर ऐसा संवाद जिससे वाद-विवाद होने की संभावना हो, उससे दूर रहना ठीक होगा।

उपाय: भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें। 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 15 और 16 मई की अवधि संतोषप्रद परिणाम देते हुए प्रतीत हो रही है। सामान्य तौर पर इस दौरान अनुकूल परिणाम मिलने की भी संभावनाएं हैं। विशेषकर किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की बात हो अथवा पिता से संबंधित कोई भी मामला हो, उसमें अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। सरकार से जुड़े हुए कार्य रफ़्तार पकड़ेंगे। प्रॉपर्टी इत्यादि की तलाश इस अवधि में पूरी हो सकती है।

17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक का समय अच्छे परिणाम दे सकता है। किसी शुभ कार्य में शामिल होने के मौके भी आपको मिल सकते हैं। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी यह अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर कही जाएगी। हालांकि, दशम भाव का स्वामी मंगल इस समय नीच का रहेगा। अतः अपनी सामाजिक छवि को लेकर आप सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं, लेकिन इन सब के बावजूद भी 17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक की अवधि सामाजिक मान-सम्मान के लिए अच्छी कहीं जाएगी।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। इस दौरान आपका राशि स्वामी लाभ भाव में उच्च अवस्था में होगा जो आपको विभिन्न प्रकार से लाभ दिलवाने का प्रयास करेगा। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के अवसर भी आपको मिल सकते हैं। मनपसंद भोजन का आनंद लेते हुए भी आप दिखाई दे सकते हैं। यदि पिछले दिनों किए गए कार्य किसी कारण से उस समय अपना परिणाम नहीं दे पाए थे, तो सप्ताहांत में उन परिणामों के मिलने की संभावना है।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 15 और 16 मई की अवधि कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस समय चंद्रमा आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे जो कि विभिन्न मामलों में अड़चनें पैदा करने का काम कर सकते हैं। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। आर्थिक मामलों में कुछ रुकावटें देखने को मिल सकती हैं जैसे कि पैसा हाथ में आते-आते अचानक से रुक सकता है। इस समय आपके विरोधी भी सक्रिय रह सकते हैं।

17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक की अवधि आपको बेहतर परिणाम दे सकती है। इस समय भाग्य आपका साथ देगा। आपके पुण्य कर्मों का परिणाम भी आपको मिलेगा और धार्मिक कार्यों में भी लगाव संभावित है। पिता से जुड़ मामलों में भी सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है। आपकी मेहनत सार्थक परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। आर्थिक मामलों में भी सुधार आने की अच्छी संभावना है। जॉब के दृष्टिकोण से भी इस अवधि को अच्छा कहा जाएगा।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर यदि कार्यस्थल पर आपका कोई भी मामला विदेश से संबंधित है, तो उसमें आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इस समय दूर रहने वाला कोई शुभचिंतक आपसे मिलने आ सकता है। यह अवधि आपके पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी करने का काम भी कर सकती है। निजी जीवन में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। यदि पिछले दिनों कोई चिंता आपके मन मस्तिष्क में रही है, तो अब उसके दूर होने की भी संभावनाएं बन रही है।

उपाय: किसी पूर्वज के नाम से गरीबों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन कराएं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 15 और 16 मई की अवधि औसत से बेहतर परिणाम दे सकती है। इस समय आपके लाभ भाव के स्वामी चंद्रमा सप्तम भाव में गोचर कर रहे होंगे। अतः व्यापारिक मामलों में आपको अच्छे परिणाम परिणाम मिल सकते हैं। वहीं, यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो ऑफिस के सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे। विद्यार्थियों के लिए भी यह अवधि अच्छी रहेगी। विशेषकर रचनात्मक क्षेत्र से जुड़ाव रखने वाले विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

17 मई से 19 मई की दोपहर तक का समय आपको कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस दौरान प्रत्येक कार्य को धैर्य के साथ करने की आवश्यकता होगी। पारिवारिक जीवन में कुछ ऐसे परिवर्तन आ सकते हैं जो शायद आपको पसंद न आए। यदि माता का स्वास्थ्य पहले से कमज़ोर चल रहा है, तो इस समय उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से बचें। प्रेम संबंधों की बात करें तो, आपको सलाह दी जाती है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपकी सामाजिक छवि ख़राब हो सकती है।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। पुरानी समस्याएं इस अवधि में दूर हो सकती हैं। घर-परिवार का माहौल भी अच्छा रह सकता है। किसी मांगलिक कार्य से जुड़ाव भी संभव है। साथ ही, कार्यक्षेत्र में भी बेहतरी देखने को मिल सकती है। विशेषकर आपके वरिष्ठ आपके कार्य से प्रसन्न नज़र आ सकते हैं। पिता अथवा पिता तुल्य व्यक्ति के सहयोग से भी जीवन में सुधार देखने को मिल सकता है।

उपाय: कन्याओं को भोजन कराने के बाद उनका आशीर्वाद लें। 

तुला राशि

तुला राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 15 और 16 मई की अवधि अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। विशेषकर यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो इस समय आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। पिछले दिनों अगर आप पर किसी काम का दबाव रहा है तो वह अब दूर हो सकता है। परिजनों, स्वजनों और रिश्तेदारों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के मौके मिल सकते हैं।

17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक की अवधि अच्छे परिणाम देने और दिलाने की कोशिश कर सकती है। यद्यपि काम को लेकर कुछ चिंता बनी रह सकती है, लेकिन आपको बहुत ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं होगी। आपके काम देर-सवेर पूरे हो जाने की अच्छी उम्मीदें हैं। यह समय कुछ नए कार्य भी लेकर आ सकता है। निजी जीवन में समझदारी से काम लेने की स्थिति में सब कुछ अनुकूल बने रहने की संभावनाएं हैं।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। विशेषकर तेज़ी से आगे बढ़ रहा कोई कार्य किसी कारणवाश धीमा या बंद हो सकता है। ऐसे में, परेशान होने की बजाय उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। एक-दो दिन के बाद फिर से चीजें पहले की तरह बेहतर होने की उम्मीद है। इस समय अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, साथ ही ऐसा कुछ करने से बचें जिसमें चोट लगने का भय हो। इस दौरान कोई बड़ा निवेश करना उचित साबित नहीं होगा।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 15 और 16 मई की अवधि काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम दे सकती है। इस समय आपके भाग्य स्थान का स्वामी चंद्रमा आपके पंचम भाव में गोचर कर रहा होगा। अतः आपकी बुद्धि का साथ देने के लिए आपकी किस्मत भी साथ खड़ी रहेगी और इसके फलस्वरूप आप बहुत सारे कामों को अच्छे से अंजाम दे सकेंगे। यह अवधि विद्यार्थियों के लिए काफ़ी अच्छे परिणाम लेकर आ सकती है, ख़ासकर क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को सकारात्मक परिणाम मिल सकेंगे।

17 मई से 19 मई की दोपहर तक की अवधि आपको अच्छे परिणाम दे सकती है। हालांकि, इस दौरान किसी मामले को लेकर आप दुविधा में रह सकते हैं, लेकिन एक्सपर्ट एडवाइस लेने की स्थिति में आप उस कशमकश से बाहर निकलने में सफल रहेंगे। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकेंगे। हालांकि,पिता पक्ष को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही उचित साबित नहीं होगी क्योंकि पिता के सहयोग और आशीर्वाद से इस दौरान कोई विशेष उपलब्धि आपके हिस्से में आ सकती है।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपके लिए अच्छा रह सकता है। इस समय आपके भाग्य स्थान का स्वामी उच्च अवस्था में आपके सप्तम भाव में होगा जो काम के सिलसिले में कुछ सफल यात्राएं करवाने के मौके दे सकता है। नए संपर्क आपके करियर को नई गति देने का काम कर सकते हैं। हालांकि, इस अवधि में बहुत ज्यादा भावनाओं में बहना और मनमौजी होना ठीक नहीं होगा। ऐसे में, आपको खानपान संयमित रखना होगा। साथ ही, यदि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो, तो तर्क और पुराने अनुभवों के आधार पर लेना बेहतर रहेगा, न कि भावनाओं में बहकर।

उपाय: वाणी पर संयम रखें और अपने सामर्थ्य अनुसार दान-पुण्य करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है। विशेषकर 15 और 16 मई की अवधि में आप किसी पुरानी समस्या को लेकर चिंतित दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि यह समस्या घर-परिवार अथवा गृहस्थ जीवन को लेकर भी हो सकती है। ससुराल पक्ष को लेकर कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। बैंक या इनकम टैक्स इत्यादि से संबंधित मामलों को लेकर भी आप पर कोई प्रेशर रह सकता है। अतः इस समय बहुत ही संयम के साथ निर्वाह करने की आवश्यकता होगी।

17 मई से लेकर 19 मई के दोपहर तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस समय अच्छे सलाहकार और अच्छे मित्रों की सहायता से आप समस्याओं से निजात पा सकेंगे। हालांकि, आर्थिक मामलों में सावधानी से निर्णय लेने की आवश्यकता होगी क्योंकि ऐसा करने की स्थिति में भविष्य में आप समस्याओं से मुक्त रहेंगे। प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा कहा जाएगा, लेकिन प्रेम जीवन के साथ-साथ कार्यक्षेत्र को भी समय देना जरूरी होगा जिससे कि दोनों चीजों में बैलेंस बना रहे।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। इस समय सुख-संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे, अर्थात लाभ भी मिलेगा और आप मानसिक रूप से भी प्रसन्न रहेंगे। अलबत्ता इस समय आप अपनी दिनचर्या में कोई सकारात्मक बदलाव लाने का काम भी कर सकते हैं जो कि सामान्य तौर पर वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए अच्छा रहेगा। साथ ही, कार्य-व्यापार से संबंधित मामलों में कुछ ठोस और बड़े निर्णय भी आप ले सकते हैं। विशेषकर नौकरी को लेकर किए गए निर्णय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकते हैं।

उपाय: नियमित रूप से शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। 

मकर राशि

मकर राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत विशेषकर 15 और 16 मई की अवधि काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। इस समय आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति आपको कई मामलों में दूसरों से आगे रखने का काम कर सकती है। इतना ही नहीं, आपके भाई-बंधु और पड़ोसियों के साथ भी आपके संबंध काफ़ी अच्छे रहेंगे और उनकी संगति के फायदे भी आपको मिलेंगे। आर्थिक मामलों में भी इस समय को अच्छा कहा जाएगा। इस दौरान मन और मस्तिष्क में आए हुए विचार आपको ज्यादातर सकारात्मक परिणाम देने का काम करेंगे।

17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक की अवधि आपको तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकती है। इस समय चंद्रमा चौथे भाव में रहेगा तथा सूर्य की संगति के कारण अस्त भी होगा। ऐसी स्थिति में आपको अपने निजी जीवन में सतर्क रहना होगा क्योंकि सप्तमेश तो कमज़ोर रहेगा ही रहेगा, लेकिन सप्तम भाव में नीच का मंगल भी दांपत्य जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है। अतः इस दौरान घर-गृहस्थी और दांपत्य जीवन का विशेष ख्याल रखना होगा।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर ऐसे लोग जो किसी प्रेम प्रसंग में हैं और प्रेम को विवाह में बदलना चाह रहे हैं उन लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा क्योंकि इस समय सप्तमेश चंद्रमा उच्च अवस्था में पंचम भाव में गोचर करेंगे। विद्यार्थियों के लिए भी इस अवधि को अच्छा कहा जाएगा। विशेषकर ऐसे विद्यार्थी जिनकी पढ़ाई रचनात्मकता से संबंध रखती है अर्थात जो क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हुए हैं।

उपाय: मांस-मदिरा से दूर रहें और अपना चरित्र स्वच्छ बनाए रखें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 15 और 16 मई के दिन औसत से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। विशेषकर आर्थिक मामलों में किए गए प्रयास काफ़ी हद तक फलदायी रह सकते हैं। यदि आप बैंक से लोन आदि लेना चाह रहे हैं, तो सप्ताह की शुरुआत आपको इसमें सफलता दिला सकती है। पारिवारिक मामलों में भी पुराने विवाद शांत होने की संभावनाएं हैं। साथ ही, रिश्तेदारों से मुलाकात होने के भी योग बन रहे हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 17 मई से लेकर 19 मई के दोपहर तक की अवधि तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम दे सकती है। हालांकि, इस दौरान आपको ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना होगा क्योंकि संयमित और संतुलित आत्मविश्वास आपको अच्छी सफलता दिला सकता है। वहीं, जरा सी भी लापरवाही हाथ में आ रही सफलता को रोकने का काम कर सकती है। इस समय एक्सपर्ट एडवाइस और भाई बंधुओं के सहयोग से कामों में सफलता मिलने की उम्मीद है।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। वहीं, लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमज़ोर भी मिल सकते हैं। इस दौरान मन-मस्तिष्क में आई हुई चिंता पर सोच-विचार करने की आवश्यकता होगी क्योंकि ऐसा करने की स्थिति में आपको कोई न कोई समाधान मिल जाने की संभावनाएं हैं। वहीं, घर-परिवार में यदि माहौल ख़राब लगे तो क्रोध की बजाय भावनात्मक भाव से मामले को सुलझाने की कोशिश करना आपको बेहतर परिणाम दे सकता है।

उपाय: संभव हो, तो कन्याओं को हरे रंग के कपड़ों का दान करें। 

मीन राशि

मीन राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत अर्थात 15 और 16 मई की अवधि आपको अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगी। इस समय आपके पंचम भाव का स्वामी चंद्रमा प्रथम भाव में गोचर कर रहा है। अतः आप तुलनात्मक रूप से अधिक भावुक रह सकते हैं और स्वजनों के लिए हर एक कुर्बानी देने के लिए तैयार भी रह सकते हैं। यह अवधि भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी करवाने का भी काम कर सकती है। किसी शुभ कार्य में सम्मिलित होने के मौके भी आपको मिल सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 17 मई से लेकर 19 मई की दोपहर तक का समय आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस दौरान किसी वरिष्ठ के द्वारा दी गई किसी सलाह को नज़रअंदाज करने से बचें। आर्थिक मामलों में समझदारी से लिए गए निर्णय अच्छे परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, कुछ आर्थिक मामलों के लिए यह अवधि औसत रहेगी क्योंकि धन आगमन तो होगा, लेकिन खर्चे भी बने रहेंगे। संतान अथवा किसी स्वजन को लेकर थोड़ी सी चिंता भी बनी रह सकती है।

19 मई की दोपहर से लेकर सप्ताहांत तक का समय आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। आप अपने कार्यक्षेत्र को लेकर काफ़ी गंभीर नज़र आ सकते हैं। व्यापार और कामकाज को लेकर किया गया सोच-विचार सकारात्मक परिणाम देने का काम करेगा। नए-नए लोगों से मिलना और उनके साथ व्यापारिक संबंध बनाना भी इस समय संभव होगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपके काम की प्रशंसा आपके वरिष्ठों के द्वारा होने की अच्छी संभावनाएं हैं। आपका आत्मविश्वास ज्यादातर मामलों में आपको सफलता दिलाने का काम कर सकता है।

उपाय: माता और माता समान स्त्रियों की सेवा करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.