मंगल के धनु राशि में उदय होने पर इन राशि के व्‍यापार में होगी दोगुनी वृद्धि

16 जनवरी, 2024 को रात्रि 11 बजकर 07 मिनट पर मंगल, बृहस्‍पति की राशि धनु में उदय हो रहे हैं। मंगल के शुभ प्रभाव से जातक को अपने जीवन में अपार सफलता प्राप्‍त करने का मौका मिलता है और मंगल के उदय होने से राशिचक्र की 12 राशियों में से कुछ चुनिंदा राशियों के जातकों को व्‍यापार के क्षेत्र में अपार सफलता मिलने की संभावना है।

इस ब्‍लॉग में बताया गया है कि मंगल के धनु राशि में उदय होने से किन राशियों के व्‍यापारियों के लिए लाभ और मुनाफे के योग बन रहे हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

वैदिक ज्‍योतिष में मंगल का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल को साहस और निडरता का कारक माना गया है और यह एक महत्‍वपूर्ण ग्रह भी है। यदि मंगल मज़बूत हो या उच्‍च स्‍थान में बैठा हो, तो व्‍यक्‍ति को अपने कार्यों में अच्‍छे परिणाम मिलते हैं और वह पूरी दृढ़ता के साथ चुनौतियों का सामना कर पाता है। इनके अंदर नेतृत्‍व करने का गुण होता है और ये दूसरों से काम करवाने का गुर अच्‍छे से जानते हैं। मंगल के प्रभाव में व्‍यक्‍ति रोमांचक और आत्‍मनिर्भर बनता है। इन्‍हें दूसरों से सलाह लेना अच्‍छा नहीं लगता है। वहीं मंगल के शुभ स्‍थान में होने पर व्‍यक्‍ति अपने संकटों को पार करने में शारीरिक रूप से सक्षम होता है। इनके प्रतिद्वंदी इनके सामने टिक नहीं पाते हैं। ज्‍यादातर लोग इनके आदेश का पालन करते हैं।

वहीं अगर मंगल नीच स्‍थान में हो या अशुभ प्रभाव दे रहा हो, तो व्‍यक्‍ति आवेगशाली और गुस्‍सैल प्रवृत्ति का बनता है। ये बात-बात पर बहस करने को उतारू हो जाते हैं और हमेशा हिंसा के लिए तैयार रहते हैं।

आयरन, स्‍टील, कॉफी, चाय, कोलम, तंबाकू, अखरोट, काजू, मूंगफली, सुपारी, सरसों, ब्रांडी, व्‍हिस्‍की, चाकू, तलवार आदि कुछ ऐसे उत्‍पाद हैं जाे मंगल ग्रह से जुड़े हुए हैं। इन उत्‍पादों का व्‍यापार करने वाले लोगों को मंगल की कृपा प्राप्‍त हो सकती है।

इन राशियों के व्‍यापारियों को होगा शानदान मुनाफा

मेष राशि

मंगल के धनु राशि में उदय होने पर मेष राशि के व्‍यापारी अपने मार्ग में आ रही बाधाओं और रुकावटों को दूर कर के आगे बढ़ने में सफल होंगे। आपको अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप अपनी रणनीतियों में बदलाव कर के उच्‍च लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। अगर आप अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ अपने संबंध को बेहतर कर लेते हैं, तो इससे आपको अपने व्‍यवसाय में काफी फायदा हो सकता है।

मेष राशिफल 2024 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मिथुन राशि

आपको अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में कोई अच्‍छी डील मिल सकती है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को भी कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे और अपने लिए अधिक लाभ अर्जित करेंगे। आपके अपने क्षेत्र में नए और प्रभावी लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी। आउटसोर्सिंग का बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। वे शानदार प्रदर्शन करेंगे और उच्‍च मुनाफा कमाएंगे।

मिथुन राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

सिंह राशि

सिंह राशि के व्‍यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल और लाभदायी सिद्ध होगा। आपके व्‍यापारिक क्षेत्र में जो भी गड़बड़ चल रही है, अब वह दूर होगी। आपको खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा और यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा। आपको अपने क्षेत्र में नए ऑर्डर मिलने की भी संभावना है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।

सिंह राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मकर राशि

इस राशि के व्‍यापारियों को मंगल के उदय होने पर लाभ होने के आसार हैं लेकिन इसके साथ ही अगर आप सतर्क नहीं रहते हैं, तो आपको अपने बिज़नेस में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आप अपने निवेश के पैसों से अपने लिए नया घर खरीद सकते हैं। इस समय आपको पैसों की बचत करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

मकर राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों को मंगल के धनु राशि में उदित होने से अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में शानदार परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर तो देंगे ही साथ ही उन्‍हें पीछे छोड़कर आगे निकलने में भी सक्षम होंगे। इस समय आप अपने व्‍यापार में खूब धन कमाएंगे और आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे। आपके सामने जो भी मुश्किल या परेशानी आएगी, आप उसे आसानी से पार कर लेंगे।

कुंभ राशिफल 2024

मीन राशि

मीन राशि के व्‍यापारियों के लिए भी यह समय शुभ और मंगलकारी साबित होगा। आप अपने लिए अधिक सुख-सुविधाएं पाने के का प्रयास करेंगे। आपने अपने बिज़नेस में जो कड़ी मेहनत की है, उसके परिणामस्‍वरूप आपको अपनी पसंद की सुविधाएं और भौतिक सुख मिल सकता है। इस समय आपको शेयर मार्केट से भी धन लाभ होने की संभावना है। आपको ऐसा प्रतीत होगा जैसे हर तरफ से आपके पास धन आ रहा है। आपकी आय के स्रोत बढ़ने की भी प्रबल संभावना है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे और सफलता प्राप्‍त करेंगे।

मीन राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और इन्हें रहना होगा सावधान!

बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि इस गोचर का सभी 12 राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और इसके अशुभ प्रभाव से बचने के आसान उपाय के बारे में भी यहां चर्चा करेंगे। बता दें कि बुध 20 जनवरी, 2024 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। आइए जानें कि इस गोचर का प्रभाव।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष में बुध संचार क्षमता, बुद्धिमत्ता, तर्क, अनुकूलनशीलता और परिवर्तनशीलता के सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करता है। यह न केवल सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है, बल्कि यह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह भी है। खगोलीय रुचि के अलावा, ज्योतिष में बुध की भूमिका कई वैदिक शोधकर्ताओं और ज्योतिषियों को आकर्षित करती है। वे लोग जिनकी कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होते हैं वे समझदार, तर्क-वितर्क में कुशल और एक बेहद अच्छी विश्लेषणात्मक क्षमता वाले होते हैं। ऐसे लोगों का भाग्य सदैव उनका साथ देता है। साथ ही, बुध के प्रभाव से सभी प्रकार की नकारात्मक भावनाएं दूर होती है और जातक उदासी, कमजोरी और पित्त जनित रोगों से भी मुक्ति पाता है। बुध एक शुभ ग्रह है और यह पारिवारिक मामलों पर भी शुभ परिणाम देते हैं। लेकिन यदि यह क्रूर व अशुभ ग्रह के साथ युति करते हैं तो नकारात्मक परिणाम दे सकते हैं। मिथुन और कन्या दोनों पर बुध का शासन है।

बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: समय व तिथि

बुद्धि के कारक ग्रह बुध 20 जनवरी 2024 की शाम 03 बजकर 48 मिनट पर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पूर्वाषाढ़ानक्षत्र के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और ये बुध के मित्र ग्रह हैं। इस विशेष ब्लॉग में हम इस नक्षत्र के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे और 12 राशियों में इसके प्रभाव के बारे में भी जानेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

क्या है नक्षत्र

नक्षत्र चंद्रमा के पथ से जुड़े होते हैं, जो सभी 12 राशियों पर लागू होते हैं। प्रत्येक नक्षत्र 13 अंश 20 मिनट का होता है। नक्षत्रों की गणना मेष राशि के 0 डिग्री अश्विनी नक्षत्र से शुरू होती है और रेवती नक्षत्र से आच्छादित मीन राशि के 30 डिग्री पर समाप्त होती है। शास्त्रों में नक्षत्रों की कुल संख्या 27 बताई गई है और इसका वैदिक ज्योतिष में बहुत अधिक महत्व है। विंशोत्तरी दशा जन्म नक्षत्र पर आधारित है, जो 120 साल लंबा ग्रह चक्र है। प्रत्येक नक्षत्र को चार चरणों में विभाजित किया गया है, जिन्हें पद कहा जाता है। नक्षत्र उनमें स्थित ग्रहों की विशेषताओं को भी परिभाषित करते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जन्म नक्षत्र जानना बहुत जरूरी होता है। जन्मनक्षत्र वह नक्षत्र है जिसमें जन्म के समय चंद्रमा स्थित था। चंद्रमा एक दिन में एक नक्षत्र से होकर गुजरता है।

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र क्या है

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 20वां नक्षत्र है, जो वैदिक ज्योतिष में चंद्र नक्षत्र कहलाता है। इस नक्षत्र के सभी चारों पद धनु राशि के अंतर्गत आते हैं, इस नक्षत्र के अंतर्गत जन्में जातक साहसी होते हैं और इन्हें घूमना-फिरना पसंद होता है। इस नक्षत्र के स्वामी शुक्र होते हैं और इसके परिणामस्वरूप पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के जातक काफी रचनात्मक और लोकप्रिय होते हैं। शुक्र के प्रभाव से इन्हें अच्छा भाग्य, अच्छी सूरत प्राप्त होते है। लोग इनके प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। पूर्वाषाढ़ा के जातकों में अपने काम को प्राथमिकता देने की क्षमता होती है और ये जीवन में विपरीत परिस्थितियों से भी बाहर निकलना जानते हैं। इन्हें सामाजिक पर्वतारोही के रूप में भी देखा जा सकता है।

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बुध 

ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध यदि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में स्थित हो तो ये मार्गदर्शक और काउंसलर की भूमिका निभाते हैं। बुध बृहस्पति द्वारा शासित तटस्थ राशि धनु में स्थित होते हैं, लेकिन फिर भी बुध पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बहुत अच्छे परिणाम देते हैं क्योंकि यह शुक्र द्वारा शासित नक्षत्र में स्थित है, जो बुध का मित्र ग्रह है। इस नक्षत्र में बुध एक बुद्धिमान ग्रह माना जाता है, जो जातक को सफलता और ज्ञान की राह पर ले जाता है।  पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बुध के प्रभाव से जातक आमतौर पर विश्वविद्यालयों में उच्च मान्यता प्राप्त प्रोफेसर होते हैं। हालांकि इन जातकों का कौशल केवल शिक्षण क्षेत्र तक सीमित नहीं होता है बल्कि ये कलाकार और संगीतकार भी हो सकते हैं। साथ ही, उद्यमियों के रूप में भी प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं।

बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: लाभ

जिन जातकों का चंद्र नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा होता है या जिनकी जन्म कुंडली में पूर्वाषाढ़ा में बुध ग्रह स्थित होते हैं वे जातक शारीरिक रूप से लंबे, पतले, लंबी भुजाएं, सफेद दांत और चमकदार आंखें वाले होते हैं। ये न सिर्फ दिखने में सुंदर होते हैं बल्कि इनके बोलने की तरीके से भी लोग इनकी ओर जल्दी आकर्षित हो जाते हैं क्योंकि इनकी वाणी भी मधुर होती है। साथ ही, ये जातक बहुत ही दृढ़ होते हैं, जिससे इनका आकर्षण और अधिक बढ़ जाता है।

  • ये बुद्धिमान होते हैं। बहस में अच्छे होते हैं। तार्किक होते हैं और अपने अंदर मौजूद स्किल्स से दूसरों को हराने में सक्षम होते हैं। इनका व्यक्तित्व इतना मजबूत होता है कि लाखों की भीड़ में भी ये अलग से नज़र आते हैं।
  • ये साहसी होते हैं और नई-नई च़ीजों की खोज करना इन्हें पसंद होता है। ये विभिन्न विषयों, समाज और स्थानों की खोज करके अपनी बुद्धि का विस्तार करते हैं।
  • ये जीवन के नकाराकत्म समय में आसानी से प्रभावित नहीं होते हैं, बल्कि संयम रखते हैं और हिम्मत से विषम परिस्थितियों से लड़ने की कोशिश करते हैं। 
  • ये जीवन का एक लक्ष्य का निर्धारण करते हैं और उस लक्ष्य को पूरा करने की जी जान से कोशिश करते हैं। 
  • सेल्स, मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन जैसे क्षेत्र इनके लिए शानदार साबित होता है क्योंकि इनका व्यक्तित्व शानदार होता है और ये जल्द ही दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर लेते हैं।
  • पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बुध की स्थिति के परिणामस्वरूप जातक का झुकाव मेडिकल फील्ड में अधिक होता है और ऐसे जातकों की पहली पसंद डॉक्टर बनना होता है क्योंकि बृहस्पति द्वारा शासित राशि धनु, बुध को उपचार क्षमता प्रदान करती है। लेकिन वे अन्य क्षेत्रों के लिए भी उपयुक्त हैं क्योंकि वे ये जातक काफी पढ़ें लिखे होते हैं और पढ़ाई की तरफ इनकी रुचि अधिक होती है।
  • इस नक्षत्र की स्त्रियां बहुत अधिक पढ़ी लिखी होती हैं और अच्छी शिक्षा प्राप्त करती हैं। साथ ही, अध्यापन या बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाती हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चरण

पूर्वाषाढ़ा पहला चरण: पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का पहला चरण या पद सिंह नवांश पर पड़ता है जिसका स्वामी सूर्य है। यह पद मुख्य रूप से उन जातकों के गौरव और आत्मसम्मान पर केंद्रित है जो किसी सामाजिक समारोह में आकर्षण का केंद्र बनने की इच्छा रखते हैं।

पूर्वाषाढ़ा दूसरा चरण: इस नक्षत्र की द्वितीय पद स्थिति कन्या नवांश में होती है जो बुध ग्रह द्वारा शासित होता है। इस स्थिति में ग्रह मुख्य रूप से कड़ी मेहनत, धन और भौतिक संपदा प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करता है।

पूर्वाषाढ़ा तीसरा चरण: इस नक्षत्र की तृतीय पद स्थिति तुला नवांश में होती है और यह शुक्र ग्रह द्वारा शासित होता है। यह स्थिति मुख्य रूप से भौतिक संपदा और विलासितापूर्ण जीवन शैली पर केंद्रित है। जो लोग इस पाद के तहत पैदा होते हैं वे सभी भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ एक शानदार जीवन शैली जीने के शौकीन होते हैं। साथ ही, इन्हें अपनी मेहनत का फल प्राप्त होता है।

पूर्वाषाढ़ा चौथा चरण: इस नक्षत्र का चौथा पद वृश्चिक नवांश में होता है, जो मंगल ग्रह द्वारा शासित होता है। इस पद में देखा जा सकता है कि जातक स्वभाव से काफी अहंकारी और संदिग्ध व्यक्तित्व वाले होते हैं और हर कोई उन्हें बहुत रहस्यमय और गुप्त मानता है। ये जातक गुप्त विज्ञान के प्रति अधिक रुचि रखते हैं और उन्हें उनका अभ्यास करना पसंद होता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव

मेष राशि

बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके नौवें भाव में होगा। बुध के नौवें भाव में गोचर करने के परिणामस्वरूप आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक हो सकता है। साथ ही, यह गोचर आपको आध्यात्मिक मार्ग चलने में मदद कर सकता है, जिसके चलते उच्च शिक्षा, दर्शन, यात्रा और आध्यात्मिकता में आपकी रुचि बढ़ेगी। इसके अलावा, आपके अंदर विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के बारे में जानने की जिज्ञासा हो सकती है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। बुध का आठवें भाव में गोचर के परिणामस्वरूप जातक अपनी पीएचडी पूरी करने और एक महान शोधकर्ता बनने के लिए प्रेरित हो सकता है। आठवां भाव गोपनीयता, छिपी हुई चीजों और नए आविष्कारों को दर्शाता है इसलिए बृहस्पति की राशि और शुक्र के नक्षत्र में मौजूद बुध जातक को वैज्ञानिक या शोधकर्ता के रूप में एक सफल करियर बनाने के लिए प्रेरित कर सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर सातवें भाव में होगा। सातवें भाव में बुध का गोचर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिनके लिए जातक अच्छा चाहते हैं। किसी महिला की कुंडली में यह गोचर शुभ परिणाम देगा। इस दौरान यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं या विदेश में व्यापार करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह लाभप्रद रहेगा और आपको इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके छठे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप जातक दूसरों के झगड़ों को सुलझाने या खुद झगड़े करने के लिए आगे आ सकते हैं। आप एक वकील हो सकते हैं, जो संघर्षों को सुलझाते हैं और समझौते व असहमति बनाते हैं। इसके अलावा, इस दौरान आपका झुकाव गरीबों की मदद करने, प्रताड़ित महिलाओं और बच्चों की सेवा के प्रति हो सकता है। इस अवधि आप चीजों को विश्लेषणात्मक तरीके से हल करने की कोशिश करेंगे और तार्किक होकर सोच-विचार करेंगे।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके पांचवें भाव में होगा। पांचवें भाव में बुध आपको रचनात्मक और ज्ञानी बनाता है। साथ ही, दूसरों की मिमिक्री करने की कला का आशीर्वाद भी देता है और आप अभिनय करने में बहुत कुशल होते हैं। पांचवें भाव में बुध का गोचर के परिणामस्वरूप आपकी वाणी मधुर होगी और आप अपने बोलने के तरीके से दूसरों को अपनी ओर प्रभावित करने में सक्षम होंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके चौथे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आप इस दौरान कल्पनाओं में खोए रहेंगे। भिन्न-भिन्न विचारों और योजनाओं का सपना देखेंगे। आपकी स्मरण शक्ति बेहतर होगी और आप बहुत सारी जानकारी अपने पास रखेंगे क्योंकि चौथे भाव में बुध अधिक ज्ञान प्रदान करते हैं। ऐसे में, आप अधिक ज्ञानी होंगे। साथ ही, आप गणना करने में अच्छे होंगे और इसके चलते आप गणितज्ञ, ज्योतिषी या किसी अन्य क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आपकी रुचि इतिहास, मनोविज्ञान या राजनीति से जुड़े विषयों की ओर भी अधिक हो सकती है। संभावना है कि इन विषयों में आप अच्छा करें और आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हो।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है। तीसरे भाव में बुध आपको तीव्र गति से सोचने वाला बनाता है। इसके अलावा, इस भाव में बुध के प्रभाव से आप अपनी मधुर वाणी से सभी कार्यों को कुशलता से करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके अंदर एक ही समय में दस चीज़ों को संभालने की क्षमता होगी और आप चीज़ों को जल्दी से समझने में भी सफल होंगे। कुल मिलाकर यह गोचर आपके लिए शानदार रहेगा और आपकी सोचने समझने की क्षमता बढ़ेगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। दूसरा भाव वाणी और आत्म-अभिव्यक्ति को दर्शाता है। ऐसे में, इस गोचर के परिणामस्वरूप आप बुद्धिमान और एक अच्छे वक्ता हो सकते हैं। आपके आर्थिक जीवन की बात करें तो धन के मामले में अच्छे से योजना बनाकर चलेंगे और बहुत ही सोच-समझकर खर्च करेंगे। दूसरे भाव में बुध की मौजूदगी के कारण जातक अपना ज्ञान अपने वित्तीय में वृद्धि करने में लगाएगा और तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेगा।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके पहले भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आप अपने जीवन में कुछ नया व रोमांच की तलाश में रहते हैं। आप बहुत दिलचस्प व्यक्ति हैं। आपके कई शौक हैं और आपका दिमाग भी बहुत समृद्ध है, जिसमें बहुत सारे अलग-अलग विचार और जानकारी हैं। आप बहुत बहुमुखी हैं और आप नई चीजें आज़माना पसंद करते हैं जो आपके कंफर्ट जोन से आपको बाहर निकालता है। आपका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली है कि लोग आपकी तरह बनने की कोशिश कर सकते हैं।

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके बारहवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपका झुकाव उच्च शिक्षा, दार्शनिक शिक्षा और गूढ़ विज्ञान की ओर अधिक होगा। इस दौरान आपकी मानसिक क्षमता मजबूत होगी और आप तार्किक होकर सोच-विचार करेंगे। आशंका है कि आप इस अवधि वास्तविक दुनिया से परे सोच रख सकते हैं और कई बार आपकी सोच लोगों को समझ भी न आए। इसके परिणामस्वरूप कई बार लोगों आपको आपकी सोच की वजह से गलत भी ठहरा सकते हैं इसलिए आपको सावधानी बरतनी है और सोच-समझकर अपने विचारों को दूसरे के सामने रखने की सलाह दी जाती है। ताकि लोग आपकी बातों को गलत न समझे।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। यह गोचर आपके  लिए शानदार साबित होगा। बुध कुंभ राशि के स्वामी शनि के मित्र ग्रह होने के कारण बुध निश्चित रूप से आपके लिए सौभाग्य लेकर आएंगे और आप नाम, प्रसिद्धि के साथ-साथ खूब धन में अर्जित करने में सक्षम होंगे। साथ ही, समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि भी होगी। बुध का ग्यारहवें भाव में गोचर के परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित व्यापार कर रहे हैं तो आपको अपना बिज़नेस तेजी से बढ़ाने का मौका मिलेगा। यदि आप मीडिया से जुड़े हैं तो आपको इस अवधि अच्छी लोकप्रियता हासिल करने में सफल होंगे।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बुध चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके दसवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपके अंदर कई समय तक एक साथ कई नौकरियों की जिम्मेदारियां लेने यानी काम करने की क्षमता होती है। संभव है कि आप अपने करियर को कई बार बदलने का विचार करें। इस अवधि आप ऐसी नौकरी की ओर आकर्षित हो सकते हैं, जो आपको तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करें और आपको अच्छे परिणाम दें। यदि आप अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करते हैं तो आप ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे और साथ ही, आप चुनौतियों से लड़ने में भी खुद को सक्षम बनाएंगे इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि अपने काम में परिवर्तन लाते रहें ताकि आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करें। कुल मिलाकर पेशेवर जीवन के लिए यह अवधि आपके लिए शानदार साबित होगी।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: प्रभावशाली उपाय

बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर का प्रभाव यदि आपकी कुंडली में नकारात्मक रूप से पड़ रहा है तो इसे दूर करने के लिए नीचे दिए गए उपायों को अपना सकते हैं।

  • इस गोचर के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप जो भी नया कपड़ा खरीदें उसे पहनने से पहले अच्छे से धो लें, उसके बाद ही पहनें।
  • बुध ग्रह की विधि-विधान से पूजा करें और साथ ही बुध के मंत्रों का जाप करें।
  • अपने घरों और कार्यालयों में बुध यंत्र स्थापित करें प्रतिदिन विधि-विधान से पूजा करें।
  • बुध ग्रह को शांत करने के लिए तोते को भोजन भी खिलाना चाहिए।
  • खाने से पहले दिन में कम से कम एक बार गाय को खाना जरूर खिलाएं। ऐसा करने से आपको सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यह बुध के सबसे सरल उपायों में एक है।
  • हरी सब्जियां, जैसे पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियां, विशेष रूप से गरीब व जरूरतमंद बच्चों को दान करें या बना कर उन्हें खिलाएं।
  • पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाने से भी कुंडली में कमजोर बुध ग्रह मजबूत होता है।
  • कभी भी अपनी बहन या भाभी के साथ दुर्व्यवहार न करें, खासकर यदि बुध आपकी राशि में मौजूद हो तो।
  • बुध के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखें। अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साल 2024 में मेष सहित ये जातक सोच समझकर करें खर्च, आने वाली है बड़ी मुसीबत!

हर व्यक्ति यह चाहता है कि, उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहे और जीवन में गरीबी का सामना न करना पड़े। इसके लिए व्यक्ति दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन कई बार इसके बावजूद भी आर्थिक जीवन में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है और घर पर दरिद्रता बनी रहती है। आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक जीवन में मुश्किलें आ सकती है और खुशियां मानो मुंह मोड़ लेती है। यह स्थिति ग्रहों व नक्षत्रों के परिवर्तन से होती है। ऐसे में, एस्ट्रोसेज के विशेष ब्लॉग में आज हम आपको सभी 12 राशि के जातकों का आर्थिक जीवन कैसा रहने वाला है, इसकी जानकारी देंगे।

इस वैदिक ज्योतिष आधारित भविष्यवाणी 2024 की मदद से राशि के अनुसार जातक यह समझ पाएंगे कि भविष्य में उन्हें किस क्षेत्र में पैसा लगाना है और किस क्षेत्र से परहेज करने की जरूरत है। इसके अलावा आपको इस चीज को भी समझने में सहूलियत मिलेगी कि आप अपने खर्चों को इस साल किस तरह से प्रबंधित करें और वे कौन से जरूरी कार्य हैं जिन्हें नजरअंदाज कर के भी आपका काम चल सकता है। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इन राशि के जातकों का आर्थिक जीवन रहेगा शानदार, मिलेगी तरक्की

मेष राशि वालों को सोच-समझकर करना होगा खर्च

मेष राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो यह साल आपके लिए औसत परिणाम लेकर आ सकता है। शनि ग्रह आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जाता है क्योंकि यह पूरे साल आपके ग्यारहवें भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको धन अर्जित करने में समस्या आ सकती है। हालांकि परेशानियों के बाद भी धन प्राप्ति का साधन बना रहेगा, जिसके चलते आपकी समस्याएं कम हो सकती है। वहीं आगे राहु के परिणामस्वरूप आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और यदि आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह विचार आगे के लिए टाल दें।

नौकरीपेशा जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ आपके काम की सराहना करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही, आपको अपने सहकर्मियों का पूरा साथ भी इस अवधि प्राप्त होगा। संभावना है कि आपके काम की वजह से आपका प्रमोशन हो या आपके वेतन में वृद्धि हो। लेकिन आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत भी हो सकती है क्योंकि जैसे ऊपर बताया जा चुका है कि शनि पूरे वर्ष आपके लिए प्रतिकूल साबित हो सकते हैं। ऐसे में, प्रबल संभावना है कि आपके खर्च बढ़ें। जिन जातकों का खुद का व्यवसाय हैं उन्हें धन लाभ हो सकता है लेकिन यदि आप बिज़नेस के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी साबित होगी। वहीं यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अगस्त और अक्टूबर का महीना आपके लिए फलदायी रहेगा।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

वृषभ राशि वालों को पैसे कमाने के मिलेंगे अवसर 

वृषभ राशि के जातकों के लिए भी यह अवधि औसत परिणाम देने वाली साबित हो रही है। हालांकि राहु की वजह से आपको धन लाभ होगा और आप अधिक धन कमाने में सफल होंगे। साथ ही, आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। आप कई स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। लेकिन वर्ष की शुरुआत में ही बृहस्पति का आपके बारहवें भाव में मौजूद होंगे, जिसके चलते आपके खर्च बढ़ सकते हैं। इसलिए इस दौरान आपको सोच-समझकर धन खर्च करना होगा अन्यथा भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष की शुरुआत में मंगल के आठवें भाव में होने से आपको गुप्त धन प्राप्ति हो सकती है।

मई के बाद आपके खर्चों में कमी देखने को मिल सकती है क्योंकि बृहस्पति गोचर करेंगे। हालांकि परिवार में होने वाले कार्यक्रम या अन्य जगहों पर धन खर्च करने पड़ सकते हैं इसलिए योजना बनाकर चलते रहें, तो स्थिति ठीक रहने की संभावना है। मार्च से अप्रैल, जुलाई से अगस्त और दिसंबर का महीना अच्छा रहेगा। इस दौरान पैसा कमाने का अवसर प्राप्त हो सकती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि वालों को इस वर्ष होगा लाभ ही लाभ

मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 आर्थिक जीवन के लिहाज से बहुत अधिक शानदार रहने वाला है। अपने आर्थिक जीवन को लेकर आपको इस अवधि बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि धन किसी न किसी स्रोत से आता रहेगा। हालांकि थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी क्योंकि आपके खर्चे बढ़ सकते हैं इसलिए सावधानी बरतें। 

मई को बृहस्पति बाहरवें भाव में मौजूद होंगे और इसके परिणामस्वरूप आप धार्मिक व अन्य शुभ कामों में धन खर्च कर सकते हैं। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि शनि की कृपा से धन का आगमन होता रहेगा। यह अवधि उन जातकों के लिए काफी शुभ साबित हो सकता है जो पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं। इस दौरान आपको अपने भागीदार के मदद व मेहनत से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। इसके अलावा, आपकी कड़ी मेहनत का आपको फल मिल सकता है और आपकी आय में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। इसके बाद फरवरी से मार्च के बीच धन के मामले में कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें क्योंकि संभावना है कि आपको हानि उठानी पड़े। लेकिन अप्रैल से जून के बीच का समय आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। इस अवधि आप आर्थिक रूप से खुद को स्थितर महसूस करेंगे।

कर्क राशि वाले धन के मामले में इस वर्ष रहें सावधान 

कर्क राशि के आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको इस अवधि बहुत अधिक संभल कर रहने की जरूरत है क्योंकि यह वर्ष आपके आर्थिक जीवन के लिए प्रतिकूल प्रतीत हो रहा है। इस वर्ष आपको धन खर्च के मामले में योजना बनाकर चलने की आवश्यकता हो सकती है अन्यथा भविष्य में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।  इस अवधि में आपको फिजूलखर्ची और अप्रत्याशित खर्चों की वजह से धन संचय करने में परेशानी महसूस कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आपको किसी प्रकार का कोई कर्ज या फिर ऋण लेना पड़ सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की भी आशंका है और आशंका है कि लिए गए ऋण के लिए भी आपको जरूरत से अधिक ब्याज देना पड़े। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप किसी भी प्रकार के निवेश से बचें और सट्टा बाजार से दूर रहें। इस दौरान आपको फिजूलखर्ची पर काबू रखने की जरूरत है और आर्थिक जीवन से जुड़े कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।

इस अवधि आपको किसी वित्तीय सलाहकार की आवश्यकता भी पड़ सकती है जो समय-समय पर आपको सही सलाह देकर वित्तीय रूप से मजबूत बनने में आपकी मदद करें ताकि आपका धन प्रवाह अच्छा रहे। कुल मिलाकर वर्ष 2024 कर्क राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है।आपको समझदारी से संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि वालों पर रहेगा राहु व केतु का अशुभ प्रभाव

सिंह राशि के जातकों को इस वर्ष जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि ग्रहों की दशा आपके पक्ष में होने की संभावना नहीं है। कुछ अनिश्चितताएं आएंगी। हालांकि इस अवधि के दौरान आपको अपने कुछ पुराने डूबे हुए निवेश, संपत्ति या खातों से लाभ मिल सकता है लेकिन खर्च भी बराबर होते रहेंगे इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि सोच समझकर कर खर्च करें और धन के मामले में योजना बनाकर चलें। 

इस वर्ष दूसरे भाव में केतु और आठवें भाव में राहु की मौजूदगी के परिणामस्वरूप आप कई प्रकार के खर्च में उलझ सकते हैं, जिससे बचत करने में इस दौरान असमर्थ हो सकते हैं। आपको स्वयं व परिवार के सदस्यों विशेषकर आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी सुधारों के लिए खर्च करना पड़ सकता है। यदि इस अवधि निवेश करने या कोई प्रॉपर्टी खरीदने या घर व वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो उसे आगे के लिए टाल दें क्योंकि यह अवधि कुछ खास प्रतीत नहीं हो रही है। अप्रैल से लेकर अगस्त तक का समय आपके लिए शानदार हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपको धन लाभ होगा और कई स्रोतों से आप धन कमाने में सक्षम होंगे।

कन्या राशि वालों को निवेश के लिए इस समय तक करना होगा इंतजार

आर्थिक जीवन के मामले में कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव भरा साबित होगा। इस दौरान आपको आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ सकता है। राहु व केतु की अशुभ स्थिति के परिणामस्वरूप इस अवधि आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। छाया ग्रह की वजह से आप झूठे सौदे या धोखाधड़ी के जाल में फंस सकते हैं जिसकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। कन्या राशि के व्यवसायियों को कुछ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस अवधि के दौरान व्यापार में पैसा लगाने से बचना चाहिए क्योंकि आपको इससे कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने की आशंका है। इस अवधि के दौरान आपके अप्रत्याशित खर्च भी बढ़ सकते हैं और आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की कमी से जूझ सकते हैं।

1 मई तक बृहस्पति का आठवें भाव में होना भी आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है इसलिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है और आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि कहीं निवेश न करें और न ही किसी को उधार पैसे क्योंकि प्रबल संभावना है कि वह पैसे आपको वापस न मिले।  शुक्र और बुध आपके लिए बीच-बीच में आपको इन समस्याओं से बाहर निकालने की कोशिश करता रहेगा लेकिन आपको अपनी तरफ से पूरे प्रयास करने होंगे।

1 मई के बाद जब देव गुरु बृहस्पति आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे और शनि आपके छठे भाव में रहेंगे और यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपको आगे बढ़ने के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक रूप से मजबूती हासिल करने के लिए प्रयासरत नज़र आएंगे। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि वालों के खुलेंगे बंद किस्मत के दरवाजे

तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2024 आर्थिक रूप से कई बड़े तोहफे लेकर आएगा। इस दौरान शनि देव की शुभ दृष्टि से आप तेजी से फलेंगे फूलेंगे। व्यापार से जुड़े लोगों को इस अवधि अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपका व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा। वहीं नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी। आपके लिए आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे और आप वित्तीय तौर पर मजबूत बनेंगे। साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। शुक्र और बुध आपके दूसरे भाव में रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ स्थिरता देखने को मिलेगी और आपको कोई अच्छा प्रोत्साहन मिल सकता है जिससे आपकी कमाई में वृद्धि हो सकती है। इस अवधि के दौरान आपके द्वारा किसी भी प्रकार के ऋण का आवेदन देने पर उसके स्वीकृत हो जाने की प्रबल संभावना है। यदि आप वाहन खरीदने या घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह सपना आपका पूरा होगा।

मंगल की शुभ स्थिति के फलस्वरूप मार्च, मई और अगस्त के बाद का समय वित्तीय तौर पर अच्छा साबित हो रहा है। अगस्त के महीने में सूर्य देव की कृपा से सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों से आपको लाभ होगा और आप अच्छा खासा धन कमाने में सक्षम होंगे।

वृश्चिक राशि वालों को धन के मामले में मिलेंगे कई अवसर

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह वर्ष की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से होगी। यह अवधि आपके लिए कई नए अवसर लेकर आएगी। ग्यारहवें भाव में केतु की उपस्थिति के फलस्वरूप आपको आर्थिक जीवन में स्थिरता प्राप्त होगी। आप जिस काम के लिए पिछले कई वर्षों से तैयारी कर रहे थे या योजना बना रहे थे वह काम आपका वर्ष की शुरुआत में ही पूरा होने की संभावना है। हालांकि कि बृहस्पति की वजह से वर्ष के पूर्वार्ध में आपके सामने कुछ चुनौतियां आ सकती है। ऐसे में, बड़े ही सोच समझकर धन खर्च करें और योजना बना कर चलें। हालांकि आप उन चुनौतियों को पार करने में सक्षम होंगे औऱ धीरे-धीरे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। बृहस्पति महाराज आपके सातवें भाव में आकर मई के महीने से आपके ग्यारहवें भाव, पहले और तीसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे आपके प्रयासों में भी वृद्धि देखने को  मिलेगी और आप धन के मामले में तेजी से आगे बढ़ेंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

धनु राशि के जातकों के सामने आने वाली है बड़ी चुनौती

धनु राशि के आर्थिक जीवन की बात करें तो वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए अनुकूल साबित होगा। इस दौरान आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे। लेकिन वर्ष के उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियों का सामना करना करना पड़ सकता है। बृहस्पति पांचवें भाव में बैठकर आपके ग्यारहवें  भाव और आपके पहले भाव तथा आपके भाग्य स्थान पर दृष्टि डालेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी समस्याएं कम होंगी और आपको उम्मीद की नई किरण नजर आएगी। इस दौरान आप सही फैसले करने में सक्षम होंगे।

हालांकि जब बृहस्पति मई की शुरुआत में आपके छठे भाव में जाएंगे, तब आपके खर्चों में तेजी देखने को मिलेगी और इस वजह से आपको आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है। शनि की कृपा आप पर होगी और आप अपने खर्चों को नियंत्रण करने में सक्षम होंगे और अच्छे से अपनी वित्तीय स्थिति को संभालेंगे। कुल मिलाकर वर्ष की शुरुआत से ही आपको अपनी आमदनी और अपने खर्च के बीच वित्तीय संतुलन बैठना होगा अन्यथा भविष्य में समस्याएं उठानी पड़ सकती है।

मकर राशि वालों को पुराने डुबे निवेश से भी होगा लाभ

मकर राशि के आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2024 कई शानदार अवसर प्रदान करेगा। इस दौरान आपको कमाई के कई अवसर प्राप्त होंगे क्योंकि बुध और शुक्र आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं। आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे। इस अवधि के दौरान आपको अपने कुछ पुराने डूबे हुए निवेश, संपत्ति या खातों से लाभ मिल सकता है। आपके आय के संभावित स्रोतों में वृद्धि कर सकता है। यह समय उन जातकों के लिए बहुत ही शुभ है जो कोई व्यवसाय कर रहे हैं या इन्सेंटिव संबंधित नौकरी कर रहे हैं। इस अवधि में आपको अचानक से किसी प्रकार का आर्थिक लाभ हो सकता है। शनिदेव की कृपा से आपके संचय करने की प्रवृत्ति पर जोर देंगे, जिससे आपका धन भी संचित होगा और फिजूली खर्चों से भी आप खुद को बचाएंगे।

हालांकि मंगल और सूर्य वर्ष की शुरुआत में आपके बारहवें भाव में होंगे, जिससे आपके खर्चों में तेजी देखने को मिल सकती है। इस अवधि आपक अधिक सतर्क रहने और सोच समझकर धन खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि फरवरी के बाद सब कुछ बेहतर होता दिखाई देगा। उसके बाद 1 मई के बाद आपको आर्थिक जीवन में शानदार परिणाम मिलेंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कुंभ राशि के जातकों को प्राप्त होगा बहुमूल्य उपहार

कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2024 आर्थिक लिहाज से बेहतर रहने की संभावना है। इस अवधि में धन संचय करने में सफल रह सकते हैं। साथ ही इस अवधि में जातकों को पुरखों की संपत्ति से लाभ या फिर किसी प्रकार का बहुमूल्य उपहार भी प्राप्त हो सकता है। जिन लोगों का खुद का बिज़नेस हैं, उन्हें व्यवसाय से शुभ फल प्राप्त हो सकता है। इस दौरान वैसे जातक जो पुश्तैनी व्यापार कर रहे हैं वह बढ़िया मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। आप कई स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। इसके अलावा आप कुछ मुश्किल भरे फैसले लेकर सबको चौंका सकते हैं। आपके निर्णय कई बार लोगों को हैरान कर सकते हैं। हालांकि मार्च के महीने में थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपका खर्च बढ़ सकता है और आप अपनी बचत का अधिकांश हिस्सा ऐशो-आराम और फिजूल की चीजों को खरीदने पर खर्च करते नजर आ सकते हैं।

अगस्त के बाद स्थिति कुछ बेहतर होते दिखेगी और आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। साल के आखिरी महीनों में आप खुद को वित्तीय तौर पर पूरी तरह मज़बूत करने में सफल रहेंगे और यह अवधि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए भी बेहतर साबित हो सकती है। संभावना है कि इस दौरान आपको उम्मीद से अधिक लाभ प्राप्त हो, जिसे पाकर आप संतुष्टि महसूस करेंगे।

मीन राशि वालों के निवेश में डूब सकते हैं धन

मीन राशि के आर्थिक जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत में आपके खर्च बेतहाशा बढ़ सकते हैं। इस दौरान आपको आर्थिक तौर पर संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन के अभाव से जूझ सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आपको इलाज या फिर कानूनी लड़ाई में धन खर्च करने पड़ सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होने की आशंका है। वहीं मीन राशि के जो जातक व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें इस अवधि में घाटा हो सकता है जिसकी भरपाई उन्हें जेब से करनी पड़ सकती है। इस पूरे वर्ष कोई न कोई खर्च आपको परेशान करते रहेंगे।

आपको सलाह दी जाती है कि वर्ष 2024 किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से परहेज करें क्योंकि इस दौरान आपको नुकसान हो सकता है। साल के मध्य में बृहस्पति के दूसरे भाव में मौजूदगी आपको बहुत हद तक राहत महसूस कराएगी और आपकी आर्थिक स्थिति को नियंत्रण में रखेगी। हालांकि फिर भी आपको वर्ष के मध्य में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और आपके सामने कोई बड़ी आर्थिक समस्या खड़ी हो सकती है जिसका सामना करना आपको बहुत अधिक मुश्किल लग सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अधिक तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है और सोच-समझकर व अपने से बड़ों की राय लेकर आगे बढ़े।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल का धनु राशि में उदय : इन 5 राशियों को होगी तकलीफ

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर या स्‍थान परिवर्तन करने पर मानव जीवन पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है। राशिचक्र की 12 राशियों में से किसी को लाभ होता है, तो किसी को नुकसान देखना पड़ता है। नववर्ष 2024 के जनवरी माह में मंगल का उदय होने जा रहा है जो कुछ विशेष राशियों के लिए यह अमंगलकारी साबित हो सकता है। इस ब्‍लॉग में उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें मंगल के उदय होने पर कष्‍ट उठाना पड़ सकता है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

मंगल का धनु राशि में उदय

16 जनवरी, 2024 को मंगल रात्रि को 11 बजकर 07 मिनट पर धनु राशि में उदय हो रहे हैं और इससे कुछ राशियों के जातकों को दुख सहना पड़ सकता है। मंगल गर्म स्‍वभाव और पुरुष प्रकृति के हैं।

आगे जानिए कि मंगल के धनु राशि में उदय होने पर किन राशियों के जातकों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

वैदिक ज्‍योतिष में मंगल ग्रह का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार करियर में सफलता प्राप्‍त करने के लिए मंगल की कृपा होना बहुत जरूरी है। मंगल ग्रह को प्रशासन और शासन का कारक माना गया है। मंगल के मज़बूत होने पर व्‍यक्‍ति अपने सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। मंगल के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति अपने कार्यक्षेत्र में सफलता की ऊंचाईयों को छू पाता है। इसके अलावा मंगल की शुभ दृष्टि से जातक को उच्‍च पद और प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त होती है। इस ग्रह की कृपा से मानसिक और शारीरिक सुख की भी प्राप्ति होती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

धनु राशि में मंगल का उदय 2024: इन राशियों को हो सकता है नुकसान

आगे जानिए कि धनु राशि में मंगल के उदय होने पर किन विशेष राशियों को हानि होने की संभावना है।

वृषभ राशि 

मंगल का उदय आपके अष्‍टम भाव में हो रहा है और इस वजह से आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। आपकी आमदनी में कमी और खर्चों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। आपको अपनी मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको संपत्ति को लेकर भी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है। आपकाे पैसों की तंगी भी हो सकती है और जीवनसाथी के साथ अनबन होने के भी संकेत हैं। आपकी सेहत की बात करें, तो आपको इस समय पीठ दर्द, जांघों और पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है। आपको व्‍यायाम और योग करने की सलाह दी जाती है।

वृषभ राशिफल 2024 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कर्क राशि

कर्क राशि के छठे भाव में मंगल का उदय हो रहा है। मंगल के अशुभ प्रभाव के कारण आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। आपको अपने बच्‍चों की सेहत पर भी धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके करियर में भी कोई बड़ा बदलाव आने की आशंका है। आपको अपनी नौकरी तक बदलनी पड़ सकती है। व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिलने के संकेत हैं।

आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी और अपने खर्चों को पूरा करने के लिए आपको कर्ज तक लेना पड़ सकता है। आपको अपने वैवाहिक जीवन में भी समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं। आप दोनों के बीच आपसी समझ कम होने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आपकी स्थिति अनुकूल बनी हुई है।

कर्क राशिफल 2024

कन्या राशि

कन्‍या राशि के चौथे भाव में मंगल ग्रह उदय हो रहे हैं। आपके परिवार के सदस्‍यों के बीच मतभेद होने की आशंका है। इससे परिवार की सुख-शांति भंग हो सकती है। आपके विकास के मार्ग में भी कुछ बाधाएं आने के संकेत हैं। आपको इस समय लंबी दूरी की यात्राएं करने से बचना चाहिए वरना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में वरिष्‍ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ आपके रिश्‍ते खराब हो सकते हैं।

कन्या राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृश्चिक राशि

इस राशि के दूसरे घर में मंगल का उदय हो रहा है। आपको बहुत प्रयास करने के बाद ही सफलता प्राप्‍त होगी। आपके खर्चों में भी बढ़ोत्तरी होने की आशंका है और पारिवारिक स्‍तर पर भी आपको परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। पैसों को संभालने के लिए आपको पहले से ही योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। वहीं कार्यक्षेत्र में आप अपने काम पर अधिक ध्‍यान दें क्‍योंकि इस समय आपसे अपने काम में गलतियां हो सकती हैं। करियर में अपनी इच्‍छा के अनुसार फल प्राप्‍त करने के लिए आपको अधिक ध्‍यान केंद्रित कर के चलने की जरूरत है। व्‍यापारियों को मुनाफा कमाने के निए अपनी रणनीतियों में बदलाव करना चाहिए। जीवनसाथी के साथ भावनात्‍मक स्‍तर पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको आंखों में जलन और दांत में दर्द की शिकायत हो सकती है।

वृश्चिक राशिफल 2024

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के बारहवें भाव में मंगल उदित हो रहे हैं। आपके विकास के मार्ग में समस्‍याएं और बाधाएं आने के संकेत हैं। इसके अलावा आपको अचानक धन हानि भी हो सकती है। आपकी सुख-सुविधाओं में भी कमी आने की आशंका है। करियर में भी आपको नकारात्‍मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। आपके लिए नौकरी में परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं। व्‍यापारियों को लाभ के साथ-साथ नुकसान भी हो सकता है। इन्‍हें पैसों की बचत करने में भी दिक्‍कत हो सकती है। पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल में कमी आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज़ से इस समय आप थोड़े असंतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको बुखार या एनीमिया हो सकता है।

मकर राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (15 जनवरी से 21 जनवरी, 2024): इस सप्ताह किन राशियों की पलटेगी किस्मत!

साप्ताहिक राशिफल 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024: एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है साप्ताहिक राशिफल 15 जनवरी से 21 जनवरी, 2024 का यह विशेष ब्लॉग। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि जनवरी महीने का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 15 जनवरी से 21 जनवरी, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए काफ़ी अच्छा रह सकता है। इस दिन लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं, 16 और 17 जनवरी के दौरान आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। घर से दूर रहने या अन्य किसी कारण से मन अशांत भी रह सकता है।

बात करें 18 और 19 जनवरी के दिनों की, तो यह दो दिन काफ़ी अनुकूल रहेंगे। आप घर-गृहस्थी को सजाने-संवारने का काम करेंगे। साथ ही, किसी बात को लेकर उत्साहित भी रह सकते हैं।

वहीं, सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेंगे। आर्थिक और पारिवारिक जीवन में आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

वृषभ राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अच्छा रह सकता है। आपके काम बनेंगे और आपकी भागदौड़ सार्थक होगी।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, मन में किसी बात को लेकर एक अनजाना डर रह सकता है, लेकिन कामों के बनने और आर्थिक लाभ मिलने से आप अच्छा महसूस कर सकेंगे।

18 और 19 जनवरी के दिन आपके लिए थोड़े कमज़ोर कहे जाएंगे। व्यर्थ की भागदौड़ थकाने का काम कर सकती है, लेकिन आध्यात्मिक रूप से दिन बेहतर भी रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकते हैं। कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है और मेहनत के फल अच्छे मिल सकते हैं।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यदि मन में किसी बात को लेकर डर है, तो अपने आराध्य का स्मरण करें और धैर्य पूर्वक काम करें।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको सामान्य तौर पर बेहतर परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, अच्छे परिणाम को प्राप्त करने के लिए कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा। विशेषकर आर्थिक मामलों में अच्छी अनुकूलता मिलने के योग बन रहे हैं।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए कुछ हद तक कमज़ोर रह सकते हैं। जमा पूंजी खर्च होने की संभावनाएं हैं, लेकिन ज्यादातर खर्चे सार्थक कामों पर होंगे।

उपाय: माता-पिता, गुरुजनों व अनुभवी लोगों का सम्मान करें। 

कर्क राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए कुछ कमज़ोर रहेगा। अतः इस दिन अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें और किसी भी प्रकार का रिस्क न लें।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। यदि किसी मामले में कोई परेशानी या कठिनाई नजर आए तो पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का सहयोग लेकर आप आगे बढ़ सकते हैं।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो यह दो दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकेंगे। पिछले दिनों बनाई गई योजना इस समय साकार होने लगेगी। सामाजिक मान-सम्मान में भी तुलनात्मक रूप से वृद्धि होगी।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए काफ़ी अच्छे रहेंगे। राशि स्वामी लाभ भाव में उच्च का है जो आपको विभिन्न प्रकार से लाभ दिलाना चाहेगा।

उपाय: बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। 

सिंह राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। दूर स्थानों से जुड़े कामों के बनने की संभावनाएं मजबूत होंगी।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, विपरीत परिस्थितियों में भी आप कुछ मामलों में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। लेकिन, फिर भी इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क न लेना समझदारी का काम होगा।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय तुलनात्मक रूप से अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। पिछली समस्याओं के समाप्त होने से आप बेहतरी का अनुभव कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। विशेषकर जो लोग अपने जन्म स्थान से दूर रहकर काम कर रहे हैं उन्हें कुछ विशेष उपलब्धि इस समय मिल सकती है।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। इस दिन आप अपने लक्ष्य को थोड़ी कठिनाई के बाद प्राप्त कर सकेंगे और उत्साहित रहेंगे।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। रोजगार के कामों में कुछ अड़चनों के बाद आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा, फिर भी किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय थोड़ा कमज़ोर रहेगा। अतः धैर्यपूर्वक काम लेकर पुराने फैसलों को ही आगे बढ़ने का काम करें। नए प्रयोग इन दिनों में उचित नहीं रहेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए राहत भरे रह सकते हैं। पिछली परेशानी धीरे-धीरे करके दूर होगी और नई योजनाओं पर सोच-विचार कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

तुला राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, मित्रों की बजाय खुद पर आत्मनिर्भर रहेंगे तब ही कामों को समय से पूरा करने में सफलता मिल सकेगी।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेंगे। आप साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करते हुए अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने में सफल रह सकेंगे।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्राएं सफलता देने का काम करेंगी और आप अपने कार्य-व्यापार में अच्छा करते हुए निजी जीवन का भी आनंद ले सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए कमज़ोर रहेंगे। अतः इन दिनों में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा।

उपाय: किसी पूर्वज के निमित्त यथा सामर्थ्य गरीबों को भोजन करवाएं। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए कमज़ोर रह सकता है। कुछ बेवजह के तनाव अचानक से सामने आ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपने आराध्य का ध्यान करते हुए सोच-विचार करें और अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढें।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। हालांकि, इस अवधि में भी आपकी आत्मनिर्भरता ही आपके काम आएगी तथा युक्तिपूर्वक आगे बढ़कर आप परिणाम को बेहतर कर सकेंगे।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्राएं फायदेमंद रह सकती हैं और मन आध्यात्म की तरफ झुका रह सकता है। साथ ही, विभिन्न मामलों में आप अच्छा करते हुए भी देखे जा सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए काफ़ी अच्छे रहेंगे। दैनिक व्यापार में आपका प्रदर्शन उत्तम रहेगा। साथ ही, आप निजी जीवन का भी बेहतर ढंग से आनंद ले सकेंगे।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। फिर भी धैर्य के साथ काम करेंगे तो परिणाम बेहतर हो सकेंगे।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं तथा इस अवधि में किसी के बहकावे में आने की बजाय अपने अनुभवों के आधार पर काम करना उचित साबित होगा।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। भाइयों और मित्रों का सहयोग भी सफलता दिलाने में मदद करेगा।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप विरुद्ध परिस्थितियों में भी अच्छा करने का सामर्थ्य रखेंगे।

उपाय: संभव हो, तो इस सप्ताह घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध से बने उत्पादों का व्यापार न करें। 

मकर राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। अतः किसी भी प्रकार की लापरवाही इस दिन दिखाने से बचें।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि, यात्राओं में थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी रहेगी। लेकिन, विभिन्न मामलों में अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय थोड़ा कमज़ोर कहा जाएगा। फिर भी घर-गृहस्थी पर ध्यान देंगे तो आने वाले समय में इसके परिणाम सार्थक नजर आएंगे।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए काफ़ी राहत भरे रह सकते हैं। विशेषकर युवा वर्ग और विद्यार्थी वर्ग इस अवधि में विशेष अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

उपाय: माता या माता के समान स्त्रियों की सेवा कर उनका आशीर्वाद लें। 

कुंभ राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। आप अपने आत्मविश्वास को संतुलित रखने की कोशिश करके अधिकांश मामलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। अतः इस अवधि  में किसी भी प्रकार का रिस्क न लेकर सावधानी पूर्वक निर्वाह करके आप परिणामों को अपने फेवर में कर सकेंगे।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आप बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेकर अपने कामों को बेहतर ढंग से संपन्न कर सकेंगे। स्वजनों के द्वारा भी इच्छित सहयोग मिलने की अच्छी संभावना है।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, कुछ चिंताएं रहेंगी लेकिन आप कोशिश करके चिंताओं की वजह को दूर करने में सफल रहेंगे।

उपाय: दादा जी या दादा तुल्य किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लें। 

मीन राशि

सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः इस अवधि में बेकार की भागदौड़ से बचें।

वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको सावधानी पूर्वक काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। निजी संबंधों में गलतफहमियों से बचेंगे तो परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे।

18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आप घर-परिवार के लिए कुछ अच्छा करने की सोचेंगे और उसे पर अमल भी कर सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको अच्छे परिणाम दे सकते हैं। यात्राएं फायदेमंद रहेंगी और कहीं से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। प्रेम संबंध व मित्रता से संबंधित मामलों के लिए भी यह अवधि सकारात्मक कही जाएगी।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Surya Gochar: मकर राशि में आएंगे सूर्य- इन राशि वालों को करियर में मिलेगी प्रगति

Surya Gochar: ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य को एक प्रमुख ग्रह की उपाधि दी गई है और उन्‍हें व्‍यक्‍ति के जीवन में करियर का कारक माना गया है। यदि जन्‍मकुंडली में सूर्य शुभ स्‍थान में हों, तो उस व्‍यक्‍ति को सूर्य देव की कृपा से अपने करियर में अपार सफलता प्राप्‍त होती है और उसे नौकरी के अच्‍छे अवसर मिलते हैं लेकिन अगर सूर्य अशुभ स्‍थान में हो या नीच का हो, तो जातक को अपने करियर में नुकसान और असलफताओं का सामना करना पड़ता है।

Varta Astrologers

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

15 जनवरी, 2024 को 02 बजकर 32 मिनट पर सूर्य, शनि की राशि मकर में गोचर करेंगे और उनके इस स्‍थान परिवर्तन से कई राशियों के जातकों को अपने करियर में अपार सफलता मिलने की संभावना है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस ब्‍लॉग के ज‍़रिए आप जान सकते हैं कि 15 जनवरी, 2024 को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में लाभ होने के संकेत हैं।

इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्‍की

मीन राशि

आपके ग्‍यारहवें भाव में सूर्य का गोचर (Surya Gochar) हो रहा है और आपके करियर के लिए यह समय शानदार साबित होगा। इस समय आप अपने करियर को लेकर काफी संतुष्‍ट और प्रसन्‍न नज़र आने वाले हैं। आप लंबे समय से जिस पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे थे, अब वो भी आपको मिलने वाली है। अपनी कड़ी मेहनत की वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में हर किसी की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। ऐसा कुछ नहीं होगा जो इस समय आपके पास न हो।

मीन राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

धनु राशि

इस राशि के दूसरे घर में सूर्य का प्रवेश होगा। करियर के क्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत अब रंग लाएगी। आपने अपने करियर को लेकर जो भी सपने देखे थे, अब वो सारे पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में तरक्‍की करने के मामले में आपको अपनी किस्‍मत का साथ मिलेगा। आपके सहकर्मी और वरिष्‍ठ अधिकारी भी आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगें। इससे आपका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ जाएगा। आपको इस गोचरकाल के दौरान विदेश से भी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और इन अवसरों को पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

धनु राशिफल 2024

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को इस गोचर के दौरान काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आपकी ये यात्राएं फलदायी साबित होंगी। आपने अपने काम में जो परिश्रम और समर्पण दिखाया है, उसका परिणाम पाने का समय आ गया है। आपको अपनी नौकरी में पदोन्‍‍नति मिलने की भी संभावना है और आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। आपको विदेश से भी नौकरी के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे और इन अवसरों को पाकर आपका मन प्रसन्‍नता से भर जाएगा।

वृश्चिक राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

सिंह राशि

सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर आपको अपने करियर में कोई बड़ी सफलता और उपलब्धि मिलने की संभावना है। इसके साथ ही आपके काम को भी पहचान मिल पाएगी। इस गोचर काल में आपके लिए तरक्‍की के योग भी बन रहे हैं। आप अपनी नौकरी में जो प्रयास कर रहे हैं, उसका अब आपको अच्‍छा फल मिलने वाला है। आपको पदोन्‍नति और प्रोत्‍साहन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और आपके सहकर्मी आप पर अधिक भरोसा करने लगेंगे। आप स्‍वयं पर संदेह करने से बचें।

सिंह राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

वृषभ राशि

Surya Gochar: सूर्य के मकर राशि में आने पर वृषभ राशि के लोगों का भाग्‍योदय शुरू हो जाएगा। आपको करियर के क्षेत्र में नौकरी के शानदार अवसर मिलने की संभावना है। आपको विदेश जाकर नौकरी करने का मौका भी मिल सकता है। ये अवसर आपके लिए बहुत फलदायी साबित होंगे। इससे आप इस समय काफी उत्‍साहित और ऊर्जा से भरपूर नज़र आएंगे। यदि आप इस समय नई नौकरी की शुरुआत करते हैं, तो आपको इससे बहुत अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं। कुल मिलाकर वृषभ राशि के लोगों के करियर के लिए यह शुभ समय है।

वृषभ राशिफल 2024 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मेष राशि

सूर्य के मकर राशि में आने पर मेष राशि के लोग अपने करियर में सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्‍नति मिलने की संभावना है और आपके ऑफिस में हर कोई आपके काम की तारीफ करेगा। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उन्‍हें भी सफलता प्राप्‍त हो सकती है। आप अपने करियर का दायरा बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं और इस दिशा में आपको  सफलता भी मिलेगी। मेष राशि के लोगों को काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है।

मेष राशिफल 2024 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

धनु में मंगल का उदय इन राशियों के लिए बेहद ‘मंगल-कारी’, हर काम में मिलेगी अपार सफलता!

मंगल का धनु राशि में उदय : 2024 जनवरी महीने में अगला अहम परिवर्तन होगा मंगल का जिस दौरान मंगल धनु राशि में उदय होने जा रहे हैं। धनु राशि में उदय होकर मंगल आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित करेंगे, मंगल उदय होने का क्या अर्थ होता है और इसका क्या प्रभाव पड़ता है, इसका समय और तिथि क्या रहने वाली है, यह इन सभी बातों की जानकारी लेकर एस्ट्रोसेज का यह खास ब्लॉग आपके सामने पेश है। 

Varta Astrologers

तो आईए जानते हैं मंगल उदित से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें और इसका राशि अनुसार प्रभाव और उपाय। लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं मंगल का यह उदित होना किस दिन और किस समय पर होने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें मंगल उदित से जुड़ी हर जानकारी

मंगल उदय 2024: तिथि और समय 

मंगल उदित की बात करें तो यह 16 जनवरी 2024 को होगा। बात करें समय की तो मंगल 16 जनवरी, 2024 को 23 बजकर 07 मिनट पर धनु राशि में उदित हो जाएगा। 

मंगल उदय महत्व 

वर्ष 2024 की शुरुआत में ही मंगल ग्रह उदित होने जा रहे हैं। मंगल ग्रह को वैदिक ज्योतिष में भूमिपुत्र कहा जाता है। इसके अलावा देखा गया है कि जब भी मंगल उदित होते हैं तो यह व्यक्ति को अपना पूर्ण फल प्रदान करते हैं। इसके अलावा साहस, भूमि, शौर्य, पराक्रम, जैसे क्षेत्रों में मंगल के उदित होने का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। 

ज्योतिष की जानकार मानते हैं कि मंगल ग्रह के उदित होने से कुछ राशियों की धन संपत्ति में अपार बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। आपकी राशि के लिए मंगल का उदित होना क्या प्रभाव लेकर आएगा यह जानने के लिए हमारे खास ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें। 

नए साल में करियर की दुविधा को करें जीवन से दूर- अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मजबूत मंगल के प्रभाव 

ज्योतिष में मंगल ग्रह को महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा प्राप्त है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जब कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो ऐसे व्यक्ति स्वभाव से निडर और साहसी होते हैं।

पीड़ित मंगल के संकेत और उपाय 

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि कुंडली में मजबूत मंगल के प्रभाव से व्यक्ति साहसी और निडर होता है वहीं इसके विपरीत अगर मंगल अशुभ स्थिति में मौजूद हो या पीड़ित अवस्था में हो तो इससे जातक को जीवन के तमाम क्षेत्र में कठिनाइयां उठानी पड़ती हैं। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति गुस्सैल स्वभाव के हो जाते हैं, चिड़चिड़े हो जाते हैं, नए काम की शुरुआत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपने जीवन में असफलता का भय लगा रहता है। 

ऐसे व्यक्ति हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं। इसके साथ ही पीड़ित मंगल के प्रभाव से व्यक्ति दुर्घटना के शिकार भी बनते हैं।

मंगल से बनता है मंगल दोष: इसके अलावा यहां यह भी जानना बेहद आवश्यक है कि जब कुंडली में मंगल पीड़ित अवस्था में होता है तो इससे रक्त संबंधित परेशानियां भी होती हैं। साथ ही विवाह में देरी और मंगल दोष जैसे जटिल दोष भी व्यक्ति के जीवन में बनने लगते हैं। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार मंगल को मजबूत करने के उपाय अपनाने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय इसके बारे में आगे जानेंगे। 

अगर आप जाना चाहते हैं कि मंगल दोष क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जब मंगल किसी व्यक्ति की कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें या 12वें भाव में बैठा होता है तो इससे मांगलिक या फिर मंगल दोष बनता है। यह दोष विवाह के लिए अनुकूल नहीं माना जाता है। साथ ही वैवाहिक जीवन में भी इस दोष की वजह से तमाम उथल-पुथल मचने की आशंका रहती है।

मंगल के शुभ अशुभ योग 

मंगल से बनने वाले शुभ अशुभ योगों की बात करें तो, सबसे पहले अशुभ योग के बारे में जान लेते हैं:  

  • अगर कुंडली में मंगल राहु के साथ मौजूद होता है तो इससे अंगारक योग बनता है। यह योग दुर्घटना की वजह बनता है। इसके अलावा इस योग के चलते लोगों को रक्त से संबंधित गंभीर समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके जीवन में अंगारक योग का साया है तो आपको मंगलवार के दिन व्रत करने की सलाह दी जाती है। 
  • मंगल से बनने वाला दूसरा अशुभ योग होता है मंगल दोष। यह दोष अगर किसी व्यक्ति के जीवन में लग जाए तो इससे उनके व्यक्तित्व और रिश्ते नाज़ुक बनने लगते हैं। कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें या 12वें स्थान में मंगल मौजूद हो तो इससे यह दोष बनता है। मंगल दोष के दौरान जन्म लेने वाले लोगों को मांगलिक कहा जाता है और यह स्थिति विवाह के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होती है। अगर आपके जीवन में मंगल दोष का साया है तो आपको रोज हनुमान जी को चोला चढ़ाने की सलाह दी जाती है। 
  • मंगल से बनने वाले तीसरे अशुभ योग की बात करें तो यह होता है नीच योग। इस योग में कर्क राशि में मंगल नीच का हो जाता है। जिन व्यक्तियों के कुंडली में नीच मंगल योग होता है उनमें विश्वास और साहस की कमी देखने को मिलती है। ऐसे में इससे बचने के लिए तांबा पहनाना भी अधिक शुभ साबित हो सकता है। 
  • मंगल से बनने वाला चौथा अशुभ योग होता है शनि मंगल योग जिसे अग्नि योग भी कहते हैं। यह योग अगर किसी व्यक्ति के जीवन में बनने लगे तो इससे व्यक्ति को जानलेवा घटनाएं भी झेलनी पड़ सकती है। इससे बचने के लिए रोज सुबह अपने माता-पिता के पैर अवश्य छूएँ। 

अब इसके अलावा बात करें मंगल से बनने वाले शुभ योगों की तो, 

  • यह होता है लक्ष्मी योग, पंच महापुरुष योग जिसे रूचक योग भी कहते हैं। यह दोनों ही योग बेहद ही शुभ होते हैं। यह अगर किसी व्यक्ति के जीवन में बनने लगे तो ऐसे व्यक्ति धनवान बनता है, ऐसे व्यक्ति को भू-स्वामी, अध्यक्ष और प्रशासक जैसे बड़े पद हासिल होते हैं। हालांकि अगर आपके जीवन में यह दो योग भी हैं तो भी आपको कुछ उपाय करने की सलाह दी जाती है ताकि इनका प्रभाव आपके जीवन में हमेशा बना रहे। उपाय के तौर पर आप दान अवश्य करें और गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

इन सरल ज्योतिषीय उपायों से करें मंगल को मजबूत 

बात करें मंगल को मजबूत बनाने के उपाय के बारे में तो, 

  • अगर आपकी कुंडली में मंगल कमजोर अवस्था में मौजूद है तो ऐसी स्थिति में आपको मंगलवार के दिन उपवास अवश्य करना चाहिए।  
  • इसके अलावा मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें फिर मंगल के मंत्रों का 3, 5 या फिर 7 माला जाप करें। 
  • मंगलवार के दिन बजरंगबली को चमेली का तेल मिलाकर सिंदूर अर्पित करें। 
  • मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर उन्हें चोला अर्पित करें। 
  • मंगल अगर कमजोर स्थिति में है तो आप मूंगा रत्न भी धारण कर सकते हैं लेकिन कोई भी रत्न हमेशा विद्वान ज्योतिषों की सलाह के बाद ही धारण करें। 
  • इसके अलावा मंगल से संबंधित वस्तुएं जैसे लाल रंग के कपड़े, तांबा, गुड, गेहूं आदि का दान करने से भी कुंडली में मंगल को मजबूत बनाया जा सकता है।

इस महीने का अगला गोचर: बात करें जनवरी महीने के अगले गोचर की तो मंगल उदय के बाद जनवरी में अगला गोचर शुक्र का होने जा रहा है जो की 18 जनवरी को होगा। इस गोचर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहें। हम इससे संबंधित ब्लॉग लेकर जल्दी आपके सामने पेश होंगे।

मंगल उदय 2024: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय  

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल पहले घर और आठवें घर का स्वामी है और इस अहम परिवर्तन के दौरान…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल सातवें और बारहवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके अष्टम भाव…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल छठे और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और इस परिवर्तन के दौरान आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवें और दसवें घर का स्वामी है और आपके छठे घर में मंगल उदय होने …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल चतुर्थ और नवम भाव का स्वामी है और मंगल आपके पांचवे घर में उदित…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और आठवें भाव का स्वामी है और इस परिवर्तन के दौरान आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और सातवें घर का स्वामी है और आपके तीसरे घर में उदय होने जा…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल पहले और छठे घर का स्वामी है और आपके दूसरे घर में उदय होने …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल बारहवें और पांचवें घर का स्वामी है और इस परिवर्तन के दौरान आपके पहले…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए मंगल चतुर्थ और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और आपके बारहवें घर में उदित…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और दसवें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके ग्यारहवें घर में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और नवम भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके दसवें घर में उदित…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

1 साल बाद सूर्य का मकर में प्रवेश- मेष समेत इन राशियों की लगेगी लॉटरी!

वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना गया है। इसके अलावा बात करें सूर्य के गोचर की तो यह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने के लिए तकरीबन 1 महीने का समय लगता है। ऐसे में प्रत्येक राशि में दोबारा आने के लिए सूर्य को 1 साल का वक्त लगता है। 

Varta Astrologers

अब 1 साल बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में अपने इस खास ब्लॉग में आज हम जानेंगे सूर्य के इस महत्वपूर्ण गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा, इस गोचर का समय क्या रहने वाला है, सूर्य गोचर को आखिर संक्रांति क्यों कहते हैं और मकर संक्रांति का क्या महत्व होता है। साथ ही कमजोर और बलि सूर्य के प्रभाव और उपाय भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करेंगे। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें मकर संक्रांति से जुड़ी हर जानकारी

तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं यह खास ब्लॉग और सबसे पहले जानते हैं सूर्य गोचर का समय क्या रहने वाला है।

सूर्य गोचर 2024: तिथि और समय 

बात करें सूर्य गोचर की तिथि और समय की सूर्य का मकर राशि में गोचर 15 जनवरी को होने वाला है। इस दौरान सूर्य  2 बजकर 32 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

सूर्य गोचर का महत्व और क्या होती है संक्रांति?

सूर्य जब भी एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे संक्रांति के नाम से जाना जाता है और जिस भी राशि में वह प्रवेश करते हैं संक्रांति उसी नाम से जानी जाती है। ऐसे में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं तो इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। 

सूर्य जब धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो इससे खरमास प्रारंभ हो जाता है और तब हिंदू धर्म में सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं। वहीं इसके विपरीत जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास समाप्त हो जाता है और एक बार फिर सभी रुके हुए मांगलिक कार्य दोबारा शुरू हो जाते हैं।

बात करें सूर्य गोचर के प्रभाव की तो सूर्य का राशि परिवर्तन देश दुनिया के साथ अर्थव्यवस्था, धन और सभी 12 राशियों पर निश्चित रूप से प्रभाव डालते हैं। जहां सूर्य का गोचर कुछ लोगों के लिए अनुकूल साबित होता है तो ववहीं कुछ मोर्चों पर और कुछ राशियों के लिए यह नकारात्मक भी साबित हो सकता है।

मकर संक्रांति महत्व 

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। ऐसे में मकर संक्रांति का आखिर महत्व क्या होता है चलिए इस पर भी एक नज़र डाल लेते हैं। शीत ऋतु के पौष मास में जब सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मकर संक्रांति के रूप में देश भर में बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन दान और स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। 

पुराणों के अनुसार मकर संक्रांति को देवताओं का दिन बताया गया है। ऐसे में कहा जाता है कि इस दिन अगर कोई भी व्यक्ति दान करता है तो वह 100 गुना होकर उसे वापस मिल जाता है। इसके अलावा भी मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है। माना गया है कि इसी दिन देह त्यागने के लिए भीष्म पितामह ने इस दिन का चयन किया था। अगर इस दिन कोई व्यक्ति शुद्ध घी और कंबल का दान करें तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा मकर संक्रांति के दिन ही गंगा जी भागीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होते हुए सागर में मिल गई थी।

क्या यह जानते हैं आप? माना जाता है की कुंभ राशि में सब कुछ जला हुआ था। इस दौरान शनि देव के पास तिल के अलावा कुछ भी नहीं था तब उन्होंने इन काले तिल से ही सूर्य देव की पूजा की। शनि देव इस पूजा से प्रसन्न हुए और सूर्य देव को आशीर्वाद दिया कि शनि का दूसरा घर मकर राशि मेरे आने पर धन-धान्य से भर जाएगा। तिल की वजह से ही शनि देव को वैभव दोबारा से प्राप्त हुआ था इसीलिए शनि देव को तिल बेहद ही प्रिया है। यही वजह है कि मकर संक्रांति पर तिल से सूर्य और शनि देव की पूजा का विधान शुरू हुआ।

कमजोर और बलि सूर्य के प्रभाव और उपाय 

ज्योतिष की जानकार मानते हैं कि जब व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत अवस्था में होता है तो ऐसे व्यक्तियों का मान सम्मान बढ़ता है, उन्हें सरकारी नौकरी का सुख प्राप्त होता है, उनके पिता के साथ उनके रिश्ते अच्छे होते हैं, स्वास्थ्य उत्तम रहता है। 

वहीं इसके विपरीत जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य ग्रह पीड़ित अवस्था में होता है उन्हें तमाम तरह की परेशानियां भी उठानी पड़ती है जैसे उन्हें शारीरिक रूप द्वेष झेलना पड़ता है, ऐसे व्यक्तियों को दिल और आंख से संबंधित परेशानियां लगी रहती हैं, इन्हें झूठे आरोपों का सामना करना पड़ता है, समाज में मान सम्मान की कमी होने लगती है, पिता के साथ ऐसे लोगों के रिश्ते अच्छे नहीं होते हैं और लाख चाहने के बावजूद उनके धन की हानि बनी रहती है। 

साथ ही सूर्य कमजोर होने से ही कुंडली में पितृ दोष भी लगता है। यही वजह है कि ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार सूर्य से संबंधित उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय चलिए जान लेते हैं। 

  • अगर आपकी कुंडली में भी सूर्य कमजोर अवस्था में है तो रविवार के दिन स्नान करने के बाद लाल वस्त्र पहनें और सूर्य देव को अर्घ्य दें।  
  • इसके अलावा आप सूर्य के मंत्रों की तीन, पांच या 12 माला का जाप करें। 
  • रविवार के दिन नमक का सेवन छोड़ दें। 
  • मुमकिन हो तो रविवार के दिन व्रत रखना शुरू कर दें। 
  • अगर आपका सूर्य कमजोर है या आपको अपने जीवन में सूर्य के नकारात्मक परिणाम प्राप्त होते नजर आ रहे हैं तो अपने जीवन में लाल और पीले रंग के वस्त्र शामिल करें। 
  • गुड, सोना, तांबा, माणिक, गेहूं आदि का दान करें। 
  • इसके अलावा माणिक रत्न धारण करने से सूर्य ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। हालांकि कोई भी रत्न धारण करने से पहले विद्वान ज्योतिषियों से एक बार परामर्श अवश्य ले लें।
  • इसके अलावा आप चाहें तो तांबा, लाल या सूर्यकांत मणि भी धारण कर सकते हैं। इससे भी सूर्य मजबूत होते हैं। 
  • भगवान सूर्य की स्तुति करने के लिए आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ भी कर सकते हैं। इससे भी आपको सूर्य से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। 
  • पिता का सम्मान करें। उनकी बातों को तवज्जो दें और कहीं भी जाने से पहले उनके चरण अवश्य छूएँ।

इस महीने का अगला गोचर: बात करें इस महीने के अगले गोचर की तो जनवरी 2024 में अगला गोचर मंगल का होने वाला है। इस दौरान 16 जनवरी, 2024 को मंगल का धनु राशि में उदय होगा। मंगल उदय का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा अगर आप भी जानने के इच्छुक हैं तो एस्ट्रोसेज के साथ बने रहें। हम इससे संबंधित ब्लॉग लेकर जल्द ही आपके सामने पेश होंगे।

सूर्य गोचर 2024: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय  

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी के रूप में दशम भाव में स्थित होने वाला है। सूर्य का मकर राशि में गोचर ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य चतुर्थ भाव का स्वामी होकर नवम भाव में स्थित रहेगा। सूर्य का मकर राशि में गोचर….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य तीसरे घर का स्वामी है और इस दौरान आपके अष्टम भाव में….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे घर का स्वामी है और इस दौरान आपके सातवें घर में ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रथम भाव का स्वामी है और इस दौरान छठे भाव में स्थित….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य बारहवें घर का स्वामी होकर पांचवे घर में स्थित रहने वाला है। सूर्य का मकर राशि में गोचर के….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्यारहवें घर का स्वामी होकर चौथे घर में स्थित….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दसवें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके तीसरे घर में स्थित ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नवम घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दूसरे घर में स्थित….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य आठवें घर का स्वामी होकर पहले घर में स्थित….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य सातवें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके बारहवें घर में स्थित ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य छठे भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके ग्यारहवें भाव में स्थित ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (15 जनवरी से 21 जनवरी, 2024): इन राशियों को मिलेगा नौकरी में प्रमोशन!

जनवरी का तीसरा सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है, अगर आपको भी इस बात की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम आपको इस बात की जानकारी प्रदान करने वाले हैं। 

Varta Astrologers

सिर्फ इतना ही नहीं सभी 12 राशियों के प्रेम राशिफल के साथ-साथ हम ये भी बताएंगे कि इस महीने में कौन से ग्रहण और गोचर लगने वाले हैं, इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत त्यौहार पड़ेंगे। अगर आपका जन्मदिन भी इस सप्ताह में पड़ता है तो आप किन सितारों के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हैं इसकी जानकारी भी आपको यहां मिलने वाली है। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं अपना यह खास ब्लॉग और जान लेते हैं जनवरी के तीसरे सप्ताह से जुड़ी कुछ बेहद ही दिलचस्प और जानने योग्य बातें।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने नए साल को बनाएँ और भी खास 

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें जनवरी के तीसरे सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो, जनवरी का तीसरा सप्ताह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को शतभिषा नक्षत्र के तहत पौष मास में प्रारंभ हो जाएगा वहीं इस सप्ताह का समापन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रोहिणी नक्षत्र के तहत पौष माह में होने वाला है। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

अक्सर अपने व्यस्त जीवन में हम व्रत त्योहार जैसे महत्वपूर्ण दिन भूल जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा ना हो इसके लिए एस्ट्रोसेज के इस खास अंक में हम आपको आगामी सप्ताह से जुड़े व्रत और त्योहारों की जानकारी पहले ही प्रदान कर देते हैं। तो चलिए जान लेते हैं 15 से 21 जनवरी के बीच कौन-कौन से महत्वपूर्ण हिंदू व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं। 

सबसे पहले 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण, मकर विलक्कू, के त्यौहार पड़ने वाले हैं। 

16 जनवरी 2024 को मट्टू पोंगल, माघ बिहू, स्कंद षष्ठी का त्यौहार मनाया जाएगा। 

17 जनवरी 2024 को गुरु गोविंद सिंह जयंती है। 

18 जनवरी 2024 को शाकंभरी उत्सव आरंभ हो जाएगा। साथ ही इस दिन मासिक दुर्गा अष्टमी भी है। 

इसके बाद 20 जनवरी 2024 को मासिक कार्तिगाई है और 

21 जनवरी 2024 को तेलंग स्वामी जयंती, रोहिणी व्रत, पौष पुत्रदा एकादशी के व्रत किए जाएंगे। 

हम उम्मीद करते हैं यह सभी व्रत और त्योहार आपके जीवन में खुशियों के रंग अवश्य भरकर जाएँ। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ज्योतिष में ग्रहों की चाल और दशा को विशेष महत्व दिया जाता है। ऐसे में ज्योतिष में रुचि रखने वाले लोग अक्सर ही यह जानना चाहते हैं कि कौन से ग्रह का गोचर करने वाला है या किसी भी तरह का कोई परिवर्तन करने वाला है। अगर आप भी इस बात में रुचि रखते हैं तो चलिये जान लेते हैं 15 से 21 जनवरी के बीच कौन-कौन से महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर होने वाला है। 

बात करें इस सप्ताह में होने वाले गोचर की तो, 

पहला गोचर सूर्य का होगा जिस दौरान सूर्य मकर राशि में 15 जनवरी 2024 को प्रवेश कर जाएंगे. 

इसके बाद दूसरा गोचर मंगल का होगा जिसमें मंगल 16 जनवरी 2024 को धनु राशि में उदय हो जाएंगे। 

इस सप्ताह की 18 तारीख को शुक्र का धनु राशि में गोचर होने वाला है। 

इसके अलावा बात करें ग्रहण की तो जनवरी के इस तीसरे सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा।

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे 

जन्मदिन भला किसे नहीं पसंद होता है। अगर आपका जन्मदिन भी 15 जनवरी से 21 जनवरी के बीच पड़ता है तो सबसे पहले तो हम आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। इसके बाद जानते हैं कि 15 जनवरी से 21 जनवरी के बीच और किन मशहूर सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा। हालांकि आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले जान लेते हैं जनवरी के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ बेहद ही दिलचस्प जानकारी। 

अक्सर देखा गया है कि जनवरी के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर कमल का होता है। आप अपनी इसी खासियत से दूसरों का मूड बहुत ही जल्दी खुशनुमा कर सकते हैं। इसके अलावा यह लोग खुद का काम अपने दम पर करने की क्षमता रखते हैं। बड़ी से बड़े परेशानी में भी आप शांत स्वभाव बनाए रखते हैं। इसके अलावा जनवरी में जन्मे लोगों के अंदर लीडरशिप क्वालिटी देखने को मिलती है। साथ ही बेहद ही कम उम्र में यह लोग बहुत जल्दी मेच्योर भी हो जाते हैं और अपनी जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वाह करते हैं। 

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं 15 जनवरी से 21 जनवरी के बीच किन मशहूर सितारों का जन्मदिन मनाया जाता है। 

15 जनवरी 2024 नील नितिन मुकेश, प्रितिश नंदी  

16 जनवरी 2024 सिद्धार्थ मल्होत्रा, कबीर बेदी 

18 जनवरी 2024 मनीषा लांबा, नफीसा अली 

19 जनवरी 2024 श्री रामचंद्र, मोनिका बेदी 

20 जनवरी 2024 डॉली बिंद्रा 

21 जनवरी 2024 किम शर्मा

ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं

साप्ताहिक राशिफल साप्ताहिक राशिफल 15-21 जनवरी 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह करियर को लेकर तनाव के चलते, आपको कुछ छोटी-मोटी बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। इसलिए सुकून….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपके लिए बेहद ज़रूरी होगा कि अपने काम से कुछ समय निकलते हुए, उसे अपने प्रिय के साथ ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप इस सप्ताह अच्छी तरह समझ पाएंगे कि, अगर आप योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो, आपकी कई ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि किसी न किसी कारणवश, आपका प्रिय कुछ परेशान ही रहेगा। परन्तु आपको सलाह….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

यदि आप बीते समय से किसी धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि का, कोई अच्छा काम करने का सोच रहे थे, तो उसके लिए ये….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी, स्वभाव से ही भावुक और केयर करने वाले होते हैं। यही वजह है कि यह एक सफल प्रेमी बन….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप भी भली-भाँति जानते हैं कि, जितना आप छुपाते हैं उतने ही आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं। इसलिए…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम के लिहाज़ से कुछ जातकों का रोमांटिक जीवन में ऊर्जा, ताज़गी और आनंद की कमी आ सकती है। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तरोताज़ा होने के लिए, अच्छी तरह से आराम करें। क्योंकि इस सप्ताह आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार आपके बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, इस सप्ताह काफी बढ़िया बनेगी और आप एक दूसरे……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी कुछ समय ज़रूर….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आपको भरपूर सफलता मिलेगी। जिसके कारण प्यार का ये अहसास, आपके व्यवहार….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि योग बन रहे हैं कि…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। क्योंकि….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाते भी दिखाई देंगे। ऐसे…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए हर संभव…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सेहत के नज़रिये से, स्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में ही दिखाई देंगी। जिससे आप एक अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

ये समय प्रेम जीवन में एक दूसरे के प्रति, अपने विश्वास को मजबूत बनाने वाला समय होगा। क्योंकि इस दौरान आपका…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अगर आवश्यक न हो तो, वाहन चलाने से परहेज करें। ख़ास तौर से रात के समय, हर प्रकार की यात्रा से बचें। अन्यथा….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए, यह हफ्ता शुभ फलदायक है। क्योंकि यदि आप अपने प्रेमी संग शादी करना….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

ख़ुद को परिष्कृत करने की आपकी कोशिश, कई तरीक़ों से आपके स्वास्थ्य जीवन पर अपना सकारात्मक असर दिखाएगी। जिसके …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि किसी कारणवश आपका अपने प्रियतम के साथ कोई विवाद या झगड़ा चला रहा था तो, इस सप्ताह अपने रिश्ते….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको ख़ास तौर से हिदायत दी जाती है कि अपना अतिरिक्त समय घर पर बैठकर बोर होने की जगह, …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी, स्वभाव से ही भावुक और केयर करने वाले होते हैं। यही वजह है कि यह एक सफल प्रेमी …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

जानें मकर संक्रांति की तारीख; मेष सहित इन राशि के जातकों को होगा धन लाभ!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मकर संक्रांति 2024 के बारे में बताएंगे और साथ ही इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि इस दिन राशि के अनुसार किस प्रकार के उपाय करने चाहिए ताकि आप इन उपायों को अपनाकर सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त कर सके। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि विस्तार से मकर संक्रांति के पर्व के बारे में।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है। दरअसल सूर्य हर माह मेष से लेकर मीन राशि में गोचर करते हैं इसलिए हर माह संक्रांति होती है। सूर्य के मकर राशि में गोचर करने को मकर संक्रांति कहते हैं। सनातन धर्म में इस दिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन से सूर्य के प्रभाव में तेजी आती है। मकर संक्रांति का पर्व पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। हालांकि मकर संक्रांति को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों जैसे- लोहड़ी, उत्तरायण, खिचड़ी, टिहरी, पोंगल आदि कई नामों से जाना जाता है। इसी दिन से खरमास खत्म होता है और शुभ व मांगलिक कार्यों जैसे  शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश आदि की शुरुआत होती है। अब जानते हैं मकर संक्रांति की तिथि व मुहूर्त।

मकर संक्रांति 2024: तिथि व समय

यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है। यानी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह त्योहार चंद्रमा की विभिन्न स्थितियों के आधार पर मनाए जाने वाले अन्य हिंदू त्योहारों में से एक है। इस दिन से दिन बड़े होने लगते हैं जबकि रातें छोटी होने लगती हैं और इसी दिन से वसंत ऋतु का आगमन शुरू हो जाता है।

मकर संक्रांति 2024 तिथि: 15 जनवरी 2024, सोमवार

पुण्य काल मुहूर्त : 15 जनवरी 2024 की सुबह 07 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक।

अवधि : 5 घंटे 14 मिनट

महापुण्य काल मुहूर्त : 15 जनवरी 2024 की सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक

अवधि : 2 घंटे 0 मिनट

संक्रांति पल : दोपहर 02 बजकर 31 मिनट।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर संक्रांति का महत्व

धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन से सूर्य देव अपने रथ से खर यानी गधे को निकालकर सात घोड़ों में दोबारा सवार हो जाते हैं और फिर उनकी सहायता से चारों दिशाओं में घूमते हैं। इस दौरान सूर्य की चमक तेज हो जाती है इसलिए इस दिन सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है और यह दिन सूर्य को समर्पित होता है। हिंदू धर्म में सूर्य ग्रह को सभी ग्रहों का अधिपति माना जाता है। सूर्य बल, यश,मान-सम्मान और गौरव का प्रतीक है।

यह भी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने खुद उनके घर जाते हैं। बता दें कि शनिदेव मकर राशि के स्वामी हैं। उनके भाव में सूर्य के प्रवेश मात्र से शनि का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाता है। सूर्य के प्रकाश के सामने कोई भी नकारात्मकता नहीं टिकती है इसलिए इस दिन भगवान सूर्य की आराधना करनी चाहिए। साथ गी, इस दिन स्नान, दान और तिल के लड्डू खाने की परंपरा है। इसके अलावा, उड़द की दाल को शनिदेव से जोड़ा गया है। ऐसे में इस दिन उड़द दाल की खिचड़ी खाने और दान करने से जातकों को सूर्य देव और शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मकर संक्रांति की पूजा विधि

मकर संक्रांति के दिन सूर्य की कृपा पाने के लिए भक्त पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं। आइए जानते हैं किस विधि-विधान से करें पर पूजा।

  • इस दिन पूजा करने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर साफ सफाई कर लें। 
  • इसके बाद यदि संभव हो तो आसपास किसी पवित्र नदी में स्नान करें। यदि ऐसा करना संभव न हो तो घर में ही गंगाजल मिलाकर स्नान करें।  
  • यदि आप व्रत रखना चाहते हैं तो इस दिन व्रत का संकल्प लें।
  • संभव हो तो इस दिन पीले वस्त्र पहनें क्योंकि इस दिन पीले वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है और फिर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। 
  • इसके बाद सूर्य चालीसा पढ़ें और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ जरूर करें।  
  • अंत में आरती करें और गरीबों को दान करें क्योंकि इस दिन दान करने का विशेष महत्व है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मकर संक्रांति पर करें इन चीजों का दान

  • मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व हैं। इस दिन तिल का दान करना बेहद शुभ माना गया है इसलिए इसे तिल संक्रांति भी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन काले तिल का दान करने से जीवन में सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। 
  • इसके अलावा, इस दिन खिचड़ी का दान भी करना अच्छा माना जाता है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन काली उड़द की दाल और चावल से बनी खिचड़ी का दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं व कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।
  • मकर संक्रांति के दिन गुड़ का दान करना भी फलदायी माना जाता है। इस दिन गुड़ या इससे बनी चीज़ों का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से सूर्य व शनिदेव दोनों की कृपा प्राप्त होती है। 
  • बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व कंबल का दान करना चाहिए।
  • इस दिन ब्राह्मण को देसी घी से बना भोजन करवाना चाहिए व घी का दान करना चाहिए। ऐसा करने से समाज में मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग मान्यता से मनाते हैं मकर संक्रांति का त्योहार

हर साल पड़ने वाले मकर संक्रांति के त्योहार को नई फसल और नई ऋतु के आगमन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार सहित तमिलनाडु में नई फसल की कटाई होती है। अलग- अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नामों व अलग-अलग मान्यताओं के साथ मनाया जाता है।

लोहड़ी 

मकर संक्रांति के पर्व के एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है। इस पर्व को उत्तर भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन दोस्तों व परिवार के सदस्य एक दूसरे को बधाई देते हैं और गले लगते हैं। साथ ही, घर के बाहर खुली जगह पर आग जलाई जाती है और सब लोग मिलकर नृत्य करते हैं। लोहड़ी का त्योहार फसलों से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह त्योहार किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसे किसानों का नव वर्ष माना जाता है।

पोंगल

यह दक्षिण भारत के लोगों का मुख्य त्योहार है। यह मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के राज्यों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पोंगल का पर्व भी विशेष रूप से किसानों का पर्व होता है। इस दिन सूर्यदेव व इंद्रदेव की पूजा करने का विधान है।

उत्तरायण

गुजरात में मकर संक्रांति के त्योहार को उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व गुजरात के लोगों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है इसलिए इसे पतंग महोत्सव के रूप में भी लोग जानते हैं। इस त्योहार के मौके पर गुजरात अपने काइट फेस्टिवल के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। कई लोग इस विशेष दिन व्रत भी रखते हैं और तिल के लड्डू, मूंगफली की चिक्की बनाकर रिश्तेदारों में बांटते हैं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बिहू

मकर संक्रांति के त्योहार को असम में बिहू के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है और इस दिन किसान फसल की कटाई करते हैं। इस दिन कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं और अलाव जलाकर तिल और नारियल से बने व्यंजनों से अग्नि देवता को भोग लगाया जाता है।

गुघुती

उत्तराखंड में मकर संक्रांति के त्योहार को गुघुती के रूप में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसे प्रवासी पक्षियों के स्वागत का त्योहार माना जाता है। इस दिन लोग आटे और गुड़ से बनी मिठाइयां भी बनाते हैं और कौवों को खिलाते हैं। इसके अलावा, इस दिन घर में पुरी, पुवे, हलवा आदि बनाया जाता है।

मकर संक्रांति पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल साबित होगी। इस दौरान आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में भी कामयाबी हासिल करेंगे। करियर की बात करें तो आप सफलता के शिखर पर पहुंचने और कार्यक्षेत्र में पुरस्कार और पदोन्नति प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे। यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप में से कई लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। करियर के संबंध में विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। जो जातक व्यवसाय से संबंधित हैं उन्हें उच्च लाभ रिटर्न प्राप्त होने की संभावना है। वहीं यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को सूर्य का गोचर अच्छे परिणाम प्रदान करेगा। इस दौरान आपको विदेश में संपत्ति खरीदने के कई अच्छे मौके मिलेंगे। साथ ही इस राशि के कुछ जातक विदेश में पढ़ाई करने के मौके भी प्राप्त कर सकते हैं। वृषभ जातकों को विदेशी रिटर्न के जरिए कमाई और संतुष्टि हासिल करने के मौके भी प्राप्त होंगे। करियर के मोर्चे पर बात करें तो इस गोचर के दौरान आप काफी भाग्यशाली रहने वाले हैं। आपको अपनी नौकरी के संबंध में नए मौके मिल सकते हैं। इसके अलावा इस राशि के कुछ जातक नौकरी के सिलसिले से विदेश जा सकते हैं। आपका प्रेम जीवन बहुत ही शानदार रहेगा। आप और आपका जीवन साथी दोनों अपने परिवार में किसी शुभ अवसर में भाग लेंगे। आप दोनों के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए यह अवधि अच्छी सफलता लेकर आएगी। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपको वो तरक्की प्राप्त हो सकती है जिसकी आप उम्मीद कर रहे हैं। आप अपनी नौकरी में किए जा रहे अपने प्रयासों के चलते पदोन्नति और प्रोत्साहन प्राप्त करने में कामयाब हो सकते हैं। व्यावसायिक मोर्चे पर बात करें तो इस गोचर के दौरान आप वांछित लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे और सट्टेबाजी के माध्यम से अच्छी कमाई भी प्राप्त करेंगे। आप नए व्यापारिक सौदे अपने नाम करने में सफल रहने वाले हैं। अगर आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो आपको व्यावसायिक साझेदारों से सहयोग प्राप्त होगा और मुमकिन है कि आपको इस दौरान किसी भी परेशानी, रुकावट या बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही अगर आप ऊंचे स्तर के मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं तो यह भी प्राप्त कर पाना अभी आपके लिए संभव नहीं होगा। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद शानदार साबित होने वाली है। इस दौरान आप जो भी यात्राएं करेंगे उसमें आपको लाभ मिलेगा और आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी। इसके अलावा, आपको अपने भाई बहनों का समर्थन और प्यार भी मिलेगा। करियर की मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपको अपने करियर से संबंधित यात्राएं करनी पड़ेगी और ऐसी यात्राएं आपके लिए लाभदायक साबित होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाती दिखेगी और इस वजह से आपको पदोन्नति प्राप्त होगी और आपके वेतन में वृद्धि भी होगी। इस अवधि आपको विदेश में अच्छे अवसर के साथ नई नौकरी भी प्राप्त हो सकती है और यह मौके आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति इस दौरान मजबूत और स्थिर रहेगी। साथ ही, निवेश से भी आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!