पौष अमावस्या 2024 के दिन करें इन नियमों का पालन, सूर्यदेव बरसाएंगे कृपा!

सनातन धर्म में अमावस्या की तिथि विशेष महत्व रखती है। प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की पंद्रहवीं तिथि को अमावस्या तिथि आती है। इसी क्रम में मार्गशीर्ष अंत के साथ ही पौष का महीना आरंभ हो जाता है और इस माह के कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन पौष अमावस्या पड़ती है। इस माह को ‘छोटा श्राद्ध पक्ष’ भी कहा जाता है। हिंदू शास्त्रों में पौष माह को सूर्य देव और पितरों की पूजा के लिए विशेष माना गया है और इस महीने को अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है। यह मास भगवान विष्णु और सूर्य देव को समर्पित है और इस दौरान पितरों की उपासना करने से भी लाभ प्राप्त होता है। यदि आप अपने पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं या उनका तर्पण करना चाहते हैं, तो इसके लिए पौष का महीना बहुत ज्यादा शुभ रहेगा।

तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं पौष अमावस्या 2024 की तिथि, पूजा मुहूर्त, महत्व, प्रचलित पौराणिक कथा और आसान ज्योतिषीय उपाय के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

पौष अमावस्या 2024: तिथि और शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन पौष अमावस्या आती है और इस बार यह स्थिति 30 दिसंबर 2024 को पड़ रही है।

अमावस्या आरम्भ: दिसंबर 30, 2024 की सुबह 03 बजकर 58 मिनट 

अमावस्या समाप्त: दिसंबर 31, 2024 की सुबह 03 बजकर 24 मिनट तक।

पौष अमावस्या धार्मिक महत्व

पौष अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। यह अमावस्या तिथि पौष मास के कृष्ण पक्ष में आती है और इसे पितरों की शांति, सूर्य देव की पूजा, और दान-पुण्य के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन किए गए धार्मिक कार्य और पूजा-पाठ से विशेष फल की प्राप्ति होती है। पौष अमावस्या पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म करने का विशेष दिन है। इस दिन अपने पितरों को तर्पण और पिंडदान करने से उनकी आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

इस दिन पितरों के लिए गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करके तर्पण करने का विधान है, जिससे उनके कष्ट दूर होते हैं और वे संतुष्ट होते हैं। पौष अमावस्या पर तिल, गुड़, वस्त्र, अन्न, और तांबे का दान करने का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए दान से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है।

विशेषकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र, और धन का दान करना शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। पौष अमावस्या के दिन पवित्र नदियों, तालाबों, या कुंडों में स्नान करना और सूर्य उपासना करना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। यह पापों से मुक्ति और आत्मिक शुद्धि का प्रतीक है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

पौष अमावस्या की पूजा विधि

  • पौष अमावस्या सूर्य देव की आराधना के लिए भी विशेष मानी जाती है। इस दिन सुबह-सुबह स्नान करके तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य देव को अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा, समृद्धि, और स्वास्थ्य में सुधार होता है।
  • इस समय सूर्य देव का ध्यान करते हुए सूर्य मंत्रों का जाप करना अत्यंत फलदायी माना जाता है।
  • पौष अमावस्या पर तिल, गुड़, वस्त्र, अन्न, और तांबे का दान करने का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए दान से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है।
  • विशेषकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन, वस्त्र, और धन का दान करना शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है।
  • पौष अमावस्या के दिन पवित्र नदियों, तालाबों, या कुंडों में स्नान करना और सूर्य उपासना करना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। यह पापों से मुक्ति और आत्मिक शुद्धि का प्रतीक है।
  • स्नान के बाद ध्यान और साधना करके सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करने से मानसिक और शारीरिक शांति मिलती है।
  • इस अमावस्या पर सूर्य से संबंधित ग्रह दोषों का निवारण करने के लिए विशेष पूजा और उपाय किए जाते हैं। सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने से व्यक्ति को शनि और अन्य ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है।
  • पौष अमावस्या पर किए गए धार्मिक कार्यों और व्रत से व्यक्ति के भविष्य में सुख, समृद्धि, और शांति प्राप्त होती है। इस दिन व्रत रखने और उपवास करने से व्यक्ति की इच्छाओं की पूर्ति होती है और उसे आंतरिक बल प्राप्त होता है।

पौष अमावस्या की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में एक धर्मात्मा और सत्यनिष्ठ राजा राज्य करते थे। वे बहुत ही दयालु और न्याय प्रिय थे और वे अपने राज्य के लोगों की भलाई और सुख-शांति के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे। उनके राज्य में लोग बहुत सुखी और समृद्ध थे, लेकिन राजा के जीवन में एक चिंता थी कि उनके पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिली थी।

राजा ने कई साधुओं, ऋषियों और पंडितों से सलाह ली, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि उनके पितरों को क्यों शांति नहीं मिल रही है। एक दिन, उनके राज्य में एक साधु आया। राजा ने साधु से अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना की। साधु ने राजा को बताया कि आपके पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिल पा रही है क्योंकि वे तर्पण और पिंडदान से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि पौष अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करके पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से ही उनकी आत्मा को मोक्ष प्राप्त होगा।

राजा ने साधु की सलाह मानकर पौष अमावस्या के दिन गंगा नदी के तट पर जाकर स्नान किया और अपने पितरों का तर्पण एवं पिंडदान किया। उन्होंने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और उनसे प्रार्थना की कि उनके पितरों की आत्मा को शांति मिले। राजा ने उस दिन गरीबों को अन्न, वस्त्र, और धन का दान भी किया। उनकी भक्ति और तपस्या से प्रसन्न होकर सूर्य देव और पितरों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। पितरों ने कहा कि अब हमारी आत्मा को शांति मिल गई है और हम तुम्हारे पुण्य कार्यों से संतुष्ट हैं।

सूर्य देव ने भी राजा को आशीर्वाद दिया और कहा कि जो भी व्यक्ति पौष अमावस्या के दिन पवित्र स्नान करेगा, पितरों का तर्पण और सूर्य देव की आराधना करेगा, उसे समृद्धि, सुख और शांति प्राप्त होगी। तब से पौष अमावस्या पर पवित्र स्नान, तर्पण, और सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व माना जाने लगा। इस दिन किए गए दान, पिंडदान, और तर्पण से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

पौष अमावस्या में भूलकर न करें ये काम

पौष अमावस्या के दिन कई धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य करने का महत्व है, लेकिन साथ ही कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें इस दिन करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में:

  • इस दिन शांति और पवित्रता बनाए रखना चाहिए। परिवार या दूसरों के साथ झगड़ा, विवाद, या किसी से कटु वचन न बोलें। इससे अमावस्या का पुण्य कम हो सकता है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ सकती है।
  • पौष अमावस्या पर पवित्र स्नान करना शुभ माना जाता है। इस दिन गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व है। यदि पवित्र स्नान संभव न हो, तो घर पर ही स्नान करके शुद्धता बनाए रखें।
  • अमावस्या पर दान-पुण्य का बड़ा महत्व होता है। इसलिए इस दिन तिल, गुड़, अन्न, वस्त्र आदि का दान अवश्य करें। 
  • पौष अमावस्या के दिन शराब पीना, मांसाहार करना या किसी प्रकार के अनैतिक कार्य करना अशुभ होता है।
  • इस दिन सूर्य देव की विशेष पूजा और अर्घ्य का महत्व है। ऐसे में, सूर्यदेव को तांबे के लोटे में जल, चावल, और लाल फूल डालकर अर्घ्य दें। यह कार्य सुबह सूर्योदय के समय करना चाहिए।
  • अमावस्या के दिन मन में नकारात्मक विचार, द्वेष, और ईर्ष्या जैसे भाव न रखें। सकारात्मक और शांतिपूर्ण मन के साथ दिन बिताएं और ध्यान व साधना करें। 
  • पौष अमावस्या के दिन रात में यात्रा करने से बचें। इस समय वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है।
  • अमावस्या पर कोई भी नया या महत्वपूर्ण कार्य, जैसे घर खरीदना, निर्माण कार्य शुरू करना, या विवाह के बारे में चर्चा करना, शुभ नहीं माना जाता। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

पौष अमावस्या में राशि अनुसार करें ये उपाय 

पौष अमावस्या एक महत्वपूर्ण तिथि है जो हिंदू पंचांग के अनुसार पौष महीने की अमावस्या तिथि को आती है। इस दिन विशेष पूजा, दान और धार्मिक कार्यों का महत्व होता है। राशि अनुसार उपाय इस दिन आपके जीवन को सुखमय बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में:

मेष राशि

इस दिन हनुमानजी की पूजा करें और उन्हें चोला चढ़ाएं। इसके अलावा, गुड़ और चने का दान करें।

वृषभ राशि

इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना करें और उन्हें कमल का फूल अर्पित करें। साथ ही, गरीबों में भोजन और वस्त्र का दान करें।

मिथुन राशि

इस दिन गणेश जी की पूजा करें और दूर्वा चढ़ाएं। साथ ही, किसी मंदिर में किताबों या पेन का दान करें।

कर्क राशि

इस दिन भगवान शिव की पूजा करें और बेलपत्र अर्पित करें। साथ ही, दूध और चावल का दान करें।

सिंह राशि

सूर्य देव को अर्घ्य दें और उनके लिए लाल फूल चढ़ाएं। साथ ही, तांबे के बर्तन का दान करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कन्या राशि

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और तुलसी दल अर्पित करें। इसके साथ ही, हरी मूंग और हरे वस्त्रों का दान करें।

तुला राशि

माता दुर्गा की पूजा करें और लाल रंग के फूल अर्पित करें और सुहागिन स्त्रियों को सिंदूर और बिंदी का दान करें।

वृश्चिक राशि

इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और बजरंगबली को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। साथ ही, लाल मसूर और गुड़ का दान करें।

धनु राशि

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और पीले फूल चढ़ाएं और पीले वस्त्र और पीला भोजन का दान करें।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को इस दिन शनिदेव की पूजा करना चाहिए और काले तिल अर्पित करना चाहिए। साथ ही, काले कंबल या जूते का दान भी जरूर करें।

कुंभ राशि

इस राशि के जातकों को शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित करना चाहिए और काले तिल व उड़द का दान भी अवश्य करें।

मीन राशि

मीन राशि के जातक भगवान विष्णु की पूजा करें और पीले चावल अर्पित करें। साथ ही, पीले फलों और पीली मिठाई का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1- पौष अमावस्या कब है?

 हर माह के कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन पौष अमावस्या आती है और इस बार यह स्थिति 30 दिसंबर 2024 को पड़ रही है।

2- पौष अमावस्या का महत्व क्या है?

पौष अमावस्या पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म करने का विशेष दिन है।

3- क्या पौष अमावस्या शुभ है?

इस तिथि को पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए शुभ माना गया है।

साल 2024 का यह आख़िरी सप्ताह, सभी 12 राशियों के लिए लेकर आएगा कैसे परिणाम?

वर्ष 2024 धीरे-धीरे अब समाप्ति की कगार पर आ गया है। अब इस साल को हमसे विदा लेने और नए साल के दस्तक देने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में, अब हम इस वर्ष के अंतिम सप्ताह में प्रवेश करने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले हम आपको इस अंतिम हफ़्ते का हाल विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं। हालांकि, हम सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि साल 2024 के आखिरी महीने का आख़िरी सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह (30 दिसंबर 2024 से 05 जनवरी 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल के इस लेख को एस्ट्रोसेज के अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया है। यहाँ आपको दिसंबर के इस सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, इस दौरान पड़ने वाले ग्रहण-ग्रहों के गोचर, व्रत एवं त्योहारों की सही तिथियों से भी आपको रूबरू करवाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस हफ्ते जन्म लेने मशहूर सितारें के जन्मदिन के बारे में भी चर्चा करेंगे इसलिए साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखें। 

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, दिसंबर 2024 का यह अंतिम सप्ताह मूल नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि 30 दिसंबर 2024, सोमवार को शुरू होगा और इसका समापन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि अर्थात 05 जनवरी 2025, रविवार के दिन हो जाएगा। हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत भले ही चतुर्दशी तिथि के साथ होगी। लेकिन इसका अंत सुबह 04 बजकर 03 मिनट पर हो जाएगा और अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी इसलिए उदया तिथि के अनुसार, इस दिन पौष अमावस्या होगी। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बता दें कि यह सप्ताह बहुत ख़ास रहने वाला है क्योंकि इस दौरान वर्ष 2024 का अंत भी होगा और नए साल अर्थात वर्ष 2025 का आरंभ भी। ऐसे में, इस सप्ताह से हमारी कई आशाएं और सपने जुड़े होंगे जो हमने नए साल को लेकर देखें होंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसा रहेगा आपके लिए वर्ष 2025, तो जानने के लिए पढ़ें राशिफल 2025। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग का यह सेक्शन विशेष रूप से उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपनी व्यस्त ज़िन्दगी की वजह से अक्सर प्रमुख व्रत एवं त्योहार की तिथियों को भूल जाते हैं। ऐसे में, अब दोबारा आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम आपको यहां पर 30 दिसंबर 2024 से लेकर 05 जनवरी 2025 के दौरान पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इस सप्ताह के प्रमुख व्रत-त्योहारों पर। 

पौष अमावस्या (30 दिसंबर 2024, सोमवार):  पौष अमावस्या को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है। पंचांग के अनुसार, पौष महीने में आने वाली कृष्ण पक्ष की अमावस्या को पौष अमावस्या कहा जाता है। इस तिथि को धार्मिक कार्यों और पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। हालांकि, इस बार की पौष अमावस्य बेहद ख़ास है क्योंकि यह वर्ष 2024 की अंतिम अमावस्या है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में नौ ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं और इसे ही गोचर कहते हैं। इसी तरह, ग्रहण भी महत्वपूर्ण माने गए हैं जो समय-समय पर लगते हैं। लेकिन, यहां हम दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की सही तिथियां आपको प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि इस हफ़्ते में केवल एक ग्रह का गोचर होगा।

बुध का धनु राशि में गोचर (04 जनवरी 2025): बुद्धि, तर्क और वाणी के कारक ग्रह बुध महाराज 04 जनवरी 2025 की सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर बृहस्पति की राशि धनु में गोचर कर जाएंगे जिसका प्रभाव राशि राशियों पर नज़र आएगा।  

नोट:जब बात आती है ग्रहण की तो, दिसंबर के इस सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस लेख में हम आपको दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सही तिथियां  के बारे में समस्त जानकारी प्रदान कर रहे हैं ताकि आप इस हफ्ते किए जा रहे कामों की पहले से योजना बना सकें। 

तिथि दिनपर्वराज्य
30 दिसंबर 2024सोमवारतामु लोसारसिक्किम
30 दिसंबर 2024सोमवारयू कियांग नोंगबामेघालय
31 दिसंबर 2024मंगलवारनववर्ष की पूर्वमणिपुर और मिजोरम
1 जनवरी 2024बुधवारन्यू ईयरअरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु
2 जनवरी 2024गुरुवारन्यू ईयर छुट्टियांमिजोरम
2 जनवरी 2024गुरुवारमन्नम जयंतीकेरल

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

30 दिसंबर: गुरलीन चोपड़ा राशिफल, टाइगर वुड्स, मार्सेलो डायज

31 दिसंबर: शिवानी सैनी, हरभजन मान, सिद्धार्थ मल्होत्रा

01 जनवरी: रेखा माल्या, मोहम्मद नाज़िम, आसीफ शेख

02 जनवरी: संजीता चानू, मैक्सी रोड्रिगेज

03 जनवरी: राज बरार, माइकल शूमाकर, एन श्रीनिवासन

04 जनवरी: ऐश्वर्या सखुजा, गुरदास मान, मनप्रीत गोनी

05 जनवरी: दीपिका पादुकोण, परमहंस योगानंद

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 30 दिसंबर 2024 से 05 जनवरी, 2025 

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, ये सप्ताह भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। हालांकि इस दौरान….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

 प्यार में आपका अचानक से बुरा व्यवहार, रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर सकता है। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से बृहस्‍पति के पहले भाव में मौजूद होने पर एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल: प्रेम संबंधों में आपके अस्थिर स्वभाव के चलते, न चाहते हुए भी आपका ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से राहु के दसवें भाव में उपस्थित होने के कारण खेल-कूद में हिस्सा लेने की….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का समय, आपके प्रेम विवाह के योग….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से बृहस्‍पति के नौवे भाव में होने पर इस राशि के जातकों को इस सप्ताह, छोटी…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

यदि आप किसी के साथ लंबे अरसे से किसी प्रेम संबंधों में हैं तो, इस….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव, इस सप्ताह आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। ऐसे में ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

आप अक्सर अपने और प्रेमी के बीच किसी भी तरह के विवाद को सुलझाने……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

वो जातक जो अपने घर से दूर रहते हैं, उन्हें फ़ोन या अन्य संवाद माध्यमों से, परिवार के किसी….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आप कई बार खुद को बेहतर समझते हुए, हर किसी से….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से बृहस्‍पति के आठवें भाव में होने पर इस सप्ताह आपके अंदर, धार्मिक…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी लोगों के लिए, यह समय काफी अच्छा रहेगा और इससे….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह, आपकी सेहत ज्यादा अच्छी रहेगी और आपका स्वास्थ्य…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप चाहकर भी अपने प्रेमी से मिलने में …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको बेहतर स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए, अपनी सुबह की शुरुआत कसरत से…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी, स्वभाव से ही भावुक और केयर करने…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने खान-पान को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा। ऐसे में ध्यान दें….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्यार में आपका अचानक से बुरा व्यवहार, रिश्ते की मर्यादा को तार-तार….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से राहु के दूसरे भाव में मौजूद होने के कारण इस सप्ताह आप अपनी…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

आपके प्यार के लिए ये समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। सबसे….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि से केतु के सातवें भाव में होने पर आपकी मानसिक समस्याएँ, इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका अपने प्रेमी से, आर्थिक मुद्दों ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. दिसंबर में क्रिसमस कब है?

दिसंबर के महीने में क्रिसमस का पर्व हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। 

2. पौष अमावस्या कब है?

वर्ष 2024 में पौष अमावस्या 30 दिसंबर 2024, सोमवार को है।

3. दिसंबर 2024 में बुध कब वक्री होंगे?

साल के बारहवें महीने दिसंबर में बुध ग्रह वक्री नहीं होंगे। 

टैरो साप्ताहिक राशिफल (29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025): इस सप्ताह जानें किन राशि वालों को मिलेगी तरक्‍की!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जनवरी का यह पहला सप्ताह यानी कि 29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द हैंग्‍ड मैन

करियर: ऐट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ वैंड्स

मेष राशि के जातकों को लव लाइफ में टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आप बदलाव के बारे में सोच रहे हैं और कोई योजना बना रहे हैं। अगर आप किसी के साथ रिश्‍ते में हैं, तो अब आपके पास कोई बदलाव करने का अवसर हो सकता है। यदि आप अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह अनुकूल समय है। यह कार्ड आपको अपने लक्ष्‍यों को स्‍पष्‍ट रूप से देखने और उन पर कार्य करने का प्रयास करने की सलाह दे रहा है। आप अपने पार्टनर से बात करें और आप दोनों जैसा भविष्‍य चाहते हैं, उसके लिए मिलकर काम करें।

द हैंग्‍ड मैन का कहना है कि अगर आप आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, तो अब आपको एक नया दृष्टिकोण अपनाने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि पैसों को लेकर आपकी चिंताएं, परिस्थिति को वास्‍तविकता से ज्‍यादा बदतर बना रही हैं या आप पैसों पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान दे रहे हैं या अन्‍य क्षेत्रों में आपके साथ जो अच्‍छी चीज़ें हो रही हैं, उनकी सराहना नहीं कर रहे हैं या उन्‍हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

करियर के मामले आपको ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि आपके लिए तेजी से विकास या बिज़नेस से संबंधित यात्रा के संकेत दे रहा है। आपको अपने करियर की वजह से दूसरे देश जाने का मौका मिल सकता है या आपको किसी मीटिंग या कॉन्‍फ्रेंस में शामिल होने के लिए किसी दूसरे देश जाना पड़ सकता है। व्‍यापारियों को नया काम शुरू करने पर अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा जल्‍दी सफलता मिलने की संभावना है।

पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड हीलिंग और ज्ञान में वृद्धि की क्षमता को दर्शा रहा है। इस कार्ड का एक संकेत यह भी हो सकता है कि आप जिन मानसिक बाधाओं या मुश्किलों को झेल रहे हैं, उन पर विजय पाने में आप पूरी तरह से सक्षम हैं। इस समझ को लेकर आप पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ स्‍वास्‍थ्‍य के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।

शुभ ग्रह: बृहस्‍पति

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द चैरियट (रिवस्‍र्ड)

करियर: किंग ऑफ कप्‍स 

स्वास्थ्य: जजमेंट

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों को टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि आपको संतुलन बनाकर रखने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड तब आता है, जब किसी व्‍यक्‍ति के ऊपर बहुत सारी जिम्‍मेदारियां हों और उसके दिमाग में प्‍यार आखिरी चीज़ हो। अपने रिश्‍ते, नौकरी और पारिवारिक मसलों को संभालने के चक्‍कर में आपको तनाव हो सकता है। हर चीज़ के लिए मेहनत करनी पड़ती है इसलिए अगर आपके लिए आपका रिश्‍ता महत्‍व रखता है, तो आप अपने पार्टनर को नज़रअंदाज़ न करें।

आप इस सप्‍ताह बिना सोचे-समझे जल्‍दबाज़ी में कोई फैसला न लें। संभावना है कि सही विकल्‍प चुनने के लिए आपके पास पर्याप्‍त ज्ञान या जानकारी न हो। वहीं दूसरी ओर, आप अपने पैसों को लेकर बहुत ज्‍यादा सतर्क हो सकते हैं। आपके पास निवेश के लिए पैसा तो होगा लेकिन आगे बढ़ने में आपको हिचकिचाहट महसूस हो सकती है।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड कभी-कभी अनुभवी, दयालु और सहानुभूति रखने वाले सलाहकार या काउंसलर को दर्शाता है जो कि आपको एक ऐसी नौकरी तलाशने में मदद कर सकते हैं जिससे आप भावनात्‍मक रूप से संतुष्‍ट महसूस कर पाएं। यह कार्ड आपको अपनी व्‍यावहारिक, तर्कपूर्ण और भावनात्‍मक ज़रूरतों के बीच संतुलन बनाकर रखने की सलाह दे रहा है। आप अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्‍न पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

जजमेंट कार्ड अपराइट होने पर आपको सेहत के मामले में अपनी जिंदगी में संतुलन बनाए रखने की सलाह दे रहा है। आप अपने दिमाग और शरीर पर ध्‍यान दें। खुद को ज्‍यादा थकाएं नहीं और अपनी सेहत का ख्‍याल रखें। अगर आप संतुलन से बाहर जाते हैं, तो आपको स्वास्‍थ्‍य संबंधित समस्‍याएं घेर सकती हैं।

शुभ ग्रह: शनि

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द हाई प्रिस्‍टेस

मिथुन राशि के जातकों को क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि प्‍यार और रिश्‍तों के मामले में आत्‍मविश्‍वास और जुनून को दर्शाता है। यदि आप रिश्‍ते में हैं, तो आपका पार्टनर मज़बूत या आत्‍मनिर्भर हो सकता है या खुद आपके अंदर ये गुण हो सकते हैं। इस कार्ड का मतलब है कि आपका रिश्‍ता मज़बूत है और लंबे समय तक चलेगा।

इस सप्‍ताह आपको ऐसा लग सकता है जेसे कि आपकी आर्थिक परिस्थितियां आपके ऊपर हावी होती जा रही हैं। पैसों की चिंता करने की वजह से परिस्थिति को लेकर आपका नज़रिया खराब हो सकता है। अपनी आमदनी बढ़ाने को लेकर आपके पास कई तरीके मौजूद हैं और इनके बारे में जानकर आपको आश्‍चर्य हो सकता है। आप किसी ऐसी चीज़ में माहिर हो सकते हैं जिसके लिए कोई और आपको पैसे दे सकता है। आपको अपने विकल्‍पों के बारे में सोचना चाहिए।

करियर के मामले में आपको किंग ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपके उच्‍च पद पर होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। लोग आपको अपने गुरु के रूप में देख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, आपके आसपास के लोग आपको सिद्धांतों और नैतिक मूल्‍यों पर चलने वाले एक अच्‍छे व्‍यक्‍ति के रूप में देखेंगे। यह कार्ड व्‍यापार में तेजी आने के संकेत भी दे रहा है। इस समय आप अपने करियर में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड अपराइट आने पर निजी साफ-सफाई और स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने के लिए कह रहा है। यह कार्ड लोगों को अपने शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को पहले रखने के लिए प्रेरित करता है क्‍योंकि स्‍वस्‍थ शरीर के लिए स्‍वस्‍थ दिमाग का होना बहुत ज़रूरी है।

शुभ ग्रह: बुध

कर्क राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

करियर: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द स्‍ट्रेंथ

कर्क राशि को ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपका पार्टनर आपके साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत बनाने पर काम करना चाहता है। आपने अब तक जो हासिल किया है और जो कुछ भी सीखा है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। लंबे समय से रिश्‍ते में रहने के बाद भी आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपका पार्टनर अब भी आपको सरप्राइज़ कर रहा है।

द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड आपको पैसों से संबंधित मामलों में सावधानी बरतने और संतुलन बनाए रखने की सलाह दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने धन से संबंधित मामलों को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए एवं पैसों से संबंधित कोई अवसर मिलने पर अपने मन पर भरोसा करना चाहिए।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि कोई शक्‍तिशाली व्‍यक्‍ति आपके प्रति दयालु व्‍यवहार दिखा सकता है। आपको किसी मैनेजर या किसी बड़े व्‍यावसायिक सहयोगी से बोनस, समर्थन, मार्गदर्शन या फिर उनका कीमती समय मिलने के संकेत हैं।

सेहत के मामले में द स्‍ट्रेंथ कार्ड एक बहुत अच्‍छा संकेत है। इस कार्ड का मतलब है कि आप इस सप्‍ताह शारीरिक रूप से फिट रहेंगे, आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहेगा और आपका मानसिक एवं शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य संतुलित रहेगा। इससे आपको अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करने जैसे कि आत्‍म-नियंत्रण और स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए प्रोत्‍साहन मिल सकता है।

शुभ ग्रह: मंगल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: द एंपेरर

करियर: पेज ऑफ पेंटकाल्‍स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ कप्‍स

अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने के लिए आपको और आपके पार्टनर को एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताने की ज़रूरत है। आप और आपका पार्टनर किसी दूसरे देश में प्रवास करने या एकसाथ यात्रा करने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप सिंगल हैं, तो आपके लिए नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड बता रहा है कि आप अपनी रोमांटिक लाइफ में अपने अतीत की कुछ विशेषताएं दिखा रहे हैं या आप किसी ऐसे व्‍यक्‍ति से मिल सकते हैं जिनमें ये गुण हों।

द एंपेरर कार्ड आपको अपने पैसों को समझदारी और जिम्‍मेदारी से संभालने की सलाह दे रहा है। आपको इस बात को लेकर सचेत रहना चाहिए कि आपका पैसा कहां जा रहा है और आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए। हालांकि, आप थोड़ा बहुत धन खर्च कर सकते हैं।

आप अपनी सफलता के लिए रास्‍ता तैयार कर रहे हैं। सफल होने के लिए आप अपने उद्देश्‍य निर्धारित कर सकते हैं, योजनाएं बना सकते हैं और इन योजनाओं पर काम कर सकते हैं। आपको अपने सबसे महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍यों को पूरा करने के लिए जोखिम उठाने से हिचकिचाना नहीं च‍ाहिए। आगे बढ़ें और नौकरी के नए अवसरों का लाभ उठाएं।

सेहत के मामले में नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड एक शुभ संकेत है। अगर आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो अब आपको इसमें सुधार दिखने की उम्‍मीद है। सेहत को लेकर आप बेहतर महसूस कर सकते हैं। वहीं अगर आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है, तो आपको इसे बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।

शुभ ग्रह: सूर्य

कन्या राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्‍स

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

कन्‍या राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपका पार्टनर चिपकू या कठोर हो सकता है। इस कार्ड का कहना है कि ईर्ष्‍या रखने और अपने पार्टनर को लेकर पोज़ेसिव होने की वजह से खुशहाल रिश्‍ते भी धीरे-धीरे खराब हो सकते हैं। वहीं अगर आप सिंगल हैं, तो आप अभी भी अपने पूर्व प्रेमी के वापस आने का इंतज़ार कर रहे हैं या उन्‍हें लेकर आपके मन में कड़वाहट या द्ववेष का भाव है।

थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड आर्थिक जीवन में उच्‍च सेल्‍स को दर्शाता है। आप जिस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं, भले ही उसमें आपको किसी की सहायता की जरूरत पड़े लेकिन आप उसमें सफल ज़रूर होंगे। आपकी धन से संबंधित सभी परेशाानियां हल हो जाएंगी इसलिए आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

फोर ऑफ वैंड्स कार्ड कार्यक्षेत्र में आपसी सहयोग और शांति को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपके कार्यक्षेत्र में उत्‍साहजनक और शांतिपूर्ण माहौल रहने वाला है। इससे टीम के साथ मिलकर काम करने और लोगों के साथ जुड़ने की भावना को बढ़ावा मिलेगा। यह कार्ड बताता है कि करियर को लेकर आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल ज़रूर मिलेगा।

सेवन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड का कहना है कि व्‍यक्‍ति को मज़बूती के साथ किसी बीमारी या चोट का सामना करना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं पर काबू पाने के लिए आपको दृढ़ निश्‍चयी और सख्‍त होने की ज़रूरत है। अपनी देखभाल करें, डॉक्‍टर की सलाह लें और अपने प्रियजनों से मदद लें।

शुभ ग्रह: शुक्र

तुला राशि

प्रेम जीवन: द हैंग्‍ड मैन (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: द स्‍टार

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

तुला राशि के जातकों को द हैंग्‍ड मैन रिवर्स य‍ह संकेत दे रहा है कि इंतज़ार करने के बाद अब आपको कोई कदम उठाना चाहिए। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको रिश्‍तों के मामले में गलत तरीकों को अपनाने से बचना चाहिए और प्‍यार के लिए आप जो त्‍याग कर रहे हैं, उसे लेकर थोड़ा सचेत रहना चाहिए।

इस कार्ड का मतलब है कि आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। अब आपको अपने सभी प्रयासों का परिणाम मिल सकता है। आप अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसे को कहीं घूमने या लंबी यात्रा पर लगाने से डरे नहीं। यह कार्ड अपने लक्ष्‍यों को स्‍वीकार करने और अपनी सीमाओं का विस्‍तार करने के लिए कह रहा है।

अगर आप किसी इंटरव्‍यू या ट्रांस्‍फर के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको अच्‍छी खबर सुनने को मिल सकती है या फिर आपके लिए कुछ बेहतर होना वाला है। आप ऐसी नौकरी में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं जिसमें कुछ न कुछ नया करने की ज़रूरत होती है।

सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि आप किसी ऐसे व्‍यक्‍ति के प्रति सहानुभूति या दया का भाव रख सकते हैं जिसे इस समय तुरंत इलाज की ज़रूरत हो। आपको नहीं पता कि उन्‍हें आपकी मदद की कितनी ज़रूरत है। आपकी अस्वस्थ और लापरवाह जीवनशैली आपके बीमार होने या खराब सेहत का कारण बन सकती है।

शुभ ग्रह: शनि

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  द डेविल

प्‍यार के मामले में आपको ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि प्रेम, रिश्‍तों में नज़दीकियां और किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत का संकेत दे रहा है। वहीं अगर आप पहले से प्रेम संबंध में  हैं, तो आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता मज़बूत हो सकता है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने प्रेम जीवन में कोई अवसर या उपहार मिलने के आसार हैं।

पैसों और नौकरी के मामले में क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड ज्ञान, पेशेवर होकर काम करने और स्‍पष्‍ट बातचीत को दर्शाता है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत देता है कि संचार कौशल अच्छा होने से आप अधिक धन कमाने में सक्षम हो सकते हैं।

करियर को लेकर टेन ऑफ कप्‍स एक सकारात्‍मक कार्ड है। अब आपको अपने प्रयासों का फल मिलना शुरू हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपका काम अच्‍छा चल रहा है।

द डेविल कार्ड आपको अपने जीवन के सभी पहलुओं में संतुलन लाने के लिए कह रहा है। इसमें आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत भी शामिल है। यह कार्ड आपको बहुत ज्‍यादा तनाव लेने से बचने और सही समय पर व्‍यायाम एवं भोजन करने की सलाह दे रहा है।

शुभ ग्रह: चंद्रमा

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

प्रेम जीवन: टेंपरेंस

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: द लवर्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

धनु राशि के जातकों को प्रेम जीवन में टेंपरेंस कार्ड मिला है जो कि प्‍यार के मामले में आपको आपसी समझ, संयम और धैर्य से काम लेने की सलाह दे रहा है। इसके साथ ही आपको अपने रिश्‍ते में समस्‍याओं को सुलझाने के लिए बीच का रास्‍ता अपनाना चाहिए। यह कार्ड आपको अपने कार्यों के प्रति सावधान और विचारशील रहने एवं किसी बात को बहुत ज्‍यादा खींचने से बचने का संकेत दे रहा है। प्‍यार के मामले में आप अपने व्‍यवहार के बारे में सोचें और उन पहलुओं पर विचार करें जहां पर आपका रवैया, धारणा या विचार हावी हो गए हों। क्‍या आप अपने पार्टनर के साथ बहुत आक्रामकता के साथ पेश आए हैं या बहुत कम बोलते हैं, आपको एक बार अपने व्‍यवहार पर नज़र डालनी चाहिए।

आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि वित्तीय क्षेत्र में स्थिरता को दर्शाता है। आप आर्थिक रूप से संतुलित होने में सक्षम होंगे। आपकी आय का नया स्रोत बन सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यह कार्ड आपके लिए आय के कई स्रोत बनने के संकेत भी दे रहा है।

द लवर्स कार्ड कह रहा है कि आपको करियर या रोज़गार के संबंध में कुछ विकल्‍प चुनने पड़ सकते हैं। आप अपने करियर को बदलने या अपनी मौजूदा स्थिति को सुधारने पर विचार कर सकते हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी ऐसे व्‍यक्‍ति या संस्‍थान का साथ मिल सकता है जो आपके लिए फलदायी साबित होगा।

सेहत के मामले में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको इस बात पर ध्‍यान देने की सलाह दे रहा है कि  आपको यह समझना चाहिए कि आपको खुद की और दूसरों की देखभाल पर कितना समय बिताना चाहिए। अगर आप बीमार लोगों की मदद करने के लिए खुद बहुत ज्‍यादा त्‍याग करेंगे, तो इससे आपके खुद के बीमार पड़ने की आशंका है।

शुभ ग्रह: मंगल

मकर राशि         

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ कप्‍स

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ वैंड्स

अगर आप‍ सिंगल हैं, तो इस सप्‍ताह आप किसी नए व्‍यक्‍ति से मिलने और रोमांटिक लाइफ में कदम रखने के लिए उत्‍सुक नज़र आएंगे। आपको अपनी रोमांटिक लाइफ में कोई ऐसा मिल सकता है जिसके अंदर ऊपर बताई गई सारी क्वालिटी हों।  यह कार्ड उस व्‍यक्‍ति को दर्शाता है जो कि साहसी और जिंदादिल है और जिसे प्‍यार में पड़ना अच्‍छा लगता है लेकिन ये लोग बहुत आसानी से अपने पार्टनर से बोर भी हो जाते हैं। इसलिए ये लगातार नई चीज़ें आज़माते रहते हैं।

मकर राशि के जातकों को आर्थिक जीवन में फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको इस सप्‍ताह पैसों की तंगी होने की आशंका है। आपको धन की हानि होने के संकेत हैं। इस समय आप बहुत ज्‍यादा तनाव में रह सकते हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को दोबारा ठीक करने के लिए आपको इस बात पर ध्‍यान देने की जरूरत है कि आप पैसों की बर्बादी न करें। इस समय आपके लिए अपनी परिस्थिति को लेकर सकारात्‍मक नज़रिया बनाए रखना बहुत ज़रूरी है।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आप किसी उद्देश्‍य को पाने के लिए अपने ज्ञान और योग्‍यता को किसी बड़े समूह के साथ मिलाकर काम कर रहे हैं। इस समय आपकी सफलता के लिए सहयोग बहुत आवश्‍यक है और आपके कार्य में अलग-अलग पृ‍ष्‍ठभूमि, अनुभव और विचार रखने वाले एवं अलग-अलग तरीके से काम करने वाले लोगों के सहयोग की आवश्‍यकता हो सकती है।

अपराइट ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड सेहत के मामले में एक अच्‍छा संकेत है। इस कार्ड का कहना है कि आप फिटनेस और सेहत के लिए कुछ नया करने को तैयार और जोश से भरपूर हैं। यह कार्ड संतान प्राप्ति या प्रजनन क्षमता के बढ़ने का संकेत भी कर रहा है।

शुभ ग्रह: शुक्र

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: जस्टिस

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य:  द हीरोफैंट

जस्टिस कार्ड कहता है कि आपको अपने पार्टनर के साथ उतनी ही ईमानदारी से पेश आना चाहिए, जितनी आप अपने लिए उनसे उम्‍मीद रखते हैं। आप जैसा व्‍यवहार उनसे अपने लिए चाहते हैं, आपको भी उनके साथ वैसे ही पेश आना चाहिए। आपके लिए अपने रिश्‍तों में विनम्रता और शालीनता से पेश आना बहुत अच्‍छा रहेगा।

किंग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड दृढ़ता का फल मिलने का प्रतीक है, ऐसे में ये कार्ड आपके लिए काफी भाग्यशाली रहने वाला है। इस समय आर्थिक मामले अच्‍छे चल रहे होंगे। आपका आर्थिक रूप से मज़बूत और सुरक्षित होना कोई संयोग नहीं है बल्कि यह आपकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।

नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कार्यक्षेत्र में महत्‍वाकांक्षा, कुछ करने और फोकस को दर्शाता है। भले ही आपके लक्ष्‍य बहुत दूर हों लेकिन आप उन्‍हें पाने को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं। आप धीरे-धीरे काम करें और विश्‍वास रखें कि कड़ी मेहनत का फल आपको ज़रूर मिलेगा। अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपको अपने होने वाले बॉस को दिखाना होगा कि आप कितने भरोसेमंद और प्रतिबद्ध हैं।

द हीरोफैंट कार्ड अपराइट आने पर दर्शाता है कि आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए पारंपरिक उपचार और सलाह का पालन करना सबसे ज्‍यादा फायदेमंद रहेगा। आप नियमित व्‍यायाम और अपने डॉक्‍टर की सलाह मानकर खुद को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। जिस तरह खेल में जीतने के लिए नियमों का पालन करना होता है, ये भी कुछ वैसा ही है।

शुभ ग्रह: शुक्र

मीन राशि 

प्रेम जीवन: द स्‍टार

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: टू ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  फाइव ऑफ वैंड्स

इस सप्‍ताह मीन राशि के जातकों के लिए द स्‍टार कार्ड ठीक होने, आशा और पुर्नजन्‍म का प्रतीक हो सकता है। यह कार्ड आपको अतीत की यादों को भुलाने और भविष्‍य को लेकर आशावादी बनने के लिए प्रेरित कर सकता है। स्‍टार कार्ड आपको याद आशावादी बने रहने की याद दिला सकता है और आपको प्रेम जीवन में आने वाली कठिनाईयों में विश्‍वास और आशावादी बने रहने का मार्गदर्शन दे सकता है।

आर्थिक जीवन में आपको द हर्मिट कार्ड मिला है जो कि आपको इस समय सोच-विचार करने और भौतिक सुख-सुविधाओं के बजाय संतोष को प्राथमिकता देने के संकेत कर रहा है। ऐसे में आपका सारा ध्‍यान आध्‍यात्मिक मार्ग पर चलने और पैसों को बचाने में हो सकता है।

टू ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आपसे नए लोग जुड़ेंगे और करियर में आगे बढ़ने में ये आपकी मदद कर सकते हैं। यह कार्ड एकता को दर्शाता है इसलिए इस सप्‍ताह आपको अपने टीम के लोगों का सहयोग मिलेगा। व्‍यापार करने वाले जातकों की अपने पार्टनर के साथ आपसी समझ अच्‍छी रहने वाली है और इन्‍हें अपने पार्टनर से सहयोग भी मिलेगा।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य और उपचार का प्रतीक है। संभावना है कि अब आप मुश्किल समय और किसी बीमारी से उबर पाएंगे। यह कार्ड आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की सलाह भी दे रहा है।आप ज़रूरत से ज्‍यादा तनाव ले रहे हैं जो कि आपकी सेहत और फिटनेस को खराब कर रहा है।

शुभ ग्रह: बृहस्‍पति

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. टैरो डेक में कौन सा कार्ड सबसे ज्‍यादा पॉजिटिव होता है?

उत्तर. द सन कार्ड सबसे पॉजिटिव है।

प्रश्‍न 2. कौन सा टैरो कार्ड अहंकार को दर्शाता है?

उत्तर. द एंपेरर कार्ड अहंकार को दर्शाता है।

प्रश्‍न 3. टैरो डेक में सबसे ज्‍यादा आध्‍यात्मिक कार्ड कौन सा है?

उत्तर. द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनि देव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक सीधी बात करना पसंद करते हैं और सटीक निर्णय लेते हैं। इन लोगों में प्रशासनिक क्षमता मौजूद होती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल और बातचीत काफी अच्‍छी रहने वाली है। इस वजह से आप अपने रिश्‍ते को लेकर इस समय खुश महसूस करेंगे। आपको अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और ये ट्रिप आपके लिए यादगार रहने वाली है।

शिक्षा: यह सप्‍ताह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्‍छा रहेगा एवं आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। आप अपने दोस्‍तों और साथी छात्रों से आगे निकलकर उच्‍च रैंक हासिल करेंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने कार्यक्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करेंगे। यदि आप सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी करते हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। व्‍यापारियों को आउटसोर्स डील से अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस सप्‍ताह आप जोश और उत्‍साह से भरे रहेंगे और इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। इस समय नियमित एक्‍सरसाइज़ की मदद से आप फिट रह सकते हैं और स्‍वस्‍थ जीवन का आनंद ले सकते हैं।

उपाय: आप रविवार के दिन सूर्य देव के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों की लंबी दूरी की यात्रा करने में अधिक रुचि हो सकती है एवं मुमकिन है कि ये यात्राएं इनके करियर से संबंधित हों। इन लोगों के मन में अस्थिर विचार हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपकी अपने जीवनसाथी से बहस होने की आशंका है। यदि आप अपने लिए इस सप्‍ताह को रोमांटिक बनाना चाहते हैं, तो आपको अपनी ओर से तालमेल बिठाने की कोशिश करनी चाहिए।

शिक्षा: इस समय छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है इसलिए उन्‍हें अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। छात्रों को कड़ी मेहनत करने और पेशेवर तरीके से पढ़ाई करने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: आपसे काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं और यह आपके कार्यक्षेत्र में विकास के मार्ग में बाधा पैदा कर सकता है। इस सप्‍ताह व्‍यापारियों को नुकसान होने की आशंका है। प्रतिद्वंदियों की ओर से दबाव मिलने की वजह से ऐसा हो सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कि खांसी, नींद में कमी और घुटन महसूस हो सकती है। आपको इस समय अपनी शारीरिक फिटनेस पर अधिक ध्‍यान देना चाहिए।

उपाय: आप रोज़ 20 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक से संबंधित जातक अपने दृष्टिकोण में उदार और कुशल हो सकते हैं। इनकी अध्‍यात्‍म में अधिक रुचि होती है और ये इसे बढ़ाने पर काम करते हैं। इसका प्रभाव इनके व्‍यक्‍तित्‍व में भी झलकता है।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस कर सकते हैं। आप दोनों एक-दूसरे के सामने अपने विचारों को इस तरह रखेंगे, जिससे आप दोनों के बीच आपसी समझ विकसित होगी।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। आप पढ़ाई में गुणवत्ता का तो ध्‍यान रखेंगे ही साथ ही पेशेवर होकर पढ़ाई करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। इन अवसरों को पाकर आप काफी खुश महसूस करेंगे। व्‍यापारी कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिससे उन्‍हें उच्‍च मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस सप्‍ताह आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे और इससे आपके अंदर जोश और ऊर्जा बढ़ेगी।

उपाय: आप रोज़ 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पताये नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक जुनून से भरे हो सकते हैं। ये एक बार ठान लेते हैं, फिर उसे आसानी से बदलते नहीं हैं।

प्रेम जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ गलतफहमियां पैदा होने की आशंका है। इसकी वजह से आपकी अपने जीवनसाथी से बहस हो सकती है।

शिक्षा: छात्रों का ध्‍यान भटकने की वजह से पढ़ाई में एकाग्रता की कमी देखने को मिल सकती है। आपको इस सप्‍ताह अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है और इस वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को अपनी मौजूदा डील से उच्‍च मुनाफा होने की संभावना कम है। यदि आप पार्टनरशिप में बिज़नेस करते हैं, तो आपके अपने पार्टनर के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको समय पर खाना खाने की सलाह दी जाती है।। इसके अलावा आपको टांगों और कंधों में दर्द भी हो सकता है। ऐसे में शारीरिक व्यायाम आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

उपाय: आप मंगलवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों को सफलता मिलने के संकेत हैं एवं ये अपने तय किए गए लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करेंगे। ये कला में निपुण हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ बहुत अच्‍छी रहने वाली है। प्‍यार के मामले में आपके लिए यह समय बहुत अच्‍छा साबित होगा और आपको अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने स्किल्‍स को साबित करने में सक्षम रहेंगे और तेजी से प्रगति करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस समय आप कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे और अपनी योग्‍यता साबित करेंगे। व्‍यापारियों को बिज़नेस में अच्‍छा बदलाव देखने को मिल सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आप काफी खुश महसूस करेंगे और इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। आप उत्‍साह से भरपूर नज़र आएंगे।

उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों को यात्रा के संबंध में लाभकारी परिणाम मिलने के संकेत हैं। आप इस सप्‍ताह अच्‍छा पैसा कमाएंगे। इसके साथ ही आप पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ अधिक संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपके रिश्‍ते में आकर्षण बढ़ेगा।

शिक्षा: आप कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग,  सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग जैसे कुछ विषयों में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। आप शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय आप अपने काम में काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और इससे आपको अनुकूल परिणाम मिलने के संकेत हैं। व्‍यापारियों के लिए अपने बिज़नेस का विस्‍तार करने के लिए यह सही समय है।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आप फिट रहेंगे और आपको कोई मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या तक परेशान नहीं करेगी। आपके हंसमुख स्‍वभाव की वजह से आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है।

उपाय: आप रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातकों के आकर्षण में कमी देखी जा सकती हैं एवं ये असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। आपको अपनी प्रगति और भविष्‍य की चिंता सता सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह परिवार में चल रही कुछ परेशानियों की वजह से आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग होने की आशंका है। इस समय आप अपने पार्टनर के साथ प्रेम का आनंद नहीं ले पाएंगे।

शिक्षा: छात्रों को पढ़ाई करने और उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में दिक्‍कत आ सकती है। इस समय आपकी याद रखने की क्षमता औसत रहेगी और इस वजह से आप इस सप्‍ताह उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपके अंदर कोई नया स्किल विकसित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी। व्‍यापारियों को नुकसान होने की आशंका है। आप अपने बिज़नेस पर नज़र रखें और सोच-विचार कर के आगे बढ़ें।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको एलर्जी के कारण त्‍वचा में जलन और पाचन से संबंधित परेशानियां होने के संकेत हैं। अपने स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने के लिए आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ केतवे नम:’ का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातकों का धैर्य खो सकता है और ये सफलता पाने में पीछे रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे मसलों की वजह से परेशान हो सकते हैं। आपको अपने दोस्‍तों की वजह से अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा रिश्‍ता बनाए रखने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप प्रयास करने के बावजूद पीछे रह सकते हैं। आपको शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने के लिए और अधिक मेहनत करने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: मुमकिन है कि नौकरीपेशा जातकों को उनके काम के लिए पहचान न मिल पाए। वहीं व्‍यापारियों के लिए बेहतर मानक बनाए रखना और लाभ कमाना मुश्किल हो सकता है।

सेहत: तनाव की वजह से आपको टांगों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। इस समय तनाव आप पर भारी पड़ सकता है। आपके असंतुलित आहार लेने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 9 वाले जातक संतुलित रहेंगे और ऐसे में परिस्थितियों को अपने पक्ष में कर सकेंगे।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ अधिक सिद्धांतवादी रवैया अपना सकते हैं और उच्‍च मानक स्‍थापित करेंगे। इसकी वजह से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ विकसित होगी।

शिक्षा: आप इस सप्‍ताह मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्‍प रखेंगे।

पेशेवर जीवन: आप कार्यक्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करेंगे और आपके काम को पहचान मिलेगी। व्‍यापारी उच्‍च मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे और इस तरह अपने प्रतिस्‍पर्धियों के बीच अपनी प्रतिष्‍ठा बनाए रखने में सफल होंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह जोश और उत्‍साह की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है।

उपाय: आप रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक 9 पर किस ग्रह का आधिपत्‍य है?

उत्तर. मूलांक 9 के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं।

प्रश्‍न 2. मूलांक 5 के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. 5 मूलांक के स्‍वामी बुध ग्रह हैं।

प्रश्‍न 3. मूलांक 2 वाले जातक कैसे होते हैं?

उत्तर. ये कल्‍पनाशील और भावुक स्‍वभाव के होते हैं।

टैरो मासिक राशिफल 2025: साल के पहले महीने जनवरी में इन राशियों को मिलेगा मान-सम्मान एवं तरक्की!

टैरो कार्ड मासिक भविष्यवाणी 2025: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2025 का पहला महीना यानी जनवरी 2025 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि साल 2025 का पहला माह यानी जनवरी 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

टैरो मासिक राशिफल जनवरी 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द एम्प्रेस

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स

करियर: एट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ वैंड्स

मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में द एम्प्रेस कार्ड मिला है और यह आकर्षण का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड दर्शा रहा है कि जो जातक रिश्ते में हैं, वह अपने रिश्ते को बहुत अहमियत देते हैं, लेकिन इस महीने हो सकता है कि आप रिश्ते में आने से बचने का प्रयास करें क्योंकि आप पार्टनर के चयन को लेकर संजीदा होंगे। 

आर्थिक जीवन में आपको नाइट ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है जो कि आपके लिए एक शुभ कार्ड माना जाएगा। साल के पहले महीने जनवरी में आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है जिससे आपकी स्थिति और भी बेहतर हो सकती है। हालांकि, यह कार्ड संकेत कर रहा है कि अगर आप धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आपको आर्थिक समस्याओं से बाहर आने के लिए एक नए नजरिये से सोचना होगा।  

जब बात आती है करियर की तो, एट ऑफ वैंड्स तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ने या फिर व्यापार के सिलसिले में यात्रा की तरफ संकेत कर रहा है। इस माह आपको करियर के संबंध में विदेश जाना पड़ सकता है या फिर आपको किसी मीटिंग या कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो इस दौरान बिज़नेस के संबंध में उठाया गया आपका नया कदम सफल हो सकता है। 

स्वास्थ्य को लेकर सेवेन ऑफ वैंड्स कहता है कि किसी भी तरह के रोग या बीमारी से बाहर आने के लिए मज़बूत इच्छाशक्ति का होना जरूरी होता है। इन जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए दृढ़ रहना होगा और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी। यदि आप चाहे तो, करीबियों एवं प्रियजनों की सहायता ले सकते हैं। 

उपाय: लाल मूंगा धारण करें। 

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द एम्परर 

करियर: द मून

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स


वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन में ऐस ऑफ वैंड्स एक नए रिश्ते की शुरुआत को दर्शा रहा है। इस महीने आप एक रोमांचक सफर की शुरुआत कर सकते हैं जैसे कि विवाह बंधन में बंधना या फिर परिवार की शुरुआत करना आदि। वहीं, सिंगल लोग जोखिम उठाते हुए अपने मनपसंद इंसान के सामने अपनी भावनाओं को रख सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में द एम्परर कह रहा है कि इन जातकों को अपने धन का प्रबंधन बहुत समझदारी के साथ करना होगा। साथ ही, आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आपका पैसा कहां जा रहा है? ऐसे में, आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है।

करियर के क्षेत्र में आपको द मून प्राप्त हुआ है और यह अनिश्चितता, गलतफ़हमी और नौकरी में सही दिशा की कमी की तरफ संकेत कर रहा है। इस दौरान आपको किसी से भी अच्छे से बात करना मुश्किल लग सकता है इसलिए आप जल्दबाज़ी में किसी भी नतीजे पर आने से बचें। वृषभ राशि के जातकों को ऑफिस में चल रही राजनीति में शामिल होने से बचना होगा और साथ ही, अपने काम को लेकर सहकर्मियों पर भी भरोसा न करें। 

स्वास्थ्य के मामले में टू ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि आप जीवन के दूसरे क्षेत्रों में खुद के ऊपर हद से ज्यादा बोझ डाल रहे हो सकते हैं जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। एक समय पर एक साथ कई चीज़ों में संतुलन बनाकर चलने का प्रयास आपको तनाव देने का काम कर सकता है और ऐसे में, यह कोई रोग या चोट बनकर सामने आ सकता है। 

उपाय: आप अपने कमरे या स्टडी रूम में रोज़ क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखें। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ कप्स

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: एट ऑफ कप्स 

मिथुन राशि  के जातकों के प्रेम जीवन के लिए सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि  यह जातक अपने रिश्तों में काफ़ी समय तक समस्याओं का सामना करने के बाद अब शांति का अनुभव करेंगे। इस अवधि में आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा और प्रेम से भरा रहेगा जो कि एक-दूसरे से खुलकर बात करने और स्थिरता का परिणाम होगा। 

पेज ऑफ कप्स आर्थिक जीवन में दिन में सपने देखने और अवास्तविक इच्छाओं का प्रतिनिधित्व करता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, आपके लिए बेहतर होगा कि आप लॉटरी लगने या फिर किसी निवेश से अच्छी मात्रा में धन मिलने की बजाय भविष्य को लेकर दीर्घकालिक योजनाओं के बारे में सोचें और उन पर ही ध्यान केंद्रित करें। साथ ही, एक समय में एक लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें। 

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ पेंटाकल्स काम करने की योजना, समर्पण और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करता है। संभव है कि आप नौकरी या व्यापार में काफ़ी मेहनत कर रहे होंगे और ऐसे में, सफलता प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। 

जब बात आती है सेहत की तो, एट ऑफ कप्स इन जातकों को नकारात्मक विचारों के बारे में ज्यादा न सोचने के लिए कह रहा है क्योंकि यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, आप अपने नजरिये में बदलाव करें और जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने में ध्यान केंद्रित करें क्योंकि ऐसा करने से आपका जीवन बेहतर बन सकेगा। 

उपाय: जेड क्रिस्टल धारण करें। 

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द चेरियट 

आर्थिक जीवन: द स्टार  

करियर: ऐस ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स 

कर्क राशि वालों को प्रेम जीवन में द चेरियट मिला है जो दो लोगों के बीच गहरे संबंध, समस्याओं पर विजय पाने और रिश्ते को आगे ले जाने की दिशा में काम करने को दर्शा रहा है। साथ ही, यह जातक रिश्ते की कमान अपने हाथ में ले सकते हैं। 

अगर आप जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो द स्टार भविष्यवाणी कर रहा है कि अब आप इन परेशानियों से बाहर आते हुए खर्चों को नियंत्रित कर सकेंगे। साथ ही, इस माह आप अपने धन का प्रबंधन सही तरीके से करेंगे इसलिए इस समय को खरीदारी के लिए श्रेष्ठ कहा जाएगा। 

अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो ऐस ऑफ कप्स करियर में एक नई शुरुआत को दर्शा रहा है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको एक नए पद की प्राप्ति होगी, लेकिन आप और आपके सहकर्मी एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे या फिर काम को लेकर आपका और उनका नज़रिया एक जैसा हो सकता है। 

बात करें स्वास्थ्य की तो, एट ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत करता है कि कभी-कभी आपको मानसिक समस्याओं जैसे कि घबराहट होना, पीटीएसडी, एगोराफोबिया या निराशा आदि का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी तरफ, यह कार्ड वजन घटाने को भी दर्शाता है। ऐसे में, जो जातक वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए इस कार्ड को शानदार कहा जाएगा। लेकिन, इस अवधि में आपको आंखों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 

उपाय: आप अपने वॉलेट में मूनस्टोन रखें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: किंग ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन में द हाई प्रीस्टेस भावनात्मक स्तर में होने वाले बदलावों को दर्शाता है। इस अवधि में सामान्य रिश्ता भी प्रेमपूर्ण रिश्ते में बदल सकता है, लेकिन यह जातक अपनी भावनाओं को छुपा सकते हैं। हालांकि, द हाई प्रीस्टेस कहता है कि एक रिश्ते में धैर्य और विश्वास का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में, आप दोनों को एक-दूसरे के साथ ईमानदार रहना होगा और अपने रहस्य एक-दूसरों के सामने रख सकते हैं। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो, एट ऑफ पेंटाकल्स उपलब्धियों, दृढ़ता और सफलता का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, आपके लिए इस कार्ड को अनुकूल कहा जाएगा। हालांकि, वर्तमान समय में आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी रहेगा और ऐसे में, आर्थिक योजना बनाकर उन पर काम करने से आप सकारात्मक परिणामों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।

करियर में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है जो बता रहा है कि पेशेवर जीवन में आपका सारा ध्यान भावनाओं को नियंत्रित करते हुए कूटनीति के साथ आगे बढ़ने पर केंद्रित होगा। इस अवधि में आपको करियर में किसी अनुभवी एवं विद्वान व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। 

आपके स्वास्थ्य के लिए नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी और कुछ आवश्यक कदम उठाने होंगे। साथ ही, इस अवधि में आप ऊर्जावान और आत्मप्रेरित रहेंगे जिसके चलते आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

उपाय: ध्यान का अभ्यास करें। 

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स

कन्या राशि वालों को प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो कि एक शांति और प्रेम से पूर्ण रिश्ते को दर्शा रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और अब आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। साथ ही, इस दौरान आप और आपके पार्टनर हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देंगे, विशेषकर लक्ष्यों को पूरा करने में। ऐसे में, आपका रिश्ता मज़बूत होगा। 

आर्थिक जीवन में द लवर्स का आना धन से जुड़े फैसले लेने की तरफ संकेत कर रहा है। अगर आपको किसी दो बड़े खर्चों में से किसी एक का चुनाव करना हैं, तो आशंका है कि आप इन दोनों ही खर्चों को पूरा करने में नाकाम रह सकते हैं। साथ ही, आपके द्वारा लिए गए फैसलों का असर लंबे समय तक आपकी आर्थिक स्थिति पर बना रह सकता है। हालांकि, यह कार्ड कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों के साथ एक सफल आपसी सहयोग या फिर पार्टनरशिप को भी दर्शाता है। 

कन्या राशि वालों को टू ऑफ वैंड्स करियर और धन से जुड़े मामलों में दीर्घकालिक लक्ष्यों और इच्छाओं के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। आपको ऐसी योजनाओं का निर्माण और विकल्पों को चुनना करना होगा जिसकी सहायता से आप आर्थिक सुरक्षा पाने के साथ-साथ करियर में तरक्की प्राप्त करने में सक्षम होंगे। 

स्वास्थ्य के मामले में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स सेहत में सुधार की तरफ इशारा कर रहा है। साथ ही, यह कार्ड आपको दूसरों से मदद और सहयोग लेने की सलाह दे रहा है, विशेषकर डॉक्टर की ताकि आप उन स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर आ सकें जिनका सामना आप कर रहे हैं। 

उपाय: जीवन में बेहतर बनने के लिए अधिक प्रयास करने के बजाय ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द टावर

करियर: द स्टार

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, फाइव ऑफ वैंड्स मतभेद, विवाद और बहस को दर्शा रहा है। हो सकता है कि इन जातकों के रिश्ते में समस्याएं चल रही होंगी जिसकी वजह किसी बात पर पार्टनर और आपके बीच सहमति का न होना हो सकता है। साथ ही, यह विवाद तनाव और दबे हुए गुस्से का परिणाम हो सकता है। 

अगर आप हाल-फिलहाल में आर्थिक समस्याओं से बाहर आए हैं, तो अब कुछ समय के लिए खुद को थोड़ा आराम दें। हालांकि, जब बात आती है जीवन में आगे बढ़ने की, तो द टॉवर आपको इन सब परिस्थितियों को स्वीकार करने के लिए कह रहा है। उदाहरण के तौर पर, यदि आप कर्ज़ चुका कर कंगाल होने से बचे हैं, तो आपके लिए इन हालातों को स्वीकार करना फलदायी साबित होगा। 

बात करें आपके करियर की तो, तुला राशि वालों को अपने आप पर भरोसा रखना होगा कि आपके लक्ष्य जल्द ही पूरे होंगे। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण लोगों की नज़रों में आएगा और ऐसे में, आपको उन अवसरों की प्राप्ति होगी जिन्हें आप काफ़ी समय से पाना चाहते थे।  जो जातक नौकरी में नए पद या प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं, तो द स्टार आपको अपनी इस आशा को बरकरार रखने के लिए कह रहा है। जिन लोगों ने बीते समय में कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना किया है, तो अब आप इनसे बाहर आ सकेंगे। 

स्वास्थ्य को देखें तो, ऐस ऑफ पेंटाकल्स एक नई शुरुआत और सेहत में सुधार की संभावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इन जातकों को अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा। साथ ही, सोच-समझकर फैसले लेने होंगे और एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। 

उपाय: हीरे की अंगूठी या पेंडेंट धारण करें। 

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द डेविल

करियर: द एम्परर

स्वास्थ्य: द वर्ल्ड

वृश्चिक राशि वालों को प्रेम जीवन में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जो जातक अपने साथी का दिल जीतना चाहते हैं, तो उन्हें धैर्य बनाए रखने की जरूरत होगी। यह कार्ड एक ऐसी अवधि की तरफ इशारा कर रहा है जब आप दोनों रिश्ते में रहते हुए अपने लिए स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की तलाश में होंगे। आपको अपने रिश्ते में सीमाएं स्थापित करने के लिए कुछ बदलाव लेकर आने होंगे। 

आर्थिक जीवन में आपको द डेविल मिला है जो बता रहा है कि संभव है कि यह जातक अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा करने या बेकार की चीज़ें खरीदने में अपना धन बर्बाद कर रहे होंगे। इसके अलावा, आप अपनी मेहनत की कमाई शराब जैसी बुरी आदतों पर भी खर्च कर होंगे। ऐसे में, यह कार्ड आपको अपने रवैये  में बदलाव करते हुए सोच-समझकर धन खर्च करने के लिए कह रहा है, इससे पहले देर हो जाए।

वृश्चिक राशि वालों के करियर की सफलता की कुंजी समर्पण, एकाग्रता और इनका सकारात्मक दृष्टिकोण होगा। यह जातक अगर करियर में अपने लक्ष्यों को पाना चाहते हैं या फिर नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको द एम्परर दृढ़ रहने के साथ-साथ लगातार प्रयास करने के लिए कह रहा है। इस अवधि में आपके लिए आगे बढ़कर किसी काम की शुरुआत करना या फिर योजनाओं को लागू करना फलदायी रहेगा। 

स्वास्थ्य की दृष्टि से, साल 2025 का पहला महीना जनवरी 2025 आपके स्वास्थ्य के लिए शानदार रहेगा। जहाँ तक सेहत का सवाल है, इस दौरान आपके लिए कोई चिंता की बात नही होगी। 

उपाय: चांदी या तांबे के गिलास में पानी पिएं। 

धनु राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ कप्स

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

धनु राशि के प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ कप्स को एक अच्छा कार्ड नहीं कहा जा सकता है जो कि दर्शा रहा है कि इन जातकों के लिए हर दिन एक नई जंग लेकर आ सकता है और ऐसे में, आप जिम्मेदारियों और कर्तव्यों की वजह से अपने रिश्ते का आनंद लेने में असमर्थ हो सकते हैं । अगर आप सिंगल हैं, तो आपका प्रेम जीवन शांति और प्रेम से भरा न रहने की आशंका है। 

आपको आर्थिक जीवन में क्वीन ऑफ कप्स मिला है और यह आपके लिए सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा। हालांकि, आपको कोई भी खरीदारी करते समय अच्छे से सोच-विचार करने और भविष्य के लिए धन बचाने की सलाह दी जाती है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर हम कह सकते हैं कि इस समय आपका ध्यान धन कमाने पर नहीं होगा। 

जब बार आती है करियर की तो, द जजमेंट भविष्यवाणी कर रहा है कि कार्यक्षेत्र में आपके काम को करीब से देखा जा रहा होगा और ऐसे में, आपको पदोन्नति मिलने के योग बन सकते हैं। इस अवधि में आपको करियर में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

स्वास्थ्य को लेकर थ्री ऑफ वैंड्स कहता है कि इस माह आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। यह समय उन रोगों पर ध्यान देने के लिए श्रेष्ठ रहेगा जो लंबे समय से आपको परेशान कर रहे हैं। ऐसे में, आप अपनी सेहत को उत्तम बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं। 

उपाय: अधिकतर पीले रंग के कपड़े पहनें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

करियर: एट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ वैंड्स कहता है कि इस राशि के लोगों को प्रेम एक बोझ जैसा लग सकता है क्योंकि आप जीवन के दूसरे क्षेत्रों जैसे कि नौकरी या आर्थिक जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे होंगे। ऐसे में, आपको अपना रिश्ता प्रेमपूर्ण बनाए रखना मुश्किल लग सकता है। जीवन में मौजूद तनाव आपको ऐसा महसूस करवा सकता है कि आपका प्रेम जीवन आपके लिए एक बोझ बन गया है जिसे उठाने के अलावा आप कुछ नहीं कर सकते हैं। ऐसे में, आप पार्टनर से मदद मांग सकते हैं। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो, सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) कहता है कि इन लोगों ने अपने धन को कहीं निवेश किया है जिससे रिटर्न अभी तक मिला नहीं है। ऐसे में, अब आपको आर्थिक हानि उठानी पड़ रही होगी। आशंका है कि इस अवधि में आप चोरी या छलकपट का शिकार बन सकते हैं, लेकिन सावधानी बरतकर आप इनसे बचने में कामयाब भी हो सकते हैं। कुल मिलाकर, यह जातक आर्थिक समस्याओं जैसे कि डिवॉर्स आदि का सामना करने के बाद अब आर्थिक स्थिरता का अनुभव कर सकेंगे। 

करियर के क्षेत्र में एट ऑफ वैंड्स आपके लिए सकारात्मक परिणाम, नए अवसर और तरक्की से भरी अवधि को दर्शा रहा है।  साथ ही, यह कार्ड संकेत कर रहा है कि आप अपने करियर में लक्ष्य हासिल करने के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और जल्द ही आपकी मेहनत रंग लाएगी। निश्चित ही आने वाले समय में प्रमोशन या नौकरी के अच्छे अवसर आपका इंतज़ार कर रहा होगा। 

बात करें स्वास्थ्य की तो, एट ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) भविष्यवाणी कर रहा है कि मकर राशि के जातक नकारात्मक विचारों के जाल या मानसिक समस्याओं से बाहर आ रहे होंगे। यह कार्ड आपको अपनी पुरानी सोच में बदलाव करते हुए एक नया नजरिया अपनाने की सलाह दे रहा है। 

उपाय: गरीब बच्चों को जूते दान करें। 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: डेथ

स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स

कुंभ राशि वालों को प्रेम जीवन में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो कि रिश्ते में समर्पण, बुद्धि और स्वतंत्रता का प्रतिनिधित्व करता है। एक जीवनसाथी के रूप में आप खुद को भी थोड़ा समय देना चाहेंगे इसलिए आपको सोच-समझकर अपने साथी का चयन करना होगा। 

आर्थिक जीवन में कभी-कभी फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स लक्ज़री वस्तुओं की खरीदारी से खुद को रोकने की आवश्यकता के लिए कह रहा है क्योंकि इस दौरान आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हो सकते हैं। साथ ही, यह कार्ड आपको सावधान रहने की सलाह दे रहा है, अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। 

करियर में द डेथ कार्ड का आना बता रहा है कि आपको एक परिवर्तन या एक नई दिशा की आवश्यकता है। यह जातक नौकरी में अपने मौजूदा पद से असंतुष्ट हो सकते हैं, लेकिन आप नौकरी छोड़ने से बचेंगे जिसकी वजह इससे मिलने वाली सुरक्षा और स्थिरता होगी। ऐसे में, यह कार्ड आपको करियर में बदलाव करने और इस परिवर्तन को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करेगा, फिर भले ही आपको यह परिस्थितियां मुश्किल लगें। 

कुंभ राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए किंग ऑफ वैंड्स को शुभ संकेत माना जाएगा जो कि जीवन शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। यह जातक अपनी जीवनशैली में बदलाव करने के इच्छुक होंगे, लेकिन आपको हद से ज्यादा खुद पर दबाव डालने से बचना होगा। 

उपाय: उत्तम स्वास्थ्य के लिए लापीस लाजुली क्रिस्टल धारण करें। 

मीन राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स

पेज ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि मीन राशि के जो जातक पहले से किसी रिश्ते में हैं, तो आप और जीवनसाथी एक-दूसरे के प्रति बेहद समर्पित और वफादार रहेंगे। लेकिन दूसरी तरफ, यह कार्ड आपके रिश्ते में आकर्षण की कमी की तरफ भी इशारा कर रहा है। 

जब बात आती है करियर की, तो ऐस ऑफ पेंटाकल्स को एक शक्तिशाली कार्ड माना जाएगा जो कि एक नई शुरुआत, धन और सफलता को दर्शा रहा है। यह माह आपके लिए सफलता, धन-धान्य में वृद्धि और आर्थिक स्थिरता लेकर आ सकता है। साथ ही, आपको आय में वृद्धि के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। 

करियर में किंग ऑफ पेंटाकल्स का आना पेशेवर जीवन में उपलब्धियों, लगातार होने वाली प्रगति, और प्रबंधन की बेहतरीन क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है। इस माह आप एक सफल बिज़नेसमैन बनने की राह पर आगे बढ़ेंगे और सोच-समझकर धन का उपयोग करेंगे। साथ ही, एक अच्छे टीम लीडर के रूप में उभरेंगे। ऐसे में, इस साल आप जल्द ही सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, नाइट ऑफ वैंड्स को शुभ कार्ड कहा जाएगा और यह जोश, उत्साह और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन, आपको जल्दबाज़ी में काम करने से बचना होगा, तब ही आप दुर्घटनाओं से बच सकेंगे इसलिए सावधान रहें। 

उपाय: आध्यात्मिक विकास के लिए पुखराज धारण करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. एक ख़ुशहाल परिवार को कौन सा टैरो कार्ड दर्शाता है?

टेन ऑफ कप्स 

2. टैरो में सबसे समृद्धशाली कार्ड कौन सा है?

द एम्प्रेस और द सन 

3. कौन सा टैरो डेक नए लोगों के समझने के लिए सबसे आसान है?

राइडर वेट टैरो डेक 

कुंभ राशि में शुक्र-शनि का होगा मिलन, इन राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा!

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को प्रेम, विलासिता, और भौतिक सुख का कारक ग्रह माना जाता है इसलिए मनुष्य जीवन पर इनका प्रभाव बेहद गहरा होता है। बात करें शुक्र ग्रह के नाम की तो,  पौराणिक कथाओं के अनुसार, शुक्र ग्रह के नाम की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है। ऐसा कहा जाता है कि यह सप्तर्षियों में से एक ऋषि भृगु के पुत्र थे। अब शुक्र महाराज जल्द ही कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह विशेष लेख आपको “शुक्र का कुंभ राशि में गोचर” के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि तिथि, समय आदि। साथ ही, सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव और इनसे बचने के उपायों से भी आपको अवगत करवाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं शुक्र गोचर के बारे में सब कुछ। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शुक्र गोचर के बारे में विस्तार से जानने से पहले हम आपको शुक्र से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं की मानें तो, शुक्र देव को भगवान शिव की कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त हैं जो कि स्त्री स्वभाव का ग्रह है। सामान्य शब्दों में कहें तो शुक्र महाराज स्त्रियों में सुंदरता और आकर्षण को बढ़ाते हैं। अब यह शनि देव की राशि कुंभ में शुक्र गोचर करने जा रहे हैं और इस राशि का संबंध पहेली और सुधार से माना जाता है। 

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: तिथि और समय

प्रेम और विलासिता के ग्रह के नाम से विख्यात शुक्र ग्रह 28 दिसंबर 2024 की रात 11 बजकर 28 मिनट पर शनि देव की राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, यह सभी राशियों के जातकों के साथ-साथ देश-दुनिया में कुछ बड़े बदलाव लेकर आ सकते हैं। बता दें कि कुंभ राशि के चौथे और नौवें भाव को शुक्र ग्रह नियंत्रित करते हैं। ऐसे में, शनि और शुक्र मिलकर कैसे करेंगे आपको प्रभावित? आइए जानते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र और शनि करेंगे कुंभ राशि में युति 

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि शुक्र देव का आशीर्वाद व्यक्ति को ऐश्वर्यपूर्ण जीवन देता है जबकि शनि महाराज की कृपा व्यक्ति को रंक से राजा बनाती है। ऐसे में, जब यह दोनों ग्रह एकसाथ आएंगे, तो इनकी युति दुनिया में बड़े परिवर्तन लेकर आ सकती है। बता दें कि शनि महाराज वर्ष 2023 से अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं और अब इस राशि में शुक्र ग्रह 28 दिसंबर 2024 को गोचर करने जा रहे हैं। इस प्रकार, न्याय के देवता शनि और प्रेम के कारक एक महीने तक एक साथ रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र को शनि देव के परम मित्र माना जाता है। 

कुंभ राशि में शुक्र का प्रभाव  

 राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि कुंभ में शुक्र देव की उपस्थिति जातक को वैभव, रचनात्मकता और धन-समृद्धि प्रदान करती है। साथ ही, व्यक्ति को आशावादी बनाने का काम करती है। अगर हम बात करें कुंभ राशि में शुक्र के तहत जन्मे लोगों में पाए जाने वाले अवगुणों की, तो ऐसे जातक उत्तेजित जल्द हो जाते हैं और किसी की आज्ञा नहीं मानते हैं। शुक्र ग्रह के प्रभाव से यह लोग अपने दिल पर बात आने पर पारंपरिक मार्ग पर चलना पसंद नहीं करते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

हालांकि, ऐसे जातक जिनकी जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह कुंभ राशि में बैठे होते हैं, उन लोगों का झुकाव विपरीत लिंग या फिर अनैतिक संबंधों में होता है। हालांकि, यह लोग अपने जीवन में कुछ नियमों का निर्माण करते हैं, लेकिन खुद उन नियमों का पालन करने से परहेज़ करते हैं। अब शुक्र का गोचर कुंभ राशि में होने पर यह जातक बुद्धिमान लोगों की सराहना करते हुए नज़र आएंगे। चलिए अब बात करते हैं शुक्र के ज्योतिषीय और वैज्ञानिक महत्व की। 

शुक्र ज्योतिष और विज्ञान की दृष्टि में

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ एवं लाभकारी ग्रह का दर्जा प्राप्त है। यह कुंडली में दूसरे और सातवें भाव को नियंत्रित करते हैं। शुक्र ग्रह लगभग 27 दिनों तक एक राशि में रहते हैं और इसके बाद, एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। वहीं, सभी 27 नक्षत्रों में इन्हें पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा और भरणी नक्षत्र पर आधिपत्य प्राप्त हैं। बता दें कि नवग्रहों में शनि और बुध को शुक्र का मित्र माना जाता है जबकि यह चंद्रमा और सूर्य से शत्रुता का भाव रखते है। यह मीन राशि में उच्च के होते हैं और कन्या इनकी नीच राशि है। शुक्र महाराज का संबंध देवी लक्ष्मी से भी माना जाता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

विज्ञान में पृथ्वी और शुक्र को जुड़वां बहनों के नाम से जाना जाता है जिसकी वजह इन दोनों ग्रहों का एक जैसा आकार और बनावट है। साथ ही, इन दोनों में कई समानताएं मौजूद हैं। धरती के समान ही शुक्र पर भी चट्टान की मजबूत सतह बनी हुई है और शुक्र के वायुमंडल में भी कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फ्यूरिक एसिड मौजूद हैं। शुक्र का तापमान काफ़ी ज्यादा होने की वजह से ही इसे सबसे ज्यादा गर्म ग्रह माना गया है। शायद यह बात आपको हैरान कर सकती है कि शुक्र पर एक नहीं अनेक ज्वालामुखी हैं। शुक्र ग्रह के बारे में विस्तार से जानने के बाद अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं शुक्र को प्रसन्न करने के उपाय। 

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: सरल एवं प्रभावी उपायों 

  • कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत एवं शुभ बनाने के लिए सफ़ेद वस्त्र ज्यादा से ज्यादा धारण करें क्योंकि यह शुक्र का प्रिय रंग है। 
  • शुक्र ग्रह के मंत्र “ ॐ द्रां द्रीं सः शुक्राय नमः” का नियमित रूप से जाप करें।
  • शुक्र ग्रह से शुभ परिणामों को प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन सफेद रंग की वस्तुओं जैसे चीनी, दही, दूध आदि का दान करें। 
  • घर में शुक्र यंत्र की स्थापना करें और नियमित रूप से इसकी पूजा करें। 
  • शुक्रवार को शरीर पर चंदन का लेप लगाना फलदायी साबित होता है।
  • कमजोर शुक्र को बलवान बनाने के लिए छह या तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करें। 
  • संभव हो, तो चांदी धारण करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं। अब … (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र देव आपके लग्न और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए शुक्र सकारात्मक ग्रह है जो आपके चौथे और ग्यारहवें भाव… (विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

सिंह राशि  के जातकों के लिए शुक्र देव आपके तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके… (विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि

शुक्र ग्रह के लिए कन्या मित्र राशि मानी जाती है। इस राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके धन… (विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके लग्न/पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब इनका… (विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके सातवें और बारहवें भाव के अधिपति देव हैं जो… (विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके… (विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए के लिए शुक्र देव एक योगकारक ग्रह होने के साथ-साथ आपकी कुंडली… (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

शुक्र महाराज कुंभ राशि के जातकों के लिए भी योगकारक ग्रह हैं और आपके चौथे और नौवें भाव… (विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र देव की उच्च राशि मीन है। मीन राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह तीसरे और… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या शनि और शुक्र शत्रु हैं?

नहीं, ज्योतिष में शुक्र और शनि को एक-दूसरे का परम मित्र माना गया है।

2. शुक्र किसके कारक ग्रह हैं?

ज्योतिष में शुक्र देव को प्रेम, ऐश्वर्य और विलासिता का कारक ग्रह कहा गया है।   

3. शनि ग्रह की राशि कौन सी है?

राशि चक्र में शनि देव को मकर और कुंभ राशि पर स्वामित्व प्राप्त है।

 

डॉ. मनमोहन सिंह: देश के महान अर्थशास्‍त्री का 92 की उम्र में निधन

डॉ. मनमोहन सिंह: एक दशक तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने वाले और देश के महान अर्थशास्‍त्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर, 2024 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। साल 2004 से लेकर 2014 तक उन्‍होंने यूपीए सरकार की बागडोर संभाली थी। डॉक्‍टर मनमोहन एक दूरदर्शी नेता थे जिन्‍होंने अपने जीवन में अनेक महान उपलब्धियां हासिल की थीं और उनका जीवन कई मनोहर कहानियों से भरा है। इसका एक उदाहरण यह है कि 90 के दशक की शुरुआत में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था पर उनका गाहरा प्रभाव था। इससे पहले उन्‍होंने सन् 1991 से 1996 के बीच प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्‍हा के अधीन भारत के वित्त मंत्री के रूप में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में क्रांतिकारी बदलाव किए थे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

डॉ. मनमोहन सिंह की कुंडली

डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की कुंडली में कई राजयोग स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई देते हैं। इन्‍हीं राजयोगों की वजह से डॉक्‍टर साहब को एक नामी व्‍यक्‍ति से विश्‍व के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला था और वे सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंच पाए थे। उनकी कुंडली में एक नहीं बल्कि कई राजयोग नज़र आ रहे हैं जैसे कि उनकी कुंडली में पेशे, करियर और लोकप्रियता यानी दसवें भाव में बुधादित्‍य योग बन रहा है। इसके अलावा उनकी कुंडली में विपरीत राजयोग, विमल योग, सरल योग (ये दोनों विपरीत राजयोग का हिस्‍सा हैं) और भद्र राजयोग आदि बन रहे हैं। 

इन सभी योगों की वजह से डॉ. मनमोहन सिंह का राजनीति के क्षेत्र में शानदार करियर रहा है लेकिन आज हम उनकी कुंडली में मौजूद उन कारकों, ग्रहों की युति और गोचरों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से क्रिसमस के एक दिन बाद, बाॅक्सिंग दिवस पर 26 दिसंबर, 2024 को उनकी मृत्‍यु हुई। आगे बढ़ने से पहले एक बार उन कारकों के बारे में जान लेते हैं जो ज्‍योतिष में किसी व्‍यक्‍ति की मृत्‍यु का कारण बनते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष के अनुसार ये कारक बने हैं मृत्‍यु के समय का निर्धारण

  • डॉ. मनमोहन सिंह की कुंडली में विंशोत्तरी दशा पर नज़र डालें, तो उनकी बृहस्‍पति की महादशा और सूर्य की अंतर्दशा, राहु की प्रत्‍यंतर दशा और शनि की सूक्ष्‍म दशा चल रही थी। उनकी मृत्‍यु के दिन इन प्रमुख ग्रहों की दशा चल रही थी।
  • दूसरा और सातवां भाव मारक भाव होते हैं, इनके स्‍वामी कहां बैठे हैं और इनका भावेश किस भाव में स्थित है और किस स्थिति में है या कहां गोचर कर रहा है।
  • ग्रहों की स्थिति और ग्रहों के गोचर को देखा जाता है।
  • आठवां भाव और आठवे भाव का स्‍वामी कहां पर स्थित है और इस पर किन ग्रहों की दृष्टि पड़ रही है।
  •  तीसरा भाव और तीसरे भाव के स्‍वामी, दोनों को देखा जाता है।
  •  छठे भाव और और तीसरे भाव के स्‍वामी, दोनों को देखा जाता है।
  • राहु-केतु किस भाव में हैं या किस ग्रह के साथ हैं एवं इनका गोचर कहां और किसके साथ हो रही है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अब हम डॉ. मनमोहन सिंह की कुंडली को ध्‍यान से देखें, तो उनकी बृहस्‍पति-सूर्य-राहु-शनि की दशा चल रही थी। बृहस्‍पति लग्‍न भाव के स्‍वामी हैं और उनकी कुंडली में नौवें भाव में अच्‍छी स्थिति में विराजमान हैं लेकिन राहु-केतु के साथ हैं। वर्तमान में मई 2024 से बृहस्‍पति उनके रोग और शत्रु के भाव यानी छठे घर में गोचर कर रहे हैं। शनि तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं और वह तीसरे भाव के स्‍वामी भी हैं लेकिन शनि दूसरे भाव के स्‍वामी भी हैं और इसलिए यहां पर शनि मारक बन जाते हैं। तीसरा भाव, दूसरे भाव से बारहवां घर पड़ता है इसलिए यह जीवन की क्षति को दर्शाता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

डॉ. मनमोहन सिंह की कुंडली में सातवे भाव के स्‍वामी बुध दूसरे मारक भी हैं, वह वर्तमान में वृश्चिक राशि में बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं और वह भी जीवन की क्षति को दर्शाते हैं। वहीं तीसरे भाव के स्‍वामी शनि इस समय तीसरे भाव में ही गोचर कर रहे हैं और इनकी जन्‍मकुंडली में तीसरे भाव में राहु है, ऐसे में दोनों की युति हो रही है और इस युति ने इनकी मृत्‍यु में अहम भूमिका निभाई है।

यहां पर ध्‍यान देने वाली बात यह है कि उनके आठवें भाव का स्‍वामी चंद्रमा आठवें भाव में अच्‍छी स्थिति में है और इसी वजह से उन्‍हें दीर्घायु प्राप्‍त हुई है। वर्तमान में चल रही दशा में राहु और शनि प्रमुख ग्रहों में से एक हैं। जब कुंडली में तीसरे, दूसरे और सातवे भाव के साथ बारहवां या आठवां भाव सबसे ज्‍यादा प्रभाव में होता है, तब ऐसा कहा जाता है कि जीवन का निश्‍चित रूप से अंत होगा और डॉ. मनमोहन सिंह की कुंडली के अधिकाशं बिंदु इससे मेल खाते हैं। अत: इन ग्रहों का गोचर और युति भारत के महान नेता और अर्थशास्‍त्री की मृत्‍यु का कारण बने।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

डॉ. मनमोहन सिंह के करियर की मुख्‍य बातें और उपलब्धियां

सन् 1932 में पाकिस्‍तान के गाह के एक साधारण से गांव में डॉ. मननोहन सिंह का जन्‍म हुआ था। इस गांव में संसाधनों की कमी थी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा तक उपलब्‍ध नहीं थी। वे पढ़ना चाहते थे और स्‍कूल जाने के लिए उन्‍हें लंबी दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती थी। वे अंग्रेज़ी, हिंदी और पंजाबी भाषा बोलते थे लेकिन उन्‍हें उर्दू भी आती थी और वे अपने भाषण उर्दू में ही लिखवाना पसंद करते थे।

एक अर्थशास्‍त्री और पिछली सरकारों के सलाहकार के रूप में काम करने के बावजूद सन् 1991 तक डॉ. मनमोहन ने कोई चुनाव नहीं लड़ा था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्‍हें पी.वी नरसिम्‍हा की सरकार में राज्‍य सभा में वित्त मंत्री के रूप में नामित किया था। उन्‍होंने पांच कार्यकालों तक असम राज्‍य का प्रतिनिधित्‍व किया। इसके बाद उन्‍होंने राजस्‍थान की बागडोर संभाली है और यहां पर उन्‍होंने अप्रैल 2024 तक उसी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व किया।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

उन्‍होंने कई महत्‍वपूर्ण पद संभाले हैं जिसमें से एक 1982 से 1985 तक आरबीआई के गर्वनर का पद भी शामिल है। आरबीआई के गवर्नर से वित्त मंत्री के पद पर आने वाले केवल दो लोगों में से एक डाॅ. मनमोहन सिंह थे। ये उपलब्धियां उनकी योग्‍यता और अपने काम में माहिर होने का पर्याप्‍त प्रमाण देती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. डॉ. मनमोहन सिंह का जन्‍म कब हुआ था?

उत्तर. उनका जन्‍म 26 सितंबर, 1932 को पाकिस्‍तान के गाह में हुआ था।

प्रश्‍न 2. मनमोहन सिंह किस वर्ष में भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं?

उत्तर. साल 2004 से 2014 तक।

प्रश्‍न 3. मनमोहन सिंह आरबीआई के गर्वनर कब बने थे?

उत्तर. 1982 से 1985 तक।

नक्षत्र राशिफल से जानें, किस नक्षत्र के जातकों के लिए लकी रहेगा साल 2025?

नया साल यानी कि वर्ष 2025 दस्तक देने के लिए तैयार है और इसको लेकर आपके मन में उत्सुकता बढ़ रही होगी कि आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा? करियर से लेकर लव लाइफ में कैसे मिलेंगे परिणाम? इन सभी बातों को ध्यान में रखकर एस्ट्रोसेज ने अपने पाठकों के लिए “नक्षत्र राशिफल 2025” का यह विशेष ब्लॉग तैयार किया है जहाँ आपको मन में उठने वाले हर सवाल का जवाब प्राप्त होगा। यह भविष्यफल पूरी तरह से नक्षत्रों पर आधारित है। अगर आप नक्षत्र राशिफल 2025 के द्वारा अपना भविष्य जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही हैं। यहां हम आपको नक्षत्र राशिफल के माध्यम से वर्ष 2025 के लिए भविष्यवाणी प्रदान कर रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

वर्ष 2025 में कैसा रहेगा आपका हाल? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर जानें जवाब 

ज्योतिष में नक्षत्रों का महत्व 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों और नक्षत्रों को महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों की तरह ही नक्षत्रों का प्रभाव भी मनुष्य जीवन को प्रभावित करता है। बता दें कि ज्योतिष में कुल 9 ग्रह बताए गए हैं जबकि नक्षत्रों की संख्या 27 बताई गई है। धर्मग्रंथों में ऐसा कहा गया है कि यह सभी 27 नक्षत्र प्रजापति दक्ष की 27 पुत्रियाँ हैं। मान्यता है कि ऋषि-मुनियों ने आकाश को 12 राशियों और 27 नक्षत्रों में विभाजित कर दिया था। इसके परिणामस्वरुप, एक राशि में तक़रीबन 2.25 नक्षत्र आते हैं। सभी नौ ग्रहों में हर ग्रह को तीन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 

हालांकि, शायद ही आप इस बात को जानते होंगे कि वैदिक ज्योतिष में आकाश में मौजूद तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इन्हीं नक्षत्र के आधार पर ज्योतिषीय गणना और सटीक भविष्यवाणी की जाती है। यह सभी 27 नक्षत्र चंद्रमा से जुड़े हुए होते हैं और पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करने में  चंद्रमा को लगभग 27 दिनों का समय लगता है। ऐसे में, हर दिन चंद्र देव एक नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। 

सामान्य शब्दों में कहें तो, जैसे सूर्य देव को मेष से मीन राशि तक का अपना एक राशि चक्र पूरा करने में एक साल का समय लगता है यानी कि यह एक महीने एक राशि में रहते हैं। ऐसे ही, सभी 27 नक्षत्रों में भ्रमण करने के समय को नक्षत्र मास कहा जाता है। अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं 27 नक्षत्रों के नाम से। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

क्या आप जानते हैं 27 नक्षत्रों के नाम? 

ज्योतिष में वर्णित 27 नक्षत्रों के नाम इस प्रकार हैं: अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, अश्लेषा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती, पूर्वाभाद्रपद, मघा नक्षत्र। 

कौन सा नक्षत्र है आपका जन्म नक्षत्र?

ज्योतिष के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का जन्म होता है, तो  उस समय चंद्रमा की उपस्थिति जिस नक्षत्र में होती है, उसे ही व्यक्ति का जन्म नक्षत्र माना जाता है। बता दें कि सिर्फ राशिफल से ही नहीं, बल्कि जिन जातकों को अपने जन्म नक्षत्र के बारे में पता होता है, उनके बारे में सटीक भविष्यवाणी करना बेहद आसान हो जाता है। लेकिन, अगर आपको अपने जन्म नक्षत्र के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप हमारे नक्षत्र कैलकुलेटर की सहायता से अपना जन्म नक्षत्र जान सकते हैं।

एक बार जब आपको अपने जन्म नक्षत्र का पता चल जाता है, तो आप अपनी कुंडली में उपस्थित सभी तरह के योगों, दोषों और अशुभ प्रभावों के बारे में जान सकते हैं। साथ ही, इनको शांत करने के उपाय भी जानकर अपना सकते हैं ताकि आप जीवन में अपार सफलता हासिल कर सकें। सिर्फ इतना ही नहीं, जब बात आती है विवाह की तो, हिंदू धर्म में वर और वधू की कुंडली मिलान में जन्म नक्षत्र पर गौर किया जाता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

नक्षत्र राशिफल 2025: वर्ष 2025 के लिए नक्षत्र आधारित भविष्यफल 

अश्विनी नक्षत्र 

अश्विनी नक्षत्र राशि चक्र का पहला नक्षत्र है और इसका विस्तार मेष राशि में….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

भरणी नक्षत्र 

भरणी नक्षत्र का विस्तार मेष राशि में 13.20 अंश से 26.50 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कृतिका नक्षत्र 

कृतिका नक्षत्र का विस्तार मेष व वृषभ राशि में 26.60 अंश (मेष)….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

रोहिणी नक्षत्र 

रोहिणी नक्षत्र का विस्तार वृषभ राशि में 10.1 अंश से 23.2 अंश तक रहता है। इसका प्रतीक….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मृगशिरा नक्षत्र 

मृगशिरा नक्षत्र का विस्तार वृषभ और मिथुन में 23.3 अंश से 6.40 अंश तक….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

आद्रा नक्षत्र 

आर्द्रा नक्षत्र का विस्तार मिथुन राशि में 6.41 अंश से 20 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

पुनर्वसु नक्षत्र 

27 नक्षत्रों में से पुनर्वसु नक्षत्र का विस्तार मिथुन और कर्क दोनों राशि….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

पुष्य नक्षत्र 

पुष्य नक्षत्र का विस्तार समग्र रूप से कर्क राशि में 3.21 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

अश्लेषा नक्षत्र 

आकाश मंडल में अश्लेषा नक्षत्र का विस्तार कर्क राशि में 16.41 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मघा नक्षत्र 

मघा नक्षत्र राशि चक्र का दसवां नक्षत्र है, जो सिंह राशि में 0 अंश से 13.20 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र 

पूर्वा फाल्गुनी का विस्तार सिंह राशि में 13.21 अंश से 26.40 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र 

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का विस्तार 26.41 अंश (सिंह) से 10.00 अंश (कन्या राशि….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

हस्त नक्षत्र 

नक्षत्रों के क्रम में हस्त नक्षत्र का विस्तार कन्या राशि में 10 अंश से….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

चित्रा नक्षत्र 

चित्रा नक्षत्र का विस्तार 23.20 अंश (कन्या) से….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

स्वाति नक्षत्र 

27 नक्षत्रों में से स्वाति नक्षत्र का विस्तार तुला….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

विशाखा नक्षत्र 

विशाखा नक्षत्र का विस्तार तुला और वृश्चिक राशि में 20 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

अनुराधा नक्षत्र 

अनुराधा नक्षत्र का विस्तार वृश्चिक राशि में 3.20 अंश से 16.40….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

ज्येष्ठा नक्षत्र 

ज्येष्ठा नक्षत्र का विस्तार पूर्ण रूप से वृश्चिक राशि में 16.40 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मूल नक्षत्र 

मूल नक्षत्र का विस्तार धनु राशि में 0 अंश से 13.20 अंश….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का विस्तार धनु राशि में 13.20 अंश से 26.40….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

उत्तराषाढ़ा नक्षत्र 

उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का विस्तार धनु और मकर राशि में….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

श्रवण नक्षत्र 

श्रवण नक्षत्र का विस्तार मकर राशि में 10.00 अंश से 23.20….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनिष्ठा नक्षत्र 

धनिष्ठा नक्षत्र का विस्तार मकर और कुंभ राशि में ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

शतभिषा नक्षत्र 

शतभिषा नक्षत्र का विस्तार कुंभ राशि में 6.40 अंश से 20.00….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र 

नक्षत्र मंडल में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का विस्तार कुंभ और मीन….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र 

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का विस्तार मीन राशि में 3.20 अंश से….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

रेवती नक्षत्र 

रेवती नक्षत्र का विस्तार मीन राशि में 16.40 अंश से….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. रेवती नक्षत्र का स्वामी कौन है?

ज्योतिष में रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध को माना जाता है। 

2. धनिष्ठा नक्षत्र के देवता कौन हैं?

आठ वसु को धनिष्ठा नक्षत्र के देव माना गया है। 

3. क्या नक्षत्र राशिफल 2025 नक्षत्र पर आधारित है?

जी हाँ, वर्ष 2025 का नक्षत्र राशिफल पूर्ण रूप से नक्षत्र पर आधारित है।  

मासिक अंक फल जनवरी 2025: इस महीने इन मूलांक वालों का खुलेगा भाग्‍य!

मासिक अंकफल जनवरी 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार जनवरी साल का पहला महीना होने के कारण अंक 1 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर सूर्य ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में जनवरी 2025 के महीने पर सूर्य के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर सूर्य और मंगल का भिन्‍न प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन जनवरी 2025 को सामान्य तौर पर शासन प्रशासन से जुड़े मामलों, नई शुरुआत, सरकार, सत्ता आदि से जुड़े मामलों में उपलब्धियों और कमियों के लिए जाना जा सकता है। 

इसके अलावा दुर्घटनाओं और विवादों का भी बाहुल्य इस महीने रह सकता है। सत्ताधीशों के लिए भी यह महीना उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए जनवरी 2025 का महीना कैसा रहेगा अर्थात जनवरी 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 2, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। जिसमें से अंक 8 आपके मूलांक के लिए शत्रुता रखने वाला अंक है और 9 औसत या औसत से बेहतर परिणाम देना चाहेगा। बाकी के सभी अंक आपके लिए अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। ऐसे में इस महीने आप ज्यादातर मामलों में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

अलबत्ता अंक 2 का सबसे अधिक प्रभाव होने के कारण इस महीने आप कभी-कभार भावनात्मक रूप से अधिक सक्रिय रह सकते हैं। कभी-कभार भावनाओं में असंतुलन देखने को भी मिल सकता है। ऐसे में आपको भावनात्मक रूप से संतुलित रहने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस महीने कभी-कभार आप मनमौजी भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं दिल के सुकून के लिए और लोगों की परवाह करते हुए आप कुछ खर्च भी कर सकते हैं।

वैसे इस महीने की अनुकूल बात यह रहेगी कि आप अपने संबंधों को पूरा महत्व देंगे। यदि आपका काम साझेदारी का है तो आप साझेदारी के कामों में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। क्रिएटिव लोग इस महीने काफी अच्छा काम कर सकते हैं। उनका प्रदर्शन लोगों का मन मोहने वाला हो सकता है। आर्थिक और पारिवारिक मामले में भी यह महीना अनुकूल रहने वाला है। आप अधिक जल्दबाज़ी करने या फिर आलसी होने से बचें। ऐसा करने की स्थिति में आप बहुत सारे मामलों में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 3, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने आवश्यकता से अधिक जोश दिखाने की स्थिति में कुछ परेशानियां भी रह सकती हैं। अंक 9 का प्रभाव इस बात का संकेत कर रहा है कि बेकार का क्रोध और आवश्यकता से अधिक जल्दबाज़ी आपको नुकसान पहुंचा सकती है। यदि आप इन लक्षणों से स्वयं को बचाएंगे तो बाकी के मामलों में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिल सकेंगे। थोड़ा-सा भी चिंतन मंथन करने की स्थिति में आप बेहतर ढंग से व्यवस्थापन करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

व्यक्तिगत जीवन में भी सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। सामाजिक और पारिवारिक मामलों में भी आप काफी अच्छा कर सकेंगे। आप अपने अनुभवों से इस महीने अच्छा लाभ उठा सकेंगे। इन सबके बावजूद भी आपको अति आत्‍मविश्‍वासी होने से बचने की सलाह दी जाती है।

अंक 3 इस बात का संकेत कर रहा है कि इस महीने बृहस्पति से संबंधित लोगों, वस्तुओं और तत्वों को आपको महत्व देना चाहिए। ऐसे में बड़े बुजुर्ग, वरिष्ठों और गुरुजनों का आदर सम्मान करते हुए उनसे सलाह मशवरा लेकर काम करने की स्थिति में आपको और भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 4, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। हालांकि, अंक 4 राहु का अंक है जो आपकी फितरत, आपके मिजाज़ के विरुद्ध जाने का काम करता है लेकिन सामान्य तौर पर समझदारी और धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में अंक 4 आपके रुके हुए कामों को पूरा भी करवा सकता है। ऐसे में इस महीने आप कुछ कठिनाइयों के बाद सफलता प्राप्त कर सकेंगे। योजनाओं पर सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी।

साथ ही साथ एक्सपर्ट की सलाह लेना भी बहुत ज़रूरी रहेगा। विशेष कर महत्वपूर्ण कामों में अनुभवी लोगों से सलाह लेना बहुत ज़रूरी रहेगा। इसके अलावा थोड़ी सी अधिक मेहनत भी आपको करनी पड़ सकती है। ऐसा करने की स्थिति में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। वरिष्ठों का सम्मान और अनुशासन का पालन इस महीने आपके लिए अमृत तुल्य कार्य करेंगे और आप असंभव से लगने वाले कामों को भी पूरा कर सकेंगे। वरिष्ठों का सहयोग आपको आसानी से मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है। अर्थात सामान्य तौर पर यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है।

उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 5, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। परिणाम सामान्य तौर पर औसत या फिर औसत से कुछ हद तक कमज़ोर भी हो सकते हैं। इस महीने अंक 1 और 8 आपके पक्ष में नज़र नहीं आ रहे हैं और विशेष बात यह है कि 1 और 8 के अंकों का बाहुल्य इस साल के जनवरी महीने में है। ऐसे में शासन प्रशासन से जुड़े हुए लोगों के साथ अपने संबंधों को बनाए रखने की कोशिश करें। साथ ही साथ दीन-हीन और गरीब लोगों की दुआ भी लेते रहें।

जरूरतमंद लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करें। ऐसा करने की स्थिति में आप परिणामों को संतुलित कर सकेंगे। हालांकि इस महीने सबसे अनुकूल बात यह है कि अंक 5 का सपोर्ट मिलने के कारण आप संतुलन बिठाने के पक्षधर रहेंगे। यही कारण है कि आप किसी न किसी तरह से अपनी योजनाओं को साकार कर सकेंगे। यदि आप यात्राओं से जुड़े हुए काम करते हैं तो उसमें भी आप बेहतर लाभ उठा सकेंगे। व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को भी अंक 5 की ऊर्जा फायदा दिलवा सकती है। हालांकि, पिछले महीने की तुलना में इस महीने आप ज्यादा प्रैक्टिकल होकर काम करना चाहेंगे, जिसके कारण आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन उपरोक्त सावधानियों को अपनाना भी ज़रूरी रहेगा। साथ ही साथ किसी और पर निर्भर रहने की बजाय आत्मनिर्भर बनेंगे तो परिणाम और भी अच्छे मिल पाएंगे।

उपाय: गणेश चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें।

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 6, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले या औसत परिणाम दे सकता है। इस महीने अंक 6 के द्वारा आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं जबकि अंक 8 और 9 आपके लिए कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं दो बार आने वाला अंक 1 आपको पूरा सपोर्ट करना चाह रहा है। इस तरह से परिणाम मिले-जुले या औसत रह सकते हैं। यह महीना निजी जीवन के लिए काफी अच्छे परिणाम दे सकता है।

स्त्रियों से संबंधित मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। प्रेम प्रसंग की बात हो या फिर दाम्पत्य जीवन की, लगभग सभी मामलों में आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, अंक 9 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इन्हीं बातों को लेकर विवाद करने से बचना भी ज़रूरी रहेगा। अंक 1 शासन प्रशासन से संबंधित मामलों में आपको फायदा दिलवा सकता है। लोग आपके पक्ष में रह सकते हैं। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन आदि के लिए भी जनवरी का महीना आपको काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अर्थात इस महीने क्रोध और जिद से बचने की ज़रूरत रहेगी। व्यर्थ के विवादों से बचना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बाकी अन्य मामलों में आप किसी न किसी तरह से अपने पक्ष में परिणाम कर ही लेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 7, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। अंक 9 को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सारे अंक आपको औसत परिणाम देना चाह रहे हैं। वही अंक 9 आपको थोड़े से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अर्थात इस महीने क्रोध और विवाद से बचने की स्थिति में आप सामान्य तौर पर एक अच्छी जिंदगी का निर्वाह कर सकेंगे। जीवन के हर पहलू में लगभग संतोषप्रद परिणाम आपको मिल सकते हैं। वैसे इस महीने सबसे अधिक पड़ने वाला प्रभाव अंक 7 का है और 7 अंक का प्रभाव मासिक फलादेश के मामले में थोड़ा सा कमज़ोर कहा गया है जो आपके आसपास के माहौल को बिगाड़ने का काम कर सकता है। यानी आपको इस महीने किसी ऐसे व्यक्ति के साथ भी काम करना पड़ सकता है जिसे आप पसंद नहीं करते होंगे लेकिन अनुकूल बात यह है कि यह महीना आपके जीवन के वास्तविक अनुभवों की अनुभूति करवा सकता है।

आप इस महीने अपने फायदे और नुकसान के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और यदि आपने सावधानीपूर्वक इस समझदारी को व्यापार से संबंधित मामलों में लगाया अथवा निवेश करने के मामले में आपने समझदारी दिखाई तो परिणाम काफी अच्छे भी रह सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि कुछ सावधानियां रखने की स्थिति में सामान्य तौर पर यह महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं, बस आपको क्रोध और विवाद से बचने की ज़रूरत रहेगी।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 8, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना सामान्य तौर पर आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 8 आपका मित्र अंक है जो आपको धीमी गति से ही सही, अच्छी सफलता दिलाने में मददगार बनेगा। हालांकि, साल के अंक के रूप में मिल रहा 9 अंक थोड़ा-सा कमज़ोर है लेकिन महीने का अंक आपको अच्छा सपोर्ट कर रहा है। बाकी अंक 1 आपके लिए औसत परिणाम दे सकेगा लेकिन सबसे अधिक मात्रा में आने वाला 8 और इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 8 आपके पक्ष में रहेगा। ऐसे में आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इन सबके बावजूद भी अंक 8 का प्रभाव कभी-कभी शरीर में आलस्य के भाव देता है। अतः आपको आलसी होने से बचना है।

कामों में कुछ धीमापन देखने को मिल सकता है लेकिन धीमी गति से ही सही काम आगे बढ़ेंगे और आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। यह महीना आपको कुछ यथार्थ के अनुभव भी करवा सकता है। आप इस महीने, इस बात को अच्छी तरह से समझ पाएंगे कि कौन-सा व्यक्ति आपका हितैषी है और कौन-सा व्यक्ति आपका हितैषी होने का मात्र दिखावा कर रहा है। व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में आपको कुछ अच्छे प्रस्‍ताव मिल सकते हैं। वहीं नौकरी करने वाले लोगों को भी यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। पारिवारिक संबंधों के मामले में यह महीना औसत परिणाम दे सकता है। कभी-कभी कुछ परिजन किसी बात को लेकर नाराज़ भी रह सकते हैं लेकिन उन्हें मनाया भी जा सकेगा।

उपाय: गरीब ज़रूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्‍य के अनुसार भोजन करवाएं और उनका सहयोग करें।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 9, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले लेकिन कभी-कभार उतार-चढ़ाव भरे परिणाम दे सकता है। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 9 आपके लिए औसत परिणाम दे रहा है और अंक 1 आपके विरोधी अंकों में से है जबकि अंक 8 आपका सपोर्टर अंक है। तो इस तरह से 1 और 8 का संयुक्त प्रभाव आपको उतार-चढ़ाव दे सकता लेकिन अंक 9 आपको औसत परिणाम दे रहा है। ऐसे में परिणाम औसत या औसत से कुछ हद तक बेहतर भी रह सकते हैं। हालांकि इन सभी परिणामों को पाने के लिए इस महीने कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। अंक 9 आपकी ऊर्जा को बढ़ाने का काम करेगा। तो वही अंक 8 आपको आलसी बनाने का काम करेगा। ऐसे में ज़रूरत रहेगी, इन दोनों में सामंजस्य बिठाने की। अर्थात बहुत जल्दबाजी भी नहीं करनी है और किसी काम में ज़रूरत से ज्यादा लापरवाह भी नहीं होना है। ऐसा करने की स्थिति में आप परिणामों को संतुलित कर सकेंगे। भले ही चाहे गए कम समय पर पूरे न हों लेकिन काम पूरे होने की अच्छी संभावनाएं हैं। इस बात को लेकर भी इस महीने जागरूक रहना होगा कि कोई व्यक्ति आपसे नाराज़ होकर आपका काम खराब करने की कोशिश भी कर सकता है। ऐसे में स्वयं को शांत रखना है और अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेकर काम करना है। रुके हुए कामों को पूरा कर लेना भी आवश्यक रहेगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ सकती हैं।

उपाय: हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करना शुभ रहेगा।

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 1, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में जनवरी का महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 1 आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे रहा है। वहीं अंक 9 आपको पूरा सपोर्ट करना चाह रहा है। साथ ही साथ अंक 8 भी आपका काफी हद तक सहयोग कर सकता है। इस तरह से हम पाते हैं कि यह महीना आपको किसी भी तरीके का कोई बड़ा व्यवधान नहीं दे रहा है। ऐसे में आप अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। शासन प्रशासन अथवा कोर्ट कचहरी से जुड़े हुए मामलों में इस महीने आप काफी अच्छा कर सकते हैं। इन मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि पिता से किसी कारण से संबंध कमज़ोर रहे हैं तो यह महीना उन संबंधों को मजबूती दे सकता है। यदि आप कोई नया काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने उस काम की शुरुआत भी हो सकती है। कोई परिचित अथवा कोई मित्र आपकी चाही गई मदद को पूरा कर सकता है। इन सभी कारणों से आपके काम तुलनात्मक रूप से ज्यादा सहजता से संपन्न हो सकेंगे। अंक 8 का प्रभाव कभी कभार कुछ धीमापन दे सकता है। ऐसे में धैर्य के साथ काम लेने की ज़रूरत रहेगी लेकिन काम पूरा होने की अच्छी संभावनाएं हैं। वरिष्ठों के साथ तालमेल बिठाकर काम करना भी समझदारी का काम होगा।

उपाय: सूर्योदय से पूर्व स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक कैसे निकाला जाता है?

उत्तर. आपकी जन्‍मतिथि 26 है, तो 2 और 6 का जोड़ करने पर 8 आपका मूलांक है।

प्रश्‍न 2. कौन सा मूलांक अच्‍छा होता है?

उत्तर. मूलांक 7 को काफी भाग्‍यशाली माना जाता है।

प्रश्‍न 3. कौन सा मूलांक नंबर लकी है?

उत्तर. 1 से 5 मूलांक को लकी माना जाता है।

प्रेम राशिफल से जानें, वर्ष 2025 में किन राशियों का प्रेम चढ़ेगा परवान; सिंगल भी होंगे मिंगल!

प्रेम मनुष्य जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास है जो हमारे जीवन को प्रेम से भरने और सुंदर बनाने का काम करता है। अगर हम किसी से प्रेम करते हैं, तो उनके साथ हमारा रिश्ता कैसा है? इसी पर हमारी ख़ुशियां निर्भर करती हैं। ऐसे में, अब जब हम धीरे-धीरे नए साल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, तो आपके मन में भी वर्ष 2025 में लव लाइफ को लेकर अनेक तरह के सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि कैसा रहेगी इस साल आपकी लव लाइफ? बना रहेगा साथ या फिर हो सकती है राहें अलग? क्या वर्ष 2025 में रिश्ता बदल सकेगा शादी में? बता दें कि आप एकदम सही जगह आए हैं। यहां हम आपको आपके हर सवाल का जवाब प्रदान करेंगे। तो आइए बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सभी 12 राशियों की लव लाइफ के बारे में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

वर्ष 2025 में कैसा रहेगा आपका हाल? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर जानें जवाब 

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से आप वर्ष 2025 में अपने प्रेम जीवन का हाल जान सकते हैं। बता दें कि प्रेम राशिफल 2025 को पूर्ण रूप से हमारे अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की गणना करके तैयार किया गया है ताकि आप नए साल यानी कि वर्ष 2025 में आने वाले उतार-चढ़ावों को जान सकें और हर मुसीबत से अपने रिश्ते को बचने के लिए खुद को तैयार कर सकें। अगर आप अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं, तो कौन सा समय होगा आपके लिए शुभ या अशुभ? यह भी हम आपको बताएंगे। लेकिन सबसे पहले बात करेंगे प्रेम और ज्योतिष की। 

ज्योतिष की प्रेम जीवन में भूमिका

बता दें कि ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसकी सहायता से आप करियर, व्यापार से लेकर प्रेम जीवन तक का हाल जान सकते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि ज्योतिष और प्रेम दोनों आपस में संबंधित हैं, कैसे? चलिए आपको बताते हैं। ज्योतिष की माने तो, नवग्रहों में से शुक्र और चंद्रमा प्रेम जीवन को विशेष रूप से प्रभावित करते हैं। साथ ही, यह दोनों ग्रह ही कोई रिश्ता सफल होगा या असफल, इस बात का भी निर्धारण करते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

एक तरफ शुक्र महाराज प्रेमी जोड़ों के बीच प्यार, रोमांस और आपसी तालमेल का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि चंद्र देव आपका रिश्ता कितना मज़बूत होगा, इसको नियंत्रित करते हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र और चंद्रमा दोनों ही मजबूत एवं शुभ स्थिति में होते हैं। साथ ही, बुध ग्रह भी मज़बूत होते हैं, तो ऐसे जातकों का रिश्ता प्रेम से पूर्ण, मजबूत और खुशियों से भरा होता है। 

कुंडली में ये ग्रह हैं ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार

ऊपर हमने आपको यह तो बता दिया कि प्रेम और खुशहाल रिश्ते का आशीर्वाद शुक्र और चंद्रमा से मिलता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नौ ग्रहों में कौन से ग्रह होते हैं रिश्ता टूटने और ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार? अगर नहीं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि शनि, राहु और केतु इन तीन ग्रहों को रिश्ते में समस्याएं पैदा करने के लिए जाना जाता है। कुंडली में तीसरे, सातवें और ग्यारहवें भाव का संबंध इच्छाओं और यौन सुख से माना जाता है। 

ऐसे में, अगर किसी की कुंडली में शुक्र, मंगल और राहु छठे भाव में स्थित होते हैं, तो आपके रिश्ते के टूटने की प्रबल संभावना होती है। वहीं, किसी ग्रह की आपके आठवें भाव में मौजूदगी रिश्ते में बड़ी समस्याएं पैदा करने का काम करती हैं। इसी प्रकार, आपके पांचवें भाव में बैठा केतु रिश्ते टूटने से बचाता है। हालांकि, प्रेम जीवन में शुक्र और चंद्रमा की स्थिति को प्रेम जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। आइए अब नज़र डालते हैं शुक्र और चंद्रमा के महत्व पर। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

प्रेम जीवन में शुक्र का महत्व 

जब बात आती है शुक्र ग्रह की तो, शुक्र देव को प्रेम का ग्रह कहा जाता है क्योंकि यह व्यक्ति को सुखद प्रेम जीवन का आशीर्वाद देते हैं। जिन जातकों की कुंडली में शुक्र महाराज शुभ एवं मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें प्यार से भरे रिश्ते के साथ-साथ जीवन के भिन्न-भिन्न पहलुओं में सफलता प्रदान करते हैं। वहीं, शुक्र की कमज़ोर स्थिति प्रेम जीवन में अशांति और समस्याओं का कारण बनती है इसलिए कुंडली में शुक्र देव का मज़बूत स्थिति में होना आवश्यक होता है।

प्रेम जीवन में चंद्रमा का महत्व 

वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है क्योंकि यह हमारे मन और भावनाओं को नियंत्रित करते हैं। साथ ही, हमारे जीवन के रिश्तों में भी चंद्रमा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसी मनुष्य के जीवन में चंद्रमा कल्पना शक्ति को बढ़ाने का काम करते हैं। यह हमारे मन को नियंत्रित करते हैं जो प्रेम जीवन और रिलेशनशिप में सबसे अहम होता है इसलिए शुक्र के साथ-साथ चंद्रमा को भी मज़बूत रिश्ते के लिए विशेष माना जाता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

प्रेम राशिफल 2025: सभी 12 राशियों के लिए संपूर्ण प्रेम राशिफल 

मेष राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मेष राशि के जातकों को इस वर्ष मिश्रित परिणाम….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को भी इस साल मिश्रित….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

बात करें राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन की तो प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार कर्क राशि के जातकों की बात करें तो वर्ष 2025 में आपको प्रेम के….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार प्रेमी जातकों के लिए यह वर्ष औसत से बेहतर….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार कन्या राशि के जातकों की बात करें तो वर्ष 2025 में….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

तुला राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार तुला राशि के जातकों की बात करें तो इन्हें इस वर्ष….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार बात करें वृश्चिक राशि के जातकों की तो इस वर्ष प्रेम….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार धनु जातकों की बात करें तो यह साल आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार मकर जातकों के लिए साल का पहला हिस्सा….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

बात करें राशि चक्र की 11वीं राशि की तो प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार प्रेमी जातकों को….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

प्रेम राशिफल 2025 के अनुसार पंचम भाव पर किसी भी ग्रह का नकारात्मक प्रभाव….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. कन्या राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र में कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है?

2. प्रेम जीवन को कौन से ग्रह प्रभावित करते हैं?

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र और चंद्रमा प्रेम जीवन को प्रभावित करने में सक्षम हैं।

3. चंद्रमा की राशि कौन सी है?

राशि चक्र की चौथी राशि कर्क के स्वामी चंद्र देव हैं।