समसप्‍तक राजयोग 2023: इन राशियों की खुल जाएगी किस्‍मत

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर कुछ योग एवं राजयोग का निर्माण होता है और ये योग देश और दुनिया के साथ-साथ लोगों के जीवन को भी प्रभावित करते हैं।

वर्तमान में बृहस्‍पति ग्रह मेष राशि में उपस्थित हैं और 30 नवंबर, 2023 को शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस स्थिति में ये दोनों ग्रह एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं जिससे समसप्‍तक योग का निर्माण हो रहा है। वैदिक ज्‍योतिष में समसप्‍तक योग को अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण माना जाता है और इस  योग के प्रभाव से इस समय कुछ राशियों को लाभ मिलने की संभावना है। जी हां, राशिचक्र की 12 राशियों में तीन राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें समसप्‍तक योग से अचानक धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

समसप्‍तक राजयोग क्‍या है

समसप्‍तक राजयोग एक दुर्लभ और मज़बूत योग है जो दो ग्रहों के आमने-सामने आने पर बनता है। वैदिक ज्‍योतिष में ग्रहों की युति के बाद ग्रहों का आमने-सामने आना दूसरा सबसे मज़बूत संयोग माना जाता है।

आगे जानिए कि बृहस्‍पति और शुक्र के समसप्‍तक योग बनाने से किन तीन राशियों को फायदा होने वाला है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

समसप्‍तक योग 2023 से इन राशियों का होगा भाग्‍योदय

मेष राशि

यह योग मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित होगा। मेष राशि में बृहस्‍पति ग्रह के उपस्थित होने की वजह से आपको इस समय अच्‍छे फल प्राप्‍त होंगे। वहीं आपके सप्‍तम भाव में शुक्र के होने के कारण भी आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। व्‍यापारियों को अपने काम में तरक्‍की मिलेगी और आपको अपने करियर में भी सफलता मिलने के आसार हैं। सिंगल लोगों को अपना जीवनसाथी मिल सकता है। अगर आप प्रेम संबंध में हैं, तो आप अपने प्रेमी के साथ शादी के रिश्‍ते में बंध सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए शादी का प्रस्‍ताव भी आ सकता है। आपको धन लाभ होने की भी संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी मुनाफे के योग बन रहे हैं।

मेष राशिफल 2024

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए समसप्‍तक राजयोग शुभ साबित होगा। शुक्र आपकी राशि से पांचवे भाव में उपस्थित हैं जिसकी वजह से आपको इस राजयोग से कई तरह के लाभ प्राप्‍त होंगे। आपको करियर में प्रगति मिलेगी और व्‍यापारियों के लिए भी बड़े मुनाफे के योग बन रहे हैं। इसके अलावा फिल्‍म, मीडिया, कला और मॉडलिंग से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी धन लाभ होने के संकेत हैं। आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। इस समय आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी और आपका अटका हुआ पैसा भी वापिस मिल सकता है।

मिथुन राशिफल 2024

कर्क राशि

शुक्र ग्रह आपके चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं इसलिए समसप्‍तक योग आपके लिए लाभकारी सिद्ध हाेगा। आप अपने जीवन में सभी सुख-साधनों का आनंद ले पाएंगे। आपके लिए प्रॉपर्टी, जमीन या नया वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा और कार्यक्षेत्र में भी आपकी प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी लाभ की स्थिति बनी हुई है। वहीं व्‍यापारियों को खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। शादीशुदा लोगों की जिंदगी में भी खुशियों की बहार आएगी।

कर्क राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.