राहु और बुध की मीन राशि में होगी युति, इन्‍हें होगा फायदा

राहु और बुध की युति: ज्‍योतिष की दृष्टि से वर्ष 2024 में ग्रहों की स्थि‍ति में कई महत्‍वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं और इनका पृथ्‍वी के साथ-साथ मानव जीवन पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार वर्ष 2024 में राहु और बुध की युति से कुछ राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है।

07 मार्च, 2024 को बुध ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेंगे और यहां पर पहले से ही राहु विराजमान हैं जिससे मीन राशि में बुध और राहु की युति हो रही है। बुध और राहु की युति से राशिचक्र की 12 राशियों में से कुछ खास राशियों को लाभ मिलने की संभावना है। इस युति से इन राशि वाले जातकों का भाग्‍योदय होगा और इन्‍हें असीम धन की प्राप्ति भी होगी।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

राहु और बुध की युति से लाभ प्राप्‍त करने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले ज्‍योतिष शास्‍त्र में बुध और राहु के महत्‍व के बारे में जान लें।

ज्‍योतिष में बुध का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में बुध को काफी अहम माना गया है। यह हमारे संचार कौशल को दर्शाते हैं। बुध के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को बुद्धि और संपन्‍नता की प्राप्‍ति होती है। यह व्‍यक्‍ति के दिमाग में सकारात्‍मक विचार लेकर आते हैं।

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है। अगर किसी व्‍यक्‍ति पर बुध का शुभ प्रभाव पड़ रहा हो, तो उस जातक के जीवन की सभी बाधाएं और रुकावटें दूर होती हैं और संतान की प्राप्ति होती है। बुध ग्रह मिथुन और कन्‍या राशि के स्‍वामी हैं। वह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में एक माह का समय लेते हैं।

ज्‍योतिष में राहु का महत्‍व

राहु एक ऐसा ग्रह है जो भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं और व्‍यक्‍ति के मन में भौतिक सुख प्राप्‍त करने की इच्‍छा रहती है। राहु आईटी क्षेत्र को दर्शाता है और व्‍यक्‍ति को राहु की कृपा से ही अपने जीवन में लोकप्रियता मिलती है। राहु के प्रभाव में व्‍यक्‍ति का हर सुख-साधन पाने की इच्‍छा करती है और उसके पास जो कुछ भी होता है, उससे वह संतुष्‍ट नहीं हो पाता है। राहु एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में 18 महीने का समय लेते हैं। वहीं राहु की महादशा 18 साल तक चलती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

तो चलिए अब जानते हैं कि बुध और राहु की युति से वर्ष 2024 में किन रा‍शियों की किस्‍मत खुलने वाली है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के धन के भाव में राहु और बुध की युति बनने जा रही है। इसके प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आपकाे आकस्मिक धन लाभ होने की भी संभावना है। अगर आपने कहीं निवेश किया है, तो अब आपको उससे अच्‍छा मुनाफा हो सकता है। जो लोग आयात-निर्यात के व्‍यापार में हैं, उन्‍हें भी इस समय अपने बिज़नेस में असीम लाभ प्राप्‍त होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए भी यह समय उत्‍तम रहेगा। आप लॉटरी में भी पैसा जीत सकते हैं।

वृषभ राशिफल 2024

तुला राशि

तुला राशि के छठे भाव में राहु और बुध की युति हो रही है। यह युति आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। अगर आपका कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो अब फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आपके शत्रु परास्‍त होंगे और यदि आपके विरूद्ध कोई षड्यंत्र कर रहा है, तो उनसे भी आपका बचाव होगा। परिवा okर के सभी सदस्‍यों के साथ आपके रिश्‍ते अच्‍छे होंगे और परिवार में सुख-शांति आएगी। स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से भी यह समय अच्‍छा रहने वाला है। अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, तो अब आपकी स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति में सुधार आने की संभावना है।

तुला राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

कुंभ राशि

कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और उनका बुध एवं राहु दोनों के ही साथ मैत्री संबंध है इसलिए बुध और राहु की युति आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इसके अलावा बुध और राहु की यह युति आपके धन भाव में होने जा रही है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति के मज़बूत होने के योग बन रहे हैं। आपको अचानक कहीं से धन लाभ होने के संकेत हैं। इसके साथ ही आपकी आय के स्रोत भी बढ़ जाएंगे और आप अपने जीवन में हर सुख-सुविधा का आनंद उठा पाएंगे। आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे। आपके करियर और व्‍यापार के लिए भी यह समय अच्‍छा रहने वाला है

व्‍यापारी इस समय आप कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप अपने व्‍यापार का विस्‍तार करेंगे। आपके लिए इस युति से व्‍यवसाय में अच्‍छे मुनाफे के योग बन रहे हैं।

कुंभ राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.