राहु गोचर 2024: सिंह समेत इन 5 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़!

छाया ग्रह राहु को एक अशुभ ग्रह माना गया है और इसकी वजह यह है कि इन्हें जातकों को अशुभ फल देने के लिए जाना जाता है। शनि के बाद राहु-केतु ही ऐसे ग्रह हैं जिनके नाम से भी लोग भयभीत हो जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार, राहु एक राशि में डेढ़ साल तक रहते हैं इसलिए इनका गोचर मनुष्य जीवन को विशेष रूप से प्रभावित करता है। हालांकि, राहु का गोचर पिछले साल यानी कि वर्ष 2023 में 30 अक्टूबर, 2023 को मीन राशि में हो चुका है और अब यह 2025 तक इसी राशि में रहने वाले हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको अवगत कराएगा कि राहु गोचर के दौरान किन राशियों को सावधानी बरतनी होगी। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

राहु गोचर के दौरान इन राशियों को रहना होगा सतर्क

सिंह राशि 

सूर्य ग्रह की राशि सिंह के लिए राहु का गोचर अनुकूल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान आपको काम के सिलसिले में विदेश जाना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों पर धन और करियर के संबंध में दबाव बढ़ सकता है। संभव है कि इस दौरान आपको भाग्‍य का साथ न मिले इसलिए आपको भाग्य के भरोसे न बैठकर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है, तब ही आप लाभ प्राप्त कर सकेंगे। मई 2024 के बाद का समय आपके खर्चों में बढ़ोतरी करवा सकता है। साथ ही, राहु गोचर की अवधि में इन जातकों को अपनी जरूरतों और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए लोन लेने की नौबत आ सकती है। बात करें आपकी सेहत की, तो सिंह राशि वालों को अपनी सेहत का बेहद ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको आंखों और दांतों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए भी राहु का गोचर अच्छा नहीं कहा जाएगा। यह गोचर आपके सातवें भाव में होगा जिसके चलते आपको अपने दोस्‍त की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वह आपके मार्ग में रुकावटें पैदा करते हुए नज़र आ सकते हैं। इस अवधि में आपको अपने प्रेम जीवन में भी बाधाओं से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में, आप और पार्टनर के बीच विवाद या बहस होने की संभावना है जिसकी वजह आपसी समझ और तालमेल की कमी हो सकती है। साथ ही, रिश्ते में बढ़ रही दूरियों की वजह आपके भीतर का अहंकार भी हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को घमंड से बचने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपके प्रेम जीवन को समस्याओं से भर सकता है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

बृहस्पति ग्रह की राशि धनु के लिए राहु का गोचर थोड़ा मुश्किल रह सकता है। इस अवधि में आपको सुख-सुविधाओं में कमी महसूस हो सकती है। साथ ही, राहु गोचर के दौरान आपकी सेहत भी नाज़ुक रह सकती है क्योंकि इन जातकों को एलर्जी, पैरों में दर्द और अकड़न जैसी स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं जिसके चलते आप परेशान दिखाई दे सकते हैं इसलिए आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी। आशंका है कि यह गोचर आपके माता के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करें इसलिए उनका अच्छे से ध्यान रखें। पारिवारिक जीवन की दृष्टि से भी इस समय को अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आपका परिवार कानूनी विवाद में फंस सकता है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

शनि ग्रह की राशि कुंभ के लिए राहु का गोचर कठिन प्रतीत हो रहा है। इस दौरान आपको परिवार के साथ-साथ आर्थिक जीवन में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन लोगों के खर्चों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल सकती है जिन्हें संभालना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। स्वास्थ्य की बात करें, तो आपको आंखों और दांत से जुड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं। कुंभ राशि वालों पर यात्रा के दौरान लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है क्योंकि आपको नुकसान होने की आशंका हैं इसलिए सावधान रहने की सलाह दी जाती है। आपकी परिवारजनो के साथ बहस हो सकती है और इस वजह से घर-परिवार की शांति भंग हो सकती है। पार्टनर के साथ भी बहस या विवाद होने की संभावना है जिससे रिश्ते से ख़ुशियां नदारद रह सकती हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर साल 2024 में थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है क्योंकि इस दौरान आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके परिणामस्वरूप,  इन लोगों को एलर्जी और पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें ताकि आप इनसे बच सकें। राहु गोचर की अवधि में आपको जल्दबाज़ी में और बिना सच को जाने बिना किसी भी तरह के बड़े फैसले लेने से बचना होगा, अन्यथा आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। साथ ही, मीन राशि वाले इस अवधि में किसी कानूनी विवाद में फंस सकते हैं जिससे आपको बचना होगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.