टैरो साप्ताहिक राशिफल (01 से 07 दिसंबर, 2024): इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगी करियर-व्यापार में तरक्की!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के बारहवें महीने दिसंबर का यह पहला सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि दिसंबर महीने का पहला सप्ताह यानी कि 01 से 07 दिसंबर 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स 

करियर: नाइट ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्स 

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए पेज ऑफ वैंड्स को एक सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा जो कि दर्शा रहा है कि यह जातक रोमांस करते हुए नज़र आ सकते हैं। वहीं, इस राशि के सिंगल लोग अपनी कंपनी का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, इन जातकों को प्रेम जीवन में मिलने वाले प्रस्तावों को स्वीकार करने की सलाह दी जाती है। इसके विपरीत, जिन जातकों का विवाह हो चुका है या जो पहले से किसी रिश्ते में हैं, वह साथी के साथ प्रेम से पूर्ण यादगार लम्हें बिताएंगे। 

आर्थिक जीवन में सिक्स ऑफ वैंड्स कह रहा है कि इन जातकों की आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। इस अवधि में आप अपनी मेहनत के बल पर एक स्थिर और सुरक्षित आर्थिक जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, यह समय आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के फल का लुत्फ़ उठाने का होगा। इस दौरान आप खुलकर जीवन जिएं, लेकिन अति आत्मविश्वासी होने से बचें क्योंकि लापरवाही को कभी भी सही नहीं कहा जा सकता है। इन बातों को ध्यान में रखकर जीवन का आनंद लें। 

करियर के क्षेत्र में आपको नाइट ऑफ कप्स मिला है जो कि एक शानदार कार्ड कहा जाएगा। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को किसी ऐसे व्यक्ति से कोई प्रस्ताव मिल सकता है जो एक सफल बिज़नेसमैन बनने की राह पर आगे बढ़ रहा होगा और वह आपका बिज़नेस भी आगे ले जाने में सहायता करेगा। 

स्वास्थ्य के मामले में पेज ऑफ कप्स आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। संभव है कि इस सप्ताह आपको किसी ऐसी थेरेपी या इलाज के बारे में पता चल सकता है जो आपको स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

शुभ अंक: 9 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: द एम्प्रेस

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द एम्प्रेस मिला है और यह रिश्ते में एक शुरुआत को दर्शा रहा है।  सामान्य शब्दों में कहें तो, आपकी सगाई हो सकती है या फिर आप विवाह बंधन में बंध सकते हैं या आप नया घर ले सकते हैं या एक साथ नई जगह बस सकते हैं। संभव है कि आप पार्टनर के साथ छुट्टियों पर जा सकते हैं या फिर आपके घर संतान जन्म ले सकती है। यह कार्ड गर्भावस्था या गर्भधारण का भी प्रतिनिधित्व करता है, तो अगर आप परिवार बढ़ाने का सोच रहे हैं, तो इस अवधि को शुभ माना जाएगा। 

वृषभ राशि वालों को सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स धन से जुड़े मामलों में लेन-देन को लेकर होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सतर्क कर रहा है। ऐसे में, आपको छलकपट, धोखा और चोरी आदि से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही, यह कार्ड आपको पैसों को लेकर किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचने के लिए कह रहा है इसलिए आपको निवेश करने या फिर कोई डील करने से बचना होगा। लेकिन, अगर आप किसी के साथ गलत या बेईमानी कर रहे हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि कर्म लौटकर अवश्य आते हैं। 

करियर की बात करें तो, पेज ऑफ वैंड्स इन लोगों को जीवन में मिलने वाले नए-नए अनुभवों और अवसरों का स्वागत करने के लिए कह रहा है। साथ ही, आपको अपने द्वारा चुने गए करियर में साहस और जिज्ञासा के साथ आगे बढ़ना होगा। इस अवधि में आप आत्मविश्वास और उत्साह से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप लक्ष्यों का पूरा कर सकेंगे। जो जातक खुद का व्यापार शुरू करने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, वह इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए ऊर्जावान नज़र आएंगे।

नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और इसके फलस्वरूप, आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। 

शुभ अंक: 3 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन: द फूल 

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: जस्टिस 

मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो द हाई प्रीस्टेस एक ऐसे रिश्ते की बात कर रहा है जो कि ईमानदारी और प्रेम से पूर्ण होगा। यह कार्ड मज़बूत रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है जिसकी नींव विश्वास और भरोसा है जहां आप दोनों अपनी भावनाओं को बेझिझक होकर शेयर कर सकते हैं। द हाई प्रीस्टेस बताता है कि प्रेम में धैर्य और विश्वास बेहद जरूरी होता है। ऐसे में, आपको एक-दूसरे के साथ वफादार और सच्चा रहने की सलाह दी जाती है और साथ ही, आप अपने रहस्य साथी को पार्टनर को जानने दें। 

आर्थिक जीवन में द फूल किसी काम या इच्छा के पूरे होने और प्रचुरता का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, इन जातकों को अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका ध्यान धन-संपंदा को बढ़ाने पर केंद्रित होगा। साथ ही, यह कार्ड धन-धान्य में वृद्धि की तरफ भी संकेत कर रहा है। 

करियर के क्षेत्र में मिथुन राशि वालों को नौकरी के बेहतर अवसरों या फिर मौजूदा कंपनी में उच्च पद की प्राप्ति होगी। अगर आप नौकरी में काम को पूरा करने के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाते हुए प्रयास करेंगे, तो आपको पदोन्नति मिलने के रास्ते प्रशस्त होंगे या फिर करियर की कोई नई फील्ड आपको संतुष्टि देने का काम कर सकती है। 

स्वास्थ्य में आपको जस्टिस कार्ड प्राप्त हुआ है जो आपको जीवन में संतुलन बनाकर चलने के लिए कह रहा है ताकि आपकी सेहत अच्छी बनी रहे। ऐसे में, आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा और हद से ज्यादा भार अपने ऊपर लेने से बचना होगा। अगर आप जीवन में संतुलन बनाकर नहीं चलेंगे, तो आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। 

शुभ अंक: 32 

कर्क राशि

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ कप्स

करियर: थ्री ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ वैंड्स

कर्क राशि के जातकों को प्रेम जीवन में व्हील ऑफ फॉर्च्यून प्राप्त हुआ है और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। वहीं, इस राशि के सिंगल जातकों को मिलने वाले प्रस्तावों को स्वीकार करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, यह कार्ड दर्शा रहा है कि आपके जीवन में कुछ सकारात्मक चीज़ें हो सकती हैं।  

आर्थिक जीवन में पेज ऑफ कप्स शुभ समाचार आपके लिए लेकर आ सकता है। लेकिन, इस सप्ताह आपको धन से संबंधित कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में लेने से बचना होगा और किसी भी निर्णय पर आने से पहले अच्छे से सोच-विचार करें। इस दौरान आपको जोख़िम उठाने से बचें और कोई भी निवेश विचार-विमर्श करने के बाद ही करें। 

करियर की बात करें, तो थ्री ऑफ कप्स जीत की तरफ संकेत कर रहा है फिर चाहे वह व्यापार में हो या नौकरी में। यह साल भर चलने वाला जश्न हो सकता है जो कि एक नए व्यापार की सफलतापूर्वक शुरुआत या फिर किसी प्रोजेक्ट के पूरे होने से जुड़ा होने की संभावना है। 

बात करें स्वास्थ्य की तो, सिक्स ऑफ वैंड्स आपके स्वस्थ होने या फिर किसी रोग या बीमारी के इलाज में अनुकूल परिणाम मिलने की तरफ संकेत कर रहा है।  ऐसे में, यह कार्ड बता रहा है कि आने वाले समय में आप दोबारा मज़बूत और ऊर्जावान हो जाएंगे जो कि आपकी हिम्मत का परिणाम होगा। 

शुभ अंक: 2 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

करियर: सेवेन ऑफ वैंड्स (रिवर्सड) 

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ कप्स 

सिंह राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, क्वीन ऑफ वैंड्स आपको घर से बाहर निकलते हुए कहीं बाहर घूमने जाने, खुद की विशिष्टता को स्वीकार करने और लोगों से घुलने-मिलने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस अवधि में आप लोगों के साथ रहना पसंद करेंगे, लेकिन आपको इस बात के बारे में सोचना छोड़ना होगा कि आप कैसे लग रहे हैं या आपके बारे में दूसरे क्या सोचते हैं। साथ ही, आप साहस और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। 

आर्थिक जीवन में फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यदि आप जीवन में आर्थिक समस्याओं या पैसे को लेकर किसी तरह के विवाद का सामना कर रहे हैं, तो अब आपको इनसे राहत मिलेगी। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में हैं जो आपसे धन प्राप्त करने के लिए आपका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अब वह आपसे दूरी बना सकते हैं या फिर उन्हें नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ रहे हैं। 

करियर की बात करें तो, सेवेन ऑफ वैंड्स (रिवर्सड) बता रहा है कि सिंह राशि वालों द्वारा खुद के बचाव के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाम हो सकते हैं जो कि योजनाओं की कमी की वजह से हो सकता है। ऐसे में, आपकी सोच, सिद्धांतों या फिर पिछली सफलताओं पर सवाल उठ सकते हैं जिनका बचाव करने में आप असमर्थ हो सकते हैं। हालांकि, इन जातकों को अपने व्यापार और करियर दोनों को ही सुरक्षित रखते हुए चलना होगा, परंतु संभव है कि आप अभी ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। बता दें कि इस समय अपनी पिछली उपलब्धियों को लेकर बैठना ठीक नहीं होगा क्योंकि कुछ लोगों के मन में आपके प्रति जलन के भाव हो सकते हैं। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, क्वीन ऑफ कप्स का संबंध सेहत और व्यक्तित्व के विकास दोनों से है।  साथ ही, यह कार्ड गर्भावस्था और मातृत्व का भी प्रतिनिधित्व करता है। 

शुभ अंक: 1 

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन की बात करें, तो कन्या राशि के जातकों को टेन ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो कि ब्रेकअप, तलाक, नाराज़गी या रिश्ते की समाप्ति आदि की तरफ इशारा कर रहा है। अगर आप पहले से किसी रिश्ते में हैं, तो इस कार्ड को आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। जैसे कि हमने आपको बताया कि यह कार्ड रिश्ते के टूटने का प्रतिनिधित्व करता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका रिश्ता गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है।

बात करें आर्थिक जीवन की तो, किंग ऑफ स्वॉर्ड्स इन जातकों को आगे बढ़ने और धन से जुड़े मामलों में अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहा है। आपको इस बात को समझना होगा कि अपने प्रयासों को सफल बनाने के लिए आपको जीवन में त्याग करना होगा क्योंकि आर्थिक जीवन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आपको अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करना होगा। हालांकि, धन से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर नज़र डालने और अच्छे से सोच-विचार करने की सलाह दी जाती है। 

जब बात आती है करियर की तो, नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जातक अपने लक्ष्यों को पाने के प्रति दृढ़ एवं प्रतिबद्ध रहते हैं, चाहे फिर इनका लक्ष्य अभी कितना भी दूर हों, यह हार नहीं मानते है। ऐसे में, कन्या राशि वाले अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और कड़ी मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि आप धीमी गति से काम करना पसंद करते हैं और आपको विश्वास है कि काम में की गई मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। 

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, किंग ऑफ वैंड्स को अनुकूल कार्ड कहा जाएगा जो कि जो जीवन शक्ति और अच्छे स्वास्थ्य को दर्शाता है। यह लोग साहस और एक सही जीवनशैली की सहायता से स्वस्थ बने रहेंगे। हालांकि, आपको हद से ज्यादा मेहनत करने से बचना होगा और खुद को थोड़ा आराम देना होगा। 

शुभ अंक: 5

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द टॉवर (रिवर्सड)

करियर: द स्टार

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ पेंटाकल्स 

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स विवाद, बहस और मतभेद की तरफ इशारा कर रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि आपके और पार्टनर के बीच छोटी-मोटी बातें कलह का रूप ले सकती हैं जिसकी वजह किसी बात को लेकर असहमति होने की आशंका है। साथ ही, यह मतभेद मन में दबी हुई भावनाओं का परिणाम भी हो सकता है। 

आर्थिक जीवन में द टॉवर (रिवर्सड) कह रहा है कि इस राशि के जातक खुद को आर्थिक समस्याओं से बाहर निकालने में सक्षम होंगे और यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं, तो आपको स्वयं को थोड़ा आराम देना होगा। हालांकि, यह कार्ड बताता है कि यदि आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको जीवन की नकारात्मक परिस्थितियों को स्वीकार करना होगा जैसे कि अगर आप हाल-फिलहाल में कंगाल होने से बचने में सफल रहे हैं, तब आपके लिए इन हालातों को स्वीकार करना फलदायी साबित होगा। 

बात करें करियर की तो, तुला राशि के जातकों को पूरा भरोसा होगा कि इनके सभी लक्ष्य पूरे होंगे। आपकी सकारात्मकता लोगों की नज़रों में आएगी और ऐसे में, आपको उन अवसरों की प्राप्ति होगी जिनकी आप आशा कर रहे थे। साथ ही, अगर आप नए पद या नौकरी में प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं, तो यह कार्ड आशा को बनाए रखने का भी प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा, जिन जातकों ने पिछले कुछ समय में चुनौतियों या कुछ समस्याओं का सामना किया है, तो अब आपके जीवन में जल्द ही शांति लौट आएगी। 

स्वास्थ्य के मामले में ऐस ऑफ पेंटाकल्स एक नई शुरुआत और स्वास्थ्य में होने वाले सुधार का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड कहता है कि आपको अपनी सेहत की कमान अपने हाथों में लेनी होगी और उत्तम स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली में आवश्यक बदलाव करने होंगे। 

शुभ अंक: 6

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द डेविल 

करियर: द एम्परर 

स्वास्थ्य: द वर्ल्ड

वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम जीवन में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो इस बात की तरफ संकेत कर रहा है कि अगर आप किसी इंसान का दिल जीतना चाहते हैं, तो आपको धैर्य बनाए रखना होगा। यह एक ऐसी अवधि को दर्शाता है जहां आप जीवन में प्रेम के अलावा स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की तलाश कर रहे हैं। अगर आप रिश्ते में स्पष्टता और कुछ कायदे स्थापित करने के इच्छुक हैं, तो आपको जीवन में कुछ जरूरी परिवर्तन लेकर आने होंगे। 

आर्थिक जीवन को देखें तो, द डेविल भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा करने या बेकार की चीज़ें खरीदने में बिना सोचे-समझे धन खर्च कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इस राशि के जातक नशा, शराब आदि बुरी आदतों में भी पैसे बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में, यह कार्ड आपको सावधान कर रहा है कि अगर आपने समय रहते हुए अपनी आदतों में बदलाव नहीं किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। 

इन जातकों के सफल करियर के पीछे आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और एकाग्रता होगी। हालांकि, नौकरी या व्यापार में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए द एम्परर आपको अनुशासन में और दृढ़ रहते हुए आगे बढ़ने के लिए कह रहा है। इन लोगों के लिए इस समय करियर में कोई नई शुरुआत करना या फिर नई प्रक्रिया लागू करना फलदायी साबित होगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, द वर्ल्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में आपकी सेहत उत्तम रहेगी। जहां तक सवाल आपके स्वास्थ्य का है, तो आपके लिए इस समय चिंता की कोई बात नहीं होगी। 

शुभ अंक: 7

धनु राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: द चेरियट

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन में आपका अतीत दस्तक दे सकता है। ऐसे में, इस सप्ताह आप पुरानी यादों में खोये रह सकते हैं और बीते समय की खुशनुमा यादों को याद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, यह जातक साथी के साथ रिश्ते में कम्फर्टेबल नज़र आएंगे या फिर आप पुराने पार्टनर के पास वापस रिश्ते में आ सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में टेन ऑफ पेंटाकल्स को शुभ कार्ड माना जाएगा। इस सप्ताह आपको सकारात्मक परिणामों प्राप्ति के साथ-साथ सुख-समृद्धि भी मिलेगी। ऐसे में, आप अच्छी मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे जिसके चलते आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। 

करियर के क्षेत्र में धनु राशि के जातक एक स्थिर जीवन जीने के लिए दो नौकरी या फिर एक से ज्यादा करियर के बीच उलझे हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, यह कार्ड आपको करियर को आगे ले जाने थोड़े अधिक प्रयास करने के लिए कह रहा है। 

स्वास्थ्य के संबंध में द चेरियट संकेत कर रहा है कि एक लंबे समय तक बीमार या चोटिल रहने के बाद अब आप स्वस्थ होने की राह पर आगे बढ़ेंगे।  इस कार्ड को आपके लिए सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा जो हीलिंग को दर्शा रहा है। 

शुभ अंक:12

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) 

करियर: एट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

प्रेम जीवन की बात करें तो, मकर राशि के जातकों को टेन ऑफ वैंड्स मिला है जो बता रहा है कि प्रेम आपके लिए बोझ बन सकता है। संभव है कि बीते दिनों में आपने आर्थिक जीवन या नौकरी में काफ़ी समस्याओं का सामना किया हो और ऐसे में, आपको रिश्ता बनाए रखना मुश्किल लग सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों के जीवन में उत्पन्न तनाव की वजह से लव लाइफ आपको बोझ लग सकती है और इस बोझ को कम करने के लिए आप ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे। हालांकि, अगर आप रिश्ते में हैं, तो आप उनकी सहायता ले सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में आपको सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है है कि यह लोग अपना पैसा किसी ऐसी चीज़ में निवेश कर सकते हैं जिसे आप काफ़ी समय से पाना चाहते थे, लेकिन वह आपको मिल नहीं रही थी। हालांकि, आपको उसमें नुकसान झेलना पड़ सकता हैं। इस अवधि में चोर आपको अपना शिकार बना सकते हैं, लेकिन संभव है कि आप इन परिस्थितियों से बच निकलें। आर्थिक जीवन में कंगाली या तलाक आदि समस्याओं से जूझने के बाद अब आप धन से जुड़े मामलों में स्थिरता का अनुभव कर सकेंगे। 

करियर में एट ऑफ वैंड्स सकारात्मक परिणाम, बेहतर संभावनाओं और कार्यों में तेज़ी से मिलने वाली प्रगति की तरफ संकेत कर रहा है। सामान्य शब्दों में कहें तो, मकर राशि वाले अपने करियर के लक्ष्यों को पाने की दिशा में आगे बढ़ रहे होंगे और आपकी मेहनत धीरे-धीरे रंग लेन लगेगी। साथ ही, आपको पदोन्नति या नौकरी के बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी जिसका आप काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहा थे।

स्वास्थ्य को लेकर एट ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) संकेत कर रहा है कि यह जातक नकारात्मक विचारों के जाल या फिर मानसिक समस्याओं से बाहर आ रहे होंगे। साथ ही, यह कार्ड आपको अपनी सीमित सोच को पीछे छोड़ते हुए जीवन को एक नए नजरिये से देखने की सलाह दे रहा है। 

शुभ अंक: 10

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड)

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स

करियर: थ्री ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द चेरियट

प्रेम जीवन में कुंभ राशि वालों को फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड) मिला है और यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों को ऐसा महसूस हो सकता है कि अब आपके रिश्ते को ख़त्म करने का समय आ गया है। हालांकि, अब आपके रिश्ते के बचने की उम्मीद न के बराबर हो सकती है। कभी-कभी व्यक्ति के लिए उन चीज़ों को छोड़ देना बेहद जरूरी होता है जो आपके पक्ष में काम नहीं कर रही हैं। हम जानते हैं कि किसी भी रिश्ते से बाहर आना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि हमने उस इंसान को अपना समय दिया होता है और उनके साथ हमारी भावनाएं जुड़ी होती हैं। लेकिन, यह हमारी बेहतरी के लिए जरूरी होता है।   

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ कप्स को आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा क्योंकि यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि अब आपको अपनी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। ऐसे में, इस सप्ताह आप अपनी सफलताओं और उपलब्धियों का जश्न दोस्तों और परिवार के साथ मना सकते हैं। जहां तक बात है आपके आर्थिक जीवन की, तो आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी जबकि कुछ को प्रमोशन का इंतज़ार करना पड़ सकता है। 

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ वैंड्स आपको जीवन में आने वाले बदलावों और करियर में मिलने वाले नए अवसरों का स्वागत करने के लिए कह रहा है। इन जातकों को खुले विचारों के साथ भविष्य के बारे में सोचते हुए आगे बढ़ना होगा और आपके द्वारा ऐसा करने से आपको अपार सफलता की प्राप्ति होगी। विदेश में बसना आपके करियर की प्रगति के अनेक रास्ते खोलने का काम करेगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, कुंभ राशि के जातकों का कोई दोस्त या परिवार का कोई सदस्य हर कदम पर आपका साथ देगा जिसमें आपके हित से जुड़ा कोई फैसला भी शामिल हो सकता है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा, विशेष रूप से अपने दिल और फेफड़ों की सेहत पर। 

शुभ अंक: 11

मीन राशि

प्रेम जीवन: द सन

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ कप्स

मीन राशि वालों को प्रेम जीवन में द सन प्राप्त हुआ है और यह कार्ड आनंद, जश्न और इच्छाओं की पूर्ति को दर्शा रहा है। इस अवधि में आप रिश्ते में आ सकते हैं और ऐसे में, आपको जीवन में मिले इस आशीर्वाद का फायदा उठाते हुए अपने रिश्ते को मज़बूत करना होगा। इस सप्ताह आपका जीवन प्यार से भरा रहेगा। 

पेज ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इन लोगों का आर्थिक जीवन शानदार रहेगा क्योंकि इस कार्ड का संबंध धन-समृद्धि से है। इस अवधि में आपका व्यापार, आपका निवेश और धन से जुड़ा कोई भी काम आपके लिए लाभ लेकर आएगा और साथ ही, आपकी वेतन में भी वृद्धि होगी। 

करियर की बात करें तो, पेज ऑफ वैंड्स आपको मिलने वाले नए प्रोजेक्ट की तरफ संकेत कर रहा है जो आपके करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगा। साथ ही, यह कार्ड करियर में एक नई शुरुआत या एक नए पद का प्रतिनिधित्व करता है। 

नाइन ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मीन राशि वालों की सेहत इस सप्ताह अच्छी रहेगी। अगर आप पिछले दिनों स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे या बीमार चल रहे थे, तो अब स्वस्थ होने की राह पर आगे बढ़ेंगे। यदि आप किसी चोट या लंबे समय से किसी रोग से परेशान हैं, तो यह समय आपके लिए राहत लेकर आएगा। 

शुभ अंक: 4

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या टैरो रीडिंग पर आज भी कुछ देशों में प्रतिबंध लगा हुआ है?

हाँ, अमेरिका जैसे देशों में टैरो रीडिंग कानूनी रूप से प्रतिबंधित है जबकि कुछ देश टैरो का संबंध जादू-टोने से मानते हैं। 

2. क्या टैरो कार्ड्स जीवन से जुड़े किसी भी क्षेत्र का जवाब दे सकता है?

टैरो कार्ड्स के माध्यम से अपने सवाल का जवाब पाने के लिए आपके प्रश्न का स्पष्ट होना जरूरी है।

3. क्या टैरो वास्तव में जादू-टोने से जुड़ा है?

टैरो का इस्तेमाल कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं किया जा सकता है इसलिए इसका संबंध जादू-टोने से नहीं है। 

मासिक अंक फल दिसंबर 2024: इस महीने इन मूलांक वालों को मिलेंगी खुशियां!

मासिक अंकफल दिसंबर 2024:  अंक ज्योतिष के अनुसार दिसंबर का महीना साल का बारहवां महीना होने के कारण अंक 3 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर गुरु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में दिसंबर के महीने पर गुरु और शनि के साथ-साथ चंद्रमा का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर गुरु, शनि और चंद्रमा का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन दिसंबर 2024 का महीना सामान्य तौर पर आर्थिक, व्यवस्थापन व शिक्षा आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए दिसंबर 2024 का महीना कैसा रहेगा अर्थात दिसंबर 2024 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर के आ रहा है?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 3, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने लगभग सभी अंक आपको अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। अतः यह महीना आपके लिए सामान्य तौर पर हर क्षेत्र में अनुकूलता देने का काम कर सकता है। यदि आपने पिछले दिनों कोई मेहनत की थी और उसका परिणाम उस समय अवधि में आपको नहीं मिल पाया था, तो यह महीना आपको उस परिणाम को दिलाने में भी मददगार बन सकता है। साथ ही साथ नए सिरे से भी आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। आपका धैर्य और मैनेजमेंट आपको अच्छी परिणाम दिला सकता है। व्यक्तिगत जीवन में भी सामान्य तौर पर अनुकूलता बने रहने की उम्मीद है।

पारिवारिक और सामाजिक मामलों में भी आप अच्छा कर सकते हैं। यदि आप किसी तरह के क्रिएटिव कामों से जुड़े हुए हैं तो यह महीना उस मामले में बहुत अच्छे परिणाम दिला सकता है। आपके भाई मित्र और करीबी लोग अर्थात आपके आत्मीय लोग आपका अच्छा सहयोग कर सकेंगे। आप भी इस महीने परोपकार के लिए समय दे सकते हैं। लोगों को सही राह दिखा सकते हैं। फलस्वरूप आपको अच्छा सम्मान मिलना चाहिए। सामान्य तौर पर इस महीने आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। फिर भी ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना होगा और वरिष्ठों का सम्मान करते रहना होगा। इन तौर तरीकों को अपनाने की स्थिति में दिसंबर 2024 का महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकेगा।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 4, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने कुछ अंक आपके पक्ष में हैं, तो वहीं कुछ अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे सकते हैं। सिर्फ अंक 4 ही एक ऐसा अंक है जो कभी औसत तो कुछ मामलों में कुछ कमजोर परिणाम भी दे सकता है। अतः इस महीने 4 के अंक के सर्वाधिक प्रभाव को देखते हुए आपके लिए भावनाओं में बहने से बचना जरूरी रहेगा। साथ ही साथ ऐसे लोगों को चिन्हित करना या पहचानना जरूरी रहेगा जो मायावी किस्म के हैं, कुछ धोखेबाज या ड्रामेबाज लोग किसी न किसी तरीके से आपको बहला फुसलाकर अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं।

यदि आपके पास समय धन या अन्य चीजे हैं जिनकी जरूरत उन मायावी लोगों को है और आप जानबूझकर उन्हें देना चाह रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करना चाह रहे हैं तो सजग और जागरुक रहना जरूरी रहेगा। बाकी अन्य मामलों में यह महीना काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। भले ही इस महीने आपको मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक करनी पड़े लेकिन उस मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिल जाने चाहिए। भावनाओं में बहकर अपने नियमों को तोड़ना भी उचित नहीं रहेगा। स्वयं को नियम और अनुशासन में बांधे रखना समझदारी का काम होगा। इस तरह से छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर आप इस महीने अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: आपके लिए माथे पर नियमित रूप से केसर का टीका लगाना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 5, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। सिर्फ अंक 5 को छोड़कर या तो अंक आपके पक्ष में रहेंगे या फिर आपके लिए औसत परिणाम दे सकते हैं। अर्थात आपका कोई भी अंक इस महीने विरोध नहीं कर रहा है सिवाय 5 के। अतः इस महीने अपने बौद्धिक स्तर को संतुलित रखना बहुत जरूरी रहेगा। अपने अनुभव को वरीयता देना भी बहुत आवश्‍यक रहेगा।

कुछ कामों में आपके लॉजिक पीछे हो सकते हैं लेकिन अनुभव नहीं। अत: स्वयं को अपडेट और अपग्रेड करना अच्छी बात है लेकिन पुरानी सीख, पुरानी बातें और अनुभवी लोगों की सलाह को नज़रअंदाज करना इस महीने ठीक नहीं रहेगा। यदि आप इन सावधानियां को अपनाएंगे तो बाकी के मामलों में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, किसी भी तरह के बदलाव की योजना सफल हो सकेगी।

यदि आप नौकरीपेशा हैं और नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं तो दिसंबर 2024 का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्राओं के दृष्टिकोण से भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा। आमोद प्रमोद और मनोरंजन के लिए भी दिसंबर का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वयं को और विस्तार देने की बात हो या फिर बुद्धिमान लोगों के साथ जुड़कर सामाजिक दायरे को बढ़ाने की बात हो, इन मामलों में दिसंबर का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।

उपाय: उपाय के रूप में नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 6, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने के ज्यादातर अंक या तो आपके पक्ष में नहीं हैं या फिर औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। अतः इस महीने आपके संघर्ष का लेवल तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकता है। हालांकि, इस महीने आपको सबसे अधिक प्रभावित करने वाला अंक 6 है जो घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में कुछ अच्छे परिणाम भी देना चाहेगा लेकिन इसी मामले में लापरवाही ठीक नहीं रहेगी। जैसे कि आपके घर में यदि किसी चीज की सख्त जरूरत है और आपकी सामर्थ्य भी ऐसी है कि आप उस चीज की व्यवस्था कर सकते हैं, इसके बावजूद भी आप लापरवाही करते हैं तो ऐसा करने की स्थिति में घर में असंतुलन या विवाद देखने को मिल सकता है।

आपके परिजन भी आपकी इस लापरवाही के लिए आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम संबंध में गंभीरता पूर्वक बुद्धिमत्ता दिखाते हुए बर्ताव करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में संबंधों में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। विवाह आदि की बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना अनुकूल है। अतः सावधानीपूर्वक प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जा सकता है। अर्थात विवाह आदि से संबंधित मामले हों या फिर वैवाहिक जीवन से संबंधित मामले; इन मामलों में आपको सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। बाकी अन्य मामलों में आपको सजग रहने की आवश्यकता रहेगी। न तो बहुत जल्दबाजी दिखाने की जरूरत है और न ही लापरवाह होने की। गंभीरतापूर्वक पंक्चुअल होकर काम करेंगे तो परिणाम औसत लेवल पर बने रहेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 7, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 8 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके फेवर में हैं या आपके लिए और औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। सिर्फ अंक 8 इस महीने रुकावटें देने का काम कर सकता है। यानी कि इस महीने अव्यवहारिक कार्य करने से बचना है। लापरवाह या आलसी भी नहीं होना है। यदि आप योजनाबद्ध तरीके से पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे तो सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं रहेंगी। मेहनत के इसी क्रम में आपको इस बात का एहसास भी हो सकेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है।

हो सकता कि इस महीने कुछ ऐसे घटनाक्रम हों जो आपकी किसी मिथ्या धारणा को तोड़ने का काम करें। अर्थात आपका भ्रम दूर होकर नया ज्ञान आपको प्राप्त हो सके। धर्म कर्म से जुड़े मामलों के लिए सामान्य तौर पर दिसंबर का महीना अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अर्थात आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महीना अच्छा रहेगा। इस महीने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो, इस बात को लेकर जागरूक रहना भी जरूरी रहेगा। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को इस महीने विशेष सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। बेहतर होगा किसी विश्वसनीय जगह या वेबसाइट से ही सामान खरीदे जाएं। वैसे और बेहतर तो यह रहेगा कि प्रत्यक्ष रूप से किसी शोरूम या दुकान में जाकर ही सामान खरीदा जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा। अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस महीने से आप अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद रख सकते हैं।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 8, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने आप पर अंक 8 का बहुत गहरा प्रभाव प्रतीत हो रहा है। ऐसे में इस महीने आपको अपने निजी संबंधों को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी। संबंधों में किसी तरह की बेरुखी न आने पाए इस बात की पूरी कोशिश करें। अन्यथा संबंधों की बेरुखी आपके मन को भी दुखी कर सकती है।

वैसे आर्थिक मामलों में इस महीने को अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम देने वाला कहा जाएगा। आपकी मेहनत के अनुरूप आमदनी होती रहेगी। रुके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में आपकी मेहनत सार्थक रंग दिखाएगी। यदि आप मेहनत करने के लिए तैयार होंगे तो इस समय अवधि में किया गया परिवर्तन भी आपको सार्थक परिणाम दे सकता है। इस महीने आलस से बचने का प्रयास करें। किसी भी मामले में जरूरत से ज्यादा जिद भी नहीं करनी है। इस तरह की कुछ सावधानियां अपना कर इस महीने आप संतुलित परिणाम पा सकते हैं।

उपाय:गरीब व जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा।

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 9, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने आप पर सर्वाधिक प्रभाव डालने वाले अंक आपके समर्थन में नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि कई अंक आपके समर्थन में भी हैं। इस तरह से यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है लेकिन कठिनाई का ग्राफ तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकता है। विशेषकर जल्दबाजी के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं।

इस महीने क्रोध या आवेश में आकर काम करना भी उचित नहीं रहेगा। बेहतर होगा भाई बंधुओं और मित्रों के साथ अच्छे संबंध रखे जाएं। जो भी काम करें, योजनाबद्ध तरीके से काम करें और उस काम को अधूरा न छोड़े। इतना ही नहीं यदि पहले का कोई अधूरा काम है तो इस महीने उसे भी पूरा कर लें, क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। काम के साथ-साथ आपके ऐसे संबंध जो लंबे समय से संपर्क में नहीं आए हैं, अर्थात ऐसे रिश्तेदार जिनसे अपने लंबे समय से बात नहीं की है, ऐसे मित्र जिनसे आपने बिना काम के कभी बात नहीं की है, उनसे बिना काम के भी बात करिए। व्यक्तिगत तौर पर हाल-चाल लीजिए, अपनत्त्व दिखाइए, ऐसा करने की स्थिति में उन संबंधों में ताजगी आएगी और बिखराव समाप्त होगा। अर्थात इस महीने न केवल कामों को बल्कि संबंधों को भी एकत्र करने की जरूरत रहेगी, मजबूती देने की जरूरत रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में स्थिति बेहतर रहेगी।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 1, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के कुछ अंक आपके पक्ष में हैं तो वहीं कुछ अंक आपको औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन इस महीने आप पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 1 आपका परम विरोधी अंक है। इस कारण से इस महीने कुछ मामलों में विशेष सावधानी से काम लेने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में बहुत ही सावधानीपूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। यदि कोर्ट कचहरी से संबंधित कोई काम है और डेट को अगले महीने या और बाद के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है तो उसमें बदलाव कर लेने अथवा करवा लेने की आवश्यकता रहेगी। शासन प्रशासन से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति से बेवजह का उलझाव ठीक नहीं रहेगा। पिता या पिता से संबंधित मामलों में भी सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी।

यदि आप इन तौर तरीकों को अपनाते हैं तब जाकर परिणाम आपके पक्ष में हो सकेंगे। वैसे सावधानी पूर्वक काम करने की स्थिति में इस महीने आप कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं और उस कोशिश में कामयाब भी हो सकते हैं। नए लोगों से मिलना उनसे जुड़ना फायदेमंद हो सकता है लेकिन मिलते ही या जुड़ते ही उन पर पूरा यकीन कर लेना उचित नहीं रहेगा। फिलहाल मिलिए उनसे जान पहचान बनाइए, भविष्य में उनके साथ से आपको लाभ मिल सकता है।

उपाय: प्रातः काल स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 2, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि कुछ अंक आपके पक्ष में भी रह सकते हैं अर्थात इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यदि आप मेहनती व्यक्ति हैं तो आपकी मेहनत के परिणाम अच्छे रह सकते हैं। यह महीना बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने की जिम्मेदारी आपको दे सकता है। अर्थात अगर आपके कोई संबंध बिगड़े हुए हैं तो इस महीने उन संबंधों को सुधारने की कोशिश करिए, आप न केवल उन संबंधों को सुधारने में कामयाब होंगे बल्कि सुधरे हुए संबंध आपको फायदा पहुंचा सकेंगे।

यद्यपि नकारात्मक जिद अच्छी नहीं मानी जाती यानी कि व्यर्थ के कामों के लिए जिद करना अच्छा नहीं होता लेकिन यदि अच्छे कामों के लिए आप जिद करते हैं तो वह संकल्प का रूप ले लेता है और आपके उस संकल्प की प्रशंसा होती है। इस महीने कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। आप जो ठानेंगे उसे कर सकेंगे। ऐसे में बेहतर होगा अच्छे कामों के लिए संकल्प लें और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। इस महीने की सबसे अनुकूल बात यह रहेगी कि इस महीने कोई भी अंक आपका विरोध नहीं कर रहा है। अतः आप इस महीने संबंधों को बेहतर करने में कामयाब हो सकेंगे। यदि आपका काम साझेदारी का है तो इसमें भी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं।

उपाय: मां दुर्गा के मंदिर जाकर वहां भगवती की पूजा आराधना करना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. मूलांक 6 को दिसंबर में किस तरह के परिणाम प्राप्‍त होंगे?

उत्तर. इनमें आर्थिक जीवन में अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं।

प्रश्‍न 2. साल 2024 का अंक क्‍या है?

उत्तर. 2024 का जोड़ करने पर 08 अंक आता है।

प्रश्‍न 3. मूलांक 2 पर किस ग्रह का स्‍वामित्‍व है?

उत्तर. इस मूलांक के स्‍वामी चंद्रमा हैं।

बुध वृश्चिक में होंगे अस्‍त: जानें देश-दुनिया की वित्तीय स्थिति और राजनीति में क्‍या आएंगे बदलाव!

बुध अस्‍त 2024: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं जल्द ही अस्‍त होने वाले बुध से संबंधित यह खास ब्लॉग। इस ब्‍लॉग में हम आपको 30 नवंबर, 2024 को वृश्चिक राशि में अस्‍त हो रहे बुध से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि बुध के अस्‍त होने पर देश-दुनिया पर इसका क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

बुध ग्रह की सतह चट्टानी होती है और इसके ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं। इसकी सतह चंद्रमा से मिलती-जुलती है। इस ग्रह का कोई वायुमंडल नहीं है। कहने का मतलब है कि इस ग्रह पर कोई मौसम नहीं होता है और तापमान में भिन्‍नता देखी जा सकती है। यहां पर दिन के दौरान तापमान 430 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और रात में तापमान -180 डिग्री तक गिर सकता है। आकार में छोटा होने के बावजूद बुध का चुंबकीय क्षेत्र काफी महत्‍वपूर्ण है जो कि पृथ्‍वी की क्षमता का एक प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि इसका कुछ हिस्‍सा तरल आयरन का है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह का संबंध व्‍यक्‍ति के संचार कौशल, ज्ञान और बौद्धिक प्रक्रियाओं से है। ये बुध के कुछ सबसे महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय पहलुओं में से एक हैं। ज्‍योतिष में बुध ग्रह को संचार का कारक भी कहा जाता है एवं कुंडली में बुध की स्थिति पर ही निर्भर करता है कि हम अपने विचारों और भावनाओं को किस तरह से नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा हमारा बात करने का तरीका भी बुध की स्थिति पर ही निर्भर करता है। यह संचार के लगभग हर प्रकार को प्रभावित करता है जिसमें लिखना और बोलना भी शामिल है।

बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त: समय

30 नवंबर, 2024 को बुध अपने शत्रु मंगल की राशि वृश्चिक में रात्रि 08 बजकर 19 मिनट पर अस्‍त होंगे। बुध के अस्‍त होने से देश-दुनिया पर क्‍या असर पड़ेगा, यह जानने से पहले आप बुध के वृश्चिक राशि में होने से जुड़ी कुछ विशेष बातों के बारे में जान लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त: विशेषताएं

जिन जातकों की कुंडली में वृश्चिक राशि में बुध बैठे होते हैं, वे बहुत परिश्रमी और मेहनती होते हैं एवं अपने दोस्‍तों का चुनाव बहुत सावधानी से करते हैं। जब ये किसी की परवाह करते हैं, तो उसमें अपनी जी-जान लगा देते हैं और जिसकी इन्‍हें परवाह नहीं होती है, उससे ये दूर ही रहते हैं।

इन जातकों की प्रवृत्ति अक्‍सर सवाल पूछने वाली होती है और ये अपने सवालों का उद्देश्‍य किसी को बताते नहीं हैं। ये हर बात को गहराई से जानना चाहते हैं और बुध के वृश्चिक राशि में होने की वजह से ये जातक अपने विचारों पर अड़े रह सकते हैं।

वृश्चिक राशि आपको चीज़ों को छिपाने के लिए मजबूर करती है और बुध ग्रह निर्धारित करता है कि आप अपने विचारों को किस तरह से व्‍यक्‍त करते हैं। वृश्चिक राशि में बुध के होने पर व्‍यक्‍ति अपनी भावनाओं और हाव-भावों को दिखा नहीं पाता है और वह जो दिखाता है, वह असल में वास्‍तविक स्थिति से अलग हो सकता है।

जिन लोगों की कुंडली में वृश्चिक राशि में बुध विराजमान होते हैं, वे जातक जासूस या हैकर बन सकते हैं। इनकी तंत्र विद्या, ज्‍योतिष और विज्ञान में भी रुचि होती है एवं ये आविष्‍कारक भी बन सकते हैं। हालांकि, अगर बुध कमज़ोर अवस्‍था में है, तो ये जातक चोर या हैकर बन सकते हैं। इनका मूर्खतापूर्ण व्‍यवहार हो सकता है और ये मनोरोगी भी हो सकते हैं। जब बुध वृश्चिक राशि में उपस्थित होते हैं, तो व्‍यक्‍ति का स्‍वभाव चीज़ो को छिपाने वाला हो सकता है । हालांकि, आपकी यही बात लोगों को आकर्षित भी कर सकती है। लेकिन अगर बुध पर अशुभ प्रभाव पड़ रहा है, तो ऐसे में स्थिति खराब हो सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

व्‍यवसाय और वित्तीय स्थिति

  • एक्‍सपोर्ट का बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए यह अनुकूल समय है लेकिन इन्‍हें विदेश से पेमेंट मिलने में देरी हो सकती है।
  • व्‍यवसाय के क्षेत्र में मंदी का असर भारत समेत अन्‍य जगहों के कलाकारों और रचनात्‍मक क्षेत्र से जुड़े व्‍यवसायों पर भी देखने को मिलेगा।
  • मैनेजमेंट की कमी, गलत संचार एवं गलतफहमियों की वजह से बड़ी कंपनियों और उनके संचालन के कार्य पर नकारात्‍मक असर पड़ेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

नेता, मीडिया और स्‍पीकर

  • इस दौरान सरकारी पद पर बैठे अधिकारियों को अपने अनुचित बयानों को लेकर मांफी मांगनी पड़ सकती है या फिर उन्‍हें इसका परिणाम भुगनता पड़ सकता है।
  • कुछ देश भारत के लिए मुश्किलें पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन चूंकि बुध के अस्‍त होने का समय अनुकूल नहीं है इसलिए भारत को बहुत सोच-विचार करने के बाद ही इसके जवाब में कोई कदम उठाना चाहिए।
  • सरकारी प्रतिनिधि और अधिकारी इस दौरान ऐसे बयान देते हुए नज़र आ सकते हैं जिससे समस्‍याएं या असहमति पैदा हो सकती है।
  • ऊंचे पदों पर बैठे और नामचीन लोग कई तरह के सवाल पूछे जाने पर क्रोधित और अधीर दिखाई दे सकते हैं। इसकी वजह से समस्‍याएं उत्‍पन्‍न होने की आशंका है।
  • पत्रकारिता और चिकित्‍सा जैसे संचार से संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की बातों से अधिकारी और प्रभावशाली लोग नाराज़ हो सकते हैं।
  • इस दौरान काउंसलर और मोटिवेशनल स्‍पीकरों के काम में बाधाएं एवं अड़चनें आने के संकेत हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त: स्‍टॉक मार्केट पर असर

बुध 30 नवंबर को मंगल के स्‍वामित्‍व वाली राशि वृश्चिक में अस्‍त होने जा रहे हैं। चूंकि, बुध अस्‍त अवस्‍था में हैं इसलिए इस दौरान इनकी क्षमता और ताकत क्षीण हो जाएगी। आगे जानिए कि बुध के वृश्चिक राशि में अस्‍त होने का स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

  • सीमेंट, बिजली, दवा बनाने वाली कंपनियां, पब्लिक सेक्‍टर और केमिकल उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • इसके अलावा बिजली उत्‍पादों, बिजली, चाय, कॉफी, सीमेंट, डायमंड, केमिकल और हैवी इंजीनियरिंग के उद्योग भी अच्‍छा काम करते हुए नज़र आएंगे।
  • हालांकि, कुछ उद्योग विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मंदी का सामना करना पड़ सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. वृश्चिक राशि में बुध का होना किन पेशों को दर्शाता है?

उत्तर. इन जातकों को अध्‍ययन, इंश्‍योरेंस, आईटी और टैक्‍स के क्षेत्र में सफलता मिलती है।

प्रश्‍न 2. क्‍या बुध और मंगल के बीच मैत्री संबंध है?

उत्तर. बुध मंगल के प्रति तटस्‍थ रहता है लेकिन मंगल बुध ग्रह को अपने शत्रु के रूप में देखता है।

प्रश्‍न 3. मंगल की उच्‍च राशि कौन सी है?

उत्तर. मंगल की उच्‍च राशि मकर है।

टैरो मासिक राशिफल 2024: साल का आख़िरी महीना सभी 12 राशियों के लिए लाएगा कौन सी सौगात? जानें!

टैरो कार्ड मासिक भविष्यवाणी 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 का बारहवां महीना यानी दिसंबर 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि साल 2024 का बारहवां माह यानी दिसंबर 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो मासिक राशिफल नवंबर 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द फूल 

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: द चेरियट  

मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में द फूल मिला है जो कि आवेग, आनंद और अनिश्चितता को दर्शाता है। यह कार्ड आपके प्यार के सागर में डूबे होने का प्रतिनिधित्व करता है और ऐसे में, आपके लिए पार्टनर के साथ रिश्ते में होने की उत्सुकता को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल होगा। वहीं दूसरी तरफ, यह कार्ड रिश्ते में प्रतिबद्धता की कमी या रिश्ते को लेकर प्रतिबद्ध न होने की तरफ भी संकेत करता है। 

आर्थिक जीवन में द हर्मिट इन जातकों को सलाह दे रहा है कि आप रुककर थोड़ा सोच-विचार करें और अपने जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की बजाय संतुष्टि को प्राथमिकता दें। इस दौरान आपको पैसों को सोच-समझकर खर्च करने के साथ-साथ धन की बचत करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, यह जातक जीवन में संतुलन कायम करने के लिए अध्यात्म के प्रति अपना मन लगा सकते हैं। 

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ पेंटाकल्स नैतिकता, समर्पण और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करता है। दिसंबर माह में आपको यह कार्ड मिलना इस बात का संकेत करता है कि आप नौकरी या व्यापार में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऐसे में, आप सफलता प्राप्त करेंगे। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, द चेरियट आपको सेहत को लेकर सजग होने के साथ-साथ अपना ध्यान रखने के लिए कह रहा है क्योंकि स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करना आपके लिए बड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है। ऐसे में, आपके लिए जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आना जरूरी होगा। 

लकी मेटल: सोना    

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: किंग ऑफ़ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: द टॉवर (रिवर्सड) 

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स मिला है और इसे एक सामान्य कार्ड कहा जाएगा जो भविष्यवाणी कर रहा है कि आपके पार्टनर रिश्ते में आपको लेकर ज्यादा गंभीर न हो। प्रेम जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स को अक्सर जोश और जुनून का प्रतीक माना जाता है। हालांकि, यह महीना आपके रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए श्रेष्ठ हो सकता है।  

आर्थिक जीवन में आपको फोर ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह आपके लिए शुभ कहा जाएगा जो कि आर्थिक जीवन में स्थिरता और सुरक्षा को प्रतिनिधित्व करता है। इस समय आप कड़ी मेहनत और बेहतरीन योजनाओं से मिलने वाले परिणामों का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में, आप अपने प्रियजनों और करीबियों पर प्यार की बरसात करेंगे और अपने धन को उनके साथ साझा करेंगे। 

वृषभ राशि वालों को पेशेवर जीवन में किंग ऑफ़ पेंटाकल्स मिला है जो बता रहा है कि इन जातकों का करियर आगे बढ़ रहा है और आप नौकरी में उच्च पद हासिल करने के सपने के नज़दीक पहुंच रहे हैं। यह कार्ड दर्शाता है कि अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि कौन सी नौकरी आपके लिए ठीक रहेगी और कौन सी नहीं? तो बता दें कि आप व्यापार, बैंकिंग या फाइनेंस आदि क्षेत्रों में हाथ आज़मा सकते हैं। 

स्वास्थ्य के मामले में द टावर (रिवर्सड) संकेत कर रहा है है कि इस अवधि में कोई रोग या बीमारी आपकी सोच से ज्यादा गंभीर रूप धारण कर सकती है। ऐसे में, आपको समय रहते हुए डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है जिससे आप इनसे बच सकें। इन सब स्वास्थ्य समस्याओं को नज़रअंदाज़ करके आप रोगों बच नहीं सकेंगे। अगर आप थोड़े सुस्त रहते हैं, तो आपको जल्दी उठकर नियंमित रूप से व्यायाम करनी चाहिए। 

लकी मेटल: प्लैटिनम या चांदी 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन:  थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स

करियर: द एम्प्रेस

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ़ वैंड्स

मिथुन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द हाई प्रीस्टेस प्राप्त हुआ है जो कि भावनात्मक रूप से बदलाव को दर्शाता है। इस दौरान आपके जीवन की एक सामान्य डेट भी प्रेमपूर्ण रिश्ते में बदल सकती है। हालांकि, आप अपनी भावनाओं को छिपाने का काम कर सकते हैं। प्रेम जीवन में हाई प्रीस्टेस कार्ड का आना संकेत करता है कि आपको धैर्य रखने के साथ-साथ खुद पर विश्वास करना होगा। दूसरे लोगों के साथ ईमानदार रहते हुए अपनी भावनाओं को बाहर आने देना होगा।

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स को एक शुभ कार्ड कहा जाएगा। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को दिसंबर में अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। साथ ही, आपके भीतर की दृढ़ता और साहस की वजह से जीवन में चल रही आर्थिक समस्याएं अब दूर हो जाएंगी।

दिसंबर माह में करियर की बात करें, तो इन जातकों का करियर तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ेगा और ऐसे में, इस दौरान अपने प्रोजेक्ट्स को अपनी रचनात्मकता और जुनून के दम पर आगे ले जाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपने सभी आइडियाज को लागू कर सकेंगे। करियर के क्षेत्र में द एम्प्रेस यह भी दर्शा रहा है कि आप कार्यस्थल पर मन लगाकर काम करेंगे। इस अवधि में आप कार्यक्षेत्र में इस तरह के वातावरण का निर्माण करना चाहेंगे जो कि शांतिपूर्ण हो और जहां आपके सहकर्मी मन लगाकर काम कर सकें। 

स्वास्थ्य को देखें तो, फाइव ऑफ़ वैंड्स किसी बीमारी को नियंत्रित करने या फिर उससे बाहर आने की तरफ संकेत कर रहा है। साथ ही, इन जातकों को हद से ज्यादा तनाव लेने से बचना होगा या फिर एड्रेनालाईन की मात्रा को कम करना होगा, अन्यथा आपको हाई ब्लड प्रेशर जैसे रोग परेशान कर सकते हैं। अगर आप किसी खेल में भाग लेने जा रहे हैं, तो फ़िलहाल के लिए ऐसा करने से बचें क्योंकि आपको चोट लगने की आशंका है। 

 लकी मेटल: ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर 

कर्क राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन:  पेज ऑफ वैंड्स

करियर: द मून

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ कप्स

कर्क राशि वालों को प्रेम जीवन में थ्री ऑफ कप्स मिला है और यह कार्ड बता रहा है कि इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह एक बार दोबारा पार्टनर के साथ अपने पुराने रिश्ते को पुनर्जीवित कर सकते हैं। साथ ही, यह लोगों काफ़ी समय से सिंगल रहे हैं और ऐसे में, आपके पास कई विकल्प मौजूद होंगे। 

आर्थिक जीवन में पेज ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इस अवधि में धन से जुड़ मामलों में भाग्य आपका साथ देगा। ऐसे में, इन लोगों को विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगी। 

आपको द मून मिला है जो करियर के क्षेत्र में अस्पष्टता, गलतफहमी या फिर सही दिशा की जानकारी न होने का प्रतिनिधित्व करता है। इस समय आपको किसी भी तरह के निर्णय को जल्दबाजी में लेने से बचना और दूसरों से अच्छे से बात करना जरूरी होगा। दिसंबर माह में काफ़ी गलतफ़हमियां होने की आशंका हैं इसलिए आपके लिए स्पष्ट रूप से बात करना और कोई बात समझ न आने पर उसे दोबारा बोलना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। दूसरी तरफ, इस अवधि में आपके भीतर सही निर्णय लेने की राह में ज्ञान की कमी रह सकती है इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छे से तथ्यों की जांच कर लें। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, सिक्स ऑफ कप्स रोग या फिर किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे व्यक्ति के प्रति सहानुभूति को दर्शाता है। संभव है कि आप इस बात से अनजान हो सकते हैं कि उन्हें आपकी सहायता की कितनी आवश्यकता होगी। दूसरी तरफ, यह कार्ड बता रहा है कि एक सुखद और आरामदायक जीवन आपकी बीमारी की वजह बन सकता है या फिर आप बेकार में सेहत को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं। 

लकी मेटल: सोना

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन:  नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

सिंह राशि वालों को प्रेम जीवन में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका पार्टनर सीधे और स्पष्ट स्वभाव का और बुद्धिमान हो सकता है या फिर प्रेम जीवन में आप स्वयं के भीतर इस तरह के गुण चाहते होंगे। इसके फलस्वरूप, जो जातक पहले से रिश्ते में हैं और उनके रिलेशनशिप में कोई समस्या चल रही है, तो आपको साथी के साथ बेझिझक होकर बात करनी होगी ताकि आप दोनों का रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ सके।

आर्थिक जीवन और करियर में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स को महत्वाकांक्षा, दृढ़ता और प्रेरणा का प्रतीक माना जाता है। इस अवधि में आपको कार्यों को बहुत ध्यान से करना होगा और साथ ही, अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए दृढ़ रहने की जरूरत होगी। नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि अगर आप करियर में योजना बनाकर कोई जोखिम उठाएंगे, तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलने की संभावना है। 

करियर के क्षेत्र में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि आप एक अनुभवी व्यक्ति होंगे जो कि ईमानदार, बुद्धिमान और सहायता करने वाला हो सकता है। ऐसे में, आपके व्यक्तित्व के यह गुण करियर को आगे ले जाने में आपका मार्गदर्शन करेंगे ताकि आप प्रगति हासिल कर सकें।  साथ ही, यह कार्ड कह रहा हैं कि आप एक ऐसे दौर से गुजर रहे होंगे जहाँ आपके सहकर्मियों की नज़रों में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। 

स्वास्थ्य को लेकर पेज ऑफ स्वोर्ड्स बता रहा है कि इस महीने आप पर बुखार या एलर्जी जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हावी हो सकती हैं। ऐसे में, आपको अपना ध्यान रखने के साथ-साथ समय पर दवाई लेने की सलाह दी जाती है ताकि आप जल्द ही स्वस्थ हो सकें। 

लकी मेटल: सोना 

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द डेथ

आर्थिक जीवन: द चेरियट

करियर: किंग ऑफ़ कप्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, आपको द डेथ कार्ड मिला है और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आप या आपके जीवनसाथी एक असफल रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं या फिर रिश्ते में पुरानी सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से आपके रिश्ते में समस्याएं पैदा हो रही हैं। इसके अलावा, यह कार्ड दर्शा रहा है कि यह समय अपने रिश्ते का अंत करने या फिर आप दोनों को एक साथ मिलकर रिश्ता को बनाए रखने के लिए इन आदतों या समस्याओं का समाधान करना होगा जो आपके रिश्ते को प्रभावित कर रही हैं।

आर्थिक जीवन को देखें तो, कन्या राशि वालों को द चेरियट सावधान रहने के लिए कह रहा है। इस दौरान आपके पास किसी मामले के संबंध में जरूरी निर्णय लेने के लिए जानकारी का अभाव  हो सकता है। इसके फलस्वरूप, यह अवधि आपको सतर्कता बरतने के साथ-साथ बिना सोचे-समझे खरीदारी से बचने की सलाह दे रही है।  

बात करें करियर की तो, किंग ऑफ कप्स कार्यक्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा की तरफ इशारा कर रहा है। हालांकि, संभव है कि अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप वेतन ज्यादा न होने के बाद भी अपनी नौकरी और जीवन से संतुष्ट नज़र आ सकते हैं। इस दौरान आप इतना पैसा कमा लेंगे कि अपने खर्चों को पूरा कर सकेंगे। इस तरह से आपका दिसंबर का महीना बीत जाएगा।  

टू ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस माह कन्या राशि वाले स्वयं को एक दोराहे पर खड़ा हुआ देख सकते हैं क्योंकि इस अवधि में आपको जीवन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है और ऐसे में, आप परेशान दिखाई दे सकते हैं। इस वजह से आप कोई फैसला लेने में समर्थ नहीं होंगे जिसके चलते आपको घबराहट या तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याओं घेर सकती हैं। 

लकी मेटल: रोज गोल्ड 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन:  किंग ऑफ पेंटाकल्स

करियर: नाइन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स

तुला राशि वालों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप और आपका जीवनसाथी एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों एक-दूसरे पर निर्भर हो सकते हैं। साथ ही, फोर ऑफ़ पेंटाकल्स जलन से भरे रिश्ते की तरफ भी संकेत करता है।  

आर्थिक जीवन की बात करें, तो किंग ऑफ पेंटाकल्स आर्थिक समृद्धि, भौतिक सुखों और उपलब्धियों को दर्शा रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि तुला राशि वाले भरोसेमंद होते हैं और यह आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। ऐसे में, यह लोग अपने साथ-साथ प्रियजनों के लिए भी अच्छी मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। इन जातकों को मेहनत से कमाई गई चीज़ों का महत्व पता होगा।

करियर को देखें तो, आपको नाइन ऑफ वैंड्स मिला है जो अधूरे कार्यों की तरफ इशारा कर रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में संतुलन कायम करने और सही पद पर बने रहने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको काफ़ी ऊर्जावान बने रहने की आवश्यकता होगी। हालांकि, आप अपने दृढ़ता की वजह से जब तक लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेंगे, तब तक आप हार नहीं मानेंगे और न ही रुकेंगे। 

फाइव ऑफ कप्स आपके स्वास्थ्य को लेकर कह रहा है कि इस महीने आप कभी-कभी निराश या उदास नज़र आ सकते हैं जिसकी वजह बीते समय में आपसे हुई कुछ गलतियां हो सकती हैं या फिर आपके द्वारा लिए गए गलत फैसले हो सकते हैं। इसके फलस्वरूप, यह जातक न ही पछतावे से बाहर निकल पा रहे होंगे और न ही खुद को माफ करते हुए जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपके लिए सबसे बेहतर होगा कि अतीत में हुई बातों या गलतियों को भूलकर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आगे बढ़ें। 

लकी मेटल: प्लैटिनम

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन:  किंग ऑफ वैंड्स

करियर: द टावर (रिवर्सड)_

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फाइव ऑफ पेंटाकल्स को अशुभ कार्ड कहा जाएगा। अगर आप पहले से किसी रिश्ते में हैं, तो आप अलग-थलग या फिर दूर-दूर महसूस कर सकते हैं। साथ ही, आपको ऐसा लग सकता है कि आपको पार्टनर के द्वारा नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इसके अलावा, यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप जीवन में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे।

आर्थिक जीवन में किंग ऑफ वैंड्स आपके लिए सौभाग्य लेकर आएगा। ऐसे में, आप उत्साह एवं ऊर्जा से भरे रहेंगे और मोटिवेट रहते हुए अपने आर्थिक लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे। यह कार्ड दर्शाता है कि इन जातकों के भीतर करियर या व्यापार में सफलता पाने के लिए नेतृत्व क्षमता के गुण मौजूद होंगे।

करियर के क्षेत्र में द टावर (रिवर्सड) प्राप्त हुआ है जो आपको नौकरी में तमाम समस्याओं के बाद भी नौकरी में बने रहने की सलाह दे रहा है। ऐसे में, आप करियर के नए अवसर तलाशने चाहेंगे और खुद को प्रगति की राह पर लेकर जाना चाहेंगे।

आपके स्वास्थ्य के लिए नाइट ऑफ पेंटाकल्स को विशेष रूप से उन लोगों के लिए एक अच्छा कार्ड कहा जाएगा जो किसी चोट या रोग का सामना कर रहे हैं। यह कार्ड शारीरिक शक्ति और स्वस्थ होने का प्रतिनिधित्व करता है। अब आप जीवन में चल रही स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर आ सकेंगे और पहले से मज़बूत बनकर उभरेंगे।    

लकी मेटल: तांबा

धनु राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स

करियर: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

धनु राशि वालों को प्रेम जीवन में द वर्ल्ड मिला है जो कि एक शांतिपूर्ण और प्रेम से भरे रिश्ते की तरफ संकेत कर रहा है। अगर एक सफल रिश्ते की बात करें, तो शादी के बंधन में बंधना, माता-पिता बनना या एक गंभीर रिश्ते में करना आदि इसके बेहतरीन उदाहरण हो सकते हैं। ऐसे में, आपका जीवन प्रेम और खुशियों से भरा रहेगा। साथ ही, यह कार्ड विवाह करने या एक परिवार की शुरुआत करने का भी प्रतिनिधित्व करता है।

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ कप्स को सेल्स बढ़ने, अच्छी कमाई या स्थिर एवं बेहतर आर्थिक स्थिति का प्रतीक माना जाता है। यह जातक जिस भी काम या प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। हालांकि, इन लोगों को धन से जुड़ी समस्याओं की चिंता करने की जरूरत नहीं है जो अब जल्द ही दूर हो जाएंगी। 

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स करियर के क्षेत्र में बुद्धिमानी, अच्छे काम, बेहतरीन प्रबंधन क्षमता और एक सफल  व्यापार के मालिक होने को दर्शाता है। इस तरह के व्यक्ति आपके जीवन में व्यापारी, मेंटर या सहकर्मी बन कर आ सकते हैं और इन लोगों के साथ काम करके आप एक साथ पेशेवर जीवन में तरक्की हासिल कर सकेंगे। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप किसी रोग या फ्लू का शिकार हो सकते हैं। साथ ही, आपको खानपान और पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। हालांकि, जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, वह अब जल्द ही स्वस्थ हो सकेंगे। 

लकी मेटल: सोना

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: टेम्पेरन्स 

आर्थिक जीवन:  थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: द स्टार

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स 

मकर राशि वालों को प्रेम जीवन में टेम्पेरन्स कार्ड मिला है जो एक खुशहाल और संतुलित रिश्ते की तरफ संकेत करता है। अगर आप पहले से रिश्ते में हैं, तो इस दौरान आप एक प्रेम से पूर्ण रिश्ते का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। वहीं, जो लोग सिंगल हैं, वह किसी को डेट करने के साथ-साथ खुद पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। 

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स कहता है कि इस माह आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। ऐसे में, अब आपकी मेहनत रंग लाएगी, लेकिन इस दौरान आप खून-पसीने से कमाए हुए धन को किसी ट्रिप या लंबी दूरी की यात्रा पर खर्च करने से न घबराएं क्योंकि यह आपके दायरे का विस्तार करेगा। साथ ही, यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि यह समय अपनी इच्छाओं या लक्ष्यों को पूरा करने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। 

करियर की बात करें तो, द स्टार कहता है कि अगर आप ट्रांसफर या किसी नौकरी के इंटरव्यू के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, तो इस कार्ड को बहुत शुभ माना जाएगा क्योंकि यह दर्शा रहा है कि परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी और साथ ही, आपको किसी अच्छी चीज़ की प्राप्ति होगी। जो लोग नौकरी करते हैं, उनका प्रदर्शन शानदार रहेगा। 

किंग ऑफ स्वॉर्ड्स इन जातकों को अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या और एक सही जीवनशैली अपनाने के लिए कह रहा है। ऐसे में, आपको पर्याप्त नींद लेने के साथ-साथ संतुलित खानपान और नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। 

लकी मेटल: पंचधातु 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: एट ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फोर ऑफ कप्स बता रहा है कि यह जातक अभी भी पिछले रिश्ते में हुई गलतियों को लेकर बैठे हुए हैं और उस पर शोक जता रहे हैं। ऐसे में, आप खुद को मिलने वाले प्रेम प्रस्तावों को ठुकरा रहे हो सकते हैं क्योंकि आप एक असफल रिश्ते के दुख से बाहर नहीं आ पा रहे होंगे। 

आपके आर्थिक जीवन के लिए सिक्स ऑफ पेंटाकल्स को शुभ माना जाएगा जो अनुकूलता और दयालुता को दर्शाता है। ऐसे में, इस अवधि में आप दूसरों की मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आर्थिक जीवन में आपको यह कार्ड मिलना इस बात का संकेत करता है कि या तो आप लोगों की सहायता करेंगे या फिर दूसरे लोग आपकी मदद कर सकते हैं। 

करियर की बात करें तो, एट ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि कुंभ राशि के जातक मौजूदा नौकरी में फंसा हुआ या मज़बूर महसूस कर सकते हैं। आपको इन समस्याओं से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा होगा क्योंकि आपके पास विकल्प सीमित मात्रा में हो सकते हैं। लेकिन, यह कार्ड इस बात का भी प्रतिनिधित्व करता है कि आपके जीवन में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, टू ऑफ स्वॉर्ड्स खुद की और दूसरों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए कह रहा है। अगर आप दूसरों की काफी अधिक देखभाल करते हैं, तो आपको खुद का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि आप भी बीमार हो सकते हैं। 

लकी मेटल: पंचधातु 

मीन राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन:  टू ऑफ पेंटाकल्स

करियर: किंग ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स एक ऐसे व्यक्ति की बात कर रहा है जो बुद्धिमान, साफ़ और स्पष्ट बोलने वाला होगा या तो यह आपके पार्टनर या फिर आप हो सकते हैं। साथ ही, यह कार्ड दर्शाता है कि आपका विवाह किसी साहसी और निडर व्यक्ति से हो सकता है या फिर आप एक प्रेमपूर्ण रिश्ते में आ सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में टू ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि यह जातक अपने खर्चों को पूरा करने के लिए काफ़ी प्रयास कर रहे हैं। इस माह आपके लिए परिस्थितियां कठिन हो सकती हैं और आपको थोड़े मशक्कत करनी पड़ सकती है। साथ ही, इस दौरान आपको धन से जुड़े कुछ बड़े निर्णय लेने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपके सामने अनिश्चितता की स्थिति बन सकती है इसलिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा। 

करियर के क्षेत्र में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है जो एक अनुभवी और दयालु मार्गदर्शक या मेंटर का प्रतिनिधित्व करता है। यह व्यक्ति आपको एक ऐसी नौकरी पाने में सहायता करेगा जिससे आप भावनात्मक रूप से संतुष्ट दिखाई देंगे। इस दौरान आपको भावनात्मक और वास्तविक जरूरतों के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। इसके फलस्वरूप, मीन राशि के जातकों के आसपास मौजूद लोग आपकी बुद्धिमत्ता और भावनाओं को नियंत्रित करने की क्षमता के लिए आपको सम्मान की नज़रों से देखेंगे। 

स्वास्थ्य को लेकर पेज ऑफ स्वॉर्ड्स जातकों के किसी बीमारी से रिकवर होने और मानसिक रूप से स्पष्टता की तरफ इशारा कर रहा है। इस राशि के जातक मानसिक समस्याओं से बाहर आने में सक्षम होंगे और विचारों की स्पष्टता स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने की राह में आपका मार्गदर्शन करेगी। 

लकी मेटल: पीतल

     सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या टैरो रीडर बनने का कोई पेशेवर कोर्स है?

हाँ, ऐसे अनेक संस्थान और इंस्टीट्यूट हैं जहां से आप प्रोफेशनल टैरो रीडर बनने के लिए टैरो रीडिंग का कोर्स कर सकते हैं। 

2. टैरो डेक में कितने तत्व होते हैं?

टैरो डेक में मुख्य रूप से चार डेक होते हैं जिन्हें वैंड्स, कप्स, स्वॉर्ड्स और पेंटाकल्स के नाम से जाना जाता है।

3 रो डेक में सबसे अच्छा कार्ड कौन सा है?

द सन को शुभ कार्ड माना जाता है। 


संकटों से घिरे हैं तो उत्पन्ना एकादशी पर जरूर कर लें ये उपाय, पहले जान लें शुभ मुहूर्त व तिथि!

सनातन धर्म में प्रत्येक एकादशी का अपना विशेष महत्व है। पूरे साल में कुल 24 एकादशी की तिथियां पड़ती हैं। हर एकादशी की तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होती है। इसी क्रम में अगहन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी तिथि सारी एकादशी तिथियों में बेहद ख़ास होती है। पौराणिक मान्यता है कि इस एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के जीवन से सभी दुख दूर हो जाते हैं और सभी पापों का नाश होता है। इसके अलावा, मोक्ष प्राप्ति के लिए भी ये एकादशी बहुत अधिक लाभकारी मानी जाती है। .

तो आइए आगे बढ़ते हैं और एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम जानते हैं साल 2024 में उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, किस दिन कौन से उपाय करने चाहिए व इस दिन पढ़ी जाने वाली कथा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

उत्पन्ना एकादशी 2024: तिथि व समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, अगहन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है और इस साल यह व्रत 26 नवंबर 2024, मंगलवार के दिन किया जाएगा। 

एकादशी तिथि प्रारम्भ:  नवम्बर 26, 2024 की मध्यरात्रि 01 बजकर 04 मिनट से

एकादशी तिथि समाप्त: नवम्बर 27, 2024 की सुबह 03 बजकर 49 मिनट तक।

उत्पन्ना एकादशी व्रत मुहूर्त 

उत्पन्ना एकादशी पारण मुहूर्त : 27 नवंबर 2024 की 01 बजकर 11 मिनट से 03 बजकर 17 मिनट तक

अवधि : 2 घंटे 6 मिनट

हरि वासर समाप्त होने का समय : 27 नवंबर की सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

उत्पन्ना एकादशी का महत्व

सनातन धर्म में उत्पन्ना एकादशी के व्रत को बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। उत्पन्ना एकादशी को ‘व्रतों की जननी’ भी कहा जाता है। इस व्रत के पीछे मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत करता है, उसे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इसे करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन के कष्टों का निवारण होता है। इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति का मन और शरीर दोनों शुद्ध होते हैं और वह आध्यात्मिक उन्नति की ओर आगे बढ़ता है।

उत्पन्ना एकादशी का व्रत व्यक्ति को पवित्रता और साधना का मार्ग दिखाता है। इस दिन साधक उपवास रखते हैं, भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करते हैं, जिससे आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है।

उत्पन्ना एकादशी की पूजा विधि

उत्पन्ना एकादशी की पूजा विधि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिपूर्वक करने से सभी पापों का नाश होता है और भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं, इस दिन की जाने वाली पूजा विधि के बारे में।

  • उत्पन्ना एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। इसके बाद घर को स्वच्छ करें और पूजा स्थान को पवित्र करें।
  • फिर व्रत का संकल्प लें, भगवान विष्णु के समक्ष बैठकर ध्यान करें।
  • भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, पीले फूल, तुलसी के पत्ते, धूप, दीप, अगरबत्ती, अक्षत (चावल), फल, मिठाई, पंचामृत, जल, और नैवेद्य चढ़ाएं।
  • जल, रोली, चंदन और अक्षत चढ़ाकर भगवान का अभिषेक करें।
  • तुलसी के पत्ते भगवान विष्णु को अर्पित करें, क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं।
  • दीपक और धूप जलाकर भगवान विष्णु का ध्यान करें।
  • भगवान विष्णु की आरती करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
  • यदि आप व्रत रख रहे हैं तो पूरे दिन उपवास रखें। फलाहार कर सकते हैं लेकिन अनाज और तामसिक भोजन से परहेज करें।
  • रात्रि में भगवान विष्णु के भजन-कीर्तन करें और उनकी कहानियां सुनें।
  • द्वादशी के दिन सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत पारण करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

उत्पन्ना एकादशी की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में, एक अत्यंत शक्तिशाली और क्रूर राक्षस था, जिसका नाम मुर हुआ करता था, जिसने देवलोक और पृथ्वीलोक दोनों में आतंक मचाया था। मुर इतना शक्तिशाली था कि उसे पराजित करना देवताओं के लिए भी असंभव हो गया था। उसके अत्याचारों से देवता त्रस्त होकर थे और उन्हें उस राक्षस से छुटकारा पाने के लिए भगवान विष्णु की शरण ली और उनसे सहायता की प्रार्थना की। भगवान विष्णु ने मुर का अंत करने का वचन दिया और उससे युद्ध करने के लिए तैयार हो गए।

भगवान विष्णु और मुर के बीच एक भयंकर युद्ध हुआ, जो कई दिनों तक चला। मुर को पराजित करना आसान नहीं था। युद्ध के दौरान भगवान विष्णु थक गए और बद्रिकाश्रम में एक गुफा के भीतर विश्राम करने चले गए। मुर ने सोचा कि यह सही अवसर है और उसने भगवान विष्णु पर अचानक हमला करने की योजना बनाई।

जब मुर ने भगवान विष्णु पर वार करना चाहा, तभी भगवान विष्णु की शक्ति से एक अद्भुत देवी प्रकट हुईं। देवी ने मुर के आक्रमण को विफल कर दिया और तुरंत उसका वध कर दिया। देवी का नाम उत्पन्ना देवी रखा गया, क्योंकि वे भगवान विष्णु की शक्ति से उत्पन्न हुई थीं। इस घटना के बाद भगवान विष्णु जागे और देवी की वीरता को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने देवी उत्पन्ना को वरदान दिया कि उनकी पूजा उत्पन्ना एकादशी के दिन की जाएगी और जो भी इस दिन व्रत करेगा, उसे सभी पापों से मुक्ति मिलेगी और वह मोक्ष प्राप्त करेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

उत्पन्ना एकादशी के दिन किए जाने वाले आसान उपाय

उत्पन्ना एकादशी के दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी माने जाते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से जीवन के कष्टों का निवारण होता है। आइए जानते हैं, इस दिन किए जाने वाले कुछ शानदार उपाय।

तुलसी का पूजन करें

भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। इसलिए उत्पन्ना एकादशी के दिन तुलसी के पौधे का पूजन करें, घी का दीपक जलाएं और उसके पत्ते भगवान विष्णु को अर्पित करें। इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

पीले वस्त्र धारण करें

इस दिन पीले वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु का प्रिय रंग है। ऐसा करने से आर्थिक जीवन में स्थिरता प्राप्त होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है।

घी का दीपक जलाएं

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर से दरिद्रता दूर जाती है।

उत्पन्ना एकादशी के दिन शंख बजाएं

उत्पन्ना एकादशी के दिन शंख बजाना अत्यंत शुभ माना जाता है। शंख की ध्वनि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और घर में सुख-शांति लाती है।

भगवान विष्णु के मंत्र का जाप

इस दिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। यह उपाय मानसिक शांति बहुत अधिक लाभकारी होता है।

दान-पुण्य करें

एकादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र या धन का दान करें। इससे जीवन में समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति होती है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

व्रत का पालन करें

इस दिन व्रत रखना विशेष लाभकारी होता है। यदि संभव हो, तो पूरे दिन निराहार व्रत रखें, अन्यथा फलाहार कर सकते हैं। इससे शारीरिक और मानसिक शुद्धि होती है।

जल में तिल मिलाकर स्नान

उत्पन्ना एकादशी के दिन स्नान के जल में तिल डालकर स्नान करें। यह उपाय आपके सभी पापों के नाश करती है और पुण्य की प्राप्ति करवाती है।

भगवान विष्णु की कथा सुनें

इस दिन भगवान विष्णु की कथा अवश्य सुननी और पढ़नी चाहिए। माना जाता है कि इसके बिना व्रत अधूरा होता है। इस दिन कथा सुनने से भक्तों को भगवान की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1- उत्पन्ना एकादशी व्रत में क्या खाना चाहिए?

शकरकंद, कुट्टू, आलू, साबूदाना, नारियल, काली मिर्च, सेंधा नमक, दूध, बादाम, अदरक, चीनी आदि पदार्थ खाने में शामिल कर सकते हैं।

2- उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब करना चाहिए?

उत्पन्ना एकादशी का व्रत हर साल मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर 2024 को रखा जाएगा।

3- उत्पन्ना एकादशी का मतलब क्या होता है?

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी व्रत मनाने की अनूठी परम्परा है। इसी दिन एकादशी माता की उत्पत्ति हुई थी।

4- एकादशी का व्रत क्या खाकर तोड़ना चाहिए?

विशेष रूप से ध्यान रखें कि व्रत का पारण अन्न खाकर नहीं करना चाहिए। इसके बाद आप अन्य चीजें जैसे मेवे या फल आदि खा सकते हैं।

वृश्चिक राशि में बुध ने चली वक्री चाल, अब इन राशियों का होगा बुरा हाल!

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना गया है। बुध सबसे तेज गति से चलने वाले ग्रहों में से एक हैं। अब बुध 26 नवंबर 2024 की सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर वृश्चिक राशि में वक्री होने जा रहे हैं। बुध के वक्री होने के दौरान प्रीति योग बन रहा है। यह योग 25 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा और 26 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर खत्‍म होगा।

आज इस खास ब्‍लॉग के ज़रिए हम जानेंगे कि वृश्चिक राशि में वक्री होने पर बुध किन राशियों को सकारात्‍मक परिणाम देंगे और किन राशियों के जातकों को अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बुध के ज्‍योतिषीय उपायों के बारे में भी जानेंगे।

बुध वृश्चिक राशि में 26 नवंबर 2024 की सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर वक्री होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

प्रीति योग क्‍या है

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार प्रीति योग एक शुभ संयोग है जो व्‍यक्‍ति के जीवन में प्रेम, स्‍नेह और सद्भाव को बढ़ाता है। कुल योगों में प्रीति योग दूसरे स्‍थान पर आता है। इस योग के प्रभाव से संपत्ति और सुखी वैवाहिक जीवन की प्राप्ति होती है। जातक को समाज में सम्‍मान मिलता है और उसका संचार कौशल भी बेहतर होता है।

प्रीति योग के स्‍वामी भगवान विष्‍णु हैं और इस योग को अत्‍यंत शुभ एवं मंगलकारी माना जाता है। बुध इस योग के स्‍वामी ग्रह हैं।

वर्ष 2025 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2025 से जानें जवाब

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह का क्‍या महत्‍व है

बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार का दर्जा प्राप्‍त है। इस ग्रह का प्रभाव मनुष्‍य के जीवन के महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर पड़ता है। बुध सूर्य के सबसे नज़दीक स्थित ग्रह है। इसका मिथुन एवं कन्‍या राशि पर आधिपत्‍य है। बुध को बुद्धि एवं वाणी का कारक माना गया है। कुंडली में अशुभ स्‍थान में बैठने पर बुध के कारण व्‍यक्‍ति को कान, तंत्रिका तंत्र और फेफड़ों से संबंधित बीमारियां होने का खतरा रहता है।

वहीं दूसरी ओर, जब बुध अपनी राशि मिथुन या कन्‍या में विराजमान होते हैं, तो व्‍यक्‍ति को सकारात्‍मक परिणाम एवं सफलता मिलती है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2025 फलादेश: राशिफल 2025

बुध के वक्री होने का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

वृश्चिक राशि के आठवें और ग्यारहवें भाव स्‍वामी बुध ग्रह हैं और अब वह आपके लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं। आपको अपने कार्यों को पूर्ण करने में कभी-कभी समस्‍याओं एवं अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, अंत में आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना अधिक है। करियर के क्षेत्र में आप अपनी नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है।

व्‍यापारियों को बुध के वक्री होने पर मनचाहा मुनाफा कमाने का मौका नहीं मिल पाएगा। बहुत सोच-समझकर चलने के बावजूद भी आपको अपने व्‍यवसाय में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। यह समय व्‍यापारियों के लिए अनुकूल नहीं है।

आपकी आय के मार्ग में समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। इसकी वजह से आपकी आमदनी में गिरावट आने की आशंका है। इन समस्‍याओं से बचने के लिए आपको योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। वैवाहिक जीवन में आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ थोड़ी कम रहने वाली है। इसकी वजह से आपके रिश्‍ते में उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। आपको मैच्‍योर होकर व्‍यवहार करने की आवश्‍यकता है, तभी आपके रिश्‍ते में सुख-शांति बनी रह पाएगी।

बुध के वक्री होने पर आपको अचानक से सिरदर्द और कपकपी की शिकायत हो सकती है। इस वजह से आपको परेशानी होने के आसार हैं। आप रोज़ “ॐ हनुमते नमः” का 11 बार जाप करें।

क्या वर्ष 2025 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2025 बताएगा जवाब

बुध ग्रह कौन है

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध ग्रह को एक महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है। यह ग्रह हमारी संचार क्षमता को प्रभावित करता है और संदेशवाहक के रूप में कार्य करता है। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। बुध की स्थिति पर ही निर्भर करता है कि कोई व्‍यक्‍ति अपने विचारों को किस तरह से व्‍यक्‍त करता है। यह एक द्वैतवादी ग्रह है और सूर्य के काफी नज़दीक स्थित है।

इसकी कक्षा सूर्य और पृथ्‍वी के बीच में स्थित है। सूर्य का एक चक्‍कर लगाने में बुध को 88 दिन लगते हैं जबकि पृथ्‍वी सूर्य का एक चक्‍कर 365 दिनों में पूरा करती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

बुध की पौराणिक कथा

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार बुध की चंद्रमा के साथ शत्रुता है जबकि यह सत्‍य नहीं है। चंद्रमा बुध के साथ शत्रु संबंध नहीं रखता है लेकिन बुध चंद्रमा को अपना शत्रु मानता है। बुध अन्‍य सभी ग्रहों में श्रेष्‍ठ है क्‍योंकि यह जातक को बुद्धि प्रदान करता है। ज्‍योतिष में इसे भगवान विष्‍णु का अवतार भी माना गया है। बुध के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति के जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और उसे संतान की प्राप्ति होती है। बुध एक राशि में लगभग एक माह तक रहते हैं और इसके बाद राशि परिवर्तन कर लेते हैं।

पश्‍चिमी ज्‍योतषि में बुध को थॉथ या हर्मीस के नाम से जाना जाता था। मान्‍यता है कि बुध बृहस्‍पति और एटलस की पुत्री मैया के पुत्र हैं। सूर्य के सबसे निकट होने के कारण इनकी अपोलो के साथ मित्रता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

शरीर के किन अंगों पर बुध का प्रभाव होता है

बुध का प्रभाव छाती, तंत्रिका तंत्र, त्‍वचा, नाक, पित्ताशय, नाक, नाभि, जीभ, फेफड़ों, चेहरे, हाथ और बालों पर होता है। बुध के अशुभ स्‍थान में होने पर या किसी पाप ग्रह से पीड़ित होने पर व्‍यक्‍ति को छाती और मांसपेशियों से जुड़ी कोई बीमारी होने की आशंका रहती है। इन्‍हें टाइफाइड, पागलपन, लकवा, अल्‍सर, हैजा या चक्‍कर आने की शिकायत भी हो सकती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कैसे होते हैं बुध के प्रबल प्रभाव में जन्‍मे लोग

जिन लोगों का जन्‍म बुध के प्रबल प्रभाव में होता है, वे लंबे और सुगठित शरीर वाले होते हैं। ये ज्‍यादातर मोटापे से ग्रस्‍त रहते हैं और इनकी लंबाई औसत होती है। इनके हाथ लंबे और पतले होते हैं। इनकी आंखे भावपूर्ण और बाल काले एवं भौहों पर अधिक बाल होते हैं। इनकी आवाज़ पतली और तीक्ष्‍ण होती है। ये तेजी से चलते हैं और अपनी उम्र से कम यानी युवा दिखाई पड़ते हैं।

वस्‍त्रों से कैसे करें बुध को शांत

सौरमंडल का प्रत्‍येक ग्रह एक खास रंग से जुड़ा है और किसी ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए उससे संबंधित रंग का अधिक उपयोग किए जाने का बहुत महत्‍व है। बुध को प्रसन्‍न करने के लिए आप हरे रंग के कपड़े अधिक पहनें। आप अपने जीवन में हरे रंग के सभी शेड्स का अधिक से अधिक उपयोग करें।

इसके अलावा बुध को खुश करने के लिए अपनी मौसी, बुआ और बहन का सम्‍मान करें एवं बेटी और छोटी कन्‍याओं की देखभाल करें। अपनी बहन को उपहार देने से भी बुध मज़बूत होता है।

बुध शांति के लिए किससे प्रार्थना करनी चाहिए

हर ग्रह के एक विशिष्‍ट देवता हैं जिनकी उपासना करने से उस ग्रह के अशुभ प्रभावों को शांत किया जा सकता है। बुध ग्रह को खुश करने के लिए भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है। आप श्री विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करके विष्‍णु जी की पूजा करें। आप बुद्ध अवतार की पूजा भी कर सकते हैं।

बुध के लिए किस दिन उपवास रखें

वैदिक ज्‍योतिष में हर ग्रह के लिए सप्‍ताह का एक दिन निर्धारित किया गया है। इसी दिन इनकी पूजा एवं व्रत का विधान है। ग्रहों को खुश करने के लिए आप उन्‍हें समर्पित दिन पर उपवास एवं पूजन कर सकते हैं।

बुध ग्रह को सप्‍ताह में बुधवार का दिन समर्पित है। इस दिन व्रत रखने से बुध ग्रह प्रसन्‍न होते हैं। बुधवार को बुध ग्रह की पूजा करने का विशेष महत्‍व है।

बुध वृश्चिक राशि में वक्री – राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले/लग्न और चौथे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज आपके बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके ग्यारहवें और दूसरे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए बुध आपके लग्न और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों की कुंडली में बुध महाराज आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के अधिपति देव हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए बुध देव आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

मकर राशि 

मकर राशि वालों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

मीन राशि

मीन राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. बुध किस तिथि पर वक्री हो रहे हैं?

उत्तर. बुध 26 नवंबर को वक्री अवस्‍था में आएंगे।

प्रश्‍न 2. बुध किस राशि में वक्री हो रहे हैं?

उत्तर. बुध वृश्चिक राशि में वक्री होंगे।

प्रश्‍न 3. बुध का किन राशियों पर आधिपत्‍य है?

उत्तर. बुध मिथुन और कन्‍या राशि के स्‍वामी हैं।

प्रश्‍न 4. बुध को खुश करने का क्‍या उपाय है?

उत्तर. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

इस सप्ताह होंगे ग्रहों के राजकुमार अस्त और वक्री, इन राशियों पर टूटेगा मुसीबत का पहाड़!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको नवंबर के अंतिम सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। ऐसे में, आपके मन में आने वाले सप्ताह को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे कि यह अवधि किस तरह के परिणाम लेकर आएगी? व्यापार में मिलेगी तरक्की या धीमी रहेगी रफ़्तार? स्वास्थ्य में आएंगे उतार-चढ़ाव या फिर रहेंगे फिट? क्या आपके प्रेम जीवन में बढ़ेगा प्रेम या होंगे मतभेद? शादीशुदा जीवन बनेगा ख़ुशहाल या तनाव की रहेगी भरमार? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ख़ास ब्लॉग में मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा यह सप्ताह आपकी राशि के लिए। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति की गणना करके तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आपको न सिर्फ नवंबर के इस सप्ताह (25 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024) की जानकारी मिलेगी, बल्कि इस दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर, व्रत एवं त्योहारों की तिथियों से भी हम आपको अवगत करवाएंगे। साथ ही, कौन से हैं वह मशहूर सितारें जिनका जन्मदिन इस हफ्ते में आता है, इससे भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

नवंबर के इस अंतिम सप्ताह की शुरुआत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 25 नवंबर 2024 को होगी जबकि इसका समापन ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि अर्थात 01 दिसंबर 2024, रविवार के दिन होगा। बता दें कि नवंबर साल का ग्यारहवां महीना होता है और इस सप्ताह की समाप्ति के साथ ही हम साल के अंत की तरफ एक कदम और बढ़ा देंगे। इस दौरान होने वाले ग्रह गोचर का प्रभाव राशियों पर भी दिखाई देगा, हम इसके बारे में भी बात करेंगे। लेकिन, सबसे पहले नज़र डालते हैं इस हफ़्ते में आने वाले व्रत-त्योहारों पर। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में लोग अक्सर महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार की तिथियां भूल जाते हैं और ऐसे में, आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम इस ब्लॉग में आपको 25 नवंबर से 01 दिसंबर में पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं 25 नवंबर से 01 दिसंबर के बीच कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं।

उत्पन्ना एकादशी (26 नवंबर 2024, मंगलवार): साल  भर में आने वाली 24 एकादशी तिथियों में से एक है उत्पन्ना एकादशी। कहते हैं कि इस दिन एकादशी माता ने जन्म लिया था इसलिए इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना गया।

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (28 नवंबर 2024, गुरुवार): प्रदोष व्रत में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है और यह व्रत हर माह में दो बार आता है। 

मासिक शिवरात्रि (29 नवंबर 2024,शुक्रवार): मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और इस व्रत में शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है। 

मार्गशीर्ष अमावस्या (01 दिसंबर 2024, रविवार): मार्गशीर्ष माह में आने वाले अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या के नाम से जाना जाता है और इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा को शुभ माना जाता है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह (25 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन और ग्रहण को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इनका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में, हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं और इनका आपके जीवन पर कैसा असर होगा। बता दें कि इस सप्ताह में किसी ग्रह का गोचर नहीं होने वाला है, केवल एक महत्वपूर्ण ग्रह अपनी स्थिति में दो बार बदलाव करेगा। बात करें ग्रहण की, तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।

बुध वृश्चिक राशि में वक्री (26 नवंबर 2024): ग्रहों के राजकुमार के नाम से विख्यात बुध महाराज 26 नवंबर 2024 की सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर वृश्चिक राशि में वक्री होने जा रहे हैं।

बुध वृश्चिक राशि में अस्त (30 नवंबर 2024): बुद्धि, वाणी एवं तर्क के कारक ग्रह बुध देव वृश्चिक राशि में 30 नवंबर 2024 की रात 08 बजकर 19 मिनट पर अस्त हो जाएंगे।  

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

ग्रहण एवं गोचर के बाद अब हम आपको रूबरू करवाते हैं नवंबर के अंतिम सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों से। 

तिथि दिनपर्वराज्य
1 दिसंबर 2024रविवारस्वदेशी विश्वास दिवसअरुणाचल प्रदेश

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

25 नवंबर से 01 दिसंबर के बीच विवाह मुहूर्त

बात करें विवाह मुहूर्त की, तो नवंबर के इस सप्ताह में विवाह के लिए कुल 3 मुहूर्त उपलब्ध हैं और इन तिथियों पर आप विवाह बंधन में बंधने के लिए विचार कर सकते हैं। आइए नज़र डालते हैं विवाह के इन शुभ मुहूर्तों पर। 

तारीख़ एवं दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथि
25 नवंबर 2024, सोमवारमध्यरात्रि 01 बजकर 01 मिनट से 26 नवंबर की सुबह 06 बजकर 53 मिनट तकहस्त एकादशी
26 नवंबर 2024, मंगलवारसुबह 06 बजकर 53 मिनट से 27 नवंबर की सुबह 04 बजकर 35 मिनट तकहस्तएकादशी
28 नवंबर 2024, गुरुवारसुबह 07 बजकर 36 मिनट से 26 नवंबर की सुबह 06 बजकर 55 मिनट तकस्वाति त्रयोदशी
29 नवंबर 2024, शुक्रवारसुबह 06 बजकर 55 मिनट से सुबह 08 बजकर 39 मिनट तकस्वातित्रयोदशी

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

25 नवंबर 2024: राखी सावंत, सुरिंदर कौर, झूलन गोस्वामी

26 नवंबर 2024: जस्सी गिल, अर्जुन रामपाल

27 नवंबर 2024: बप्पी लाहिड़ी, नंदिता श्वेता 

28 नवंबर 2024: तानिया भाटिया, बारबरा मॉर्गन

29 नवंबर 2024: दिव्या स्पंदन, फवाद खान, नेहा पेंडसे

30 नवंबर 2024: प्रियम गर्ग, शशांक व्यास

01 दिसंबर 2024: सौरभ राज जैन, अभिजात जोशी 

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 25 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

यदि आप कॉफ़ी या चाय के शौकीन है तो, दिन में एक कप से ज्यादा इनका सेवन आपके लिए इस….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

प्रेम एक अद्वितीय अहसास है यह आपको इस सप्ताह समझ आ सकता है। लवमेट के साथ आप….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आपकी ज़िंदगी भले ही बेहतरीन नज़र आए, लेकिन इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम एक ऐसी रोशनी है जो आपको अंधेरों में भी उजाला दिखा सकती है। आपका लवमेट भी एक….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी समस्या से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह आपकी सेहत ठीक रहेगी। हालांकि योग बन….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी अचानक किसी विपरीत लिंगीय व्यक्ति से, कोई रोमांटिक मुलाक़ात हो….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह ध्यान व योग…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि आपको अपने ज़रूरी कार्य के चलते, किसी यात्रा पर जाना पड़े। ऐसे में आप….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आप हमेशा अपनी सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए, हर संभव प्रयास करते दिखाई देते हैं और….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी जातकों के सभी व्यक्तिगत संबंध, संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। जिसका……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

भावनात्मक तौर पर ये सप्ताह, आपके लिए अच्छा नहीं होगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने जीवन….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से एकतरफ़ा प्रेम करते हैं तो, आपको इस सप्ताह उनसे अपने दिल की….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि यदि आप किसी के साथ रोमांटिक मुलाक़ात करते हैं तो, वो….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

पूर्व का सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आया था, परन्तु इस सप्ताह आप उस…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्यार का अद्भुत अहसास आपको इस समय हो सकता है। कोई रोमांटिक फिल्म देखते हुए आप…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी व्यस्त ज़िंदगी में से, कुछ पल निकालते हुए आराम करने और क़रीबी…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल हैं और सच्चे प्रेमी की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो, इस सप्ताह आपको अपने…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह विशेष ध्यान से वाहन चलाएँ। ख़ास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर, अपनी आँख और कान….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन तो अच्छा रहेगा। परंतु सप्ताह के मध्य में प्रेमी की कोई खराब….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपका सेहत में इस सप्ताह होने वाले कई सकारात्मक बदलाव, कार्यक्षेत्र और सामाजिक जीवन में…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए, काफी अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

संभव है कि इस सप्ताह आपको, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ऐसे में आपके…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण साबित….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

नवंबर में बुध कब अस्त होंगे? 

बुध देव वृश्चिक राशि में 30 नवंबर 2024 को अस्त हो जाएंगे। 

क्या 30 नवंबर को बैंक हॉलिडे हैं?

नहीं, इस दिन कोई बैंक अवकाश नहीं है। 

नवंबर में मासिक शिवरात्रि कब है?

मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर 2024, शुक्रवार को है। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 24 नवंबर से 30 नवंबर, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (24 नवंबर से 30 नवंबर, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक व्यवस्थित होते हैं। यह अपने काम को पेशेवर तरीके से करते हैं जो इन्हें जीवन में सफलता पाने में सहायता करता है। हालांकि, इन जातकों को इस सप्ताह महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचना होगा क्योंकि आपको ज्यादा अच्छे परिणाम नहीं मिलने का अनुमान है। साथ ही, आपका आत्मविश्वास कमज़ोर रह सकता है।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो यह सप्ताह पार्टनर के साथ सुगमता से आगे बढ़ेगा और ऐसे में, आपसी तालमेल और संचार कौशल ज्यादा अच्छा रहेगा जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। 

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 1 के जातक पढ़ाई में प्रगति हासिल करने के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगे जो आपके लिए फलदायी साबित होंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जातक नौकरी में अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। अगर आप पब्लिक सेक्टर में जॉब करते हैं, तो आपके लिए यह दौर सुनहरा रहेगा। वहीं, जिनका खुद का व्यापार है, उन्हें आउटसोर्सिंग डील के माध्यम से लाभ की प्राप्ति होगी। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, नियमित रूप से व्यायाम करने से आप फिट बने रहेंगे और ऐसे में, आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। 

उपाय: रविवार को सूर्य देव को अर्घ्य दें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह सकारात्मक परिणाम पाने के लिए योजना बनाकर चलने की आवश्यकता होगी। ऐसे में, आपके लिए बेहतर रहेगा कि इस दौरान आप दोस्तों से दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आपको उनके कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 2 वालों की अपने साथी के साथ बहस होने की आशंका है जिससे आपको बचने की सलाह दी जाती है। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस मूलांक के छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी क्योंकि आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें प्रतिद्वंदियों की वजह से हानि उठानी पड़ सकती है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह सप्ताह नाज़ुक रह सकता है। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा क्योंकि आशंका है कि इस हफ़्ते आपको सर्दी-खांसी से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के तहत पैदा होने वाले जातक सामान्य रूप से खुले विचारों के होते हैं और इनकी रुचि अध्यात्म में होती है। हालांकि, यह लोग अपने जीवन में रिश्तों को विशेष महत्व देते हैं और उन्हें मज़बूत बनाने में विश्वास करते हैं। 

प्रेम जीवन:  आपके प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा और आपका रिश्ता साथी के साथ प्रेम एवं सौहार्द से पूर्ण रहेगा जो कि आप दोनों के बीच मौजूद आपसे तालमेल का परिणाम होगा।

शिक्षा: शिक्षा की दृष्टि से, मूलांक 3 के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको अच्छी सफलता मिलने के साथ-साथ अच्छे अंकों की प्राप्ति होगी। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो इस मूलांक के नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना। है। जो जातक व्यापार करते हैं, उनके एक सफल बिज़नेसमैन बनने के योग बनेंगे और व्यापार का पूरा नियंत्रण आपके हाथ में रहेगा। 

स्वास्थ्य: मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। ऐसे में, आप सकारात्मक बने रहेंगे। 

उपाय: गुरुवार के दिन ब्राह्मणों को भोजन का दान करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातक स्वभाव से दृढ़ निश्चयी रहेंगे और ऐसे में, आपके द्वारा किया गया काम लोगों को हैरान कर सकता है। 

प्रेम जीवन: मूलांक 4 वालों के रिश्ते में प्रेम में वृद्धि होगी और ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा। साथ ही, पार्टनर के साथ आपसी समझ भी पहले से बेहतर होगी। 

शिक्षा: इस मूलांक वाले पेशेवर कोर्स जैसे कि ग्राफ़िक्स और वेब डेवलपमेंट आदि में विशेषज्ञता हासिल करेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो यह सप्ताह मूलांक 4 के जातकों के लिए नौकरी के नए अवसर लेकर आ सकता हैं जिससे आप ख़ुश दिखाई दे सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। 

स्वास्थ्य: मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग रहेंगे और ऐसे में, आप ऊर्जावान रहेंगे जिसके चलते आप फिट दिखाई देंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 41 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक बेहद बुद्धिमान होते हैं और वह अपने हर काम में तर्क ढूंढ ही लेते हैं। 

प्रेम जीवन: अगर हम बात करें आपके प्रेम जीवन की, तो इस अवधि में आप दोनों के बीच आपसी समझ काफ़ी मज़बूत होगी।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 5 के छात्र पढ़ाई में अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप तरक्की हासिल करेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने में सक्षम होंगे और ऐसे में, काम में आपका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा। साथ ही, आप अपनी स्किल्स को भी साबित कर सकेंगे। जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छे लाभ की प्राप्ति हो सकती है।  

स्वास्थ्य: मूलांक 5 वाले इस अवधि में उत्साह से भरे रहेंगे और साथ ही, आप दृढ़ रहेंगे। ऐसे में, आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और आप एकदम फिट रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो नारायण” का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों की रुचि रचनात्मक कार्यों में होती हैं और वह इसमें महारत भी हासिल करते हैं।  हालांकि, यह लोग बेहद दयालु स्वभाव के होते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन के लिहाज़ से, यह जातक पार्टनर के साथ रिश्ते को मधुर बनाए रखेंगे और ऐसे में, आप संतुष्ट दिखाई देंगे। आप दोनों के बीच आकर्षण बना रहेगा। 

शिक्षा: मूलांक 6 के छात्रों का प्रदर्शन इस सप्ताह शिक्षा में शानदार रहेगा, विशेष रूप से विज़ुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन और टेस्टिंग टूल्स जैसे विषयों में आप अपनी चमक बिखेरते हुए दिखाई देंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो जातक नौकरी करते हैं, वह कार्यस्थल में कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर अच्छा नाम कमाएंगे। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, वह एक सफल व्यापारी के रूप में उभरेंगे और लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। साथ ही, आप ऊर्जा से भरे रहेंगे जिसके चलते आप तंदुरुस्त रहेंगे। 

उपाय: शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातक सर्वगुण संपन्न होते हैं और यह अपने इन गुणों का इस्तेमाल जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में करते हुए दिखाई देते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप पार्टनर के साथ रिश्ते का आनंद लेने में नाकाम रह सकते हैं और इसकी वजह आपके परिवार में चल रहे विवाद हो सकते हैं जिनका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो यह सप्ताह उन छात्रों के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है जिनका संबंध गूढ़ विज्ञानं, फिलॉसॉफी और सोशियोलॉजी आदि से है। इस दौरान मन लगाकर पढ़ाई करना और अच्छे अंक हासिल करना आपको मुश्किल लग सकता है। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के जातक नई-नई चीज़ें सीखेंगे और अपने बेहतरीन काम के बल पर सराहना प्राप्त करेंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में हानि का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको किसी एलर्जी की वजह से त्वचा में जलन हो सकती है और साथ ही, पाचन से जुड़ी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आपके लिए समय पर भोजन करना जरूरी होगा क्योंकि तब ही आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। 

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातकों से इस सप्ताह कोई कीमती या महंगी वस्तु गुम हो सकती है जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप घर-परिवार में चल रहे संपत्ति विवादों की वजह से तनाव में नज़र आ सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 8 के छात्रों को पढ़ाई में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में, आपको टॉप पर पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 8 के नौकरीपेशा जातकों को काम में की गई मेहनत के लिए सराहना न मिलने की आशंका है और ऐसे में, आप निराश नज़र आ सकते है। वहीं, इस मूलांक के व्यापार करने वाले जातक बिज़नेस चलाने में नाकाम रह सकते हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 8 वालों को तनाव की वजह से पैरों और जोड़ों में दर्द रह सकता है जो आप पर हावी हो सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ वायुपुत्राय नमः” का 11 बार जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के तहत जन्म लेने वाले लोग साहस से भरे होते हैं और यह अपने काम को व्यवस्थित तरीके से करना पसंद करते हैं। ऐसे जातक अपने जीवन में कठिन लक्ष्यों को भी दृढ़ता के बल पर आसानी से पूरा कर लेते हैं।  

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो इन लोगों का रवैया पार्टनर के प्रति ईमानदार रहेगा और ऐसे में, आप रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई करने वाले जातक पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति दृढ़ रहेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो आप कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने की स्थिति में होंगे। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपके पास पर्याप्त मात्रा में लाभ कमाने के कई अवसर होंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, इस सप्ताह इन लोगों की सेहत मज़बूत बनी रहेगी जो कि आपके भीतर के उत्साह का परिणाम होगी। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंगलाय नमः” का 27 बार जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. भाग्यांक कैसे निकालते हैं?

भाग्यांक निकालने के लिए व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष का जोड़ किया जाता है और जो अंक आता है वह भाग्यांक होता है।

2. 7 अंक वालों का व्यक्तित्व कैसा होता है?

अंक 7 के जातक स्वभाव से दार्शनिक और चिंतक प्रवृत्ति के होते हैं।

3. किस अंक से हनुमान जी प्रसन्न रहते हैं?

अंक ज्योतिष में अंक 9 से भगवान हनुमान मेहरबान रहते हैं। 

टैरो साप्ताहिक राशिफल (24 नवंबर से 30 नवंबर, 2024): इस सप्ताह जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 24 नवंबर से 30 नवंबर 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

नवंबर 2024 का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 24 नवंबर से 30 नवंबर 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि नवंबर का यह आखिरी सप्ताह यानी कि 24 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 24 नवंबर से 30 नवंबर 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: द वर्ल्‍ड 

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

द हर्मिट कार्ड आपको किसी भी रिश्‍ते की शुरुआत करने से पहले अपने आप को जानने, समझने और रिश्‍ते में आप क्‍या चाहते हैं, यह जानने के लिए प्रेरित कर रहा है। आपको खुद को प्राथमिकता देनी चाहिए और इसके बाद ही किसी रिश्‍ते को शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए।

द वर्ल्‍ड कार्ड बताता है कि इस पूरे सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी और स्थिर रहने वाली है। मेष राशि के जातकों के लिए द वर्ल्‍ड कार्ड कहता है कि इस आर्थिक संपन्‍नता को पाने के लिए आपने कड़ी मेहनत की है और अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा।

किंग ऑफ वैंड्स कार्ड के अनुसार यह सप्‍ताह आपके करियर के लिए अच्‍छा साबित होगा। करियर के क्षेत्र में प्रगति करने के लिए आपको कई बेहतरीन अवसर प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। कार्यक्षेत्र में आपकी पद-प्रतिष्‍ठा में भी इज़ाफा देखने को मिलेगा। आपको पता होगा कि आपको अपने करियर में क्‍या करना है।

सेहत के मामले में सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड बहुत अच्‍छा साबित होगा। आप स्‍वस्‍थ जीवन जिएंगे और इस पूरे सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहने वाला है।

शुभ दिन: मंगलवार

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: द हीरोफैंट

वृषभ राशि के जातकों के लिए टैरो कार्ड रीडिंग में टू ऑफ वैंड्स कार्ड यह दर्शाता है कि आप इस समय थोड़े बेचैन रह सकते हैं। यह भी मुमकिन है कि आप अपने रिश्‍ते को लेकर संतुष्‍ट महसूस न करें। इस कार्ड का एक संकेत यह भी हो सकता है कि आपको इस बात का निर्णय लेना पड़े कि आपको अपने मौजूदा रिश्‍ते को जारी रखना है या फिर आपको प्रेम की अन्‍य संभावनाओं पर विचार करना चाहिए।

आर्थिक जीवन में आपको थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्‍ताह आपको आय के शानदार अवसर मिलने वाले हैं। आप जिस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं, उसमें आपके प्रयास सफल होंगे और इसमें आप दूसरों की मदद भी ले सकते हैं। इस सप्‍ताह आपको धन को लेकर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। आपकी धन से संबंधित सभी समस्‍याओं का हल हो जाएगा।

करियर के मामले में आपको फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि कार्यक्षेत्र में संघर्ष ओर प्रतिद्वंदिता की ओर संकेत कर रहा है। संभावना है कि आप ऐसे माहौल में काम करते हैं जहां अहंकार और अलग-अलग व्‍यक्‍तित्‍व के बीच मतभेद होने से प्रगति में बाधा उत्‍पन्‍न होती है। आप दूसरों के अहंकार या नकारात्‍मक ऊर्जा या कार्यों को पीछे छोड़ते हुए लोगों के साथ मिलकर अच्‍छा काम करने का प्रयास करें।

स्वास्‍थ्‍य के संबंध में द हीरोफैंट कार्ड दर्शाता है कि आपको पारंपरिक चिकित्‍सा से संबंधित उपचार और सलाह का पालन करना चाहिए। नियमित व्‍यायाम करने और अपने डॉक्‍टर की सलाह मानने से आप स्‍वस्‍थ रह सकते हैं। जिस तरह खेल में जीतने के लिए नियमों का पालन करना होता है, उसी तरह स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको इन बातों का ध्‍यान रखना होगा।

शुभ दिन: शुक्रवार

मिथुन राशि 

प्रेम जीवन: द फूल 

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवस्‍र्ड)

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: थ्रीट ऑफ वैंड्स

मिथुन राशि वाले प्‍यार में आवेगी, अस्थिर और मौज-मस्‍ती पसंद करने वाले होते हैं। द फूल कार्ड दर्शाता है कि आप प्‍यार में इतने ज्‍यादा डूब चुके हैं कि आपके लिए अपने पार्टनर के प्रति अपने जोश को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर, यह कार्ड प्रतिबद्धता के मामले में आपकी ओर से अपने पार्टनर को लेकर प्रतिबद्ध न होने या आपके कमिटमेंट के लिए तैयार न होने को भी दर्शा रहा है।

थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि यदि आपको अपने आर्थिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, तो अब स्थिति जल्‍द ही बेहतर हो जाएगी। आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार लाने में सक्षम होंगे। आप पाएंगे कि आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर और अधिक सुरक्षित हो गई है।

करियर के क्षेत्र में आपको किंग ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आपको पेशेवर या कॉर्पोरेट क्षेत्र में सफल होने के लिए अपने नेतृत्‍व करने की क्षमता पर महारत हासिल करने की ज़रूरत है। आपमें प्रेरणा, पहल करने और रणनीति बनाने की क्षमता है। इस सप्‍ताह आपकी सफलता धन से संबंधित फैसलों और पैसों को संभालने की आपकी क्षमता पर निर्भर करती है।

टैरो कार्ड का थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड विकास, विस्‍तार और सही दिशा की समझ होने का संकेत दे रहा है। इस कार्ड का यह अर्थ भी हो सकता है कि आप आशावादी होकर प्रतीक्षा करें एवं दूसरों को अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलने और अड़चनों को दूर करने के लिए प्रेरित करेंगे।

शुभ दिन: बुधवार

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

करियर: नाइन ऑफ वैंड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

कर्क राशि के जातकों के लिए द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड दर्शाता है कि आपका अपने पार्टनर के साथ काफी गहरा रिश्‍ता है और आप दोनों एक-दूसरे से आध्‍यात्मिक रूप से जुड़े हुए हैं। यह कार्ड प्रेमियों के बीच एक मज़बूत रिश्‍ते का प्रतीक है जिसका आधार विश्‍वास है और जिसमें दोनों पार्टनर अपनी भावनओं को खुलकर व्‍यक्‍त कर सकते हैं। एक मज़बूत रिश्‍ते का निर्माण तब होता है, जब दोनों पार्टनर को लगता है कि सामने वाला उनके महत्‍व को जानता या समझता है।

आर्थिक जीवन में फाइव ऑफ कप्‍स इन रिवर्स कार्ड कहता है कि अब आप सुधार करने, खुद को माफ करने और निजी विकास के मार्ग पर हैं। इस कार्ड का यह मतलब भी हो सकता है कि अब आप निराशा से ऊपर उठ रहे हैं और अतीत को भूलने के लिए तैयार हैं।

करियर में नाइन ऑफ वैंड्स इन रिवर्स कार्ड मिला है। यह कार्ड व्‍यक्‍तिगत अड़चनों को पार करने, प्रगति करने और अतीत की जिन चीज़ों पर आपको पछतावा है, उन्‍हें भुलाने की ओर संकेत कर रहा है। यह कार्ड आपको याद दिला रहा है कि आपको अपने अतीत के बजाय वर्तमान पर और आगे मिलने वाले अवसरों पर ध्‍यान देना चाहिए।

जैसे-जैसे आप अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर आएंगे और नई चीज़ों को ग्रहण करेंगे, थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड आपको प्रगति करने के लिए प्रेरित करेगा। यह कार्ड सेहत के मामले में आपको आत्‍मविश्‍वास और लक्ष्‍य के साथ आगे बढ़ने में मदद कर सकता है।

शुभ दिन: सोमवार

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि  

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द एंप्रेस

सप्‍ताह की शुरुआत आपके लिए अच्‍छी नहीं रहने वाली है। आपका मन अपराधबोध और पछतावे की भावना से घिरा रह सकता है। यह कार्ड संकेत देता है कि इस समय आप भावनात्‍मक रूप से काफी कमज़ोर महसूस करने वाले हैं। झूठ, धोखे या कोई रहस्‍य रखने की वजह से आपके रिश्‍ते को परेशा‍नियों से गुज़रना पड़ सकता है।

व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड बताता है कि अब तक आपकी आर्थिक स्थिति काफी ठीक चल रही थी लेकिन अब इस सप्‍ताह आपके सामने अप्रत्‍याशित खर्चें आ सकते हैं। इस कार्ड के अनुसार आपको आर्थिक परेशानियों से राहत मिलेगी और आपके आर्थिक जीवन में स्थिरता आएगी। 

आप अपने पेशेवर जीवन में सफल होंगे और इस सप्‍ताह आप अपने करियर में अधिक उन्‍नति करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्‍मान मिलेगा और यह आपके अंदर सकारात्‍मक रूप से अहंकार को बढ़ाने का काम करेगा। इस सप्‍ताह आप जहां हैं, वहां से और आगे जाएंगे एवं प्रगति हासिल करेंगे।

सेहत के मामले में द एंप्रेस कार्ड अच्‍छी खबर लेकर आया है। यह कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपका अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर नियंत्रण रहेगा।

शुभ दिन: रविवार

कन्या राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द एंपेरर

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्वॉर्ड्स

कन्‍या राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि इस सप्‍ताह आपका सारा ध्‍यान उस चीज़ पर रहने वाला है, जो बीत चुका है। आप अपने हाथ से निकल चुके अवसरों के बारे में बहुत ज्‍यादा सोच रहे हैं और उदास होकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। इसकी वजह से आप अपने आसपास के संभावित अवसरों पर भी ध्‍यान नहीं दे पा रहे हैं।

आर्थिक जीवन में द एंपेरर कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि इस सप्‍ताह आपका अपनी वित्तीय स्थिति पर काफी अच्‍छा नियंत्रण रहने वाला है। आप पैसों की बचत करने में सक्षम होंगे और इस पूरे सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर एवं सुरक्षित रहेगी।

फोर ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि इस सप्‍ताह करियर में आप व्‍यवस्थित रहेंगे और एक कर्मचारी, टीम के सदस्‍य या बॉस के रूप में सम्‍मानित और मूल्‍यवान महसूस करेंगे। इस सप्‍ताह आप कई उपलब्धियां हासिल करेंगे और सफलता के परचम लहराएंगे।

ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आप खुद पर संदेह करने की वजह से बोझिल महसूस कर सकते हैं। आपको इस सप्‍ताह डिप्रेशन होने की भी आशंका है। बेहतर होगा कि आप किसी ऐसे व्‍यक्‍ति से बात करें जिस पर आप विश्‍वास करते हों और अपना ध्‍यान रखें।

शुभ दिन: बुधवार

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

करियर: टेंपरेंस

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

तुला राशि के जातकों को फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि आपको कोई पसंद आ गया है और आप उनके साथ अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, वह व्‍यक्‍ति आपके अंदर दिलचस्‍पी नहीं रखता है। अगर आप उनके साथ अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको खुद प्रयास करने होंगे।

इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपने पूर्व में जो निवेश किया है या भविष्‍य में जो निवेश करने वाले हैं, उससे आपको अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। यह कार्ड एक अच्‍छा संकेत दे रहा है और इस सप्‍ताह आपकी वित्तीय स्थिति सकारात्‍मक एवं बेहतर होगी।

टेंपरेंस कार्ड बताता है कि आप जो चाहते हैं, उसे प्राप्‍त करने के लिए आपके अंदर पर्याप्‍त धैर्य और दृढ़ता है इसलिए अपने लक्ष्‍य को निर्धारित करने के लिए यह सप्‍ताह अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी कड़ी मेहनत और निष्‍ठा पर ध्‍यान देंगे एवं आपके उच्‍च अधिकारी आपका सहयोग करते हुए नज़र आएंगे।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड एक बहुत ही सकारात्‍मक कार्ड है। यह दर्शाता है कि इस सप्‍ताह आपकी सेहत काफी अच्‍छी रहने वाली है। अगर आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो अब आपको उसके लिए सही उपचार मिल पाएगा और आप इस समस्‍या से उबर पाएंगे।

शुभ दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: फाइव ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम और रिश्‍तों के मामले में ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड एक शुभ संकेत है। सिंगल और अकेले रहने के बाद इस सप्‍ताह आप एक नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं। यह एक ऐसे रिश्‍ते की शुरुआत हो सकती है जो काफी लंबा चलेगा और मौज-मस्‍ती एवं जोश से परिपूर्ण होगा।

वृश्चिक राशि के लोगों को थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि इस सप्‍ताह आपको आर्थिक स्‍तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्‍ताह आपके सामने धन के मामले में बड़ी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। आप अपनी वित्तीय स्थि‍ति को लेकर चिंतित हो सकते हैं लेकिन अगर आप धन से संबंधित मामलों में समझदारी से निर्णय लेते हैं और फिजूलखर्च से बचते हैं, तो आपकी स्थिति के बेहतर होने की उम्‍मीद है।

फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड बताता है कि आप इस समय अपने करियर से असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। आपका करियर जिस मुकाम पर है, उससे आप खुश नहीं हैं। कार्यक्षेत्र में चीज़ें आपके हिसाब से नहीं चल रही हैं। इस समय आपको आत्‍मनिरीक्षण करना चाहिए और अच्‍छे से विचार करने के बाद अपने करियर को एक नई देशा देनी चाहिए।

सेहत के मामले में आपको फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि आपको अब ब्रेक लेने की ज़रूरत है। आप कुछ समय अकेले बिताएं और सोचें कि आपका जीवन किस दिशा में जा रहा है और आप जिंदगी से क्‍या चाहते हैं। आप जिन भी समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं, उनका आपकी सेहत पर भी नकारात्‍मक असर पड़ रहा है।

शुभ दिन: मंगलवार

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द चैरियट

धनु राशि के जातकों की जिंदगी में अतीत एक बार फिर से दस्‍तक देने वाला है। इस सप्‍ताह आप अतीत और उससे जुड़ी यादों में लौट सकते हैं। आप पुरानी यादों को याद करेंगे, अपने पार्टनर की तारीफ करेंगे या किसी पुराने साथी से आपकी मुलाकात होने की संभावना है।

आर्थिक जीवन में आपको टेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि एक शुभ संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपके मार्ग में सकारात्‍मक चीज़ें आएंगी और आप समृ‍द्ध बनेंगे। आपको इस सप्‍ताह कोई बड़ा लाभ होने और भौतिक सुख की प्राप्ति होने के भी आसार हैं।

संभावना है कि आप अपने निर्वाह के लिए दो नौकरियों या कई करियर के बीच तालमेल बिठाने और अपने जीवन में स्थिरता लाने के लिए अधिक कोशिश कर रहे हैं। टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए थोड़ा और अधिक प्रयास करना चाहिए।

सेहत में आपको द चैरियट कार्ड मिला है जो किसी बीमारी या चोट लगने के बाद ठीक होने के संकेत दे रहा है। यह एक सकारात्‍मक कार्ड है और मुश्किल समय के बाद आरोग्‍यता को दर्शाता है।

शुभ दिन: बृहस्‍पतिवार

मकर राशि         

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

करियर: ऐट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच झगड़ा, किसी बात को लेकर असहमति और समस्‍याएं आने की आशंका है। आप दोनों के बीच मनमुटाव होने के संकेत हैं और आप दोनों की किसी महत्‍वपूर्ण मसले को लेकर असहमति हो सकती है। गुस्‍से, हताशा और हिंसा के कारण आप दोनों के बीच का झगड़ा और ज्‍यादा बढ़ सकता है।

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। संभावना है कि आपने अपना पैसा किसी ऐसी जगह पर निवेश किया है जिसका भुगतान नहीं हो पाया है और इस वजह से आपको इस समय घाटे का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस समय आपके लिए आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है लेकिन आप इससे बचने में कामयाब होंगे। आर्थिक स्‍तर पर तलाक या दिवालियापन जैसी परेशानियों को झेलने के बाद आपकी स्थिति में सुधार आने की संभावना है।

करियर में आपको ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि अनुकूल परिणाम मिलने, रोमांच से भरपूर संभावनाओं और किसी कार्य में तेजी से उन्‍नति करने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपने करियर के उद्देश्‍यों को पूरा करने की ओर आगे बढ़ेंगे और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। आपके लिए पदोन्‍नति या नौकरी का कोई अच्‍छा ऑफर मिलने के योग भी बन रहे हैं।

ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बताता है कि इस सप्‍ताह आप मानसिक परेशानियों या नकारात्‍मक विचारों से जूझ सकते हैं। यह कार्ड आपको खुद को रोकने वाले विचारों को छोड़ने और अपनी मान्‍यताओं का मूल्‍यांकन करने की याद दिला सकता है।

शुभ दिन: शनिवार

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: थ्री ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य:  द लवर्स

ऐट ऑफ कप्‍स इन रिवर्स कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह कुंभ राशि के जातकों का मन कह रहा है कि उन्‍हें अपने रिश्‍ते को खत्‍म कर देना चाहिए लेकिन कुछ है जो उन्‍हें रोक रहा है। हालांकि, जो रिश्‍ता विकसित हो चुका है और आपने सामने वाले पर जो समय, भावनाएं और ऊर्जा लगाई हैं, उसे छोड़ना आपके लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। कभी-कभी जो चीजें आपके लिए काम नहीं कर पा रही हों, तो उन्‍हें छोड़ देने में ही समझदारी होती है।

आर्थिक जीवन में आपको थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि शुभ संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि अब आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। आपकी दृढ़ता और मेहनत की वजह से कोई भी वित्तीय समस्‍या नहीं टिक पाएगी।

थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड आपको बदलाव को स्‍वीकार करने और अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है। यह कार्ड आपको खुले विचार रखने और दीर्घकालिक लक्ष्‍य बनाने के लिए प्रेरित करेगा। ऐसा करने से आप अपने नज़रिए को और बढ़ा सकते हैं एवं और भी ज्यादा सफलता हासिल कर सकते हैं।

द लवर्स कार्ड कहता है कि आपको अपनी स्‍वास्‍थ्‍य संबधित समस्‍याओं के लिए उचित सहायता प्राप्‍त होगी। कोई दोस्‍त या परिवार का सदस्‍य आपका सहयोग कर सकता है। आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कोई निर्णय ले सकते हैं। आपको अपने शरीर की ज़रूरतों पर ध्‍यान देना चाहिए और अपने हृदय का ख्‍याल रखें।

शुभ दिन: शनिवार

मीन राशि 

प्रेम जीवन: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य:  द मैजिशियन

इस सप्‍ताह मीन राशि के जातकों को अपने पार्टनर से धोखा मिलने की आशंका है। आपका पार्टनर से आपसे झूठ बोल सकता है, आपके साथ बेईमानी और धोखा कर सकता है। अगर आप अब भी उनके साथ रहना चाहते हैं, तो आपको अपने फैसले पर पुन: विचार करने की ज़रूरत है। इस रिश्‍ते को जल्‍दी खत्‍म कर के आप अपने आपको परेशानी से बचा लें। आगे आपको और बेहतर विकल्‍प मिल जाएंगे।

द सन कार्ड आर्थिक जीवन में समृद्धि से जुड़ा है। इसका मतलब है कि इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति उत्तम रहने वाली है। आपको अपने सभी व्‍यावसायिक कार्यों, निवेश और धन कमाने के प्रयासों में सफलता मिलने के योग हैं। आपकी सैलरी में भी वृद्धि होने के आसार हैं।

करियर में पेज ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि आपको नए और रोमांचक प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं और ये आपके करियर को प्रगति की ओर ले जाने का काम करेंगे। यह कार्ड करियर में नए चरण की शुरुआत जैसे कि नई कंपनी में जाने या किसी नए पद के मिलने की ओर संकेत कर रहा है।

सेहत में आपको द मैजिशियन कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह आपके मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य दोनों के लिए ही काफी शानदार रहने वाला है। इस सप्‍ताह आपको कोई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

शुभ दिन: बृहस्‍पतिवार

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. तीन माइनर अर्काना कार्ड्स के नाम बताएं?

उत्तर. थ्री ऑफ वैंड्स, फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स और फोर ऑफ कप्‍स।

प्रश्‍न 2. टैरो डेक में कितने सूट कार्ड्स होते हैं?

उत्तर. टैरो डेक में 14 सूट कार्ड्स होते हैं।

प्रश्‍न 3. टैरो डेक में कोर्ट कार्ड्स कितने होते हैं?

उत्तर. इसमें 12 कोर्ट कार्ड्स होते हैं।

जानें काल भैरव जयंती की तिथि एवं शुभ मुहूर्त, इन उपायों से मिलेगी समृद्धि

सनातन धर्म में कालाष्‍टमी 2024 का बहुत महत्‍व है। इस दिन भगवान शिव के काल भैरव रूप की पूजा की जाती है। कालाष्‍टमी हर महीने पड़ती है और इस बार नवंबर के महीने में आने वाली कालाष्‍टमी को काल भैरव जयंती मनाई जाएगी। 22 नवंबर को शुक्रवार के दिन काल भैरव जयंती है। जो भी व्‍यक्‍ति इस दिन पूजा अर्चना एवं व्रत करता है, उस पर काल भैरव का आशीर्वाद सदा के लिए रहता है।

इस ब्‍लॉग में आगे हम आपको बता रहे हैं कि हिंदू धर्म में काल भैरव जयंती का क्‍या महत्‍व है और इस दिन भगवान शिव के काल भैरव रूप को प्रसन्‍न करने के लिए क्‍या कार्य करने चाहिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब शुरू होगी कालाष्‍टमी की तिथि

22 नवंबर को शुक्रवार की शाम 06 बजकर 10 मिनट पर अष्‍टमी तिथि आरंभ हो रही है और इसका समापन अगले दिन 23 नवंबर को रात्रि 08 बजे होगा। 22 नवंबर को सुबह 11 बजकर 33 मिनट से लेकर 23 नवंबर को सुबह 11 बजकर 40 मिनट तक इंद्र योग रहेगा।

कालाष्‍टमी क्‍या है

कालाष्‍टमी हर महीने आती है जबकि कार्तिक और मार्गशीर्ष के महीने में पड़ने वाली कालाष्‍टमी को श्रद्धालु काल भैरव जयंती के रूप में मनाते हैं। उत्तर भारत में मार्गशीर्ष के महीने में पड़ने वाली कालाष्‍टमी पर काल भैरव जयंती मनाई जाती है जबकि दक्षिण भारत में कार्तिक के महीने में यह पर्व मनाया जाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दिन भगवान शिव ने काल भैरव का अवतार लिया था।

पूर्णिमा के बाद अष्‍टमी तिथि को काल भैरव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है। एक साल में कुल 12 कालाष्‍टमी आती हैं और रविवार या मंगलवार के दिन पड़ने वाली कालाष्‍टमी को सबसे अच्‍छा माना जाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

बन रहा है शुभ योग

कालाष्‍टमी एवं काल भैरव जयंती के दिन इंद्र योग बन रहा है। वैदिक ज्‍योतिष में इस योग को बहुत शुभ और मंगलकारी माना गया है। इस योग के दौरान किए गए कार्यों में सफलता ज़रूर मिलती है। जिन जातकों की कुंडली में यह योग होता है, उनमें नेतृत्‍व करने की क्षमता कूट-कूट कर भरी होती है। इन्‍हें अपने परिवार के सदस्‍यों से असीम प्रेम मिलता है। ये अपने प्रयासों से अपने जीवन में जबरदस्‍त सफलता हासिल करते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

काल भैरव जयंती की पूजन विधि

इस दिन काल भैरव का श्रृंगार चमेली के तेल और सिंदूर से किया जाता है। भगवान शिव के इस रूप की पूजा भी प्रदोष काल अर्थात् सूर्यास्‍त के बाद ही संपन्‍न की जाती है। प्रदोष काल में पूजन करने से पूर्व स्‍नान करने और स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करने चाहिए।

इसके पश्‍चात् काल भैरव की मूर्ति या शिवलिंग पर बेल पत्र पर सफेद चंदन से ‘ऊं’ लिखें और ‘ऊं काल भैरवाय नम:’ का जाप करें। मंत्र जाप करते हुए ही बेल पत्र अर्पित करें और इस दौरान आपका मुख उत्तर की ओर होना चाहिए।

अब आप काल भैरव का श्रृंगार करें और उन्‍हें अक्षत, फूल, सुपारी, जनेऊ, लाल चंदन, नारियल, दक्षिणा और पुष्‍प माला आदि अर्पित करें। फिर भगवान को इमरती या गुड़-चने का भोग लगाएं। काल भैरव की पूजा में सरसों के तेल का दीपक जलाया जाता है। पूजन के बाद काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलानी चाहिए।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

काल भैरव जयंती पर क्‍या करना चाहिए

भगवान शिव के भक्‍तों के लिए काल भैरव जयंती एवं कालाष्‍टमी का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। इस दिन सूयोर्दय से पहले उठकर स्‍नान कर लेना चाहिए। इसके बाद काल भैरव का आशीर्वाद पाने के लिए विशेष पूजन का विधान है। 

इस दिन श्रद्धालु शाम को काल भैरव मंदिर जाकर भी पूजा-अर्चना कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि काल भैरव भगवान शिव का रौद्र रूप हैं। ब्रह्मा जी के अहंकार और क्रोध को भस्‍म करने के लिए काल भैरव का जन्‍म हुआ था।

कालाष्‍टमी पर प्रात: काल पूर्वजों के लिए भी विशेष पूजा की जा सकती है। इस दिन श्रद्धालु पूरा दिन उपवास रखते हैं। कुछ भक्‍त पूरी रात्रि जागरण करते हैं और महाकालेश्‍वर की कथाएं सुनकर अपना समय व्‍यतीत करते हैं। मान्‍यता है कि कालाष्‍टमी का व्रत करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है।

भगवान शिव को समर्पित काल भैरव कथा और मंत्र जाप के लिए भी इस दिन को काफी शुभ माना गया है। कालाष्‍टमी पर काले कुत्ते को भोजन खिलाने की भी रीति है। ऐसा माना जाता है कि काला कुत्ता काल भैरव का वाहन है। कुत्तों को इस दिन दूध, दही और मिठाई खिला सकते हैं।

इस दिन हिंदू तीर्थस्‍थलों जैसे कि काशी में ब्राह्ममणों को भोजन करवाने से अत्‍यधिक पुण्‍य की प्राप्‍ति होती है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

काल भैरव की पूजा करने से क्‍या लाभ होता है

जो भी व्‍यक्‍ति काल भैरव जयंती या कालाष्‍टमी के दिन भगवान काल भैरव की पूजा करता है, उसे नकारात्‍मक ऊर्जा, बीमारियों और रोगों से सुरक्षा मिलती है। इन लोगों पर हमेशा काल भैरव का आशीर्वाद रहता है। इनकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होती है और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

काल भैरव जयंती पर करें ये उपाय

यदि आप काल भैरव जयंती या कालाष्‍टमी के दिन भगवान काल भैरव को प्रसन्‍न करना चाहते हैं, तो इस दिन उपवास रख सकते हैं। इस दिन व्रत रखने से हर प्रकार के भय से मुक्‍ति मिल जाती है।

काल भैरव को गुड़, खिचड़ी और तेल का भोग लगाएं। इसके अलावा इस शुभ अवसर पर अकौन के फूल, नींबू, धप, सरसों के तेल, काले तिल, पुए और उड़द की दाल का दान करने का बहुत महत्‍व है। यदि आप कालाष्‍टमी पर इन चीज़ों का दान करते हैं, तो आपको अपने जीवन की हर समस्‍या से मुक्‍ति मिल जाएगी।

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार काल भैरव का वाहन काला कुत्ता है इसलिए कालाष्‍टमी या काल भैरव जयंती पर काले कुत्ते को मीठी रोटी या गुड़े से बने पुए खिलाने चाहिए। ऐसा करने से भगवान काल भैरव की कृपा मिलती है और भक्‍त की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

अगर आप अपने जीवन से नकारात्‍मक ऊर्जा एवं शक्ति को दूर करना चाहते हैं, तो इस दिन ‘ऊं काल भैरवाय नम:’ मंत्र का जाप करते रहें। आप कालभैरवाष्‍टकम् का पाठ भी कर सकते हैं। इससे आप अपने जीवन में प्रगति की ओर आगे बढ़ेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. कालाष्‍टमी को क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. कालाष्‍टमी पर काल भैरव की पूजा करने का विधान है।

प्रश्‍न 2. नवंबर के महीने में कालाष्‍टमी कब है?

उत्तर. 22 नवंबर को कालाष्‍टमी एवं काल भैरव जयंती है।

प्रश्‍न 3. काल भैरव जयंती पर क्‍या उपाय करना चाहिए?

उत्तर. इस दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलानी चाहिए।