आईपीएल 2025: गुजरात बनाम मुंबई – टैरो से जानें, किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष लेख आपको इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे प्लेऑफ मैच के लिए टैरो आधारित भविष्यवाणी प्रदान करेगा। साथ ही, आईपीएल 2025 के इस मैच में दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और किस टीम के इस मैच को जीतने की संभावना है, इस बारे में भी हम विस्तार से बात करेंगे। बता दें कि यह विश्लेषण टैरो के विभिन्न पहलुओं और आज खेले जाने वाले मैच की ऊर्जा पर आधारित है।
हमारे पाठकों के लिए यह भविष्यवाणी पूर्ण रूप से ज्योतिषीय दृष्टि से मैच की संभावनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए तैयार की गई है।
आज का मैच मुंबई और गुजरात की टीम के बीच चंडीगढ़ के न्यू पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 30 मई 2025 की शाम 07:30 बजे खेला जाएगा।
गुजरात बनाम मुंबई मैच के लिए टैरो भविष्यवाणी
टीम गुजरात
प्राप्त हुए कार्ड: क्वीन ऑफ कप्स (रिवर्सड), पेज ऑफ पेंटाकल्स, डेथ, ऐस ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्सड)
क्लैरिटी कार्ड: टू ऑफ वैंड्स (रिवर्सड)
आईपीएल 2025 के इस पूरे सीजन में गुजरात की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस मैच में भी इनका प्रदर्शन दमदार रहेगा। लेकिन, टैरो ऊर्जा आज के इस दूसरे प्लेऑफ मैच में इनके ज्यादा समर्थन में नज़र नहीं आ रही है। ऐसे में, टीम गुजरात के हाथ से यह मैच निकल सकता है। हालांकि, हम गुजरात की टीम को दूसरे प्लेऑफ मैच के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि आज के मैच में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
टीम मुंबई
प्राप्त हुए कार्ड: नाइन ऑफ पेंटाकल्स, द मून, टेन ऑफ पेंटाकल्स, फोर ऑफ पेंटाकल्स
क्लैरिटी कार्ड: किंग ऑफ पेंटाकल्स
आईपीएल के हर सीजन में मुंबई की टीम ने अपनी काबिलियत को हर बार साबित किया है और आईपीएल 2025 में भी इनका अच्छा प्रदर्शन जारी है। आज खेले जाने वाले मैच के लिए टैरो ऊर्जा टीम मुंबई के पक्ष में नज़र आ रही है। हालांकि, मुंबई की टीम को मैच में कुछ उतार-चढाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि विरोधी टीम इन पर भारी पड़ सकती है। लेकिन, मुंबई इस दबाव को खुद पर हावी नहीं होने देंगे और इन परिस्थितियों से बाहर निकलने में कामयाब रहेगी। आज के मैच में मुंबई की टीम मज़बूत नज़र आ रही है।
आज के मैच का नतीजा
टैरो ऊर्जा के अनुसार, आज के मैच का परिणाम मुंबई की टीम के पक्ष में जा सकता है। हम कह सकते हैं कि भाग्य आज टीम मुंबई को साथ देगा।
डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि एस्ट्रोसेज एआई द्वारा इस लेख में उपयोग किए गए टीम के नाम, लोगो, मार्क और टेक्स्ट आदि आईपीएल की ही संपत्ति हैं। यहां क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और भविष्यवाणी मुख्य रूप से ज्योतिष, शिक्षा और रिसर्च के उद्देश्य से दी गई है। हमारा मकसद किसी भी तरह की अनैतिक और गैर-कानूनी गतिविधियों जैसे कि सट्टेबाजी आदि को बढ़ावा देना नहीं है। कृपया ऐसी गतिविधियों से दूर रहे और नियमों का पालन करें।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
मासिक अंक फल जून 2025: इस महीने इन मूलांक वालों को मिलेंगी खुशियां!
मासिक अंकफल जून 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार जून का महीना साल का छठा महीना होने के कारण अंक 6 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर शुक्र ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में जून 2025 के महीने पर शुक्र के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर शुक्र और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन जून 2025 का महीना सामान्य तौर पर राजनैतिक फेरबदल, आमोद-प्रमोद, मनोरंजन जगत में से दु:खद या सकारात्मक खबरों, कुछ एक स्कैंडल या स्त्रियों से जुड़ी समस्याओं के लिए जाना जा सकता है।
आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए जून 2025 का महीना कैसा रहेगा अर्थात जून 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर आ रहा है?
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए जून का महीना क्रमशः 7,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 6 के अलावा बाकी सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर आपके लिए तटस्थ परिणाम दे सकते हैं। अतः यह महीना आपको औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। अंक 7 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस महीने आपको धोखेबाज़ों से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर यदि आप किसी स्त्री से कोई डील कर रहे हैं, तो उस मामले में पूरी एहतियात बरतनी ज़रूरी है। ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी तरीके की ऑनलाइन गतिविधियों में भी सावधानी ज़रूरी रहेगी। ऑनलाइन स्कैम करने वाले लोगों में विशेषकर यदि किसी स्त्री या लड़की का फोन आए तो उसे मामले में भी जागरूकता ज़रूरी रहेगी। ऐसा करने के बाद आप नकारात्मक परिणामों को रोक सकेंगे। वैसे धर्म और आध्यात्म के दृष्टिकोण से यह महीना अच्छा कहा जाएगा। आपको यह महीना कुछ सार्थक किंतु वास्तविक मुद्दों से भी अवगत करवा सकता है।
उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में बेसन की बनी हुई मिठाई चढ़ाना शुभ रहेगा।
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए जून का महीना क्रमशः 8,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा बाकी सभी अंक आपके समर्थन में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में इस महीने आपको क्रोध, आवेश या विवाद आदि से बचने की ज़रूरत रहेगी। हो सकता है कि 8 अंक आपके जीवन में कुछ धीमापन ले आए, जिससे आपको विचलित होने की ज़रूरत नहीं है। अर्थात् 2 अंक आपके स्वभाव में कुछ जल्दबाज़ी देता है तो वहीं इस महीने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक 8 धीमापन दे सकता है। ऐसे में आप थोड़े से बेचैन या परेशान से हो सकते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि अंक 8 आपके जीवन में स्थायित्व देने का काम करेगा। इतना ही नहीं आर्थिक मामले में भी अंक 8 आपको मज़बूती दे सकता है। यदि आप अपने बातचीत के तौर तरीके को सभ्य और सौम्य बनाए रखेंगे तो पारिवारिक मामले में भी शनि आपके लिए मददगार हो सकता है। पुराने विवाद ठीक हो सकते हैं। व्यापार में भी अंक 8 आपके लिए मददगार हो सकता है। नए व्यापार की शुरुआत हो या फिर पुराने व्यापार में कोई नया प्रयोग करना हो, अंक 8 आपके लिए मददगार बन सकता है।
उपाय: किसी गरीब को नए जूते या चप्पल का दान करना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए जून का महीना क्रमशः 9,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि 6 और 5 के अलावा बाकी सभी अंक आपके लिए पूरा समर्थन दे रहे हैं। वैसे देखा जाए तो महत्वपूर्ण अंक आपके समर्थन में हैं लेकिन इस महीने विशेष को प्रभावित करने वाले अंक आपके विरोध में नज़र आ रहे हैं। यानी कि इस महीने हर काम को सावधानीपूर्वक करने की आवश्यकता रहेगी। किसी नए व्यापारिक प्रस्ताव पर आंख मूंदकर विश्वास करना ठीक नहीं रहेगा।
यदि कहीं कम मेहनत में ज्यादा फायदा नज़र आ रहा है तो उस मामले में भी आप संदेह कर सकते हैं। यानी कि ज़रूरी नहीं कि वह मामला फायदेमंद हो, वह एक धोखा भी हो सकता है। स्त्रियों से संबंधित मामलों में भी सावधानीपूर्वक निर्वाह ज़रूरी रहेगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उनके साथ क्रोध या नाराज़गी भरे व्यवहार से बचना भी ज़रूरी रहेगा। यदि इन सावधानियों को आप अपना सकेंगे तो यह महीना आपको कई मामलों में काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर यदि आपका कोई काम लंबे समय से पूरा नहीं हो पाया था तो इस महीने वह पूरा हो सकेगा। आप अपने बिखरे पड़े हुए कामों को इस महीने समेट सकेंगे और पूरा भी कर सकेंगे। संबंधों को सहेजने में भी यह महीना मददगार बन सकता है। बस विनम्रता बढ़ाने की ज़रूरत रहने वाली है।
उपाय: हनुमान जी के मंदिर में लाल मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद मित्रों में जरूर बाटें।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए जून का महीना क्रमशः 1,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि 1 और 6 को छोड़कर बाकी के अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अंक 1 का इस महीने पर सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा। वहीं महीने के नंबर के रूप में आने वाला अंक 6 भी इस महीने प्रभावी रहेगा। अतः यह महीना आपके लिए तुलनात्मक रूप से संघर्ष भरा रह सकता है। हालांकि, नए कामों की शुरुआत में यह महीना मददगार हो सकता है लेकिन शुरुआत करना आसान नहीं रहेगा। किसी नए व्यक्ति से जुड़ाव भी आसान नहीं रहेगा। उदाहरण के लिए यदि आपको लगता है कि इस व्यक्ति के साथ जुड़कर जीवन में कुछ बढ़िया और फायदेमंद किया जा सकता है और इस महीने आप उस व्यक्ति से दोस्ती करना चाह रहे हैं तो शायद यह आपके लिए आसान न रहे। शासन-प्रशासन से जुड़े कामों में भी इस महीने संघर्ष के बाद ही सफलता मिलती हुई प्रतीत हो रही है। बड़े-बुजुर्गों के साथ संबंधों को बनाए रखने की कोशिश करें। पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में काम करने की भी ज़रूरत रह सकती है। इन लोगों का अनादर बिल्कुल भी नहीं करना है। साथ ही साथ स्त्रियों से जुड़े मामले में भी सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। इन सावधानियों को अपनाने के बाद आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: लाल फूल डालकर सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं।
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए जून का महीना क्रमशः 2,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सिर्फ अंक 9 ही ऐसा है जो आपके पक्ष में नहीं है। बाकी सभी अंक या तो आपके पक्ष में हैं या फिर आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में यह महीना सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम दे सकेगा। बस ज़रूरत रहेगी तो क्रोध और आवेश पर नियंत्रण पाने की। किसी भी काम में ज़ल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी। धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। विशेषकर संबंधों को सुधारने में यह महीना आपके लिए अच्छा मददगार हो सकता है। यदि पिछले दिनों से किसी के साथ कोई संबंध खराब रहे हैं और आपको लगता है कि उसके साथ संबंध रखना ज़रूरी है, उससे आपको सुकून मिलता है, तो इस महीने संबंधों को सुधारने की पहल कीजिए, परिणाम अच्छे रह सकते हैं। साझेदारी के कामों में भी यह महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। माता या मातृ पक्ष से जुड़े हुए कामों में भी यह महीना सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आर्थिक और पारिवारिक मामले में भी इस महीने से सामान्य तौर पर अच्छे परिणामों की उम्मीद रखी जा सकती है।
उपाय: नियमित रूप से शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए जून का महीना क्रमशः 3,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा लगभग सभी अंक या तो आपका समर्थन कर रहे हैं या फिर आपके लिए तटस्थ हैं इसलिए जीवन में कोई बड़ा व्यवधान नहीं आएगा। क्रोध और आवेश से बचने तथा धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। यद्यपि बीच-बीच में कुछ अवरोध रह सकते हैं, क्योंकि अंक 6 अर्थात शुक्र तथा इस महीने सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक 3 यानी कि बृहस्पति ज्योतिष की दुनिया में आपस में अच्छे संबंध नहीं रखते लेकिन दोनों पढ़े-लिखे और विद्वान ग्रह माने गए हैं। अतः ये अच्छे कामों में एक-दूसरे का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन भी करते हैं। अंक ज्योतिष की दुनिया में इनके संबंधों को संतुलित माना गया है। यही कारण है कि छोटे-मोटे अवरोध के बाद आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यह महीना सामाजिक गतिविधियों में काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। यदि आप किसी तरीके का कोई रचनात्मक काम करते हैं तो उस मामले में भी आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। मित्रता को और मज़बूत करने में भी यह महीना अच्छा साबित हो सकता है। कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं जो सुकून देने के अलावा अन्य मामलों में भी आपके लिए मददगार रह सकते हैं।
उपाय: मंदिर के पुजारी को किसी गुरुवार के दिन पीले वस्त्र दान करें।
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए जून का महीना क्रमशः 4,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 और 2 के अलावा लगभग सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर आपके लिए तटस्थ परिणाम दे रहे हैं। यानी इस महीने भावावेश से बचने की ज़रूरत रहेगी। विशेषकर यदि भाई-बंधु और मित्रों से जुड़ा कोई मामला है या फिर माता या मातृ पक्ष से जुड़ा कोई मामला है तो उस मामले में भावनाओं के साथ-साथ तर्क का सहारा लेना भी समझदारी का काम होगा। बाकी अंक 4 आपके लिए तटस्थ परिणाम दे रहा है। अतः आपकी मेहनत के अनुरूप आपको अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। हो सकता है कि यह महीना तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करवाए क्योंकि अंक 4 कड़ी मेहनत के लिए जाना जाता है। इसके अलावा व्यक्तिगत अनुशासन अपनाने की भी आवश्यकता रहेगी। यानी कि स्वयं को अनुशासित बनाए रखना है। अनुशासन चाहे शासन-प्रशासन से जुड़ा हो या फिर समाज का अनुशासन हो, आपके लिए सभी तरह के अनुशासन का पालन करना ज़रूरी रहेगा। इसके अलावा ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे आपकी सामाजिक छवि धूमिल हो। इन बातों का ख्याल रखते हुए आप मेहनत करके सामान्य तौर पर संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। मामला प्रेम संबंध का हो या फिर पारिवारिक संबंध का, एक दूसरे का आदर करना ज़रूरी रहेगा। बिना तथ्यों के किसी पर शक करना भी ठीक नहीं रहेगा। इन सावधानियों को अपनाकर आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए जून का महीना क्रमशः 5,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने के सभी अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यही कारण है कि यह महीना आपकी मेहनत के अनुरूप आपको परिणाम देता रहेगा। वैसे भी अंक 5 संतुलन देने का काम करता है और आप धैर्य के साथ काम करने वाले व्यक्ति हैं, लिहाज़ा इस महीने आप अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त करके काफी हद तक संतुष्टि का अनुभव कर सकेंगे। यदि इस महीने आप कोई परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो आप उस परिवर्तन को लाने में सफल होंगे। नौकरीपेशा लोग यदि नौकरी में कोई बदलाव करना चाह रहे हैं तो नौकरी में बदलाव संभव होगा। यात्राओं के लिए भी जून 2025 का महीना आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के मामले में भी यह महीना आपके पक्ष में रह सकता है। स्वयं के दायरे को बढ़ाने में भी यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। व्यापार के दृष्टिकोण से भी इस महीने को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। संबंधों को संतुलित बनाने में भी यह महीना आपके लिए मददगार हो सकेगा।
उपाय: किसी गरीब बच्चे को नोटबुक और पेन दान करें।
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए जून का महीना क्रमशः 6,9,6,6,5 और 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने 6 और 5 अंक आपके पक्ष में नहीं हैं। बाकी 2 अंक आपके लिए औसत है। वहीं 9 अंक आपके पक्ष में है। यही कारण है कि यह महीना थोड़ा सा उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। इस महीने आपको अपनी घर-गृहस्थी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। कई बार बाहरी चीज़ों को संवारने के लिए हम घरेलू मामलों के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। इस महीने ऐसा करने से बचना बहुत ज़रूरी रहेगा। घर के लिए आवश्यक चीज़ें, अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदने की कोशिश करें। प्रेम संबंधों में अनुकूलता बनाए रखने के लिए आपको कुछ अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं। वहीं विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए भी आपकी तरफ से भी पहल ज़रूरी रहेगी। यदि विवाहित हैं तो दांपत्य जीवन में सब कुछ अनुकूल बना रहे, इसके लिए भी कोशिश ज़रूरी रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में अंक 6 का सहयोग आपको मिल सकेगा और आप न केवल अपनी घर-गृहस्थी को बेहतर बना सकेंगे बल्कि अपने दांपत्य जीवन में भी संतुलन बिठाने में कामयाब हो सकेंगे।
उपाय: मां दुर्गा के मंदिर में मखाने वाली सुगंधित खीर चढ़ाएं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. मूलांक 6 को जून में किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे?
उत्तर. इनके जीवन में कोई बड़ा व्यवधान नहीं आएगा।
प्रश्न 2. साल 2025 का अंक क्या है?
उत्तर. 2025 का जोड़ करने पर 09 अंक आता है।
प्रश्न 3. मूलांक 2 पर किस ग्रह का स्वामित्व है?
उत्तर. इस मूलांक के स्वामी चंद्रमा हैं।
आईपीएल 2025: पंजाब बनाम बैंगलोर – टैरो से जानें, कौन पड़ेगा किस पर भारी?
एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष लेख आपको इंडियन प्रीमियर लीग के पहले प्लेऑफ मैच के लिए टैरो आधारित भविष्यवाणी प्रदान करेगा। साथ ही, आईपीएल 2025 के इस मैच में दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और किस टीम के इस मैच को जीतने की संभावना है, इस बारे में भी हम विस्तार से बात करेंगे। बता दें कि यह विश्लेषण टैरो के विभिन्न पहलुओं और आज खेले जाने वाले मैच की ऊर्जा पर आधारित है।
हमारे पाठकों के लिए यह भविष्यवाणी पूर्ण रूप से ज्योतिषीय दृष्टि से मैच की संभावनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए तैयार की गई है।
आज का मैच पंजाब और बैंगलोर की टीम के बीच चंडीगढ़ के न्यू पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 29 मई 2025 की शाम 07:30 बजे खेला जाएगा।
पंजाब बनाम बैंगलोर मैच के लिए टैरो भविष्यवाणी
टीम पंजाब
प्राप्त हुए कार्ड: सिक्स ऑफ वैंड्स, नाइन ऑफ पेंटाकल्स, द हैंग्ड मैन, द हैरोफ़न्ट
पंजाब को एक मज़बूत टीम के रूप में देखा जाता है और आईपीएल के इस पूरे सीजन में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। टैरो ऊर्जा आज के मैच में पंजाब की टीम का साथ देती हुई नज़र आ रही है। इस मैच में भी पंजाब को भाग्य का साथ मिलेगा और यदि वह गेम प्लान और मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी, तो बैंगलोर को हराने में सफल हो सकती है।
टीम बैंगलोर
प्राप्त हुए कार्ड: टू ऑफ वैंड्स, ऐस ऑफ वैंड्स, जस्टिस, टेन ऑफ वैंड्स
आईपीएल 2025 में बैंगलोर का प्रदर्शन दमदार रहा है। लेकिन, प्लेऑफ के इस पहले मुकाबले को जीतना बैंगलोर की टीम के लिए मुश्किल लग रहा है। टैरो ऊर्जा इस टीम के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है। पंजाब की टीम के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले इस मैच को बैंगलोर हार सकती है जो इस टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि आईपीएल के इस पूरे सीजन में बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस प्रकार, आज का मैच बैंगलोर की टीम को अपनी कमियों को जानने और भविष्य में इन गलतियों से सीखते हुए खेल में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका देगा।
डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि एस्ट्रोसेज एआई द्वारा इस लेख में उपयोग किए गए टीम के नाम, लोगो, मार्क और टेक्स्ट आदि आईपीएल की ही संपत्ति हैं। यहां क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और भविष्यवाणी मुख्य रूप से ज्योतिष, शिक्षा और रिसर्च के उद्देश्य से दी गई है। हमारा मकसद किसी भी तरह की अनैतिक और गैर-कानूनी गतिविधियों जैसे कि सट्टेबाजी आदि को बढ़ावा देना नहीं है। कृपया ऐसी गतिविधियों से दूर रहे और नियमों का पालन करें।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
शुक्र का मेष राशि में गोचर, इन राशि वालों के लिए रहेगा लकी, शेयर मार्केट में आएंगे उतार-चढ़ाव!
शुक्र का गोचर: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं शुक्र का मेष राशि में गोचरसे संबंधित यह खास ब्लॉग। 31 मई, 2025 को शुक्र ग्रह मंगल की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस ब्लॉग के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि शुक्र के इस गोचर का राशियों और देश-दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।
रात्रि के समय आकाश में चंद्रमा के बाद शुक्र ग्रह सबसे चमकने वाला पिंड है और सूर्य के सबसे नज़दीक रहने वाला दूसरा ग्रह भी है। सूर्योदय से पहले या सूर्योदय के तुरंत बाद शुक्र सबसे ज्यादा चमकता है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य, संतुष्टि और वैभव का कारक है। कुंडली का प्रत्येक ग्रह 12 राशियों और 12 भावों से जुड़ा होता है। ज्योतिषियों ने जातक के लिंग के आधार पर कुंडली में शुक्र के स्थान और स्थिति की अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की है। ज्योतिष के अनुसार पुरुष और महिला की कुंडली में शुक्र की अलग-अलग विशेषता या भूमिका हो सकती है।
शुक्र का मेष राशि में गोचर: समय
शुक्र, सौम्य और स्त्री तत्व वाला ग्रह है जो कि सौंदर्य और भोग विलास को दर्शाता है। अब यह ग्रह 31 मई, 2025 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर मंगल की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहा है। आगे जानिए कि शुक्र के इस गोचर का राशियों एवं देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
शुक्र का मेष राशि में गोचर: विशेषताएं
मेष राशि में शुक्र के होने से व्यक्ति को सुंदरता, जूनून, प्यार, संपत्ति, बदनामी और सुख-साधन प्राप्त होते हैं। आपके पतले और गोरे होने के साथ-साथ खूबसूरत आंखें और बड़े होंठ होने की वजह से दूसरे लिंग के लोग अक्सर आपके प्रति आकर्षित रहते हैं। इससे आपको जीवन का आनंद लेने के लिए प्रेरणा और उत्साह मिलता है। इससे आपको रचनात्मक सोचने, कल्पनाशील बनने और कुछ अलग हटकर सोचने में भी मदद मिलती है। इससे लोगों का सारा ध्यान आपके ऊपर होता है एवं यह आपको ग्लैमरस बनाता है। आप मनचाही परिस्थिति में कोई भी किरदार निभा सकते हैं। आप कला और संगीत से घिरे रहते हैं और जन्म से ही आपके अंदर कला का गुण विद्यमान होता है। शुक्र के मेष राशि में होने से आपको सट्टे जैसे कि लॉटरी आदि से मुनाफा मिलता है। इसके साथ ही आप जोश, उत्साह और आकर्षण से भरे रहते हैं।
शुक्र ग्रह करियर और प्रतिष्ठा का कारक हैं एवं यह आपकी शक्ति, पहचान और समाज में मिलने वाली लोकप्रियता का भी प्रतीक है। शुक्र के मेष राशि में होने से एक सामाजिक कार्यकर्ता और समाज सेवी के रूप में आप अपने विचारों का उपयोग करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम होते हैं। शुक्र प्रेम और करुणा का कारक है इसलिए आप अपनी शक्ति और प्रभाव का उपयोग दूसरों की मदद करने और सही कार्य करने के लिए प्रेरित रहते हैं।
शुक्र का मेष राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ
मिथुन राशि
मिथुन राशि के पांचवे और बारहवें भाव का स्वामी शुक्र अब आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस समय आपके बच्चे खुश रहेंगे और उनके प्रोत्साहन को देखकर आप भी प्रसन्न रह सकते हैं। आप अपने मुनाफे को बढ़ाने में सक्षम होंगे। करियर के क्षेत्र में नया काम मिल सकता है।
इसके अलावा आपको ऑनसाइट अवसर मिलने की भी संभावना है। इस समय आप सामान्य व्यवसाय के बजाय सट्टा व्यवसाय से अधिक मुनाफा कमाने में सफल होंगे। वित्त की बात करें, तो आपकी आमदनी बढ़ेगी और इसके साथ ही आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। शुक्र के मेष राशि में होने पर धन संचय करने में सक्षम होंगे।
शुक्र आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र आपके चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। आप रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं, अपनी सुख-सुविधाओं को बेहतर कर सकते हैं और अपनी आय एवं व्यय के बीच संतुलन बनाने में सक्षम होंगे। करियर की बात करें, तो शुक्र का मेष राशि में गोचर होने के दौरान आपको काम में दबाव महसूस हो सकता है या आपको नौकरी बदलनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है जिससे आप अधिक तनाव में आ सकते हैं।
व्यापार की बात करें, तो शुक्र का मेष राशि में गोचर होने के दौरान आप अपने मुनाफे को बढ़ाने में असमर्थ हो सकते हैं। अगर आप किसी तरह से मुनाफा कमा भी लेते हैं, तो उसे बनाए रखने में मुश्किल आ सकती है। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है लेकिन आप अतिरिक्त खर्चों से नहीं बच पाएंगे और इसकी वजह से आपको चिंता हो सकती है।
सिंह राशि के लिए शुक्र का मेष राशि में गोचर उनके नौंवे भाव में होने जा रहा है। शुक्र आपके तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं। इस समय आपके अंदर अधिक मूल्य और नैतिक गुण हो सकते हैं। आपको अधिक तीर्थयात्रा करने का मौका मिल सकता है। आप किसी अन्य जगह पर भी स्थानांतरित हो सकते हैं। करियर की बात करें, तो आप प्रगति करेंगे और आपको अपने काम से अत्यधिक लाभ होने की उम्मीद है। आपको रोज़गार के नए अवसर मिलने की संभावना है।
वित्त की बात करें, तो शुक्र के मेष राशि में होने पर आप अधिक धम कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। व्यापार के मामले में आपको नए ऑर्डर मिल सकते हैं जिससे आपको खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। निजी जीवन के स्तर पर आप बहुत खुश रहेंगे और अपने पार्टनर के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखेंगे।
शुक्र आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं एवं वह आपके नौंवे और चौथे भाव के स्वामी हैं। आपके लिए स्थानांतरण के योग बन रहे हैं। इस समय आपको अपने भाग्य का साथ मिल सकता है।
शुक्र का मेष राशि में गोचर होने के दौरान आपको करियर में प्रगति करने के लिए शानदार अवसर मिलने की संभावना है। आगे मिलने वाले लाभ से आप प्रेरित महसूस करेंगे। व्यापार की बात करें, तो इस समय आप अपनी उम्मीद से ज्यादा धन कमा सकते हैं और आपको नया काम शुरू करने के अवसर भी मिल सकते हैं।
शुक्र का मेष राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान
मेष राशि
मेष राशि के पहले भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है। इस राशि के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। इस समय आपको वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप पैसा कमा भी लेते हैं, तो उसकी बचत कर पाना मुश्किल होगा। आपके रिश्तों में भी समस्याएं आने की आशंका है। करियर की बात करें, तो आपके और आपके सहकर्मियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंधों में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। शुक्र का मेष राशि में गोचर के दौरान आपको नौकरी में दबाव महसूस हो सकता है।
व्यापार की बात करें, तो आपके मार्ग में कुछ अड़चनें आने के संकेत हैं। इसकी वजह से आप आवश्यक मुनाफा कमाने में पीछे रह सकते हैं। धन के मामले में आपको मुनाफे से ज्यादा खर्चा देखने को मिलेगा। आपकी संपन्नता में कमी आ सकती है।
कन्या राशि के दूसरे और नौंवे भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं जो कि अब इस राशि के आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर काल के दौरान आप अपने डर की वजह से असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। आपकी खुशियों में भी कमी आने की आशंका है। करियर के मामले में कुछ दिलचस्प मिलने के बजाय आपको निराशा हो सकती है। इसकी वजह से आप दुखी महसूस कर सकते हैं।
कंपनी में मैनेजमेंट की कमी के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप अपने व्यवसाय को व्यवस्थित रखने में असमर्थ हो सकते हैं। निजी जीवन की बात करें, तो अहंकार से संबंधित समस्याओं के कारण आप अपने पार्टनर के साथ नाखुश नज़र आएंगे। इस वजह से आपके लिए अपने जीवनसाथी के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।
शुक्र का मेष राशि में गोचर होने के दौरान अचानक से प्रशासन की सत्यनिष्ठा, जवाबदेही और सेवा में तेजी देखने को मिलेगी।
वस्त्र उद्योग, शिक्षा क्षेत्र, थिएटर कला, आयात-निर्यात व्यवसाय, लकड़ी के हस्तशिल्प और हैंडलूम जैसे कुछ सेक्टर हैं जो इस गोचर के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सरकार नई योजनाएं लेकर आ सकती है या फिर मौजूदा नीतियों में कुछ ठोस बदलाव कर सकती है।
इस गोचर का प्रभाव सरकार पर भी देखने को मिल सकता है जिससे देश के निम्न आय वर्ग के लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस समय लघु उद्योग भी रफ्तार पकड़ सकते हैं।
धार्मिक वस्तुओं की मांग बढ़ने के कारण भारत से दुनियाभर में इन चीज़ों का निर्यात बढ़ सकता है।
मीडिया, अध्यात्म और परिवहन
विश्व स्तर पर आध्यात्मिक कार्यों और धार्मिक अनुष्ठानों में तेजी आएगी।
शुक्र का मेष राशि में गोचर होने के दौरान जिन क्षेत्रों में बोलने की ज़रूरत होती है जैसे कि काउंसलिंग, लेखन, संपादन, पत्रकारिता आदि, इनमें तेजी आएगी और इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को फायदा होगा।
रेलवे, शिपिंग, परिवहन, ट्रैवल कंपनियों को इस गोचर काल में लाभ होने की उम्मीद है।
इस गोचर के दौरान पूरी दुनिया में किसी न किसी तरह से शांति कायम रहेगी।
दुनियाभर के विभिन्न देश कला, संगीत, नृत्य आदि पर केंद्रित बड़े आयोजनों या त्योहारों के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़ेंगे और बात करेंगे।
शुक्र का मेष राशि में गोचर: स्टॉक मार्केट रिपोर्ट
31 मई, 2025 को शुक्र का मेष राशि में गोचर होने जा रहा है। स्टॉक मार्केट पर शुक्र का महत्वपूर्ण प्रभाव रहता है इसलिए इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि शुक्र के मेष राशि में गोचर करने के दौरान शेयर मार्केट भविष्यवाणी 2025 के अनुसार स्टॉक मार्केट में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।
शुक्र का यह गोचर वस्त्र उद्योग और उससे जुड़े व्यवसायों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
इस समय फैशन एक्सेसरी, वस्त्र और परफ्यूम उद्योग में उछाल देखने को मिलेगा।
प्रकाशन, दूरसंचार और प्रसारण उद्योगों के बड़े ब्रांड एवं सलाहकार, लेखन, मीडिया विज्ञापन या पब्लिक रिलेशन सर्विस देने वाले व्यवसायों को अनुकूल परिणाम मिलने की उम्मीद है।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. किस ग्रह की शुक्र के साथ मित्रता है लेकिन वह स्वभाव में इससे एकदम विपरीत है?
उत्तर. शनि ग्रह।
प्रश्न 2. क्या शुक्र और राहु के बीच मित्रता है?
उत्तर. हां, शुक्र और राहु दोनों मित्र हैं।
प्रश्न 3. शुक्र किस राशि में नीच के होते हैं?
उत्तर. कन्या राशि।
टैरो मासिक राशिफल 2025: जून के महीने में कैसे मिलेंगे सभी 12 राशियों को परिणाम? जानें!
टैरो कार्ड मासिक भविष्यवाणी 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।
टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्मा से बात करने का मौका देता है।
आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।
टैरो की उत्पति 15वीं शताब्दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।
टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्तर पर अध्यात्म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।
तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जून 2025 सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?
टैरो मासिक राशिफल जून 2025: 12 राशियों का राशि अनुसार भविष्यफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स
मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में किंग ऑफ वैंड्स मिला है जो बता रहा है कि आपका पार्टनर आपको लेकर अति सुरक्षात्मक होंगे और वह आपसे बेहद प्रेम करते होंगे। अगर आप सिंगल हैं, तो इस अवधि में आप कुछ विशेष गुणों का अपने भीतर लेकर आगे बढ़ेंगे या फिर आपकी मुलाकात किसी शख़्स से होगी जिसके अंदर वह सारे गुण मौजूद होंगे।
आर्थिक जीवन में टू ऑफ स्वॉर्ड्स इन जातकों को सलाह दे रहा है कि आपको कोई भी काम करने से पहले या कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छे से विचार-विमर्श करें और योजना बनाकर आगे बढ़ें। अगर आप धन से जुड़ा कोई निर्णय लेना चाहते हैं, तो आप अच्छे से सोच-विचार करें।
करियर की बात करें तो, क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इस राशि के उन जातकों को अपना काम समर्पण और ईमानदारी के साथ करना होगा जो अपने कार्यों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं। यह कार्ड आपको अपने आइडिया और विचारों को प्राथमिकता देने के लिए कह रहा है और साथ ही, अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सम्मान पूर्वक बात करें। इसके अलावा, भावनाओं के बजाय तथ्यों पर आधारित फैसले लेने की सलाह दे रहा है। बता दें कि जून 2025 में आपको कार्यक्षेत्र में आने वाली हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।
स्वास्थ्य को देखें तो, सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स परिवर्तन, रिकवरी और स्वस्थ होने की अवधि को दर्शाता है। लेकिन, फिर भी आपको पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए शरीर को आराम देना होगा।
लकी डेकोर स्टाइल: वाइब्रेंट रेड एसेंट्स
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: एट ऑफ वैंड्स
करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स
वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, सिक्स ऑफ कप्स का आना पुराने रिश्ते, यादों और पुराने बंधन को फिर से शुरू करने को दर्शाता है। यह आपके पुराने प्रेमी/प्रेमिका के पास वापस जाने या फिर प्रेमपूर्ण रिश्ते में आने की इच्छा की तरफ संकेत कर रहा है।
जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तोएट ऑफ वैंड्स धन से जुड़े मामलों में तेज़ी से आगे बढ़ने, आय के बेहतर अवसर और आर्थिक लक्ष्य पाने की दिशा में आगे बढ़ने का प्रतिनिधित्व करता है। इस अवधि में आपके प्रयास तेज़ी से रंग लाएंगे और परिस्थितियां आपके पक्ष में परिणाम देंगी। साथ ही, आपको धन संबंधित मामलों पर ध्यान केंद्रित करना होगा और जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचना होगा।
इन जातकों का करियर जून 2025 में सुगमता से आगे बढ़ेगा और आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने या नौकरी में सफलता पाने की कगार पर होंगे। किंग ऑफ पेंटाकल्स संकेत करता है कि यह जातक इस बात को लेकर अनिश्चित होंगे कि कौन सी नौकरी आपके लिए अच्छी होगी फिर चाहे वह व्यापार, बैंक या धन के क्षेत्र से जुड़ी हो।
स्वास्थ्य की बात करें तो, वृषभ राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना होगा और आपको खुद को नियंत्रित करने पर ध्यान देना होगा इसलिए आप अच्छा महसूस करेंगे। साथ ही, आप ऊर्जावान दिखाई देंगे। यह कार्ड आपको आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी और ऐसे में, आप स्वयं को अच्छे से समझ सकेंगे।
लकी डेकोर स्टाइल: मॉडर्न कंट्री स्टाइल
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्स
करियर: द एम्पेरर
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए क्वीन ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस माह आपको रिश्ते में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए स्वयं और अपनी भावनाओं को लेकर स्पष्ट और ईमानदार होना होगा। वहीं, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, उनके लिए यह समय नए-नए लोगों से मिलने के लिए श्रेष्ठ रहेगा क्योंकि अब आपको जल्द ही अपना सच्चा प्यार मिल सकता है।
आर्थिक जीवन में नाइन ऑफ कप्स का आना आपके लिए आर्थिक समृद्धि और संतुष्टि का प्रतीक माना जाएगा। इस माह आप आर्थिक स्थिरता पाने के साथ-साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करने में समर्थ होंगे और ऐसे में, आप इनका आनंद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह कार्ड धन लाभ को भी दर्शाता है जो कि आपको निवेश या दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से प्राप्त हो सकता है।
करियर को देखें तो, द एम्पेरर का मिलना नौकरी में सफलता, प्रगति और रचनात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है। यह अवधि उन क्षेत्रों में सफलता लेकर आएगी जहां आपको रचनात्मकता की जरूरत होगी या फिर अपने ज्ञान से आप दूसरों को कुछ नया सिखाने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य के मामले में फोर ऑफ स्वॉर्ड्स आराम करने, स्वस्थ होने और खुद का ध्यान रखने की जरूरत की तरफ संकेत करता है। यह आपको अपनी नियमित दिनचर्या से कुछ समय निकालकर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए कह रहा है और साथ ही, मन-मस्तिष्क को भी आराम देना होगा।
लकी डेकोर स्टाइल: इलेक्टिक मैक्सिमलिज्म
कर्क राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: जस्टिस
करियर: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स
कर्क राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए नाइट ऑफ कप्स को एक शुभ कार्ड कहा जाएगा जो कि अचानक से मिलने वाले प्रस्तावों और मिलन को दर्शा रहा है। इस अवधि में आपके रिश्ते में प्रेम अपने चरम पर होगा और अगले महीने भी आपका रिलेशनशिप प्रेमपूर्ण बना रहेगा। दूसरी तरफ, इस राशि के सिंगल जातकों की मुलाकात किसी ख़ास इंसान से हो सकती है।
आर्थिक जीवन की बात करें तो, आपकोजस्टिस कार्ड प्राप्त हुआ है जो आपको अपने धन का महत्व समझने और इसके प्रति ईमानदार होने के लिए कह रहा है। सामान्य शब्दों में कहें तो, यह जातक सही रास्ते पर चलकर सही तरीके से धन कमा रहे हैं इसलिए धन सोच-समझकर खर्च करें क्योंकि बेवजह खर्चे करने से आपको भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको धन से जुड़े मामलों में सतर्क रहना होगा।
करियर के क्षेत्र में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स को शुभ माना जाएगा और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका करियर किसी भी क्षेत्र में हो, आप उसमें ख़ुश और संतुष्ट होंगे। यह आपके कार्यस्थल, नौकरी में मिलने वाली सफलता या आपके पद के रूप में हो सकती है। कर्क राशि वाले अपनी नौकरी में प्रसन्न और संतुष्ट नज़र आएंगे। आप अपनी तरक्की से और काम से जो भी आप सीख रहे हैं, उससे ख़ुश होंगे।
बात करें स्वास्थ्य की, तो नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि अब आप जल्द ही स्वस्थ होने की राह पर आगे बढ़ेंगे। यह जातक अपने जीवन की भागदौड़ में काफ़ी व्यस्त हो गए थे जिसकी वजह से आप तनाव में आ गए थे, लेकिन आने वाले इस महीने में अब आप बेहतर महसूस कर सकेंगे। अगर आपको किसी की सहायता की आवश्यकता हो, तो किसी प्रियजन, करीबी या फिर डॉक्टर की मदद लेने की सलाह दी जाती है।
प्रेम जीवन में सिंह राशि के जातकों के पास अपने रिश्ते को खुद के अनुसार ढालने का मौका होगा। अगर आप अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जाने का सोच रहे हैं, तो यह कार्ड इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए कह रहा है क्योंकि आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। इस माह अपने साथी से बात करें और दोनों मिलकर आगे बढ़ने के लिए भविष्य का रास्ता तैयार करें।
आपके जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए ऐस ऑफ वैंड्स शुभ समाचार लेकर आएगा। ऐसे में, इस माह आप आर्थिक समृद्धि और स्थिरता पाने में सफल रहेंगे। अगर आपने कोई लोन लिया हुआ है, तो अब आप उसे आसानी से चुका सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप, पहले की तुलना में आप अधिक आत्मविश्वास से भरे दिखाई देंगे। कुल मिलाकर, जून 2025 आपके आर्थिक जीवन के लिए शानदार रहेगा।
जून 2025 में सिंह राशि के जातकों को ऐसा महसूस हो सकता है कि इस माह आपकी रचनात्मकता और आपकी क्षमताओं की परीक्षा ली जा रही है क्योंकि इस दौरान आपके सामने एक के बाद एक समस्याएं आ सकती हैं जो आपको नई-नई चीज़ें सीखने के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही, यह माह आपके लिए खुद को जानने और समझने के अवसर लेकर आएगा जिससे आप जान सकेंगे कि आप आख़िर क्या चाहते हैं? इस अवधि में आपको अपनी मज़बूती और खामियों के बारे में पता चलेगा। ऐसे में, आप इन दोनों को ध्यान में रखकर भविष्य की योजना बना सकेंगे।
स्वास्थ्य को देखें तो, टू ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत कर रहा है कि अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या या रोग का सामना कर रहे हैं, तो आपको उन अनसुलझे मामलों और दबी हुई भावनाओं के बारे में खुलकर बात करनी होगी जिन्हें आपने दिल में दबाकर रखा है ताकि आप स्वस्थ होसकें।
कन्या राशि के जातकों के प्रेम जीवन में फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो अशुभ माना जाएगा क्योंकि यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपके साथी के मन में कोई दूसरा व्यक्ति हो सकता है इसलिए वह आपके साथ रिश्ता तोड़ना चाहते हैं। इसके परिणामस्वरूप, वह आपसे छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करके रिश्ता ख़त्म करना चाहेगा। साथ ही, कहीं न कहीं आपका मन यह बात जानता होगा।
आर्थिक जीवन की बात करें तो, टेन ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से धन की प्राप्ति हो सकती है फिर चाहे वह बड़ी या छोटी राशि। लेकिन, आपको निश्चित रूप से धन-समृद्धि की प्राप्ति होगी। यह धन लाभ आपको पैतृक संपत्ति के रूप में मिल सकती है।
करियर के क्षेत्र में आपको द मैजिशियन प्राप्त हुआ है और इसे शुभ कहा जाएगा क्योंकि इस अवधि में आपके प्रमोशन के योग बनेंगे। ऐसे में, आप करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे। संभावना है कि आपको कोई नए पद या जिम्मेदारी के रूप में सफलता मिल सकती है।
स्वास्थ्य की बात करें तो, द टॉवर कहता है कि स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। यह कार्ड दर्शाता है कि आप अचानक से बीमार या फिर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं जिसके चलते आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं इसलिए सावधान रहें और स्वयं को प्राथमिकता दें।
तुला राशि के सिंगल जातकों के लिए द हर्मिट अकेलेपन के दौर से बाहर आने की अवधि को दर्शाता है क्योंकि आपके लिए ब्रेकअप या रिश्ते के टूटने के दर्द से उबरना आवश्यक होगा। आपको खुद को एक नई शुरुआत के लिए तैयार करना होगा। साथ ही, हर्मिट कार्ड किसी बुजुर्ग और बुद्धिमान व्यक्ति की तरफ भी इशारा कर रहा है। इसके अलावा, इन जातकों को अपने साथी के साथ मज़बूत रिश्ते बनाने की दिशा में भी प्रयास करना होगा।
बात करें आर्थिक जीवन की तो,किंग ऑफ पेंटाकल्स सफलता, स्थिरता और धन का प्रबंधन सही तरीके से करने की क्षमता का प्रतिनिधित्व कर रहा है। यह कार्ड कहता है कि आप कोई बड़े बिज़नेसमैन, निवेशक या फिर कोई प्रभावशाली व्यापारी हो सकते हैं। ऐसे में, इस माह आपको पेशेवर जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। साथ ही, आपको धन का प्रबंधन सोच-समझकर करना होगा।
करियर को देखें तो, ऐस ऑफ पेंटाकल्स आपके जीवन में एक नई शुरुआत, आय के नए स्रोत या फिर करियर में आर्थिक रूप से कोई सफलता मिलने को दर्शाता है। साथ ही, इस दौरान व्यापार में किए गए प्रयास सफल रहेंगे या फिर नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन या जॉब का कोई नया अवसर मिलने की संभावना है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपको द मून (रिवर्सड) मिला है जिसे आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा कहा जाएगा क्योंकि यह चिंता और तनाव जैसी मानसिक समस्याओं को कम करने का काम करेगा। साथ ही, यह इस माह में आपके स्वस्थ होने की तरफ भी इशारा कर रहा है।
लकी डेकोर स्टाइल: एलिगेंट ट्रांजिशनल
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: द सन
वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ वैंड्स मिला है जो सामान्य रूप से स्थिर और खुशहाल रिश्ते की तरफ संकेत कर रहा है। एक ऐसे रिश्ते के बारे में बता रहा है कि जो प्रेम और समर्पण की मज़बूत नींव पर आधारित होगा। इस रिश्ते में साथी एक-दूसरे का सम्मान करने के साथ-साथ एक-दूसरे को समझते होंगे। साथ ही, जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते होंगे। वहीं, इस राशि के सिंगल जातकों का भविष्य सुनहरा होगा जो कि प्रेम और रोमांस से भरा होगा क्योंकि जल्द ही आपके एक नए रिश्ते में आने की संभावना है।
जब बात आती है आर्थिक जीवन की तो, क्वीन ऑफ पेंटाकल्स आपके जीवन में आर्थिक सुरक्षा, स्थिरता और धन प्रबंधन की अच्छी क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है। इस महीने आप धन का प्रबंधन कुछ इस तरह से करेंगे कि जीवन का आनंद भी ले सकेंगे और बेकार के कार्यों में धन भी खर्च नहीं करेंगे। कुल मिलाकर, आप आर्थिक जीवन में संतुलन बनाकर चलेंगे।
करियर के क्षेत्र में नाइट ऑफ पेंटाकल्स सफलता पाने के लिए स्थिर, व्यवस्थित और सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शा रहा है। यह कार्ड कहता है कि जून 2025 में इन जातकों को अपने जीवन के दीर्घकालिक लक्ष्यों को पाने के लिए धैर्य बनाकर रखना होगा। साथ ही, इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए काफ़ी मेहनत और प्रयास करने होंगे।
स्वास्थ्य की दृष्टि से द सन कार्ड का आना जोश, उत्साह, और स्वस्थ होने की अवधि की तरफ संकेत कर रहा है। इस माह आपको रोगों से छुटकारा मिल सकेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छी सेहत पा सकेंगे। साथ ही, आपको शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिकता के बीच संतुलन कायम करते हुए एक स्वस्थ जीवन शैली अपनानी होगी।
धनु राशि वालों की लव लाइफ के लिए टेन ऑफ पेंटाकल्स को सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा जो प्रेम और सम्मान पर आधारित एक स्थिर, सुरक्षित और खुशहाल रिश्ते की तरफ संकेत कर रहा है। दूसरी तरफ, इस राशि के सिंगल जातकों की मुलाकात किसी ऐसे इंसान से होगी जिसके साथ आप एक प्रेमपूर्ण और मज़बूत रिश्ते में आ सकते हैं। हालांकि, यह कार्ड आपके किसी भी रिश्ते में न आने की तरफ भी इशारा कर रहा है।
आर्थिक जीवन में आपको जजमेंट कार्ड मिला है जो सामान्य रूप से आर्थिक जीवन को लेकर सोच-विचार करने की अवधि को दर्शाता है। यह बता रहा है कि अब समय आ गया है कि आप दोबारा अपने फैसलों के बारे में सोचें और धन से जुड़े मामलों में बड़े परिवर्तन लेकर आएं।
करियर की बात करें तो, सेवेन ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आने वाले समय में इस राशि के जातकों के पास नौकरी के कई विकल्प मौजूद होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप करियर में प्रगति हासिल करेंगे। इस दौरान आप खुद के सामने मौजूद हर अवसर के अच्छे-बुरे पहलू जानकर सही रास्ता चुनते हुए नज़र आ सकते हैं।
स्वास्थ्य को देखें तो, आपको फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो शारीरिक और मानसिक थकान से भरे समय को दर्शा रहा है जिसका संबंध पिछली समस्याओं या परेशानियों से हो सकता है। ऐसे में, इस माह आपको पर्याप्त आराम करने, खुद का ध्यान रखने के साथ-साथ ऐसी परिस्थितियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है जो आपको थका सकती हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: फोर ऑफ कप्स
करियर: जस्टिस
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ वैंड्स
बात करें प्रेम जीवन की तो, मकर राशि वालों की लव लाइफ के लिए थ्री ऑफ वैंड्स सामान्य रूप से प्रगति, विस्तार और प्रेमपूर्ण रिश्ते की तरफ इशारा कर रहा है। यह एक उभरते हुए रिश्ते को दर्शा रहा है जो आगे चलकर एक मज़बूत रिश्ते में बदल सकता है और ऐसे में, आप और साथी रिश्ते को शादी में बदलने या फिर परिवार शुरू करने के बारे में बातचीत करते हुए नज़र आ सकते हैं।
आपको फोर ऑफ कप्स मिला है जो आर्थिक जीवन में धन की कमी या फिर असंतुष्टि की भावना को दर्शाता है। संभव है कि वर्तमान समय में आप अपनी आर्थिक स्थिति से नाख़ुश हो सकते हैं। इसके अलावा, यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों को ऐसा लग सकता है कि आपकी तरक्की रुक गई है और ऐसे में, आप अपने दोस्तों से खुद की तुलना कर सकते हैं जिसके चलते आप खुद को उनसे कम समझ सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, इस समय आप अपने पास मौजूद सुख-सुविधाओं को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। जून 2025 में आपको धन से जुड़े मामलों को लेकर पुनः सोच-विचार करना होगा। साथ ही, आपको अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए किसी बड़े बदलाव का इंतज़ार करने के बजाय आय के नए अवसर खोजने होंगे।
करियर के क्षेत्र में जस्टिस कार्ड का आना दर्शाता है कि आपको करियर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। हम जानते हैं कि जीवन में काम बहुत जरूरी होता है, लेकिन वह लोग भी विशेष महत्व रखते हैं जिनसे हम प्रेम करते हैं। अगर आपने अपना काम पूरी ईमानदारी और समर्पण से किया है, तो आपको निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य के मामले में आपको सेवेन ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है। यह आपको भविष्य में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से खुद का बचाव करने के लिए दृढ़ और मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए कह रहा है। साथ ही, इस अवधि में आप किसी बीमारी या चोट से बाहर आते हुए स्वस्थ हो सकते हैं।
लकी डेकोर स्टाइल: मिड-सेंचुरी मॉडर्न
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्तजन्म कुंडली प्राप्त करें।
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स
करियर: ऐस ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: द एम्प्रेस
कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को अपने रिश्ते से जुड़ी समस्याओं या फिर इन परेशानियों की वजह से होने वाले तनाव से बाहर आने में कठिनाई का अनुभव हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इस बात की प्रबल संभावना है कि आपको भविष्य में मुश्किल दौर से गुजरना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें।
आर्थिक जीवन के लिए टू ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि आने वाले महीनों में आपके सामने कुछ बड़े खर्चें आ सकते हैं। ऐसे में, आपको इस बात का फैसला लेना होगा कि दोनों खर्चों में से कौन सा खर्चा जरूरी है इसलिए आपको अच्छे से समय लेने और उसके बाद फैसला लेने की सलाह दी जाती है।
ऐस ऑफ वैंड्स बता रहा है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए यह अवधि करियर के क्षेत्र में आगे बढ़कर उन सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्तम रहेगी जो आपने अपने लिए निर्धारित किए हैं, फिर चाहे वह नए व्यापार की शुरुआत करना हो, कोई नया प्रोजेक्ट हो या कोई नई रिसर्च हो।
स्वास्थ्य की बात करें तो, द एम्प्रेस आपको अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से खुद के लिए समय निकालकर थोड़ा आराम करने के लिए कह रहा है। इसके लिए आप स्पा या फिर सैलून जा सकते हैं क्योंकि यह आपको दोबारा तरोताज़ा करने में सहायता करेगा।
लकी डेकोर स्टाइल: अवंत गार्डे
मीन राशि
प्रेम जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: एम्पेरर
करियर: टू ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: थ्रीऑफ स्वॉर्ड्स
मीन राशि वालों को प्रेम जीवन में किंग ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है और यह एक ऐसे व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है जो न ज्यादा रोमांटिक है और न ही भावुक। इस राशि के जातक अपने जीवनसाथी पर भरोसा कर सकते हैं और उन पर निर्भर हो सकते हैं क्योंकि वह आपके साथ एक स्थिर और लंबे समय तक चलने वाला रिश्ते में बने रहने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आप दोनों का जीवन प्रेम और खुशहाल बना रहेगा।
आर्थिक जीवन में द एम्परर का मिलना एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है जो धन से जुड़े मामलों की बागडोर अपने हाथों में लेना चाहता है। वह धन खर्च करने और पैसों की योजना बनाने में माहिर है। ऐसे में, आपको भविष्य का ध्यान रखते हुए धन की बचत करनी होगी। साथ ही, आप आर्थिक रूप से मज़बूत और स्थिर होंगे।
करियर के क्षेत्र में टू ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक बेहद प्रभावशाली कोलैबोरेशन करने जा रहे हैं जो आपके व्यापार और करियर को सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगी। आप और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल और रिश्ते काफ़ी मज़बूत होंगे जिसकी वजह से आपका व्यापार भी प्रगति हासिल करेगा। कुल मिलाकर, करियर में परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी।
स्वास्थ्य की बात करें तो, थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स चिंता या किसी मानसिक समस्या का प्रतिनिधित्व कर रहा है। यह कार्ड कहता है कि इस माह आपको किसी बड़ी भावनात्मक या मानसिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें और सतर्क रहें।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. टैरो डेक में कितने तरह के क्वीन कार्ड्स होते हैं?
टैरो कार्ड में चार तरह के क्वीन कार्ड्स होते हैं जो इस प्रकार हैं: क्वीन ऑफ वैंड्स, क्वीन ऑफ पेंटाकल्स, क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स और क्वीन ऑफ कप्स।
2. टैरो डेक में कितने मेजर अर्काना कार्ड होते हैं?
टैरो डेक में मेजर अर्काना के 22 कार्ड होते हैं।
3. किन्हीं तीन मेजर अर्काना कार्ड के नाम बताएं।
तीन मेजर अर्काना कार्ड के नाम हैं: द मैजिशियन, द मून और द एम्प्रेस।
ज्येष्ठ अमावस्या पर इन उपायों से करें शनि देव को प्रसन्न, साढ़े साती-ढैय्या नहीं कर पाएगी परेशान!
एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों के लिए “ज्येष्ठ अमावस्या 2025” का यह विशेष ब्लॉग लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको ज्येष्ठ अमावस्या से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी जैसे कि तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व आदि। इसके अलावा, ज्येष्ठ अमावस्या पर कौन-कौनसे त्योहारों को मनाया जाता है और क्यों है यह दिन शनि उपासना के लिए ख़ास? इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। साथ ही, इस अमावस्या पर किन उपायों को करके आप जीवन को आसान बना सकते हैं, इस बारे में भी हम विस्तार से चर्चा करेंगे। तो आइए बिना देर किए इस लेख की शुरुआत करते हैं और जानते हैं ज्येष्ठ अमावस्या 2025 के बारे में सब कुछ।
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है। इसी क्रम में, ज्येष्ठ माह में आने वाली अमावस्या को ज्येष्ठ अमावस्या कहा जाता है। यह तिथि पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य के लिए श्रेष्ठ होती है। ज्येष्ठ अमावस्या पर धार्मिक कार्य करने से जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, यह अमावस्या पितरों का आशीर्वाद पाने और उनके निमित्त पिंडदान, तर्पण करने के लिए बेहद शुभ होती है। ज्येष्ठ अमावस्या को न्यायाधीश और कर्मफल दाता भगवान शनि के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। मान्यता है कि ज्येष्ठ अमावस्या पर न्याय के देवता शनि देव का जन्म हुआ था इसलिए इसे शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है। चलिए जानते हैं शनि जयंती की तिथि और समय।
ज्येष्ठ अमावस्या 2025: तिथि एवं शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को ज्येष्ठ अमावस्या के नाम से जाना जाता है। यह तिथि शनि जन्मोत्सव के रूप में भी मनाई जाती है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, सामान्य तौर पर यह तिथि हर साल मई या जून के महीने में आती है। आइए अब नज़र डालते हैं ज्येष्ठ अमावस्या 2025 कब है और क्या रहेगा पूजा मुहूर्त।
नोट: उदया तिथि के अनुसार, ज्येष्ठ अमावस्या और शनि जयंती का पर्व 27 मई 2025 को मनाया जाएगा।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
ज्येष्ठ अमावस्या पर बनेंगे ये दुर्लभ योग
ज्येष्ठ अमावस्या का अपना विशेष स्थान है क्योंकि इस दिन शनि जयंती और वट सावित्री जैसे महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाते हैं जिससे इस दिन की पवित्रता बढ़ जाती है। हालांकि, इस बार की ज्येष्ठ अमावस्या और शनि जयंती ख़ास रहने वाली है क्योंकि इस दिन बेहद शुभ सुकर्मा योग बन रहा है जो कि 27 मई 2025 की रात 10 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।
बता दें कि सुकर्मा योग को बहुत कल्याणकारी माना जाता है। इस योग में किये जाने वाले धार्मिक कार्यों, दान-पुण्य और शनि पूजन से कई गुना शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही, ज्येष्ठ अमावस्या पर सूर्य और बुध के एक ही राशि में विराजमान होने से इस दिन बुधादित्य योग भी बनेगा जिससे शनि जयंती के महत्व में वृद्धि होगी।
ज्येष्ठ अमावस्या का धार्मिक महत्व
हिंदू धर्मग्रंथों में ज्येष्ठ मास में स्नान एवं दान-पुण्य को शुभ माना गया है। इस तिथि पर पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है। ज्येष्ठ अमावस्या के दिन किया गया जल का दान आपके सुख-सौभाग्य को बढ़ाता है। साथ ही, आपको असीम पुण्य की प्राप्ति होती है। धार्मिक दृष्टि से देखें, तो ज्येष्ठ अमावस्या तीर्थस्थलों के पवित्र कुंड और नदियों में स्नान करने के लिए उत्तम होती है। इस अमावस्या पर पवित्र स्नान करने से जातक को पितृ दोष और सात जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है। भारत के उत्तरी हिस्से में ज्येष्ठ अमावस्या को पावन और पुण्यदायी माना जाता है।
बात करें ज्योतिष की, तो अमावस्या तिथि के स्वामी पितर माने गए हैं। इस वजह से हर माह की अमावस्या पर व्रत एवं पूजा करके पिंडदान और तर्पण करना कल्याणकारी होता है। ज्येष्ठ अमावस्या पर नवग्रहों में से एक और सूर्यपुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था जिससे इसकी महत्ता में वृद्धि होती है। ऐसे में, यह तिथि शनि आराधना और शनि ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती के साथ-साथ वट सावित्री व्रत को भी किया जाता है। अब हम बात करते हैं शनि जयंती के महत्व की।
ज्येष्ठ अमावस्या पर क्या करें और क्या न करें?
ज्येष्ठ अमावस्या के दिन प्याज, लहसुन और शराब आदि तामसिक वस्तुओं के सेवन से बचना चाहिए।
इस तिथि पर ईर्ष्या, लालच और झूठ से बचें।
इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
गरीब और जरूरतमंद इंसान का अपमान करने से बचें और अपने सामर्थ्य के अनुसार उनकी मदद करें।
पितरों के निमित्त श्राद्ध कर्म करें और उनके नाम से घर की दक्षिण दिशा में देसी घी का दीपक जलाएं।
ज्येष्ठ अमावस्या के दिन व्रत करें और पीपल के पेड़ के सामने दीपक प्रज्वलित करें। साथ ही, पीपल के पेड़ की 07 या 11 बार परिक्रमा करें।
ज्येष्ठ अमावस्या पर सूर्योदय से पहले उठें और पवित्र नदी में स्नान करें।
घर का झाड़ू-पोछा लगाने के बाद गंगाजल या गोमूत्र का पूरे घर में छिड़काव करें।
शनि जयंती का धार्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व
धार्मिक एवं ज्योतिषीय दृष्टि से, शनि जयंती को बेहद ख़ास माना जाता है क्योंकि यह भगवान शनि के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। सनातन धर्म में शनि देव का अपना महत्व है जो भगवान सूर्य और देवी छाया के पुत्र हैं और न्याय के देवता हैं। वहीं, ज्योतिष में नवग्रहों में शनि ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जो जातकों को उनके अच्छे या बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं। भगवान शनि का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या को हुआ था।
ऐसे में, शनि जयंती के दिन शनि देव अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं इसलिए यह तिथि शनि उपासना के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। शनि जयंती विशेषकर उन लोगों के लिए फलदायी साबित होती है जिनकी कुंडली में शनि की साढ़े साती, ढैय्या या शनि की महादशा चल रही होती है। शनि जयंती पर शनि पूजन, व्रत एवं शनि शांति के लिए उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन शनिदेव की पूजा करने से शीघ्र ही आपको इनके अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिल जाती है।
शनि जयंती 2025 पर न करें ये काम
शनि देव की पूजा और उनके दर्शन करते समय कभी भी भगवान शनि की मूर्ति के सामने नहीं खड़ा होना चाहिए।
शनि पूजन के दौरान कभी भी शनि देव की आंखों में न देखें, बल्कि उनके चरणों के दर्शन करने चाहिए।
शनि जयंती के दिन लोहे से बनी कोई भी वस्तु घर लेकर आने से बचें। ऐसा करने से भगवान शनि नाराज़ हो जाते हैं।
इस तिथि पर लकड़ी, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पल खरीद कर अपने घर न लेकर आए, वरना आपको शनि देव के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।
शनि जयंती 2025 पर शनि देव को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय
मेष राशि: मेष राशि वाले नौकरी के बेहतर अवसरों और मानसिक शांति के लिए शनि जयंती पर शनि देव को सरसों का तेल, गुड़ और तिल अर्पित करें।
वृषभ राशि: धन-समृद्धि के लिए वृषभ राशि के जातक शनि जयंती के अवसर पर केसर, गेहूं और घी शनि देव को चढ़ाएं। साथ ही, 108 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय‘ मंत्र का जाप करें।
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले रिश्ते में प्रेम को बढ़ाने के लिए चावल, काले कपड़े और कपूर का दान करें।
कर्क राशि: शनि जयंती पर कर्क राशि के लोग अच्छे करियर और स्वास्थ्य के लिए लोहे के बर्तन, लाल रंग के कपड़े और तिल के तेल का दान कर सकते हैं।
सिंह राशि: करियर में सफलता पाने के लिए शनि जयंती पर आपके लिए लोहे के बर्तन, लाल रंग के कपड़े दान करना और सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ रहेगा।
कन्या राशि: परिवार में सुख-शांति के लिए कन्या राशि वाले शनि जयंती के दिन फल, सब्जी और मिठाई का भगवान विष्णु को भोग लगाएं और उनकी पूजा करें।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्तजन्म कुंडली प्राप्त करें।
तुला राशि: तुला राशि के जातक घर-परिवार की सुख-शांति के लिए चावल, दूध और घर का बना खाना बांटें।
वृश्चिक राशि: शनि जयंती पर वृश्चिक राशि वाले रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए शनि देव को फल, नीला कपड़ा और तांबा अर्पित करें।
धनु राशि: धनु राशि वालों को व्यापार में सफलता पाने के लिए इस दिन सोना, चावल और हरी सब्जियों का दान करना चाहिए।
मकर राशि: जीवन में धन-समृद्धि की प्राप्ति के लिए शनि जयंती पर मंदिरों में लोहा, गुड़ या बाल दान करें।
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए शनि जयंती पर काले तिल और लोहे के बर्तन दान करना फलदायी रहेगा।
मीन राशि: शनि जयंती के दिन मीन राशि वाले विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। साथ ही, इस दिन पीली सरसों को अपने सिर के चारों तरफ घुमाएं और फिर बहते हुए पानी में प्रवाहित करें।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. साल 2025 में ज्येष्ठ अमावस्या कब है?
इस वर्ष ज्येष्ठ अमावस्या 27 मई 2025 को मनाई जाएगी।
2. शनि जयंती पर किसकी पूजा की जाती है?
शनि जयंती के अवसर पर न्याय के देवता शनि देव की पूजा करने का विधान है।
3. 2025 में वट सावित्री व्रत कब है?
वट सावित्री व्रत 26 मई 2025, सोमवार को किया जाएगा।
भूल से भी सुहागन महिलाएं वट सावित्री व्रत में न करें ये गलतियां, हो सकता है नुकसान!
हिंदू त्योहारों की रंग-बिरंगी और विशाल परंपरा में वट सावित्री व्रत का एक खास स्थान है। यह व्रत खासकर उत्तर और पश्चिम भारत की विवाहित महिलाएं रखती हैं। यह व्रत सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि प्यार, त्याग और अटूट पतिव्रता की भावना का प्रतीक है। इस व्रत की जड़ें सावित्री और सत्यवान की पौराणिक कथा से जुड़ी हुई हैं। सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लेने के लिए कठिन तप, प्रेम और बुद्धिमानी का सहारा लिया था। इसलिए यह व्रत नारी शक्ति, निष्ठा और धर्म का प्रतीक माना जाता है।
हिंदू पंचांग और वैदिक ज्योतिष के अनुसार, वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत का ज्योतिषीय महत्व भी है जो इसे ग्रहों की स्थिति, शुभ मुहूर्त और पवित्र वट या बरगद के पेड़ जैसे प्राकृतिक तत्वों की पूजा से जोड़ता है। एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में, हम वट सावित्री व्रत 2025 के बारे में सब कुछ जानेंगे, साथ ही इस दिन की पूजा विधि व कई अन्य बातों पर भी चर्चा करेंगे। तो, चलिए बिना किसी और इंतजार के अपना ब्लॉग शुरू करते हैं।
वट सावित्री व्रत 2025: तिथि और समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, अमावस्या तिथि 26 मई 2025 की दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से शुरू होगी और 27 मई 2025 की सुबह 08 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी।
वट सावित्री अमावस्या: सोमवार, 26 मई 2025
अमावस्या तिथि आरंभ: 26 मई 2025 की दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:03 बजे से प्रातः 04:44 बजे तक
प्रातः संध्या (प्रात: संध्या): प्रातः 04:24 से प्रातः 05:25 तक
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:51 बजे से दोपहर 12:46 बजे तक
वट सावित्री व्रत 2025 पूजा के लिए चौघड़िया मुहूर्त:
अमृत (अति शुभ): प्रातः 05:25 से प्रातः 07:09 तक
शुभ (शुभ): 08:52 AM से 10:35 AM
नोट: चूंकि उदया तिथि 26 मई को पड़ रही है, इसलिए वट सावित्री व्रत सोमवार, 26 मई, 2025 को रखा जाएगा।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
वट सावित्री व्रत 2025: बन रहे हैं दुर्लभ योग
इस साल वट सावित्री व्रत 2025 के अवसर पर कई दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं। चूंकि अमावस्या तिथि सोमवार को पड़ रही है, इसलिए इसे सोमवती अमावस्या के रूप में मनाया जाएगा, जो सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र दिन है। इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे, जो इसके ज्योतिषीय महत्व को और बढ़ा देगा। इसके अलावा, बुधादित्य योग, मालव्य योग और त्रिग्रही योग भी इस दौरान बन रहे हैं।
वट सावित्री व्रत का महत्व और कथा
वट सावित्री व्रत की उत्पत्ति सावित्री की पौराणिक कथा से गहराई से जुड़ी हुई है। यह व्रत सावित्री की पतिव्रता और दृढ़ संकल्प की कहानी के सम्मान में मनाया जाता है, जिसने अपने पति सत्यवान को यमराज से वापस लाने के लिए अथक प्रयास किया था।
कथा के अनुसार, प्राचीन काल में एक पराक्रमी और धर्मनिष्ठ राजा अश्वपति थे जिनक कोई संतान नहीं थी। उन्होंने पुत्र की प्राप्ति के लिए वर्षों तक देवी सावित्री की पूजा की। अंततः देवी प्रसन्न हुईं और उन्हें एक तेजस्वी कन्या का वरदान मिला, जिसका नाम उन्होंने सावित्री रखा। सावित्री बचपन से ही बहुत बुद्धिमान, सुंदर और गुणवान थीं। विवाह योग्य होने पर उन्होंने स्वयंवर के माध्यम से एक वनवासी राजकुमार सत्यवान को अपना पति चुना। लेकिन नारद मुनि ने सावित्री को बताया कि सत्यवान अल्पायु है और केवल एक वर्ष ही जीवित रहेगा।
यह सुनकर भी सावित्री ने धैर्य नहीं खोया और उसी से विवाह करने का निश्चय किया। विवाह के बाद सावित्री अपने सास-ससुर के साथ जंगल में रहने लगी और हर दिन अपने पति की सेवा करती। जिस दिन सत्यवान के जीवन का अंतिम दिन था, सावित्री ने व्रत रखा और पूरे दिन उपवास किया। सत्यवान लकड़ियां काटने जंगल गया, तो सावित्री भी साथ चली। वहां सत्यवान को चक्कर आया और वह उसकी गोद में ही मूर्छित हो गया। तभी यमराज आए और सत्यवान के प्राण ले जाने लगे। सावित्री यमराज के पीछे-पीछे चलने लगीं। यमराज ने कई बार सावित्री को लौटने के लिए कहा, लेकिन सावित्री ने अपनी बुद्धिमता और धर्म ज्ञान से यमराज को प्रसन्न कर दिया।
उन्होंने यमराज से अपने सास-ससुर की आंखों की रोशनी, राज्य का पुनः प्राप्त होना और सौ पुत्रों का वरदान मांगा। यमराज ने सभी वरदान दे दिए, लेकिन जब सौ पुत्रों का वरदान दिया, तो उन्हें समझ आया कि बिना सत्यवान के यह संभव नहीं है। अंततः यमराज ने सत्यवान के प्राण लौटा दिए। सावित्री सत्यवान के साथ वापस लौट आईं और सभी वरदान पूरे हुए। इस प्रकार सावित्री की सच्ची श्रद्धा, प्रेम और पतिव्रता ने मृत्युलोक में भी प्राण वापस ला दिए।
विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पति के स्वास्थ्य, समृद्धि और लंबी आयु के लिए प्रार्थना करने के लिए गहरी श्रद्धा के साथ वट पूर्णिमा व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा विधि करती है। आइए जानते हैं इस व्रत की पूजा विधि के बारे में।
इस दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर, नहाने और अन्य दैनिक कार्यों को पूरा करने के बाद साफ कपड़े पहनती हैं। इस दिन लाल या पारंपरिक साड़ी शुभता का प्रतीक माना जाता है।
कुमकुम, चूड़ियां, बिंदी और आलता जैसी अन्य सुहाग की वस्तुएं लगाना पवित्र और विवाहित जीवन का प्रतीक माना जाता है।
वट वृक्ष या बरगद के पेड़ की पूजा व्रत का मुख्य अनुष्ठान है। इस दिन महिलाएं बरगद की जड़ों और तने पर जल, दूध, हल्दी, कुमकुम/सिंदूर और ताजे फूल चढ़ाती हैं।
फिर वे पेड़ के तने के चारों ओर एक पवित्र लाल धागा (कलावा) बांधती हैं और सात फेरे लेती हैं, जो उनके पति की लंबी उम्र और उनके वैवाहिक बंधन की मजबूती के लिए प्रार्थना का प्रतीक है।
पूजा के दौरान, सावित्री और सत्यवान की कथा पढ़ी जाती है। यह कहानी निष्ठा, दृढ़ संकल्प और भक्ति के आदर्शों को उजागर करती है, क्योंकि माना जाता है कि सावित्री ने अपने अटूट प्रेम के माध्यम से मृत्यु के देवता से अपने पति के जीवन को वापस जीता था।
कथा के बाद, महिलाएं अपने पति की सलामती, खुशी और लंबी उम्र के लिए दिल से प्रार्थना करती हैं।
फल, मिठाई, नारियल और भीगे हुए चने जैसे प्रसाद को भोग के रूप में देवता के सामने रखा जाता है।
कुछ क्षेत्रों में, ब्राह्मणों को भी भोग लगाया जाता है और महिलाएं एक सामंजस्यपूर्ण विवाहित जीवन के लिए उनसे आशीर्वाद मांगती हैं।
व्रत पूरे दिन मनाया जाता है। शाम को अंतिम प्रार्थना करने के बाद इसका समापन होता है, इसके बाद औपचारिक रूप से व्रत तोड़ने के लिए प्रसाद का सेवन किया जाता है।
वट सावित्री पूजा मंत्र
अवैधव्यं च सौभाग्यं देहि त्वं मम सुव्रते|
पुत्रं पौत्रंश्च सौख्यं च गृहणाय नमोस्तुते||
यथा शाखप्रशाखाभिर्वृद्धोसि त्वं महितले|
तथा पुत्रैश्च पौत्रैश्च सम्पूर्णं कुरु मा सदा||
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
वट सावित्री व्रत 2025 पर किए जाने वाले उपाय
इस दिन वट वृक्ष (बरगद के पेड़) की पूजा के समय भिगोया हुआ काला चना, गेहूं, केले, मौसमी फल और लाल रंग का कपड़ा चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, संतान प्राप्ति में सहायता मिलती है और पति-पत्नी के बीच भावनात्मक व आध्यात्मिक जुड़ाव और गहरा होता है।
वट सावित्री के दिन सुबह की पूजा के दौरान या सूर्यास्त के बाद बरगद के पेड़ के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा, मंगल दोष और शनि दोष से छुटकारा मिलता है।
इस दिन एक विवाहित ब्राह्मण महिला या किसी ज़रूरतमंद परिवार को छाता, हाथ का पंखा, कपड़े और मौसमी फल दान करें। ऐसा करने से भाग्य का साथ मिलता है और ग्रहों के प्रभावों को संतुलित करने और विशेष रूप से शुक्र और चंद्रमा से संबंधित कष्टों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।
पूजा पूरी करने के बाद, अन्य विवाहित महिलाओं को मेहंदी, लाल चूड़ियां, सिंदूर और कुमकुम वितरित करें। ऐसा करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। वैवाहिक जीवन में सामंजस्य को मजबूत करता है और पति-पत्नी के बीच भावनात्मक नज़दीकी को भी बढ़ाता है।
वट वृक्ष को हल्दी और कुमकुम लगाना देवी शक्ति को एक प्रतीकात्मक रूप से समर्पित करने का एक तरीका है। हल्दी और कुमकुम दोनों को देवी के प्रतीक के रूप में माना जाता है और इन्हें वट वृक्ष पर लगाने से देवी के आशीर्वाद और ऊर्जा को आमंत्रित किया जाता है।
लाल गुड़हल या लाल गुलाब के फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे भौतिक समृद्धि मिलती है, वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है और दुश्मनों या नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा प्राप्त होती है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. वट सावित्री व्रत 2025 कब मनाया जाएगा?
वट सावित्री व्रत 26 मई 2025 सोमवार को मनाया जाएगा।
2. वट सावित्री व्रत करके किसने अपने पति को जीवित किया?
सावित्री ने अपने मृत पति सत्यवान को वापस जीवित किया।
3. क्या वट पूर्णिमा व्रत के दौरान पानी पीना उचित है?
इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है।
इस सप्ताह प्रेम के कारक शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, किन राशियों की लव लाइफ में आएगी बहार!
एस्ट्रोसेज एआई के साप्ताहिक राशिफल के इस ख़ास ब्लॉग को विशेष रूप से हमारे रीडर्स के लिए तैयार किया गया है जो कि पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित है। इस लेख के द्वारा आपको आने वाले अगले 7 दिनों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी जिसमें इस दौरान छोटी से छोटी जानकारी दी गई है। आपके मन में भी आने वाले सप्ताह को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि यह हफ़्ता जीवन के विभिन्न आयामों को कैसे प्रभावित करेगा? क्या करियर में मिलेगा सक्सेस या असफलता आएगी हाथ? परीक्षा में मिलेगा किस्मत का साथ? वैवाहिक और प्रेम जीवन में बनी रहेगी मिठास या रिश्तों में आएगी दरार? करियर और व्यापार का कैसा रहेगा हाल? इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।
सिर्फ इतना ही नहीं, मई 2025 के इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं, कौन सा ग्रह अपनी चाल या राशि में बदलाव करेगा, कब-कब होंगे बैंक अवकाश और कब-कौन सा मुहूर्त होगा विवाह के लिए शुभ, इन सबकी जानकारी भी आपको इस विशेष लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे। साथ ही, इस हफ़्ते किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आएगा, इस बारे में भी हम बात करेंगे। तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं साप्ताहिक राशिफल (26 मई से 01 जून, 2025) का यह ब्लॉग और जानते हैं मई के अंतिम सप्ताह का पूरा हाल।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
हिंदू पंचांग के अनुसार, मई 2025 के अंतिम सप्ताह की शुरुआत भरणी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि 26 मई 2025 को होगी। वहीं, इस हफ्ते का समापन मघा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 01 जून 2025, रविवार को हो जाएगा। इस सप्ताह का पंचांग जानने के बाद अब हम आपको 26 मई से 01 जून, 2025 में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों और ग्रहण-गोचर की तिथियों के बारे में भी आपको बताएंगे। लेकिन, उससे पहले नज़र डालते हैं कि इन पर्वों की तिथियों पर।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी
सनातन धर्म में हर महीने, हर सप्ताह और हर वर्ष अनेक पर्वों और व्रतों को मनाया जाता है। इसी क्रम में, मई के इस आख़िरी सप्ताह यानी कि 26 मई से 01 जून, 2025 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की सही तिथियों और उनके महत्व से हम आपको अवगत करवाएंगे ताकि आपसे कोई गलती न हो। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस हफ़्ते पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों के बारे में।
ज्येष्ठ अमावस्या(27 मई 2025, मंगलवार): हर माह में आने वाली अमावस्या तिथि को पितृ शांति, तर्पण और दान-पुण्य के लिए कल्याणकारी माना जाता है। इस प्रकार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या को ज्येष्ठ अमावस्या कहा जाता है। इस अमावस्या को शनि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है और ऐसे में, यह दिन भगवान शनि का आशीर्वाद पाने के लिए श्रेष्ठ होता है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
इस सप्ताह (26 मई से 01 जून, 2025) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
ग्रहों की स्थिति, दशा और राशि में होने वाला परिवर्तन आपके और हमारे जीवन को गहराई से प्रभावित करने की क्षमता रखता है, फिर चाहे वह किसी ग्रह का गोचर, अस्त, मार्गी, वक्री होना हो या फिर ग्रहण का लगना हो। जब कभी इनकी दशा या स्थिति में बदलाव होता है, तो इसका असर राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर नज़र आता है। हालांकि, आपको बता दें कि मई 2025 के इस सप्ताह में केवल एक ग्रह का गोचर होने जा रहा है। वहीं, इस दौरान कोई ग्रहण नहीं लगेगा।
शुक्र का मेष राशि में गोचर (31 मई 2025): वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को प्रेम, ऐश्वर्य और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है जो अब 31 मई 2025 की सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर मंगल ग्रह की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं।
इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश
मई के अंतिम सप्ताह का पंचांग, व्रत और त्योहार जानने के बाद अब हम आपको इस हफ़्ते के बैंक अवकाशों के बारे में बताने जा रहे हैं।
तिथि
दिन
अवकाश
राज्य
26 मई 2025
सोमवार
काजी नज़रूल इस्लाम जयंती
त्रिपुरा
29 मई 2025
गुरुवार
महाराणा प्रताप जयंती
हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान
30 मई 2025
शुक्रवार
श्री गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस
पंजाब
26 मई से 01 जून, 2025 के शुभ मुहूर्तों की सूची
इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त
यदि आप विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश कर रहे हैं, तो यहाँ हम आपको मई माह के इस सप्ताह में उपलब्ध विवाह के मुहूर्त देने जा रहे हैं।
दिनांक एवं दिन
नक्षत्र
तिथि
मुहूर्त का समय
27 मई 2025, मंगलवार
रोहिणी, मृगशीर्ष
प्रतिपदा
शाम 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. 2025 में ज्येष्ठ अमावस्या कब है?
इस साल ज्येष्ठ अमावस्या 27 मई 2025 को मनाई जाएगी।
2. मई 2025 के अंतिम सप्ताह में अन्नप्राशन संस्कार के कितने मुहूर्त हैं?
इस सप्ताह में अन्नप्राशन संस्कार का केवल 1 मुहूर्त उपलब्ध है।
3. शुक्र का मेष राशि में गोचर कब होगा?
शुक्र देव 31 मई 2025 को मेष राशि में गोचर करेंगे।
अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 25 मई से 31 मई, 2025
कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (25 मई से 31 मई, 2025)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक अपने कार्यों के प्रति अधिक सचेत होते हैं और महत्वपूर्ण निर्णय लेने में लचीलापन दिखाते हैं। इन जातकों का दृष्टिकोण अधिक गतिशील हो सकता है।
प्रेम जीवन: इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ थोड़े मूडी हो सकते हैं जिसकी वजह से आप उनके साथ रिश्ते में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। वहीं अहंकार के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं की वजह से आपको परेशानी हो सकती है।
शिक्षा: इस सप्ताह छात्रों का ध्यान भटकने के कारण, वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में असफल हो सकते हैं। इस समय आपकी एकाग्रता में कमी आने की आशंका है।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह संतोषजनक परिणाम न मिल पाने के संकेत हैं। काम के मामले में उच्च परिणाम प्राप्त करने में असफल होने की वजह से ऐसा हो सकता है। वहीं व्यापारियों के हाथ से अधिक मुनाफा छूट सकता है।
सेहत: इस समय आपकी सेहत अच्छी नहीं रहने वाली है क्योंकि आप बहुत ज्यादा तनाव में रहेंगे। इससे आपको बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे।
उपाय: शनिवार के दिन शनि देव के लिए यज्ञ-हवन करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 2 वाले जातकों के मन में असुरक्षा की भावनाएं अधिक रह सकती हैं। संभव है कि आपको इस सप्ताह अधिक यात्राएं करने का मौका मिले। इसके अलावा आपकी लंबी यात्राओं पर जाने में अधिक रुचि हो सकती है।
प्रेम जीवन: आपके अंदर अधिक अहंकार होने की वजह से आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा: इस सप्ताह आपको पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। फिलहाल आपको उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने से बचना चाहिए।
पेशेवर जीवन: इस समय नौकरीपेशा जातकों को अपनी उम्मीद के अनुसार नौकरी के नए अवसर नहीं मिल पाएंगे। इसके अलावा आप अपनी मौजूदा नौकरी से भी असंतुष्ट रह सकते हैं। वहीं व्यापारियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने वाला है क्योंकि आपको तेज जुकाम और खांसी होने के संकेत हैं। इसके लिए आपको दवाई लेनी पड़ सकती है।
उपाय: मंगलवार के दिन मां दुर्गा के लिए यज्ञ-हवन करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 3 वाले जातक अधिक उदार मानसिकता वाले हो सकते हैं। ये जातक प्रार्थना करने में अधिक समय दे सकते हैं और आध्यात्मिक मार्ग की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक संतुष्ट नहीं रह पाएंगे। आप दोनों के बीच अधिक मतभेद हो सकते हैं।
शिक्षा: इस समय छात्रों की एकाग्रता में कमी आने की आशंका है जिसकी वजह से आप पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रह सकते हैं।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस समय अच्छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे आौर इस वजह से आप अपनी नौकरी से असंतुष्ट रहेंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो जल्दबाज़ी में लिए गए व्यावसायिक निर्णय आपको अधिक लाभ नहीं दे पाएंगे।
सेहत: आपको इस समय पाचन से संबंधित समस्याएं होने की आशंका है। संतुलित आहार की कमी की वजह से आपके साथ ऐसा हो सकता है।
उपाय: बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 वाले जातक अधिक चतुर हो सकते हैं। ये जातक अपने भविष्य को लेकर अधिक चिंतित रह सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ अधिक अलगाव महसूस कर सकते हैं जिसकी वजह से आप दोनों एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।
शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई के मामले में असंतुलित प्रदर्शन दे सकते हैं। आपको अनुकूल परिणाम नहीं मिल पाएंगे।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों पर काम का दबाव अधिक होने की वजह से उनका समय बर्बाद हो सकता है। इसकी वजह से आप कार्यक्षेत्र में खराब प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर आप व्यवसाय करते हैं, तो अपनी मौजूदा व्यवस्था को लाभदायक बनाने में आपको अधिक समय लग सकता है।
सेहत: इस सप्ताह रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी के कारण आपको त्वचा पर जलन की शिकायत हो सकती है।
उपाय: आप नियमित रूप से 13 बार ‘ऊं महाकाली नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 5 वाले जातकों की ट्रेडिंग और सट्टे में अधिक रुचि हो सकती हैं एवं ये इससे लाभ कमा सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस समय आप अपने जीवनसाथी के प्रति अधिक प्रेम दिखाएंगे जिससे आप अपने पार्टनर के साथ जीवन का आनंद ले पाएंगे और उनके साथ मधुर संबंध बनाए रखेंगे।
शिक्षा: इस सप्ताह आप उच्च अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही आपको उच्च स्तर की सफलता मिलने के भी योग हैं। इससे आपकी क्षमता का पता चलेगा।
पेशेवर जीवन: इस समय आप अपनी नौकरी को लेकर उच्च स्तर पर होंगे। आपको सफलता मिलने के संकेत हैं। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने की ओर अग्रसर हैं।
सेहत: शारीरिक स्वास्थ्य के मामले में आप स्वस्थ रहेंगे। ऐसा आपके दृढ़ संकल्प की वजह से हो सकता है। आपकी प्रसन्नता भी आपके स्वास्थ्य में योगदान देगी।
उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ऊं बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों की कला और साहित्य में अधिक रुचि हो सकती है। इसके अलावा इन जातकों की इस समय लंबी दूरी की यात्रा करने में भी अधिक दिलचस्पी हो सकती है। ये जातक गूढ़ विद्या में अधिक माहिर होते हैं।
प्रेम जीवन: अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार असुरक्षित भावनाओं की वजह से आप इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं रह पाएंगे। आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा: छात्र जो पढ़ रहे हैं, उस पर से उनकी पकड़ कमज़ोर हो सकती है इसलिए उन्हें पढ़ाई करते समय सावधान रहने की आवश्यकता है। ऐसे में सफलता पाने के लिए अधिक फोकस और दृढ़ संकल्प की ज़रूरत होगी।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है और उनकी अपने उच्च अधिकारियों से भी बहस होने की आशंका है। आपको धैर्य रखने और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अपना नाम या पहचान बनाने की आवश्यकता है। अगर आप व्यवसाय करते हैं, तो आपको योजनाबद्ध तरीके से अपने व्यापारिक कार्य करने होंगे।
सेहत: इस सप्ताह मूलांक 6 वाले जातकों को त्वचा पर खुजली की शिकायत हो सकती है। आपको तली-भुनी चीजें खाने से बचने और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने की आवश्यकता है। आपके लिए अच्छे मानकों पर कायम रहना ज़रूरी होगा।
उपाय: आप नियमित रूप से 33 बार ‘ऊं शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक अधिक लाभ और संतुष्टि के लिए पवित्र स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। इस समय ये जातक आध्यात्मिक प्रगति और आंतरिक शांति की तलाश में हो सकते हैं।
प्रेम जीवन: अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार आपको इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ धैर्य रखने की ज़रूरत है क्योंकि आपके परिवार में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है और आपको इससे बचना चाहिए।
शिक्षा: इस सप्ताह योजना में कमी और शेड्यूल न बनाने की वजह से छात्र पीछे रह सकते हैं इसलिए आपको पढ़ाई के लिए अधिक समय देने की आवश्यकता है।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपनी लापरवाही की वजह से कार्यक्षेत्र में अपना नाम और प्रतिष्ठा खो सकते हैं। इसकी वजह से आपसे काम में कई गलतियां होने की भी आशंका है। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आप अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ संबंध को लेकर सावधानी बरतें क्योंकि वे आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
सेहत: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है क्योंकि आपको सनबर्न और सूजन की शिकायत हो सकती है। इम्युनिटी कमज़ोर होने की वजह से ऐसा हो सकता है।
उपाय: आप नियमित रूप से 43 बार ‘ऊं गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक अपने कार्यों के प्रति अधिक समर्पित हो सकते हैं और अपने काम को लेकर गंभीर रहेंगे। ये जातक इस सप्ताह अपने कार्यों को एक शेड्यूल के हिसाब से पूरा करने का प्रयास करेंगे और इनका पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित रह सकता है।
प्रेम जीवन: अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्ते की मधुरता कम हो सकती है। आपके लिए अपने व्यवहार से अपने पार्टनर को खुश रखना मुश्किल हो सकता है। आपको अधिक धैर्य रखने की आवश्यकता है।
शिक्षा: इस सप्ताह छात्रों की ओर से योजना बनाकर न चलने की वजह से उनकी पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है। इसके अलावा आपको इस समय कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए।
पेशेवर जीवन: इस समय नौकरीपेशा जातकों को अतिरिक्त काम दिए जा सकते हैं जो उन्हें थकाऊ लग सकते हैं और आप उन्हें समय पर पूरा करने में असफल हो सकते हैं। व्यापारियों के लिए अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करना कठिन हो सकता है।
सेहत: आपको इस सप्ताह तनाव के कारण पैर में दर्द अधिक परेशान कर सकता है। इसकी वजह से आप चिंता में आ सकते हैं। आपको अपना ध्यान रखने और एक्सरसाइज़ करने की ज़रूरत है।
उपाय: आप रोज़ 11 बार ‘ऊं हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 वाले जातक समय को लेकर अधिक सजग रह सकते हैं और चीज़ों को बेहतर करने के लिए इसी दृष्टिकोण पर टिके रह सकते हैं। इन जातकों की प्रबंधन क्षमता बेहतर होती है जिससे इन्हें नई ऊंचाईयां छूने में मदद मिल सकती है।
प्रेम जीवन: अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार आपके अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहने की वजह से इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते में खुश रहेंगे। इससे आप दोनों का रिश्ता और अधिक मज़बूत होगा।
शिक्षा: आप विशेष रूप से प्रोफेशनल स्टडीज़ जैसे कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके प्रति आपका नज़रिया तार्किक हो सकता है।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने काम में तर्क का इस्तेमाल कर के सफलता हासिल कर सकते हैं। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो आप अच्छे से सारा प्रबंधन कर पाएंगे और आपका मुनाफा भी बढ़ेगा।
सेहत: इम्युनिटी मजबूत रहने की वजह से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी एवं आप जोश से भरपूर महसूस करेंगे।
उपाय: आप नियमित रूप से 27 बार ‘ऊं राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. क्या अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में हर सप्ताह परिवर्तन होता है?
उत्तर. हां, ग्रहों की चाल और ऊर्जा में बदलाव के कारण साप्ताहिक राशिफल बदलता रहता है।
प्रश्न 2. क्या दो लोगों का एक ही मूलांक हो सकता है?
उत्तर. हां, एक ही तिथि पर जन्मे लोगों का मूलांक एक ही होता है।
प्रश्प 3. क्या अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में उपाय भी बताए जाते हैं?
उत्तर. हां, इसमें आपके मूलांक के आधार पर उपाय बताए जाते हैं।
टैरो साप्ताहिक राशिफल (25 मई से 31 मई, 2025): इन राशि वालों को मिलने वाली है खुशखबरी!
टैरो साप्ताहिक राशिफल 25 मई से 31 मई 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।
टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्मा से बात करने का मौका देता है।
आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।
टैरो की उत्पति 15वीं शताब्दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।
टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्तर पर अध्यात्म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।
तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 25 मई से 31 मई, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 25 मई से 31 मई, 2025: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ कप्स
करियर: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स
नाइन ऑफ पेंटाकल्सटैरो कार्ड अक्सर एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है जो आर्थिक रूप से सफल और आत्मनिर्भर है। प्रेम जीवन में यह कार्ड दर्शा रहा है कि, आपका प्रेमी या संभावित साथी बहुत अमीर या सफल हो सकता है। वे ऐसे साथी की तलाश में हैं जो उनके मूल्य को समझे और सम्मान दे। साथ ही, उनके पास रिश्ते को लेकर बहुत ऊंची अपेक्षाएं होती हैं।
आर्थिक जीवन में सेवन ऑफ़ कप्स टैरो कार्ड दर्शाता है कि आपके सामने कई तरह के पैसे कमाने या निवेश करने के मौके हो सकते हैं। लेकिन साथ ही यह कार्ड सावधानी बरतने की सलाह भी देता है। इसका मतलब है कि आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होंगे, लेकिन हर रास्ता सही नहीं होगा। इसलिए किसी भी फैसले को जल्दबाजी में ना लें। सोच-समझकर, जांच-पड़ताल करके ही कोई रास्ता चुनें, नहीं तो बाद में नुकसान हो सकता है।
नाइन ऑफ़ स्वॉर्ड्स टैरो कार्ड यह संकेत देता है कि आप अपने काम को लेकर बहुत ज़्यादा तनाव, घबराहट और दबाव महसूस कर सकते हैं। हो सकता है कि आपको ऐसा लगे कि सारी जिम्मेदारी एकसाथ सिर पर आ गई हैं और आप उन्हें संभाल नहीं पा रहे हैं। यह कार्ड आपको यह समझाने की कोशिश करता है कि ऐसे समय में खुद को थोड़ा पीछे खींचें, स्थिति को शांत दिमाग से देखें और जरूरत पड़े तो किसी अपने से सलाह लें या किसी विशेषज्ञ की मदद लें।
टेन ऑफ़ पेंटाकल्स टैरो कार्ड यह दर्शाता है कि आपके जीवन में खुशियां, संतोष और सफलता का समय चल रहा है। यह संकेत है कि आपने अपनी जिंदगी में वह चीज़ें पा ली हैं जो आपको सच्चा सुख और आत्मिक संतुष्टि देती हैं। यह आपकी आध्यात्मिक यात्रा का एक ऐसा मुकाम है जहां आपको शांति और स्थायित्व महसूस होता है। इस समय का भरपूर आनंद लीजिए और कोशिश कीजिए कि अपनी इस खुशहाली को दूसरों के साथ भी बाँटें।
लकी अक्षर: ए, एल
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स
करियर: फोर ऑफवैंड्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
टू ऑफ वैंड्स टैरो कार्ड प्रेम जीवन के लिए भविष्यवाणी कर रहा है कि आप अपने रिश्ते को लेकर कुछ बदलावों के बारे में सोच रहे हैं और भविष्य की योजना बना रहे हैं। अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो यह समय है कुछ नया करने का, लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने दिल की बात साफ़-साफ़ समझें और उस पर अमल करें। अपने पार्टनर से खुलकर बातचीत करें और दोनों मिलकर यह तय करें कि आप दोनों किस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। यह कार्ड बताता है कि अगर आप सही सोच और मेहनत से कदम बढ़ाएंगे, तो आपका रिश्ता और भी मज़बूत और गहरा हो सकता है।
थ्री ऑफ कप्स टैरो कार्ड यह दर्शाता है कि आर्थिक क्षेत्र में यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है। अगर आप किसी प्रोजेक्ट या काम पर लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं, तो अब उसका फल मिलने वाला है। भले ही आपको इस रास्ते में दूसरों की मदद लेनी पड़े, लेकिन अंत में सफलता जरूर मिलेगी। आपके आर्थिक तनाव जल्दी ही खत्म हो जाएंगे, इसलिए ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। यह समय जश्न और संतोष का है।
जब करियर की बात आती है, तो फोर ऑफ वैंड्स कार्ड आमतौर पर सफलता, स्थिरता और खुशहाल कार्यस्थल को दर्शाता है। इसका मतलब है कि आपकी मेहनत रंग ला रही है। आपको अपनी उपलब्धियों के लिए पहचान और सराहना मिल सकती है। यह एक ऐसा समय हो सकता है जब आप अपने काम में संतुष्टि महसूस करेंगे और आपको ऐसे लोगों की टीम या कम्युनिटी का साथ मिलेगा जो आपको समर्थन देंगे।
जब टैरो कार्ड थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड स्वास्थ्य के मामले में कुछ परेशानियां दर्शा सकता है। यह कार्ड इशारा करता है कि कोई भावनात्मक दुख या तनाव आपके शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। यह बताता है कि मन का दर्द या चिंता शरीर पर असर डाल सकती है, इसलिए अपने मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। ये समय है जब आपको खुद पर ध्यान देने की जरूरत है।
लकी अक्षर: यू, वी
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: द हर्मिट
आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस
करियर: फोर ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: फाइवऑफ पेंटाकल्स
द हर्मिट कार्ड संकेत देता है कि इस समय आपको किसी रिश्ते में जल्दबाजी करने के बजाय खुद पर ध्यान देने और अंदरूनी सोच-विचार की ज़रूरत है। यह कार्ड बताता है कि अगर आप अपने भविष्य के रिश्तों को मज़बूत और टिकाऊ बनाना चाहते हैं, तो पहले स्वयं को बेहतर तरीके से समझना, पुराने जख्मों से उबरना और व्यक्तिगत विकास करना ज़रूरी है। यह भी संकेत हो सकता है कि आपको थोड़ी अकेली ज़िंदगी या निजी समय की ज़रूरत है, जिससे आप अपने अतीत के अनुभवों को समझकर एक बेहतर और संतुलित रिश्ते के लिए तैयार हो सकें।
पैसों के मामले में हाई प्रीस्टेस टैरो कार्ड यह सलाह देता है कि आपको अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुननी चाहिए और कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए। यह कार्ड बताता है कि इस समय आप जितना बाहर की सलाह पर निर्भर होंगे, उतना ही कन्फ्यूजन हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अंदरूनी समझ और अनुभव का उपयोग करें और धैर्य से, सावधानीपूर्वक निर्णय लें।
करियर के क्षेत्र में फोर ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है, जो दर्शा रहा है कि इस समय आप सुरक्षा, स्थिरता और पैसे की सही प्लानिंग पर ज़ोर दे रहे हैं। यह कार्ड बताता है कि आप अपने करियर में मजबूत नींव रखने की कोशिश कर रहे हैं और लंबे समय के फायदे को छोटा-मोटा रिस्क लेने से ज़्यादा ज़रूरी मान रहे हैं। साथ ही, यह कार्ड यह भी संकेत देता है कि पैसे और निवेश को संभालने में सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी तरह का जल्दबाजी में लिया गया फैसला नुकसानदायक हो सकता है।
स्वास्थ्य संबंधी टैरो रीडिंग में फाइव ऑफ़ पेंटाकल्स आमतौर पर शारीरिक या भावनात्मक कठिनाई के समय को इंगित करता है, जिसमें उपेक्षा, अकेलापन या समर्थन की कमी की भावनाएँ शामिल हो सकती हैं। यह किसी पुरानी बीमारी, स्वास्थ्य में गिरावट या देखभाल या संसाधन प्राप्त करने में परेशानी का संकेत हो सकता है।
हेल्थ से जुड़ी टैरो रीडिंग में फाइव ऑफ पेंटाकल्स कार्ड आमतौर पर शारीरिक या मानसिक परेशानी के समय को दर्शाता है।इसका मतलब हो सकता है कि आप इस समय अकेलापन, उपेक्षा या सहयोग की कमी महसूस कर रहे हों। यह कार्ड कभी-कभी पुरानी बीमारी, स्वास्थ्य में गिरावट या उपचार व संसाधनों की कमी का संकेत भी देता है।
लकी अक्षर: के,पी
कर्क राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: थ्री ऑफवैंड्स
स्वास्थ्य: सेवन ऑफ वैंड्स
प्रेम जीवन में थ्री ऑफ पेंटाकल्सॉ साथ मिलकर काम करने, समर्पण दिखाने, और एक मजबूत व टिकाऊ रिश्ता बनाने पर ज़ोर देता है। इसका मतलब है कि आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और मिलकर अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
टू ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड आर्थिक मामलों में दुविधा या रुकावट को दर्शाता है। यह संकेत देता है कि आप किसी आर्थिक फैसले को लेकर उलझन में हैं या दो अच्छे विकल्पों में से किसी एक को चुनने में परेशानी हो रही है। यह समय सोच-समझकर, बिना जल्दबाजी के निर्णय लेने का है। इस कार्ड का मतलब है कि सही फैसला लेने के लिए आपको साफ सोच, संतुलित दृष्टिकोण और शायद किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की ज़रूरत है।
थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड करियर में अवसर, तरक्की और आगे बढ़ने की संभावनाओं को दर्शाता है। यह संकेत देता है कि आपकी मेहनत और योजना का फल मिलने का समय आ गया है। इस समय आप अपने सपनों को सच करने के लिए थोड़ा जोखिम ले सकते हैं और बड़े लक्ष्य तय कर सकते हैं। यह कार्ड बताता है कि अगर आप सोच-समझकर कदम उठाएंगे, तो आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आगे बढ़ने और नया कुछ करने का यह सही समय है।
स्वास्थ्य के लिहाज से सेवन ऑफ वैंड्स यह संकेत देता है कि आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क और सजग रहना चाहिए। यह कार्ड कहता है कि अब समय आ गया है जब आपको स्वास्थ्य की रक्षा के लिए खुद पहल करनी होगी। चाहे बीमारियों से बचाव हो, या फिर एक अच्छा और संतुलित जीवन अपनाने की बात हो — आपको पूरी मेहनत और लगन से अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
अब समय आ गया है कि आप अपने प्यार या रोमांटिक जीवन को लेकर कोई कदम उठाएं। अगर आप सिंगल हैं, तो हो सकता है कि जिस इंसान को आप पसंद करते हैं, उसके कई चाहने वाले हों। ऐसे में आपको थोड़ा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन ध्यान रखें कि बहुत ज़्यादा ज़िद या आक्रामक रवैया दिखाना उल्टा असर डाल सकता है। इससे सामने वाला दूर भी हो सकता है। अगर आप पहले से रिश्ते में हैं, तो छोटी-मोटी नोकझोंक या बहस हो सकती है।
आर्थिक जीवन में सिंह राशि के जातकों को फोर ऑफ कप्स कार्ड प्राप्त हुआ है, जो दर्शा रहा है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं या उसमें ठहराव महसूस कर रहे हैं। आपको ऐसा लग सकता है कि आप अपनी वर्तमान चीज़ों की कद्र नहीं कर पा रहे हैं या अपनी वर्तमान नौकरी से ऊब चुके हैं। ये कार्ड बताता है कि आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों की दोबारा समीक्षा करनी चाहिए और नई सोच या तरीके अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके।
ऐस ऑफ़ पेंटाकल्स टैरो कार्ड आमतौर पर करियर में तरक्की, नए मौके और अच्छी आमदनी की शुरुआत को दर्शाता है। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको नई नौकरी, प्रमोशन या कोई नया बिज़नेस शुरू करने का मौका मिल सकता है। यह कार्ड भविष्यवाणी करता है कि आप अपने करियर में सोच-समझकर रिस्क लें और नई शुरुआत का स्वागत करें, क्योंकि इससे आपको बड़ा फायदा हो सकता है।
जजमेंट कार्ड स्वास्थ्य को लेकर दर्शाता है कि आप एक कठिन समय के बाद अब ठीक होने, आराम पाने और सेहत में सुधार के दौर में हैं। यह संकेत देता है कि अब वक्त है अपने आप को समझने, माफ करने और मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक सेहत का ध्यान रखने का।
प्रेम जीवन में थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स यह दर्शाता है कि यह समय आपसी सहयोग, समर्पण और भरोसे का है। इसका मतलब है कि आप और आपका साथी मिलकर रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे की बातों का सम्मान करेंगें और साझे अनुभवों से एक मजबूत और टिकाऊ रिश्ता बनाएंगे।
फ़ोर ऑफ़ स्वॉर्ड्स आर्थिक जीवन के लिए आपको यह संकेत देता है कि कुछ समय के लिए रुकना, आराम करना और सोच-विचार करना आपके लिए ज़रूरी है। इस समय आप तनाव या उलझन महसूस कर सकते हैं, इसलिए कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेने से पहले खुद को थोड़ा समय और शांति देना जरूरी है।
द लवर टैरो कार्ड करियर को लेकर यह बताता है कि आपको अपने सिद्धांतों और मूल्यों के अनुसार ही फैसले लेने चाहिए। यह कार्ड यह भी संकेत देता है कि आपके सामने कोई महत्वपूर्ण निर्णय आ सकता है जैसे किसी पार्टनरशिप में जाना, सहयोग करना, या दो करियर विकल्पों में से एक को चुनना।
द एम्परर टैरो कार्ड स्वास्थ्य को लेकर यह संकेत देता है कि आपको अपनी सेहत को लेकर अनुशासित, संगठित और सशक्त रवैया अपनाना चाहिए। साथ ही, यह सलाह देता है कि आपको अपनी सेहत की ज़िम्मेदारी खुद लेनी चाहिए। रोज़ाना की देखभाल, समय पर खाना, नींद और व्यायाम को प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर ज़रूरत हो, तो किसी कुशल डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें।
तुला राशि के प्रेम जीवन में द फूल कार्ड नई शुरुआत, बेखौफ होकर आगे बढ़ना और रिश्तों में जोखिम लेने का संकेत देता है। यह दर्शा रहा है कि आप किसी नई लव स्टोरी की शुरुआत कर सकते हैं या पहले से बने रिश्ते में नई ताजगी और ऊर्जा ला सकते हैं। ये कार्ड आपको कहता है कि डर छोड़कर दिल से फैसले लें, भले ही थोड़ा जोखिम हो।
आर्थिक जीवन में थ्रीऑफ स्वॉर्ड्स(रिवर्सड) आशा खोजने और वित्तीय बाधाओं पर काबू पाने का प्रतिनिधित्व करता है। आप पुरानी आर्थिक परेशानियों या नुकसानों को पीछे छोड़ने लगे हैं, अब नए नजरिए और आशा के साथ आगे बढ़ने का समय है। यह कार्ड बताता है कि अब आप वित्तीय रूप से बेहतर फैसले लेने के लिए तैयार हैं।
द एम्प्रेस कार्ड दर्शा राह है कि इस सप्ताह आपके अंदर ऊर्जा, विश्वास और स्पष्ट संचार की कमी देखने को मिल सकती है। यह दर्शा रहा है कि इस यह समय काम में तरक्की, बढ़त और समृद्धि का है। आपको अपने काम में रचनात्मकता , उत्साह और उदारता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
फाइव ऑफ कप्स टैरो कार्ड का मतलब है कि इस समय आपको अपने स्वास्थ्य और आत्मिक शांति पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आप किसी नुकसान या दुख से गुजर रहे हो सकते हैं, आपके अंदर पुरानी भावनात्मक चोटें या दुख भरे हो सकते हैं, जो आपकी सेहत और मानसिक शांति पर असर डाल सकता है।
लकी अक्षर: आर, टी
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: द लवर
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स
करियर: थ्री ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द हाई प्रीस्टेस
प्रेम जीवन में द लवर कार्ड गहरा रिश्ता, सच्चा प्यार, या मजबूत साझेदारी का प्रतिनिधित्व करता है। यह एक अच्छे और संतुलित रिश्ते की ओर इशारा करता है। यह आपसी समझ और भावनात्मक जुड़ाव दिखाता है। कभी-कभी यह कार्ड किसी महत्वपूर्ण फैसले का भी संकेत देता है जैसे कि रिश्ते में कोई अगला कदम लेना या किसी एक को चुनना। यह कार्ड बताता है कि आपको अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। रिश्ता हो या फैसला सोच-समझकर और दिल से लें।
आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड आने वाले समय के लिए योजनाएं बनाने और आगे की तरक्की की तैयारी करने का संकेत दे रहा है,जो भविष्यवाणी कर रहा है कि आप अपने वित्तीय भविष्य को लेकर गंभीर सोच रहे हैं। ये समय नई बिज़नेस प्लानिंग, विस्तार या साझेदारी पर ध्यान देने का है। हो सकता है कि कोई अंतरराष्ट्रीय अवसर या व्यापार में विस्तार का मौका मिले।
करियर को लेकर थ्री ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि यह समय काम में सफलता और जश्न का है। यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपके काम में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है, जैसे कि कोई प्रोजेक्ट पूरा होना, नया बिज़नेस शुरू करना, किसी कोर्स की पढ़ाई पूरी होना, या फिर सालाना कोई उपलब्धि का जश्न।
हाई प्रीस्टेस कार्ड बताता है कि आपको अपने शरीर के प्राकृतिक चक्रों, जैसे हार्मोनल संतुलन और प्रजनन क्षमता का ध्यान रखना ज़रूरी है। यह सलाह देता है कि आप अपने शरीर की भीतर की आवाज़ सुनें, और जो सिग्नल या संकेत वो दे रहा है, उन पर ध्यान दें।
द हीरोफेंट टैरो कार्ड प्यार और रिश्तों के मामले में पारंपरिक सोच और गहरे कमिटमेंट की तरफ बढ़ने का संकेत देता है। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो यह कार्ड बताता है कि आपका रिश्ता अब गंभीर और मजबूत होने जा रहा है। इसका मतलब है कि बात शादी या सगाई तक पहुंच सकती है, या आप दोनों एक-दूसरे को लेकर और ज्यादा गंभीर और समर्पित हो सकते हैं।
नाइन ऑफ वैंड्स टैरो कार्ड जब आर्थिक जीवन में आता है, तो यह बताता है कि इस समय आपको अपने आर्थिक लक्ष्यों को पाने के लिए बहुत धैर्य और हिम्मत की ज़रूरत है। आपके रास्ते में रुकावटें या मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन हार मानने का नहीं, बल्कि डटे रहने का समय है। यह कार्ड यह भी बताता है कि पैसे के मामले में सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है।
टेन ऑफ कप्स टैरो कार्ड यह बताता है कि आपके निजी और पेशेवर जीवन दोनों में खुशहाली, सफलता और संतुलन का समय चल रहा है। आपने जो मेहनत की है, उसका अच्छा फल मिल रहा है। काम की जगह पर सहकर्मियों के साथ अच्छे रिश्ते बने हुए हैं। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती दिख रही है। यह कार्ड यह भी सलाह देता है कि अब थोड़ा समय अपने परिवार और खुद की खुशी के लिए भी निकालें, सिर्फ कामयाबी की दौड़ में न भागें।
स्वास्थ्य के लिहाज़ से द जस्टिस कार्ड आपको अपने स्वास्थ्य के साथ संतुलन और ईमानदारी से पेश आने की सलाह दे रहा है। लेकिन अगर यही जस्टिस कार्डरिवर्सड आता है, तो ये बताता है कि आप शायद अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं, या फिर गलत फैसले ले रहे हैं। इससे शरीर और मन में असंतुलन आ सकता है।
लकी अक्षर: डी, बी
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: एस ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ वैंड्स
करियर: एट ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: द वर्ल्ड
मकर राशि राशि के जातकों के लिए ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है, जो प्रेम जीवन के मामले में नई शुरुआत, स्पष्टता और साफ-साफ बातचीत की जरूरत को दर्शाता है। यह कार्ड बताता है कि आपके रिश्ते में सच्चाई और ईमानदारी से बात करने का समय आ गया है। अगर कोई गलतफहमी या समस्या है, तो बातचीत और समझदारी से उसे हल किया जा सकता है।
आर्थिक जीवन में सेवन ऑफ वैंड्स अपराइट कार्ड यह बताता है कि अगर आप लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं, तो आगे चलकर अच्छा लाभ मिल सकता है। यह कार्ड संकेत देता है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, लेकिन इसके साथ ही आपको अपने पैसों और निवेश की सुरक्षा भी करनी चाहिए।
एट ऑफ वैंड्स करियर को लेकर बता रहा है कि आपकी नौकरी या व्यवसाय में तेजी से तरक्की हो रही है। ये कार्ड इस बात का संकेत है कि आपके काम की रफ्तार बढ़ रही है, और आपको नई-नई मौके मिल रहे हैं। आप जो मेहनत कर रहे थे, अब उसका अच्छा फल मिलने वाला है। जो लक्ष्य आपने तय किए थे, वो अब हकीकत बनने वाले हैं।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपको द वर्ल्ड कार्य प्राप्त हुआ है, जो बेहद शुभ कार्ड प्रतीत हो रहा है। ये कार्ड बताता है कि बीमारी या चोट से ठीक होने में सफलता मिल रही है और आपकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।
लकी अक्षर: जी, सी
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्तजन्म कुंडली प्राप्त करें।
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स
करियर: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
टैरो कार्ड में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स प्रेम संबंधों में स्थिरता, समझदारी और समझदारी सोच व दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। इस कार्ड का मतलब है कि आप या आपका साथी एक ऐसा रिश्ता चाहते हैं जो प्यार के साथ-साथ सुरक्षा, आराम और भरोसे से भरा हो। आप दोनों एक-दूसरे के सम्मान और तरक्की की चाह रखते हैं।
आर्थिक जीवन में ऐस ऑफ वैंड्स अच्छी शुरुआत, नए मौके और तरक्की के संकेत देता है। यह इस अवधि में कोई नया बिज़नेस शुरू करना, कोई नया इनकम सोर्स बनना, या पहले से चली आ रही आर्थिक दिक्कतों का अंत होगा। लेकिन साथ ही यह कार्ड सलाह भी दे रहा है कि हमेशा आपके पास अच्छा धन हो ऐसा जरूर भी नहीं इसलिए सोच-समझकर धन खर्च करें।
करियर को लेकर टेन ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) यह संकेत देता है कि आप बदलाव से डर रहे हैं या किसी पुरानी स्थिति को छोड़ने में हिचकिचा रहे हैं, जो अब आपके लिए सही नहीं है। ये कार्ड यह भी कहता है कि आपकी ज़िंदगी में नया अध्याय शुरू हो सकता है, लेकिन पहले पुराने जख्मों को पूरी तरह ठीक करना होगा।
स्वास्थ्य के लिहाज़ से थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड संकेत दे रहा है कि मानसिक या भावनात्मक तनाव आपकी शारीरिक सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। यह तनाव आगे चलकर बीमारी, ऑपरेशन या अन्य शारीरिक परेशानियों का कारण बन सकता है। अपनी भावनाओं को दबाने के बजाय, उन्हें समझना और ठीक करना जरूरी है।
लकी अक्षर: एस, आई
मीन राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द हैंंग्ड मेन
करियर: द टॉवर
स्वास्थ्य: डेथ
प्रेम जीवन में नाइट ऑफ कप्स कार्ड आकर्षक और भावनात्मक रूप से संवेदनशील प्रेमी का प्रतिनिधित्व करता है। अगर आप पहले से रिश्ते में हैं, तो यह संकेत है कि आपका रिश्ता और गहरा और भावनात्मक रूप से मजबूत हो सकता है।
आर्थिक जीवन में द हैंग्ड मेन कार्ड प्रतीक्षा अवधि, धैर्य और दृष्टिकोण में बदलाव को दर्शाता है। यह सुझाव देता है कि वित्तीय बाधाएं या समस्याएं नुकसान नहीं, बल्कि सोचने और योजना को दोबारा समझने का मौका है। अगर आप किसी आर्थिक फैसले को लेकर उलझन में हैं, तो थोड़ी देर रुककर, शांत दिमाग से सोचना बेहतर रहेगा।
करियर के क्षेत्र में द टॉवर कार्ड आता है तो यह आमतौर पर अचानक आने वाले बड़े बदलाव या झटकों का संकेत देता है। इसके परिणामस्वरूप नौकरी छूट सकती है या काम पर बड़े बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आपके करियर से जुड़ी पुरानी सोच या आदतों को छोड़े और नई सोच के साथ आगे बढ़ें।
मीन राशि के जातकों के स्वास्थ्य की बात की जाए तो डेथ कार्ड बताता है कि आपको अपने पुराने जीवनशैली या आदतों को बदलने की जरूरत है, जो अब आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी जीवनशैली में बदलाव करें ताकि पुराने पैटर्न या आदतों को तोड़ा जा सके जो अब उसके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद नहीं हैं।