आज करें साईं व्रत, यहाँ जानिए इस दिन की बेहद सरल पूजन विधि और महत्व

यूं तो साईं बाबा भगवान नहीं है लेकिन, साईं बाबा में विश्वास रखने वाले लोग सप्ताह में गुरुवार के दिन उनका पूजन और व्रत आदि करते हैं। कहा जाता है साईं बाबा को केवल सच्चे मन से याद करने मात्र से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन से कष्ट और परेशानियां दूर होते हैं। आज यानी 18 मार्च के दिन साईं व्रत किया जा रहा है। इस आर्टिकल में जानते हैं साईं व्रत का नियम क्या होता है? इस दिन की पूजन विधि क्या होती है और साईं बाबा का व्रत करने से व्यक्ति को क्या फल हासिल होता है।

सबसे पहले जानते हैं साईं बाबा की पूजन विधि क्या है 

गुरुवार के दिन किया जाने वाला साईं व्रत बेहद ही आसान व्रत माना जाता है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साईं बाबा का मन में ध्यान करें। मुमकिन हो तो व्रत का संकल्प लें। इसके बाद साईं बाबा की किसी मूर्ति या तस्वीर को गंगाजल से पवित्र करके उन्हें आज के दिन पीले रंग का वस्त्र पहनाएं। 

इसके बाद उन्हें फूल और रोली और अक्षत अर्पित करें। इस दिन की पूजा में साईं बाबा को धूप, दीप, नैवेद्य इत्यादि भी अर्पित करें। इसके बाद साईं बाबा की आरती उतारें और उनकी कथा सुनें। साईं बाबा की पूजा में आप साईं बाबा को पीले रंग की कोई भी मिठाई या फिर लड्डू अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद अपनी मनोकामना साईं बाबा से कहे। साईं बाबा आपकी मनोकामना अवश्य पूरी करेंगे।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

साईं व्रत के नियम

साईं बाबा का व्रत कोई भी कर सकता है केवल मन में आस्था और साईं बाबा के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए। व्रत नियम की बात करें तो, साईं व्रत 9 गुरुवार के लिए किया जाता है। इस व्रत में अन्न नहीं खाया जाता है। आप चाहे तो फलाहार ग्रहण कर सकते हैं। इसके अलावा इस व्रत में आप समय-समय पर चाय, जूस, फल आदि भी खा भी सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: गुरुवार व्रत दिलाएगा साईं बाबा की कृपा, जानें व्रत की महिमा और पूजन विधि

शाम के समय साईं मंदिर जाए और साईं बाबा के समक्ष दीपक जलाएं। साईं व्रत में आप एक समय भोजन भी कर सकते हैं। जब आपके नौ साईं व्रत पूरे हो जाए तो अंतिम व्रत के दौरान यथाशक्ति अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाएं और दान करें। इसके अलावा आप साईं बाबा के व्रत की किताब (जो आपको किसी भी साईं मंदिर या पूजा की दुकान पर मिल जाएगी) वह अपने दोस्तों पड़ोसियों इत्यादि को दे सकते हैं। ऐसा करके आप का व्रत पूरा हो जाएगा और उद्यापन भी हो जायेगा।

साईं बाबा के व्रत से मिलने वाले महत्व की बात की जाए तो, किसी भी तरह की मनोकामना पूर्ति के लिए यह व्रत बेहद ही उत्तम माना जाता है। साईं बाबा का व्रत कोई भी व्यक्ति (किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति) कर सकता है। साईं व्रत की महिमा से व्यक्ति को जीवन में शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य, सुख समृद्धि, का आशीर्वाद प्राप्त होता है और साथी ऐसे लोगों पर साईं बाबा की कृपा हमेशा बनी रहती है।

हम आशा करते हैं कि, हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी अवश्य साबित हुआ होगा। ऐस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.