अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 07 जनवरी से 13 जनवरी, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 07-13 जनवरी 2024: जनवरी का दूसरा सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 07 से 13 जनवरी के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (07 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 07 जनवरी से 13 जनवरी तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग व्‍यवस्थित और पेशेवर हाेते हैं जिससे इन्‍हें अपने जीवन में सफलता पाने में भी मदद मिलती है। इस सप्‍ताह महत्‍वपूर्ण निर्णयों को लेकर मूलांक 1 वाले जातकों को बहुत ज्‍यादा सकारात्‍मक परिणाम न मिलने की संभावना है। इस हफ्ते आपके आत्‍मविश्‍वास में भी कमी आ सकती है। अधिक यात्राएं करने की वजह से आप अपने करियर या काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। आपके लिए आध्यात्मिक या तीर्थयात्रा के योग भी बन रहे हैं और ये यात्राएं आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगी। इस सप्‍ताह आप जीवन के कई पहलुओं में अपनी विशिष्‍टता दिखाएंगे।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता अच्‍छा रहेगा। आप दोनों के बीच शानदार तालमेल बना रहेगा और आप दोनों एक-दूसरे से अच्‍छी तरह से बातचीत करेंगे जिससे आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। इस हफ्ते आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का मौका मिल सकता है और यह समय आपके लिए बहुत यादगार साबित होगा। आप अपने पार्टनर पर खूब प्‍यार लुटाएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप अपनी शिक्षा को पेशेवर तरीके से करने के लिए सकारात्‍मक कदम उठाएंगे। इस समय मैनेजमेंट और फिजिक्‍स की पढ़ाई कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई पर ज्‍यादा ध्‍यान दे पाएंगे और इससे आपको अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। अगर आपने कोई मुश्किल विषय चुना है, तो उसमें भी आप शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन: आप नौकरी में शानदार प्रदर्शन करेंगे और अगर आप पब्लिक सेक्टर में नौकरी करते हैं, तो यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा फलदायी साबित होगा। वहीं व्‍यापारियों को आउटसोर्स बिज़नेस से अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप नई पार्टनरशिप में भी काम शुरू कर सकते हैं और यह कदम आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आप जोश और उत्‍साह से भरे रहेंगे जिससे आपकी सेहत भी अच्‍छी रहने वाली है। नियमित व्‍यायाम की मदद से आप इस हफ्ते फिट रह सकेंगे और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे। आपके अंदर ऊर्जा बढ़ेगी जिससे आपकी प्रसन्‍नता में भी इजाफा होगा।

उपाय: रोज़ 19 बार ‘ॐ भास्‍कराय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 के जातकों को महत्‍वपूर्ण निर्णय लेते समय उलझन महसूस हो सकती है और इसकी वजह से आपको आगे बढ़ने में दिक्‍कत होने की भी आशंका है। आपको इस सप्‍ताह को लेकर योजना बनाकर चलने की जरूरत है एवं अच्‍छे परिणाम पाने की आशा बनाए रखें। आपको इस हफ्ते अपने दोस्‍तों से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि उनकी वजह से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें क्‍योंकि इस समय आपकी यात्रा के उद्देश्‍य की पूर्ति होने की संभावना बहुत कम है।

प्रेम जीवन: आपको इस समय अपने जीवनसाथी के साथ बहस या विवाद में उलझने से बचना चाहिए। अगर आप इस सप्‍ताह को अपने प्रेम जीवन के लिए रोमांटिक और शांतिपूर्ण बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर के साथ थोड़ा सामंजस्‍य बिठाने की जरूरत है। रिश्‍ते में अच्‍छा तालमेल बनाने के लिए आप एक-दूसरे से बातचीत भी कर सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है इस‍लिए उन्‍हें इस सप्‍ताह अधिक एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है। आप पूरी मेहनत से पढ़ाई करें और छात्र शिक्षा को लेकर पेशेवर तरीके से पेश आएं। आपको पढ़ाई में तर्कशील होने और अपने साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बनाने की जरूरत होगी। आप अपनी पढ़ाई को लेकर योजना बनाएं और फिर उस योजना के अनुसार ही आगे बढ़ें।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से नौकरी में कुछ गलतियां होने की आशंका है और इस वजह से आपको अपने काम में प्रगति और विकास पाने में दिक्‍कत हो सकती है। इस स्थिति से बचने और अपने सहकर्मियों से आगे निकलने के लिए आपको इस सप्‍ताह ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत होगी। वहीं व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से मिल रहे दबाव की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सेहत: आपको सर्दी-खांसी होने के संकेत है इसलिए आप इस समय अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सतर्क रहें। इसके अलावा आपको इस हफ्ते रात को सोने या अच्‍छी नींद लेने में भी दिक्‍कत आ सकती है।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए यज्ञ-हवन करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

आमतौर पर मूलांक 3 वाले लोग खुले विचारों वाले होते हैं। ये अध्‍यात्‍म या धर्म के बारे में जानने में अधिक रुचि रखते हैं और अपने रिश्‍तों को बहुत महत्‍व देते हैं। इसके अलावा ये जातक कई भाषाएं सीखने में भी रुचि रखते हैं और इसमें उत्‍कृष्‍टता भी प्राप्‍त करते हैं। इस मूलांक के लोगों के अंदर अहंकार की भावना देखी जाती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह जीवनसाथी के साथ आपके संबंध शांतिपूर्ण बने रहेंगे। जीवनसाथी की समझदारी की वजह से आपके रिश्ते में यह सब संभव होगा। इस हफ्ते अगर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ करते हैं, तो आपको उनकी तरफ से भी कुछ मिलने की आकांक्षा या चाहत रहेगी। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और इससे आप इस पूरे सप्‍ताह काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत शानदार रहने वाला है। आप इस समय अच्छे अंक प्राप्‍त करने में सफल होंगे। अगर आप मैनेजमेंट, बिज़नेस इकोनॉमिक्‍स और इकोनोमेट्रिक्स आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको इस हफ्ते बहुत अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। ध्‍यान, एकाग्रता और सीखने की क्षमता मज़बूत रहने की वजह से छात्रों को सफलता मिलेगी। इन सभी चीज़ों की मदद से आप परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने में सफल रहेंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपनी मौजूदा नौकरी में एक सफल पेशेवर के रूप में उभर सकते हैं। आपको अपनी मेहनत और काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण पदोन्‍नति मिलने के संकेत हैं। आपको विदेश से भी अच्‍छे अवसर मिलने की संभावना है और इसी दिशा में आगे बढ़ने से आपकी अपनी नौकरी में दिलचस्‍पी बढ़ने लगेगी। वहीं अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो आपके एक सफल उद्यमी बनने और अपने बिज़नेस पर पूरा नियंत्रण पाने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा इस हफ्ते मल्टीलेवल नेटवर्किंग बिज़नेस में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है।

सेहत: इस हफ्ते आप जोश और उत्‍साह से भरे रहेंगे और आप अपने भीतर सकारात्‍मक ऊर्जा महसूस करेंगे। आप सकारात्‍मकता के साथ-साथ उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में भी सक्षम होंगे। इसके अलावा आपको ध्‍यान और योग से भी लाभ होगा।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ बृहस्पतये नम:’ का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

इस हफ्ते मूलांक 4 वाले जातक दृढ़ निश्‍चयी रहने वाले हैं। इसके साथ ही आप कुछ शानदार चीज़ हासिल कर सकते हैं। आपके लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं और ये यात्रा आपके लिए बहुत फलदायी सिद्ध होगी। इस हफ्ते आप अपने रचनात्‍मक गुणों को बढ़ाकर आगे बढ़ने या अगले चरण में जाने में सक्षम होंगे। आप कला के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने और इसी में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

प्रेम जीवन: आप अपने प्रेम जीवन में प्‍यार और रोमांस लाने का प्रयास करेंगे। इससे आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। साथ ही, आप अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। प्‍यार के मामले में आपके लिए अच्‍छा समय है और आप अपने पार्टनर साथ मिलकर रहेंगे। अपने रिश्‍ते में खुशियों को बरकरार रखने के लिए आपने जिस अनूठे तरीके या रवैये को अपनाया है, उससे आपके जीवनसाथी को प्रसन्‍नता महसूस होगी।

शिक्षा: आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि ग्राफिक्‍स और वेब डेवलपमेंट आदि में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। आपके कौशल में वृद्धि होगी जिससे आपको कुछ शानदार चीज़ें हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आप किसी विशेष विषय में विशेषज्ञता प्राप्त करेंगे और यह चीज़ आपको काफी संतुष्टि प्रदान करेगी।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आप अपने काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और आप अपने काम को तय समय से पहले ही पूरा करने में सक्षम होंगे। इससे अपने काम को लेकर आपका आत्मविश्‍वास बढ़ेगा। आपको नौकरी के कई नए अवसर भी मिल सकते हैं और इन अवसरों को पाकर आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। व्‍यापारी इस सप्‍ताह कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और इस तरह आप किसी विशेष व्‍यापारिक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आप अपनी सेहत को लेकर अधिक जागरूक रहने वाले हैं। ऊर्जा बढ़ने की वजह से आप पूरी तरह से स्‍वस्‍थ रहेंगे और इससे आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा। अपनी फिटनेस को उच्‍च स्‍तर पर ले जाने के लिए आपको समय पर खाना खाने की जरूरत होगी।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नमः’ का जाप करें।

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और अपने हर काम में तर्क ढूंढ ही लेते हैं। इसके अलावा इन लोगों का व्‍यवहार बहुत व्‍यवस्थित होता है और ये अपने लक्ष्‍यों को समय पर और पेशेवर तरीके से पाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। इन लोगों को यात्रा करना बहुत अच्‍छा लगता है और इनमें से कुछ जातकों को अपने व्‍यापार के कारण अधिक यात्राएं करनी पड़ती हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ बहुत अच्‍छी रहने वाली है। इस हफ्ते आप दोनों के बीच आपसी तालमेल शानदार रहेगा और आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। इसकी वजह से आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ खुश रहेंगे और ऐसा लगेगा जैसे आप एक-दूसरे के लिए ही जी रहे हैं।

शिक्षा: इस हफ्ते छात्र शिक्षा के क्षेत्र में आप अपने कौशल को साबित करने और अच्‍छी प्रगति पाने में सक्षम होंगे। आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि विजुअल कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट और फाइनेंशियल अकाउंटिंग में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने कौशल से एक अमिट छाप छोड़ सकते हैं और उन विषयों में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपके अंदर शिक्षा को लेकर कोई विशेष योग्‍यता मौजूद हो सकती है।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आप कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और जो भी काम कर रहे हैं, उसमें खुद को साबित कर पाएंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए अधिक यात्रा करने के योग बन रहे हैं और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी भी सिद्ध होंगी। आपको नौकरी के नए अवसर जैसे कि ऑन साइट जॉब का मौका भी मिल सकता है और इसे पाकर आप बहुत ज्‍यादा संतुष्‍ट महसूस करेंगे। वहीं व्‍यापारी खूब मुनाफा कमाएंगे और अपने प्रतिद्वंदियों के सामने खुद को एक मज़बूत प्रतिस्‍पर्धी के रूप में साबित करेंगे। अगर आप किसी नए क्षेत्र में बिज़नस कर रहे हैं, तो इसमें आप शानदार प्रदर्शन करेंगे और अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे।

सेहत: इस समय आप काफी उत्‍साहित और दृढ़ निश्‍चयी रहेंगे। इससे आप फिटनेस के साथ-साथ अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य बनाए रखने में भी सक्षम होंगे। इस हफ्ते आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है। हालांकि, आपको जुकाम और खांसी हो सकती है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोगों की रचनात्‍मक कार्यों में अधिक रुचि होती है और ये इसमें उत्‍कृष्‍टता भी हासिल करते हैं। इसके अलावा ये लोग हंसमुख स्‍वभाव के होते हैं और अपने इस गुण की वजह से अपने जीवन में कुछ शानदार हासिल करने में सक्षम होते हैं। ये पढ़ाई के अलावा अन्‍य गतिविधियों में भी माहिर होते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आप अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते को लेकर काफी संतुष्‍ट रहेंगे। आपके रिश्‍ते में आकर्षण भी बढ़ेगा और आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। इस वजह से आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे और खुश रहेंगे।

शिक्षा: इस हफ्ते आप पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और टेस्टिंग टूल आदि की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए भी अच्‍छा समय है। इस सप्‍ताह आप अच्‍छे अंक पाने में सक्षम होंगे और इन विषयों में सफलता हासिल करेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपनी मेहनत की वजह से कार्यक्षेत्र में नाम और प्रतिष्‍ठा की प्राप्ति होगी। आप अपने कौशल से यहां तक पहुंच पाएंगे और आपको पदोन्‍नति मिलने की भी संभावना है। आपको करियर में विदेश से भी नौकरी के अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं और ये अवसर आपकी जरूरतों को पूरा करेंगे। अगर आप बिज़नेस करते हैं तो इस समय आप एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आएंगे और खूब मुनाफा कमाएंगे। आपके लिए इस हफ्ते बड़े मुनाफे के योग बन रहे हैं। हालांकि, थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है, लेकिन इसका आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

सेहत: इस हफ्ते आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप ऊर्जावान महसूस करेंगे और फिट रहेंगे जो कि आपकी प्रसन्नता और दृढ़ निश्चय का परिणाम होगा। आप अपनी इम्‍यूनिटी को मज़बूत बनाए रखने में सक्षम होंगे और इस वजह से आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम:’ का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के लोगों में लगभग हर कौशल पाया जाता है और ये अपने इन्‍हीं कौशल को विकसित करने पर काम करते नज़र आते हैं। ये लोग आध्‍यात्मिक प्रकृति के होते हैं और भगवान से डरने वाले होते हैं। ये सर्वगुण संपन्‍न होते हैं और अपने कौशल से ये अपनी विशेषज्ञता दिखाने और लाभ उठाने में सक्षम होते हैं। इन लोगों में कुछ रहस्‍यमयी गुण भी होते हैं जो इन्‍हें सफल होने में मार्गदर्शन करते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आप अपने पार्टनर के साथ प्रेमपूर्ण रिश्ते का आनंद लेने से वंचित रह सकते हैं। परिवार में चल रही समस्‍याओं की वजह से आप दोनों के रिश्‍ते से खुशियां नदारद रह सकती हैं। चिंता करने के बजाय आपको अपनी पारिवारिक समस्‍याओं को सुलझाने के लिए परिवार में किसी बड़े व्‍यक्‍ति से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। इस तरह जीवनसाथी के साथ आपसी समझ और प्रेम बना रहेगा।

शिक्षा: गूढ़ विज्ञान, फिलॉसोफी और सोशियोलॉजी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा लाभकारी नहीं रहने की आशंका है। आपको पढ़ाई करने और अच्‍छे अंक लाने में थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है क्योंकि आपकी याद करने की क्षमता थोड़ी कमज़ोर रह सकती है। इसकी वजह से आप इस हफ्ते अच्‍छे अंक लाने से पीछे रह सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने अंदर छुपे स्किल्स को बनाए रखने में सक्षम होंगे। हालांकि समय की कमी के कारण अपने कौशल को दिखान में असमर्थ हो सकते हैं। पढ़ाई में अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए आपको योग करने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपके अंदर कुछ कौशल विकसित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी, लेकिन इसके साथ ही नौकरी में आपके ऊपर काम का दबाव भी बढ़ सकता है। इस दबाव को संभालने में आपको दिक्‍कत आ सकती है। वहीं व्‍यापारियों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है। आप अपने बिज़नेस को लेकर पूर्वानुमान लगाकर चलें और व्‍यापार पर नज़र रखें। इसके साथ ही आपको इस हफ्ते साझेदारी में काम शुरू करने या कोई नई डील न करने की सलाह दी जाती है।

सेहत: इस हफ्ते आपको एलर्जी की वजह से त्‍वचा में जलन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा आपको पाचन संबंधी परेशानियां होने के भी संकेत हैं। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप समय पर खाना खाएं और तले-भुने खाने से बचें क्योंकि  ये आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस हफ्ते मूलांक 8 के जातकों का धैर्य टूट सकता है और ये सफलता पाने में पीछे रह सकते हैं। यात्रा के दौरान आपकी कोई मूल्‍यवान वस्‍तु या कोई कीमती सामान खो सकता है जिसे लेकर आपको चिंता हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको अधिक सावधान रहने और व्‍यवस्थित योजना बनाकर चलने की जरूरत है। इसके अलावा आप इस समय बड़े निवेश जैसा कोई फैसला न लें वरना आपको नुकसान हो सकता है।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते प्राॅपर्टी को लेकर प‍रिवार में चल रही समस्‍याएं आपको परेशान कर सकती हैं। वहीं आपको अपने दोस्‍तों की वजह से खड़ी की गई परेशानियों के कारण अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ अच्‍छे संबंध बरकरार रखने में भी दिक्‍कत होने के संकेत हैं। इसकी वजह से आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता कमज़ोर हो सकता है और उनसे नज़दीकियां बनाए रखने में आपको मुश्किल हो सकती है।

शिक्षा: प्रयास करने के बाद भी इस हफ्ते आप पढ़ाई में पीछे रह सकते हैं। सफल होने और आगे बढ़ने के लिए आपको ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत होगी। आप धैर्य बनाए रखें और प्रतिबद्ध होकर पढ़ाई करें। इससे आपको अच्‍छे अंक लाने में सहायता मिलेगी। अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करनी होगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के लिए पहचान नहीं मिल पाएगी और यह बात आपको परेशान कर सकती है। वहीं व्‍यापारियों को बिज़नेस में उच्च मूल्यों पर टिके रहने और मुनाफे की डील करने में दिक्‍कत आ सकती है।

सेहत: आपको तनाव की वजह से पैरों और जोड़ों में दर्द होने की आशंका है। ऐसे में, इस समय तनाव आप पर भारी पड़ सकता है। असंतुलित आहार लेने की वजह से आपके साथ ऐसा हो सकता है।

उपाय: रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नमः’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले बहुत साहसी और व्‍यवस्थित होते हैं। ये बड़े कामों को भी आसानी से करने में सक्षम होते हैं। ये जातक व्‍यवस्थित होने के साथ-साथ समय के पाबंद भी होते हैं। इस मूलांक वाले लोग बड़े से बड़े काम को भी बड़ी आसानी से कर लेते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ अधिक सैद्धांतिक रवैया अपनाएंगे और रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करेंगे। इससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अच्‍छी आपसी समझ विकसित होगी। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं और इस दौरान आप खूब आनंद लेंगे और प्रसन्‍न रहेंगे। इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।

शिक्षा: इस हफ्ते मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। आप जो भी पढ़ेंगे, उसे तेजी से याद कर लेंगे और परीक्षा में शानदार परिणाम पाने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने काम में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और आपके काम को पहचान मिलने की भी संभावना है। यह पहचान आपको पदोन्‍नति के रूप में भी मिल सकती है। वहीं व्‍यापारियों को अच्‍छा मुनाफा कमाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे और इस तरह इनकी अपने प्रतिद्वंदियों के सामने प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। आप अपने बिज़नेस के लिए नई रणनीतियां बना सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत दुरुस्‍त रहने वाली है। उत्‍साह और जोश बढ़ने की वजह से आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी। इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। खुश होने की वजह से आप ऊर्जावान बने रहेंगे।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सफला एकादशी 2024: नए साल की पहली एकादशी का व्रत रखने से सफल होंगे सारे काम!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सफला एकादशी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, इस एकादशी के महत्व, पूजा विधि, इस दौरान पढ़ी जाने वाली पौराणिक कथा के बारे में भी बताएंगे और इस दिन किए जाने वाले खास उपाय के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे। बता दें कि सफला एकादशी 07 जनवरी 2024 को पड़ रही है। यह नए साल की पहली एकादशी होगी। यदि आप एकादशी व्रत की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस एकादशी से कर सकते हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सफला एकादशी के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। हर माह दो एकादशी पड़ती है और इस तरह साल में 24 एकादशी पड़ती है। पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि जो व्यक्ति सफला एकादशी का व्रत कर भगवान विष्णु की पूजा आराधना करते हैं, उन्हें हर कार्य और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। इसके अलावा, इस दिन व्रत व विधि-विधान से भक्ति के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो व्यक्ति की समस्त इच्छाएं और मनोकामनाएं पूरी होती है। अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सफला एकादशी की तिथि व समय।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

सफला एकादशी 2024: तिथि व समय

सफला एकादशी 07 जनवरी 2024 दिन रविवार को है और यह एकादशी साल 2024 की पहली एकादशी है। हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 07 जनवरी 2024 से होगी।

पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ: 07 जनवरी 2024 की देर रात 12 बजकर 44 मिनट से लेकर

पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त: 08 जनवरी 2024 दिन सोमवार की देर रात 12 बजकर 48 मिनट तक।

सफला एकादशी पारण मुहूर्त : 08 जनवरी की सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 09 बजकर 20 मिनट तक।

अवधि : 2 घंटे 5 मिनट

सफला एकादशी का महत्व

सफला का अर्थ है सफलता, जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि सफला एकादशी भक्तों के सभी कार्यों को सफल बनाने वाली एकादशी है। मान्यता है कि हजारों साल तक तपस्या करने के बाद जिस पुण्य फल की प्राप्ति होती है वह पुण्य सफला एकादशी व्रत करने से मिलता है। कहा जाता है कि सफला एकादशी का दिन धर्मग्रंथ में एक ऐसे दिन के रूप में वर्णित हैं जिस दिन व्रत व्रत रखने से दुख व कष्ट दूर हो जाते हैं और भाग्य खुल जाते हैं। सफला एकादशी का व्रत रखने से भक्त की सभी इच्छाएं और सपने पूरा होते हैं। इस दिन मंदिर एवं तुलसी के नीचे दीपदान करने का भी बहुत महत्व बताया गया है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सफला एकादशी की पूजा विधि

  • सफला एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कार्यों से निवृत्त होकर स्नान कर लें और व्रत का संकल्प लें।
  • स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और सूर्यदेव को जल अर्पित करें। 
  • इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा को शुद्ध जल से स्नान कराएं और उनके समक्ष दीप जलाएं।
  • भगवान विष्णु का श्रृंगार करें और उन्हें नए वस्त्र पहनाएं।
  • भगवान विष्णु को पुष्प अर्पित करें और गेंदे के फूल की माला पहनाएं। बता दें कि भगवान विष्णु की पूजा के लिए गेंदे के फूल का विशेष महत्व है।
  • भोग लगाएं। भोग में तुलसी दल डालना न भूलें।
  • भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और ध्यान करें।
  • सफला एकादशी की कथा पढ़ें और फिर भगवान विष्णु की आरती उतारें। 
  • आरती के बाद सभी में प्रसाद बांटे।

सफला एकादशी की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, चंपावती नगर में महिष्मान नाम का एक राजा राज करता था। राजा के पांच पुत्र थे, जिसमें सबसे बड़ा बेटा लुंभक चरित्रहीन था, वह हमेशा गलत कार्यों जैसे नशा करना, तामसिक भोजन करना, वेश्यावृत्ति, जुआ खेलना, बड़ों और ब्राह्मणों का अनादर करना आदि कार्यों में लिप्त रहता था। राजा अपने बेटे की हरकतों से काफी परेशान रहते थे और एक बार वे बहुत अधिक परेशान होकर अपने बेटे को राज्य से ही बेदखल कर दिया। 

पिता ने राज्य से बाहर निकाल दिया तो लुंभक जंगल में भटकने लगा और कंदमूल खाकर अपना पेट भरने लगा। एक बार बहुत अधिक ठंड की वजह से वह रात में सो नहीं पाया और पूरा रात ठंड से कांपता रहा, जिसके कारण वह बेहोश हो गया। उस दिन पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि थी। अगले दिन जब वह होश में आया तो उसे अपने पाप कर्मों पर पछतावा हुआ, जिसके बाद उसने जंगल से कुछ फल इक्ट्‌ठा किए और पीपल के पेड़ के पास रखकर भगवान विष्णु का स्मरण किया। सर्दी इतनी थी कि उस रात भी उसे नींद नहीं आई और वह पूरी रात भगवान विष्णु के नाम का जाप करता रहा। इस तरह उसने सफला एकादशी का व्रत पूरा कर लिया। 

इस व्रत के प्रभाव से उसने धर्म के मार्ग पर चलने का फैसला लिया और सत्कर्म करने लगा। जब इसकी जानकारी राजा को हुई तो उन्होंने अपने बेटे लुंभक को राज्य में वापस बुला लिया और राज्य की सारी जिम्मेदारी उसे सौंपने का फैसला लिया। इस तरह सफला एकादशी के व्रत का महत्व और अधिक बढ़ गया।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सफला एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय

जीवन में सफलता पाने और पैसों से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए सफला एकादशी के दिन नीचे दिए गए उपाय जरूर करें।

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए सफला एकादशी के दिन व्रत जरूर करें और भगवान विष्‍णु व माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही, इस दिन किसी गरीब को अपने सामर्थ्य अनुसार दान करें और शाम को पूजा स्थान पर घी का चौमुखी दीपक जलाएं। ऐसा करने से धन से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

नौकरी से संबंधित समस्या के लिए 

यदि आपको कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो सफला एकादशी के दिन दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेकर श्री हरि से प्रार्थना करें। फिर गाय के घी का दीपक जलाएं और नारायण कवच का पाठ करें।

गुरु ग्रहों की स्थिति को मजबूत करने के लिए

सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल, गुड़ और चने की दाल अर्पित करें। पीले वस्त्र भी चढ़ाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होगी।

सुख-समृद्धि के लिए

घर में शांति बनाए रखने व सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए सफला एकादशी के दिन घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाएं मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है इसलिए  तुलसी का पौधा लगाने व सेवा करने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही, उत्तर दिशा में पीले रंग वाले फूल लगाएं। ऐसा करने से परिवार में सुख और समृद्धि आती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साल का पहला बुध गोचर इन राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली- बुध देव की कृपा से पूरे होंगे काम!

साल की शुरुआत में बुध का गोचर होने वाला है। इस दौरान बुध 7 जनवरी, 2024 को धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इससे ठीक कुछ दिनों पहले ही बुध का एक और अहम परिवर्तन हुआ था जिस दौरान बुध वृश्चिक राशि में मार्गी हुए थे। आज अपने इस खास ब्लॉग में हम जानेंगे बुध गोचर से संबंधित कुछ विशेष जानकारियां। 

साथ ही जानेंगे कमजोर और बलि बुध  के संकेत, प्रभाव और उपाय। साथ ही जानेंगे बुध गोचर का महत्व और जनवरी के महीने में होने वाले इस महत्वपूर्ण गोचर का सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर क्या कुछ असर पड़ेगा इसकी जानकारी भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करेंगे। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं की बुध का यह अहम परिवर्तन कब होने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बुध गोचर 2024: समय और तिथि 

बात करें बुध गोचर 2024 की तो साल 2024 में बुध का पहला गोचर 7 जनवरी 2024 को होने वाला है। इस दौरान बुध धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। बात करें समय की तो यह गोचर 20:57 बजे होने वाला है। 

बुध गोचर का महत्व और प्रभाव 

ग्रहों के राजकुमार बुध का साल की शुरुआत में ही दो हम परिवर्तन हुआ है। पहला परिवर्तन था बुध का मार्गी होना जो की 2 जनवरी को हो चुका है और अब कुछ ही दिनों के अंदर बुध का एक गोचर भी होने वाला है जिस दौरान बुध धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे।  

बात करें बुध के गोचर की तो ज्योतिष में बुध को महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा प्राप्त है। बुध को बुद्धि का देवता कहा जाता है और यह दिस्वाभावक ग्रह है। ज्योतिष के अनुसार बुध से प्रभावित व्यक्ति ज्यादा हंसना, बोलना, मजाक करना पसंद करते हैं। इसके अलावा व्यापार में सफलता के लिए भी कुंडली में बुध का मजबूत होना बेहद आवश्यक होता है। बुध ग्रह व्यक्ति के ग्रहण करने की क्षमता को प्रभावित करता है। इसके साथ ही बुध ग्रह व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में ढलने की कला भी प्रदान करते हैं।

बात करें इसके गोचर की तो सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह बुध का गोचर आम तौर पर 23 दोनों का होता है और इस अवधि के भीतर या इस दौरान बुध ग्रह दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं। सभी 27 नक्षत्रों में बुध अश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती नक्षत्र के स्वामी माने गए हैं।  

जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत अवस्था में होता है उनके बातचीत करने की शैली काफी शानदार होती है। साथ ही ऐसे लोग बेहद बुद्धिमान, कूटनीतिक और राजनीतिक कौशल से भरपूर होते हैं। 

कमजोर और बली बुध के प्रभाव और लक्षण 

जैसा कि, हमने पहले भी बताया कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों की सोचने, समझने की शक्ति, बात करने की कला, शानदार होती है। वहीं इसके विपरीत अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर अवस्था में होते हैं तो इसका सीधा नकारात्मक असर व्यक्ति की बुद्धि, सोचने समझने की शक्ति आदि पर पड़ता है।

कमजोर बुध के लक्षणों की बात करें तो, 

  • अगर किसी व्यक्ति को कोई ऐसा रोग हो जाता है जिसका तुरंत पता नहीं चलता लेकिन भविष्य में उन्हें उससे परेशानी होती है तो यह कमजोर बुध के लक्षण हैं।  
  • कमजोर बुध का प्रभाव व्यक्ति की सुंदरता पर भी देखने को पड़ता है। 
  • बिना वजह और बिना समय अगर बाल झड़ने लगे या फिर नाखून कमजोर होकर टूटने या गिरने लग जाए तो यह कमजोर बुध के लक्षण माने गए हैं। 
  • इसके अलावा अगर आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में परेशानी होती है, आप आवेश में आकर गलत फैसला लेकर अपना ही नुकसान कर लेते हैं तो यह भी कमजोर बुध के लक्षण में माना जाता है। 
  • कमजोर बुध व्यापार और नौकरी में नुकसान की वजह बनता है। 
  • इसके अलावा अगर लाख चाहने के बाद भी आपका आपके घर वालों के साथ रिश्ता अच्छा नहीं बन पा रहा है और लड़ाई और कलह क्लेश हमेशा बने रहते हैं तो यह भी कमजोर बुध के लक्षण हैं।

ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार बुध ग्रह से संबंधित कुछ सरल उपाय करने की सलाह देते हैं जिससे आप बुध ग्रह को मजबूत बना सकते हैं। क्या कुछ है यह उपाय आइये जान लेते हैं।

बुध ग्रह को इन सरल ज्योतिषीय उपायों से करें मजबूत 

  • अपने जीवन में ज़्यादा से ज्यादा हरे रंग शामिल करें क्योंकि बुध का रंग हरा माना गया है। 
  • सुहागिन महिलाओं को हरी चूड़ियां भेंट करें। ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत बनता है। 
  • अगर आपके घर में नकारात्मकता बहुत बढ़ गई है तो अशोक के पत्तों का नया तोरण बनाकर इसे घर की दहलीज पर लगाएँ। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है साथी बुध मजबूत भी होता है।  
  • किन्नरों का कभी भी अपमान ना करें, उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें इससे भी बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है।  
  • इसके अलावा आप चाहें तो बुध से संबंधित वस्तुएं जैसे हरी घास, साबुत मूंग, काँस के बर्तन, नीले फूल, हरे नीले कपड़े, हाथी के दांत से बनी हुई वस्तुओं का दान करके भी बुध ग्रह को मजबूत बना सकते हैं। 

बुध ग्रह से बनने वाले योग: क्या आप यह जानते हैं कि बुध ग्रह से तमाम तरह के शुभ योग बनते हैं जैसे जब सूर्य और बुद्ध की युति होती है तो इससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होता है। वहीं शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है। अगर कुंडली में बुध ग्रह अच्छी स्थिति में होता है तो ऐसे व्यक्ति कई भाषाओं के ज्ञाता बनते हैं। यह अपनी वास्तविक उम्र से कम नजर आते हैं, ऐसे व्यक्तियों का व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होता है और ऐसे जातक कारोबार में सफलता पाते हैं।

इस महीने का अगला गोचर: बात करें इस महीने के अगले गोचर की तो 7 जनवरी के बाद अगला गोचर होगा 15 जनवरी को सूर्य का। इस दौरान सूर्य मकर राशि में गोचर कर जाएंगे। सूर्य के गोचर को संक्रांति के नाम से जाना जाता है। ऐसे में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। इस गोचर के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें। हम इसकी जानकारी लेकर भी शीघ्र आपके सामने ब्लॉग पेश करेंगे।

बुध गोचर 2024: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मिथुन राशि

बुध मिथुन राशि के जातकों के लिए लग्न और चौथे भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए बुध देव आपके बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं और बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज धन से जुड़े मामलों को नियंत्रित करते हैं क्योंकि यह …(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध आपके दसवें और लग्न भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध आपके बारहवें और नौवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में बुध आपके ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें भाव और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की कुंडली में बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कुम्भ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध महाराज आपकी कुंडली में पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। बुध का धनु राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

नए साल में इन 7 राशियों का अपने घर का सपना होगा साकार!

अपना एक सपनों का घर भला कौन सा व्यक्ति नहीं चाहता है। हर कोई व्यक्ति दिन-रात कड़ी मेहनत अपने जीवन में इसीलिए कर रहा होता है ताकि वह अपने और अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित घर का सपना पूरा कर सके। हालांकि ज्योतिष के आधार पर अगर हम बात करें तो कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद कुछ लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है और इसकी वजह होती है कुंडली में कुछ विशेष ग्रहों की स्थिति।

ऐसे में आप चाहें तो उन ग्रहों (घर से संबन्धित ग्रहों) को मजबूत करके अपने घर का सपना भी इस साल पूरा कर सकते हैं। हालांकि यह कौन से ग्रह होते हैं जिनका हमारे सपनों के घर का सपना पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है, इन्हें कैसे मजबूत किया जा सकता है, इन सभी बातों की जानकारी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से देंगे। 

साल 2024 आपके और आपके परिवार के लिए रहेगा कैसा? विद्वान ज्योतिषियों से जानें जवाब

साथ ही जानेंगे कि वर्ष 2024 में किन राशियों के अपने घर का सपना पूरा होने वाला है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं कि घर खरीदना या अपना घर होने के लिए ज्योतिष के अनुसार किन ग्रहों की कृपा दृष्टि होना बेहद ही महत्वपूर्ण होता है।

सपनों का घर होगा अपना बस इन ग्रहों का मिल जाए साथ 

बात करें वैदिक ज्योतिष के अनुसार तो घर खरीदने के लिए मंगल, शनि और शुक्र ग्रह की स्थिति बेहद ही महत्वपूर्ण मानी गई है। अगर कुंडली के चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल या शनि या शुक्र से युति हो तो व्यक्ति के अपने घर का सपना पूरा हो सकता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह को अचल संपत्ति का कारक भी माना जाता है। अगर इस ग्रह का शुभ प्रभाव चतुर्थ भाव या चतुर्थेश पर हो तो भी यह अपने घर का सपना पूरा होने के संकेत देता है। 

इसके अलावा शनि ग्रह पुराने घर, भूमि आदि दिलवाने वाला ग्रह माना गया है। जब शनि ग्रह गोचर करता है तब इस दौरान चौथा भाव सक्रिय होता है तो व्यक्ति के घर का निर्माण का काम पूरा होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत अवस्था में हो या शुभ स्थिति में हो तो ऐसे में भी व्यक्ति अपने सपनों का घर हासिल करने में कामयाब रहता है। 

जानकारी के लिए बता दें ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को सुख, विलासिता का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में सुख और विलासिता की चीज जीवन में हासिल हो इसके लिए बेहद आवश्यक होता है की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत हो।

साल 2024 की सबसे सटीक और विस्तृत भविष्यवाणी के लिए पढ़ें राशिफल 2024

सपने में दिखाई दें घर या मकान बनता हुआ तो ये किस बात के हैं संकेत 

  • अगर आप सपने में अपना मकान बनते हुए देखते हैं तो इसे बेहद शुभ माना गया है। इसका मतलब होता है कि जल्द ही इस संदर्भ में आपको खुशखबरी मिल सकती है या फिर आपके मान सम्मान में वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि कुछ ज्योतिष के जानकारी यह भी मानते हैं कि इसका एक संकेत यह भी होता है कि आपको जल्द ही कोई अच्छा साथी मिलने वाला है। 
  • अगर आप सपने में नया मकान खरीदते हैं तो इसका क्या मतलब होता है? ज्योतिषों के अनुसार इसका मतलब यह होता है कि आप भविष्य में कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस सपने को भी बेहद शुभ माना गया है। इसके अलावा आप जल्द ही आर्थिक रूप से मजबूत भी हो सकते हैं। यह सपना इस और इशारा करता है। 
  • अगर आप सपने में कोई नया घर खरीदते हैं तो इसका क्या मतलब होता है? सपने में नया घर खरीदने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, जीवन में नई उम्मीदें जगती हैं, करियर में सफलता मिलती है, साथ ही नौकरी और व्यवसाय में भी तरक्की होती है।

अपने घर का सपना होगा पूरा बस कर लें ये सरल ज्योतिषीय उपाय 

हालांकि अगर आपका सपनों के घर हासिल करने का ख्वाब पूरा नहीं हो रहा है तो आप कुछ सरल ज्योतिषीय उपाय भी अपना सकते हैं जैसे की,

  • आप एक चांदी की कील ले लें और इसको नीम के पेड़ में गाड़ दें। इसे गाड़ने के लिए लकड़ी का प्रयोग करें। नीम का पेड़ दरअसल मंगल ग्रह से संबंध रखता है। ऐसे में मंगल और चंद्रमा को एक साथ लाकर आप यह दोष दूर कर सकते हैं। आप चाहें तो ये उपाय किसी भी तृतीया तिथि को कर सकते हैं। आपका घर बनाने का सपना अवश्य पूरा होगा। 
  • इसके अलावा आप लगातार पांच मंगलवार को भगवान गणेश के मंदिर जाएं और उन्हें गुड और गेहूं अर्पित करें। इससे आप घर शीघ्र बना सकेंगे और घर के संदर्भ में आ रही सभी परेशानियां भी दूर होंगी। 
  • भगवान गणेश की रोजाना पूजा करें। इससे भी घर खरीदने का आपका सपना जल्द ही पूरा होगा। आप चाहे तो भगवान गणेश की पूजा में लाल फूल अर्पित करें और उनसे अपनी मनोकामना कहें। 
  • इसके अलावा आप लाल रंग का एक कपड़ा ले लें। इसमें 6 चुटकी कुमकुम, छह लॉन्ग, नौ बिंदी, छह कौड़ी और 9 मुट्ठी मिट्टी डाल दें। अब इन सभी चीजों को कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। आपका अपना घर लेने का सपना जल्दी साकार होगा।
  • इसके बाद अगर आप चाहे तो नीम की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवा लें और इसे किसी गरीब बच्चों को भेंट कर दें या फिर किसी मंदिर में रखकर आ जाएँ। इससे भी घर बनाने की राह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और अपने घर का सपना जल्द ही साकार होता है। 
  • इसके अलावा अक्सर ऐसा भी देखा गया है की कुंडली में चल रहे ग्रह दोष के चलते व्यक्ति के घर का सपना पूरा नहीं हो पता है। अगर आपके जीवन में भी ऐसी कोई दुविधा है या आप जानना चाहते हैं कि कहीं आपके जीवन में भी ऐसी दुविधा तो नहीं तो आप जल्द ही अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषी को दिखाएं और इस संदर्भ में उचित समाधान प्राप्त करें। 

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं वर्ष 2024 की उन कुछ चुनिंदा लकी राशियों के बारे में जिनका इस साल नए घर का सपना पूरा होने की उच्च संभावना बन रही है। वर्ष 2024 में इन राशियों का अपने घर का सपना होगा पूरा।

घर खरीदने के शुभ योग 2024: 7 राशियों का सपना होगा पूरा

मेष राशि 

घर खरीदने के शुभ योग 2024 के अनुसार, इस वर्ष घर और संपत्ति के आवागमन को…(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें)

वृषभ राशि 

घर खरीदने के शुभ योग 2024 के अनुसार, साल 2024 में वृषभ राशि वालों पर शनि देव की…(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें)

कर्क राशि 

घर खरीदने के शुभ योग 2024 के अनुसार कर्क राशि के जो जातक नया घर लेना चाहते हैं …(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जो जातक अपने दिल में नया घर लेने का सपना संजोये हुए हैं तो…(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि उन भाग्यशाली राशियों में से एक है जिनके लिए साल 2024 में घर लेने के शुभ योग बन रहे हैं। घर खरीदने…(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें)

तुला राशि 

घर खरीदने के शुभ योग 2024 के अनुसार,संपत्ति के मामले में वर्ष का पहला महीना …(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें)

मीन राशि 

मीन राशि वाले यदि बहुत समय से मकान खरीदने या नया घर बनाने की कोशिश कर रहे हैं…(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि वर्ष 2024 आपके लिए शुभ और मंगलमय हो। एस्ट्रोसेज की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

करियर राशिफल से जानें साल 2024 में किसको मिलेगा भाग्य का साथ!

करियर हर किसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह निराकार जीवन को आकार देता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे अहम पहलू करियर ही है। यही वजह है कि जब हमारी शिक्षा और पेशेवर जीवन की बात आती है तो करियर में सही मार्ग का चुनाव करना बेहद आवश्यक हो जाता है और करियर राशिफल निश्चित रूप से आपकी मदद करने के लिए तैयार रहता है। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि हमेशा उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए जिसमें आपकी सबसे ज्यादा रुचि हो लेकिन कई बार लोग सही करियर चुनने में बड़ी गलतियां कर देते हैं, जिसका नतीजा काफी बुरा होता है। 

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको करियर राशिफल के माध्यम से बताएंगे कि साल 2024 में आपका करियर कैसा रहेगा और आपको किस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। लेकिन उससे पहले जानेंगे कि करियर राशिफल आपकी कैसे मदद कर सकते हैं।

कैसे करेगा करियर राशिफल आपकी मदद

जब करियर की बात आती है तो ज्योतिषीय भविष्यवाणियां आपको सही विकल्प चुनने में मददगार साबित होती है। करियर राशिफल 2024 आपको वो समय जानने में सहायता करता है जब आप अपने सपनों की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको सामाजिक जीवन में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए अपने पेशेवर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए भी सही कार्यविधि से अवगत कराता है। इसके अलावा यह आपको समृद्धशाली जीवन जीने के लिए धन अर्जित करने के सर्वोत्तम तरीकों के बारे में जानने में सहायक सिद्ध होता है। साथ ही, करियर में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में पहले ही अवगत करा देता है ताकि आप आगे के लिए सतर्क हो जाए।

करियर के लिए कौन सा ग्रह है जरूरी

देवगुरु बृहस्पति शिक्षा और करियर के कारक ग्रह माने जाते हैं और कुंडली में इनकी स्थिति आपके करियर में अनुकूल व प्रतिकूल दोनों प्रकार के प्रभाव डालती है। यदि किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति की दृष्टि दूसरे, तीसरे, लग्न और चौथे भाव में पड़ रही है तो वह शिक्षक व परामर्श के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकता है। वहीं जब बृहस्पति संचार, भाषण, बुद्धि, शिक्षा आदि के भावों में मौजूद होते हैं तो यह लोगों को ज्ञान अर्जित करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, शनि व बुध ग्रह का भी करियर पर प्रभाव पड़ता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

ज्योतिष में जानें कौन सी राशि किस क्षेत्र में कर सकते हैं बेहतर

  • मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों में नेतृत्व करने की, लोगों को संभालने और प्रबंधित करने की क्षमता होती है। ऐसे में, ये जातक प्रशासनिक करियर में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 
  • वृषभ, कन्या, मकर आदि राशि के जातक बहुत स्थिर होते हैं और ये पृथ्वी तत्व की राशियां भी है। इस राशि के जातक औसत से अधिक कार्य और यात्राएं करने में सक्षम होते हैं और इन्हें एक जगह बैठना पसंद नहीं होता है। ऐसे में, ये अपना करियर इसी अनुसार चुन सकते हैं।
  • मिथुन, तुला, कुंभ राशि वायु तत्व की राशियां होती है। ज्योतिष में इन राशि के लोगों को संचार, संबंध प्रबंधन आदि क्षेत्रों में करियर बनाने की सलाह दी जाती है।
  • कर्क, मीन, वृश्चिक राशि वालों लोग स्वाभाविक रूप से अधिक भावुक होते हैं और इस वजह से इन राशि के लोगों के लिए दूसरों से अच्छे संबंध बनाए रखना आसान होता है। ऐसे में, ये लोग अच्छे लेखक या कुक हो सकते हैं। इसके अलावा अध्यात्म से भी जुड़ सकते हैं।

चलिए अब आगे बढ़ते हैं और करियर राशिफल 2023 के माध्यम से जानते हैं साल 2024 में आपका करियर कैसा रहेगा। सभी 12 राशियों में किन राशियों को उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं और कौन सी राशियां इस साल करियर के क्षेत्र में भाग्यशाली साबित होने वाली है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

करियर राशिफल 2024 : जानें कैसा रहेगा आपके लिए यह वर्ष

मेष राशि

करियर के क्षेत्र में आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे और यह बदलाव आपके भविष्य के लिए… (विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में जी तोड़ कर मेहनत करते हुए नज़र आएंगे और आपको अपनी का पूरा फल भी प्राप्त होगा। आपके काम …(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

करियर राशिफल 2024 के दौरान आपको अपने करियर में किसी भी तरह से शॉर्टकट लेने से बचना होगा क्योंकि…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

इस वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। शनि आठवें भाव से आपके दसवें भाव में दृष्टि डालेंगे और देव गुरु बृहस्पति…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

दसवें भाव से दसवें भाव यानी कि सातवें भाव में दिग्बली शनि महाराज पूरे वर्ष पर्यंत बने रहेंगे और यह आपके करियर…(विस्तार से पढ़ें)

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कन्या राशि 

करियर राशिफल 2024 के दौरान छठे भाव में शनि महाराज की पूरे वर्ष मौजूद रहेंगे। वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल का…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति आपके सातवें भाव में होंगे और शनि महाराज आपके पांचवें भाव में रहेंगे। सूर्य और मंगल…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

करियर राशिफल 2024 के अनुसार, इस वर्ष आपको करियर में कुछ अच्छा और बेहतर करने के लिए मेहनत करनी होगी…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि

करियर राशिफल 2024 के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष करियर के लिहाज़ से मिला-जुला साबित हो सकता है…(विस्तार से पढ़ें)

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

करियर राशिफल 2024 संकेत दे रहा है कि इस वर्ष आपका करियर अच्छा रहने वाला है। आपकी राशि के स्वामी शनि आपके दूसरे भाव के स्वामी हैं और यह…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

करियर राशिफल 2024 के दृष्टिकोण से देखें तो वर्ष की शुरुआत से ही शनि महाराज आपकी राशि में विराजमान रहकर आपके…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

करियर राशिफल 2024 के अनुसार वर्ष 2024 की शुरुआत आपके लिए पिछले वर्ष से बेहतर रहेगी। मंगल और सूर्य आपके दसवें भाव में वर्ष की शुरुआत में रहेंगे…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल जनवरी 2024: वृषभ राशि वालों को इस महीने मिलेगा भाग्य का साथ!

मासिक राशिफल जनवरी 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है वृषभ राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल जनवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि  2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। जनवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि वृषभ राशि के लिए जनवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि जनवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 15 जनवरी तक आपके अष्टम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके भाग्य स्थान पर गोचर करेंगे। सूर्य के ये दोनो ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं फ़िर भी महीने के दूसरे भाग में सूर्य तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल इस पूरे महीने आपके आठवें भाव में रहने वाले हैं। उस पर भी महीने की शुरुआत से 16 जनवरी तक मंगल अस्त रहेंगे। इसके बाद मंगल उदित अवस्था में आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में हमें मंगल ग्रह से सपोर्ट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 8 जनवरी तक आपके सप्तम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके आठवें भाव से आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में बुध 8 जनवरी तक कमजोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति इस महीने भी आपके द्वादस भाव में रहने वाले हैं। 

इस महीने बृहस्पति केतु के नक्षत्र में रहेंगे। 5 जनवरी तक गुरु शनि के उपनक्षत्र तो वहीं बाद में बुध के उपनक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में बृहस्पति आपके लिए कुछ कमजोर परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में आपके सातवें भाव में तो वहीं 18 जनवरी से बाकी के समय में आपके आठवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में 18 जनवरी से पहले शुक्र कमजोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि ग्रह इस महीने आपके कर्म भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। महीने की शुरुआत से लेकर 15 जनवरी तक शनि पर गुरु के नक्षत्र तथा बाद में शनि के उपनक्षत्र का प्रभाव रहेगा। 

ऐसे में शनि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके लाभ भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। फलस्वरूप राहु आपके लिए अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे जबकि केतु ग्रह आपके पंचम भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु से हमें अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से वृषभ राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल जनवरी 2024: वृषभ राशि वालों का भविष्यफल

जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले अथवा कुछ मामलों में औसत से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी अपनी ही राशि में है; यह अनुकूल बात है लेकिन शनि का दशम भाव में होना कामों में विलंब का संकेतक होता है। अतः कामों में थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत लगा सकती है। साथ ही साथ थोड़ी सी देरी भी हो सकती है लेकिन देर सवेर आपके काम दुरुस्त हुआ करेंगे। बृहस्पति और राहु के प्रभाव के चलते दूर के स्थान से संबंधित मामले भी गति में रहेंगे लेकिन कभी-कभी कार्यक्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठा में कुछ व्यवधान भी देखने को मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को जिद की बजाय युक्ति से काम लेना उचित रहेगा। साथ ही साथ व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोगों को वरिष्ठों के सुझाव और अपने अनुभवों पर भी ध्यान देना जरूरी रहेगा। 

जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति इस महीने आपको औसत परिणाम दे सकेंगे लेकिन धन भाव के स्वामी बुध 8 जनवरी के बाद पूरी तरह से आपका पक्ष करना चाहेंगे। ऐसी स्थिति में महीने के शुरुआती सप्ताह में परिणाम थोड़े से कमजोर रहेंगे लेकिन बाद का समय काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोग इस महीने तुलनात्मक रूप से ज्यादा बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे। सारांश यह कि आर्थिक मामलों में यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम भी दे सकता है।

जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जनवरी के महीने को हम मिला-जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर भी कह सकते हैं। महीने की शुरुआत से लेकर 18 जनवरी तक आपका लग्न या राशि स्वामी शुक्र सप्तम भाव में गोचर करेगा। सप्तम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। अतः इस अवधि में आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। विशेषकर कमर या जननांगों से संबंधित कुछ परेशानियां रह सकती हैं। 18 जनवरी के बाद शुक्र आठवें भाव में गोचर करेंगे। वैसे तो सामान्य तौर पर शुक्र के गोचर को आठवें भाव में अच्छा माना जाता है लेकिन आठवें भाव को बहुत अच्छा नहीं कहा जाता। इन दोनों स्थितियों को मिलाकर देखें तो 18 जनवरी के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर तो रहेगा लेकिन फिर भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही उचित नहीं रहेगी बल्कि मौसम की अनुरूप आहार विहार रखते हुए योग व्यायाम का सहयोग लेना समझदारी का काम होगा। 

जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा की दृष्टिकोण से भी इस महीने को मिला-जुला अथवा कुछ कमजोर कहा जा सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी सूर्य 15 जनवरी तक आपके आठवें भाव में रहेंगे। यह अच्छी स्थिति नहीं है। शारीरिक स्वास्थ्य अथवा किसी अन्य कारण से पढ़ाई में कुछ व्यवधान रह सकता है। हालांकि 15 जनवरी के बाद सूर्य की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर होगी और आप खूब मेहनत करके अपने लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश में काफी हद तक कामयाब हो सकेंगे। वहीं बुध ग्रह की गोचर की स्थिति 8 जनवरी तक कमजोर रहेगी, बाद में तुलनात्मक रूप से बेहतर कहीं जाएगी। इन तमाम स्थितियों को देखते हुए हम यही कहेंगे कि जनवरी का महीना शिक्षा के दृष्टिकोण से कमजोर रह सकता है। खूब मेहनत करने की स्थिति में परिणाम संतोषप्रद कहे जाएंगे। 

जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम प्रसंग के मामले में यह महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। पंचम भाव का स्वामी बुध 8 जनवरी तक सप्तम भाव में रहकर अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा। अतः प्रेम संबंध को संतुलित रखने के लिए आपको अपनी बातचीत के तौर तरीके को पूरी तरह से संतुलित रखना जरुरी रहेगा। बड़बोलापन प्रेम के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पंचम भाव का केतु भी प्रेम संबंधों में कठिनाइयां दे सकता है। शुक्र और बुध की स्थितियां भी प्रेम संबंध में अधिक अनुकूलता देने में असमर्थ रहेंगी। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में भी इस महीने थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। सप्तम भाव का स्वामी मंगल आठवें भाव में होकर वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाइयां देने का काम कर सकता है। विवाह आदि से संबंधित मामलों में भी इस महीने थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

सबसे पहले हम बात करेंगे आपके पारिवारिक मामलों की तो इस मामले में 8 जनवरी तक का समय अधिक कमजोर है। अतः इस बीच में परिजनों के बीच थोड़ा सा मनमुटाव देखने को मिल सकता है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य और मंगल का प्रभाव भी परिजनों के बीच नाराजगी दे सकता है। हालांकि 16 जनवरी के बाद सूर्य का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा; फलस्वरुप परिणाम थोड़े से बेहतर हो सकेंगे। फिर भी आपसी सामंजस्य के लिए खूब प्रयास करने की जरूरत रहेगी। गृहस्थ संबंधी मामलों में भी यह महीना कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। विशेषकर महीने का पहला हिस्सा ज्यादा कमजोर रहेगा तो वही दूसरा हिस्सा थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकता है। 

  जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए उपाय

  • नियमित रूप से गणेश जी की पूजा अर्चना करें। 
  • सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं। 
  • मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल जनवरी 2024: मेष राशि वालों को इस महीने मिलेगा भाग्य का साथ!

मासिक राशिफल जनवरी 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मेष राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल जनवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि  2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। जनवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मेष राशि के लिए जनवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि जनवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

जनवरी 2024 में मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 15 जनवरी तक आपके भाग्य भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके कर्म स्थान पर गोचर करेंगे। ऐसे में सूर्य आपको महीने के पहले पक्ष में औसत तो वहीं दूसरे पक्ष में काफी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल इस पूरे महीने आपके भाग्य भाव में रहने वाले हैं। विशेष बात यह कि महीने की शुरुआत से 16 जनवरी तक मंगल अस्त रहेंगे। इसके बाद मंगल उदित अवस्था में आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में 16 जनवरी तक मंगल आपको थोड़े से कमजोर तो वही बाद में मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 8 जनवरी तक आपके आठवें भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके भाग्य भाव से आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में 8 जनवरी तक काफी हद तक अनुकूल परिणाम तो वही बाद में मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति इस महीने भी आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। इस महीने बृहस्पति केतु के नक्षत्र में रहेंगे। 5 जनवरी तक गुरु शनि के उपनक्षत्र तो वहीं बाद में बुध के उपनक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में बृहस्पति मिले जुले परिणाम ही देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में आपके आठवें भाव में तो वहीं 18 जनवरी से बाकी के समय में आपके भाग्य भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में शुक्र से सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए।

शनि ग्रह इस महीने आपके लाभ भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। महीने की शुरुआत से लेकर 15 जनवरी तक शनि पर गुरु के नक्षत्र तथा बाद में शनि के उपनक्षत्र का प्रभाव रहेगा। ऐसे में शनि आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके द्वादश भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। फलस्वरुप आपके लिए अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकते हैं जबकि केतु ग्रह आपके छठे भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको काफी हद तक अनुकूलता देना चाहेंगे। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से मेष राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल जनवरी 2024: मेष राशि वालों का भविष्यफल

जनवरी 2024 में मेष राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में जनवरी 2024 का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपकी मेहनत सामान्य तौर पर कामों को संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। यदि आपका काम दूर के स्थान अथवा विदेश से संबंधित है तो उन मामलों में भी आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठों की सलाह और वरिष्ठों का सहयोग आपके कामों में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। 15 जनवरी के बाद सूर्य का पूरा सपोर्ट आपके साथ होने के कारण आप अपने व्यापार व्यवसाय में काफी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी 15 जनवरी के बाद वरिष्ठ सहकर्मियों का बेहतर सपोर्ट मिल सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

जनवरी 2024 में मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आपके लाभ भाव के स्वामी की अनुकूल स्थिति तथा धन भाव के स्वामी शुक्र की मजबूत स्थिति; आर्थिक मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम दिला सकती हैं। इस महीने आपकी नियमित कमाई तो चलती ही रहेगी, साथ ही साथ कुछ लाभ अप्रत्याशित रूप से भी मिल सकता है। सामान्य तौर पर बचत किए हुए पैसे सुरक्षित रहेंगे। निवेश आदि से संबंधित मामलों में भी इस महीने अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। लाभ भाव के स्वामी पर राहु का प्रभाव; दूर के स्थानों से भी लाभ करवा सकता है लेकिन किसी भी आर्थिक मामले में जरूरत से ज्यादा उम्मीद रखना उचित नहीं रहेगा। सारांश यह कि सामान्य तौर पर आर्थिक मामलों में जनवरी का महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। 

जनवरी 2024 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के मामले में यह महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। आपका लग्न या राशि स्वामी मंगल; भाग्य भाव पर रहेगा। यह बहुत अच्छी स्थिति तो नहीं है लेकिन खराब स्थिति भी नहीं कही जाएगी किंतु 16 जनवरी तक मंगल अस्त रहेंगे। फलस्वरूप आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रह सकती है। इस कारण से मौसम जनित बीमारियां खासकर, कफ, कोल्ड या ठंड लगने जैसी शिकायतें देखने को मिल सकती हैं। हालांकि रिकवरी रेट अच्छी होने के कारण यदि आप बीमार भी पड़ेंगे तो जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे। फिर भी मौसम के अनुरूप अपने स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी रहेगी। 

जनवरी 2024 में मेष राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके पंचम भाव का स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। तो वहीं 15 जनवरी के बाद सूर्य की अच्छी स्थिति आपके शिक्षा के स्तर में तेजी से सुधार करवाने का काम कर सकती है। बुध ग्रह की स्थिति इस महीने मिली जुली रहने वाली है। विशेषकर 8 जनवरी तक बुध ग्रह का सपोर्ट आपके फेवर में रहेगा। वहीं 8 जनवरी के बाद बुध आपका फ़ेवर करने में पीछे रह सकते हैं। इन तमाम कारणों से बुध इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम देना चाह रहे हैं। बृहस्पति भी इस महीने मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। अत: शिक्षा के मामले में इस महीने आपको मिले-जुले या फिर एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। 

जनवरी 2024 में मेष राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम संबंध के मामले में या महीना एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। विशेषकर पिछले महीने की तुलना में यह महीना काफी अच्छी परिणाम दे सकता है। महीने का पहला पक्ष प्रेम संबंध के लिए एवरेज तो वही दूसरा पक्ष काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। प्रियजन के साथ पिछले दिनों से चला आ रहा मनमुटाव या विवाद अब दूर हो सकता है। दांपत्य संबंधी मामले की बात की जाय तो इस महीने दांपत्य संबंधी मामलों में भी काफी हद तक अनुकूल परिणाम देखने को मिल सकते हैं। उस पर भी 18 जनवरी के बाद स्थितियां और बेहतर हो सकती हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य बेहतर होगा और यदि जिद के कारण कोई दिक्कत रही है, तो वह भी अब ठीक हो जानी चाहिए। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

जनवरी 2024 में मेष राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

सबसे पहले हम बात करेंगे आपका पारिवारिक मामलों की, तो इस मामले में भी जनवरी का महीना पिछले महीने की तुलना में बेहतर परिणाम दे सकता है। परिजनों के बीच सामंजस्य का लेवल तुलनात्मक रूप से बेहतर होने वाला है। पुराने विवादों को छोड़कर परिजन एकजुट होकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि मंगल के प्रभाव के चलते बीच-बीच में कुछ घरेलू उपकरण परेशानी देने का काम कर सकते हैं लेकिन किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है। छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती हैं लेकिन आप उन्हें जल्दी ही ठीक कर सकेंगे। 

 जनवरी 2024 में मेष राशि वालों के लिए उपाय

  • मंदिर में गुड़ दान करें। 
  • मांस, मदिरा से दूर रहें। 
  • मिट्टी के बर्तन में मशरूम भरकर किसी धार्मिक स्थान में दान करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

जनवरी में ये पांच राशियां होने वाली हैं मालामाल, सौभाग्‍य में होगी वृद्धि

वर्ष 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में कई ग्रहों का गोचर होने वाला है। 02 जनवरी को ही बुध ग्रह वृश्चिक राशि में मार्गी हो चुके हैं और इस महीने बृहस्‍पति भी मेष राशि में मार्गी रहेंगे और 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही 18 जनवरी को शुक्र धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं और मंगल का धनु राशि में उदय होगा। जनवरी के महीने में ग्रहों के स्‍थान में हाे रहे इस परिवर्तन से कुछ राशियों का भाग्‍योदय होने वाला है। जी हां, कुछ राशियों के जातकों के लिए जनवरी का महीना बहुत खास रहने वाला है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

आगे जानिए किन पांच राशियों के लिए साल का पहला महीना खुशियों की सौगात लेकर आया है।

इन राशियों के लिए जनवरी रहेगा शुभ

वृषभ राशि

आपकी आर्थिक स्थिति के लिए यह माह शुभ और मंगलकारी साबित होगा। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। हालांकि, आपको पैसों की बचत करने में दिक्‍कत हो सकती है। आपको इस समय अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। वैवाहिक जीवन में भी सुख-शांति आएगी और आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा। प्रेम संबंधों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने पार्टनर की निजी जिंदगी में ज्‍यादा दखल न दें वरना बात बिगड़ सकती है।

वृषभ राशिफल 2024 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि

जनवरी का महीना कर्क राशि के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। आपको इस समय ज्‍यादा भावुक होने से बचने की सलाह दी जाती है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। नौकरी करने वाले जातकों को अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा और आप अपने कार्यक्षेत्र में खूब तरक्‍की करेंगे। अगर आपका प्रेम संबंध चल रहा है, तो आप इसमें किसी भी तरह की कोई जल्‍दबाज़ी न दिखाएं और धीरे-धीरे आगे बढ़ें।

कर्क राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

सिंह राशि

अगर आपने इस महीने कोई काम करने की ठान ली है, तो अब आप उसे पूरा कर के ही मानेंगे। इस समय आप समझदारी और धैर्य के साथ अपनी हर परेशानी को हल कर पाएंगे। व्‍यापारियों को कोई परेशानी या समस्‍या का सामना करना पड़ रहा था, तो अब वह भी दूर हो जाएगी। आप अपने लक्ष्‍य को पाने में सफल होंगे। अगर आपका कहीं पैसा अटका हुआ है, तो इस महीने आपको अपना पैसा वापिस मिल सकता है। इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहने वाला है।

सिंह राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कन्‍या राशि

जनवरी के महीने में कन्‍या राशि के लोगों के मान-सम्‍मान में वृद्धि देखने को मिलेगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और रिश्‍तों में मज़बूती आएगी। यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा है, तो अब उसके भी सुलझने के आसार हैं। आपको इस महीने पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है। आपके लिए आय के नए स्रोत बन सकते हैं। अगर आप लंबे समय से किसी लक्ष्‍य को पाने का प्रयास कर रहे हैं, तो अब आप उसे पाने में सफल होंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आने के संकेत हैं।

कन्या राशिफल 2024

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ रा‍शि

आपको किसी बड़े या प्रभावशाली व्‍यक्‍ति की मदद से नौकरी के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे। आप अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे और इस दिशा में किए गए आपके सभी प्रयास सफल भी होंगे। करियर में भी आपको खूब तरक्‍की मिलेगी और आपने जो योजनाएं बना रखी हैं, वे भी सफल होंगी। प्रेम संबंध में खुशियां आएंगी। आप अपने पार्टनर की भावनाओं को नज़रअंदाज़ न करें वरना आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं।

कुंभ राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल (07 जनवरी से 13 जनवरी 2024): जानें किसे होगा लाभ और किसे नुकसान?

टैरो साप्ताहिक राशिफल (07 जनवरी से 13 जनवरी 2024): टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यहां आप जान सकते हैं कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 07 जनवरी से 13 जनवरी 2024 आपके लिए अपने साथ क्या कुछ लेकर आया है लेकिन यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जनवरी का यह सप्ताह यानी कि 07 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो साप्ताहिक राशिफल 07 जनवरी से 13 जनवरी  2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: पेज ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्‍वॉडर्स

मेष राशि के अविवाहित जातक अगर किसी को पसंद करते हैं, तो इस समय आप उनके सामने अपने प्‍यार का प्रस्‍ताव रख सकते हैं। अगर हाल ही में आपके रिश्‍ते या प्रेम संबंध की शुरुआत हुई है, तो आप दोनों अब भी एक-दूसरे को समझने और तालमेल बिठाने की कोशिशों में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इस सप्‍ताह आप दोनों के बीच आपसी समझ में वृद्धि होगी।

आर्थिक जीवन में आपको सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि मुश्किल समय में आपको अपने परिवार या किसी करीबी व्‍यक्‍ति से आर्थिक सहायता लेनी पड़ सकती है। यह कार्ड बता रहा है कि आपको जब भी पैसों या आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ेगी, आपको आसानी से मदद मिल जाएगी।

मेष राशि के जातकों को इस सप्‍ताह अपने करियर में सफलता और प्रगति हासिल करने के लिए शानदार अवसर मिलने की संभावना है। यदि आपने कहीं नौकरी के लिए आवेदन किया हुआ है, तो आपको उसमें सफलता मिलने के संकेत हैं। इसके अलावा, आपके लिए पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं। इससे आप अपने पेशेवर जीवन को लेकर संतुष्‍ट रहेंगे।

अगर आप किसी लंबी बीमारी से ग्रस्‍त थे तो इस सप्‍ताह आपको उससे छुटकारा मिलने की प्रबल संभावना है। आप मानसिक रूप से स्थिर रहेंगे और इसकी मदद से आप किसी भी मुश्किल या नकारात्मक स्थिति से निपटने में सक्षम रहेंगे।

भाग्यशाली अंक: 9

यह भी पढ़ें: करियर राशिफल 2024

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: द लवर्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्‍स

करियर: द फूल

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द लवर्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि बहुत जल्‍द ही आपके रिश्‍ते में कुछ अच्‍छे और सकारात्‍मक बदलाव आने वाले हैं। पार्टनर के साथ आपका रिश्‍ता और मज़बूत होगा। रिश्‍ते को मज़बूत बनाने और उसे बरकरार रखने के लिए आप दोनों कोई बदलाव करने और एक-दूसरे के साथ सामंजस्‍य बैठाने के लिए तैयार रहेंगे।

आर्थिक जीवन में आपको नाइट ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको इस समय पैसों के मामले में कई आकर्षक प्रस्‍ताव मिल सकते हैं। वहीं अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो इस स्थिति से निकलने के लिए आपको नए विचारों और योजनाओं को तलाशने की जरूरत है।

करियर में द फूल कार्ड कुछ बदलावों की ओर संकेत कर रहा है। आपकी नौकरी में कोई बदलाव आने की संभावना है जैसे कि आपके ऑफिस के काम करने का तरीका बदल सकता है। इसके अलावा आप नौकरी छोड़कर अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। आप खुद पर विश्‍वास करने और अपने आपको चुनौती देने के लिए तैयार रहेंगे।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शा रहा है कि आप अपने जीवन के नकारात्‍मक पहलुओं पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान दे रहे हैं और इस वजह से आप धीरे-धीरे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी समस्‍याओं की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि खुद का ध्यान रखें और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।

भाग्यशाली अंक: 3

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द मून

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

मिथुन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। इस सप्‍ताह आपके विवाह के बंधन में बंधने के योग बन रहे हैं। आप अपने पार्टनर के साथ किसी शादी समारोह या कार्यक्रम में भी जा सकते हैं। इस सप्‍ताह निश्चित ही आपके पास जश्‍न मनाने के लिए कोई न कोई कारण जरूर रहने वाला है।

द मून कार्ड मिथुन राशि के लोगों को इस हफ्ते अधिक धन निवेश न करने की सलाह दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको इस समय ज्‍यादा पैसों का निवेश करने से बचना चाहिए और अपने खर्चों में भी थोड़ी कटौती करनी शुरू कर देनी चाहिए। आपको धन की हानि होने की आशंका है या आपका कोई करीबी आपके साथ धोखाधड़ी भी कर सकता है। इस समय आप किसी को भी पैसा उधार देने की गलती न करें।

करियर में मिथुन राशि के जातकों को जस्टिस कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको अपने करियर में संतुलन लाने की जरूरत है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने लिए खड़े होने और अपने द्वारा किए गए कार्यों की जिम्‍मेदारी लेने की आवश्‍यकता है। जस्टिस कार्ड आपको सही एवं उचित चीज़ों पर ध्‍यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है। नौकरी में आपको जो भी काम और जिम्‍मेदारियां मिलती हैं, उनके बीच संतुलन बनाकर चलें।

स्‍वास्‍थ्‍य में ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि इस हफ्ते आपकी सेहत काफी अच्‍छी रहने वाली है। अपने स्‍वास्‍थ्‍य को उत्‍तम बनाए रखने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खुद में ऊर्जावान महसूस करेंगे।

भाग्यशाली अंक: 6

कर्क राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द वर्ल्‍ड

करियर: द हीरोफैंट

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

कर्क राशि के लोगों को प्रेम जीवन में नाइन ऑफ स्‍वार्ड्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि यह सप्‍ताह आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। आपके रिश्‍ते में तनाव आने की आशंका है और इस वजह से आपको बेचैनी और रात में नींद न आने की समस्‍या भी हो सकती है। अगर आप शांत होकर सोचेंगे, तो अपने रिश्‍ते को सुलझाने के लिए जल्‍द ही आपको कोई समाधान मिल जाएगा। चिंता न करें, सब ठीक हो जाएगा।

आर्थिक जीवन में द वर्ल्‍ड कार्ड यह संकेत दे रहा है कि इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर और मज़बूत रहेगी। आपके पास खूब धन रहेगा और इस समय आप काफी अच्‍छी बचत भी कर पाएंगे। आर्थिक स्‍तर पर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह समय आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर सबसे ज्‍यादा उत्‍तम साबित होगा और आप इसका भरपूर आनंद लेंगे।

करियर में द हीरोफैंट कार्ड कहता है कि अगर आप टीम या ग्रुप में रह कर काम करते हैं, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। हो सकता है कि आप अकेले प्रोजेक्‍ट संभाल न पाएं या अकेले अच्‍छा काम न कर पाएं लेकिन ग्रुप में काम करने पर आपको निश्‍चित ही सफलता प्राप्‍त होने के आसार हैं। इस समय आप शांत रहें और सफलता पाने के लिए टीम में रह कर ही काम करें।

सेहत के मामले में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड दर्शाता है कि अब आपको कुछ समय के लिए आराम कर लेना चाहिए। आप बहुत लंबे समय से काम कर रहे हैं इसलिए आपको आराम के लिए अब थोड़ा समय निकालना ही चाहिए और कुछ समय अपनी देखभाल करें। इस हफ्ते आपको खुद को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है।

भाग्यशाली अंक: 2

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

सिंह राशि के जातकाें के प्रेम जीवन में लाइट ऑफ कप्‍स कार्ड दर्शाता है कि इस समय आपके करीबी आपके ऊपर खूब प्‍यार लुटाएंगे। आपको इस हफ्ते प्रेम संबंध या विवाह का प्रस्‍ताव भी मिल सकता है। वहीं अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो आप उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं। इस सप्‍ताह आपको इस दिशा में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

करियर में आपको नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपके वेतन में वृद्धि होने की उच्‍च संभावना है। इसके अलावा व्‍यापारियों के हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है जिससे उन्‍हें अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इस हफ्ते किसी न किसी तरह से आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत बनी रहेगी। हालांकि, आपको पैसों का समझदारी से उपयोग करने और इसे हल्‍के में न लेने की सलाह दी जाती है।

पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि इस हफ्ते आपको कार्यक्षेत्र में कोई नया प्रोजेक्‍ट या अवसर मिल सकता है और इससे आपको आगे चलकर अपने करियर में विशेष लाभ मिलने की भी संभावना है। इससे आपके लिए सफलताओं की सीढ़ी पर चढ़ने का एक अलग ही रास्‍ता खुल जाएगा। समझ लीजिए यहां से आपकी सफलता की शुरुआत हो गई है।

फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड दर्शाता है कि आपने अब तक अपने अतीत के नकारात्‍मक विचारों या भावनाओं को अपने मन से निकाला नहीं है और ये चीजें आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को खराब करने के साथ-साथ आपके लिए परेशानियां भी खड़ी कर रही हैं। अपने किसी करीबी से बात करें और अपने अंदर की सारी नकारात्‍मकता को निकालने या उसे खत्‍म करने की कोशिश करें।

भाग्यशाली अंक: 5

कन्‍या राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्‍स 

करियर: ऐस ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्‍वॉडर्स

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के जातकों को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आपके रिश्‍ते में ईर्ष्‍या और एक-दूसरे पर हक जमाने या हावी होने की भावना रह सकती है। आपके मन में पार्टनर के प्रति असुरक्षा की भावना आ सकती है और आपके इस रवैये के कारण इस रिश्‍ते में उनका दम भी घुट सकता है। अगर आप अपने इस तरह के व्‍यवहार को नहीं बदलते हैं, तो आपका रिश्‍ता टूटने की कगार तक पर आ सकता है।

आर्थिक जीवन में एट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि धन के मामले में अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत है। आप अपने जीवन में जो भी आर्थिक लक्ष्‍य और सुख-सुविधाओं को पाना चाहते हैं, उन्‍हें अपनी मेहनत के दम पर जल्‍द ही पाने में सफल होंगे। आप बस अच्‍छा काम करते रहें।

ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड नई नौकरी, नए व्‍यापार या नए प्रोजेक्‍ट की ओर इशारा कर रहा है। आने वाला समय आपके लिए बहुत अच्‍छा साबित होगा और आपको जल्‍द ही सफलता मिलने वाली है। आप बस सकारात्‍मकता और आत्‍मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ते रहें। आपके सारे सपने जल्‍दी ही पूरे होंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपको इस समय बुखार या कोई वायरल संक्रमण होने के संकेत हैं। सेहत के मामले में आपको बहुत ज्‍यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। अपनी सेहत का अच्‍छे से ख्‍याल रखें।

भाग्यशाली अंक: 6

यह भी पढ़ें: अपना आज का शुभ रंग जानें

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निऐस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

तुला राशि के लोगों को सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बता रहा है कि आपके रिश्‍ते के लिए आगे का रास्‍ता परेशानियों से भरा हो सकता है। आपका पार्टनर आपकी पीठ पीछे कुछ ऐसा कर रहा है जिससे आपका रिश्‍ता टूट सकता है और आपको जल्‍द ही इस बारे में पता चल जाएगा। आपका पार्टनर खुद आपको इस बारे में बता सकता है जिससे आपके लिए यह समय काफी मुश्किल हो जाएगा।

क्‍या आप आर्थिक स्‍तर पर कोई बड़ा कदम उठाने की सोच रहे हैं और कोई महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय लेने वाले हैं या कोई ऐसा निवेश करने की सोच रहे हैं, जिसमें जोखिम बहुत ज्‍यादा है? तो आपको बता दें कि ये सब काम करने के लिए यह सप्‍ताह एकदम सही रहने वाला है।

करियर में एट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि इस हफ्ते आपका सारा ध्‍यान अपने काम और अपने कौशल को बढ़ाने या निखारने पर रहने वाला है। आपको बेकार की चीज़ों पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अपने करियर को एक मज़बूत नींव देने पर काम करें।

स्‍वास्‍थ्‍य में तुला राशि के लोगों को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो संकेत करता है कि आपने अब तक पुरानी बातों और परेशानियों को अपने मन से निकाला नहीं है या आपका अतीत अब भी आपको परेशान कर रहा है। इस वजह से आपके स्‍वास्‍थ्‍य में भी रुकावटें आ रही हैं। नकारात्‍मक ऊर्जा या भावनाएं आपके संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचा रही हैं।

भाग्यशाली अंक: 7

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ कप्‍स

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द टॉवर

प्रेम जीवन में सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बता रहा है कि इस समय वृश्चिक राशि वाले जातक अपने खराब रिश्‍ते से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। आप मुश्किल या विपरीत परिस्थितियों से बाहर आकर शांति एवं धैर्य को चुनेंगे। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ समझौता करने को भी तैयार रहेंगे। आप गलतियों को माफ कर के आगे बढ़ने पर विश्‍वास करते हैं।

आर्थिक जीवन में आपको क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो बताता है कि आप धन की बचत करेंगे ताकि भविष्‍य में आपको कोई धन संबंधी समस्‍या न हो। आप सोच-समझकर पैसा खर्च करें क्‍योंकि अब आप जीवन में धन के महत्‍व को समझने लगे हैं और अब आप पैसों को समझदारी से खर्च करना सीख गए हैं।

करियर में नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि आपको इस समय अपने कार्यक्षेत्र में जल्‍दी सफलता मिलने के योग हैं और नौकरी में आपका स्‍थान परिवर्तन भी हो सकता है। इस सप्‍ताह आप नई नौकरी शुरू कर सकते हैं और यहां पर आपके काम की भी प्रशंसा होगी लेकिन आपको अपनी सफलता को अपने सिर पर चढ़ने या अहंकार आने से बचना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अहंकार से दूर रहें और अच्‍छा काम करने पर ध्‍यान दें।

स्‍वास्‍थ्‍य में द टॉवर कार्ड बताता है कि अब आपको सब काम छोड़कर अपनी सेहत पर ध्‍यान देना चाहिए। सेहत में आ रही गिरावट अब आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है और आपको स्‍वस्‍थ होने के लिए इलाज की जरूरत पड़ सकती है। आपको आराम करने और उचित इलाज लेने की सलाह दी जाती है।

भाग्यशाली अंक: 1

धनु राशि 

प्रेम जीवन: एट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ कप्‍स

करियर:  द हीरोफैंट

स्वास्थ्य: द मैजिशियन

प्रेम जीवन में धनु राशि के जातकों को एट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि एक अच्‍छा संकेत दे रहा है। अगर आप अपने किसी दोस्‍त या प्रेमी के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको उनका जवाब मिल सकता है। हर किसी के साथ आपके रिश्‍तों में सुधार आएगा और आप खुलकर बात कर पाएंगे।

क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड आपको इस सप्‍ताह पैसों के मामले में बहुत सावधान रहने की सलाह दे रहा है। आपके पास पैसा तो आएगा लेकिन आपको थोड़ी समझदारी से खर्च करना होगा। धन के मामले में सूझबूझ के साथ निर्णय लें और सभी दस्‍तावेज़ों और अन्‍य संबंधित चीज़ों की अच्‍छी तरह से जांच-पड़ताल करने के बाद ही अपने पैसों का निवेश करें।

करियर में धनु राशि के लोगों को द हीरोफैंट कार्ड मिला है जो बताता है कि पेशेवर जीवन में आपकी स्थि‍ति अच्‍छी और संतुलित रहेगी। आप अपनी कंपनी या संस्‍था के लीडर बन सकते हैं या आपको अपने विभाग का नेतृत्‍व करने का मौका मिल सकता है। इस समय आपको अपने ऑफिस में कम आधुनिक सुविधाओं के साथ काम करना पड़ सकता है।

सेहत के मामले में आपको द मैजिशियन कार्ड मिला है जो आपके लिए उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वस्‍थ शरीर का संकेत दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज़ से यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है और आप इस समय का सदुपयोग कर के खुद को स्‍वस्‍थ रखने का प्रयास करेंगे। फिट रहने और अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बरकरार रखने के लिए मेहनत करें।

भाग्यशाली अंक: 12

मकर राशि       

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

करियर: नाइन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: टेन ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में आपको टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जाे दर्शाता है कि अब आप अपने रिश्‍ते के टूटने के दर्द और तकलीफ से उबर रहे हैं और लंबे समय तक अंधेरे में रहने के बाद अब आप रोशनी की तरफ बढ़ रहे हैं। कहने का मतलब है कि अब तक आप जिस तकलीफ और दर्द में डूबे हुए थे, अब उससे बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। आप एक बुरे दौर से बाहर आने का प्रयास कर रहे हैं और चीज़ों को एक अलग नज़रिए से देखने लगे हैं। आपको अपनी सीख मिल चुकी है और अब आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।

आर्थिक जीवन में मकर राशि के जातकों को टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार आप या तो आर्थिक रूप से काफी मज़बूत परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं। आप अपनी खुशी से अपने परिवार पर खूब पैसा खर्च करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें, तो वह स्थिर और सुरक्षित रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।

करियर में नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड बताता है कि इस समय आपका पेशेवर जीवन शानदार रहने वाला है। यूं समझ लीजिए कि इस मामले में आप अपने सपनों को जी रहे हैं। करियर और जीवन के ऊपर आपका पूरा नियंत्रण रहेगा और आप इसमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। अगर आप पदोन्‍नति या किसी नए अवसर की तलाश कर हैं, तो अब आपको और इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

सेहत में मकर राशि के लोगों को टेन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि अब आप मेहनत कर-कर के थक चुके हैं और आप बहुत लंबे समय से काम कर रहे हैं इसलिए अब आपको काम से थोड़ा ब्रेक ले लेना चाहिए। काम से छुट्टी लेकर आप खुद के लिए थोड़ा समय निकालें।

भाग्यशाली अंक: 15

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: द डेविल

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

करियर: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

कुंभ राशि के लोगों को द डेविल कार्ड यह संकेत दे रहा है कि शायद आप एक रिश्‍ते में बंधे हैं जो दुख का कारण बन सकता है। आपका रिश्‍ता आपको बहुत ज्‍यादा तकलीफ और दर्द दे रहा है। आप अपने रिश्‍ते में जुनून या बार-बार गलत चीज़ों या व्‍यवहार का अनुभव कर रहे हैं और अब आपको इससे बाहर निकलने और खुद को भावनात्‍मक स्‍तर पर बेहतर करने की जरूरत है। अपने रिश्‍ते को छोड़कर आगे बढ़ने का समय आ गया है।

आर्थिक जीवन में क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि धन के मामले में आपकी स्थिति नियंत्रण में है और आप अपने खर्चों को बहुत अच्‍छे से संभाल रहे हैं। अब आपकी आर्थिक स्थिति सुरक्षित और स्थिर है और इस समय अपनी आर्थिक स्थिति को संतुलित और सुदृढ़ बनाना ही आपकी प्राथमिकता रहेगी एवं इसे पाने के लिए आप प्रयास करते हुए नज़र आएंगे।

पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि आप अपने करियर में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आप अपने करियर को लेकर काफी संतुष्‍ट महसूस कर रहे हैं और इस हफ्ते आपको कोई नया अवसर मिलने की भी संभावना है। आपका करियर एकदम सही दिशा में जा रहा है और आप निश्चित ही अपने करियर में सफलता की ऊंचाइयां हासिल कर पाएंगे।

ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि सेहत के लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। इस हफ्ते आपकी सेहत बहुत शानदार रहने वाली है और आने वाले समय में भी आपको कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

भाग्यशाली अंक: 11

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: द एंपेरर

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

अहंकार और अपने पार्टनर को नियंत्रण में रखने जैसी भावनाओं ने आपके रिश्‍ते को नकारात्‍मकता से भर दिया है। द एंपेरर कार्ड का कहना है कि आपको अपने पार्टनर के साथ थोड़ी नरमी के साथ पेश आना चाहिए। वो आपसे जिस भावनात्‍मक सहयोग और सुरक्षा की अपेक्षा कर रहे हैं, आप उन्‍हें वह देने की कोशिश करें।

आर्थिक जीवन में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको अपने मन से व्‍यर्थ के विचारों को निकाल देने की सलाह दे रहा है। बेहतर होगा कि आप किसी और चीज़ के बारे में सोचें। आप ऐसे विचारों से दूर रहें जो आपको व्‍याकुल कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि नकारात्‍मक सोच को खुद पर हावी न होने दें।

करियर में किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपकी संस्‍था का कोई अनुभवी सदस्‍य या कर्मचारी आपको सफलता पाने में मदद कर सकता है। इस समय आपको उनकी सलाह पर ध्‍यान देना चाहिए। यह व्‍यक्‍ति आपको थोड़ा सख्‍त या अलग लग सकता है लेकिन अब आप इनकी बात मानते हैं और इनके अनुसार काम करते हैं, तो वे आपका पूरा सहयोग करेंगे।

मीन राशि वाले जातक बहुत भावुक होते हैं और इस वजह से आपको अपनी भावनाओं और विचारों के बीच संतुलन बनाने में बहुत दिक्‍कत आती है। इससे आपको बहुत ज्‍यादा तनाव हो सकता है जिसके आपकी सेहत पर भी भारी पड़ने की आशंका है।

भाग्यशाली अंक: 33

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

नए साल में इन राशियों पर खूब बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा; धन-दौलत, संपत्ति में होगी अपार वृद्धि!

हर व्यक्ति की चाहत होती है आने वाला साल उसके लिए सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए। वर्ष 2023 में अगर आपको समस्याओं एवं परेशानियों का सामना करना पड़ा था, तो उनसे यह वर्ष मुक्ति दिलाने का काम करेगा। इसी प्रकार, प्रत्येक व्यक्ति की कामना होती है कि वह अपना जीवन सुख-सुविधाओं तथा ऐश्वर्य से पूर्ण जीवन जिएं। लेकिन, धन का अभाव इन सपनों को हकीकत में बदलने की राह में सबसे बड़ी बाधा बनता है। यदि आपने भी साल 2023 में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना किया है, तो वर्ष 2024 में कुछ राशिया ऐसी होंगी जिन पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और ऐसे में, इन विशेष राशि वालों को 2024 में किसी चीज़ की कमी नहीं होगी। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि कौन सी हैं राशियां जिनकी आर्थिक स्थिति इस साल मज़बूत होगी और कहीं उन भाग्यशाली राशियों में आपकी राशि भी तो शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

नए साल 2024 में माता लक्ष्मी की कृपा से इन राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मज़बूत

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2024 आर्थिक रूप से शानदार रहेगा। इन जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपके आत्मविश्वास की झलक कार्यक्षेत्र में आपके हर काम में दिखाई देगी जिसकी वजह से आप वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना प्राप्त करेंगे। साथ ही, आपको धन लाभ होगा और आय के स्रोतों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस वर्ष जो भी काम आप अपने हाथ में लेंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। आपका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि का नाम इस साल की भाग्यशाली राशियों में दूसरे स्थान पर आता है क्योंकि आप पर भी देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा। इन जातकों की आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी और किसी भी काम में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। यह वर्ष हर तरह का लेन-देन करने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। इस अवधि में आप निवेश करेंगे तो आपको लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही, नौकरी और व्यापार दोनों में ही आपको तरक्की प्राप्त होने की संभावना है। आपका आर्थिक पक्ष मज़बूत होने की वजह से समाज में आपके मान-सम्मान और रुतबे में भी वृद्धि होगी।

कन्या राशि

कन्या राशि साल 2024 की तीसरी सबसे भाग्यशाली राशि है और इस पर भी वर्ष भर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। ऐसे में, अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान रहे हैं, तो नए साल में आपको इन परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। यह समय नौकरी और व्यापार करने वालों के लिए शुभ रहेगा। साथ ही, आपको अपने दोस्तों का समर्थन मिलेगा और आपका वैवाहिक जीवन भी सुखद रहेगा। इस समय आप जो भी काम करेंगे उसके लिए वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे। कुल मिलाकर, यह समय आपके लिए फलदायी रहेगा।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब 

धनु राशि 

धनु राशि वालों को नए साल यानी कि 2024 में देवी लक्ष्मी धन की कमी नहीं होने देंगी। ऐसे में, यह आपको अपार धन प्रदान करेगी। इस साल आपका निश्चित रूप से भाग्योदय होगा। साथ ही, धन लाभ के भी योग बनेंगे। इन जातकों का पारिवारिक जीवन हंसी-ख़ुशी से भरा रहेगा। इस समय आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और समाज में भी आपकी पद-प्रतिष्ठा मज़बूत होने की संभावना है। अगर आप निवेश करते हैं या निवेश करना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि इस समय आपको लाभ होने  की संभावना है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!