धनु संक्रांति 2025: 17 दिसंबर तक करें शुभ कार्य, फिर लगेगी एक माह की रोक!

धनु संक्रांति 2025: 17 दिसंबर तक करें शुभ कार्य, फिर लगेगी एक माह की रोक!

धनु संक्रांति 2025: सनातन धर्म में संक्रांति तिथि को अत्यंत पवित्र माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, जब सूर्य एक राशि से निकलकर अगली राशि में प्रवेश करते है, तो इस खगोलीय परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है। वर्ष भर में कुल 12 संक्रांतियां होती हैं और हर संक्रांति अपने साथ विशेष फल, नियम और धार्मिक मान्यताएं लेकर आती है। इन्हीं में से एक है धनु संक्रांति, जिसका हिंदू समाज और धार्मिक आस्थाओं में अलग ही महत्व है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस दिन सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं और इसी क्षण से मलमास आरंभ हो जाता है। इस पूरे एक महीने की अवधि में विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। धनु संक्रांति के दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, दान-पुण्य करते हैं और सूर्यदेव की आराधना से स्वास्थ्य, तेज और आरोग्य की कामना करते हैं।

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किा गया जप-तप और दान कई गुना फल देता है। आइए अब विस्तार से जानते हैं धनु संक्रांति 2025 की तिथि, पूजा विधि, महत्व और क्या करें क्या न करें के बारे में।

धनु संक्रांति 2025: तिथि व समय

सूर्य महाराज 17 दिसंबर 2025 की सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। यह एक शक्तिशाल, तेजस्वी और पुरुषत्व से भरपूर ग्रह है। सूर्य हर महीने एक राशि बदलता है, जिससे ऊर्जा और प्रभावों में महत्वपूर्ण परिवर्तन आते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

धनु संक्रांति 2025 का महत्व

धनु संक्रांति हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण संक्रांतियों में से एक मानी जाती है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं और इसी के साथ मलमास की शुरुआत होती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार, मलमास को देवों का विश्राम काल कहा गया है, इसलिए इस पूरे महीने विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण और अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। इस संक्रांति का महत्व केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और स्वास्थ्य संबंधी दृष्टि से भी बहुत बड़ा है। 

माना जाता है कि धनु संक्रांति पर सूर्यदेव की उपासना से व्यक्ति को तेज, आरोग्य, दीर्घायु और मानसिक शक्ति का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दीपदान, तिल का दान, गुड़ का दान और सूर्य को अर्घ्य देने से अनेक पापों का क्षय होता है और शुभ फल कई गुना बढ़ जाते हैं। धनु संक्रांति के दिन किया गया जप, तप और दान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक फलदायी माना गया है। यह अवधि आध्यात्मिक साधना, सेवा, ध्यान और आत्मशुद्धि के लिए अत्यंत शुभ होती है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

धनु संक्रांति 2025 में दान का महत्व

धनु संक्रांति वह पर्व है जब सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करते हैं। हिंदू धर्म में सूर्य संक्रमण को अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है। इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य देना, तिल-गुड़ का दान करना और सूर्य मंत्रों का जाप करना बेहद फलदायी माना जाता है। माना जाता है कि धनु संक्रांति पर किया गया दान-पुण्य साधारण दिनों की तुलना में कई गुना अधिक फल देता है, इसलिए लोग अन्न, वस्त्र, कंबल और तिल आदि का दान करते हैं। 

धनु संक्रांति 2025 में पूजा का महत्व

आध्यात्मिक दृष्टि से भी यह दिन अत्यंत ऊर्जा देने वाला माना गया है। धनु एक अग्नि तत्व वाली राशि है, इसलिए सूर्य के इसमें प्रवेश करने से व्यक्ति के अंदर साहस, आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संचार होता है। इसके अलावा स्वास्थ्य, मानसिक बल और निर्णय क्षमता मजबूत होती है। जो लोग सूर्य दोष, आत्मविश्वास की कमी या स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हों, वे इस दिन विशेष पूजा और उपाय करके लाभ पा सकते हैं। 

तर्पण का महत्व

धनु संक्रांति को पितरों की शांति और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी उत्तम दिन माना गया है। इस दिन पितृ तर्पण करने से पितरों की कृपा बढ़ती है और घर-परिवार में शांति का वातावरण बनता है। पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य, दांपत्य जीवन में संतुलन और जीवन में स्थिरता लाने वाला यह समय अत्यंत शुभ माना जाता है। आध्यात्मिक साधना, ध्यान और सूर्य नमस्कार जैसे अभ्यास इस दिन मन और शरीर को संतुलित करते हैं और व्यक्ति को उज्जवल मार्ग की ओर प्रेरित करते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु संक्रांति 2025 की पूजा विधि

  • धनु संक्रांति के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके स्वच्छ और हल्के रंग के वस्त्र पहनें। 
  • घर के पूजा स्थान को साफ करके सूर्य देन की तस्वीर या प्रतिमा के सामने दीपक और धूप जलाएं
  • फिर तांबे के लोटे में स्वच्छ जल, लाल, तिल और थोड़ी सी गुड़ डालकर पूर्व दिशा की ओर खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। 
  • जल अर्पित करते समय “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभ माना गया है।
  • इसके बाद सूर्य देव की आरती करें, उन्हें तिल-गुड़ का नैवेद्य चढ़ाएं और परिवार की सुख-समृद्धि एवं स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। 
  • इस दिन तिल, गुड़, कंबल, अन्न, फल और वस्त्र का दान बहुत पुण्यकारी माना जाता है, इसलिए अपनी क्षमता अनुसार अवश्य दान करें। 
  • दोपहर में संभव हो तो सात्विक भोजन करें और व्रत रखने वाले लोग फलाहार ग्रहण करें। 
  • शाम के समय फिर से दीपक जलाकर सूर्य मंत्र का संक्षिप्त जाप करें और सूर्य देव से जीवन में ऊर्जा, सफलता और बाधाओं के निवारण की कामना करें।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

धनु संक्रांति 2025 में इन चीज़ों का करें दान

धनु संक्रांति के शुभ अवसर पर दान को बेहद पवित्र और पुण्यकारी माना जाता है। इस दिन किए गए दान से दोष कम होते हैं, भाग्य मजबूत होता है और घर-परिवार में सुख-शांति आती है। यहां वे चीज़ें हैं, जो धनु संक्रांति पर दान करना सबसे शुभ माना गया है।

  • तिल (काला तिल/ सफेद तिल) का दान करें। ऐसा करने से पापों का क्षय होता है शनि दोष कम होते हैं और स्वास्थ्य में सुधार आता है।
  • गुड़ का दान करें। ऐसा करने से सौभाग्य और धन-लक्ष्मी का आशीर्वाद रिश्तों में मिठास बढ़ती है।
  • कंबल व गर्म कपड़े ठंड में जरूरतमंदों तक गर्माहट पहुंचाना अत्यंत पुण्यकारी पुण्य कई गुना बढ़कर वापस आता है।
  • चावल का दान करें। चंद्र दोष शांत करता है और घर में शांति व मानसिक सुख बढ़ता है।
  • गेहूं का दान करें। ऐसा करने से जीवन में स्थिरता, नौकरी-व्यापार में मजबूती आती है।
  •  घी का दान करें। अग्नि तत्व को बल देता है घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है।
  • फल-सब्ज़ी का दान करें । ऐसा करने से सेहत, आयु और सुख-समृद्धि का योग बढ़ता है।
  • पीली वस्तुएं (हल्दी, पीला कपड़ा, बेसन) दान करें। ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। साथ ही, शिक्षा, विवाह और संतान योग में सुधार होता है।
  • भोजन दान करें, विशेष रूप से खिचड़ी। संक्रांति पर भोजन दान का सबसे बड़ा महत्व होता है और ग्रह दोष कम होते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धनु संक्रांति 2025 में भूलकर भी न करें ये काम

  • इस दिन शुद्धता का विशेष महत्व है। बिना स्नान किए दान-पुण्य का फल अधूरा माना जाता है।
  • लहसुन, प्याज, मांस, शराब जैसे तामसिक भोजन से बचें। यह दिन सात्विकता और पुण्य बढ़ाने का है।
  • किसी का अपमान या कटु वचन न बोलें, धनु संक्रांति पर किए गए शुभ या अशुोब कर्म कई गुना प्रभाव देते हैं। इसलिए वाणी और व्यवहार दोनों में संयम रखें।
  • खाली हाथ नदी या घाट पर न जाए। यदि आप तीर्थ या नदी स्नान हो रहा है तो बिना दान सामग्री या तिल गुड़ लिए न जाएं। 
  • इस दिन गुस्सा, विवाद और नकारात्मकता को दुर्भाग्यकारी माना जाता है।
  • धनु संक्रांति में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूजा-स्नान का विशेष फल मिलता है। देर से उठना शुभ समय खो देता है। 
  • इस दिन अनावश्यक खर्च या दिखावटी ख़रीदारी शुभ नहीं मानी जाती।
  • इस दिन बड़ी उम्र के लोगों का सम्मान और आशीर्वाद विशेष रूप से फलदायी होता है।

धनु संक्रांति 2025 के दिन करें अचूक उपाय

तिल के तेल का दीपक जलाएं

धनु संक्रांति पर तिल के तेल का दीपक जलाने से पितृ दोष, नजर दोष और ग्रहबाधा दूर होती है। यह दीपक घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में लगाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

धनु संक्रांति 2025 पर सूर्य को जल अर्पित करें

एक तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, तिल और थोड़ा गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। इससे धन लाभ, आत्मविश्वास, प्रतिष्ठा और सरकारी कार्यों में सफलता मिलती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।  

तिल-गुड़ का दान अवश्य करें

काला तिल, गुड़, कंबल, जूते या ऊनी कपड़े दान करना अत्यंत शुभ माना गया है। यह उपाय ग्रहों की अशुभता कम करके अचानक होने वाले कष्टों से रक्षा करता है।

धनु संक्रांति 2025 पर गाय को गुड़-रोटी खिलाएं

पीली गाय को गुड़ या गुड़-रोटी खिलाने से बृहस्पति (गुरु ग्रह) मजबूत होता है। यह विवाह, संतान प्राप्ति, शिक्षा और भाग्य वृद्धि के लिए बहुत लाभकारी है।

धनु संक्रांति 2025 पर पीपल या तुलसी की पूजा करें

तुलसी पर दीपक जलाने और जल अर्पित करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। पीपल के पेड़ के नीचे एक दीपक और कपूर जलाएं, इससे ग्रहदोष शांत होते हैं।

भगवान विष्णु और सूर्य की संयुक्त पूजा

ऊं नमो भगवते वासुदेवाय और ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का 11 या 108 बार जप करें। यह उपाय किस्मत की रुकावटें हटाता है और जीवन में स्थिरता लाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. धनु संक्रांति क्या है?

जब सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन को धनु संक्रांति कहते हैं। यह दिन धार्मिक रूप से अत्यंत शुभ माना जाता है।

2. धनु संक्रांति 2025 पर क्या करना चाहिए?

इस दिन स्नान-दान, तिल-गुड़ का दान, सूर्य को जल अर्पण, दीपदान, तथा भगवान विष्णु-सूर्य की पूजा करना सबसे शुभ होता है।

3. धनु संक्रांति पर कौन-सा दान सबसे फलदायी है?

काला तिल, गुड़, कबल, ऊनी कपड़े, जूते, खिचड़ी और भोजन का दान अत्यंत पुण्यदायी माना गया है।

सूर्य का धनु राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट में आ सकता है भूचाल, जानें राशियों का क्‍या होगा हाल!

सूर्य का धनु राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट में आ सकता है भूचाल, जानें राशियों का क्‍या होगा हाल!

सूर्य का धनु राशि में गोचर: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य का धनु राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

17 दिसंबर, 2025 को सूर्य ग्रह धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का सभी राशियों, स्‍टॉक मार्केट और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव देखने को मिलेगा।

वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य को स्‍वयं, हमारी शक्‍ति, अहंकार और पहचान का कारक बताया गया है। यह जागरूकता की एक किरण है जो हमारे आत्‍मविश्‍वास, उद्देश्‍य और जीवन की दिशा को ऊर्जा प्रदान करती है। जिस तरह सूर्य सौर प्रणाली का केंद्र है, उसी तरह यह हमारे अस्तित्‍व का केंद्र माना जाता है। यह हमारे अंदर की उस रोशनी का प्रतीक है जो चमकना चाहती है, सृजन करना चाहती है और पहचान पाना चाहती है।

सूर्य ग्रह इच्‍छाशक्‍ति, खुद के विचारों को व्‍यक्‍त करने और नेतृत्‍व करने के गुण के कारक हैं। सूर्य दर्शाता है कि हम क्‍या बनने का प्रयास करते हैं और हम दुनिया में किस तरह पहचाने जाएंगे। राशि और भाव में सूर्य की स्थिति बताती है कि हमारे अंदर की रोशनी कहां सबसे ज्‍यादा चमकती है और हम स्‍वाभाविक रूप से अधिकार , रचनात्‍मकता, आत्‍मविश्‍वास और जीवन की ऊर्जा को कैसे व्‍यक्‍त करते हैं। सूर्य दर्शाता है कि जीवन के किन क्षेत्रों में हम सबसे ज्‍यादा जीवंत, प्रेरित और स्‍वयं के प्रति सच्‍चा महसूस करते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य का धनु राशि में गोचर: समय

सूर्य का धनु राशि में गोचर 17 दिसंबर, 2025 को सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर होगा। सूर्य का धनु राशि में होना एक आध्‍यात्मिक ऊर्जा का संचार है।

तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इसका स्‍टॉक मार्केट, राशियों और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

सूर्य का धनु राशि में होना: विशेषताएं

जब सूर्य धनु राशि में गोचर करते हैं, तब व्‍यक्‍ति के आशावादी बनने में एक ऊर्जात्‍मक बदलाव आता है, व्‍यक्‍ति खुद की खोज करता है और सत्‍य की तलाश में रहता है। धनु राशि के स्‍वामी गुरु हैं जो कि सूर्य के प्रकाश को उत्‍साह, रोमांच और उच्‍च ज्ञान की इच्‍छा से भर देता है। इस गोचर के दौरान लोग अपनी सीमाओं को बढ़ाने के लिए प्रेरित महसूस करते हैं चाहे वह यात्रा के माध्‍यम से हो, सीखने या फिर आध्‍यात्मिक विकास के ज़रिए हो।

सूर्य के धनु राशि में होने पर अपने आप ही स्‍वतंत्रता, ईमानदारी और दार्शनिक सोच की ओर एक आकर्षण पैदा होता है जो व्‍यक्‍ति को रोज़मरा की सीमाओं से आगे देखने और बड़े अवसरों पर ध्‍यान देने के लिए प्रेरित करता है।

हालांकि, कभी-कभी सूर्य की अग्निशील और व्‍यापक ऊर्जा अति-आत्‍मविश्‍वास, बेचैनी या बहुत ज्‍यादा स्‍पष्‍ट बोलने की प्रवृत्ति दे सकती है। कुल मिलाकर, सूर्य धनु राशि में होने पर प्रेरणा, साहस और खोज के दौर को शुरू करते हैं जिससे हमें जीवन की दिशा पर विश्‍वास और उद्देश्‍य से जुड़ने में मदद मिलती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का धनु राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्‍मक प्रभाव

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों की सुरक्षा और सुविधा में रुकावट आ सकती है। सूर्य चौथे भाव के स्‍वामी होकर आपके आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में आपको असहज महसूस हो सकता है और आपकी संतुष्टि में भी कमी आने की आशंका है।

इस महीने आपको काम के सिलसिले में अनावश्‍यक या अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है जिससे ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना कम है। कंपनी में मुनाफा कम हो सकता है जिसका कारण लापरवाही और बिज़नेस पार्टनर के सहयोग की कमी हो सकती है। धन कमाने और पैसों की बचत करने के साथ-साथ संपत्ति बनाने में दिक्‍कतें आ सकती हैं और आपको नुकसान होने का डर है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

कन्‍या राशि

कन्या राशि के लिए सूर्य उनके बारहवें भाव के स्‍वामी होकर चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य के धनु राशि में होने पर आपकी सुख-सुविधाओं और संतुष्टि में कमी आने का डर है।

करियर के मामले में इस समय आपके ऊपर काम का दबाव बहुत ज्‍यादा बढ़ सकता है जिससे आपके लिए अपने काम पर नियंत्रण रख पाना मुश्किल हो सकता है। व्‍यापारियों को सही तरीके से योजना न बनाने और बिज़नेस पार्टनर से आपसी सहयोग की कमी के कारण कम मुनाफा होने की आशंका है। यात्रा के दौरान धन खर्च हो सकता है इसलिए सावधान रहें। जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में समस्‍याएं आने का डर है और इसका असर आपकी भावनात्‍मक संतुष्टि पर पड़ेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

सूर्य आठवें भाव के स्‍वामी होकर मकर राशि के बारहवें भाव में स्थित हैं। आपको अचानक धन लाभ होने के आसार हैं।

करियर को लेकर अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और आपमें से कुछ लोग अधिक संतुष्टि पाने के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। वहीं व्‍यापा‍रियों को अपने प्रतिद्वंदियों की वजह से परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं जिससे धन की हानि होने की आशंका है। इस समय धन को ठीक तरह से न संभालने की वजह से धन का नुकसान हो सकता है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सूर्य का धनु राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्‍मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के पांचवे भाव के स्‍वामी के रूप में सूर्य इसके नवम भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर से आपके लिए सफलता पाने के अवसर बढ़ेंगे और आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है।

करियर की बात करें, तो इस गोचर के दौरान आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो कि आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। जो सट्टे मार्केट में काम करते हैं, उन्‍हें सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिलेंगे। व्‍यापारियों को यात्रा के दौरान मुनाफा या लाभ होने के संकेत हैं। आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपको पैसों की बचत एवं संचय करने के अधिक अवसर प्राप्‍त होंगे इसलिए वित्तीय रूप से यह समय अनुकूल लग रहा है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अधिक सामंजस्‍य और आनंद देखने को मिलेगा जिससे आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के तीसरे भाव के स्‍वामी होकर सूर्य देव आपके सातवें भाव में प्रवेश करेंगे। सूर्य का धनु राशि में गोचर करने पर आप अपने प्रयासों से महत्‍वपूर्ण प्रगति प्राप्‍त कर सकते हैं खासतौर पर मजबूत नैतिक मूल्‍यों को स्‍थापित करने और रिश्‍तों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी।

इस समय आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे और कार्यक्षेत्र में अपने काम को पूरे पेशेवर तरीके से करेंगे। व्‍यापारियों को पार्टनरशिप से फायदा होने की उम्‍मीद है और इस समय व्‍यवसाय से संबंधित यात्रा करने से उच्‍च आमदनी होने के संकेत हैं।

आपके लगातार प्रयास करने और रणनीति बनाकर चलने से आपको अधिक धन लाभ हो सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निजी जीवन की बात करें, तो अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत करने के लिए यह शानदार समय है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के पहले भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब सूर्य का धनु राशि में गोचर करने पर वह आपके पांचवे भाव में स्थित रहेंगे। सूर्य के इस गोचर से आपके लिए वित्तीय समृद्धि के दरवाज़े खुल सकते हैं। आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।

कार्यक्षेत्र में रणनीति बनाकर और सक्रिय होकर काम करने से आपको करियर में सफलता पाने में मदद मिल सकती है। आपकी काबिलियत, रणनीतिक योजना और अच्‍छी तरह से लिखी गई नीतियों की वजह से आपको कमर्शियल कामों में अच्‍छी कमाई होने के आसार हैं।

वित्त की बात करें, तो धन कमाने और अच्‍छे धन लाभ के मामले में यह समय अनुकूल रहने वाला है। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के संकेत हैं। निजी जीवन में आपके अपने जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे जिससे आपके रिश्‍ते में स्थिरता और संतुष्टि आएगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि के ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं जो कि अब आपके तीसरे घर में गोचर करने जा रहे हैं। आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी अपने भाई-बहनों के साथ अच्‍छी बातचीत होने की संभावना है।

सूर्य का धनु राशि में गोचर होने पर आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आपके कौशल का विकास होगा और आपको अपने उच्‍च अधिकारियों से सम्‍मान मिलेगा। व्‍यवसाय के क्षेत्र में अपने साथ काम करने वाले लोगों के साथ आप मजबूत रिश्‍ते बना सकते हैं जिससे आपको अधिक मुनाफा होने के आसार हैं। आपको यात्रा और लगातार काम करते रहने से आर्थिक संपन्‍नता मिल सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ बढ़ेगी जिससे आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के दूसरे भाव में सूर्य का गोचर होगा जबकि इस राशि के ग्यारहवें भाव पर सूर्य ग्रह का आधिपत्‍य है। सूर्य का धनु राशि में गोचर होने पर आपको यात्रा से संबंधित सफलता मिलने के संकेत हैं। इसके साथ ही आपको इस समय अपनी कड़ी मेहनत के लिए लाभ और इनाम भी मिल सकता है।

करियर के क्षेत्र में आप अपने लगातार प्रयास करते रहने की वजह से बड़ी सफलता या उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आप अपने बिज़नेस पार्टनर की सहायता और रणनीतिक योजना बनाकर चलने की वजह से अपनी आमदनी को बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं। आप इस समय अधिक धन कमाएंगे और ज्‍यादा पैसों की बचत भी कर पाएंगे। सावधानी से योजना बनाने और आपकी समझदारी की वजह से ऐसा हो सकता है। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। अगर आप अपने जीवनसाथी से इस समय प्‍यार से और मीठी-मीठी बातें करेंगे, तो इससे आपका रिश्‍ता मजबूत होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के सातवें भाव के रूप में सूर्य आपके ग्‍यारहवें भाव में गोचर करेंगे। सूर्य का धनु राशि में गोचर होने पर आपके दूसरों के साथ संबंध मजबूत होंगे और आप उनका विश्‍वास जीत सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है और इसके साथ ही आप काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको नए ऑर्डर मिल सकते हैं जिससे आपको उच्‍च मुनाफा होने के संकेत हैं। वित्तीय जीवन में भाग्‍य आपका साथ देता हुआ नज़र आ रहा है और अधिक धन कमाने में आपकी मदद करेगा। निजी जीवन में आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता मजबूत और खुशहाल होगा। आप दोनों एक-दूसरे के दोस्‍त बन सकते हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

सूर्य देव मीन राशि के छठे भाव के स्‍वामी के रूप में इस राशि के दसवें भाव में गोचर करेंगे। सूर्य का धनु राशि में गोचर होने के दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में काम को अधिक समय देंगे और ज्‍यादा प्रयास करेंगे। आप अपने लक्ष्‍यों को पाने पर ज्‍यादा ध्‍यान देंगे।

कार्यक्षेत्र में आपके अंदर सेवा का भाव उत्‍पन्‍न हो सकता है जिससे आपको इस समय सफलता पाने में मदद मिल सकती है। व्‍यापारी इस समय अपनी कंपनी का विस्‍तार करने और अपनी आय को बढ़ाने के लिए रचनात्‍मक योजना बनाने के लिए प्रोत्‍साहित हो सकते हैं। आपको करियर से संबंधित कार्यों से अधिक वित्तीय लाभ होने की संभावना है। निजी जीवन में अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी सम्‍मान और आपसी समझ बनी रहती है, तो आप दोनों के रिश्‍ते खुशियां बरकरार रह सकती हैं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सूर्य का धनु राशि में गोचर: उपाय

  • आप रोज़ 108 बार खासतौर पर सूर्योदय के समय “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।”
  • सूर्योदय से पहले उठें।
  • सूर्य मंत्र का जाप करते हुए तांबे के लोटे से सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।
  • लाल, नारंगी या तांबे या सुनहरे रंग के कपड़े पहनें।
  • पूर्व की ओर मुख कर के घी का दीपक जलाएं।
  • गर्म और ताज़ा खाना खाएं। ठंडा भोजन सूर्य को कमजोर करता है।
  • अपने आहार में गुड़, घी और गेहूं को शामिल करें।
  • खाना खाने से पहले आभार व्‍यक्‍त करें। सूर्य पोषण और प्राण को दर्शाता है।

सूर्य का धनु राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

सरकार की नीतियां और आर्थिक एवं शैक्षिक सुधार

  • देश अंतर्राष्‍ट्रीय संबंधों, कूटनीति और ट्रेड बढ़ाने पर ध्‍यान दे सकते हैं। मंदी के दौर के बाद विकास, आशा और फिर से आत्‍मविश्‍वास बनाने के प्रयास किए जा सकते हैं।
  • शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, रिसर्च में नई खोज और फिलॉसफिकल बहस पर अधिक जोर दिया जा सकता है। लोगों के अंदर सच और पारदिर्शता की चाहत बढ़ सकती है जिससे गलत जानकारी फैलाने को चुनौती मिलेगी।

अध्‍यात्‍म के क्षेत्र में बदलाव

  • सूर्य का धनु राशि में गोचर मन की सफाई या उसे शुद्ध करने के लिए शुभ माना जाता है फिर चाहे वह व्‍यक्‍तिगत स्‍तर पर हो या सामूहिक स्‍तर पर। पुरानी भावनाएं, दबा हुआ डर, छिपी हुई इच्‍छाएं या गुप्‍त उद्देश्‍य उजागर हो सकते हैं।
  • धनु राशि का संबंध धर्म, गुरुओं और सलाहकार से है और इस गोचर के दौरान हम ऐसी घटनाएं या मूड या देख सकते हैं जो आध्‍यात्मिकता के मामले में सुख-सुविधा के बजाय बदलाव को बढ़ावा दे सकती हैं।

यात्रा, खोज और कानूनी मसले

  • भारत समेत कई अन्‍य देशों में टूरिज्‍म और ग्‍लोबल मूवमेंट बढ़ सकता है। अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा से जुड़े नए नियम या तकनीकी प्रगति सामने आ सकती है।
  • चूंकि, धनु राशि न्‍याय से संबंध रखती है इसलिए प्रमुख कानूनी फैसलों या नैतिक बहस सामने आ सकती है। इससे समाज नैतिक और संवैधानिक मूलें को फिर से देखने पर मजबूर हो सकता है।

सूर्य का धनु राशि में गोचर: शेयर मार्केट रिपोर्ट

17 दिसंबर, 2025 को सूर्य का धनु राशि में गोचर होगा और इसका असर स्‍टॉक मार्केट पर भी देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट भविष्‍यवाणी से जानते हैं कि सूर्य का धनु राशि में गोचर होने का स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या असर देखने को मिलेगा।

  • विनियामक चिंताओं, छिपी हुई देनदारियों और सरकारी एवं कॉरपोरेट वित्तीय मामलों की बढ़ती जांच या खुलासे की वजह से बाज़ार में कई क्षेत्रों में अ‍स्थिरता या गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • खनन, प्राकृतिक संसाधन और भारी उद्योग से जुड़े क्षेत्रों पर अधिक ध्‍यान दिया जा सकता है। यदि आंतरिक पुनर्गठन सफल रहता है तो सकारात्‍मक प्रभाव मिलेंगे लेकिन अगर अप्रत्‍याशित घटनाएं सामने आती हैं, तो नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • सूर्य का धनु राशि में गोचर होने के दौरान जोखिम वाली गतिविधियों खासतौर पर सट्टे में ज्‍यादा फायदा नहीं मिल पाएगा। मार्केट का रुझान तेजी के बजाय सावधानी और सतर्कता की ओर बढ़ सकता है।
  • बाज़ार का ध्‍यान विकास या विस्‍तार से हटकर सफाई, बदलाव और एकीकरण पर अधिक रह सकता है।
  • चूंकि, धनु राशि का संबंध संसाधनों को बांटने, कर्ज और छिपी हुई शक्‍तियों से होता है, इसलिए बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों पर अधिक दबाव देखने को मिल सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. सूर्य किस राशि के स्‍वामी हैं?

सिंह राशि।

2. कपड़े के मामले में सूर्य किस उद्योग पर शासन करते हैं?

ऊन उद्योग।

3.सूर्य किस राशि में उच्‍च के होते हैं?

मेष राशि में।

स्‍पेशल 2026 कवरेज: आपके लिए कैसा रहेगा नया साल?

स्‍पेशल 2026 कवरेज: आपके लिए कैसा रहेगा नया साल?

स्‍पेशल 2026 कवरेज: त्‍योहारों का मौसम अब खत्‍म हो चुका और अब हम साल 2025 को भी अलविदा कहने वाले हैं। हर गुज़रते हुए दिन के साथ हम नए साल के करीब जा रहे हैं और जल्‍द ही नववर्ष 2026 की शुरुआत होने वाली है।

नए साल को लेकर हर किसी के मन में उत्‍साह और उत्‍सुकता दोनों होती हैं। उन्‍हें नए साल से काफी उम्‍मीद रहती है और वे आशा करते हैं कि उनके जो काम साल 2025 में नहीं हो पाए, वे सभी नववर्ष में जरूर पूरे होंगे। कुछ लोगों के मन में नववर्ष 2026 को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं और आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको नए साल को लेकर आपके कई सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

अगर नया साल शुरू होने से पहले आपके मन में भी ये सवाल उठ रहे हैं कि आपका स्‍वास्‍थ्‍य कैसा रहेगा, आपको करियर में तरक्‍की मिलेगी या नहीं, पैसों की तंगी तो नहीं होगी, तो आपको इस ब्‍लॉग को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।आपको अपने इन सभी सवालों के जवाब इस ब्‍लॉग में मिल जाएंगे।

एस्‍ट्रोसेज एआई द्वारा इस स्‍पेशल 2026 कवरेज के ब्‍लॉग को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसमें आपको आने वाले वर्ष के बारे में अपने हर सवाल, शंका और चिंता का जवाब मिल जाएगा। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि स्‍पेशल 2026 कवरेज में क्‍या बताया गया है।

स्‍पेशल 2026 कवरेज में क्‍या है खास

इस ब्‍लॉग में आपको राशिफल 2026, चीनी राशिफल 2026, अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026, लाल किताब 2026, शिक्षा राशिफल 2026, आर्थिक राशिफल 2026, प्रेम राशिफल 2026, करियर राशिफल 2026, स्‍वास्‍थ्‍य राशिफल 2026, मैरिज कंपैटिबिलिटी 2026, लव कंपैटिबिलिटी 2026, लग्‍न राशिफल 2026, नक्षत्र राशिफल 2026, टैरो राशिफल 2026, ग्रहण 2026, गोचर 2026, अमावस्‍या 2026 और पूर्णिमा 2026 के बारे में बताया गया है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

2026 में शादी होगी या नहीं? पूरा भविष्य जानने के लिए यह Spotify एपिसोड ज़रूर सुनें!

राशिफल 2026

नए साल में आपके लिए क्‍या खास है? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी रा‍शि के अनुसार 2026 में आपको किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं, तो आप राशिफल 2026 में विस्‍तार से अपने सवालों का जवाब प्राप्‍त कर सकते हैं।

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026

यदि आप अंक ज्‍योतिष पर विश्‍वास रखते हैं और अंकों के प्रभाव को समझना चाहते हैं, तो आपको अंक ज्‍योतिष राशि फल 2026 में अपने सवालों के जवाब मिल सकते हैं। इसमें आपको विस्‍तार से जानने को मिलेगा कि नए साल में आपके लिए क्‍या खास है।

चीनी राशिफल 2026

अगर आप चीनी ज्‍योतिष को मानते हैं और यह जानना चाहते हैं कि नए साल 2026 में चीनी राशि के अनुसार आपको किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं, तो आपको चीनी राशिफल 2026 जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें आपको चीनी ज्‍योतिषी की प्राचीन प्रणाली के आधार पर भविष्‍यवाणी और मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा।

लाल किताब 2026

एस्‍ट्रोसेज एआई द्वारा लाल किताब राशिफल 2026 में बताया गया है कि आने वाले साल में आपके जीवन में क्‍या बदलाव आने की संभावना है। इसमें लाल किताब के सिद्धांतों के आधार पर जीवन के कई पहलुओं जैसे कि प्रेम जीवन, विवाह और करियर आदि को लेकर भविष्‍यवाणी की गई है। अपना भविष्‍य जानने के लिए लाल किताब 2026 पढ़ें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

प्रेम, शिक्षा और आर्थिक राशिफल 2026

प्‍यार, शिक्षा और धन, इन चीज़ों के बिना किसी भी व्‍यक्‍ति का जीवन अधूरा है। हमारे जीवन में ये तीन चीज़ें बहुत आवश्‍यक होती हैं। कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि साल 2026 में उनकी लव लाइफ, शैक्षिक जीवन और आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी? क्‍या इस साल उन्‍हें कड़ी मेहनत से सफलता मिल पाएगी? क्‍या लव लाइफ में खुशियां आएंगी? उनकी वित्तीय स्थिति कैसी रहेगी?

इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए आप एस्‍ट्रोसेज एआई के अनुभवी ज्‍योतिषियों द्वारा तैयार किए गए प्रेम जीवन राशिफल 2026, शैक्षिक जीवन राशिफल 2026 और आर्थिक जीवन राशिफल 2026 पढ़ सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य और करियर राशिफल 2026

किसी भी व्‍यक्‍ति के जीवन में करियर एक महत्‍वपूर्ण पहलू है। नए साल के आने पर करियर को लेकर कई तरह के सवाल मन में उठने लगते हैं जैसे कि नववर्ष में हमारे करियर या बिज़नेस के लिए क्‍या खास है?

इस साल प्रमोशन मिलेगी या नहीं या नौकरी बदलने की जरूरत है या नहीं?

वहीं कुछ लोग अपनी सेहत को लेकर चिंता में रहते हैं कि नए साल में उनकी स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति में कोई सुधार आएगा या नहीं या उन्‍हें कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान कर सकती है?

स्‍पेशल 2026 कवरेज में आपको करियर और स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। इसके लिए आप करियर राशिफल 2026 और स्‍वास्‍थ्‍य राशिफल 2026 पढ़ सकते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

विवाह मुहूर्त और प्रेम राशिफल 2026

हर व्‍यक्‍ति के जीवन में शादी और प्‍यार दोनों ही बहुत महत्‍वपूर्ण पहलू होते हैं। जब हम नए साल में कदम रखते हैं, तो उस साल को लेकर हमारी उम्‍मीदें काफी बढ़ जाती हैं। अब जल्‍द ही हम साल 2026 में कदम रखने वाले हैं और ऐसे में आपके मन में नए साल में अपने प्‍यार और शादी को लेकर कई तरह के प्रश्‍न उठ रहे होंगे जैसे कि आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी? किन राशि वालों की शादी हो सकती है?

बता दें कि लव राशिफल 2026 और विवाह मुहूर्त 2026 में आपको अपने इन प्रश्‍नों का उत्तर मिल सकता है।

नक्षत्र राशिफल 2026

ज्‍योतिष में ग्रह और नक्षत्र विशेष स्‍थान रखते हैं और सिर्फ ग्रह ही नहीं बल्कि नक्षत्र भी जीवन को प्रभावित करते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि साल 2026 में नक्षत्रों की स्थिति, गोचर और चरण आपको किस तरह से प्रभावित करेंगे, तो इसके लिए आप नक्षत्र राशिफल 2026 पढ़ सकते हैं।

लग्‍न राशिफल 2026

जो जातक अपनी लग्‍न राशि के आधार पर वर्ष 2026 में अपना भविष्‍यफल जानना चाहते हैं या नए साल में अपने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों के बारे में जानना चाहते हैं, तो वह लग्‍न राशिफल 2026 पढ़ सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

टैरो राशिफल 2026

अगर आप टैरो कार्ड्स पर भरोसा करते हैं और टैरो रीडिंग के ज़रिए अपने भविष्‍य के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ खास है। एस्‍ट्रोसेज एआई के टैरो राशिफल 2026 में आप जान सकते हैं कि आने वाले साल में आपको खुशियां मिलेंगी या फिर आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। तो बिना देरी किए पढ़ें टैरो राशिफल 2026 और नववर्ष को लेकर अपने सभी प्रश्‍नों का उत्तर पाएं।

ग्रहण और गोचर

वैदिक ज्‍योतिष में ग्रहों के गोचर और ग्रहण को बहुत ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि इनका मानच जीवन पर प्रत्‍यक्ष-अप्रत्‍यक्ष प्रभाव पड़ता है। साल 2026 में कौन से ग्रह कब गोचर करेंगे? नए साल में ग्रहण कब लेगा? हमारे ग्रहण 2026 और गोचर 2026 में आपको इस बारे में विस्‍तृत जानकारी मिल जाएगी।

पूर्णिमा 2026 और अमावस्‍या 2026

हिंदू धर्म में अमावस्‍या और पूर्णिमा त‍िथि का विशेष महत्‍व है और इन तिथियों पर कई व्रत एवं त्‍योहार पड़ते हैं। अमावस्‍या 2026 और पूर्णिमा 2026 में आप जान सकते हैं कि आने वाले साल में पूर्णिमा और अमावस्‍या तिथियां कब-कब हैं?

स्‍पेशल 2026 कवरेज की विशेषताएं

अगर आपको लग रहा है कि स्‍पेशल 2026 कवरेज में आपको वर्ष 2026 के बारे में ज्‍यादा संक्षेप में जानकारी नहीं मिल पाएगी तो ऐसा नहीं है। हमारे पास आपके लिए राशिफल, नक्षत्रों, लग्‍न और टैरो रीडिंग के अलावा और भी बहुत कुछ है।

एस्‍ट्रोसेज एआई वर्ष 2026 के लिए एक्‍सक्‍लूसिव वीडियोज़ की सीरीज़ रिलीज़ कर रहा है जिसमें आपको अपने भविष्‍य या वर्ष 2026 के बारे में विस्‍तार से काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा। इन वीडियो को हमारे पाठकों के सवालों, उनकी आशाओं और उम्‍मीदों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है।

तो बिना कोई देरी किए आप तुरंत हमारे यूट्यूब चैनल, एस्‍ट्रोसेज टीवी को सब्‍सक्राइब कर लें और हमारी ज्‍योतिष पर आधारित वीडियोज़ से अपने सभी सवालों का जवाब पाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. स्‍पेशल 2026 कवरेज में क्‍या बताया गया है?

इसमें नववर्ष 2026 से जुड़ी समस्‍त जानकारी प्रदान की गई है।

2. चीनी राशिफल 2026 में क्‍या होगा?

चीनी ज्‍योतिषी की प्राचीन प्रणाली के आधार पर भविष्‍यवाणी और मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा।

3. स्‍पेशल 2026 कवरेज में क्‍या है खास है?

इसमें राशिफल 2026, चीनी राशिफल 2026, अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026, लाल किताब 2026 आदि के बारे में बताया गया है।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (07 से 13 दिसंबर 2025): इस सप्ताह इन 3 राशियों पर होगी धन-दौलत की बरसात!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (07 से 13 दिसंबर 2025): इस सप्ताह इन 3 राशियों पर होगी धन-दौलत की बरसात!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 07 से 13 दिसंबर 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 07 से 13 दिसंबर, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 07 से 13 दिसंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ वैंड्स 

करियर: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: जजमेंट

जब बात आती है मेष राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो ऐस ऑफ कप्स का आना एक नए प्रेमपूर्ण या भावनात्मक रिश्ते की शुरुआत, एक किसी रिश्ते के आगे बढ़ने और मन में किसी के प्रति भावनाएं पनपने की तरफ इशारा कर रहा है। यह सप्ताह आपके लिए खुशियां और संतुष्टि लेकर आएगा और ऐसे में, आप एक प्रेम से भरे रिश्ते में आ सकते हैं या किसी ख़ास के साथ आपकी दोस्ती बहुत मज़बूत होगी। यह समय आपके लिए प्रेमपूर्ण, आनंदायक और भावनात्मक रूप से मज़बूती प्रदान करने वाला होगा।  

एट ऑफ वैंड्स का आना आर्थिक जीवन में प्रगति, तेज़ी से मिलने वाली सफलता और अचानक से आने वाले बदलाव जैसे कि प्रमोशन, अप्रत्याशित आय या फिर तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ने वाले किसी प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व करता है। इस अवधि में आप मन लगाकर काम करेंगे और जल्द ही आपको आपकी मेहनत का फल भी प्राप्त होगा। हालांकि, जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो हाथ से अवसर निकलना, देरी और जल्दबाज़ी में लिए गए आर्थिक फैसलों को दर्शाता है, जिन्हें बहुत सावधानी और सोच-समझकर लेने की आवश्यकता होगी। 

करियर के क्षेत्र में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स का आना समानता और सहयोग की अवधि को दर्शा रहा है जो कहता है कि इस सप्ताह के दौरान आपको आर्थिक सहायता प्राप्त होगी और आप अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ–साथ सही मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। संभव है कि कोई व्यक्ति आपको करियर में आगे बढ़ने में सहायता करेंगे या फिर आप ऐसे इंसान के प्रति आभार व्यक्त कर सकते हैं जिसने आपकी सफलता पाने में मार्गदर्शन किया होगा। 

स्वास्थ्य के संबंध में आपको जजमेंट कार्ड प्राप्त हुआ है और यह रोगों से छुटकारा, आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति और खुद को जानने-समझने के लिए कह रहा है। ऐसे में, आपको स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस सप्ताह गलत आदतों को त्यागकर, सोच-समझकर फैसले लेकर आपको अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो सकता है। ऐसे में, आप पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर निकलकर और एक नई सही दिनचर्या अपनाएंगे। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: एंटवर्प

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द स्टार

करियर: द एम्प्रेस

स्वास्थ्य: द हाई प्रीस्टेस 

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह एक नई शुरुआत की तरफ संकेत कर रहा है। ऐसा रिश्ता जहाँ आप साथी के साथ खुलकर बात कर सकेंगे जो विचारों की स्पष्टता पर आधारित होगा। ऐसे में, आपका रिश्ता सफल बन सकेगा। बता दें कि आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बेहतरीन होगा। साथ ही, यह कार्ड सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास के साथ लिए गए निर्णयों को दर्शाता है।

आर्थिक जीवन में द स्टार मिला है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर यह जातक आत्मविश्वास से पूर्ण और सकारात्मक रहेंगे, तो अपने आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में सफल हो सकेंगे। साथ ही, आपको अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से समय निकालकर उन सब चीज़ों के प्रति आभार व्यक्त करना होगा जो आपके पास हैं, क्योंकि ऐसा करना सही दिशा में आगे बढ़ने में मददगार साबित हो सकता है। 

जब बात आती है करियर की, तो आपको द एम्प्रेस प्राप्त हुआ है और यह कार्ड धन-समृद्धि, प्रगति और नए-नए आविष्कार का प्रतिनिधित्व करता है। यह एक ऐसी अवधि की तरफ संकेत कर रहा है जो आपके लिए सफलता लेकर आएगी और आपके लिए लाभदायक साबित होगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में संतुलन बनाकर चलना होगा और कारोबार को लेकर अत्यंत सावधान रवैया अपनाना होगा। इसके अलावा, यह कार्ड रचनात्मकता और नेत्तृव क्षमता का भी प्रतीक माना जाता है। वहीं, इस कार्ड के उल्टा आने पर व्यक्ति पर थकान हावी हो सकती है या फिर आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों या आपके कार्यों में बाधाओं को दर्शाता है। 

स्वास्थ्य के मामले में द हाई प्रीस्टेस आया है और यह कार्ड कह रहा है कि इन जातकों को शारीरिक और भावनात्मक संकेतों को समझते हुए अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखना होगा। यह आपको खुद को जानने-समझने के साथ-साथ अपने शरीर द्वारा दिए जा रहे संकेतों को सुनने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही, आपको मानसिक स्वास्थ्य को भी उतना ही महत्व देना होगा जितना आप शाररिक फिटनेस को देते हैं। इस अवधि में आपको रोगों के इलाज, अपनी सेहत का ध्यान रखने और तन-मन के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: उदयपुर 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: व्हील ऑफ फ़ॉर्च्यून

करियर: नाइन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: द डेविल

बात करें मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो पेज ऑफ वैंड्स एक ऐसे रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें आपके भीतर आज़ादी और रोमांच करने की इच्छा प्रबल होगी। यह कार्ड नई शुरुआत, जुनून और प्रेम से भरे रिश्ते की संभावना को दर्शाता है। इन जातकों का साथी ऐसा व्यक्ति हो सकता है  जो अपने रिश्ते की जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार नहीं होंगे, लेकिन आप जलन की भावना महसूस कर सकते हैं।

आर्थिक जीवन में आपको व्हील ऑफ फ़ॉर्च्यून प्राप्त हुआ है और यह शेयर बाजार में उतार-चढ़ावों और आर्थिक जीवन में आने वाले अचानक से बदलावों की तरफ इशारा करता है। यह अवधि आपको एक बात पर टिके रहने के बजाय परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने के लिए कह रही है। बता दें कि यह कार्ड सौभाग्य और दुर्भाग्य दोनों का भी प्रतीक माना जाता है। बात करें धन प्रबंधन की, तो आपको आर्थिक योजना सोच-समझकर बनानी होगी और खर्चों पर भी नज़र बनाए रखनी होगी। साथ ही, आपको सही अवसर और निवेश के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 

करियर की बात करें तो, आपको नाइन ऑफ कप्स मिला है और यह कहता है कि अब आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। साथ ही, यह समय आपके लिए सफलता लेकर आएगा। बीते दिनों में आपने जो भी मेहनत की होगी, अब आपको उनके माध्यम से धन समृद्धि, संतुष्टि और अपनी एक अलग पहचान की प्राप्ति होगी। नाइन ऑफ कप्स को आपके लिए शुभ माना जाएगा और इस दौरान आपको अपनी उपलब्धियों का श्रेय मिलेगा। साथ ही, आप सकारात्मक परिणामों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। 

स्वास्थ्य के मामले में आपको द डेविल कार्ड प्राप्त हुआ है जो बुरी आदतों में फंसने, बुरी लत या नकारात्मक विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह कार्ड आपके लिए एक चेतावनी की तरह काम करेगा और यह कहता है कि आपको अपनी सेहत की बागडोर अपने हाथों में लेनी होगी। इस कार्ड का उल्टा आना जीवन में आने वाले बड़े बदलावों का प्रतीक माना जाता है जो बुरी आदतों को छोड़ने और स्वस्थ होने के मार्ग से जुड़ा हो सकता है। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: दुबई

कर्क राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्स

बात करें कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो फोर ऑफ कप्स का आना उस अवधि की तरफ संकेत करता है जब आपका रिश्ता साथी के साथ स्थिर लेकिन उदासीन होगा। यह कार्ड बता रहा है कि आपका पार्टनर रिश्ते में भावनात्मक रूप से जुड़ा न हो या फिर स्वयं को मिलने वाले प्रस्तावों को नजरअंदाज कर रहा होगा क्योंकि उनके पास आप हैं जिससे वह संतुष्ट होंगे। सामान्य शब्दों में कहें तो, उनके पास आप हैं इसलिए भी वह आभार प्रकट करते हैं। 

जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो आपको ऐस ऑफ वैंड्स मिला है जो एक नई शुरुआत,  प्रेरणा और इच्छाओं के पूरे किए जाने का प्रतीक माना जाता है। इन जातकों में आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने की पर्याप्त क्षमता मौजूद होगी। इस दौरान आपको अप्रत्याशित स्रोतों के माध्यम से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही, यह आपको साहसिक कदम उठाने के लिए भी प्रेरित करेगा जैसे कि नया व्यापार शुरू करना या किसी आइडिया को लागू करना। 

करियर में सिक्स ऑफ वैंड्स आया है और यह परिस्थितियों को स्वीकार करने, सफलता और जीत का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह दर्शाता है कि आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास और कड़ी मेहनत का फल आपको वेतन में वृद्धि, प्रमोशन या नए पद के रूप में प्राप्त होगा। लोगों की नज़रें आपकी उपलब्धियों पर होगी और ऐसे में, आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही, आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे। इस सप्ताह आपको अपने व्यवहार को विनम्र बनाए रखना होगा और आपको उन लोगों के प्रति भी आभार प्रकट करना चाहिए जिन्होंने जरूरत के समय आपका साथ दिया होगा।

स्वास्थ्य के मामले में आपको नाइन ऑफ पेंटाकल्स मिला है और यह कार्ड बता रहा है कि इस समय आपकी सेहत मज़बूत और स्थिर रहेगी। आपको अपना ध्यान रखना होगा। इस दौरान आपको अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी और ऐसे में, आपका स्वास्थ्य अच्छा होने से आपको सफलता का एहसास होगा। बता दें कि आपको नियमित दिनचर्या अपनाने के साथ-साथ सेहत के प्रति जागरूक रहना होगा। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: आइसलैंड 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द मैजिशियन 

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स

करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

बात करें सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो द मैजिशियन कहता है कि आपका रिश्ता अपने साथी के साथ एक नए स्तर पर पहुँच सकेगा जहाँ आप दोनों ख़ुश और एक-दूसरे के प्रति समर्पित दिखाई देंगे। यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, इस सप्ताह उनके जीवन में ख़ास इंसान दस्तक दे सकता है। हालांकि, इस दौरान आपके साथी का व्यवहार आपके प्रति अच्छा रहेगा और आपको लेकर बेहद सकारात्मक रहेगा। साथ ही, वह आपको गंभीरता से लेते होंगे।

आर्थिक जीवन में आपको क्वीन ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है और यह सप्ताह आपके लिए आर्थिक स्थिरता और समृद्धि लेकर आएगा। इस कार्ड का आना संकेत करता है कि इस हफ़्ते आपकी क्षमताएं मज़बूत रहेंगी जिसके चलते आप धन लाभ प्राप्त करने, निवेश करने और स्वयं को मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपको क्षमताओं का उपयोग और कड़ी मेहनत करनी होगी जिससे आपको आर्थिक जीवन में सफलता और सुरक्षा की भी प्राप्ति होगी।

करियर के क्षेत्र में सेवेन ऑफ पेंटकॉल्स मिला है और यह कार्ड कहता है कि इस सप्ताह आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास फलदायी साबित होंगे। लेकिन, इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा और लगातार प्रयास करने होंगे। सरल शब्दों में कहें, तो यह जातक शॉर्टकट लेने के बजाय लगातार प्रयासों द्वारा मिलने वाली सफलता, संतुष्टि और अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ-साथ सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में विश्वास करेंगे। इस सप्ताह आपको अपने लक्ष्यों को पहचानने के साथ यह भी सुनिश्चित्व करना होगा कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं। 

स्वास्थ्य की बात करें, तो किंग ऑफ स्वोर्ड्स का आना मानसिक स्पष्टता और अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए तार्किक दृष्टिकोण एवं बुद्धि के सही उपयोग करने को दर्शा रहा है। यह सप्ताह आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएगा या फिर आपको भावनात्मक समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के लिए तार्किक सोच को अपनाना होगा। इस दौरान आपके विचार स्पष्ट और सकारात्मक होंगे। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: केरल

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द लवर्स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ कप्स 

करियर: क्वीन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स

कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन में द लवर्स आया है जो एक प्रेमपूर्ण, बेहतरीन आपसी तालमेल और मज़बूत नींव पर आधारित रिश्ते को दर्शा रहा है। संभव है कि आप दोनों रिश्ते में एक-दूसरे का सम्मान, विश्वास और जीवन मूल्यों को लेकर आगे बढ़ेंगे। इस दौरान आप प्रेम जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं जो आप अपने दिल की आवाज़ सुनते हुए लेंगे। दूसरी तरफ, इस कार्ड का उल्टा होना प्रेम जीवन में समस्याओं, आपसी असहमति, विश्वास की कमी या रिश्ते में लिए गए गलत फैसलों को दर्शाता है।

आर्थिक जीवन में आपको एट ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को आर्थिक सुरक्षा को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ना होगा, ताकि आप जीवन में कुछ बड़ा हासिल कर सकें, फिर चाहे इसके लिए आपको असंतुष्ट करियर या मज़बूत आर्थिक स्थिति को त्यागना पड़ें। अगर आप जीवन में कुछ बड़ा पाना चाहते हैं, तो नौकरी छोड़ना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इस अवधि में आपको धन का प्रबंधन बहुत सोच-समझकर करना होगा। साथ ही, आपको अपनी प्राथमिकताओं को भी तय करना होगा। 

बात करें करियर की, तो क्वीन ऑफ वैंड्स का आना एक ऐसी अवधि की तरफ इशारा करता है जो आपके लिए नौकरी के सुनहरे अवसर और तरक्की लेकर आएगी। इन जातकों को नई नौकरी या प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे और यह आपको सफलता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही, क्षमताओं पर आपके विश्वास को बढ़ाने का काम करेगी। इस दौरान आपके पेशेवर और सामाजिक जीवन में सुधार आएगा। साथ ही, आप अपनी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति बनेंगे और आपकी अपनी क्षमताओं पर पकड़ मज़बूत बनेंगी। 

स्वास्थ्य के मामले में आपको क्वीन ऑफ स्वॉर्डस प्राप्त हुआ और यह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अपने विचारों की स्पष्ट बनाने और अपने दृष्टिकोण को सकारत्मक रखने के लिए सलाह दे रहा है। इन जातकों को अपने डॉक्टर से खुलकर बात करनी होगी, ताकि आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: क्योटो

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ कप्स

करियर: द सन

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ कप्स

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स का आना बता रहा है कि यह जातक इस सप्ताह एक मुश्किल या कठिन दौर से बाहर निकलते हुए सुखद और खुशहाल वातावरण में जीवन जीते हुए दिखाई देंगे। इस कार्ड का मिलना अतीत के आपके सामने आने, नकारात्मक परिस्थितियों पर जीत हासिल करने, रिश्तों को बेहतर बनाने और उसे अगले पड़ाव पर लेकर जाने का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह कार्ड एक लंबी दूरी के रिश्ते या एक नई शुरुआत की तरफ भी इशारा कर रहा है। हालांकि, इस रिश्ते की शुरुआत आपके लिए थोड़ी कठिन हो सकती है। 

आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ कप्स मिला है और यह कार्ड कहता है कि तुला राशि के जातक इस सप्ताह अपनी कल्पनाओं में खोए होंगे, जिसके चलते आप धन से जुड़े मामलों में ऐसी चीज़ों की चाहत रखते होंगे जो काल्पनिक होंगी। ऐसे में, आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए भाग्य के भरोसे बैठने या फिर जोखिम वाले निवेशों पर निर्भर रहने के बजाय अपने लक्ष्यों को पाने की दिशा में ध्यान केंद्रित करना होगा। इन सपनों को पूरा करना आपकी आर्थिक स्थिति  के लिए फलदायी कहा जाएगा। 

करियर में द सन का आना जीत, उपलब्धियों का मिलना और सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह आपको कार्यों में की गई मेहनत का फल मिलेगा और ऐसे में, आपको पदोन्नति, सराहना या कोई सुनहरा अवसर मिलने का रास्ता प्रशस्त होगा। यह अवधि आपके लिए समृद्धि, जोश और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगी जो आपको सफलता प्रदान करने में सहायता करेगी। 

स्वास्थ्य में सेवेन ऑफ कप्स का मिलना बता रहा है कि इन जातकों को अपनी उन सीमाओं को पार करना होगा जो आपने शारीरिक और मानसिक रूप से बनाई होगी क्योंकि आप किसी रोग या चोट का शिकार हो सकते हैं। इन जातकों को मानसिक समस्याएं जैसे कि दिन में सपने देखना, नकारात्मक विचारों में डूबे रहना आदि घेर सकती हैं जो कि आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। साथ ही, इन जातकों को अपनी कल्पनों से बाहर आते हुए सेहत का ध्यान रखना होगा और स्वास्थ्य के संबंध में अपनी कल्पनाओं पर भरोसे करने से बचना होगा। आपको खुद के सामने मौजूद विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए समर्पण के साथ आगे बढ़ना होगा जो आपके सिद्धांतों के अनुसार हों। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: इटली

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स

करियर: टू ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: द टॉवर

बात करें वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि आपके साथी को रिश्ता बनाए रखने के लिए थोड़े समय और स्पेस की जरूरत होगी या फिर वह आपके प्रति अपनी भावनाओं को समझने के लिए एक ब्रेक ले सकते हैं। यह कार्ड एक ऐसी इंतज़ार की अवधि को दर्शा रहा है जब आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं या फिर किसी घटना के नकारात्मक असर से उबरने की कोशिश कर रहे होंगे। सरल शब्दों में कहें तो, इस दौरान आप मानसिक स्पष्टता के साथ-साथ भविष्य की तैयारी कर सकते हैं। यह कार्ड आपको कोई भी नया संपर्क बनाने में जल्दबाज़ी करने के बजाय धैर्य रखने की सलाह दे रहा है। 

आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ पेंटाकल्स मिला है और यह धन का सही प्रबंधन, आर्थिक जीवन की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर चलने और कोई बड़ा फैसला लेने को दर्शाता है। इस दौरान आपको धन से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए बुद्धि का इस्तेमाल करना होगा और साथ ही, समय को सही तरीके से मैनेज करना होगा। आपको अपनी आर्थिक जिम्मेदारियों जैसे बिल का भुगतान करने या कोई बड़ी खरीदारी करना आदि के बीच संतुलन बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। 

करियर के क्षेत्र में आपको टू ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है जो पेशेवर जीवन में संतुलन, प्रेम-सौहार्द से भरे रिश्ते, क्लाइंट या सहकर्मी के साथ मज़बूत व्यापारिक रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है। इस दौरान आप एक नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं या फिर व्यापार में नई पार्टनरशिप में आ सकते हैं। साथ ही, टीमवर्क भी बेहतरीन रहेगा और आपके कार्यक्षेत्र का माहौल सकारात्मक रहेगा। साथ ही, आपको कोई ऐसा पद मिल सकता है जिसमें आपको लोगों को एक साथ लेकर चलना होगा।

स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको द टॉवर मिला है जो अचानक से आने वाले बदलावों को दर्शाता है और इनका समाधान आपको तुरंत ढूंढ़ने की आवश्यकता होगी। हालांकि, इन बदलावों से निपटना या सेहत में गिरावट आदि का अनुभव हो सकता है। इन सभी समस्याओं को आपके लिए एक चेतावनी कहा जा सकता है। साथ ही, आपको अपनी जीवनशैली और स्वास्थ्य का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए मज़बूर करेगा, जिससे इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो सकें। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: काहिरा

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन में नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स आया है और यह रिश्ते में तनाव, डर और भावनात्मक रूप से समस्याओं को दर्शा रहा है जिसकी वजह अतीत के अनसुलझे मामले या नकारात्मक विचार हो सकते हैं। यह आप एक ऐसे रिश्ते में होंगे या फिर एक ऐसे रिश्ते के बारे में सोच-विचार कर रहे होंगे जो तनावपूर्ण और परेशान करने वाला हो सकता है जिसके चलते साथी के साथ अनसुलझे विवादों की झलक मानसिक समस्याओं के माध्यम से दिखाई दे सकती है। यह कार्ड आपको इन समस्याओ का सामना करने के लिए कहता है। 

आर्थिक जीवन में आपको सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड आपको बुद्धिमानी से योजना बनाने की जरूरत को दर्शा रहा है। साथ ही, इन जातकों को धोखाधड़ी और चोरी को लेकर सावधान रहना होगा। इस अवधि में आपके भीतर ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के लिए गलत रास्ते पर जाने की इच्छा प्रबल हो सकती है या फिर आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको अकाउंट वेरीफाई करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर सजग रहना होगा। अगर आप कोई शॉर्टकट लेने की सोच रहे हैं, तो आपको अपने सिद्धांतों पर चलने की सलाह दी जाती है। 

जब बात आती है करियर की, तो नाइट ऑफ कप्स सामान्य रूप से जोश, जुनून, रचनात्मकता या पेशेवर जीवन में भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है या फिर इन गुणों को अपने व्यक्तित्व में शामिल करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान आपको रचनात्मक, उपलब्धियों या भावनात्मक रूप से जुड़ाव की मांग करने वाला कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है। वहीं, जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो विपरीत परिस्थितियों, भावनात्मक समस्याओं, मौजूदा नौकरी में उत्साह की कमी व करियर में उतार-चढ़ाव लेकर आता है। 

स्वास्थ्य को लेकर एट ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि इस राशि के जातक मानसिक रूप से परेशान या तनाव में नज़र आ सकते हैं। हालांकि, इन समस्याओं की वजह नकारात्मक विचार या कोई भय हो सकता है। इसके विपरीत, एट ऑफ स्वॉर्ड्स अपराइट होने पर मानसिक समस्याओं, तनाव या कमज़ोरी को दर्शाता है। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: माचू पिच्चू

मकर राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द स्टार 

करियर: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स

मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इस अवधि में आप जीवन की कठिनाइयों या उतार-चढ़ाव से भरी परिस्थितियों से बाहर निकलकर एक खुशहाल वातावरण में जीवन व्यतीत करते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि, इस कार्ड का आना आपके सामने अतीत खड़ा होना, मुश्किल हालातों पर जीत पाना, रिश्तों को मज़बूत बनाने और उसे आगे ले जाने को भी दर्शाता है। साथ ही, इस दौरान आप एक लंबी दूरी के रिश्ते में आ सकते हैं या एक नई शुरुआत कर सकते हैं, परंतु ऐसा करना आपके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकता है। 

जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो आपको द स्टार मिला है और यह मोटिवेशन, आशा और जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करते हुए भविष्य में मज़बूत आर्थिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है। यह समय आपके लिए आर्थिक सुरक्षा, अचानक से मिलने वाले लाभ और आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। इन जातकों को अपने मन की आवाज़ सुनने और धन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने के बीच संतुलन बनाकर चलने की सलाह दे रहा है।   

करियर की बात करें तो, आपको ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह एक नई शुरुआत, बुद्धि के बल पर की जाने वाली कोई खोज या फिर पेशेवर जीवन में मिलने वाले अवसरों की तरफ संकेत करता है। ऐसे में, आपको कार्यों को एकाग्रता से करने के साथ-साथ विचारों को स्पष्ट बनाना होगा। साथ ही, इस अवधि में आपको कोई ऐसे प्रोजेक्ट, अवसर या प्रमोशन मिलने की तरफ इशारा कर रहा है जो संचार, बुद्धि और सकारात्मक दृष्टिकोण पर निर्भर करता होगा। दूसरी तरफ, आपको अशांत और शत्रुता से पूर्ण कार्यक्षेत्र, असहमति, संचार की कमी या बुद्धि का इस्तेमाल न कर पाने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य के संबंध में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि इन जातकों को सेहत उत्तम बनाए रखने के लिए अपनी सोच को स्पष्ट और सकारात्मक रखना होगा। इस कार्ड का अपराइट आना कहता है कि आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। वहीं, जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो जातक को अत्यधिक आलोचना, भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव या मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसका बुरा प्रभाव सेहत पर नज़र आ सकता है। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन:मैसूर

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें। 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: सेवेन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द हैंग्ड मैन

कुंभ राशि वालों को प्रेम जीवन में एट ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है जो कहता है कि इन जातकों को अपने रिश्ते के प्रति समर्पित रहना होगा और उसे मज़बूत बनाना होगा। आपको अपना रिलेशनशिप स्थिर बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा। इस कार्ड का आना दर्शाता है कि आप और आपका साथी रिश्ते को प्रेमपूर्ण बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रहे होंगे। आप धैर्य और सावधानी बरतते हुए रिश्ते को कामयाब बनाने में सक्षम होंगे। 

आर्थिक जीवन में आपको फोर ऑफ वैंड्स मिला है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपकी आर्थिक स्थिति इस सप्ताह स्थिर रहेगी जो आपके समर्पण और लगातार किए जा रहे प्रयासों का नतीजा होगी। जब यह कार्ड आता है, तो इस बात की प्रबल संभावना होती है कि आप धन-समृद्धि का उपयोग अपने प्रियजनों को डिनर पर ले जाने या उनके साथ घूमने-फिरने के लिए करेंगे।

करियर के क्षेत्र में सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि इन लोगों को कार्यक्षेत्र में समस्याओं या प्रतिद्वंदियों से मिलने वाली टक्कर का सामना करते हुए अपने पद और उपलब्धियों की रक्षा करनी होगी। ऐसे में, आपको अपनी मेहनत, दृढ़ता और क्षमताओं पर विश्वास रखना होगा। साथ ही, आपको बेकार के खर्चों से बचना होगा। इस दौरान आपको दबाव में भी अपने विचारों पर टिके रहना होगा। साथ ही, यह आपको रणनीति बनाकर और हार न मानते हुए आगे बढ़ना होगा। 

स्वास्थ्य की बात करें, तो द हैंग्ड मैन का आना बता रहा है कि आपको मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य रखना सीखना होगा। साथ ही, आपको अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से ब्रेक लेते हुए परिस्थितियों का पुनर्मूल्यांकन करना होगा। ऐसे में, आपको स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए त्याग करना या स्वस्थ होने के लिए आराम करना होगा। इस कार्ड का विपरीत आना खुद को आराम देने और बुरी आदतों को छोड़ने का प्रतिनिधित्व करता है जिसके चलते ब्रेक, निर्णय न ले पाने की स्थिति आदि पैदा हो सकती है।

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: नुब्रा वैली 

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मीन राशि    

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: द लवर्स 

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन में पेज ऑफ पेंटाकल्स का आना एक नई शुरुआत, वफ़ादारी और रिश्ते के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की तरफ संकेत करता है। यह कार्ड एक ऐसे रिश्ते को दर्शा रहा है जो आकर्षण और आपसी तालमेल पर आधारित होगा या फिर आपका रिश्ता लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप हो सकता है। हालांकि, इस कार्ड का मिलना बताता है कि इन लोगों को आपस में खुलकर बात करने, साथ चलने और आपसी तालमेल को बढ़ावा देना होगा। 

आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह आर्थिक स्थिरता, सावधानीपूर्वक बनाई गई योजना और आपको मिलने वाले नए अवसरों की तरफ इशारा कर रहा है। यह आपको सोच-विचार कर योजनाएं बनाने, सही फैसला लेने और विचार-विमर्श करने के बाद ही धन निवेश करने की सलाह दे रहा है। धन के संबंध में आपको अपनी योजनाओं को लागू करना और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयास करना होगा, ताकि आप भविष्य में आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकें। 

करियर की बात करें, तो आपको “द लवर्स” मिला है जो बड़े फैसले लेने, जोख़िम उठाने और नए संपर्क बनाने की अवधि को दर्शा रहा है। जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो आपको करियर में तनाव, गलत फैसले या असंतुष्ट महसूस करवा सकता है। यह आपको पेशेवर जीवन और सिद्धांतों के बीच संतुलन बनाकर चलने की सलाह दे रहा है। 

स्वास्थ्य के मामले में आपको सेवेन ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है और यह धीमी रफ़्तार से स्वस्थ होने का प्रतिनिधित्व करता है। अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो अब आपके स्वास्थ्य में अब सुधार होने लगेगा इसलिए आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे। साथ ही, आपको बेहतर सेहत पाने के लिए योग और ध्यान करने की सलाह दी जाती है। 

लकी हॉलिडे डेस्टिनेशन: वेनिस

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

टैरो किस तरह से हमारा मार्गदर्शन करता है?

टैरो ऊर्जाओं और अंतर्ज्ञान पर आधारित होता है जिसके माध्यम से यह लोगों को मार्गदर्शन प्रदान करता है।

कौन सा कार्ड चंचल स्वभाव को दर्शाता है?

टैरो में द फूल चंचलता का प्रतिनिधित्व करता है।

कौन सा कार्ड रिश्ते या करियर में समस्याओं को दर्शाता है? 

 टैरो में द टॉवर करियर और रिश्ते में समस्याओं को दर्शाता है। 

इस सप्ताह मंगल करेंगे धनु में प्रवेश, इन राशियों की बदल देंगे तकदीर!

इस सप्ताह मंगल करेंगे धनु राशि में प्रवेश, इन राशियों की बदल देंगे तकदीर!

साप्ताहिक राशिफल 08 से 14 दिसंबर 2025: एस्ट्रोसेज एआई हमेशा से अपने पाठकों के लिए “साप्ताहिक राशिफल” का यह ब्लॉग लेकर आता रहा है जिसके माध्यम से आपको दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह यानी 08 से 14 दिसंबर, 2025 से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि हम जानते हैं कि दिसंबर साल का अंतिम महीना होता है इसलिए इस माह का हर दिन और हर सप्ताह बेहद ख़ास होता है।

ऐसे में, आप दिसंबर के इस सप्ताह (08 से 14 दिसंबर 2025) को लेकर उत्सुक होंगे कि यह हफ़्ता आपके लिए कैसा रहेगा? करियर में मिलेगी कामयाबी या करना पड़ेगा इंतज़ार? व्यापार में होगा मुनाफा या उठाना होगा नुकसान? प्रेम और वैवाहिक जीवन रहेगा मधुर या होंगे मतभेद? इन सभी सवालों के जवाब आपको साप्ताहिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग में मिलेंगे। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बता दें कि साप्ताहिक राशिफल के ब्लॉग को हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति के आधार पर तैयार किया गया है।  साप्ताहिक राशिफल के इस लेख में आपको न सिर्फ़ 08 से 14 दिसंबर 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि इस दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर और ग्रहण, बैंक अवकाश एवं शुभ मुहूर्तों के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

साथ ही, दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आएगा? इससे भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं सबसे पहले दिसंबर 2025 के इस सप्ताह के पंचांग के बारे में। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, दिसंबर का महीना साल का अंतिम एवं बारहवां महीना होता है। ऐसे में, यह महीना और इस महीने का हर दिन बेहद ख़ास है। अब हम जल्द ही दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर जाएंगे। अगर हम बात करें इस हफ़्ते के पंचांग की, तो दिसंबर के इस सप्ताह का आगाज़ पुनर्वसु नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 08 दिसंबर 2025 को होगा जबकि इस सप्ताह का अंत चित्रा नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर होगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

वर्तमान समय में व्रत और त्यौहार हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए हैं जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा माना जाता है। लेकिन, इंसान अपनी ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो गया है कि वह महत्वपूर्ण पर्वों एवं त्योहारों की तिथियां भी भूल जाता है इसलिए हमारा यह सेक्शन आपको इस हफ्ते के व्रत-त्योहार की सूची प्रदान करेगा। अगर बात करें इस सप्ताह की, तो दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह (08 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025) में कोई भी व्रत नहीं किया जाएगा और न ही कोई पर्व मनाया जाएगा। आइए बिना देरी किए अब हम नज़र डालते हैं इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर पर। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

व्रत-त्योहारों के बाद साप्ताहिक राशिफल के इस सेक्शन में हम आपको ग्रहण और गोचर के बारे में बताएंगे। वैदिक ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जो एक निश्चित समय में अपनी चाल, दशा और राशि में परिवर्तन करते हैं। इसी तरह, ग्रहण को भी विशेष स्थान दिया गया है और ऐसे में, ग्रहण एवं गोचर सीधे रूप से सभी राशियों को प्रभावित करते हैं। इस सप्ताह के ग्रहण एवं गोचर को देखें, तो 08 से 14 दिसंबर 2025 के इस सप्ताह में कोई ग्रहण और गोचर नहीं होगा। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

अगर आपको भी काम के सिलसिले में हर दूसरे दिन बैंक में आना-जाना पड़ता है, या फिर अक्सर बैंक से काम रहता है, तो नीचे हम आपको 08 से 14 दिसंबर 2025 के दौरान पड़ने वाले बैंक अवकाशों की संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं जिससे आपका कोई काम रुक न जाएं।      

तिथि दिनपर्वराज्य
12 दिसंबर 2025शुक्रवारपा-टोगन नेंगमिंजा संगमामेघालय

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इस सप्ताह के शुभ मुहूर्तों की। 

इस सप्ताह (08 से 14 दिसंबर) के शुभ मुहूर्त

हर सप्ताह में कुछ ऐसे दिन होते हैं जो शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ होते हैं। इन तिथियों पर अन्नप्राशन, नामकरण, मुंडन संस्कार जैसे शुभ कार्य किए जा सकते हैं  इसलिए यहाँ हम आपको 08 से 14 दिसंबर 2025 के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

08 से 14 दिसंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने शिशु का नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो इस सेक्शन में आपको हम सप्ताह के नामकरण मुहूर्त देने जा रहे हैं। 

तिथि मुहूर्त
सोमवार, 08 दिसंबर 202516:05:33 से 26:53:23
शुक्रवार, 12 दिसंबर 202507:03:58 से 14:59:31
रविवार, 14 दिसंबर 202507:05:17 से 31:05:17

08 से 14 दिसंबर 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त

यदि आप अपनी संतान का अन्नप्राशन संस्कार दिसंबर 2025 के इस सप्ताह में करना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे 08 से 14 दिसंबर के बीच पड़ने वाले मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

तिथि मुहूर्त
8 दिसंबर 202518:21 से 22:56

08 से 14 दिसंबर 2025 में वाहन खरीदने का मुहूर्त

यदि आप लंबे अर्से से वाहन खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन आपको कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा है, तो यहाँ हम आपको 08 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 के बीच उपलब्ध वाहन खरीद मुहूर्त बताने जा रहे हैं।  

तिथि मुहूर्त
सोमवार, 08 दिसंबर 202516:05:33 से 26:53:23
रविवार, 14 दिसंबर 202507:05:17 से 31:05:17

लव रिलेशनशिप की चुनौतियाँ, ग्रहों की चाल और आपके दिल की कहानी — सब कुछ इस एक एपिसोड में। सुनना मत भूलिए!

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

08 दिसंबर 2025: प्रकाश सिंह बादल, निक्की मिनाज, हंसा नंदिनी

09 दिसंबर 2025: फरहा नाज़, सोनिया गांधी, पूनम महाजन, 

10 दिसंबर 2025: रति अग्निहोत्री, मनोज कुमार, कामना जेठमलानी

11 दिसंबर 2025: बेस आर्मस्ट्रांग, जिग्नेश मेवानी, देवदत्त पटनायक

12 दिसंबर 2025: शाहबाज अहमद, टिम सेफ़र्ट, मैडचेन एमिक

13 दिसंबर 2025: यश दयाल, युधवीर चरक, अंबरदीप सिंह

14 दिसंबर 2025: कुलदीप यादव, रोहित सरदानाश्वेता सिंह

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 08 से 14 दिसंबर, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखा जाएगा, जिसके कारण खेलों ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

प्यार का अद्भुत अहसास आपको इस समय हो सकता है। कोई….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पैरों में दर्द की समस्या, मोच, जोड़ों का दर्द से आपको इस हफ्ते….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

 प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए, यह हफ्ता शुभ फलदायक है। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपको चंद्र राशि के नौवें भाव में राहु ग्रह स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, बेहतर….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

आप अक्सर अपने दोस्तों के लिए ज़रूरत से ज्यादा करते दिखाई देते हैं। इस ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपका भविष्यफल संकेत देता है कि आपके द्वारा अधिक वसायुक्त…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह,….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में शनि देव बैठे होंगे और ऐसे में, इस….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह की शुरुआत आपके स्वास्थ्य जीवन के लिहाज़ से, अनुकूल नहीं….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके मन में भावनात्मक तौर पर, कई उथल.पुथल….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी संगति के प्रति, विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह पब्लिक जगहों पर किसी के साथ भी छेड़खानी करने ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना, इस…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह घर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से या …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपको चंद्र राशि के नौवें भाव में केतु ग्रह बैठे होंगे और ऐसे में, वो…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

लंबे समय से यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो, इस सप्ताह आप अपने घर वालों…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में शनि महाराज विराजमान होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में मुहब्बत और रोमांस, आपको ख़ुश मिज़ाज….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में शनि देव उपस्थित होंगे और ऐसे में, इस हफ्ते घरेलू….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों को इस पूरे सप्ताह प्रियतम से किसी भी बात को लेकर, झूठ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

अगर आप चाहते हैं कि आपका शरीर तंदुरुस्त रहे तो, इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आप अपने परिवार को बिना बताए, अपने प्रेमी संग किसी….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

दिसंबर 2025 में सूर्य का गोचर कब होगा?

सूर्य देव 17 दिसंबर 2025 को धनु राशि में गोचर करेंगे। 

दिसंबर 2025 में मासिक शिवरात्रि कब है?

मासिक शिवरात्रि 18 दिसंबर 2025, गुरुवार के दिन पड़ेगी।

मेष राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की पहली राशि मेष के स्वामी मंगल देव हैं। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 07 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 07 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (07 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों में उच्‍च कौशल होता है और ये अच्‍छे परिणाम पाने के लिए अपने प्रशासनिक कौशल का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा ये जातक सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं रह पाएंगे। ऐसा आप दोनों के बीच आपसी तालमेल की कमी के कारण हो सकता है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों की पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है। इससे आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो आप काम का दबाव झेल नहीं पाएंगे। वहीं व्‍यापारियों को नुकसान हो सकता है और उन्‍हें अधिक प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है।

सेहत: आपको एलर्जी जैसे कि सनबर्न और दाने आदि हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

उपाय: आप रोज़ 19 बार ‘ॐ आदित्‍याय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों की डेयरी उत्‍पाद से संबंधित व्‍यवसाय करने और उससे मुनाफा कमाने में रुचि हो सकती है। ये अपनी मानसिक क्षमता को बढ़ाने में दिलचस्‍पी रख सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता कमजोर हो सकता है। इससे आपके रिश्‍ते से खुशियां गायब हो सकती है।

शिक्षा: इस समय छात्रों में पेशेवर तरीके से पढ़ाई करने की कमी हो सकती है। इसके बजाय वे सुस्‍त हो सकते हैं जिससे उनके विकास पर बुरा असर पड़ेगा और वे शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से इस समय काम में गलतियां होने की आशंका है जिससे वे अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपके हाथ से अधिक मुनाफा कमाने के अच्‍छे अवसर छूट सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी ऊर्जा में कमी देखने को मिल सकती है। इससे आपकी फिटनेस में भी गिरावट आने का डर है।

उपाय: आप सोमवार के दिन चंद्रमा का पुष्‍प पूजन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग अहंकारी हो सकते हैं और इनका यह व्‍यवहार इनके लिए ही नकारात्‍मक बाधा का काम कर सकता है। इसके अलावा ये जातक अधिक सिद्धांतवादी हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ मधुर व्‍यवहार करते हुए नज़र आएंगे। इससे आपको अपने रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य बनाए रखने में मदद मिलेगी।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन, इकोनोमेट्रिक्‍स जैसे विषयों में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने साथी छात्रों को पीछे छोड़ सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपनी उम्‍मीद से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। वहीं व्‍यापारी अपने लिए लक्ष्‍य तय कर के उसे प्राप्‍त कर सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। आप एनर्जी से भरपूर और स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे।

उपाय: आप नियमित रूप से 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पताये नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस समय मूलांक 4 वाले जातकों को तनाव होने की आशंका है इसलिए उन्‍हें अधिक योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है।

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने के लिए यह सप्‍ताह अनुकूल नहीं है। आप दोनों के बीच बहस होने की आशंका है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों की एकाग्रता में कमी आ सकती है इसलिए यह समय पढ़ाई के मामले में अनुकूल नहीं रहने वाला है। इससे आप अधिक अंक प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय आपको अपने काम में कई अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपके ऊपर काम का दबाव बहुत ज्‍यादा बढ़ सकता है। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप अपनी रणनीतियों में बदलाव करने के बावजूद अपने प्रतिद्वंदियों से हार सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह इम्‍युनिटी में कमी आने की वजह से आपकी सेहत अच्‍छी नहीं रह पाएगी।

उपाय: आप नियमित रूप से 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अर्धिक तर्कशील निर्णय ले सकते हैं। इनका व्‍यवसाय की ओर अधिक झुकाव हो सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते में खुशियां रहेंगी। आप दोनों अच्‍छे मूल्‍य बनाए रखेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ हर एक पल का आनंद लेंगे।

शिक्षा: आप इस समय अपने साथी छात्रों को पीछे छोड़ने और पढ़ाई के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सक्षम होंगे। इस समय छात्र पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे और खूब नाम कमाएंगे। अगर आप बिज़नेस करते हैं, तो आप अपने प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्‍पर्धा करने में सक्षम होंगे और अधिक मुनाफा कमाएंगे।

सेहत: जीवन के प्रति आपके नज़रिए और सेंस ऑफ ह्यूमर की वtह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा और दुरुस्‍त रहने वाला है।

उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 वाले लोग खुशमिज़ाज स्‍वभाव के होते हैं और इनकी अधिक घूमने-फिरने, ज्‍यादा पैसा कमाने और अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में रुचि होती है। ये जातक सकारात्‍मक मूल्यों के अनुकूल बनने के लिए तैयार रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते में मिठास बनी रहेगी। इसके अलावा उनके सामने आपकी छवि मजबूत होगी।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और अधिक अंक प्राप्‍त कर के उत्‍कृष्‍ट आ सकते हैं। आप अपने साथी छात्रों या सहपाठियों से प्रतिस्‍पर्धा करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप अपना अनूठा कौशल दिखा सकते हैं जिससे आप अधिक अंक प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने कौशल का लाभ उठा सकते हैं और अपने काम में इन स्किल्‍स का पेशेवर तरीके से इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर आप व्‍यवसाय करते हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार साबित होगा और आपको अपने बिज़नेस में अच्‍छी उन्‍नति देखने को मिलेगी।

सेहत: इस सप्‍ताह के दौरान मूलांक 6 वाले लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है और ऐसा आपके अंदर मौजूद असीम ऊर्जा और जोश एवं उत्‍साह के कारण होगा। आप अधिक साहसी हो सकते हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातक अधिक धार्मिक और दार्शनिक स्‍वभाव वाले हो सकते हैं। ये ईश्‍वर में आस्‍था रखने वाले होते हैं और धार्मिक कार्य करते हुण्‍ नज़र आते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच अलगाव हो सकता है। इस वजह से आप दोनों का रिश्‍ता कमजोर पड़ सकता है।

शिक्षा: छात्रों की एकाग्रता में कमी आने के कारण वे अधिक अंक प्राप्‍त करने के अपने मार्ग से भटक सकते हैं। इस वजह से वे चिंता में आ सकते हैं।

पेशेवर जीवन: काम के मामले में यह सप्‍ताह अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपके ऊपर काम का अधिक बोझ बढ़ सकता है। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको पुरानी रणनीतियों पर ही टिके रहने की वजह से नुकसान होने की आशंका है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी इम्‍युनिटी कमजोर हो सकती है और इसका आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर सकारात्‍मक असर नहीं पड़ेगा।

उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग अपने काम को लेकर अधिक लक्ष्‍य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो सकते हैं और इसी पर ध्‍यान केंद्रित रखते हैं। इन लोगों के पास अपने परिवार और मौज-मस्‍ती के लिए अधिक समय नहीं होता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप तनाव में रह सकते हैं और इसकी वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच खुशियों में कमी आ सकती है। आपके रिश्‍ते में सकारात्‍मकता की कमी देखने को मिल सकती है।

शिक्षा: अगर आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि मरीन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप अधिक अंक प्राप्‍त कर सकते हैं और सफलता पा सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय कार्यक्षेत्र में आपके और आपके वरिष्‍ठ अधिकारियों के बीच सामंजस्‍य खराब हो सकता है और आपके ऑफिस का माहौल अशांत रह सकता है। अगर आप बिज़नेस करते हैं, तो आपके पुरानी रणनीतियों पर ही बने रहने की वजह से आपको अधिक मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आ सकती है।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह पैरों और जोड़ों में गंभीर दर्द की शिकायत हो सकती है इसलिए आपको अपनी डाइट और खानपान की आदतों को लेकर सावधान रहना चाहिए वरना आपको तनाव हो सकता है।

उपाय: आप रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इन लोगों को अपने जीवन में सिद्धांतों पर चलना पसंद हो सकता है। जीवन में असीम सफलता पाने के लिए ये जातक अधिक महत्‍वाकांक्षी हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के साथ मूडी नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा आपके मन में अहंकार के आने की वजह से आपके रिश्‍ते की सुख-शांति के भंग होने के भी संकेत हैं।

शिक्षा: संभव है कि इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई में ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन न कर पाएं और अधिक अंक प्राप्‍त करने में भी पीछे रह जाएं। शिक्षा के मामले में उच्‍च मानक हासिल न कर पाने की वजह से इन्‍हें दुख हो सकता है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों के लिए अपने काम में उच्‍च परिणाम पाना मुश्किल हो सकता है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक पड़ सकता है। वहीं व्‍यापारियों पर उनके प्रतिद्वंदी भारी पड़ सकते हैं।

सेहत: इस समय तेज सिरदर्द होने के कारण आप अपनी शारीरिक फिटनेस को लेकर चिंता में आ सकते हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. सबसे शक्‍तिशाली भाग्‍यांक कौन सा है?

उत्तर. सबसे शक्‍तिशाली अंक 8 को माना जाता है।

प्रश्‍न 2. न्‍यूमरोलॉजी का हिंदी में क्‍या अर्थ है?

उत्तर. इसे हिंदी में अंक ज्‍योतिष कहते हैं।

प्रश्‍न 3. हनुमान जी का लकी नंबर क्‍या है?

उत्तर. 9 अंक हनुमान जी का लकी नंबर है।

मंगल का धनु राशि में गोचर: जानें, किसे मिलेगा प्रेम का वरदान और किसे देनी होगी परीक्षा?

मंगल का धनु राशि में गोचर: जानें, किसे मिलेगा प्रेम का वरदान और किसे देनी होगी परीक्षा?

मंगल का धनु राशि में गोचर वैदिक ज्योतिष में एक प्रभावशाली और ऊर्जा-प्रधान खगोलीय परिवर्तन माना जाता है। साहस, उत्साह, निर्णय-क्षमता, जोश, संबंधों में आकर्षण और संघर्ष, इन सबका कारक मंगल ग्रह जब राशि बदलते हैं, तो इसका प्रभाव सीधे मन, विचारों और कर्मों पर दिखाई देता है।

यह गोचर कई जातकों के लिए नई शुरुआत, दृढ़ इच्छाशक्ति, प्रेम-सौभाग्य और करियर में तेजी सा सकता है, वहीं कुछ लोगों के लिए यह धैर्य, संयम और व्यवहार में संतुलन की आवश्यकता भी उत्पन्न कर देता है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस बार मंगल का धनु राशि में प्रवेश 12 राशियों के जीवन में खास हलचल लेकर आएगा। कहीं रिश्तों में निकटता और जुनून बढ़ेगा, तो कहीं गलतफहमी, उतावलापन और तकरार की स्थिति से सचेत रहना होगा। कुछ राशियों को भाग्य का जोरदार साथ मिलेगा जबकि कुछ को तुरंत निर्णय लेने बचना होगा।

यह गोचर बताएगा कि किसे प्रेम का वरदान मिलेगा और किस पर परीक्षा की घड़ी आएगी। ध्यान देने योग्य है कि मंगल का धनु राशि में गोचर ऊर्जा, विस्तार और नई संभावनाओं का द्वार खोलता है, लेकिन साथ ही समझदारी और सही दिशा में प्रयास की मांग भी करता है। एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम जानेंगे कि “मंगल का धनु राशि में गोचर” आपकी राशि को कैसे प्रभावित करेगा, प्रेम, करियर, स्वास्थ्य और धन पर इसका क्या असर पड़ेगा, और कौन से उपाय आपके जीवन में संतुलन और सफलता लाने में सहायक होंगे। 

तो आइए, शुरुआत करते हैं, सबसे पहले जानते हैं इस महत्वपूर्ण गोचर की तिथि और समय।

मंगल का धनु राशि में गोचर : तिथि और समय 

मंगल महाराज 07 दिसंबर 2025 की शाम 07 बजकर 26 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मंगल का धनु राशि में गोचर : ज्योतिष में मंगल ग्रह का महत्व

ज्योतिष में मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस और कर्म का प्रतीक माना जाता है। यह ग्रह व्यक्ति के भीतर मौजूद हिम्मत, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को नियंत्रित करता है, जिसकी कुंडली में मंगल मजबूत होता है, वह जीवन में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होता है, जल्दी हार नहीं मानता और अपने लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ाता है।

यह ग्रह हमारे कर्मक्षेत्र यानी हम क्या करते हैं और कैसे करते हैं, उस पर सीधा प्रभाव डालता है। मंगल को भूमि, संपत्ति, वाहन और रियल एस्टेट के कारक भी कहा जाता है इसलिए कुंडली में शुभ मंगल होने पर व्यक्ति को जमीन-प्रॉपर्टी का लाभ, अपना घर, वाहन और स्थिर आर्थिक स्थिति मिलती है। वहीं अशुभ मंगल या कमजोर मंगल भूमि-विवाद, दुर्घटना, गुस्सा, झगड़ा या रुकावटें ला सकता है। 

विवाह और दांपत्य जीवन में भी मंगल का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि शादी से पहले मंगल दोष की जांच की जाती है। यदि कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में हो, तो विवाह में देरी, पार्टनर से असहमति या संबंधों में तनाव बढ़ सकता है। हालांकि, उचित मिलान, दशा और अनुभवी ज्योतिषीय उपायों से इस दोष को काफी हद तक संतुलित किया जा सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सभी 12 भावों पर मंगल ग्रह का प्रभाव

पहला भाव

पहले भाव में मंगल व्यक्ति को साहसी, ऊर्जावान, मेहनती और तेज निर्णय लेने वाला बनाता है। ऐसा व्यक्ति नेतृत्व क्षमता वाला, दृढ़ इच्छाशक्ति का और कई बार गुस्सैल भी हो सकता है। इस भाव में मंगल मजबूत स्वास्थ्य और स्पोर्टी नेचर देता है।

दूसरा भाव

दूसरे भाव में मंगल धन कमाने की क्षमता तो देता है, लेकिन खर्च भी बढ़ा देता है। वाणी तेज हो सकती है और पारिवारिक तनाव की संभावनाएं बढ़ती हैं। यह प्रॉपर्टी और  इन्वेस्टमेंट से लाभ भी दे सकता है।

तीसरा भाव

यह स्थान मंगल के लिए बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा व्यक्ति बहादुर, मेहनती, कम्युनिकेशन में मजबूत और भाइयों के लिए सहायक होता है। कार्यक्षेत्र में तेजी से सफलता मिलती है।

चौथा भाव

यहाँ मंगल घर-गाड़ी-प्रॉपर्टी का सुख देता है, लेकिन मां के स्वास्थ्य या गृह-सुख में उतार-चढ़ाव ला सकता है। घर बदलने या रियल एस्टेट से जुड़े कार्यों की संभावना रहती है।

पांचवां भाव

यह व्यक्ति को तेज दिमाग और प्रतियोगी बनाता है, परंतु गुस्सा या आवेग बढ़ा सकता है। संतान पक्ष में चिंता या देरी हो सकती है। स्पोर्ट्स, टेक, इंजीनियरिंग में सफलता मिलती है।

छठा भाव

यह मंगल कानूनी मामलों, प्रतियोगिताओं और स्पोर्ट्स में विजय दिलाता है। शत्रु पर विजय, बीमारियों पर नियंत्रण और साहस बढ़ता है। यह एक विजेता का मंगल कहलाता है।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

सातवां भाव

सातवें भाव में मंगल विवाह में देरी, विवाद या पार्टनर से अनबन करा सकता है। यही कारण है कि इसे मंगल दोष माना जाता है। सही मेल, दशा और उपाय से रिश्ते सुधरते हैं। पार्टनर ऊर्जावान या आक्रामक हो सकता है।

आठवां भाव

यह मंगल दुर्घटना, चोट, ऑपरेशन या अचानक खर्च बढ़ा सकता है। लेकिन यह व्यक्ति को शोध, गुप्त विद्या, ज्योतिष, मेडिकल या टेक्निकल क्षेत्र में विशेषज्ञ भी बनाता है। जीवन में उतार-चढ़ाव अधिक रहते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

नौवां भाव

भाग्य भाव में मंगल साहसी स्वभाव, यात्राएं, पिता से विवाद या दूरी, और आध्यात्मिकता के प्रति रुचि देता है। यह व्यक्ति कर्म करके भाग्य बनाता है—भाग्य की मदद बाद में मिलती है।

दसवां भाव

दसवें भाव का मंगल करियर में बड़ी सफलता देता है। यह नेता, पुलिस सेना, इंजीनियर, स्पोर्ट्समैन या बिजनेस में श्रेष्ठ बनाता है। बहुत परिश्रम, संघर्ष और अंत में सम्मान मिलता है।

ग्यारहवां भाव

यहां मंगल बड़ी इनकम, नेटवर्किंग, बड़े सपने और तेज़ी से लक्ष्य प्राप्ति देता है। मित्रों से लाभ और आर्थिक वृद्धि बेहद मजबूत होती है। यह सबसे शुभ स्थानों में से एक माना जाता है।

बारहवां भाव

बारहवां भाव में मंगल खर्च बढ़ाता है, विदेश यात्रा की संभावना देता और कई बार नींद व मानसिक शांति कम करता है। ध्यान, योग उपाय करने पर यह विदेशों में सफलता और रहस्यमयी विद्या में प्रगति देता है।

मंगल का धनु राशि में गोचर : उपाय 

हनुमान जी की उपासना 

मंगल ग्रह का सीधा संबंध हनुमान जी से है। रोज या मंगलवार को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या सुंदरकांड पढ़ना मंगल को बेहद मजबूत करता है। इससे साहस, आत्मविश्वास और मानसिक स्थिरता बढ़ती है तथा अशुभ मंगल के प्रभाव कम होते हैं। 

लाल रंग का प्रयोग बढ़ाएं

मंगल का रंग लाल है। इसलिए लाल रुमाल रखना, लाल वस्त्र पहनना या मंगलवार को लाल फूल चढ़ाना शुभ फल देता है। इससे मंगल की ऊर्जा सक्रिय होती है और सकारात्मक परिणाम तेजी से मिलते हैं।

कॉपर का उपयोग

तांबे के बर्तन में पानी पीना या तांबे का कड़ा पहनना मंगल की ऊर्जा को संतुलित और मजबूत करता है। यह रक्त मांसपेशियों और मानसिक जोश को बढ़ाता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।  

नियमित व्यायाम या योग

मंगल शरीर की ऊर्जा और एक्शन का ग्रह है। इसलिए प्रतिदिन व्यायाम, दौड़, सूर्य नमस्कार या योग करना मंगल की शक्ति को बढ़ाता है और गुस्सा, तनाव व थकान कम करता है।

मंगलवार को व्रत 

मंगल ग्रह को शांत और मजबूत करने के लिए मंगलवार का व्रत रखना अत्यंत प्रभावी उपाय माना गया है। इस दिन लाल चने की दाल या गुड़ का सेवन करने से मंगल की स्थिति बेहतर होती है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मंगल का धनु राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

कामकाज के सिलसिले में लंबी यात्रा या विदेश जाने का मौका मिल सकता है। यह अवसर…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

करियर की बात करें तो, बॉस या सीनियर्स से बात करते समय सावधानी रखें। आपकी कोई…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

करियर की बात करें तो नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं और नया जॉब ऑफर या ऑनसाइट मौका…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

करियर की बात करें तो, इस समय आप नई और बेहतर नौकरी की तलाश कर…(विस्तार से पढ़ें)

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

अगर आप ट्रेडिंग या शेयर मार्केट जैसे किसी काम से जुड़े हैं तो आपको अच्छा लाभ…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

करियर की बात करें, तो काम का दबाव ज्यादा रहेगा और आप चाहकर भी अपने काम से पूरी…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि

यदि आप फैमली बिज़नेस करते हैं तो इसमें अच्छी कमाई होगी और बिज़नेस को आगे…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

यदि आप ट्रेडिंग या शेयर बाजार जैसे कारोबार में हैं, तो इस दौरान अच्छा मुनाफा होगा…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि

करियर की बात करें, तो आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए…(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

करियर के बारे में चर्चा करें तो इस समय स्थान परिवर्तन या ट्रांसफर के योग बन…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होगा। आपके कई सपने और योजनाएं पूरी हो सकती…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

व्यापार करने वाले जातक अपने  प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलेंगे और अच्छा नाम और मुनाफ़ा…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

मंगल का धनु राशि में गोचर क्या संकेत देता है?

यह गोचर ऊर्जा, साहस, प्रेम, करियर और निर्णय-क्षमता में महत्वपूर्ण बदलाव लाता है।

क्या इस गोचर से प्रेम जीवन पर असर पड़ेगा?

हाँ, कई राशियों के लिए प्रेम-सौभाग्य बढ़ेगा जबकि कुछ को रिश्तों में धैर्य की आवश्यकता होगी।

क्या करियर में भी परिवर्तन देखने को मिलेंगे?

जी हां, कुछ राशियों को नई नौकरी, प्रमोशन या यात्राओं के अवसर मिलेंगे, जबकि कुछ के लिए दबाव बढ़ सकता है।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर, जानें किन राशि वालों को मिलेगा बड़ा लाभ!

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर, जानें किन राशि वालों को मिलेगा बड़ा लाभ!

वैदिक ज्योतिष में बुध का वृश्चिक राशि में गोचर एक गहन, सूक्ष्म और रहस्यमयी परिवर्तन माना जाता है। बुद्धि, संवाद, विश्लेषण, व्यापार, कूटनीति और निर्णय-क्षमता के कारक बुध जब जल तत्व की इस गूढ़ राशि में प्रवेश करते हैं, तो विचारों की गहराई, बोलचा की तीक्ष्णता और मन की सूक्ष्म समझ और भी प्रबल हो जाती है। यह गोचर कई जातकों के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं, रणनीतिक सोच, संबंधों की सच्चाइयों और आर्थिक निर्णयों पर सीधे प्रकाश डाल सकता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

वहीं कुछ लोगों के लिए यह समय मानसिक उलझनों, अधिक सोचने की प्रवृत्ति और संबंधों में स्पष्टता की कमी भी ला सकता है। इस बार बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश 12 राशियों के जीवन में शांत लेकिन प्रभावशाली हलचल लेकर आएगा। कहीं रिश्तों में भावनात्मक गहराई और भरोसे का स्तर बढ़ेगा, तो कहीं अनकहे सवाल, संदेह या बातचीत में कटुता से सावधान रहना होगा। 

कुछ राशियों को तीक्ष्ण बुद्धि और विश्लेषण क्षमता से बड़ा लाभ मिलेगा, जबकि कुछ को निर्णय लेते समय भावनाओं और तर्क का संतुलन साधना होगा। यह गोचर बताएगा कि किसे करियर में रणनीतिक बढ़त मिलेगा, किसी आर्थिक लाभ का अवसर मिलेगा और किसके निजी रिश्तों की परीक्षा हो सकती है। ध्यान देने योग्य है कि वृश्चिक राशि में बुध का यह गोचर परिवर्तन, अंतर्ज्ञान और गहराई का द्वार खोलता है, लेकिन साथ ही सजगता, धैर्य और सटीक संवाद की मांग भी करता है। 

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम जानेंगे कि बुध का वृश्चिक राशि में गोचर आपकी राशि को  कैसे प्रभावित करेगा, प्रेम, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों पर इसका क्या असर पड़ेगा, और कौन से उपाय इस अवधि को आपके लिए और अधिक शुभ बना सकते हैं। तो आइए शुरुआत करते हैं, सबसे पहले जानते हैं इस महत्वपूर्ण गोचर की तिथि और समय।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर : तिथि और समय 

06 दिसंबर, 2025 को रात्रि के समय 08 बजकर 34 मिनट पर बुध का वृ‍श्चिक राशि में गोचर होने जा रहा है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर : बुध ग्रह का महत्व

ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, संवाद और व्यापार का मूल आधार माना जाता है। यह ग्रह व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति, बोलचाल, लेखन, तर्कशक्ति और सीखने की क्षमता को नियंत्रित करता है। मजबूत बुध व्यक्ति को चतुर, बुद्धिमान, समझदार, साफ बोलने वाला और व्यापार में सफल बनाता है, जबकि कमजोर बुध भ्रम, गलत निर्णय, घबराहट संवाद, व्यापारिक नुकसान और पाचन तंत्र से जुड़े मुद्दे पैदा कर सकता है।

यह ग्रह रिश्तों में संवाद की गुणवत्ता भाई-बहनों से संबंध और सामाजिक व्यवहार को भी प्रभावित करता है। इसलिए बुध ग्रह को जीवन में स्पष्टता, तर्क और समृद्धि का आधार माना जाता है।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर : वृश्चिक राशि के जातकों का स्वभाव

वृश्चिक राशि के जातक बेहद गहरे, भावुक और रहस्यमयी स्वभाव वाले माने जाते हैं। ये लोग अंदर से बहुत संवेदनशील होते हैं, लेकिन बाहर से खुद को मजबूत और नियंत्रित दिखाते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत है इनकी तीव्र इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय, जब ये किसी चीज़ को पाने का मन बना लें, तो उसे पूरा करके ही मानते हैं।

वृश्चिक जातक भरोसा बहुत सोच-समझकर करते हैं, लेकिन एक बार किसी से जुड़ जाएँ तो बेहद वफादार और समर्पित होते हैं। संबंधों में गहराई, ईमानदारी और भावनात्मक सुरक्षा इनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। रहस्य रखना, चीज़ों को गहराई से समझना और हर स्थिति का असली सच पकड़ लेना इनकी प्रकृति में होता है। भावनाओं को ये कम ही व्यक्त करते हैं, लेकिन अंदर से बेहद जुनूनी, साहसी और तीखे अंतर्ज्ञान वाले होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर : 12 भावों में बुध ग्रह का प्रभाव

पहला भाव

पहले भाव में बुध जातक को तेज दिमाग, अच्छा संवाद कौशल और चतुराई देता है। ऐसे लोग वाक्पटु, समझदार, विश्लेषणात्मक और बहुमुखी होते हैं। सोचने-समझने की क्षमता बहुत तेज होती है।

दूसरा भाव

यहां बुध वाणी को मधुर और प्रभावशाली बनाता है तथा धन कमाने के कई अवसर देता है। जातक को वित्त, एकाउंटिंग, बिज़नेस और संवाद से लाभ मिलता है।

तीसरा भाव

तीसरे भाव में बुध साहस, आत्मविश्वास और संचार कौशल बढ़ाता है। लेखन, पत्रकारिता, यात्रा और मार्केटिंग से लाभ मिलता है। भाई-बहनों से संबंध भी अच्छे रहते हैं।

चौथा भाव

यहां बुध जातक को शिक्षित और ज्ञानवान बनाता है। घर के मामलों में शांति देता है। वाहन, संपत्ति और शिक्षा में सफलता मिलती है। माँ के साथ संबंध सामान्य से अच्छे रहते हैं।

पांचवां भाव

बुध यहां अद्भुत गणितीय और विश्लेषणात्मक क्षमता देता है। संतान भाग्य अच्छा रहता है और शिक्षा में विशेष प्रगति होती है। क्रिएटिविटी और तार्किक सोच दोनों मजबूत बनते हैं।

छठा भाव

छठे भाव का बुध समस्याओं को हल करने की क्षमता देता है। जातक तार्किक होता है और शत्रुओं पर विजय पाता है। स्वास्थ्य बेहतर, लेकिन कभी-कभी नर्वस सिस्टम कमजोर हो सकता है।

सातवां भाव

यहां बुध बुद्धिमान, समझदार और संवाद करने वाले जीवनसाथी देता है। व्यापारिक साझेदारी सफल रहती है। विवाह में मानसिक तालमेल अच्छा रहता है, पर अधिक विश्लेषण टकराव भी ला सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।  

आठवां भाव

आठवें भाव में बुध जातक को गहरी सोच, रिसर्च क्षमता और रहस्यमयी ज्ञान देता है। गूढ़ शास्त्र, आयुर्वेद, ज्योतिष, टैक्स, इंश्योरेंस से लाभ मिलता है। मानसिक तनाव के योग भी बनते हैं।

नौवां भाव

यहां बुध भाग्य को मजबूत करता है। विदेश यात्रा, उच्च शिक्षा, लेखन, अध्यापन, धार्मिक अध्ययन से लाभ मिलता है। जातक सत्यवादी और ज्ञानप्रिय होता है।

दसवां भाव

दसवें भाव का बुध जातक को करियर में बहुत सफलता देता है।  कम्युनिकेशन, सेल्स, मीडिया, बिज़नेस, सरकारी काम, आईटी, शिक्षा में बड़ी प्रगति होती है। नाम-यश बढ़ता है।

ग्यारहवां भाव

यहां बुध आय के कई स्रोत खोलता है। मित्रों से लाभ, सोशल नेटवर्किंग, बिज़नेस ग्रोथ और आर्थिक उन्नति देता है। ऐसे लोग तेजी से पैसा कमाने की क्षमता रखते हैं।

बारहवां भाव

बारहवें भाव में बुध विदेश यात्राओं से लाभ कराता है। कल्पनाशक्ति बढ़ती है और मन आध्यात्मिक हो सकता है। खर्च बढ़ा सकता है, लेकिन बुद्धि से बड़े अवसर भी दिलाता है। 

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: सरल उपाय

हरा रंग अपनाना

बुध को मजबूत करने का सबसे आसान तरीके है अपने जीवन में हरे रंग को शामिल करना। बुधवार के दिन हरे कपड़े पहनें, हरे फल-सब्जियों का सेवन करें और घर में तुलसी या मनी प्लांट जैसे हरे पौधे लगाएं। हरा रंग बुध की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ता है।

बुध का व्रत या हल्का उपवास 

बुध को शांत और शुभ बनाने के लिए बुधवार को हल्का उपवास करें। इस दिन हरी मूंग, धनिया, खीरा या कोई भी हरी सब्जी खाना शुभ माना जाता है। यह उपाय बुद्धि, निर्णय क्षमता और काम में सफलता बढ़ता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

गाय को हरी सब्ज़ी या दूर्वा खिलाना

बुध को प्रबल बनाने के लिए बुधवार को गाय को हरी सब्जी, हरी दूब या पालक खिलाएं। यह एक बहुत ही सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय है जिससे बुध से संबंधित समस्याएं जल्दी कम होती हैं।

वाणी को मीठा और व्यवहार को अच्छा रखना

बुध ग्रह वाणी और व्यवहार का प्रतिधित्व करता है। इसलिए प्रयास करें कि दूसरों से मीठी भाषा में बात करें, झगड़े से बचें और किसी को अपमानित न करें। आपका सकारात्मक व्यवहार स्वतः बुध को बलवान बनाता है और आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होती है।

ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का जप

बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए रोज़ाना या कम से कम बुधवार को ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का 108 बार जप करें। यह मंत्र आपके मन को शांत करता है, बुद्धि को तेज करता है और नकारात्मक बुध दोष को दूर करता है।

हरी दाल, हरे कपड़े या लौकी का दान

दान बुध को तुरंत शुभ बनाता है। बुधवार के दिन हरी मूंग दाल, हरा कपड़ा, लौकी या कोई भी हरी वस्तु दान करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है। इससे भाग्य मजबूत होता है और व्यापार-नौकरी में प्रगति होती है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

कामकाज के सिलसिले में लंबी यात्रा या विदेश जाने का मौका मिल सकता है। यह अवसर… (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

करियर की बात करें तो, बॉस या सीनियर्स से बात करते समय सावधानी रखें। आपकी कोई… (विस्तार से पढ़ें) 

मिथुन राशि

करियर की बात करें तो नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं और नया जॉब ऑफर या… (विस्तार से पढ़ें) 

कर्क राशि

व्यवसाय में ज्यादा भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। इस दौरान आपको… (विस्तार से पढ़ें) 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

करियर की बात करें तो, आप अपनी बुद्धिमत्ता और समझदारी से अपने काम… (विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि

अगर आप व्यापार करते हैं तो इस समय फायदा कम होने की संभावना है और… (विस्तार से पढ़ें) 

तुला राशि

यदि आप फैमली बिज़नेस करते हैं तो इसमें अच्छी कमाई होगी और बिज़नेस … (विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि

यदि आप ट्रेडिंग या शेयर बाजार जैसे कारोबार में हैं, तो इस दौरान अच्छा मुनाफा होगा… (विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि

करियर की बात करें, तो आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, जो… (विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि

व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। आपको योजना… (विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि

करियर के लिहाज़ से, इस समय नौकरी में सीनियर्स और सहकर्मियों से सहयोग… (विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि

व्यापार करने वाले जातक अपने  प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलेंगे और… (विस्तार से पढ़ें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1- बुध का वृश्चिक राशि में गोचर क्या होता है?

जब बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करता है, तो विचारों की गहराई, विश्लेषण क्षमता, संवाद शैली और निर्णय लेने की शक्ति पर इसका प्रभाव पड़ता है। यह गोचर व्यक्ति की मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक समझ को गहरा बनाता है।

2- बुध का वृश्चिक राशि में गोचर 2025 में कब हो रहा है?

यह गोचर 06 दिसंबर 2025 रात 08:34 बजे होगा, और इसके प्रभाव तुरंत दिखाई देने लगेंगे।

3-इस गोचर का 12 राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा?

कुछ राशियों को करियर, वित्त और संवाद में लाभ मिलेगा, जबकि कुछ को रिश्तों में गलतफहमी, अधिक सोच और निर्णय में भ्रम का सामना करना पड़ सकता है। हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव होंगे।

मंगल का धनु राशि में गोचर: जानें, देश-दुनिया व राशियों पर प्रभाव!

मंगल का धनु राशि में गोचर: जानें, देश-दुनिया व राशियों पर प्रभाव!

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मंगल का धनु राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि मंगल गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

बता दें कुछ राशियों को मंगल के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में मंगल ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

ज्योतिष में मंगल वो गर्म मिज़ाज वाला ग्रह है जो हमारी ऊर्जा, हिम्मत और काम करने की ताकत दिखाता है यानी हम कैसे मेहनत करते हैं, चुनौतियों से भिड़ते हैं और खुद को साबित करते हैं। मंगल को ग्रहों का योद्धा भी कहा जाता है क्योंकि यह जुनून, महत्वाकांक्षा, ताकत और दृढ़ता के कारक है। अगर इसकी ऊर्जा असंतुलित हो जाए तो यही मंगल गुस्सा, आक्रामकता और विवाद भी पैदा कर सकता है।

बता दें कि मंगल का धनु राशि में गोचर 07 दिसंबर 2025 को होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

मंगल का धनु राशि में गोचर: समय व तिथि

वैदिक ज्योतिष में मंगल को योद्धा कहा जाता है जो साहस का प्रतीक माने जाते हैं। अब मंगल महाराज 07 दिसंबर 2025 की शाम 07 बजकर 26 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

मंगल का धनु राशि में गोचर: विशेषताएं

धनु राशि धनुष का प्रतीक है और मंगल एक योद्धा का ग्रह माना जाता है। इसलिए जब मंगल धनु में होता है , तो यह बताता है कि आप ऐसे योद्धा हैं, जिसके हाथ में धनुष है यानी आपने अपना लक्ष्य तय कर लिया है और अब उसे पूरा करने के लिए तैयार हैं। आपने अपने लिए कोई महत्वपूर्ण काम चुन लिया है और सफलता मिलने तक मेहनत करना नहीं छोड़ते। अगर आपकी कुंडली में मंगल धनु में है, तो आपको मनाना बेहद मुश्किल होता है। आपका उद्देश्य इतना मजबूत होता है कि विरोधी भी आपको रास्ते से भटका नहीं पाते। 

आप अपने शब्दों के पक्के होते हैं और अक्सर अपनी सोच को बदलते नहीं हैं। जो बात कह देते हैं, उसे करने की कोशिश जरूर करते हैं, चाहे नतीजा अच्छा आए या खराब। धनु में मंगल वैसे ही योद्धाओं की तरह है जैसे पुराने जमाने के सैनिक, जो कई राज्यों को जीतते थे, राजाओं को हराते थे, प्रदेशों पर अधिकार करके अपने नियम- कानून, विचार और धर्म स्थापित कर लेते थे। इसलिए अगर आप चाहें, तो आज की दुनिया में भी यह योग आपको हर प्रतियोगिता या काम में जीत दिला सकता है। 

इस योग से आपका व्यक्तित्व साहसी, तेजस्वी, दबंग और उद्देश्य पूर्ण बनता है। लेकिन एक कमी भी रहती है, आप दूसरों के अनुसार खुद को ढालना नहीं जानते। ना सुनना आपको पसंद नहीं इसलिए रिश्तों में समझौता करने में दिक्कत होती है। स्वास्थ्य की बात करें तो यह योग जांघों, रीढ़ की हड्डी, कमर, लिवर और पाचन से जुड़े समस्याएं दे सकता है। यह योग मणिपुर चक्र को प्रभावित करता है, जिससे शरीर में अम्लता और कभी-कभी पानी की कमी हो सकती है। 

अगर मंगल धनु में होने से परेशानी आ रही है, तो आपको खासकर मंगलवार को दक्षिण दिशा की यात्रा से बचना चाहिए। यह स्थिति पृथ्वी तत्व लग्न वालों (जैसे वृषभ, कन्या, मकर) को परेशानी देती है, लेकिन अग्नि तत्व लग्न वालों (मेष, सिंह, धनु) के लिए यह बहुत अच्छा फल देती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगल का धनु राशि में गोचर: इन राशियों पर बुरा असर पड़ेगा

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब जब मंगल धनु राशि में गोचर करेंगे, तो यह आपके आठवें भाव को सक्रिय करेगा, जो परिवर्तन, गुप्त बातें, साझे संसाधन और अचानक होने वाली घटनाओं के भाव माने जाते हैं। यह गोचर शक्तिशाली तो है, लेकिन साथ ही थोड़ी तीव्र भी है। यह आपको आपके अंदर की गहरी भावनाओं और छिपे हुए सच का सामना करने में मजबूर करेगा।

आर्थिक रूप से, इस दौरान साझे धन, विरासत, बीमा या किसी संयुक्त निवेश में उतार-चढ़ाव आ सकता है। किसी भी जोखिम से दूरी बनाए रखना बेहतर होगा।  भावनात्मक रूप से, मंगल दबे हुए गुस्से या पुरानी भावनाओं को उभार सकता है। इससे रिश्तों में अचानक बहस, टकराव या कोई चौंकाने वाली बात सामने आ सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से, तनाव बढ़ सकता है, और जल्दबाजी या आवेश में किए गए काम चोट का कारण बन सकते हैं। इसलिए शांत रहें और अपने मानसिक संतुलन का ध्यान रखें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए मंगल छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और इनके धनु राशि से गोचर के दौरान आपका सातवां भाव सक्रिय होता है, जो साझेदारी, विवाह और बिज़नेस पार्टनरशिप से जुड़ा होता है। इस समय आपको रिश्तों, चाहे निजी हों या पेशेवर में स्वतंत्रता या नियंत्रण रखने की तीव्र इच्छा महसूस हो सकती है। इसी वजह से या तो रिश्तों में तेज तरक्की होगी या फिर बहस और टकराव बढ़ सकते हैं, यह इस बात निर्भर करेगा कि आप स्थिति को कैसे संभालते हैं।

इस दौरान ईमानदार बातचीत से गलतफहमियां दूर हो सकती हैं, लेकिन जल्दबाज़ी में प्रतिक्रिया देने से झगड़े बढ़ने का खतरा है। बिज़नेस में मंगल आपको साहस देगा कि आप नए कदम उठाएं और बिना डरे बातचीत व बातचीत करें, लेकिन रिश्ता संतुलित रखने के लिए आपको थोड़ी कूटनीति भी रखनी पड़ेगी। कानूनी मामले या कॉन्ट्रैक्ट्स तेज़ी से आगे बढ़ सकते हैं, इसलिए सोच-समझकर कदम उठाएँ और दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कर्क राशि

कर्क राशि  वालों के लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और इनके धनु राशि में गोचर के दौरान आपका छठा भाव सक्रिय होता है, जो काम, सेवा, स्वास्थ्य, प्रतियोगिता और रोजमर्रा की जिम्मेदारियों से जुड़ा होता है। यह गोचर आपको चुनौतियों पर जीत पाने और अपने काम में अपनी क्षमता साबित करने के लिए मजबूत प्रेरणा देता है।

आप अपने रूटीन को बेहतर संगठित करने, अपने अधिकार को स्थापित करने और लंबित कामों को पूरा करने की ओर ज्यादा ध्यान देंगे। अगर कुछ समय से आप थकान या अनमना महसूस कर रहे थे, तो धनु में स्थित मंगल आपकी ऊर्जा और अनुशासन को दोबारा जागृत करेगा। लेकिन छठा भाव संघर्षों और प्रतिस्पर्धियों से भी जुड़ा होता है।

इस समय कार्यस्थल पर प्रतियोगिता बढ़ सकती है या सहकर्मियों से छोटी-छोटी तनातनी हो सकती है, इसलिए जरूरी है कि आप इस उग्र ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और आवेश में आकर प्रतिक्रिया न दें। यहाँ बैठे मंगल आपको बाधाओं को पार करने की शक्ति देते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब आप ध्यान केंद्रित रखें और बेकार के विवादों से दूरी बनाएं।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए मंगल तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और इनके धनु राशि में गोचर से आपका चौथा भाव सक्रिय होता है, जो घर, परिवार,  भावनात्मक स्थिरता और प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों का प्रतिनिधित्व करता है। यह अग्नि तत्व वाला गोचर आपके अंदर घर-परिवार से जुड़े मामलों में बदलाव लाने की तीव्र इच्छा जगा सकता है। 

घर में तनाव बढ़ सकता है या माता-पिता/बुजुर्गों से मतभेद हो सकते हैं, खासकर यदि भावनाओं को ठीक से नियंत्रित नहीं किया गया। अंदरूनी स्तर पर यह गोचर आपको दबे हुए जज़्बातों या अनकही बेचैनियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा। आप व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर लक्ष्यों के बीच उलझन महसूस कर सकते हैं, इसलिए संतुलन बनाए रखना बहुत ज़रूरी होगा। 

प्रॉपर्टी या घर से जुड़े निर्णय इस समय तेज़ी से सामने आ सकते हैं, और मंगल आपको बड़े निर्णय लेने का साहस देगा, लेकिन जल्दबाज़ी से बचना होगा। घर को व्यवस्थित करने या किसी शारीरिक गतिविधि में शामिल होने से आप भीतर की तनाव ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए धनु राशि में मंगल का गोचर आपके बारहवें भाव को सक्रिय करता है, जो आध्यात्मिकता, खर्च, विदेश संबंध और छिपी हुई बातों से जुड़ा होता है। यह समय आपकी भीतर झांकने, आत्मचिंतन करने और पर्दे के पीछे चलने वाले कामों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है। 

आप किसी गुप्त समस्या को सुलझाने, आध्यात्मिक अभ्यास शुरू करने या लंबे समय से अधूरे चल रहे निजी प्रोजेक्ट्स पर काम करने की तीव्र इच्छा महसूस कर सकते हैं। विदेश यात्रा या विदेशी संपर्कों से जुड़े मामलों में भी इस दौरान तेजी आ सकती है। 

बारहवें भाव में मंगल मानसिक बेचैनी, छिपी चिंताएं और अचानक खर्च बढ़ा सकता है, इसलिए खर्चों पर नज़र रखना और किसी भी अनावश्यक जोखिम से बचना जरूरी है। तनाव, नींद या इम्युनिटी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को भी सावधानी से संभालना चाहिए। यदि इस ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जाए, तो मंगल आपको छिपे शत्रुओं से निपटने, मन की बाधाओं को तोड़ने और भविष्य की प्रगति के लिए मजबूत आधार तैयार करने की क्षमता देता है।

मंगल का धनु राशि में गोचर: इन राशियों पर होगा अच्छा असर

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए मंगल आपके लग्नेश है और इसका धनु राशि में गोचर आपके नौवें भाव को सक्रिय करता है, जो भाग्य, उच्च शिक्षा, ज्ञान और दूर की यात्राओं से जुड़ा होता है। इस समय आप नई सीख, नई सोच या किसी तरह की ऊंची पढ़ाई की ओर आकर्षित हो सकते हैं। विदेश यात्रा या विदेश से जुड़े अवसर भी सामने आ सकते हैं। इस दौरान आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ेगी, जिससे आप अपने लंबे समय के लक्ष्यों की दिशा में साहसिक कदम उठा पाएंगे।

लेकिन चूंकि मंगल अग्नि तत्व का ग्रह है और धनु भी अग्नि राशि है इसलिए विचारों और मान्यताओं के मामले में आप कभी-कभी जरूरत से ज्यादा मुखर या जल्दबाज हो सकते हैं। ध्यान रखें कि आपकी बातें दूसरों को ज्यादा हावी होने वाली न लगे। गुरु, शिक्षकों या पिता जैसे मार्गदर्शकों के साथ संबंधों में तीव्रता आ सकती है, लेकिन यदि आप खुले मन से संवाद करेंगे तो इससे संबंधों में सुधार और सीख दोनों मिलेंगी।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए मंगल चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं और धनु राशि में इनका गोचर आपके पांचवें भाव को सक्रिय करता है, जो रचनात्मकता, प्रेम, बुद्धि और आत्मा-अभिव्यक्ति से जुड़ा होता है। इस समय आप किसी शौक, कला,खेल या किसी रचनात्मक प्रोजेक्ट में नई ऊर्जा के साथ जुड़ सकते हैं।

प्रेम संबंधों में भी रोमांच और तीव्रता बढ़ सकती है, आकर्षण जल्दी पैदा हो सकता है, लेकिन जल्दबाजी या अधिकार जताने की प्रवृत्ति से अनचाहा ड्रामा भी हो सकता है। इसलिए जुनून के साथ धैर्य रखना जरूरी है। जिन लोगों के बच्चे हैं, उनके लिए यह समय बच्चों से जुड़े किसी सक्रिय या प्रतिस्पर्धात्मक दौर का संकेत देता है। आपको उनकी गतिविधियों में ज़्यादा शामिल होना पड़ सकता है।

करियर की बात करें तो कलाकारों, क्रिएटिव लोगों और उद्यमियों के लिए यह गोचर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि यह आत्मविश्वास, प्रेरणा और जोखिम लेने का साहस बढ़ाता है। हालांकि, सट्टेबाज़ी या जोखिम भरे निवेश करते समय सावधानी ज़रूर बरतें। इस समय अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं, आपका आकर्षण और नेतृत्व क्षमता अपनी ऊंचाई पर होगी।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए धनु राशि में मंगल का गोचर आपके तीसरे भाव को सक्रिय करता है, जो संवाद, साहस, पहल और छोटी यात्राओं से जुड़ा होता है। यह एक ऊर्जावान और प्रेरणादायक समय है, जो आपके आत्मविश्वास और खुद को खुलकर व्यक्त करने की क्षमता को बढ़ाता है। आपकी बातचीत तेज, प्रभावशाली और  काम को आगे बढ़ाने वाली होगी, यह समय लेखकों, मार्केटिंग वालों, शिक्षकों और उद्यमियों के लिए खासतौर पर लाभदायक है।

यह गोचर आपके अंदर जोखिम लेने की हिम्मत भी बढ़ाता है। काम से जुड़ी यात्राएं बढ़ सकती हैं या आप किसी नए प्रोजेक्ट में कदम रख सकते हैं, जहां तेज़ फैसलों और रणनीतिक सोच की ज़रूरत होगी। 

भाई-बहनों, पड़ोसियों या सहकर्मियों के साथ रिश्तों में सक्रियता और उतार-चढ़ाव दोनों दिख सकते हैं, बस ध्यान रखें कि जल्दबाज़ी या गुस्से में बोले गए शब्द तनाव पैदा न करें। यह समय आपको साहसिक कदमों से तरक्की दिला सकता है, बशर्ते आप अपने स्वभाव में संयम और समय का सही उपयोग रखें। आपकी प्राकृतिक कूटनीति इस अवधि में आपके विचारों को वास्तविक उपलब्धियों में बदलने में मदद करेगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल आपका लग्नेश है और धनु राशि में इसका गोचर आपके दूसरे भाव को सक्रिय करता है, जो वित्त, वाणी, परिवार और मूल्यों से जुड़ा होता है। यह समय आपकी ऊर्जा को आर्थिक स्थिरता मजबूत करने और अपनी कीमत साबित करने की ओर मोड़ता है।

आप आय बढ़ाने, नए कमाई के अवसरों को तलाशने या आर्थिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठाने की प्रेरणा महसूस कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, जल्दबाजी में किए गए आर्थिक फैसले या जोखिम भरे निवेश नुकसान दे सकते हैं। मंगल सही इस्तेमाल पर लाभ देता है और गलत दिशा में अचानक खर्च भी करा सकता है। आपकी बोलने की शैली इस समय अधिक सीधी और प्रभावशाली हो सकती है। ईमानदारी अच्छी बात है, लेकिन कठोर या टकरावपूर्ण लहज़ा रिश्तों में तनाव ला सकता है, खासकर परिवार और कार्यस्थल पर। 

यह समय आपकी वाणी का उपयोग प्रेरणा और नेतृत्व दिखाने में करने के लिए अच्छा है, न कि आलोचना में। परिवार से जुड़े मामलों में भी तीव्रता बढ़ सकती है, आप ज़िम्मेदारियां उठाने या अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर अधिक सजग हो सकते हैं। भावनात्मक रूप से भी यह अवधि आपको अपने मूल्यों और आत्म-सम्मान पर गहराई से सोचने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे आप अपने कार्यों को उसी दिशा में ढाल सकें जो वास्तव में आपके लिए महत्वपूर्ण है।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए धनु राशि में मंगल का गोचर आपके दसवें भाव को सक्रिय करता है, जो करियर, प्रतिष्ठा और उपब्धियों से जुड़ा होता है। यह समय आपके पेशेवर जीवन में तेजी, महत्वाकांक्षा और उन्नति लाने वाला है। आप अपने काम में खुद को साबित करने, नए प्रोजेक्ट शुरू करने या नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए बेहद प्रेरित महसूस करेंगे।

आत्मविश्वास और मेहनत बढ़ने से आपकी पहचान मजबूत होगी और आगे बढ़ने के नए मौके भी मिल सकते हैं। यह गोचर अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और प्रतिस्पर्धा का समर्थन करता है। सही फोकस के साथ मंगल आपको बाधाओं को पार करने, अपनी क्षमता दिखाने और बड़े करियर माइलस्टोन हासिल करने की शक्ति देता है। बस ध्यान रखें, महत्वाकांक्षा के साथ धैर्य और कूटनीति बनाए रखने से यह अवधि आपके लिए और भी ज़्यादा फलदायी साबित होगी।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

मंगल का धनु राशि में गोचर: उपाय

  • “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” लाल मूंगा या रुद्राक्ष की माला से श्रद्धा से 108 बार जाप करें।
  • भगवान हनुमान जी की पूजा करें, क्योंकि वे मंगल की शक्ति और साहस के प्रतीक हैं।
  • मंगल को शांत करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।
  • नवग्रह शांति पूजा कराएं या उसमें हिस्सा लें, खासकर मंगल ग्रह को संतुलित करने के लिए।
  • लाल मूंगा सोने या तांबे की अंगूठी में दाएँ हाथ की अनामिका में मंगलवार को, मंगल की होरा में पहनें।
  • आदर्श वजन 5–7 कैरेट (पहनने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लें)।  रत्ती पहनने से पहले इसे गंगाजल और शहद से शुद्ध करें और मंत्र जपें“ॐ भौमाय नमः”।

मंगल का धनु राशि में गोचर: देश-दुनिया पर प्रभाव

मंगल, जो ऊर्जा, साहस और कार्रवाई का ग्रह है, जब धनु राशि में प्रवेश करता है, जो विस्तार, सोच-विचार और खोज का प्रतीक है, तो इसका तेज प्रभाव दिखाई देता है। व्यक्तिगत कुंडली में इसका असर अलग-अलग होता है, लेकिन दुनिया भर में यह गोचर आमतौर पर राजनीति, विदेश संबंध, खेल, तकनीक और सामूहिक गतिविधियों पर प्रभाव डालता है। आइए देखें कि यह गोचर किन-किन तरीकों से अपना असर दिखा सकता है।

राजनीति, सरकार और विचारात्मक बहस

  • मंगल के इस गोचर के दौरान देशों और समाजों में बड़े फैसले, नए साहसिक कदमों और विचारों की बहसों में बढ़ोतरी दिख सकती है।
  • सरकारें बड़े और महत्वाकांक्षी सुधार या नीतियां ला सकती हैं, लेकिन अगर फैसले जल्दी में लिए गए तो विवाद या टकराव भी बढ़ सकते हैं।
  • जिन देशों की कुंडली में धनु या अग्नि तत्व वाली राशियां मजबूत होती हैं, वे इस समय वैश्विक स्तर पर नेतृत्व कर सकते हैं और विस्तार, इनोवेशन या सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आगे बढ़ा सकते हैं।

यात्रा, मीडिया और शिक्षा से जुड़ी गतिविधियां

  • धनु राशि में मंगल का गोचर अंतरराष्ट्रीय सहयोग, यात्रा और शिक्षा से जुड़े कामों को बढ़ावा देता है। यह समय विदेशी प्रोजेक्ट्स, वैज्ञानिक शोध और नई तकनीक में बड़ी प्रगति के लिए अच्छा माना जाता है।
  • साथ ही, धर्म, मान्यताओं या राजनीतिक विचारधाराओं को लेकर गरमागरम बहसें और टकराव भी बढ़ सकते हैं।
  • मीडिया और जनचर्चा अधिक खुलकर बोलने वाली हो सकती है और जो घटनाएं साहस, हिम्मत या राजनीतिक कदमों की मांग करती हैं, वे खबरों में छाई रह सकती हैं।

सामाजिक बदलाव, बड़े निवेश और जोखिम लेने की प्रवृत्ति

  • इस गोचर के दौरान समाज में लोगों में एक्टिविज्म बढ़ेगा, नए काम करने और जोखिम उठाने का साहस मिलेगा। 
  • लोग अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकलकर नए अनुभव लेने की कोशिश करेंगे। लेकिन सावधानी जरूरी है, जल्दबाजी में लिए गए फैसले या जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास लड़ाई-झगड़े या आर्थिक परेशानी का कारण बन सकते हैं।
  • अगर मंगल की ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जाए तो अंतरराष्ट्रीय सहयोग, बड़े प्रोजेक्ट, शिक्षा में सुधार और मानवता से जुड़े काम इस समय खूब आगे बढ़ सकते हैं।

कुल मिलाकर धनु राशि में मंगल दो तरीके से प्रभाव डाल सकते हैं या तो तेज प्रगति लाएंगे या फिर विवाद बढ़ा सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसकी तेज ऊर्जा को कैसे इस्तेमाल किया जाता है. देशों नेताओं और पूरी दुनिया को सलाह है कि इस शक्तिशाली ग्रह ऊर्जा का समझदारी से उपयोग करें, हिम्मत से कमद उठाएं, लेकिन साथ ही दूर की सोच भी रखें।

मंगल का धनु राशि में गोचर: शेयर बाजार पर असर

  • मंगल एक ऐसा ग्रह है, जो ऊर्जा, एक्शन, गुस्सा और अचानक होने वाले बदलावों का प्रतीक है। जब यह किसी राशि से गुजरता है, तो इसका असर शेयर बाजार पर तुरंत दिखाता है। धनु राशि खुद विस्तार, जोखिम लेने, उम्मीद और विदेशी संपर्कों से जुड़ी होती है, इसलिए इस गोचर का शेयर बाजार पर असर तेज़ और अस्थिर दोनों हो सकता है।
  • मंगल की अग्नि जैसी ऊर्जा शेयर बाजार में तेज हलचल ला सकती है, जिससे मार्केट में अचानक ऊपर नीचे होने वाले उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं।
  • ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स में हिम्मत बढ़ सकती है, वे नए निवेश, हाई-रिस्क सेक्टर्स या सट्टेबाज़ी वाले ट्रेड्स करने की कोशिश कर सकते हैं। 
  • ये मौके कमाई भी दे सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी के लिए गए फैसले या ज्यादा आत्मविश्वास नुकसान भी करा सकता है। जिन सेक्टर्स में ज्यादा उतार-चढ़ाव दिखेगा,  वे हो सकते हैं: टेक्नोलॉजी एविएशन इंटरनेशनल ट्रेड क्रिप्टोकरेंसी जैसे सट्टा बाज़ार।
  • धनु राशि की ऊर्जा लंबे समय के विकास और विस्तार में विश्वास बढ़ाती है इसलिए जो कंपनियां विदेशी बाजारों, एक्सपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय पार्टनरशिप, शिक्षा या ट्रैवल से जुड़ी हैं, उन्हें इस समय फायदा मिल सकता है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. धनु राशि पर किस ग्रह का राज है?

बृहस्पति

2. बृहस्पति किन दो राशियों पर राज करता है?

धनु और मीन

3. मंगल किस राशि में नीच का हो जाता है?

कर्क

पौष माह 2025 में आएंगे शुभ त्योहार, राशि अनुसार करें ये उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी!

पौष माह 2025 में आएंगे शुभ त्योहार, राशि अनुसार करें ये उपाय, होगी हर मनोकामना पूरी!

पौष माह 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष का दसवां महीना पौष मास कहलाता है, जिसकी शुरुआत मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद होती है। कई क्षेत्रों में इसे पूस माह के नाम से भी जाना जाता है। परंपराओं के अनुसार, इस पवित्र समय में पितरों और भगवान सूर्यदेव की विशेष पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष मास में सूर्यदेव की उपासना करने से साधक को शुभ फल, ऊर्जा और सकारात्मकता की प्राप्ति होती है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस पूरे महीने में सफला एकादशी, संकष्टी चतुर्थी, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत और पौष अमावस्या जैसे अनेक महत्वपूर्ण व्रत व त्योहार पड़ते हैं, जो आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माने जाते हैं। इस ब्लॉग में आगे हम पौष मास में आने वाले व्रत-त्योहारों की तिथियों, इस महीने में किए जाने वाले उपायों, धार्मिक महत्व और इस दौरान किन बातों का पालन करना चाहिए या किन चीज़ों से बचना चाहिए, इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष ब्लॉग पौष मास से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी से भरपूर है, इसलिए इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

पौष माह 2025: तिथि

पौष माह का आरंभ 05 दिसंबर 2025 शुक्रवार को होगा जिसकी समाप्ति 03 जनवरी 2026 शनिवार को हो जाएगी। इस माह में सूर्यदेव की पूजा करने का विधान है और उनकी आराधना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

पौष माह 2025 का महत्व

पौष मास का महत्व हिंदू धर्म में अत्यंत आध्यात्मिक और धार्मिक माना गया है। यह महीना भगवान सूर्यदेव की उपासना, पितरों के स्मरण और तप-साधना के लिए विशेष माना जाता है।  मान्यता है कि पौष मास में सूर्य की आराधना करने से जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य, तेज और सफलता बढ़ती है, क्योंकि इस दौरान सूर्य की प्रबलता साधक को विशेष फल प्रदान करती है।

इस महीने की सुबह की आरती, सूर्य को अर्घ्य देना, जप-तप, दान-पुण्य और व्रत करने से पापों का क्षय होता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं। यही कारण है कि पौष मास को आत्मअनुशासन, साधना, शांति और आध्यात्मिक उन्नति का महीना कहा जाता है।

पौष माह 2025 में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार

तिथिवारपर्व व त्योहार
07 दिसंबर, 2025रविवारसंकष्टी चतुर्थी
15 दिसंबर, 2025सोमवारसफला एकादशी
16 दिसंबर, 2025मंगलवारधनु संक्रांति
17 दिसंबर, 2025बुधवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
18 दिसंबर, 2025गुरुवारमासिक शिवरात्रि
19 दिसंबर, 2025शुक्रवारपौष अमावस्या
30 दिसंबर, 2025मंगलवारपौष पुत्रदा एकादशी
01 जनवरी, 2026गुरुवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
03 जनवरी, 2026शनिवारपौष पूर्णिमा व्रत

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

पौष माह में जन्में लोगों का व्यक्तित्व

पौष माह 2026 में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव शांत, धैर्यवान और गंभीर माना जाता है। इनमें जिम्मेदारी का भाव बहुत प्रबल होता है, इसलिए बचपन से ही ये परिवार और काम दोनों को संतुलित तरीके से संभाल पाते हैं। ऐसे लोग गहरी सोच वाले, अंतर्मुखी और भावनात्मक रूप से संवेदनशील होते हैं, लेकिन उनकी संवेदनशीलता बाहरी रूप से कम दिखाई देती है क्योंकि वे अपने भावों को भीतर ही रखते हैं। 

मेहनत और अनुशासन इनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी ताकत होती है, जब ये कोई लक्ष्य तय कर लेते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं और बीच में हार नहीं मानते। वित्तीय मामलों में भी इनकी समझ बहुत अच्छी होती है, ये अनावश्यक खर्च से बचते हैं और भविष्य की योजना सोच-समझकर बनाते हैं। रिश्तों के मामले में ये बेहद वफादार और भरोसेमंद होते हैं, अपने प्रियजनों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार। 

आध्यात्मिकता की ओर स्वाभाविक झुकाव होने से ये ध्यान, पूजा और आत्मचिंतन से गहरा संबंध रखते हैं। कुल मिलाकर पौष मास में जन्मे लोग शांतचित्त, परिश्रमी, आत्मनियंत्रित और मजबूत व्यक्तित्व वाले होते हैं, जो जीवन में धीरे-धीरे लेकिन स्थायी सफलता प्राप्त करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

पौष माह 2025 में सूर्य देव की पूजा की विधि 

  • पौष मास में प्रातःकाल सूर्योदय के समय स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
  • अर्घ्य के लिए तांबे के लोटे में स्वच्छ जल भरें और उसमें लाल फूल, अक्षत, लाल चंदन और थोड़ा गुड़ या रोली मिलाएं।
  • अर्घ्य देते समय जल को धीरे-धीरे सूर्य की किरणों की ओर अर्पित करें और मन से  ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का 11 या 108 बार जाप करें। 
  • इसके बाद सूर्य देव की तस्वीर या प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर धूप-अगरबत्ती अर्पित करें और लाल रंग के पुष्प चढ़ाएं।
  • चाहें तो तांबे की थाली में गुड़, गेहूं या लाल वस्त्र भी अर्पित किए जा सकते हैं।
  • पूजा के बाद कुछ समय ध्यान या सूर्य नमस्कार करना अत्यंत शुभ माना जाता है क्योंकि यह आध्यात्मिक शक्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी ऊर्जा देता है। 
  • अंत में सूर्य देव का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें, मान्यतानुसार पौष मास में की गई सूर्य साधना मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास, रोगों से मुक्ति और जीवन में सकारात्मक परिणाम प्रदान करती है।

सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए पौष माह 2025 में करें इन मंत्रों का जाप

आदित्य हृदय स्तोत्र के श्लोक

पौष माह में यह स्तोत्र अत्यंत शक्तिशाली माना जाता है। अगर समय न हो तो प्रतिदिन इसके 3–5 श्लोक भी पढ़ सकते हैं।

सूर्य बीज मंत्र

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः। जाप संख्या: रोज़ 108 बार। मन को तेज, ऊर्जा और आत्मविश्वास देने वाला मंत्र। 

सूर्य गायत्री मंत्र

“ॐ आदित्याय विद्महे भास्कराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात्।” जाप संख्या: 11, 21 या 108 बार। स्वास्थ्य, बुद्धि और तेज प्रदान करने वाला।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।  

सूर्य उपासना मंत्र

“ॐ घृणि सूर्याय नमः”। जाप संख्या: रोज़ 11–108 बार। अर्घ्य देते समय इसका जाप करना सबसे शुभ माना गया है।

सूर्य नमस्कार मंत्र 

यदि सूर्य नमस्कार करते हैं तो प्रत्येक आसन के साथ मंत्र भी बोल सकते हैं, जैसे – “ॐ मित्राय नमः”, “ॐ रवये नमः”, “ॐ सूर्याय नमः” आदि।

रवि बीज मंत्र 

“ॐ रं रवये नमः” यह मंत्र सूर्य देव की कृपा से पद, प्रतिष्ठा और करियर वृद्धि में सहायक माना जाता है।

पौष माह 2025 में राशि अनुसार करें ये ख़ास उपाय

मेष राशि

सूर्य देव को रोज अर्घ्य दें और तांबे के लोटे का प्रयोग करें। लाल फल या गुड़ दान करें, इससे करियर में रुकावटें कम होंगी।

वृषभ राशि

शुक्र को मजबूत करने के लिए सफेद मिठाई या चावल का दान करें। सुबह 5 मिनट सूर्य नमस्कार करें। ऐसा करने से स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा।

मिथुन राशि

रोज 11 बार  “ॐ घृणि सूर्याय नमः” जाप करें। हाथों से हरी सब्जियों का दान करें, ऐसा करने से मानसिक शांति बढ़ेगी।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

कर्क राशि

चंद्रमा के लिए दूध में केसर डालकर अर्घ्य दें। घर में मोती या चांदी की वस्तु साफ रखें। ऐसा करने से मन स्थिर रहेगा।

सिंह राशि

सूर्य की विशेष कृपा के लिए रोज़ लाल फूल अर्पित करें। गाय या पक्षियों को गुड़-चने खिलाएं। ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ेगा।

कन्या राशि

हर गुरुवार हल्दी या चने की दाल दान करें। सूर्य मंत्र 108 बार जाप करें। ऐसा करने से काम में सफलता मिलने लगेगी।

तुला राशि

शुक्र के लिए सफेद कपड़े या सुगंध दान करें। रोज़ 10 मिनट सुबह धूप में बैठें। ऐसा करने से रिश्तों में गर्माहट आएगी।

वृश्चिक राशि

गुड़ और तिल का दान करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा कम होगी।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

धनु राशि

पीले फल खाएं और गरीबों को अर्पित भी करें। सूर्य देव को जल में रोली मिलाकर अर्घ्य दें। ऐसा करने से भाग्य खुलने लगेगा।

मकर राशि

शनिवार को तिल का दीपक जलाएं। सूर्य मंत्र  “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सूर्याय नमः” 21 बार जाप करें। ऐसा करने से कर्ज व बाधाएं कम होंगी।

कुंभ राशि

जल में लाल चंदन मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। काले तिल दान करें। ऐसा करने से मानसिक तनाव कम होती है।

मीन राशि

गुरुवार के दिन मीठा पीला प्रसाद बांटें। सुबह सूर्य की ओर देखते हुए ध्यान करें। ऐसा करने से मनोकामना सिद्धि के योग बढ़ेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1- पौष माह 2025 में सूर्य देव की पूजा क्यों विशेष मानी जाती है?

इस माह सूर्य की ऊर्जा धरती पर गहरी और स्थिर मानी जाती है। इसलिए पौष मास में की गई सूर्य उपासना स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, करियर और धन–समृद्धि बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी होती है।

2- पौष मास में कौन-सा मंत्र जाप सबसे प्रभावी है?

“ॐ घृणि सूर्याय नमः”, सूर्य गायत्री मंत्र और सूर्य बीज मंत्र इस माह में अत्यंत शुभ माने जाते हैं। रोज़ 11 या 108 बार जाप लाभ देता है।

3- पौष मास में कौन-सा रंग पहनना शुभ होता है?

लाल, पीला, केसरिया और सफेद रंग शुभ माने जाते हैं। ये सूर्य और गुरु की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं।