एक साल बाद शुक्र के नक्षत्र में आएंगे मंगल, चमका देंगे इन लोगों का करियर, सैलरी हो जाएगी डबल
जब कोई एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इससे सभी लोगों के जीवन पर असर पड़ता है। हालांकि, हर किसी के लिए यह प्रभाव अलग-अलग होता है। किसी को इस गोचर से अच्छे परिणाम मिलते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
ग्रहों के राशि परिवर्तन करने पर इनकी एक ही भाव या राशि में किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनती है जिससे शुभ संयोग का निर्माण होता है। ग्रह राशि के अलावा नक्षत्र में भी गोचर करते हैं। मंगल इस समय कृतिका नक्षत्र में विचरण कर रहे हैं और वे 27 जुलाई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
मंगल के इस नक्षत्र में आने पर कुछ राशियों के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है और आज इस ब्लॉग में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं इसलिए इस ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से इस राशि के लोगों को सबसे अधिक लाभ प्राप्त होगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आपको अपने कार्यों में भाग्य का साथ मिलेगा। इससे आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
लंबे समय से नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। आपको अपने करियर में शानदार प्रगति मिलने के संकेत हैं। इससे आपका मन बहुत संतुष्ट और प्रसन्न महसूस करेगा। आपके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। मंगल के प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में इज़ाफा होगा। शादीशुदा लोगों की जिंदगी में खुशहाली आएगी।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए भी मंगल का नक्षत्र परिवर्तन करना मंगलकारी साबित होगा। आपको अचानक धन लाभ होने के आसार हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। व्यापारियों को अपने क्षेत्र में बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। इस समय आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है।
यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इस समय आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर करियर के लिए यह समय शानदार रहने वाला है। आपके रास्ते में कोई रुकावट या अड़चन नहीं आएगी।
मकर राशि के लोगों को भी मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से लाभ होने की प्रबल संभावना है। व्यापारियों को अपने क्षेत्र में धन कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। आप अपनी आमदनी के स्रोत बढ़ाने पर भी ध्यान देंगे। इससे आपका मन काफी खुश रहेगा और आप संतुष्ट महसूस करेंगे।
इस समय आपकी समाज के ऊंचे और प्रभावशाली लोगों से मिलना हो सकता है। ये लोग आगे चलकर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। आप अपने लिए प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। आपको अपनी किस्मत का साथ मिलेगा। आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। आपके लिए यात्रा पर जाने या घूमने-फिरने के योग बन रहे हैं।
रोहिणी नक्षत्र रथ का प्रतीक है जो जीवन में गति और प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। यह नक्षत्र विकास और प्रचुरता से संबंधित है। रोहिणी नक्षत्र के स्वामी ग्रह चंद्रमा है जो भावनाओं और मन के कारक हैं। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक बहुत संवेदनशील और भावुक होते हैं।
यह 27 नक्षत्रों में चौथे स्थान पर आता है। ऐसा माना जाता है कि यह नक्षत्र संपन्नता, शांति और मोक्ष प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करता है। रोहिणी नक्षत्र के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाएं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न. रोहिणी नक्षत्र में किसका जन्म हुआ था?
उत्तर. इस नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
वृद्धि योग से होगी सप्ताह की शुरुआत- इन राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़कर धनलाभ!
जुलाई महीने का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 29 जुलाई से 4 अगस्त का यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, क्या इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ मिलेगा, कार्य क्षेत्र में किस तरह के परिणाम मिलेंगे, प्रेम जीवन कैसा रहेगा, आदि तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपके इन्हीं सभी सवालों को आधार बनाकर तैयार किया गया है।
सिर्फ इतना ही नहीं वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित और हमारे विद्वान ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया यह ब्लॉग आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण, गोचर, बैंक अवकाश और विवाह मुहूर्त आदि की जानकारी भी प्रदान करेगा। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं और जान लेते हैं 29 जुलाई से 4 अगस्त के इस सप्ताह के 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे।
29 जुलाई से 4 अगस्त हिंदू पंचांग और व्रत त्योहार
29 जुलाई, 2024- सोमवार
तिथि नवमी – 17:58:01 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:16 से 12:54:28 तक
दिशा शूल: पूर्व
व्रत-त्योहार: दूसरा सावन सोमवार व्रत, मासिक कार्तिगायी
30 जुलाई, 2024- मंगलवार
तिथि दशमी – 16:46:59 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:16 से 12:54:23 तक
दिशा शूल: उत्तर
व्रत-त्योहार: दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई, 2024- बुधवार
तिथि एकादशी – 15:57:38 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत कोई नहीं
दिशा शूल: उत्तर
व्रत-त्योहार: रोहिणी व्रत, कमिका एकादशी व्रत
1 अगस्त, 2024- गुरुवार
तिथि द्वादशी – 15:31:08 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:14 से 12:54:10 तक
दिशा शूल: दक्षिण
व्रत-त्योहार: प्रदोष व्रत
2 अगस्त, 2024- शुक्रवार
तिथि त्रयोदशी – 15:29:02 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:12 से 12:54:03 तक
दिशा शूल: पश्चिम
व्रत-त्योहार: श्रावण शिवरात्रि, आदि पेरुक्कू, मासिक शिवरात्रि
इस सप्ताह की शुरुआत में ही वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है। वृद्धि योग को अधिकांश शुभ कार्यों के लिये श्रेष्ठ माना जाता है इसीलिये यह शुभ मुहूर्त है। बात करें इसके समय की तो,
आरम्भ: 17:55, जुलाई 29
अन्त: 15:56, जुलाई 30
इसके ठीक बाद, 30 जुलाई को ध्रुव योग बनेगा। इसके समय की बात करें तो,
आरम्भ: 15:56, जुलाई 30
अन्त: 14:14, जुलाई 31
29 जुलाई से 4 अगस्त 2024- ग्रहण गोचर
ग्रहण गोचर की बात करें तो जहां एक तरफ इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है वहीं इस सप्ताह केवल एक महत्वपूर्ण ग्रह गोचर करने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिष के जानकारों के अनुसार गोचर के बारे में जानना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि ग्रहों की चाल, स्थिति में कोई भी परिवर्तन मानव जीवन को प्रभावित अवश्य करता है।
ऐसे में बात करें जुलाई के आखिरी सप्ताह में पड़ने वाले गोचर की तो 31 जुलाई को शुक्र का गोचर होने वाला है जब यह 14:15 पर सिंह राशि में गोचर करेगा।
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अर्थात 19 जुलाई को बुध का भी सिंह राशि में गोचर हुआ था। ऐसे में शुक्र के यहां आ जाने पर सिंह राशि में बुध और शुक्र की महत्वपूर्ण युति होने वाली है। जहां कुछ राशियों पर बुध और शुक्र की इस युति का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तो वहीं अन्य राशियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव पड़ने की भी आशंका है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी राशि पर बुध शुक्र की युति का क्या असर होगा तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से फोन या फिर चैट के माध्यम से जुड़कर इस बात का जवाब जान सकते हैं।
29 जुलाई से 4 अगस्त 2024- बैंक अवकाश
बैंक अवकाश की बात करें तो इस सप्ताह में कोई भी बैंक अवकाश नहीं पड़ने वाला है। बैंक सुचारू रूप से काम करेंगे।
29 जुलाई से 4 अगस्त 2024- विवाह मुहूर्त
आज के मॉडर्न समय में भी बहुत से लोग मुहूर्त में विश्वास रखते हैं और इसकी वजह साफ है कि कहा जाता है कि अगर कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य विवाह मुहूर्त देखकर किया जाए तो इससे व्यक्ति को शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसे में अगर आप भी विवाह योग्य हैं, विवाह करना चाहते हैं या आपके घर में कोई विवाह योग्य है जिसके लिए आप विवाह मुहूर्त की तलाश कर रहे हैं तो अभी आपको इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि जुलाई के इस सप्ताह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं उपलब्ध है।
हालांकि अगर आप अपनी कुंडली के अनुसार अनुकूल तिथि का चयन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न कर सकते हैं।
29 जुलाई से 4 अगस्त 2024- जन्मदिन की जानकारी
अपने इस आखिरी सेगमेंट में हम बात करते हैं इस सप्ताह पड़ने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन के बारे में। ऐसे में बात करें 29 जुलाई से 4 अगस्त के बीच में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो सबसे पहले,
प्रश्न 3: जुलाई के आखिरी सप्ताह की सबसे लकी राशि कौन सी है?
उत्तर: कन्या राशि
अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 28 जुलाई से 03 अगस्त, 2024
कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (28 जुलाई से 03 अगस्त, 2024)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 के जातकों में प्रशासनिक क्षमताएं पाई जाती हैं और इन गुणों की वजह से यह शीर्ष पर पहुंचने में सक्षम होते हैं। यह लोग ज्यादातर काम में व्यस्त रहते हैं और इसी में इनका ध्यान रहता है।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो यह जातक इस सप्ताह अपने पार्टनर के प्रति बेहद ईमानदार रहेंगे और आप रिश्ते को मधुर बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता मज़बूत होगा।
शिक्षा: इस मूलांक के जो छात्र मैनेजमेंट स्टडीज, फाइनेंसियल एकाउंटिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, वह इन सब्जेक्ट्स में अच्छा करेंगे। ऐसे में, आप मन लगाकर पढ़ाई करते हुए बेहतरीन अंक हासिल करने में सफल होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप साथी छात्रों से आगे रहेंगे।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस सप्ताह आप सफलता की कहानियां लिखने में सक्षम होंगे और साथ ही, अन्य सुविधाएं आपको मिल सकती हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह इस अवधि में प्रगति प्राप्त कर सकेंगे और अच्छा ख़ासा लाभ कमाएंगे। इस समय बिज़नेस के क्षेत्र में आप प्रतिद्वंदियों के लिए एक चुनौती बनकर उभर सकते हैं।
स्वास्थ्य: इस हफ्तेआपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। लेकिन, इन जातकों को सिरदर्द और त्वचा में जलन की शिकायत रह सकती है।
उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के जातक अक्सर अपने दोस्तों, करीबियों और परिवार के सदस्यों के साथ बहस या विवाद में पड़कर अपनी समस्याओं एवं परेशानियों को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। हालांकि, यह सब विवाद भावनात्मक रूप से जुड़े हो सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस मूलांक के जातकों का पार्टनर के साथ रिश्ता मिठास से भरा रहेगा और ऐसे में, आप दोनों के बीच खुशियां बने रहने की संभावना है। आपके और साथी के बीच प्रेम में वृद्धि होगी जिससे आपका रिश्ता मज़बूत बनेगा।
शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 2 के छात्र जो केमिकल इंजीनियरिंग, मरीन इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इन सब्जेक्ट्स में सफलता मिल सकती हैं।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें, तो जो जातक नौकरी करते हैं,उन्हें बहुत सावधानी से योजना का निर्माण करते हुए काम को करने की सलाह दी जाती है। इस अवधि में आपका लक्ष्य काम के माध्यम से मान-सम्मान प्राप्त करना होगा। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह कारोबार में एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी और आप उत्तम सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। लेकिन, इन जातकों को सर्दी-जुकाम जैसे रोग अपना शिकार बना सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ शिव ॐ शिव ॐ” का 11 बार जाप करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के अंतर्गत जन्म लेने वाले जातक सामान्य रूप से खुले विचारों वाले होते हैं। यह धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और किसी भी परिस्थिति या बात को आसानी से स्वीकार कर लेते हैं। साथ ही, इन्हें अपने जीवनकाल में करियर के सिलसिले में काफ़ी यात्राएं करनी पड़ती हैं।
प्रेम जीवन: संभव है कि इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में असफल रह सकते हैं क्योंकि आप दोनों के बीच अहंकार से जुड़ी समस्याएं जन्म ले सकती हैं। इन सब परिस्थितियों की वजह से आपकी खुशियाँ प्रभावित हो सकती हैं।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है जिसकी वजह तनाव होने की आशंका है। हालांकि, पढ़ाई में आपको टॉप पर पहुँचने के लिए योजना बनाने की आवश्यकता होगी। साथ ही, इन जातकों को बहुत सावधान रहना होगा।
पेशेवर जीवन: इस अवधि में आप पर नौकरी का दबाव हो सकता है जिसके चलते आप सफलता पाने में पीछे रह सकते हैं। जो जातक अपना व्यापार करते हैं, उन्हें पुरानी योजनाओं पर चलने के कारण हानि उठानी पड़ सकती है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें, तो इन जातकों को असमय भोजन करने की वजह से पेट संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
उपाय: बृहस्पतिवार के दिन गुरु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 वाले स्वभाव से बहुत जुनूनी होते हैं और इस वजह से सफलता पाने के अनेक अवसर इनके हाथ से निकल जाते हैं। इन लोगों के मन में अनेक इच्छाएं दबी होती हैं जो इन्हें आगे बढ़ने से रोकती हैं।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो आपके और पार्टनर के विचारों में अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि आपके मन में बेकार की इच्छाएं हो सकती हैं। ऐसे में, आपको अपने व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आने होंगे।
शिक्षा: मूलांक 4 के जातकों में एकाग्रता की कमी देखने को मिल सकती है जिसकी वजह से आप उच्च अंक हासिल करने में पीछे रह सकते हैं।
पेशेवर जीवन: करियर के क्षेत्र में इस मूलांक के जातक नौकरी में सहकर्मियों से आगे निकलने में असफल रह सकते हैं और इसकी वजह से आपके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो हो सकता है कि इस अवधि में आप अच्छा लाभ कमाने में नाकाम रहें।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होने की वजह से आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ दुर्गाय नमः” का 22 बार जाप करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 के तहत पैदा होने लोग तेज़ी से अपनी बुद्धि का विकास करते हैं। इन जातकों की रुचि नई-नई चीज़ें सीखने में होती है। साथ ही, यह व्यापार में भी दिलचस्पी रखते हैं।
प्रेम जीवन: रिलेशनशिप की बात करें, तो यह लोग रिश्ते में पार्टनर के साथ ईमानदार होंगे और इस वजह से आपका रिश्ता साथी के साथ मज़बूत होगा।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 5 के जातक पढ़ाई-लिखाई में काफ़ी तेज़ होंगे और साथ ही, यह प्रोफेशनल स्टडीज में विशेषज्ञता हासिल करेंगे। ऐसे में, आप इन क्षमताओं के साथ पढ़ाई में आगे बढ़ सकेंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप नौकरी में तरक्की प्राप्त करेंगे और इसके परिणामस्वरूप, इनके प्रमोशन के योग बनेंगे। साथ ही, पूरे समर्पण के साथ काम करने की वजह से आपको अतिरिक्त लाभ की भी प्राप्ति होगी।
स्वास्थ्य: मूलांक 5 वाले इस हफ्ते उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे जिसके चलते आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपकी यह ऊर्जा आपके आत्मविश्वास का परिणाम हो सकती है।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के अंतर्गत जन्म लेने वालों को ट्रेवल के माध्यम से सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही, धन कमाने की दृष्टि से यह सप्ताह फलदायी रहेगा और ऐसे में, आप पैसों की बचत भी कर सकेंगे।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ रिश्ते में खुश और संतुष्ट दिखाई देंगे। ऐसे में, आप दोनों के बीच आकर्षण में वृद्धि होगी।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 6 के जातक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप साथी छात्रों के लिए मिसाल बनकर उभरेंगे।
पेशेवर जीवन: करियर में आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे जो कि आपकी रुचि के अनुसार होंगे। अगर आप व्यापार करते हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा और इस दौरान आप बिज़नेस का विस्तार करने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह मूलांक 6 वालों के लिए उत्तम रहेगा और आपका हंसमुख रवैया आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ भैरवाय नमः” का 33 बार जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 के जातकों के भीतर आकर्षण की कमी नज़र आ सकती है और इसकी वजह से आपको इस सप्ताह स्थिरता पाने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में इन लोगों को छोटे से छोटा कदम उठाने के लिए भी बहुत सोच-विचार करते हुए योजना बनाकर चलना होगा।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 7 के जातक पार्टनर के साथ रिश्ते का आनंद लेने में परेशानी का अनुभव कर सकते हैं जिसका कारण घर-परिवार में चल रही समस्याएं हो सकती हैं और ऐसे में, आपका रिश्ता प्रभावित हो सकता है।
शिक्षा: इस मूलांक के छात्रों के लिए यह सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है, विशेष रूप से उनके लिए जो मिस्टिक्स, फिलॉसोफी और सोशियोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों को पढ़ाई करने में और अच्छे अंक पाने में समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।
पेशेवर जीवन: करियर की बात करें, तो यह सप्ताह काम में सकारात्मक परिणाम पाने की दृष्टि से आपके लिए औसत रह सकता है। इस दौरान आप नई-नई चीज़ें सीखने में सक्षम होंगे और ऐसे में, आपको नौकरी में सराहना प्राप्त होने की संभावना है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको किसी एलर्जी की वजह से त्वचा में जलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, पेट संबंधित रोग भी बने रह सकते हैं इसलिए अपनी सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है।
उपाय: मंगलवार के दिन केतु के लिए यज्ञ/हवन करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह अपना धैर्य खो सकते हैं और ऐसे में, आप सफलता पाने में पीछे रह सकते हैं। आपसे किसी यात्रा के दौरान कोई कीमती वस्तु या सामान खो सकता है जिसके चलते आप चिंतित नज़र आ सकते हैं।
प्रेम जीवन: मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह घर-परिवार में चल रहे संपत्ति से जुड़े विवादों को लेकर परेशान नज़र आ सकते हैं। साथ ही, इन जातकों को दोस्तों की वजह से पार्टनर के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
शिक्षा: इस हफ़्ते शिक्षा के क्षेत्र में आपको मेहनत करने के बावजूद गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में, आपको पढ़ाई में टॉप पर पहुँचने के लिए काफी मेहनत करनी होगी इसलिए आपको धैर्य रखने की सलाह दी जाती है।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमें सराहना प्राप्त करने में असफल रह सकते हैं और यह बात लगातार आपको परेशान कर सकती है। इसके विपरीत, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस समय बिज़नेस को चलाने और पर्याप्त मात्रा में लाभ कमाने में कठिनाई महसूस हो सकती है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें, तो इन जातकों को पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है जिसकी वजह आप पर तनाव का हावी होना हो सकता है। साथ ही, यह आपके असंतुलित खान-पान का नतीजा भी हो सकता है।
उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 के जातक साहस से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। इस सप्ताह आप अपनी स्किल्स को दिखाने में सक्षम होंगे और साथ ही, आप इनका इस्तेमाल करते हुए भी दिखाई देंगे।
प्रेम जीवन: आप रिश्ते में पार्टनर के साथ उच्च मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने में सक्षम होंगे। इन लोगों को हर कदम पर पार्टनर का साथ मिलेगा।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 9 के जातक जो भी पढ़ेंगे, उसे तेज़ी से याद कर लेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में, आप साथी छात्रों के लिए एक मिसाल कायम करेंगे।
पेशेवर जीवन: इस मूलांक वाले काम में शानदार प्रदर्शन करेंगे और इसकी बदौलत इन्हें कार्यक्षेत्र में सराहना की प्राप्ति होगी। ऐसे में, आप प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और सहकर्मियों की नज़रों में सम्मान प्राप्त करेंगे। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको इस अवधि में अच्छा लाभ मिल सकेगा।
स्वास्थ्य: सेहत की बात करें, तो इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा जिसकी वजह आपके भीतर का उत्साह होगा और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. अंक ज्योतिष के अनुसार कौन सा अंक भाग्यशाली है?
उत्तर.1 अंक ज्योतिष में 3, 7, 13 और 31 आदि अंकों को लकी माना जाता है।
प्रश्न.2 राशि का शुभ अंक क्या होता है?
उत्तर.2 मेष राशि का अंक 8, वृषभ का 7, मिथुन का 5, कर्क का 9, सिंह का 7, कन्या का 5, तुला का 8, वृश्चिक 1, धनु का 7, मकर का 7, कुंभ का 4 और मीन का शुभ अंक 2 आदि है।
प्रश्न.3 भाग्य अंक क्या होता है?
उत्तर.3 किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, महीना और साल तीनों को जोड़ने पर जो अंक प्राप्त होता है उसे भाग्यांक कहते हैं।
भाग्य का मिलेगा साथ- प्रेम जीवन में भी आएगी बहार- जानें इस सप्ताह की लकी राशियाँ होंगी कौन!
टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।
इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे जुलाई के महीने के इस आखिरी सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे।
माना जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।
हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 28 जुलाई से 3 अगस्त 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।
टैरो साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई- 3 अगस्त 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां
मेष राशि
प्रेम जीवन: द फूल
आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ स्वोर्ड्स
करियर: द हर्मिट
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स
प्रेम रीडिंग में द फूल का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह साहसिक होने वाला है। इस सप्ताह आपको मनचाहा रोमांस प्राप्त करने के लिए नई चीजों का अनुभव करने की जरूरत पड़ेगी। सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह के जोखिम लेने के लिए तैयार रहें, साहसी बनें और दुनिया के बारे में अपना दृष्टिकोण बदलें। इस सप्ताह आपको अप्रत्याशित जगह से भी प्यार प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा क्योंकि टैरो में द फूल का कार्ड नई यात्राओं की शुरुआत का प्रतीक माना गया है इसीलिए मुमकिन है कि इस सप्ताह आपके जीवन में नया प्यार दस्तक भी दे सकता है।
वित्तीय रीडिंग में किंग ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको चीजों की अच्छी तरह से योजना बनाने और स्पष्टता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत पड़ेगी। यह कार्ड सोच विचार कर अपने फैसले और दृष्टिकोण अपनाने के महत्व को दर्शाता है। इसके अलावा यह कार्ड संकेत दे रहा है कि अपनी बुद्धि का उपयोग करके और सोच समझकर आप वित्तीय निर्णय लें तो आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा।
करियर रीडिंग में द हर्मिट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अभी आपका ध्यान आपके करियर पर बहुत ज्यादा है। इसके अलावा यह कार्ड इस बात पर विचार करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है कि आप अपने करियर में हासिल क्या करना चाहते हैं और मौद्रिक लाभ और भौतिकवाद से परे आप पूर्णता की तलाश कर रहे हैं। आपका यह आत्मनिरीक्षण आपके करियर में परिवर्तन की वजह बन सकता है।
स्वास्थ्य रीडिंग में नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि खराब मौसम के चलते आप बीमार पड़ सकते हैं। सामान्य फ्लू, सर्दी, बुखार जैसी कुछ बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। ऐसे में उनके प्रति ऐतिहात बरतने की सलाह दी जा रही है।
भाग्यशाली अंक: 1 और 10
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स
आर्थिक पक्ष: ऐट ऑफ पेंटेकल्स
करियर: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटेकल्स
वृषभ राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में ऐस ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो रिश्ते में नयेपन के अवसर को दर्शाता है। जहां आप और आपका साथी अपनी पिछली गलतियों को भूलाकर और खुशी, सद्भाव और संतुष्टि के साथ एक दूसरे के और करीब आते हैं। यह कार्ड इस बात को भी स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ क्वालिटी वक्त व्यतीत करेंगे और प्यार भरी यादें बनाएंगे।
अगला कार्ड ऐट ऑफ पेंटाकल्स का है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने बिल आदि का भुगतान करने और अपना जीवन आराम से जीने की स्थिति में रहने वाले हैं। इस सप्ताह आप अपने वित्त प्रबंधन में संयमित रहेंगे और अपने लिए चीजों को आसान बनाने के लिए एक बजट योजना बनाएँगे। आपका ध्यान अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार लाने का है और आप ऐसा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। आप निश्चित रूप से अपने लक्ष्यों को प्राप्त भी कर सकते हैं।
करियर रीडिंग में ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप मुख्य रूप से काम में व्यस्त रहने वाले हैं और आने वाले सप्ताह के लिए यह आपके जीवन का आधार बनेगा। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप काम में बहुत ज्यादा व्यस्त होकर अपने जीवन को और भी अनुकूल बनाने वाली चीजों से चूक न जाएँ।
स्वास्थ्य रीडिंग में थ्री ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड मिला है जो एक शुभ कार्ड माना जाता है क्योंकि यह संकेत दे रहा है कि आप इस सप्ताह अपने परिवार और दोस्तों की मदद से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और कोई भी बड़ी परेशानी आपको नहीं होने वाली है।
भाग्यशाली अंक: 33, 63
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: द लवर्स
आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स
करियर: टेन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द वर्ल्ड
मिथुन राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में द लवर्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप निश्चित रूप से अपने जीवन में ढेर सारा प्यार और अपनापन महसूस करेंगे। आप अपने जीवन में एक नए चरण की शुरुआत में हो सकते हैं और हर पल इसका खुलकर आनंद उठाएंगे। प्यार के संदर्भ में यह सप्ताह बेहद ही अनुकूल रहने वाला है।
वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त को संभालने में लापरवाही बरत रहे हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अपनी बचत हो पूरी तरह से खत्म ना करें अन्यथा बाद में ये आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है। बचत शुरू करें और अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करें।
करियर रीडिंग में टेन ऑफ कप्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपने काम से खुश और संतुष्ट हैं। मुमकिन है कि आप यहीं पर अपना काम जारी भी रखना चाहेंगे। आपके वर्तमान कार्यस्थल में बहुत सारे ऐसे अवसर हैं जिनका उपयोग करके आप नई चीज सीख सकते हैं और खुद को एक व्यक्ति के रूप में विकसित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य रीडिंग में द वर्ल्ड का कार्ड आया है जिसे एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है। इस कार्ड का अर्थ है आपको कोई भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी इस सप्ताह नहीं होने वाली है और आप बिना अपने स्वास्थ्य की चिंता किए हुए इस सप्ताह को खुलकर जिएंगे।
कर्क राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में ऐट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने या अपने रिश्ते के बारे में नकारात्मक विचारों और आत्म संदेश से घिरे रहने वाले हैं। इससे आपके आत्मविश्वास और आपके रिश्ते में आपका 100% देने में रुकावट आ सकती है।
वित्तीय रीडिंग में सेवेन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपनी वित्तीय स्थिति को स्थिर करने के लिए कठिन प्रयास करने पड़ेंगे। आप निश्चित रूप से ऐसा करने में कामयाब भी होंगे लेकिन इसके लिए आपको लगातार समर्पण और प्रयास की आवश्यकता पड़ेगी।
करियर रीडिंग में नाइट ऑफ कप्स का कार्ड आपको नए करियर के अवसर के आने के संकेत दे रहा है। आपको इस सप्ताह नई भूमिका या जिम्मेदारियां भी मिलने की संभावना है। अगर आप लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह इच्छा भी पूरी होने वाली है।
स्वास्थ्य रीडिंग में स्ट्रेंथ का कार्ड संकेत दे रहा है कि आपको इस सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य और मजबूत जीवन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आप एक स्वस्थ जीवन बिताने में कामयाब होंगे।
भाग्यशाली अंक 4 और 13
सिंह राशि
प्रेम जीवन: द एम्प्रेस्स
आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ कप्स
करियर: पेज ऑफ स्वोर्ड्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वोर्ड्स (रीवर्ज़्ड)
सिंह राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में द इंप्रेस कार्ड मिला है जो एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है। यह इस बात के संकेत दे रहा है कि आपका वर्तमान रिश्ता बेहद ही उच्च प्रकृति का है। द इंप्रेस का कार्ड अपने चयनात्मक स्वभाव के लिए जाना जाता है। मुमकिन है कि इस समय आप सक्रिय रूप से रिश्तों को चुनने के लिए नहीं बल्कि धैर्य पूर्वक भाग्य के भरोसे हैं और सही साथी के जीवन में आने का इंतजार कर रहे हैं।
आर्थिक जीवन में किंग ऑफ कप्स का कार्ड अपनी बुद्धिमता के चलते आर्थिक रूप से सहज और स्थिर जीवन के संकेत दे रहा है। हालांकि जब भौतिक समृद्धि की बात आती है तो आप में प्रेरणा की कमी नजर आ सकती है। इस सप्ताह आप तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करेंगे।
पेज ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप काम में कुछ नया सीख रहे हैं या अब ऐसा करने का समय आ गया है जब आपको कुछ नया करना चाहिए। यह समय आपके लिए कुछ सीखने के लिहाज से बेहद ही अनुकूल रहने वाला है।
स्वास्थ्य रीडिंग में फोर ऑफ स्वोर्ड्स (रीवर्ज़्ड) का कार्ड अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को अभी और भविष्य में अच्छा बनाए रखने के रहस्य के बारे में जानकारी प्रदान करता है। अपनी दिनचर्या में और खान-पान में उचित बदलाव करें। इसके अलावा आराम आपके लिए बेहद जरूरी है। हालांकि आप अभी आराम के लिए समय नहीं निकल पा रहे हैं।
भाग्यशाली अंक 28 और 1
कन्या राशि
प्रेम जीवन: द हिरोफ़ैंट
आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ कप्स
करियर: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स
स्वास्थ्य: डैथ
लव रीडिंग में द हिरोफ़ैंट का कार्ड संकेत दे रहा है कि आपका मौजूद रिश्ता लंबी अवधि के लिए चलने वाला है। आप अपने रिश्ते पर काम करना चाहते हैं और इसे हर कीमत पर आगे बढ़ना चाहते हैं। यह रिश्ता एक पारंपरिक लेकिन मॉडर्न रिश्ता है जहां आप दोनों एक दूसरे को व्यक्तिगत रूप से विकसित होने के लिए साथ और समर्थन देते हैं। साथ ही आप उन मूल्यों को भी बरकरार रखते हैं जिन पर आपका रिश्ता आधारित है।
आर्थिक रीडिंग में किंग ऑफ कप्स का कार्ड इस बारे में संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपने वित्त को लापरवाही से नहीं लेंगे। इस दौरान आप अपनी भावनाओं को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देंगे और वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करेंगे।
करियर रीडिंग में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह कार्यस्थल पर कोई अनुभवी बुजुर्ग व्यक्ति आपके साथ अपना ज्ञान साझा करके आपको सफलता की राह पर ले जाएगा। इस व्यक्ति के दिल में साफ इरादे हैं और यह केवल आपको सफल होते हुए देखना चाहते हैं।
स्वास्थ्य रीडिंग में डेथ का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालांकि आप अंत तक पर इसपर काबू पा लेंगे और ठीक भी हो जाएंगे। हालांकि आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान खने की जरूरत है।
तुला राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में टेन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप आखिरकार अपने पिछले ब्रेकअप या बुरे अनुभव से उभर चुके हैं और आप नए जीवन की ओर अग्रसर हैं। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि अब आप जीवन में एक नया दृष्टिकोण रखने के लिए तैयार हैं और अपनी वर्तमान स्थिति में बदलाव के लिए भी इच्छुक हैं।
वित्तीय टैरो रीडिंग में ऐस ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको बहुत ही ज्यादा सोच समझकर आगे बढ़ने की आवश्यकता पड़ेगी। जब बात पैसों की आती है तो आपके दिल और दिमाग की राय अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में इस सप्ताह आवेश में आकर कोई भी काम ना करें और सोच समझकर रणनीति तरीके से ही कोई फैसला लें।
करियर रीडिंग में जजमेंट का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपके वरिष्ठ आपके काम का मूल्यांकन करने वाले हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अपने हर कदम को सोच समझ कर रखें, चीजों पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि आप पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आपका मूल्यांकन बहुत ही बारीकी और सावधानी से किया जा रहा है। यूं तो निश्चित रूप से आप इस परीक्षा में सफल होने वाले हैं और उस उपलब्धि को भी हासिल करने वाले हैं जिसके आप असल मायने में हकदार हैं।
स्वास्थ्य रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो एक बड़ा अपशकुन कार्ड माना जाता है। आपका खराब स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। कोई लंबे समय से चली आ रही परेशानी आपकी चिंता की वजह बन सकती है या कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या दोबारा उभर सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें और ज़रूरत पड़े तो चिकित्सकीय सलाह लें।
शुभ अंक: 16 और 6
वृश्चिक राशि
prem जीवन: टू ऑफ कप्स
आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ पेंटेकल्स
करियर: सिक्स ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह एक साथ मिलकर अपने प्यार का जश्न मनाने का सप्ताह साबित होने वाला है। मुमकिन है कि इस दौरान आप कोई नया कदम उठाकर अपने जीवन को एक नई शुरुआत दे सकते हैं। इस राशि के कुछ जातकों का विवाह हो सकता है या फिर आप किसी करीबी रिश्तेदार की शादी में शिरकत भी कर सकते हैं।
नाइट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड वित्तीय जीवन में इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपने वित्त का ध्यान देना शुरू करने वाले हैं और बचत भी शुरू करेंगे। अगर आप अभी से धन संचित करना शुरू कर देते हैं तो भविष्य में आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा रहेगा।
करियर रीडिंग में सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि यह सप्ताह नौकरी में तलाश में या व्यवसाय स्थापित करने में आपको किसी मित्र या सहकर्मी की सहायता दिलाएगा। यह भी संकेत मिल रहे हैं कि आप कोई व्यवसाय आदि शुरू करने के लिए अपने मूल शहर या देश वापस जाने का फैसला इस सप्ताह कर सकते हैं।
स्वास्थ्य रीडिंग में नाइन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अतीत में लिए गए कुछ फैसलों के चलते परेशानी की स्थिति में हो सकते हैं। इसके परिणाम स्वरुप आपके जीवन में मानसिक तनाव और अराजकता बढ़ने वाली है जो आपके लिए मानसिक परेशानी हो या मानसिक बीमारियों की वजह बनेगी। ऐसे में इस वक्त अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
भाग्यशाली अंक 8 और 17
धनु राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटेकल्स (रीवर्ज़्ड)
आर्थिक पक्ष: द हैंग्ड मैन
करियर: टेन ऑफ स्वोर्ड्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटेकल्स (रीवर्ज़्ड)
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम के संदर्भ में टेन ऑफ पेंटेकल्स (रीवर्ज़्ड) का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपने घर में और अपने साथी के साथ कुछ अप्रिय और अस्थिर ऊर्जा का अनुभव करने वाले हैं। इस सप्ताह लगातार कलह और झगड़ा आदि होने वाले हैं जिससे आपके घर का माहौल बेहद नकारात्मक हो सकता है। ऐसे में आपको जहां भी मुमकिन हो बातचीत करने की सलाह दी जा रही है।
आर्थिक संदर्भ में थे द हैंग्ड मैन का कार्ड आया है जो फिर से एक अनुकूल कार्ड नहीं है। मुमकिन है कि इस सप्ताह आप इस मोर्चे पर भी कठिन दौर से गुजरने वाले हैं। आपका पूरा ध्यान अपने पैसों को बढ़ाने और बचत बढ़ाने पर रहेगा लेकिन आप चाहे जितने भी कोशिश कर लें आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगे।
करियर रीडिंग में टेन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप अपना करियर फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुमकिन है कि आपने अतीत में बहुत अच्छा प्रदर्शन ना किया हो जिसकी वजह से आपका करियर खराब हो गया हो, जॉब या व्यवसाय में असफलता मिली हो ya फिर आपने अपनी नौकरी ही खो दी हो आदि लेकिन अब आप अपने आपको दोबारा इकट्ठा करके सही राह पर हैं और अपने करियर को वापस बुलंदियों पर ले जाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं।
स्वास्थ्य में नाइन ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्ज्ड) का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप बहुत लंबे समय से अकेले हैं और इस सप्ताह आपको इसके दुष्प्रभाव भी झेलने पड़ सकते हैं। इससे पहले कि आपका यह अकेलापन आपको अंधेरे में ले जाए आपको अपने परिवार और दोस्तों से परामर्श लेने की सलाह दी जाती है।
मकर राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में यह सप्ताह आपके लिए आसान रहने वाला है क्योंकि आपका साथी आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करेगा और आपके रिश्ते में शांति और प्रतिबद्धता आएगी। इस राशि के सिंगल जातकों को कोई अच्छा और ईमानदार प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है।
वित्तीय मोर्चे पर यह सप्ताह आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा क्योंकि आप उन लोगों से वित्तीय सलाह लेने के लिए तैयार हैं जिन पर आप पूरी तरह से भरोसा करते हैं। आपका करियर भी वैसे ही चल रहा है जैसे आपने सोचा था लेकिन इसका आपका स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को नजरअंदाज करना भविष्य में आपके लिए कोई बड़ी परेशानी की वजह बन सकता है। ऐसे में इस जगह पर ध्यान दें।
करियर में क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपनी प्राथमिकताएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता है ताकि आप जो भी चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए कदम उठा सकें। इस सप्ताह आप ऐसे अनुभवों से भी रूबरू होंगे जो आपके करियर के संदर्भ में स्पष्टता हासिल करने में मददगार साबित होंगे।
स्वास्थ्य रीडिंग में फाइव ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपको उन भावनात्मक परेशानियों और तनाव संबंधी परेशानियों की ओर इशारा कर रहा है जिससे आपको इस सप्ताह निपटना पड़ सकता है। भावनात्मक तनाव से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढे अन्यथा इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा।
भाग्यशाली अंक 2 और 63
कुम्भ राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वौण्ड्स
आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ पेंटेकल्स
करियर: ऐट ऑफ पेंटेकल्स
स्वास्थ्य: जजमेंट
कुंभ राशि के जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का विचार कर रहे हैं और अगर आप अपने पार्टनर को अपने परिवार से मिलने का विचार कर रहे हैं तो यह इसके लिए अनुकूल समय साबित होने वाला है। इस राशि के सिंगल लोगों को अप्रत्याशित प्रेम प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं।
वित्त में फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड वित्तीय परेशानियों की अवधि के संकेत देता है। ऐसे में आप वित्तीय सुरक्षा के बारे में सोचने में यह सप्ताह बिता सकते हैं और मुमकिन है कि इस दौरान आपको कोई समाधान भी ना प्राप्त हो सके। आपकी वर्तमान वित्तीय परेशानियों के बारे में नकारात्मक विचार आपको ज्यादा सोचने पर मजबूर कर सकते हैं और आप अपने जीवन में दबाव का अनुभव कर सकते हैं।
करियर में ऐट ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आपका ध्यान अपने करियर को बेहतर बनाने पर है और आप यही करना चाहते हैं। इस सप्ताह आप अपने करियर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और पेशे के मामले में आप वह हर कुछ हासिल करेंगे जो आप चाहते हैं।
स्वास्थ्य मोर्चे पर जजमेंट का कार्ड मिला है जो एक चुनौती पूर्ण अवधि के बाद उपचार का प्रतीक माना जाता है। यह समय नकारात्मकता को त्यागने और अपनी भलाई को अपनाने का समय साबित होगा। यकीनन आप आपने पिछले स्वास्थ्य मुद्दों से महत्वपूर्ण सबक सीख चुके हैं।
शुभ अंक: 11, 34
मीन राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ वौण्ड्स
आर्थिक पक्ष: द एम्परर
करियर: द सन
स्वास्थ्य: जस्टिस
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार साबित होने वाला है क्योंकि आपके सभी बेहतरीन कार्ड्स प्राप्त हुए हैं जिससे आप सभी मोर्चों पर अनुकूल पल व्यतीत करते नजर आएंगे। आप में से कुछ जातक अपने रिश्ते को विवाह तक ले जा सकते हैं और घर में खुशियों का माहौल बनेगा।
आप ऐसी स्थिति में हैं जहां आपके पास प्रचुर मात्रा में धन है और आप सुरक्षित महसूस करने वाले हैं। यह कार्ड निश्चित रूप से आपके सभी वित्त को नियंत्रित करने की प्रवृत्ति की ओर संकेत कर रहा है। आपके जीवन में धन प्रचुर मात्रा में बना हुआ है और वित्त कहीं से भी आपके लिए चिंता का कारण नहीं बनेगा।
करियर रीडिंग में आपको सन का कार्ड मिला है जो पदोन्नति के संकेत दे रहा है। साथ ही इस दौरान आपका करियर तेजी से आगे बढ़ेगा। आपको वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। सूर्य कार्ड संकेत देता है कि इस सप्ताह आप सफलता का अनुभव करेंगे और अपने पेशे के संदर्भ में अपनी सभी मनोकामना को पूरा होते हुए देखेंगे।
स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ उचित तालमेल बैठाने में कामयाब रहेंगे। स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए आपको जिन भी चीजों की आवश्यकता होती है वह सभी इस सप्ताह आपके पास मौजूद रहने वाली है जिनके दम पर आप एक शानदार सप्ताह का लुफ्त उठाएंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. टैरो अंकज्योतिष से किस प्रकार अलग होता है?
उत्तर. टैरो चित्रों और अंतर्ज्ञान पर निर्भर होता है और अंक ज्योतिष केवल अंकों पर निर्भर है।
प्रश्न 2. माइनर आर्काना में कितने कार्ड्स होते हैं?
उत्तर. 56 कार्ड्स
प्रश्न 3. किन्हीं तीन माइनर आर्काना कार्ड्स के नाम बताइए।
उत्तर. पेज ऑफ स्वॉर्ड्स, फाइव ऑफ कप्स, नाइट ऑफ वैंड्स
राहु-केतु की अशुभता बढ़ा सकती है आपकी समस्या, जानें लक्षण और उपाय!
वैदिक ज्योतिष में राहु-केतु को छाया ग्रह के नाम से जाना जाता है जो अशुभ ग्रह माने जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इन दोनों ग्रहों को क्रूर एवं पापी ग्रह भी कहा जाता है। जैसा प्रभाव राहु किसी व्यक्ति के जीवन पर डालता है, वैसा ही प्रभाव केतु का भी माना गया है। इनका प्रभाव न सिर्फ कुंडली पर होता है, बल्कि भावों पर भी होता हैं। कुंडली में इनकी शुभ-अशुभ स्थिति जातकों को सकारात्मक या नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम देने में सक्षम होती है। एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम आपको अवगत करवाएंगे कि राहु-केतु किसी तरह से आपके जीवन को प्रभावित करते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि राहु-केतु के बारे में।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
शनिवत राहु और कुजवत केतु ऐसे करते हैं आपके जीवन को प्रभावित
वैदिक ज्योतिष में राहु को शनिवत राहु कहा जाता है और वहीं केतु को कुजवत केतु के नाम से जाना जाता है। अगर हम इसके अर्थ की बात करें, तो राहु का प्रभाव शनि के समान माना जाता है जबकि केतु का प्रभाव मंगल की तरह माना गया है। ऐसे में, शनिवत राहु और कुजवत राहु कैसे करते हैं आपके जीवन को प्रभावित, चलिए जानते हैं।
कुंडली में राहु देव जहां विराजमान होते हैं, वहां की उन्नति रोक देते हैं। राहु देव के भाग्य भाव में बैठेकर यह आपका भाग्योदय नहीं होने देते हैं। छाया ग्रह राहु का शरीर मलिन और दारूण है तथा यह स्वभाव से बेहद कठोर हैं। ऐसे में, यह अपने साथ विनाश की प्रवृत्ति को लेकर संचरण करते हैं और इनके प्रभाव से मनुष्य विद्रोही स्वभाव का बनाते हैं। साथ ही, यह किसी व्यक्ति को जुआ, शराब और कूटनीतिज्ञ चालों को चलने वाला बनाते हैं। राहु ग्रह का आघात और प्रहार एकदम सटीक और विनाशकारी होता है।
राहु ग्रह का संबंध फर्नीचर, लकड़ी, शैया, इमारती सामान, बिजली का सामान, वाहन और विस्फोटक सामग्री समेत चेचक, श्वेत कुष्ठ, खसरा आदि से जोड़ा जाता है। इसके विपरीत, केतु ग्रह मौसी, नाना, अपहरण, डकैती, कूटनीतिक चालें, षड्यंत्र, रक्त कुष्ठ, दाद-खुजली, औषधि, पेचिश, वारदाना, जूट, बांस का कागज, डिब्बा, प्रयोगशाला के उपकरण, पालतू पशुओं और अस्पताल आदि से माना जाता है।
राहु-केतु के दुष्प्रभावों से मुक्ति दिलाते हैं ये सरल एवं अचूक उपाय
शनिवार के दिन लाजवंती की जड़ लेकर आएं और इसे छल्ले के आकार का घुमाव देकर सूती रंगहीन धागे से रोगी के बांधना फलदायी रहता है।
राहु और केतु ग्रह के यंत्र को ताम्रपत्र पर बनवाकर स्थापित करें और नियमित रूप से इनकी पूजा-अर्चना करें। ऐसा करने से राहु-केतु के अशुभ प्रभावों में कमी आती है।
राहु ग्रह का रत्न गोमेद तथा केतु देव के रत्न लहसुनिया की अंगूठी को पूजा करने के बाद धारण करें। इन दोनों ग्रहों के रत्न को करने से राहु-केतु के दुष्प्रभावों से राहत मिलती है।
कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति दुर्बल या अशुभ हो, तो नदी में नारियल को बहाना चाहिए।
इसी क्रम में, अगर केतु ग्रह कमज़ोर या नकारात्मक स्थिति में होता है, तो कुत्तों को खाना खिलाने से लाभ प्राप्त होता है।
नियमित रूप से राहु-केतु के मंत्रों का 11 माला जाप करें और प्रतिदिन यंत्र की पूजा एवं दर्शन करना भी श्रेष्ठ माना जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. राहु-केतु दोष क्या होता है?
उत्तर 1. कुंडली में राहु-केतु दोष होने पर व्यक्ति तनावग्रस्त रहने लगता है और नींद न आने की समस्या का सामना करना पड़ता है।
प्रश्न 2. राहु और केतु के एक साथ होने पर क्या होगा?
उत्तर 2. ज्योतिष के अनुसार, राहु और केतु की वजह से कुंडली में कालसर्प दोष बनता है।
प्रश्न 3. राहु और केतु का स्वामी कौन है?
उत्तर 3. मान्यताओं के अनुसार, राहु ग्रह की देवी माता सरस्वती हैं और केतु के देवता भगवान गणेश हैं।
प्रश्न 4. राहु-केतु को प्रसन्न करने के लिए क्या करें?
उत्तर 4. राहु-केतु को मज़बूत करने के लिए 18 शनिवार तक व्रत रखना लाभदायी रहता है।
50 साल बाद सिंह राशि में बना चतुग्रर्ही योग, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत
ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के गोचर एवं राशि परिवर्तन का उल्लेख किया गया है। जब ग्रह गोचर करते हैं, तो इस दौरान उनकी अन्य ग्रहों के साथ युति भी होती है जिससे कुछ शुभ संयोग और राजयोग बनते हैं। इन शुभ संयोगों का देश-दुनिया समेत मानव जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। किसी के लिए ये मंगलकारी साबित होते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इससे बुरे परिणाम प्राप्त होते हैं।
अगस्त के महीने में बुध और सूर्य ग्रह दोनों ही सिंह राशि में विराजमान रहेंगे। वहीं शुक्र और चंद्रमा भी इस राशि में प्रवेश करेंगे। इस प्रकार सिंह राशि में चतुग्रही योग का निर्माण हो रहा है। इस योग से कुछ खास राशियों के लोगों को फायदा होने की संभावना है। इन लोगों को इस योग के शुभ प्रभाव से धन-दौलत और सौभाग्य का साथ प्राप्त होगा।
बुध का सिंह राशि में गोचर 19 जुलाई 2024 को 20:31 पर हो चुका है। बुध इस राशि में 22 अगस्त तक रहेंगे।
तो चलिए जानते हैं कि चतुग्रर्ही योग किन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है। सूर्य का कर्क राशि में गोचर 16 जुलाई 2024 को हो चुका है। सूर्य इस राशि में 16 अगस्त तक रहने वाले हैं। शुक्र ग्रह 31 जुलाई 2024 को 14:15 पर सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे। शुक्र इस राशि में 25 अगस्त तक रहने वाले हैं। वहीं चंद्रमा हर ढ़ाई में राशि परिवर्तन करते हैं। इस तरह अगस्त के महीने में सिंह राशि में ही चार ग्रहों की उपस्थिति से चतुग्रर्ही योग बनेगा।
इस राशि के लग्न भाव में ही चतुग्रर्ही योग का निर्माण हो रहा है। इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आप अपने कार्यों में सफल हो पाएंगे। यदि आप लंबे समय से अपने करियर या नौकरी में बदलाव को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं, तो आपको इस दिशा में सफलता मिल सकती है।
इस दौरान आपको प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में वृद्धि मिलने के भी आसार हैं। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। सिंगल लोगों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं विवाहित जातक भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश रहेंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
धनु राशि
यह योग धनु राशि के नवम भाव में बनने जा रहा है। आपको अपनी किस्मत का साथ मिलेगा और इससे आप अपने हर कार्य को पूरा करने में सक्षम हो पाएंगे। आपकी बुद्धिमानी और समझदारी में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस समय आपका पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर रहने वाला है। आप बाहर घूमने भी जा सकते हैं।
आपके लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का उपहार मिल सकता है। आपके घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है।
आपके कर्म भाव में यह योग बनने जा रहा है। यह समय आपके लिए बहुत भाग्यशाली साबित होगा। आपको अपने हर कार्य में सफलता मिलेगी। व्यापारियों के लिए भी तरक्की के योग बन रहे हैं। इन्हें पैसा कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। ये पैसा कमाने के साथ-साथ उसकी बचत कर पाने में भी सक्षम होंगे।
बेरोज़गार लोगों को मनचाही नौकरी मिल सकती है। जो लोग व्यवसाय करते हैं, उन्हें धन लाभ होने के संकेत हैं। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में भी सोच सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
साहस एवं पराक्रम के कारक मंगल करेंगे युवावस्था में प्रवेश, इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय!
ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को नवग्रहों में प्रमुख स्थान प्राप्त है जो युद्ध, साहस, शक्ति, पराक्रम और भाई के कारक ग्रह माने गए हैं। ऐसे में, इनका मनुष्य जीवन पर अत्यधिक प्रभाव देखने को मिलता है और मंगल ग्रह की चाल या स्थिति में होने वाला छोटे से छोटा बदलाव मानव जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। मंगल ग्रह का गोचर हर 45 दिन के बाद होता है और कुछ राशियों में प्रवेश करने पर यह उच्च और नीच के हो जाते हैं। इसी प्रकार, अब यह जल्द ही अपनी युवावस्था में प्रवेश करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको मंगल के युवावस्था से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, इनकी यह अवस्था राशि चक्र की किन राशियों के लिए शुभ रहेगी? इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। लेकिन सबसे पहले हम जानते हैं मंगल ग्रह की युवावस्था के बारे में।
हम इस बात को भली-भांति जानते हैं कि ग्रहों की चाल, दशा और स्थिति में बदलाव होते रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अवधि पर अपनी उच्च और नीच डिग्री में आगे बढ़ता है और ऐसे में, जब मंगल देव 10 डिग्री से 20 डिग्री पर प्रवेश करते हैं, तो इसे मंगल ग्रह की युवावस्था कहा जाता है। मंगल महाराज की यह स्थिति मनुष्य जीवन सहित विश्व को सीधे तौर पर प्रभावित करने का सामर्थ्य रखती है। बता दें कि इस समय ग्रहों के सेनापति के नाम से प्रसिद्ध मंगल वृषभ राशि में गोचर करते हुए गुरु ग्रह के साथ युति कर रहे हैं। आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मंगल ग्रह की यह अवस्था किन राशियों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मंगल देव की युवावस्था इन 3 राशियों को देगी सुख-समृद्धि एवं सफलता का आशीर्वाद
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मंगल महाराज का युवावस्था में प्रवेश करना बेहद शुभ परिणाम लेकर आएगा। यह अवधि आपके लिए लाभकारी कही जाएगी क्योंकि आपकी कुंडली के दूसरे भाव में मंगल ग्रह रहते हुए अपनी युवावस्था में प्रवेश कर जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, मंगल देव की कृपा समय-समय पर आपको अप्रत्याशित रूप से धन लाभ करवाती रहेगी। साथ ही, इस दौरान आप उच्च विद्या प्राप्त करेंगे जिससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी।
इन जातकों का पारिवारिक जीवन सुखी बना रहेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले की तुलना में बेहतर होगी। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वह अब अच्छा खासा पैसा कमाने में सक्षम होंगे जिसके चलते आपके जीवन में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। इन जातकों की वाणी में मिठास देखने को मिलेगी और ऐसे में, लोग आपसे जल्द ही इंप्रेस हो जाएंगे। मंगल की युवावस्था आपके मान-सम्मान में वृद्धि करवाएगी।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल देव की युवावस्था लाभकारी साबित होगी क्योंकि मंगल ग्रह आपकी कुंडली के लग्न भाव में उपस्थित हैं और इस भाव में रहते हुए यह अपनी युवावस्था में प्रवेश करेंगे। इसके फलस्वरूप, इन जातकों का व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा और आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही निखार देखने को मिलेगा। इस दौरान आपको धन-संपत्ति के माध्यम से लाभ की प्राप्ति होगी।
बता दें कि आपकी राशि में गुरु देव लाभेश होकर विराजमान हैं और ऐसे में, वह आपको अपार धन लाभ करवाएंगे। आपको अपने द्वारा की गई मेहनत का फल मिलेगा। मंगल की युवावस्था में प्रवेश से आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिलने के योग बनेंगे। साथ ही, यह अवधि आपकी हर इच्छा को पूरा करने का काम करेगी। मंगल देव के आशीर्वाद से आपके जीवन में ऐश्वर्य एवं वैभव में वृद्धि होगी और इस राशि के शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन प्रेम एवं ख़ुशियों से पूर्ण रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों का नाम भी उन राशियों में शुमार हैं जिनके लिए मंगल ग्रह का युवावस्था में प्रवेश करना बेहद फलदायी रहेगा क्योंकि इनकी युवावस्था का आरंभ होते ही मंगल, चंद्र देव और गुरु ग्रह के साथ युति का निर्माण करेंगे। ऐसे में, कुंडली में गजकेसरी राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बनेंगे। इस अवधि में मंगल महाराज आपकी राशि के लाभ भाव में उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपके आर्थिक जीवन के लिए समय अनुकूल रहेगा।
इस दौरान आपको पर्याप्त मात्रा में धन कमाने के अनेक अवसर मिलेंगे। इसके विपरीत, कर्क राशि के नौकरी करने वाले जातकों को अपनी मनपसंद जगह ट्रांसफर मिलने के योग बनेंगे। पारिवारिक जीवन की बात करें, तो इन जातकों के घर-परिवार में खुशियों से भरा माहौल बना रहेगा। साथ ही, इस दौरान आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी और आपको धन में वृद्धि के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. मंगल देव कौन है?
उत्तर 1. मंगल नौ ग्रहों में से एक प्रमुख ग्रह है जिन्हें भूमि के पुत्र माना जाता है।
प्रश्न 2. मंगल देव को प्रसन्न कैसे करे?
उत्तर 2. मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन व्रत और हनुमान जी की पूजा करना श्रेष्ठ होता है।
प्रश्न 3. मंगल की युवावस्था किन राशियों के लिए शुभ रहेगी?
उत्तर 3. मंगल महाराज की युवावस्था मेष, वृषभ सहित कर्क राशि के लिए फलदायी रहेगी।
मंगल के नक्षत्र में देवगुरु करेंगे गोचर, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ; नौकरी में होगी पदोन्नति!
वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरु माना जाता है जो एक लाभकारी ग्रह माने गए हैं। इन्हें ज्ञान के कारक ग्रह कहा जाता है और ऐसे में, बृहस्पति ग्रह जब अपनी चाल, स्थिति, दशा या राशि में बदलाव करते हैं, तो इसे एक महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। बता दें कि गुरु ग्रह का गोचर लगभग एक साल बाद होता है जिसका प्रभाव मनुष्य समेत सभी राशियों पर पड़ता है। यह हम सभी जानते हैं कि बृहस्पति ग्रह वृषभ राशि में मौजूद हैं और अब यह अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको गुरु के मृगशिरा नक्षत्र में गोचर के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, बृहस्पति देव का यह गोचर किन राशियों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा, इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे।
देवताओ के गुरु के नाम से विख्यात बृहस्पति विवेक, बुद्धि, सौभाग्य, पारिवारिक सुख, सौभाग्य, धन-वैभव और ज्ञान के कारक ग्रह हैं। नवग्रह में गुरु ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में जाने में एक साल का समय लगता है। इस प्रकार, गुरु ग्रह को राशि चक्र का अपना चक्कर पूरा करने से लगभग 12 साल लगते हैं। ऐसे में, गुरु देव के गोचर के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन को भी विशेष माना जाता है। गुरु महाराज जो अब रोहिणी नक्षत्र में उपस्थित हैं, वह अगस्त के महीने में अपना नक्षत्र गोचर करके मृगशिरा नक्षत्र में जा रहे हैं। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर कब और किस समय होगा।
गुरु ग्रह का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर: तिथि एवं समय
बृहस्पति देव वर्तमान समय में वृषभ राशि में और रोहिणी नक्षत्र में विराजमान हैं। यह शुक्र देव के नक्षत्र में 13 जून 2024 से मौजूद हैं और अब गुरु बृहस्पति 20 अगस्त 2024 की शाम 05 बजकर 22 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं। बता दें कि यह मृगशिरा नक्षत्र में 28 नवंबर तक रहेंगे और इसके बाद, गुरु ग्रह वृषभ राशि में रहते हुए वक्री हो जाएंगे और वक्री गति में ही एक बार फिर से रोहिणी नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे।
बात करें मृगशिरा नक्षत्र की, तो सभी 27 नक्षत्रों में से मृगशिरा नक्षत्र पांचवें स्थान पर आता है और इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह युद्ध के देवता मंगल महाराज हैं। मृगशिरा नक्षत्र को मृगाशिर और मृगशीर्ष के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में, गुरु ग्रह मंगल देव के स्वामित्व वाले नक्षत्र मृगशिरा में प्रवेश करेंगे, तब कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ प्रदान करेंगे। आइए जानते हैं कौन सी हैं वह राशियां।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मृगशिरा नक्षत्र में गोचर से इन राशियों के धन-समृद्धि एवं मान-सम्मान में होगी तरक्की
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए गुरु का नक्षत्र गोचर बेहद शुभ रहेगा क्योंकि मृगशिरा नक्षत्र में बृहस्पति देव का गोचर आपकी राशि के दूसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी और साथ ही, आपको अच्छा-खासा धन लाभ प्राप्त होगा। इस राशि वालों को हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा जिसके चलते आप हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने में सक्षम होंगे। आपको आय के नए स्रोत मिलने के मार्ग खुलेंगे और जो जातक विदेश जाने के इच्छुक हैं, तो अब उनका यह सपना सच हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अपने बेहतरीन काम के लिए सराहना मिलेगी।
इसके विपरीत, मेष राशि के जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें कुछ सुनहरे अवसर मिल सकते हैं जिसकी वजह से आप खुश दिखाई देंगे। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलने के योग बनेंगे। यदि आप कोई नए बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आप इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। इन जातकों की आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी और आपका व्यापार विदेश में अच्छा प्रदर्शन करेगा। इस वजह से आप अपार पैसा कमाने में सफल रहेंगे। इन लोगों को अपने पार्टनर के साथ कीमती समय बिताने का मौका मिलेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बृहस्पति महाराज का नक्षत्र परिवर्तन शानदार रहेगा क्योंकि गुरु ग्रह का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में होगा। कुंडली में ग्यारहवां भाव आय और लाभ का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, बृहस्पति देव का गोचर मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में होने से यह आपको अचानक से धन लाभ प्रदान करेंगे। इस दौरान आप जो भी काम करेंगे, उसके बल पर आप समाज में एक अलग पहचान बनाने में सफल होंगे। इन जातकों का जीवन ख़ुशियों से भरा रहेगा।
बीते समय में आपके द्वारा किए गए निवेशों से आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। कर्क राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे। साथ ही, आपके वेतन में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह इस दौरान अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देंगे और ऐसे में, आपको आय में वृद्धि के नए स्रोत प्राप्त होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप भविष्य के लिए बचत करने में भी सक्षम होंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह समय आपके लिए उत्तम रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी बृहस्पति महाराज का नक्षत्र परिवर्तन फलदायी साबित होगा। बता दें कि गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर आपकी राशि के सातवें भाव में होगा। ऐसे में, यह जातक दोस्तों और परिवार वालों के साथ यादगार समय बिताते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान आप कुछ नए दोस्त बनाएंगे और साथ ही, आपके किसी ट्रिप पर जाने की संभावना है जो कि आपके लिए यादगार रहेगा। करियर को देखें, तो वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और काम में की गई कड़ी मेहनत के बल पर आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे।
जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, वह इस अवधि में खूब लाभ कमाएंगे। साथ ही, आपके लिए एक नए व्यापार की शुरुआत करना लाभकारी रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी क्योंकि आपको अपार लाभ की प्राप्ति होगी। वहीं, वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा और आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. क्या मृगशिरा नक्षत्र शुभ है?
उत्तर 1. ज्योतिष में मृगशिरा नक्षत्र विदेश यात्रा और व्यापार आदि से संबंधित है इसलिए इस नक्षत्र को नया व्यापार शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है।
प्रश्न 2. कौन सा नक्षत्र अधिक पैसा देता है?
उत्तर 2. धन से संबंधित मामलों के लिए पुष्य नक्षत्र सबसे शुभ माना गया है।
प्रश्न 3. किस नक्षत्र में गुरु देव उपस्थित हैं?
उत्तर 3. वर्तमान समय मेंगुरु ग्रह रोहिणी नक्षत्र में मौजूद हैं।
प्रश्न 4. मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी कौन हैं?
उत्तर 4. मृगशिरा नक्षत्र के अधिपति देव मंगल ग्रह हैं।
टैरो भविष्यवाणी से जानें भविष्य- इस महीने 5 राशियों को होने वाला है अपार लाभ!
टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।
इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे।
माना जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।
हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, अगस्त 2024 का यह महीना सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।
टैरो मासिक राशिफल अगस्त 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां
मेष राशि
प्रेम जीवन: द चेरियट
आर्थिक पक्ष: द मेजीशियन
करियर: किंग ऑफ पेंटेकल्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वोर्ड्स
मेष राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में द चेरियट का कार्ड मिला है जो आपको अपने रोमांटिक जीवन पर नियंत्रण रखने के संकेत दे रहा है। इस समय आवश्यकता है कि आप अपने लक्ष्य निर्धारित करें और उनको हासिल करने के लिए संकल्प के साथ काम जारी रखें। द चेरियट का कार्ड बताता है की दृढ़ता और संकल्प से प्यार में सफलता हासिल की जा सकती है। इस राशि के जो जातक किसी व्यक्ति में रुचि रखते हैं उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी जा रही है।
वित्तीय रीडिंग में द मैजिशियन का कार्ड सफलता और विकास को दर्शाता है। यह कार्ड बताता है कि इस महीने आपको कई गुना अधिक आर्थिक सफलता प्राप्त होने वाली है। बढ़ी हुई वेतन वृद्धि और पदोन्नति भी आप हासिल कर सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो अगस्त के महीने में आपको भारी आर्थिक लाभ मिलेगा।
करियर रीडिंग में किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप अपने करियर में इस वक्त शीर्ष स्थान पर हैं और आपका करियर निश्चित रूप से आगे की ओर बढ़ रहा है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे रहा है कि आपसे अधिक अनुभव वाला कोई इंसान आपका मार्गदर्शन करेगा और आपको प्रोत्साहित करेगा। इस व्यक्ति के पास ढेर सारा अनुभव है और यह आपको हर आवश्यक सहायता देगा फिर वो चाहे नई नौकरी के संदर्भ में हो, पदोन्नति के संदर्भ में हो या अपने करियर में विकास के संदर्भ में हो।
स्वास्थ्य रीडिंग में फोर ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको आराम करने की आवश्यकता है और अपने व्यस्त जीवन से आपको खुद के लिए कुछ समय निकालना चाहिए। जितना हो सके आराम करें, खुद को करो ताजा महसूस कराएं और पहले से अधिक मजबूत बनकर वापस आयें।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: जेब्रा प्लांट
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स
आर्थिक पक्ष: थ्री ऑफ कप्स
करियर: पेज ऑफ स्वोर्ड्स
स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वोर्ड्स
अगस्त महीने के लिए वृषभ राशि के जातकों को प्रेम संदर्भ में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको कोई नया साथी, दोस्त या फिर शुभचिंतक मिल सकता है। ये जो भी व्यक्ति होगा इसके साथ रिश्ते को विकसित करने में आप अपना समय लगाएंगे और लंबे समय तक इसमें बने रहेंगे।
आर्थिक रीडिंग में थ्री ऑफ कप्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने आप किसी प्रोजेक्ट के लिए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ सहयोग करते नजर आएंगे और आपकी मेहनत जल्द ही फलीभूत होगी। यह महीना आपके पार्टनर के साथ संयुक्त निवेश के लिए भी अनुकूल संकेत दे रहा है।
करियर रीडिंग में पेज ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको इस बारे में स्पष्टता हासिल होगी कि आप अपने जीवन में आखिर आगे चाहते क्या हैं? अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं या फिर जीवन में नई नौकरी के अवसरों की तलाश कर रहे हैं तो यह एक अनुकूल समय साबित होगा। कुल मिलाकर अगस्त का यह महीना आपके करियर के लिए परिवर्तन लेकर आने वाला है।
स्वास्थ्य रीडिंग में आपको किंग ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो मानसिक तनाव और मानसिक रुकावट को दर्शाता है जो आपको परेशान कर सकती हैं और आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से रोक सकती है। इस महीने आपको डॉक्टर की परामर्श की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: हार्ट लीफ फिलोडेंड्रोन
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स
आर्थिक पक्ष: सेवेन ऑफ वौण्ड्स
करियर: पेज ऑफ वौण्ड्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ वौण्ड्स
अगस्त के महीने के लिए मिथुन राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको कोई रोमांटिक प्रपोजल प्राप्त हो सकता है। यह महीना प्यार भरी बातचीत और रोमांटिक डेट के साथ बेहद अनुकूल बीतने वाला है। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी रिश्ते को गंभीरता से लेने से पहले इसे फलने-फूलने और विकसित होने के लिए कुछ समय अवश्य दें।
आर्थिक रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपने अपनी वित्तीय स्थिति को इस मुकाम तक लाने के लिए बहुत मेहनत की है। अब आप अपने लक्ष्य तक पहुंच भी चुके हैं और इसके लिए अपने लंबा रास्ता तय किया है लेकिन आपको कड़ी मेहनत अभी भी जारी रखनी होगी और अपने वित्त का अच्छी तरह से प्रबंधन करना होगा।
करियर रीडिंग में आपको पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो इस महीने आपके समक्ष आने वाले नए अवसर, नौकरी की संभावनाओं, डील्स और परियोजनाओं के संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि आपको मिलने वाला कोई अवसर छोटा हो सकता है लेकिन निश्चित रूप से आपको अपना करियर बनाने के लिए यह एक मजबूत आधार बनाने में सहायक साबित होगा।
स्वास्थ्य रीडिंग में आपको नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको कोई भी चिकित्सकीय हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अपने स्वास्थ्य को और भी उत्तम बनाए रखने के लिए आपको उचित कदम समय-समय पर उठाते रहना होगा।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: एयर प्लांट
कर्क राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में नाइन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने लिए इस समय कुछ वक्त निकालना चाहते हैं और अपने अलावा किसी और पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं। अपने जीवन में आप अपना रास्ता खुद बनाने की उम्मीद रखते हैं और अपनी पहचान बनाने के लिए किसी रिश्ते में फिलहाल नहीं आना चाहते हैं। अगस्त के महीने में आप पूरे समय ‘मी टाइम’ का भरपूर आनंद उठाएंगे अर्थात आप खुद के साथ वक्त व्यतीत करेंगे।
आर्थिक रीडिंग में द डेविल का कार्ड वित्तीय स्थितियों को बुरी आदतों के साथ पेश करता है। यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि खुद को इस स्थिति से बाहर लाने के लिए आप अक्सर और भी बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन मुमकिन है कि आप या तो समाधान प्राप्त करने में असफल हों या अपने वित्त को संभालने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं।
करियर रीडिंग में पेज ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जिसे एक अनुकूल कार्ड माना जाता है। यह संकेत दे रहा है कि अगस्त का महीना आपके लिए वेतन वृद्धि या पदोन्नति लेकर आ सकता है। मुमकिन है कि आप अब अपने करियर की नींव तैयार कर रहे हैं। आप अपने सपनों को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ कप्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि अगस्त के पूरे महीने में आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा। आप महत्वपूर्ण मसलों पर विचार करने और अपनी पसंद का काम करने में अपना काफी समय अकेले व्यतीत करेंगे।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: वॉटर लिली प्लांट
सिंह राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स
आर्थिक पक्ष: द एमपेरर
करियर: फोर ऑफ वौण्ड्स
स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्वोर्ड्स
अगस्त के महीने के लिए सिंह राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में फोर ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि शायद आप अभी भी उस बात पर या उस व्यक्ति पर बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो आपके जीवन से जा चुका है। आप गवाएं हुए अवसर के बारे में बहुत अधिक विचार करके नाराज होकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। मुमकिन है कि दुखी होने या गम में डूबे रहने की वजह से आप अपने जीवन में मौजूद संभावित अच्छे प्रस्तावों पर ध्यान भी नहीं दे पा रहे हैं।
आर्थिक रीडिंग में द एंपरर का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त पर ज्यादा नियंत्रण रखेंगे और बहुत सारा पैसा बचाने में कामयाब होंगे और इस पूरे महीने वित्तीय रूप से सुरक्षित और स्थिर रहने वाले हैं।
करियर रीडिंग में फोर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप अपने करियर में अच्छी तरह से स्थापित हैं और एक कर्मचारी, टीम के सदस्य या एक बॉस के रूप में अच्छी तरह से सम्मानित और मूल्यवान भी हैं। यह महीना आपके लिए ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आने वाला है और आप सफलता का जश्न मनाएंगे।
स्वास्थ्य रीडिंग में ऐट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप इस महीने आत्म संदेह से बोझिल महसूस कर रहे हैं जिसके चलते समय-समय पर आप अवसाद से घिर भी सकते हैं। बेहतर होगा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति जिस पर आप बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं उनसे बात करें और अपना ख्याल रखें।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: पेंसिल पाल्म
कन्या राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटेकल्स
आर्थिक पक्ष: द मेजीशियन
करियर: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स
स्वास्थ्य: द वर्ल्ड
कन्या राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में फोर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप बहुत ही अधिक अधिकार पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं जिसके चलते आपका साथी खुश नहीं है। जरूरत है कि आप अपना ये स्वभाव बदल लें। आपके हद से ज्यादा अधिकार पूर्ण होने के चलते आपका साथी आपसे दूर जा रहा है। आप दोनों के रिश्ते में दूरियां और तनाव बढ़ रहा है। आपको यहां यह समझने की आवश्यकता है कि लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते के लिए आपको अपने पार्टनर को महत्वपूर्ण स्थान और स्पेस देना बेहद आवश्यक है।
आर्थिक रीडिंग में द मैजिशियन का कार्ड आया है जो बताता है कि आपके जीवन में वित्तीय प्रचुरता आने वाली है। आपने अतीत में बहुत मेहनत की है और अब आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। अगर अपने अतीत में कोई निवेश किया है तो इससे भी आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।
अगला कार्ड है सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स का जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आप शायद काम के लिए घर से दूर जा सकते हैं। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आप अपने कंफर्ट क्षेत्र को छोड़ने वाले हैं और अपने करियर के लिए आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण फैसला लेने वाले हैं। यह संकेत दे रहा है कि कठिन समय के बाद आप अंततः एक बेहतर और खुशहाल समय की ओर आगे बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य रीडिंग में आपको द वर्ल्ड का कार्ड मिला है जो एक शानदार कार्ड माना जाता है। यह समग्र रूप से उत्कृष्ट स्वास्थ्य के संकेत दे रहा है। अगर आप स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित चल रहे हैं तो मुमकिन है कि अब आपको उसका उपचार मिल जाएगा। आपको किसी बेहतर डॉक्टर का साथ मिलेगा जिसके चलते आप जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: रबर प्लांट
तुला राशि के जातकों को ऐट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप शायद अभी तक अपने पिछले रिश्ते से उबर नहीं पाए हैं। आप अभी तक उसी का शोक मना रहे हैं और जीवन के सकारात्मक पहलुओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि आप आगे बढ़ें, अतीत को अतीत में ही रहने दें। इस महीने आवश्यकता रहने वाली है कि आप अपने जीवन के सकारात्मक पक्ष पर ध्यान दें।
आर्थिक रीडिंग में आपको किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपके जीवन में वित्तीय प्रचुरता रहने वाली है। आप निश्चित रूप से इस महीने वित्तीय उपलब्धि का जश्न मनाएंगे और अपने वित्तीय प्रचुरता के दम पर अपने प्रियजनों और जरूरतमंद लोगों की मदद भी करेंगे।
करियर रीडिंग में क्वीन ऑफ़ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने संगठन के लिए एक मूल्यवान कर्मचारी हैं जिसके पास अधिकार और शक्ति दोनों है। इस राशि के जो जातक अपना खुद का व्यवसाय चला रहे हैं उनको बॉस के रूप में इस महीने सम्मानित किया जा सकता है और आपके कर्मचारी आपका आदर करेंगे। यह महीना महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अनुकूल रहेगा।
स्वास्थ्य रीडिंग में आपको फोर ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो इस महीने छुट्टी लेने और अपने साथ कुछ शांत समय व्यतीत करने के संकेत दे रहा है। ऐसे में छुट्टियों पर बाहर जाएं, अपने दोस्तों या घर के लोगों के साथ कहीं छोटी यात्रा की ट्रिप बना लें और अपने आप को प्राथमिकता दें।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: स्ट्रिंग्स ऑफ़ हार्ट
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स
आर्थिक पक्ष: द सन
करियर: व्हील ऑफ फॉर्च्यून
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स
वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि शायद आपको वह प्यार कभी मिल ही नहीं पाए जिसको आप चाहते हैं और हो सकता है कि आप प्यार के विचार को हमेशा के लिए त्यागने का भी सोच रहे हैं। हालांकि जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें क्योंकि मुमकिन है कि सही समय आने पर आपको अपना उपयुक्त साथी मिल जाएगा।
आर्थिक रीडिंग में द सन का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि आप इस समय आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा मजबूत हैं। अगर नहीं है तो यह महीना निश्चित रूप से आपके लिए आर्थिक समृद्धि लेकर आने वाला है। अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ था तो वह भी आपको मिलने वाला है। विभिन्न स्रोतों से धन आपके जीवन में दस्तक देगा।
करियर रीडिंग में व्हील ऑफ फॉर्चून का कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आपके करियर में बेहतरी के लिए बड़े बदलाव इस महीने होने वाले हैं। अगस्त का महीना आपके करियर में बहुत सारी सकारात्मक चीज़ें लेकर आएगा और जल्द ही आपका करियर उड़ान भरेगा। आपको जल्द ही प्रमोशन, नौकरी, प्रोजेक्ट या कोई डील मिलेगी जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
स्वास्थ्य रीडिंग में नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको हीट स्ट्रोक, बुखार, चक्कत्ते आदि हो सकते हैं और यह आपके लिए चिंता की वजह बनेगा। ऐसे में एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: ऑरेंज ऑर्किड
धनु राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ वौण्ड्स
आर्थिक पक्ष: टेम्परेन्स
करियर: टू ऑफ वौण्ड्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटेकल्स
अगस्त के महीने के लिए धनु राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में नाइन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको अपने रिश्ते के लिए कड़ी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता पड़ने वाली है। अब आप अपने रिश्ते के साथ आने वाले सभी सकारात्मक और नकारात्मक चीजों का सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाकर चलना चाहते हैं।
आर्थिक रीडिंग में टेंपरेंस का कार्ड मिला है जो आपसे संयमित रहने और अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करने के संकेत दे रहा है। आपके जीवन में वित्त मध्यम मात्रा में आता रहेगा और आप इस महीने आसानी से वित्त के संदर्भ में जीवन यापन करेंगे। लेकिन आपको अपने वित्त को सावधानी पूर्वक संभालने और व्यर्थ में खर्च न करने की सलाह दी जा रही है।
करियर रीडिंग में टू ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपके करियर के संबंध में नए अवसर प्राप्त होने वाले हैं। इस राशि के कुछ जातक विदेश में भी बस सकते हैं। आपको व्यापक अवसरों का अनुभव हो सकता है और मुमकिन है कि आपके मन में अतीत में कुछ नकारात्मक अनुभव हुये हो जो एक बार वापस आपके जीवन में दस्तक दे सकते हैं।
स्वास्थ्य के संदर्भ में फोर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने चिकित्सक की सहायता लेना और अपनी मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान करना आपके लिए अनुकूल रहेगा।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: सकलेंट
मकर राशि के जातकों को अगस्त के महीने के लिए प्रेम के संदर्भ में सेवेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि मकर राशि के सिंगल जातकों को इस महीने ढेर सारे विकल्प मिलने वाले हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके जीवन में आपके किसी पूर्व साथी की दस्तक हो सकती है जिनके साथ आप अपने वर्तमान रिश्ते के बारे में दोबारा विचार कर सकते हैं।
आर्थिक रीडिंग में द स्ट्रैंथ का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे और चिंता की कोई भी बात नहीं रहेगी। आर्थिक रीडिंग में द स्ट्रैंथ का कार्ड शानदार कार्ड माना जाता है। इस महीने आप अपने बिल का भुगतान करने के बाद भी अपने लिए धन बचाने में कामयाब रहेंगे और पूरे महीने आरामदायक जीवन जिएंगे।
करियर रीडिंग में टेन ऑफ कप्स का कार्ड एक अनुकूल कार्ड है। आप अपने करियर में जहां भी हैं वहां आपके प्रयास रंग लाने वाले हैं। आप पेशे से एक सामाजिक कार्यकर्ता या डॉक्टर हो सकते हैं जहां आप दूसरों को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने में मददगार साबित होंगे और उन्हें वापस स्वस्थ जीवन की ओर ले जाएंगे।
अंत में स्वास्थ्य की बात करें तो यहां आपको नाइन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो आपको मानसिक तनाव से परेशान होने के संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि आपके दिमाग में कुछ ऐसे मुद्दे अटके हुए हैं जिनके चलते आप खुलकर बात नहीं कर पा रहे हैं और आपकी रातों की नींद उड़ चुकी है।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: पार्लर पाल्म
कुम्भ राशि
प्रेम जीवन: ऐट ऑफ वौण्ड्स
आर्थिक पक्ष: द हीरोफेंट
करियर: नाइट ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: ऐट ऑफ कप्स
कुंभ राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में इस महीने आपको ऐट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है। अगर आपका रिश्ता पुराना हो चला है या उसकी चमक खो गई है तो इस महीने आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आपके रिश्ते में पुरानी चिंगारी वापस से नजर आएगी और आप अपने रिश्ते में खुश रहेंगे। अगर इस राशि के कुछ जातकों का हाल ही में अपने साथी के साथ झगड़ा हुआ है या बातचीत नहीं चल रही है तो भी इस महीने यह सारे मुद्दे जल्द ही सुलझने वाले हैं।
आर्थिक रीडिंग के संदर्भ में आपको द हीरोफेंट का कार्ड मिला है जो आपको वित्तीय स्वतंत्रता और स्थिरता के संकेत दे रहा है। हालांकि यह आपके जीवन में बेहद ही धीरे-धीरे आने वाली है और केवल अनुकूल तरीकों से। इसका मतलब यह हुआ कि आप पैसे कमाने के लिए केवल पारंपरिक तरीकों का भरोसा करेंगे और अपने वित्त को कहीं से भी जोखिम में नहीं डालेंगे। आप धीमी और स्थिर गति से आगे बढ़ना चाहेंगे।
करियर रीडिंग में आपको नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपके जीवन में आने वाले प्रस्ताव और अवसरों के संकेत दे रहा है। इस महीने आपके जीवन में नए पद के साथ नई-नई भूमिकाएं और जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। आप अभी अपने करियर में जहां है वहां संतुष्ट महसूस करते हैं और वहीं काम आगे जारी रखना चाहेंगे।
स्वास्थ्य रीडिंग में ऐट ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो लंबी अवधि की बीमारी या चोट के बाद ठीक होने के संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि अब आपको उस बीमारी का इलाज और उचित उपचार मिलेगा जो आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी। किसी जानकार डॉक्टर आदि के हस्तक्षेप से आप जल्द ही अपना स्वास्थ्य पुनः प्राप्त कर लेंगे।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: स्नेक प्लांट
मीन राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स
आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स
करियर: क्वीन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्वोर्ड्स
अगस्त महीने के लिए मीन राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने जीवन में अकेला महसूस कर रहे हैं और इस पूरे ही महीने अपने दोस्तों की संगत का आनंद लेंगे और एक सक्रिय सामाजिक जीवन व्यतीत करेंगे। इस समय आपका ध्यान प्यार या किसी रिश्ते में बंधने का नहीं है और आप केवल जीवन का आनंद लेना चाहते हैं।
वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त को संभालने में लापरवाही बरत रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी बचत पूरी तरह से खत्म न करें क्योंकि यह बाद में आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है। अभी से बचत शुरू कर दें और अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करें।
अगला कार्ड है क्वीन ऑफ कप्स का जो संकेत दे रहा है कि आप अपने काम से खुश, संतुष्ट और पोषित महसूस कर रहे हैं और मुमकिन है कि आप इसी स्थान पर काम जारी भी रखना चाहेंगे। आपके वर्तमान कार्य स्थल में बहुत सारे ऐसे अवसर हैं जहां आप अपने काम से संबंधित नई-नई चीज सीख सकते हैं और एक व्यक्ति के रूप में विकसित हो सकते हैं।
स्वास्थ्य रीडिंग में ऐस ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि अब आपको इस महीने अपने विचारों में स्पष्ट मिलेगी और आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देंगे। बेहतर होगा कि इस महीने आप घूमने जाने अर्थात वॉक करने या फिर योगा क्लासेस जॉइन करने का विचार बना लें।
इस महीने के लिए राशि अनुसार भाग्यशाली प्लांट: जेड प्लांट
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1: क्या टैरो रीडिंग के अनुसार अगस्त महीना मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा?
उत्तर: हाँ, मीन राशि वालों के लिए अगस्त का महीना अच्छा रहेगा।
प्रश्न 2: क्या टैरो भारत में भविष्यवाणी का एक शक्तिशाली उपकरण है?
उत्तर: नहीं, भारत में टैरो अभी भी गति पकड़ रहा है, हालाँकि यह पिछले दशक में काफी लोकप्रिय हो गया है।
प्रश्न 3: टैरो के अनुसार क्या मिथुन और वृश्चिक एक दूसरे के प्रति मित्रवत हैं?
उत्तर: नहीं, मिथुन और वृश्चिक राशि वाले एक-दूसरे के मित्र नहीं हैं।
शुक्र गोचर से इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, इन जातकों को सावधानी से रखना होगा कदम!
शुक्र का सिंह राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शुक्र के सिंह राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा। बता दें कुछ राशियों को शुक्र के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस ब्लॉग में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे। बता दें कि शुक्र 31 जुलाई 2024 को सूर्य के स्वामित्व वाली राशि सिंह में गोचर करने जा रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।
शुक्र 31 जुलाई 2024 की दोपहर 02 बजकर 15 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे। सिंह राशि के लिए शुक्र अनुकूल ग्रह प्रतीत नहीं हो रहा है, तो चलिए आगे देखते हैं कि इसका राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
सिंह राशि में शुक्र का गोचर: विशेषताएँ
ज्योतिष में सिंह राशि में शुक्र प्रेम, रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति को दर्शाता है। सिंह राशि में शुक्र के प्रभाव से जातक जुनून के साथ अपने साथी को प्रेम करते हैं। इन जातकों को ऐसे साथी की आवश्यकता होती है जो इन्हें प्रेम में ख़ास और प्रशंसित महसूस कराए। ये अपने रिश्तों में उदार होते हैं और उत्साह से भरे होते हैं। साथ ही, अच्छे पलों का आनंद लेते हैं। कभी-कभी ये अपने प्यार दिखाने में दिखावा भी कर सकते हैं।
सिंह राशि में शुक्र के प्रभाव से जातक में रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा बढ़ती है। वे ऐसी गतिविधियों की ओर आकर्षित होते हैं जहां वे उभर कर आ सके और खुद को साहसपूर्वक तरीके से व्यक्त कर सकें। चाहे वह कला, प्रदर्शन या किसी रचनात्मक खोज के माध्यम से हो। ये जातक तब और भी तेज़ी से आगे बढ़ते हैं जब ये अपनी अनूठी शैली और व्यक्तित्व का प्रदर्शन करते हैं। सिंह राशि में शुक्र वाले व्यक्ति उदार होते हैं और अपने प्रियजनों के साथ अच्छे से व्यवहार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। ये अपने साथियों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और बदले में उसी तरह की प्रशंसा और सराहना प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। वे ऐसे साथियों की ओर आकर्षित होते हैं जो उन्हें गर्व महसूस कराते हैं।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
शुक्र का सिंह राशि में गोचर: इन राशियों पर होगा सकारात्मक प्रभाव
वृषभ राशि
शुक्र ग्रह आपकी ही राशि के स्वामी हैं और आपके छठे भाव के स्वामी भी हैं। शुक्र का सिंह राशि में गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, आपके पारिवारिक जीवन में बेहतर सामंजस्य देखने को मिलेगा और खुशियां बढ़ेंगी। इस अवधि आपके घर में किसी तरह का कोई समारोह हो सकता है और मेहमानों का आना-जाना भी लगा रह सकता है। इस अवधि के दौरान आप अपने लिए अपनी मनपसंद का कोई वाहन भी खरीदेंगे। साथ ही, आप घर और परिवार के लिए ज़रूरी सामान भी खरीदेंगे।
वृषभ राशि के छात्रों के लिए यह अवधि प्रगति लेकर आएगी और उन्हें इस दौरान कुछ नया सीखने और समझने का मौका मिलेगा। वृषभ राशि के जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान बेहद अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं या अपनी कोई प्रॉपर्टी बेचना चाहते हैं तो आपको सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए आपको अपने प्रयास बढ़ाने होंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का सिंह राशि में गोचर के तीसरे भाव में होगा। आप अपनी बुद्धि, ज्ञान, और कौशल के दम पर अपने व्यक्तिगत विकास के लिए कदम बढ़ाएंगे और इससे आपको सफलता मिलेगी। आपको अपने करियर और वित्तीय मामलों से संबंधित यात्राओं में सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा, आपका झुकाव आध्यात्मिकता की तरफ ज़्यादा रहेगा जिससे आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। करियर के लिहाज़ से देखें तो, यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे, इनमें यात्राएं भी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान आप अपनी दक्षता और महत्वाकांक्षा को बढ़ाने के लिए अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करेंगे। आपके करियर में विदेशी अवसर के दस्तक देने की संभावना प्रबल है जिससे आपके जीवन में खुशियां और संतुष्टि आएंगी।
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का सिंह राशि में गोचर आपके बारहवें भाव में होगा। करियर के लिहाज़ से देखें तो, शुक्र का गोचर आपकी व्यावसायिक आकांक्षाओं को पूरा करने में मददगार साबित होगा। इस दौरान इस राशि के कुछ जातकों को नई नौकरी मिल सकती है जिससे आपको अंतरराष्ट्रीय यात्रा के भी मौके मिलेंगे और ये यात्रा आपके लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। इसके अलावा, आपको कार्यक्षेत्र पर अपने वरिष्ठों से सराहना प्राप्त होगी और सकारात्मक प्रतिष्ठा आपको खुशी व संतुष्टि दिलाएगी। आपकी कड़ी मेहनत पर इस समय ध्यान दिया जाएगा जिससे नौकरी में वेतन वृद्धि, प्रोत्साहन, या इंसेंटिव मिलने की संभावना बढ़ेगी। इससे आपके जीवन में खुशियां आएगी।
जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें यह गोचर पर्याप्त लाभ कराएगा। साथ ही, आप नए व्यावसायिक संबंध बनाने में भी कामयाब रहेंगे। आपको इस अवधि में भाग्य का साथ मिलेगा। आपके बिज़नेस पार्टनर आपके उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने में आपकी सहायता करते नजर आएंगे और आपके संबंध मजबूत होंगे।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए शुक्र लग्न और आठवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। करियर के लिहाज से देखा जाए तो, शुक्र का सिंह राशि में गोचर बार-बार नौकरी में बदलाव की वजह बनेगा क्योंकि आप सक्रिय रूप से अपने करियर में बदलाव चाहते हैं। ऐसे में शुक्र का गोचर आपके करियर में उस बदलाव की वजह बनेगा जो आप लंबे समय से चाहते हैं और इससे आपको संतुष्टि भी मिलेगी। आपका ध्यान इस समय अपने करियर के विकास पर केंद्रित रहेगा और आप उत्साह के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते नजर आएंगे। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह गोचर सफलता और लाभ लेकर आने वाला है। इस दौरान आपको आउटसोर्सिंग वेंचर्स के नए अवसर प्राप्त होंगे और ये अवसर आपके लिए बेहद फलदायी साबित होंगे। आपके व्यावसायिक प्रयासों में आपको ढेरों उपलब्धियां और संतुष्टि मिलने की संभावना है।
शुक्र का सिंह राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और यह अब पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको पेशेवर दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पड़ सकती है। आप पर काम का अधिक दबाव पड़ सकता है, जिसके चलते आपको नौकरी से असंतुष्टि हो सकती है। आशंका है कि आपको काम में आनंद न आ रहा हो जिस वजह से आप बेचैन हो सकते हैं और काम पर ध्यान केंद्रित करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
इसके अलावा, आपके वरिष्ठों द्वारा आपकी कड़ी मेहनत को पहचान ना मिलने के कारण भी आपके जीवन में चिंता बनी रहने वाली है। हालांकि बेहतर अवसरों के लिए नौकरी बदलने का विचार आपके मन में अवश्य आ सकता है लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें। इस दौरान विदेश में नौकरी मिलने की संभावना अधिक है लेकिन फिर भी ऐसा हो इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है। यानी कुल मिलाकर कहें तो इस गोचर के दौरान नई नौकरी की संभावनाएं औसत ही हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। करियर के मोर्चे पर, इस गोचर के परिणामस्वरूप, आपको पेशेवर दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी व भूमिका अपनाने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको अपनी वर्तमान नौकरी में तनाव में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है। काम में दबाव से गलतियां होने की आशंका बढ़ सकती है। आपके कौशल की पहचान में कुछ कमी देखने को मिल सकती है या कोई और आपके काम का श्रेय ले सकता है, जिससे आपको जीवन में निराशा उठानी पड़ सकती है। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि क्योंकि कुछ समय बाद सब ठीक होने की संभावना है।
इन परेशानियों के चलते आप नई नौकरी के विकल्प के बारे में विचार करते नजर आएंगे। यह विकल्प आपके जीवन में संतुष्टि और खुशियां लेकर आएंगे। व्यवसाय से जुड़े जातकों की बात करें तो शुक्र का यह गोचर आपको औसत परिणाम दे सकता है। हालांकि पर्याप्त लाभ का लक्ष्य पूरा करना आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। अपने प्रतिस्पर्धियों से आपको कड़ी टक्कर मिलेगी। जिससे सावधानीपूर्वक और योजनाबद्ध तरीके से आपको निपटने की सलाह दी जाती है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और यह अब आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। इस राशि के जो जातक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह गोचर अनुकूल न रहने की संभावना है क्योंकि आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ ऐसे बदलाव का सामना करना पड़ सकता है, जो आपको पसंद नहीं होंगे या आपको मंजूर नहीं होंगे और इससे आपके प्रबंधक या अन्य सहकर्मियों के बीच तनाव बढ़ सकता है।
शुक्र गोचर के दौरान आप काम में अधिक व्यस्त हो सकते हैं और दूसरों को ऐसा प्रतीत हो सकता है कि आप उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस अवधि के दौरान कार्यक्षेत्र में आपका स्थानांतरण भी हो सकता है, जिससे आपको निराशा हो सकती है और आपका मन बेचैन हो सकता है क्योंकि यह स्थानांतरण आपके उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इस राशि के जो जातक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह गोचर अनुकूल न रहने की संभावना है। इस अवधि में आपको ना ही ज्यादा नुकसान होगा ना ही ज्यादा लाभ होगा। इससे आपकी निराशा बढ़ सकती है। इसके साथ ही आपको अपने सहकर्मियों से समर्थन की कमी और कड़ी प्रतिस्पर्धा भी मिलेगी जिससे आपका असंतोष बढ़ने वाला है।
शुक्र का सिंह राशि में गोचर: प्रभावशाली उपाय
प्रत्येक शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और इसे छोटी कन्या में भी बांटें।
रोजाना कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
हर शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को 5 लाल फूल चढ़ाएं।
हर शुक्रवार को शुक्र बीज मंत्र का जाप करें।
संभव हो तो अधिक से अधिक सफेद और गुलाबी रंग पहनें।
शुक्रवार को व्रत रखें।
अपने घर और कार्यस्थल पर शुक्र यंत्र स्थापित करें और उसकी पूजा करें।