नए साल के साथ ही नई उम्मीदें और नई आशाएं भी मन में पैदा होने लगती हैं। नववर्ष को लेकर हर कोई यही उम्मीद करता है कि उसकी जिंदगी में कुछ बेहतर हो, उसकी सेहत दुरुस्त रहे और खूब धन लाभ हो। हालांकि, नया साल हर किसी के लिए एक जैसा साबित नहीं होता है। किसी काे नए साल में खुशियां मिलती हैं, तो किसी को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ लोगों की सेहत खराब हो जाती है और उनका सारा पैसा दवाईयों और इलाज में ही खर्च होता रहता है।
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब
अगर आप भी अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं और जानना चाहते हैं कि वर्ष 2024 में लाल किताब के अनुसार आपकी सेहत कैसी रहेगी, तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें। इस ब्लॉग में बताया गया है कि लाल किताब 2024 के अनुसार किन राशियों का स्वास्थ्य साल 2024 में अच्छा नहीं रहने वाला है या किन राशियों के जातकों के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
लाल किताब 2024: इन राशियों की बिगड़ सकती है सेहत
मेष राशि: सेहत के लिहाज़ से आपके लिए यह साल थोड़ा कमज़ोर रहने वाला है। स्वास्थ्य के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचें। आपको जोड़ों में दर्द, कमर में दर्द और मानसिक तनाव होने की आशंका है। साल के शुरुआती दो महीनों में आपको बहुत ज्यादा कष्ट उठाना पड़ सकता है। अगर आप सावधानी नहीं बरतते हैं, तो आप किसी बड़ी या गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
वृषभ राशि: आपके स्वास्थ्य के लिए साल 2024 ज्यादा अच्छा साबित नहीं हो पाएगा। आपको तेज बुखार, सिरदर्द और पेट से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। काम का दबाव बढ़ने की वजह से आपको थकान होने की भी आशंका है। आप मानसिक और शारीरिक रूप से कमज़ोरी महसूस कर सकते हैं। योग और ध्यान करने से आपकी सेहत में सुधार आने की संभावना है।
कर्क राशि: सेहत के लिहाज़ से आपके लिए यह साल थोड़ा कमज़ोर साबित हो सकता है। आपको पेट से जुड़ी परेशानी होने की आशंका है। कोई दीर्घकालिक बीमारी भी हो सकती है। आप बासी, अधपका और मसालेदार खाना खाने से बचें। सेहत के मामले में छोटी-छोटी चीज़ों को भी नज़रअंदाज़ न करें।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
सिंह राशि: स्वास्थ्य के मामले में छोटी-छोटी समस्याएं बड़ा रूप ले सकती हैं। इस समय आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। आपको पेट से जुड़ी परेशानियां या गुप्त समस्याएं होने के संकेत हैं।
तुला राशि: आप किसी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। अपने खानपान पर ध्यान दें और साफ पानी ही पिएं। साफ और पौष्टिक खाना ही खाएं वरना आपको फूड प्वाइज़निंग हो सकती है। इसके अलावा आपको आंखों में दर्द और आंखों में जलन की शिकायत भी हो सकती है। आपको इस समय बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
वृश्चिक राशि: अगर आप गर्म खाना खाने से बचते हैं, तो आपकी सेहत के काफी हद तक ठीक रहने की उम्मीद है। गर्म खाने से आपको मुंह में छाले, जीभ जलने, कटने, गले में टॉन्सिल, खांसी, गले में खराश और जुकाम के साथ-साथ पेट में संक्रमण भी हो सकता है। अपनी जीवनशैली में अच्छी आदतों को अपनाएं।
मकर राशि: सेहत के लिए साल की पहली तिमाही खराब साबित हो सकती है। आपको इस समय तेज बुखार, सिरदर्द, खून और रक्तचाप से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा है। आपके रक्तचाप में उतार-चढ़ाव भी आ सकता है। रोज़ ध्यान और योग करें। अगर स्वास्थ्य में सुधार नहीं आ रहा है, तो आप अपना डॉक्टर बदलकर देखें।
मीन राशि: इस समय मीन राशि के लोगों को अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है। आपको विशेष रूप से रक्त से संबंधित समस्याएं होने की आशंका है। आपको खून की कमी, रक्तचाप में उतार-चढ़ाव जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इसके अलावा आपको इस साल सीने में जलन और जकड़न भी हो सकती है। आपकों अपनी आंखों का भी ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। आपको अपच, एसिडिटी और बुखार होने के भी संकेत हैं। बासी, गरिष्ठ और मसालेदार खाना न खाएं और बाहर का खाना खाने से भी बचें। रोज़ योग और सुबह के समय सैर करें। इस तरह आपकी सेहत में काफी सुधार आ सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
टैरो साप्ताहिक राशिफल (21 जनवरी से 27 जनवरी, 2024): इस हफ़्ते इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले!
टैरो साप्ताहिक राशिफल (21 जनवरी से 27 जनवरी 2024): टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।
जनवरी 2024 का आखिरी सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 जनवरी से 27 जनवरी 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा।
लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि साल का पहला महीना यानी जनवरी का आखिरी सप्ताह 21 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 जनवरी से 27 जनवरी 2024: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: द फूल
आर्थिक जीवन: द लवर
करियर: थ्री ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: ऐट ऑफ कप्स
मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह जो जातक रिलेशनशिप में हैं वे अपने रिश्ते में कुछ नया तलाश सकते हैं और अपने रिश्ते में नयापन लेकर आएंगे। इस अवधि आप अपने पार्टनर के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं और एक दूसरे को बेहद करीब से जानने की कोशिश करेंगे। ऐसे में, आप अपने साथी की खूबी का पता लगाने की कोशिश करते हुए भी नजर आएंगे।
आर्थिक जीवन के लिहाज से द लवर्स कार्ड आपको बड़े वित्तीय निर्णय लेने के लिए ध्यान केंद्रित करने को कह रहा है और यह आपके लिए महत्वपूर्ण होगा अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अभी से अपने वित्त की योजना बनाना और उसका विश्लेषण करना शुरू कर दें।
करियर को लेकर थ्री ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह दूर देश या विदेश से आपको कई शानदार अवसर प्राप्त हो सकते हैं। मेष राशि के जो जातक पहले से ही विदेश में रहते हैं, उन्हें इस दौरान अच्छी खबर मिल सकती है या जो विदेश में बसने का सपना देख रहे हैं, उन्हें यह मौका प्राप्त हो सकता है।
स्वास्थ्य को लेकर ऐट ऑफ कप्स कार्ड आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है, यह संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आप कई पुरानी बातों को याद करके परेशान हो सकते हैं व तनाव में आ सकते हैं और इस वजह से आपकी सेहत खराब हो सकती है या आप तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे में, आपको खुद का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी।
भाग्यशाली रंग : ईंट जैसा लाल
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ वैंड्स
करियर: नाइट ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स
वृषभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन को लेकर क्वीन ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप ऐसे शख्स के संपर्क में आ सकते हैं जिसके प्रभाव से आप अपने जीवन को नए तरीके से देखेंगी और उसके हंसमुख स्वभाव से आपको अच्छा महसूस होगा। यह शख्स आपकी अच्छे से देखभाल करेगा या करेगी। साथ ही यह लंबे समय तक आपका साथ निभाएगा और एक अच्छा साथी कहलाएगा। हालांकि हो सकता है यह शख्स आपके भावनात्मक मुद्दों को हल करने में असफल हो।
आपके आर्थिक जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपको विभिन्न स्रोतों से धन कमाने का अवसर प्राप्त होगा लेकिन उतनी जल्दी ही पैसा आपके हाथों से निकल भी जाएगा यानी आपके खर्चों में वृद्धि होने के संकेत है। हालांकि इस सप्ताह आपका पूरा ध्यान आर्थिक रूप से स्थिर होने और अपने भाग्य को चमकाने पर होगा लेकिन आपको अपने खर्चों पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने की जरूरत है।
करियर को लेकर नाइट ऑफ कप्स आपके लिए बेहद अनुकूल कार्ड प्रतीत हो रहा है। इस सप्ताह आपको अच्छी खबर मिल सकती है। यदि आप नौकरी या स्कूल, कॉलेज के लिए किसी आवेदन के बारे में जवाब का इंतजार कर रहे हैं तो यह कार्ड दर्शा रहा है कि आपको इस राह में सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही, आपको कोई अचानक से प्रस्ताव भी मिल सकता है।
फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड दर्शा रहा है कि आप इस अवधि विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ सकते हैं। आप अपनी ऊर्जा बेवजह से चिंताओं, तनाव और बीमारी को हल करने में नष्ट कर रहे हैं।
भाग्यशाली रंग : सफेद
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स
करियर: द लवर
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्स
किंग ऑफ स्वॉर्ड्स आपके रिश्ते में महत्वपूर्ण बदलावों का संकेत दे रहा है, जिसकी शायद आपने उम्मीद ही न की हो। हालांकि जरूरी नहीं है कि यह बदलाव नकारात्मक ही हो। आशंका है कि इस अवधि आपको रिश्ते में बदलाव की आवश्यकता होगी। साथ ही, इस दौरान साथी और रिश्ते के प्रति आपके समर्पण की परीक्षा हो सकती है।
वित्तीय रीडिंग में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह यदि आपको कर्ज या लोन की आवश्यकता है तो निश्चित रूप से आपको वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। साथ ही, आपके प्रियजन आपके सामने आने वाली किसी भी वित्तीय कठिनाई को दूर करने में पूरी सहायता करेंगे।
करियर को लेकर द लवर भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आप नौकरी बदलने या अपनी वर्तमान स्थिति में सुधार करने पर विचार कर सकते हैं। इस दौरान आपको कार्यस्थल पर अत्यधिक लाभ होगा और आपको अपने सहकर्मियों का पूरा समर्थन प्राप्त होगा। साथ ही, उनसे आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
फाइव ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिथुन राशि के जातकों के स्वास्थ्य को लेकर अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से घिर सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत का खास ख्याल रखें और अपनी दिनचर्या में सुधार लाएं।
भाग्यशाली रंग : पेस्टल ग्रीन
कर्क राशि
प्रेम जीवन: द एम्पेरर
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स
करियर: फोर ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द हैंग्ड मैन
प्रेम जीवन के लिए द एम्पेरर कार्ड बेहतरीन कार्ड साबित हो रहा है। यह कार्ड इस बात को दर्शाता है कि इस सप्ताह आपका रिश्ता सकारात्मक दिशा की ओर आगे बढ़ेगा और पहले से ज्यादा मजबूत होगा। आप अपने पार्टनर के साथ यादगार पलों का आनंद लेंगे। कर्क राशि की कुछ महिलाओं को इस दौरान गुड न्यूज मिल सकती है यानी घर में नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है।
आर्थिक जीवन को लेकर थ्री ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी करता है कि इस सप्ताह आपने आर्थिक रूप से स्थिरता पाने और अपने बैंक खाते को मजबूत करने के लिए आपने जो मेहनत की थी उसके अच्छे परिणाम आपको इस दौरान प्राप्त होंगे। अब आपकी मेहनत रंग लाती दिखेगी और आपको सफलता प्राप्त होगी।
फोर ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप दूसरों की जीत और उपलब्धियों से जलन की भावना रख सकते हैं, आशंका है कि जिस वजह से आप कार्यक्षेत्र में सकारात्मक पहलुओं को नज़रअंदाज करें। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपने काम से नाखुश और परेशान हो सकते हैं।
द हैंग्ड मैन सुझाव देता है कि यदि आप कोई पुरानी बीमारी या चोट से गुज़र रहे हैं तो उससे उबरने पर ध्यान दें और डॉक्टर्स की सलाह लें। ताकि वह आपको सही सुझाव दें सके और आपको उस बीमारी से निकलने में आपकी सहायता करें। आपको सलाह दी जाती है कि आप जिस भी समस्या से जूझ रहे हैं उसे नजरअंदाज न करें बल्कि उससे निपटने का रास्ता खोजें।
सिंह राशि के प्रेम जीवन की बात करें तो सेवन ऑफ वैंड्स आपके लिए एक अच्छा कार्ड है, जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको अपने साथी का पूरा साथ मिलेगा और वह आपकी रक्षा के लिए तैयार खड़े रहेंगे। साथ ही, आपको अपना सौ प्रतिशत देंगे और आपको उनका पूरा प्यार मिलेगा।
आर्थिक जीवन के लिए द टॉवर कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपको इस सप्ताह संभल कर चलने की आवश्यकता है क्योंकि धन के मामले में आपको इस दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है दिवालिया होने की भी नौबत आ जाए। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इस महीने वित्त के मामले में जोखिम लेने से बचें। यदि आपने अभी तक कोई सेविंग नहीं की है तो बेहतर होगा कि अब आप बचत करना शुरू कर दें अन्यथा आगे कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
करियर के मामले में द हर्मिट कार्ड आपको सुझाव देता है कि कार्यक्षेत्र में अपना ध्यान धन और भौतिकवादी महत्वाकांक्षाओं पर बहुत अधिक केंद्रित करने की बजाय उन चीज़ों पर लगाएं, जिससे आपको खुशी मिलती है। इसके अलावा, आप इस दौरान अपने करियर में बदलाव के बारे में भी विचार कर सकते हैं।
जब आपके स्वास्थ्य की बात आती है, तो द एम्परर कार्ड संकेत देता है कि आप अपनी सेहत को इस सप्ताह पूरी तरह से नज़रअंदाज कर सकते है, जिससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने शरीर पर अत्यधिक दबाव डालने के बजाय अच्छा व्यवहार करें और योग व व्यायाम करें। साथ ही, अपने शरीर के ऊर्जा स्तर के अनुसार कार्य करें।
भाग्यशाली रंग : नारंगी
कन्या राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्स
करियर: ऐट ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ
कन्या राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो आपको लंबे समय तक इस रिश्ते में सफलता प्राप्त होगी और आपका रिलेशन बहुत ही मजबूत होगा। इसके अलावा, आप परिवार के साथ बेहतरीन समय का आनंद लेंगे।
आर्थिक जीवन के लिए ऐट ऑफ पेंटाकल्स एक अच्छा कार्ड है, जो संकेत दे रहा है कि आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। दरअसल यह कार्ड सफलता, बलिदान और जीत का प्रतीक है। ऐसे में, शुरुआत में आपने अपनी वित्तीय योजना बनाने में जो समय और मेहनत की है उसमें अब आपको सफलता हासिल होगी और आप इस दौरान आरामदायक वित्तीय स्थिति में रहेंगे।
कन्या राशि के जातकों के करियर की बात करें तो ऐच ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है, जिस वजह से आप नौकरी बदलने के लिए मजबूर हो सकते हैं। भले ही आप अभी अपनी नौकरी में भ्रमित, शक्तिहीन और अपनी स्थिति को बदलने में असमर्थ महसूस कर रहे हों पर आप अपने भाग्य को अपने हाथों से लिखने में सक्षम होंगे।
स्ट्रेंथ कार्ड भविष्यवाणी करता है कि इस महीने आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। यह कार्ड दर्शाता है कि आप एक लंबी बीमारी से उबरे हैं और अब काफी बेहतर और फिट महसूस कर रहे हैं।
प्रेम जीवन के लिए टू ऑफ पेंटाकल्स इस बात की ओर इशारा करता है कि इस सप्ताह आप अपने निजी जीवन और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास करते हुए नज़र आएंगे और अपने परिवार को समय देने की कोशिश करेंगे। ऐसा करना आपके लिए उचित रहेगा अन्यथा आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं या किसी तीसरे व्यक्ति के आगमन से आपके बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है। हो सकता है कि आपको इसकी भनक भी न लगे।
जहां तक आर्थिक जीवन का सवाल है, तो धन से जुड़े मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। टेन ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति से भी धन लाभ हो सकता है, चाहे व छोटी राशि हो या बड़ी राशि। वहीं कुछ लोगों को पैतृक संपत्ति का उत्तराधिकारी भी बनाया जा सकता है।
करियर के लिए द मैजिशियन बेहद शुभ कार्ड साबित होगा क्योंकि यह दर्शा रहा है कि इस दौरान आपको पदोन्नति मिल सकती है और करियर के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी व भूमिका मिल सकती है और यह जिम्मेदारी आपको ‘कम्फर्ट जोन’ से बाहर निकालने में मदद करेगी व आपको आगे की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
स्वास्थ्य के लिहाज से, द टॉवर कार्ड का आना अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। इस सप्ताह अचानक कोई बीमार या दुर्घटना आपके लिए परेशानी खड़ी कर करती है, जो आपके जीवन में रुकावट पैदा कर सकता है। ऐसे में, सतर्क रहें और अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रखें।
भाग्यशाली रंग : हल्का गुलाबी
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स
करियर: फोर ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स
थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शाता है कि इस सप्ताह आपको अपने प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाए या प्रियतम के साथ वाद-विवाद या झगड़ा होने की भी आशंका है।
आर्थिक जीवन की बात करें तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में आपको धन की बचत करने और उसे प्रबंधित करने की आवश्यकता हो सकती है। इस दौरान धन का प्रवाह अच्छा रहेगा लेकिन आपके खर्चे भी तेजी से होंगे। ऐसे में, आपको अनावश्यक खर्चों में कटौती करने की जरूरत होगी।
करियर के क्षेत्र में फोर ऑफ कप्स दर्शाता है कि इस सप्ताह आप अपनी नौकरी से असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं और साथ ही, कार्यक्षेत्र में दूसरों की सफलताओं और उपलब्धियों से जलन की भावना रख सकते हैं। इस वजह से अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक चीजों को भी आप नकार सकते हो।
स्वास्थ्य के लिहाज से नाइट ऑफ कप्स सुझाव देता है कि इस सप्ताह आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर, परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मदद से उस समस्या में कमी आएगी और आप फिट महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग : काला
धनु राशि
प्रेम जीवन: सेवन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: फोर ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: डेथ
धनु राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो सेवेन ऑफ कप्स कार्ड यह दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपको पसंद करने वाले लोगों की तादाद बढ़ सकती है और आपके पास कई सारे प्रस्ताव भी आ सकते हैं, जिसे लेकर आप असमंजस की स्थिति में आ सकते हैं। आपके लिए यह तय करना मुश्किल हो सकता है कि किसे चुनें।
यह सप्ताह आर्थिक जीवन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड आपको सावधान रहने के लिए संकेत दे रहा है। इस अवधि आपको धन के मामले में योजना बनाकर चलने की आवश्यकता होगी और वित्त के मामले में किसी पर भी भरोसा न करने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको धोखा मिलने की संभावना है क्योंकि आपके आसपास के लोग आपकी सफलता से नाखुश हो सकते हैं। ऐसे में, अपनी आंखें खुली रखें और सतर्क रहें।
करियर को लेकर फोर ऑफ कप्स संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपके हाथों से अवसर छूट सकते हैं। आशंका है कि इस वजह से आप दुखी व परेशान रहें लेकिन यह कार्ड आपको उठकर फिर से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। आपको फिर से प्रयास करना चाहिए और इस बार काम में अपना सौ प्रतिशत देना चाहिए क्योंकि संभावना है कि इस बार आप कुछ बड़ा करेंगे और कार्यक्षेत्र व अपने वरिष्ठों पर अपनी अलग छाप छोड़ेंगे।
स्वास्थ्य को लेकर डेथ कार्ड इशारा कर रहा है कि इस सप्ताह आपको सकारात्मक या नकारात्मक दोनों तरह के परिवर्तन अपने स्वास्थ्य के प्रति देखने को मिलेंगे। आपको सुझाव दिया जाता है कि इन बदलावों को सकारात्मक रूप से अपनाएं ताकि अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर सके।
भाग्यशाली रंग : पीला
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ कप्स
करियर: फोर ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स
मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। यदि आप किसी रिश्ते में हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो संभावना है कि आपके परिवार वाले आपका साथ न दें। आशंका है आपको अपने पार्टनर को स्वीकार करने के लिए अपने परिवार के साथ संघर्ष का सामना करना पड़े और इस वजह से आपको कठिनाइयों व मुश्किलों से दो-चार होना पड़े।
आर्थिक दृष्टिकोण से फाइव ऑफ कप्स कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपका खुद का व्यवसाय हैं तो संभावना है कि इस अवधि आपका बिज़नेस अच्छा न चलें या आप नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसमें असफलता मिल सकती है। शेयर बाजार में भी आपको हानि उठानी पड़ सकती है। कुल मिलाकर आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह प्रतिकूल प्रतीत हो रहा है।
फोर ऑफ कप्स कार्ड आपके करियर के लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित हो रहा है, जो दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपको जो अवसर प्राप्त होने वाले थे उसे आपने अपने हाथों से गंवा दिया है। अब आपको उस पर पछतावा हो रहा है और आप दुखी महसूस कर रहे हैं। यदि आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो इस बात की आशंका है कि आप अच्छा प्रदर्शन न कर पाएं और ये अवसर खो दें। ऐसे में, आपको अपने पेशेवर जीवन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है अन्यथा आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य को लेकरफाइव ऑफ स्वॉर्ड्स इस बात को दर्शाता है कि इस सप्ताह आप अत्यधिक तनाव महसूस कर सकते हैं और इस वजह से बीमार पड़ सकते हैं। इस सप्ताह आपको तनाव से उबरने के लिए काफी समय लग सकता है।
भाग्यशाली रंग : बैंगनी
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्स
करियर: द एम्प्रेस
स्वास्थ्य: टेम्पेरन्स
प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। आप अपने पार्टनर व परिवार के साथ अच्छे व यादगार पलों का आनंद लेंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का वक्त मिलेगा और आप इस पल का पूरी तरह से आनंद लेंगे।
आर्थिक दृष्टि से नाइन ऑफ कप्स कार्ड आपके लिए शानदार प्रतीत हो रहा है, जो दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपका वित्त वैसा ही होगा जैसा आप चाहते आए हैं। यदि आपने कहीं निवेश किया है तो इस सप्ताह आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा। इस अवधि आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे।
कुंभ राशि के करियर की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा और आपका करियर तेजी से उन्नति करेगा। द एम्प्रेस कार्ड शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक है, जो दर्शा रहा है कि आप इस अवधि एक लीडर के रूप में सामने आ सकते हैं, जो मौजूदा प्रणाली को हटाते हुए नई प्रणाली को लागू करने के लिए तैयार है।
स्वास्थ्य को लेकर टेम्पेरन्स कार्ड दर्शा रहा है कि अब समय आ गया है कि जब आपको अपने स्वास्थ्य को संतुलन में लाने के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की आवश्यकता है। हो सकता है कि आप तनाव से निपटने के लिए गलत तरीकों को अपना रहे हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: गहरा नीला
मीन राशि
प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून
आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स
मीन राशि के जातकों के लिए व्हील ऑफ फॉर्च्यून कार्ड आपके प्रेम जीवन को लेकर सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रहा है। इस अवधि आप अपने साथी के बेहद करीब आएंगे और इस वजह से आपका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत होगा। यदि आप किसी रिलेशनशिप में हैं या शादीशुदा हैं तो आप अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जा सकते हैं।
वित्तीय रीडिंग में फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड सुझाव दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपने आर्थिक जीवन के बारे में अधिक विचार करना चाहिए। इस दौरान आपको बेहतर तरीके से योजना बनाकर अपने धन को खर्च करना चाहिए। आपको सलाह दी जाती है कि अपने दिमाग में उन विचारों को आने ने दें, जिससे आपको लाभ नहीं होना है। भ्रामक विचारों और नकारात्मक सोच अपने ऊपर हावी न होने दें अन्यथा इसका प्रभाव आपके आर्थिक जीवन में देखने को मिल सकता है।
करियर रीडिंग को लेकर किंग ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में एक अनुभवी व्यक्ति आपको सफलता की राह पर ले जाने में आपकी मदद कर सकता है। ऐसे में, आपको उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर ध्यान देना चाहिए। यह व्यक्ति थोड़ा सख्त रवैया अपना सकता है लेकिन यदि आप उनके अनुसार काम करेंगे तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और आप तेजी से आगे बढ़ेंगे।
मीन राशि के जातक इस सप्ताह अपनी भावनाओं और विचारों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन आशंका है कि इस वजह से आप तनाव में आ जाए। इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर साफ देखने को मिलेगा और आपकी सेहत खराब हो सकती है।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
शनि के गोचर से पलटेगी इन राशि के जातकों की किस्मत लेकिन इन जातकों के शुरू हो सकते हैं उल्टे दिन!
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का विशेष महत्व होता है। वहीं कुछ ग्रह व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते हैं। इन्हीं में शनि ग्रह सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है, जो सभी ग्रह में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं। यह किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश के लिए करीब ढाई वर्षों का समय लगाते हैं। शनि की मंद चाल से इनका प्रभाव जातकों के जीवन में एक लंबे समय तक रहता है। आपको बता दें कि शनि अभी अपनी स्वराशि कुंभ में मौजूद हैं और 29 मार्च 2025 तक अपनी स्वराशि कुंभ में मौजूद रहेंगे, इसके बाद गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। साल 2024 की बात करें तो शनि इस साल कुंभ राशि में ही रहेंगे। इस विशेष ब्लॉग में हम जानेंगे कि शनि गोचर 2024 का प्रभाव सभी 12 राशियों में किस प्रकार पड़ेगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं।
मेष राशि के जातकों के लिए शनि दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शनि साल 2024 में आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपके धन लाभ के योग बनेंगे। जिन जातकों का खुद का व्यापार हैं उन्हें इस दौरान अच्छा खासा मुनाफा होगा, उनका व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा। वहीं जो जातक नौकरीपेशा है, उन्हें कार्यस्थल में अपने वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और पदोन्नति प्राप्त होगी। साथ ही, संभावना है कि आपके वेतन में वृद्धि हो, जिससे आपको संतुष्टि महसूस होगी।
हालांकि इस अवधि आप संतान की तरक्की और उनके विकास को लेकर चिंतित हो सकते हैं। इस गोचर का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलेगा। संभावना है कि आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आए और आपको सिर में दर्द, आलस्य व शरीर में दर्द जैसी समस्या परेशान करें। मई के बाद आपके बाद आप बेहतर महसूस करेंगे। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह अवधि अच्छी साबित होगी और वहीं यदि आप निवेश कर चुके हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। कुल मिलाकर शनि का गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा लेकिन इसके साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।
शनि वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि नौवें व दसवें भाव के स्वामी हैं। इस साल शनि का गोचर आपके दसवें भाव में होगा। शनि का गोचर आपके लिए बेहद शानदार परिणाम लेकर आएगा। आपको जीवन के हर पहलुओं में सफलता प्राप्त होगी। यदि आप नौकरीपेशा है तो आपको इस दौरान कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की प्राप्त होगी। आपके सहकर्मी व वरिष्ठ आपके प्रोजेक्ट में आपका पूरा साथ देंगे। साथ ही, आपको काम के सिलसिले से विदेश जाने का भी अवसर प्राप्त होगा। वहीं जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें विदेशियों से अच्छे संबंध बनाने के मौके मिलेंगे और इस अवधि उनका व्यापार तेजी से फलेगा-फूलेगा। आर्थिक रूप से आप इस अवधि धन की बचत करने में और धन कमाने में भी सफल होंगे। आपके पास कई ऐसे मौके आएंगे जिससे आपको धन लाभ होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी या अन्य चीज़ों में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह समय फलदायी होगी। आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा, जिससे आपको खुशी महसूस होगी। हालांकि इस अवधि आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी और अपने स्वास्थ्य पर अधिक से अधिक ध्यान देना होगा।
मिथुन राशि वालों को झेलना पड़ सकता है उतार-चढ़ाव
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि आठवें और नौवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके नौवें भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप यह गोचर आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि आपको अपने भाग्य का साथ मिलता नहीं दिख रहा है। आपको सफलता प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपके लिए लंबी दूरी की यात्रा करने के योग बन रहे हैं और इन यात्राओं से आपको लाभ होगा। आर्थिक जीवन की बात करें तो इस अवधि आपको योजना बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी। आपको सलाह दी जाती है कि फिजूलखर्ची से खुद को बचा कर रखें और भविष्य के लिए धन बचाएं। आशंका है कि आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पर भी धन खर्च करने पड़े।
पिता से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। साथ ही, संभव है कि आपके बनते-बनते काम बिगड़ जाए। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और अपनी मेहनत पर भरोसा रखें क्योंकि यदि आपने मेहनत करना छोड़ा तो आपको सिर्फ असफलताएं ही प्राप्त होंगी। इस अवधि नौकरी में स्थानांतरण के योग भी बन रहे हैं। इसके साथ ही आपकी आय में भी वृद्धि होगी लेकिन उसके लिए आपको जीतोड़ मेहनत करने की जरूरत है। 18 मार्च से आपके अच्छे दिन शुरू होंगे। आपको नौकरी के सिलसिले से विदेश जाने के अवसर प्राप्त होंगे और ये अवसर आपके करियर के लिए शानदार साबित होंगे। इस अवधि आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कर्क राशि वालों को भाग्य का साथ मिलने में लगेगी देरी
शनि आपके सातवें और आठवां भाव के स्वामी हैं और शनि का गोचर आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपको अपने भाग्य का साथ मिलने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। आपके काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आपको अनुकूल परिणाम मिलता प्रतीत नहीं हो रहा है। इस अवधि आपक कई प्रकार की समस्याओं से जूझ सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपना ध्यान दें और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें। करियर को लेकर भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ आपके काम में कमियां निकाल सकते हैं, जिस वजह से आप तनाव में आ सकते हैं। करियर में आप भाग्य के ऊपर निर्भर रहने के बजाय अपनी मेहनत पर भरोसा करें। मेहनत से आप अपने करियर में अच्छे परिणाम पाने में सफल होंगे। इसके अलावा, नौकरी बदलने या नौकरी में स्थानांतरण के भी आसार हैं। यदि आप वेतन में वृद्धि या प्रमोशन की चाहत रखते हैं, तो इसके लिए आपको जीतोड़ मेहनत और प्रयास करने होंगे। इस दौरान पार्टनर से भी आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। अहंकार की भावना की वजह से आपकी वाणी कठोर हो सकती है, जिस वजह से पार्टनर से नोकझोंक हो सकती है।
सिंह राशि वालों को होगा अच्छा मुनाफा
शनि आपके लिए छठे और सातवें भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर 2024 आपके सातवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपके व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त करने के लिए कई चुनौतियां आ सकती है। इसके साथ ही, आपको लंबी दूरी की यात्राएं भी करनी पड़ेगी और इन यात्राओं से आपको थकावट महसूस होगी। आर्थिक जीवन को लेकर आपको इस साल यही सलाह दी जाती है कि खर्च करने से पहले सोच-विचार करें और योजना बनाकर ही खर्च करें अन्यथा आपको भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपका धन गलत तरीके से खर्च हो सकता है। प्रेम जीवन में भी आपको कई उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं। पार्टनर से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं और आपके रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है। व्यापारियों के काम और नौकरीपेशा जातकों की नौकरी में अचानक बदलाव आ सकता है। हालांकि जब शनि वक्री होंगे तब आपको करियर और व्यापार में अच्छे मौके प्राप्त होंगे। करियर के क्षेत्र में आपको इस समयावधि में विदेश से भी कुछ शानदार अवसर प्राप्त हाेने की संभावना है।
कन्या राशि के लिए शनि पांचवें और छठे भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके छठे भाव के स्वामी हैं। इसके परिणामस्वरूप करियर में आपको बड़ी सफलता मिलने की संभावना है और साथ की किस्मत का साथ मिलने की भी संभावना है। आर्थिक जीवन में भी शनि का गोचर आपके पक्ष में रहेगा। यदि आप लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं तो इस दौरान आपको वह आसानी से मिल सकता है। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि भाग्य पर पूरी तरह से निर्भर न रहे और कड़ी मेहनत भी बराबर से करें। अगर आप मेहनत और सच्चे मन से प्रयास करते हैं, तो इस समय आपकी सैलरी बढ़ने की भी उम्मीद है। 29 जून से 15 नवंबर शनि वक्री रहेंगे और यह समय आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। हालांकि शनि कुंभ राशि में जब उदय होंगे तब आपका करियर तेजी से आगे बढ़ेगा। आपको अपने प्रयासों में सफलता हासिल होगी।
आपके स्वास्थ्य भी इस अवधि शानदार रहेगा। कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। हालांकि फिर भी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और अच्छा आहार व पोषण लें ताकि आगे भी किसी भी प्रकार की समस्या आपको परेशान न करें। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें।
तुला राशि वालों को होगा धन लाभ
तुला राशि वाले जातकों के लिए शनि पांचवें और चौथे भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके पांचवें भाव में होने जा रहा है। तुला राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह को भाग्य का कारक माना जाता है। इस समय तुला राशि के लोगों को धन लाभ होगा और आपको अपने करियर में भी संतुष्टि महसूस होगी। साथ ही, नए अवसर भी प्राप्त होंगे। पैतृक संपत्ति के जरिए धन लाभ होने के संकेत हैं। जिन लोगों को इस समय पैसों की जरूरत है या उन्होंने लोन का आवेदन किया हुआ है, तो उन्हें इस दिशा में सफलता मिलेगी। इस अवधि आप धर्म कर्म के कामों में लीन हो सकते हैं और आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर बढ़ सकता है।
शनि वक्री के दौरान भी आप अच्छी स्थिति में रहेंगे। इस समय आपको अपने करियर में लाभ प्राप्त होगा और धन लाभ को लेकर संतुष्ट महसूस करेंगे। 18 मार्च तक शनि अस्त रहेंगे इसलिए आपको इस समय करियर में आगे बढ़ने में ज्यादा परेशानियां आ सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी संतान के विकास को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं। इसके बाद 18 मार्च को शनि उदय होंगे और इस समय के बाद से आपका अच्छा समय शुरू हो जाएगा। अब आपकी संतान के विकास में आ रही रुकावटें दूर होंगी। आपको आध्यात्मिक प्रगति और यात्रा से भी लाभ मिलने के संकेत हैं।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि तीसरे और चौथे भाव के स्वामी है। शनि का गोचर आपके चौथे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है। आपको शरीर में दर्द और कमजोरी जैसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा आपको करियर के क्षेत्र में भी असफलता का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अगर आपने लोन के लिए कोशिश कर रहे हैं तो आपको वह आसानी से मिल सकता है। इस गोचर के दौरान आपके लाभ पाने के रास्ते में देरी और अड़चनें आ सकती हैं लेकिन मई, 2024 के बाद धन के मामले में आपकी स्थिति में सुधार आने लगेगा। आपके रिश्ते भी बेहतर होने लगेंगे और आपको प्रॉपर्टी आदि से फायदा होगा। आपको अपने किसी रिश्तेदार की मदद से भी लाभ मिलने के आसार हैं। इस समय आपको करियर में किस्मत के भरोसे नहीं बल्कि मेहनत के दम पर सफलता मिलेगी। अगर आप अपनी सैलरी में वृद्धि चाहते हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। शनि के वक्री होने पर आपका अच्छा समय शुरू होगा।
धनु राशि वालों को करियर में मिलेगी शानदार तरक्की
शनि का गोचर आपके तीसरे और दूसरे भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप करियर में आपको शानदार मौका प्राप्त होगा। आपको धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे और अपने भाई-बहनों का साथ और सहयोग भी मिलेगा। हालांकि मई के बाद आपके मन में निराशा पैदा हो सकती है और आपके प्रयासों में रुकावटें भी आ सकती हैं। जब शनि वक्री रहेंगे और यह समय आपके करियर के लिए ज्यादा शुभ नहीं रहने वाला है। इस समय आपको धन लाभ को लेकर अड़चन आ सकती हैं और आपके रिश्तों में भी सुख की कमी हो सकती है। वहीं शनि का अस्त होना भी आपके लिए ज्यादा फलदायी नहीं होगा। इस समय आपको धन हानि होने और पारिवारिक सुख में कमी आने के भी संकेत हैं। साथ ही, आपको अपने स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
मकर राशि राशि वालों को धन के मामले में रहना होगा सतर्क
मकर राशि के जातकों के लिए शनि दूसरे व पहले भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आर्थिक जीवन में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपको पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं और आपके खर्चों के बढ़ने की भी आशंका है। स्वास्थ्य में भी आपको कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, आपको दांतों में दर्द जैसी परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको खुद को तैयार रखने की आवश्यकता है और अपना अधिक से अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है। इस अवधि में आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है। पार्टनर से भी आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। इस समय आपको धन लाभ पाने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मई, 2024 के बाद आपको अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आप घर खरीदने या प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में भी सोच सकते हैं।
इस गोचर के दौरान शनि दूसरे भाव में रहेंगे जिससे आपको काम की वजह से अधिक यात्राएं करनी पड़ेंगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के साथ भी यात्रा करें। हालांकि फरवरी, 2024 से मार्च तक शनि अस्त रहेंगे जिससे आपको इस समय कम फलदायी परिणाम मिलने की संभावना है। आपके काम बनने लगेंगे। कुल मिलाकर शनि का गोचर आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है।
कुंभ राशि को अपनी सेहत का रखना होगा खास ख्याल
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि बारहवें और पहले भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके पहले भाव में रहेंगे। शनि के पहले भाव में होने की वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती है। इस वजह से आपके आत्मविश्वास में भी कमी आने के संकेत हैं। आपको आंखों और दांताें में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। मई के महीने के बाद आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आने और आपको सेहत संबंधी परेशानियां होने की आशंका है। शनि के इस गोचर के दौरान आपको धन लाभ पाने की दिशा में देरी और रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मई के बाद परिवार की जरूरतों को लेकर आपके खर्चे हो सकते हैं। इसके अलावा आप निवेश के लिए घर खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं।
इस दौरान आपको अपने रिश्तेदारों की मदद से लाभ मिलने की संभावना है। इस गोचर के दौरान शनि पहले भाव में रहेंगे जिसकी वजह से आपको अपने काम को लेकर अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आप अपने परिवार के साथ भी कहीं यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। जाे लोग पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं, उनका अपने पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है।
मीन राशि के जातकों के लिए शनि ग्यारहवें भाव और बारहवें भाव के स्वामी हैं। शनि का गोचर आपके बारहवें भाव में रहेंगे। मीन राशि के जातकों के लिए शनि एक तटस्थ ग्रह हैं। शनि के आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं जिसके चलते आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। आपको रात में ठीक से नींद न आने की परेशानी भी हो सकती है और साथ ही, शरीर में दर्द और कमजोरी की भी समस्या हो सकती है। इस अवधि यात्रा करते समय सावधानी बरते क्योंकि संभावना है कि आपकी कोई अनमोल चीज़ आपसे गुम हो जाए या आपको धन हानि हो सकती है। इस गोचर के दौरान आपको अपने बढ़े हुए खर्चों को लेकर चिंता सता सकती है। हाे सकता है कि आप इन खर्चों को न संभाल पाएं। शनि के गोचर करने के दौरान आप अपनी योजनाओं को ठीक तरह से बना पाने में असफल हो सकते हैं। वहीं आपके परिवार में भी कुछ परेशानियां आने के भी आसार हैं।
शनि वक्री के दौरान आपके खर्चे तेजी से बढ़ने लग सकते हैं और आप सेहत संबंधी समस्याओं की वजह से भी चिंतित हो सकती है। खर्चे बढ़ने के कारण आपके किसी परेशानी में फंसने के भी संकेत हैं। वहीं अपने खर्चों को संभालने के लिए आपको लोन तक लेना पड़ सकता है। व्यापारियों को अपने बिजनेस में दिक्कत आने की आशंका है और जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उनका अपने पार्टनर के साथ नोकझोंक हो सकती है।
शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
शनि देव की कृपा चाहते हैं तो आपको दान पुण्य करना चाहिए।
शनिवार को आपको स्नान करने के बाद शनि यंत्र की पूजा करें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
16 जनवरी से शुरू हो रहे हैं शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त, 29 फरवरी को होंगी हज़ारों शादियां
हिंदू धर्म में विवाह की तिथि निकालने के लिए शुभ मुहूर्त देखने का बहुत महत्व है। विवाह एवं मांगलिक कार्य शुभ तिथि और मुहूर्त में ही करने का विधान है। नए साल यानी वर्ष 2024 में 16 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त फिर शुरू हो रहे हैं। इस बार 22 और 29 फरवरी की तिथि विवाह के लिए बहुत अनुकूल रहेगी और इस तिथि पर हज़ारों शादियां होने की संभावना है।
वर्ष 2024 में 16 जनवरी से लेकर 06 मार्च तक विवाह के बहुत शुभ मुहूर्त हैं और इसके बाद 12 मार्च तक भी शादी के योग बन रहे हैं। इसके आद अप्रैल और जुलाई में विवाह मुहूर्त तो आएंगे लेकिन ज्यादा शुभ मुहूर्त मार्च के बाद नवंबर में ही देखने को मिलेंगे। दिसंबर में तारा डूबने की वजह से विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं था।
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब
तारा डूबना क्या होता है
तारा डूबने का मतलब होता है तारे का अस्त हो जाना जैसे सूर्य का अस्त और उदय हाेना होता है। हिंदू ज्योतिषशास्त्र में बृहस्पति एवं शुक्र ग्रह को तारा माना गया है और इन ग्रहों के अस्त हो जाने पर कोई भी मांगलिक कार्य विशेषकर विवाह करना अशुभ माना जाता है। इसी कारण से दिसंबर 2023 के बाद 16 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं।
हिंदू धर्म में कुल 16 संस्कार होते हैं जिनमें विवाह संस्कार भी शामिल है और इसे मनुष्य के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह संस्कार वर-वधू को ही नहीं बल्कि उनके परिवारों को भी एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार विवाह किसी शुभ मुहूर्त में करना ही अनुकूल रहता है और अशुभ मुहूर्त में विवाह करने से पति-पत्नी दोनों को अपने वैवाहिक जीवन में कष्ट भोगने पड़ सकते हैं।
यही वजह है कि ज्योतिषी शुभ मुहूर्त निकालने के बाद ही विवाह की तिथि तय करते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार विवाह की शुभ तिथि एवं मुहूर्त के लिए शुक्र का उदय होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि उन्हें प्रेम और विवाह का कारक ग्रह माना गया है। शुक्र के शुभ प्रभाव से ही दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है।
सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024
29 फरवरी को होंगी सबसे अधिक शादियां
पूरे चार साल के बाद 29 फरवरी का दिन आ रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिन सबसे ज्यादा शादियां होंगी। 29 फरवरी की तिथि चार साल में एक बार आती है और ऐसा संयोग भी बहुत कम देखा जाता है कि इस तिथि पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त भी हो।
29 फरवरी को बृहस्पतिवार का दिन पड़ रहा है। इस तिथि पर सुबह 10 बजकर 22 मिनट से लेकर अगले दिन 01 मार्च की सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दिन स्वाति नक्षत्र और पंचमी तिथि पड़ रही है।
28 फरवरी को 5 बजकर 16 मिनट से वृद्धि योग आरंभ हो रहा है जो कि अगले दिन 29 फरवरी को शाम 05 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। वैदिक ज्योतिष में वृद्धि योग को अत्यंत शुभ माना गया है। इस शुभ योग में किए गए कार्यों में निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। 27 योगों में से वृद्धि योग ग्यारहवें स्थान पर आता है। इस योग के स्वामी सूर्य देव हैं। यह योग व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है।
तारा डूबने के बाद 16 जनवरी से शादी-ब्याह के मुहूर्त फिर बन रहे हैं। 20 जनवरी, 2024 से लेकर 19 फरवरी, 2024 तक विवाह के अच्छे साए हैं। इसके बाद 28 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक शादी के लिए बहुत शुभ मुहूर्त हैं। 12 मार्च के बाद अप्रैल के महीने में शादी के लिए केवल पांच ही शुभ तिथि हैं और इसके बाद जुलाई में विवाह के मुहूर्त हैं लेकिन ज्यादा अच्छे साए नवंबर से शुरू होंगे। नवंबर के अलावा दिसंबर के महीने में भी विवाह के 6 शुभ मुहूर्त हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
साल 2024 में कब हैं विवाह के मुहूर्त
इस साल जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, जुलाई, नवंबर और दिसंबर के महीने में शादी के शुभ योग बन रहे हैं। जानिए किस महीने में किस तारीख पर विवाह का शुभ मुहूर्त है:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
साल की शुरुआत में इन जातकों के ऊपर आने वाली है बड़ी मुसीबत, प्रेम जीवन में मत करें ये एक गलती
प्रेम सबसे खूबसूरत अहसासों में से एक है। प्रेम के बिना जीवन असंभव है क्योंकि प्रेम ही एकमात्र वह तत्व है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़े रखता है। कहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को एक सही साथी मिल जाए तो जीवन ख़ुशियों से भरा रहता है। इसी प्रकार एक सही जीवनसाथी मिलने पर जीवन की सारी चुनौतियों को पार करने में आसानी होती है। वहीं यदि प्रेम और वैवाहिक जीवन में समस्याएं या मुश्किलें आए तो जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी परेशानियां आने लगती हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं यह विशेष एस्ट्रोसेज का ब्लॉग, जिसमें हम आपको यह बताएंगे कि 2024 में आपका प्रेम जीवन कैसा रहेगा। साथ ही, यह भी जानेंगे कि प्रेम जीवन में आने वाली समस्याओं से निपटने के आसान उपाय। तो आइए बिना देर किए सभी 12 राशियों के प्रेम जीवन पर नज़र डालते हैं और जानते हैं कि प्रेम और वैवाहिक जीवन खुशियों की सौगात लेकर आएगा या फिर बरतनी होगी सावधानी।
मेष राशि के प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष होगी परीक्षा की घड़ी
मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए औसत परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष परीक्षा की घड़ी हो सकती है। शनि इस साल आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे और इसके परिणाम स्वरूप आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बृहस्पति आपकी राशि के पांचवें भाव में दृष्टि डालेंगे और इसके चलते मेष राशि के जो जातक सिंगल हैं, उनके जीवन में किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। उस व्यक्ति के आने से आप बेहद प्रसन्न नज़र आएंगे। आपके लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी। इसके अलावा शनि व गुरु की युति से जिन जातकों का विवाह नहीं हो रहा है उनके लिए विवाह के योग बनेंगे।
वर्ष के उत्तरार्ध में प्रेम जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि इस वर्ष राहु और केतु आपके रिश्ते में कड़वाहट भी ला सकते हैं। राहु-केतु की स्थिति के प्रभावस्वरूप दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने की आशंका है। यह अवधि आपको जीवनसाथी के साथ बहस, वाद-विवाद और झगड़े आदि की अनुभूति करा सकता है। ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहेने की आवश्यकता है। लेकिन 30 अगस्त से अक्टूबर का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और साथ में अच्छे पल बिता सकते हैं।
वृषभ राशि वालों के जीवन में होगी किसी खास की एंट्री
प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष आपके लिए काफी उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। केतु के पांचवें भाव में मौजूद होने के परिणामस्वरूप इस दौरान आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस दौरान आपकी टेढ़ी बातचीत रिश्ते में तनाव और विवाद का कारण बन सकती है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी पर विश्वास बनाए रखें व उनकी बातों को समझने की कोशिश करते रहें। इस साल आपको जीवन में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने इन समस्याओं का हल नहीं निकाला तो आपका रिश्ता टूट सकता है। हालांकि अगस्त से अक्टूबर के बीच आपका रिश्ता शानदार परिणाम देने वाला साबित होगा। यदि आप सिंगल हैं तो किसी खास व्यक्ति आपके जीवन में दस्तक दे सकता है। वहीं जो पहले से ही किसी रिश्ते में हैं उनके बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे।
इस दौरान आपके रिश्ते में नज़दीकियां बढ़ेंगी। जो लोग किसी रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए योग बन रहे हैं कि इस वर्ष आप अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज़ कर सकते हैं। आपको इसके लिए अपने परिवार का भी साथ मिलेगी। प्रबल संभावना है कि आपको सकारात्मक उत्तर प्राप्त होगा और आप सफलतापूर्वक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि वालों को मिलेगी अपना खोया प्यार
मिथुन राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिहाज से ये अवधि बेहद शानदार रहेगी। देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि आपके पांचवें भाव में जाएगी, इसके परिणामस्वरूप इस वर्ष आप अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहते हुए अपने प्रिय के साथ सुखद जीवन व्यतीत करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत रहेंगे। आपका प्यार तेजी से बढ़ेगा। अगस्त से सितंबर का समय भी आपके लिए अच्छा रहेगा। समय आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद पलों का आनंद ले सकेंगे। आपके रिश्ते में प्रेम और आपसी समझ की वृद्धि होगी। एक-दूसरे के प्रति आकर्षण और समर्पण बढ़ेगा। आपके रिश्ते में मज़बूती आएगी। इसके अलावा आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थस्थल या कही बाहर घूमने जा सकते हैं और यह समय आप दोनों को एक-दूसरे के बेहद करीब लाएगा।
हालांकि मार्च के महीने में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। इस दौरान आपके रिश्ते में अहंकार की भावना देखने को मिल सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि आपकी बातों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। मार्च से पहले फरवरी का महीना आपके लिए अच्छा रहेगा।
कर्क राशि के जातकों का प्यार चढ़ेगा परवान
कर्क राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए शानदार रहेगा क्योंकि साल की शुरुआत में ही बुध और शुक्र जैसे दो शुभ ग्रह आपके पांचवें भाव में मौजूद रहेंगे, इसके परिणामस्वरूप आपके प्रेम जीवन में ऊर्जा देखने को मिलेगी। इस दौरान आप एक दूसरे के बेहद करीब आएंगे। आप और आपका पार्टनर कही बाहर दूर घूमने की योजना बना सकते हैं। जो लोग सिंगल है, उनके लिए भी 2024 में विवाह के योग बनते दिखाई दे रहे हैं और यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। हालांकि फरवरी से अगस्त का समय आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि आपके रिश्ते में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिससे आपका रिश्ता कमजोर पड़ सकता है। आपके बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती है।
साल 2024 की तीसरी तिमाही प्रेम जीवन के लिए अनुकूल साबित होगी। इस अवधि में आप अपने प्रेम संबंध को अगले पड़ाव पर ले जा सकते हैं और अपने साथी को विवाह के लिए प्रस्ताव दे सकते हैं। आपके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और आप सफलतापूर्वक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। साथ ही, आपको अपने माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
साल की शुरुआत में सिंह राशि वालों को रहना होगा सावधान
साल की शुरुआत सिंह राशि के जातकों के लिए कुछ खास प्रतीत होती नहीं दिख रही है क्योंकि उग्र ग्रह सूर्य और मंगल पांचवें भाव में मौजूद रहेंगे। ऐसे में, आपको सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है। प्रयास करें कि रिश्ते में छोटी-छोटी बातों को दिल से न लगाए और अपने साथी का ख्याल रखें। हालांकि देव गुरु बृहस्पति नौवें भाव से पांचवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं, जिससे चुनौतियों के बाद भी आपका प्रेम बना रहेगा। आप एक-दूसरे का पूरा सहयोग करेंगे और दोनों के बीच भरपूर प्यार नजर आएगा। यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो, आपके संबंधों में सुधार संभव होगा और नज़दीकियां बढ़ेंगी। ऐसे में आप अपने रिश्ते को एक कदम आगे की ओर ले जाने के लिए प्रिय के साथ शादी करने की योजना बना सकते हैं। आपके रिश्ते में आत्मीयता बढ़ेगी। आप अपने पार्टनर के साथ सुखद पलों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
फरवरी और मार्च के महीने प्रेम के संदर्भ में अनुकूल रहने वाले हैं। शुक्र और बुध के प्रभाव से आपके रिश्ते और अधिक रोमांस देखने को मिलेगा। हालांकि अगस्त से सितंबर का महीने में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस दौरान आपके रिश्ते में कुछ गलतफहमियां और समस्याएं आने की प्रबल आशंका है। सितंबर के बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन के मामले को लेकर आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी।
कन्या राशि वालों को वाणी पर रखना होगा नियंत्रण
कन्या राशि के प्रेम जीवन की बात करें तो साल की शुरुआत आपके लिए आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। इस अवधि आपको अपनी भावनाओं और अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता होगी। इस दौरान अपने पार्टनर से कुछ भी कहने से बचें अन्यथा उन्हें बुरा लग सकता है, जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके रिश्ते में देखने को मिल सकता है। ग्रहों की स्थिति के परिणामस्वरूप इस पूरे साल आपके रिश्ते में कुछ न कुछ उतार-चढ़ाव देखने को जरूर मिल सकता है। संभावना है कि आप दोनों के बीच ऐसी स्थिति बने जिससे आपको लगने लगे कि आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है और इस वजह से गलतफहमियां आ सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान पार्टनर के साथ स्पष्ट बातचीत रखें और खुलकर बातचीत करें।
इस साल फरवरी और मार्च का महीना प्रेम के लिहाज से अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप एक-दूसरे के करीब आएंगे और पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं। इस राशि के कुछ जातक इस वर्ष अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर भी ले जा सकते हैं यानी अपने प्रेम को विवाह का रूप दे सकते हैं। साल का अंतिम हिस्सा यानी की अंतिम तिमाही बेहद शानदार रहेगी। यहां आपके रिश्ते को नई दिशा मिल सकती है और आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके समझने में सक्षम होंगे।
तुला राशि वाले पार्टनर के साथ बिताएंगे क्वालिटी टाइम
तुला राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत प्रेम जीवन के लिए शानदार रहेगी। दूसरे भाव में शुक्र और बुध की युति के परिणामस्वरूप आपकी वाणी में मधुरता देखने को मिलेगी और आप अपने पार्टनर का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपका पार्टनर बेहद समझदार और बुद्धिमान होगा। उनकी बुद्धिमानी से आपके रिश्ते में ख़ुशियों की बहार आएगी। शनि महाराज आपके पांचवें भाव में रहने वाले हैं और वहीं से आपके सातवें भाव, ग्यारहवें और दूसरे भाव को देखेंगे। शनि की स्थिति के परिणाम स्वरूप प्रेम विवाह के प्रबल योग बनेंगे। शनि की स्थिति के परिणामस्वरूप आपके रिश्ते से कड़वाहट, शिकायत-शिकवे, नीरसता सब गायब हो जाएंगे और एक-दूसरे के प्रति प्रेम भावना जागृत होगी।
साल 2024 में अप्रैल, अगस्त और सितंबर के महीने में आपको कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपका अपने पार्टनर से सामंजस्य कम हो सकता है और आपका एक-दूसरे से विवाद हो सकता है। हालांकि इस दौरान आपको अपने प्रेम जीवन में विश्वास और प्रेम बनाए रखने की आवश्यकता होगी। धीरे धीरे परेशानियां आपके जीवन से चली जाएंगी। इसके अलावा, बाकी की अवधि आपके प्रेम जीवन के लिए शानदार रहेगी। आप एक-दूसरे के साथ अच्छे पल बिताएंगे और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का प्रयास करेंगे। इस दौरान आप कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। जुलाई से अक्टूबर का समय भी आपके लिए शुभ रहेगा। यदि आप किसी रिश्ते में हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो आपका यह सपना पूरा होगा और आपके लिए प्रेम विवाह के योग बनेंगे।
वृश्चिक राशि के जातकों मिलने वाली है गुड न्यूज
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह साल बेहद अनुकूल साबित होगा क्योंकि पहले भाव में बुध और शुक्र की युति और पांचवें भाव में राहु की स्थिति आपके प्रेम जीवन को शानदार बनाएगी। ग्रहों की स्थिति के चलते आप अपने प्रेम जीवन और प्रियतम के लिए कुछ भी कर गुजरने की क्षमता रखेंगे। यह पूरा वर्ष आपके लिए शानदार रहेगा और आप दोनों के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा। आपका प्रेम परिपक्व बनेगा और रोमांस के प्रबल योग बनेंगे। हालांकि अप्रैल से जून के बीच मंगल का गोचर होने वाला है और यह अवधि आपके लिए कुछ खास प्रतीत नहीं हो रही है। इस दौरान आपके रिश्ते में मधुरता और आत्मीयता की कमी देखने को मिलेगी। आप दोनों के बीच जो कड़वाहट, शिकायत है, पैदा हो सकती है। पार्टनर के बीच मानसिक और शारीरिक परेशानियां बढ़ने की संभावना है। आपको सलाह दी जाती है इस दौरान अपने प्रेम पर विश्वास बनाए रखें और विवादों से निपटने की कोशिश करें।
इसके बाद अगस्त से सितंबर के महीने में आपका प्रेम बढ़ेगा। साथ ही, यदि आप अपने पार्टनर से विवाह करना चाहते हैं तो भी आपके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। विशेष तौर पर मई के बाद जब गुरु बृहस्पति आपके सातवें भाव में प्रवेश करेंगे तो यह समय प्रेम विवाह के लिए बेहद शुभ साबित होगा। यदि आप पहले से ही शादीशुदा हैं तो आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
धनु राशि वालों को मिलेगा जीवनसाथी का साथ
प्रेम जीवन के लिहाज से धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा क्योंकि इस वर्ष बृहस्पति आपके पांचवें भाव में स्थित रहेंगे और इससे आपका प्रेम जीवन संतुलित बना रहेगा। वहीं मंगल और सूर्य साल की शुरुआत में आपकी राशि में स्थित रहने वाले हैं, इसके चलते आप आक्रामक हो सकते हैं और इस वजह से आपका व्यवहार खराब हो सकता है। आपके रिश्ते में तनाव होने की प्रबल आशंका है। आपके लिए फरवरी से लेकर अप्रैल तक का समय शानदार रहेगा। इस वर्ष शनि देव की दृष्टि धनु राशि के जातकों के पांचवें भाव पर रहने वाले हैं जिससे आपके जीवन में बाधाएं बनी रहेंगी। इस साल का पूर्वार्ध प्रेम के लिए अनुकूल रहेगा। अप्रैल से मई के बीच तक का समय प्रेम लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। आपको अपना रिश्ता मजबूत बनाने के कई मौके मिलेंगे। ऐसे में यदि आप अपने रिश्ते के प्रति सच्चे और ईमानदार होंगे तो आपके रिश्ते में मधुरता आएगी और नज़दीकियां बढ़ेंगी।
बृहस्पति का गोचर होने से आपके लिए प्रेम विवाह के योग बनेंगे यानी कि इस वर्ष आपकी लव मैरिज हो सकती है। जून से 12 जुलाई तक प्रेम के संदर्भ में शुभ संकेत मिलेंगे। आपका रिश्ता इस दौरान मजबूत होगा। हालांकि इसके बाद रिश्ते में तनाव बढ़ने की पूरी आशंका है। यहां आपको सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बाद एक बार फिर सितंबर का महीना खुशियां लेकर आएगा। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और एक-दूसरे को बेहद करीब महसूस करेंगे।
मकर राशि वाले प्रेमी के साथ जा सकते हैं घूमने
मकर राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो शुक्र आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद होकर आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे और इसके परिणामस्वरूप आपको प्रेम जीवन में शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। आपके जीवन में रोमांस और प्यार के योग बनेंगे। साथ ही, आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर या विदेश घूमने जा सकते हैं। ऐसे में आप दोनों एक-दूसरे का साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार व वफ़ादार रहना होगा अन्यथा आपके रिश्ते में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस अवधि आपका रिश्ता पहले अधिक मजबूत होगा।
हालांकि जुलाई से अगस्त के बीच मंगल के गोचर के दौरान आपको बहुत अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता हो सकती है। इस दौरान हो सकता है कि पार्टनर के साथ आपकी नोक-झोंक और झड़प भी हो जाए, जिसके चलते रिश्ते में तनाव देखने को मिल सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़े और शांति से काम लें।मई को देव गुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु के इस गोचर से आपके प्रेम संबंधों को स्पष्टता और मजबूती मिलेगी। जुलाई से अगस्त के महीने में आपको अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी इस दौरान आपके पार्टनर को परेशान कर सकती है जिसका असर आपके निजी जीवन पर भी देखने को मिलेगा। सितंबर से दिसंबर तक की अवधि शानदार रहेगी।
कुंभ राशि के जातकों का पार्टनर से हो सकता है विवाद
कुंभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए कमजोर साबित हो सकती है क्योंकि इस दौरान उग्र ग्रह सूर्य और मंगल आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे। इस दौरान हो सकता है कि पार्टनर के साथ आपकी नोक-झोंक और झड़प भी हो जाए। इसके कारण आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। साथ ही किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी की वजह से समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में, आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने प्रेम जीवन में किसी को भी दखलंदाजी न करने दें और धैर्य से काम लें। विशेष रूप से जनवरी के महीने में क्योंकि इस दौरान शुक्र और बुध ग्रह आपके ग्यारहवें भाव से पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे, इसके फलस्वरूप आपके रिश्ते से गलतफहमियां और परेशानियां दूर होंगी।
इस अवधि शनि महाराज इस पूरे साल आपकी ही राशि में रहने वाले हैं। ऐसे में, आप अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार और समर्पित नजर आएंगे। शनि की कृपा आपके रिश्ते पर बरसेगी और तब आपको अपने रिश्ते में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा। आपके प्रेम संबंध में मधुरता देखने को मिलेगी। आपके रिश्ते में घनिष्ठता और आत्मीयता बढ़ेगी। जून से जुलाई और नवंबर से दिसंबर का समय प्रेम जीवन के मामले में बेहद ही शुभ रहेगा। इस दौरान आप दोनों के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे। साथ ही इस राशि के जो जातक अपने पार्टनर के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा चाहते हैं उनके लिए यह अवधि बेहद शुभ होगी और इस दौरान आपके लिए विवाह के योग बनेंगे।
मीन राशि वालों को अपने पार्टनर का रखना होगा ख्याल
साल 2024 मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए शुरुआत के समय में शानदार रहेगा। लेकिन मंगल की दृष्टि आपके पांचवें भाव में होने के कारण बीच-बीच में प्रेम जीवन में तनाव पैदा हो सकता है। गलतफहमियों के कारण आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। हालांकि, शुक्र और बुध आपके नौवें भाव में स्थित होने के कारण आपको कई जगहों से गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है। ग्रहों की शुभ स्थिति के परिणामस्वरूप आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट में जा सकते हैं। साल के दूसरे और तीसरे महीने यानी फरवरी और मार्च के महीने में आपको सावधान रहना होगा क्योंकि यह समय आपके लिए कमजोर साबित होगा। मंगल और सूर्य आपके ग्यारहवें भाव में स्थित रहकर आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस समय आपको धैर्य से काम लेना होगा। अन्यथा आपके रिश्ते में खटास आ सकती है।
अक्टूबर से दिसंबर के बीच मंगल आपके पांचवें भाव में स्थित होंगे जिससे आपके रिश्ते में वाद-विवाद और लड़ाई झगड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा इस वर्ष मीन राशि के जातकों के पार्टनर का स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि लापरवाही न करें और अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान दें। इस दौरान कोई बड़ा फैसला न लें क्योंकि यह अवधि आपके लिए अनुकूल साबित न होने की संभावना है। जुलाई से अगस्त का महीना प्रेम जीवन के लिए सबसे शानदार रहेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
सुख, विलासिता के ग्रह का गोचर इन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली- धन लाभ के भी बनेंगे योग!
शुक्र गोचर 2024: बात करें जनवरी महीने के आखिरी गोचर की तो यह होगा शुक्र का गोचर जो की 18 जनवरी को होने वाला है। इस दौरान शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के इस गोचर का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए क्या उपाय किया जा सकते हैं, कुंडली में शुक्र का मजबूत होना या कमजोर होना आपके जीवन में किस तरह के प्रभाव डाल सकता है, शुक्र का ज्योतिष महत्व क्या होता है, और किन उपायों से आप कुंडली में शुक्र को मजबूत कर सकते हैं, इन सभी बातों की जानकारी जानने के लिए पड़े हमारा यह खास ब्लॉग।
शुक्र गोचर 2024: समय और तिथि
सबसे पहले बात करें शुक्र गोचर के समय और तिथि की तो शुक्र का यह गोचर 18 जनवरी को होने वाला है। समय की बात करें तो, सुख-समृद्धि का ग्रह शुक्र 18 जनवरी 2024 की रात 8 बजकर 46 मिनट पर धनु राशि में गोचर कर जाएगा।
शुक्र को ज्योतिष में एक शुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है। अंग्रेजी में इसे वीनस और भोर का तारा भी कहते हैं। यह एक लाभकारी ग्रह है और सुंदरता, सुख, वाहन, यात्रा, ललित कला, व्यापारिक संबंधों आदि का कारक माना जाता है। इसके अलावा शुक्र को भौतिक और आध्यात्मिक दोनों ही चीजों का ज्ञान रखने वाला ग्रह भी माना गया है।
बात करें इसके गोचर की तो जब शुक्र एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसे शुक्र गोचर कहते हैं। शुक्र गोचर का प्रभाव संतान, रिश्तों, वित्त और विवाह पर पड़ता है। इसके अलावा कुछ राशियों पर शुक्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है तो कुछ पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। यह पूरी तरह से आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति पर निर्भर करता है।
शुक्र का ज्योतिषीय महत्व
ज्योतिष के अनुसार बात करें शुक्र ग्रह की तो यह एक शुभ ग्रह माना गया है। वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व शुक्र ग्रह के पास होता है, मीन इसकी उच्च राशि है, कन्या नीच राशि कहलाती है। धार्मिक दृष्टि से शुक्र के महत्व की बात करें तो इसे असुरों के गुरु शुक्राचार्य भी कहा जाता है।
भागवत पुराण में वर्णित है कि शुक्र महर्षि भृगु ऋषि के पुत्र हैं। इसके अलावा शुक्र ग्रह का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। यही वजह है कि धन, वैभव और ऐश्वर्य की कामना करने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत भी किया जाता है।
खगोलीय दृष्टि से शुक्र ग्रह के महत्व की बात करें तो खगोल विज्ञान के अनुसार शुक्र एक चमकीला ग्रह है। शुक्र आकार और दूरी में पृथ्वी के निकटतम है। यही वजह है कि कई बार इससे पृथ्वी की बहन भी कहते हैं। अगर इस ग्रह से जुड़ी एक दिलचस्प बात करें तो, शुक्र सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद थोड़ी देर के लिए सबसे तेज चमकता है और यही वजह है कि इसे भोर का तारा या सांझ का तारा भी कहते हैं।
इन उपायों से कुंडली में मौजूद शुक्र को करें मजबूत
ज्योतिष की जानकार मानते हैं कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होता है उन्हें अपने जीवन में सुख, संपदा, ऐश्वर्य आकर्षक व्यक्तित्व, सुंदरता आदि प्राप्त होती है। वहीं इसके विपरीत अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में नहीं है तो इन्हें इन सभी क्षेत्रों में नकारात्मक परिणाम उठाने पड़ सकते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के जीवन में कठिनाइयां भी बनी रहती हैं। यही वजह है कि कमजोर शुक्र के प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय करने की सलाह दी जाती है।
चलिए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं क्या कुछ हैं ये उपाय
अगर आपकी कुंडली में भी शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में है तो शुक्रवार का व्रत प्रारंभ कर दें और सफेद चीज जैसे दूध, दही, मोती, चीनी, आटा, घी इनका अपनी यथाशक्ति के अनुसार दान करें।
अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन शुक्र देव के मंत्र का जाप करें। इससे शुक्र ग्रह मजबूत होगा।
अगर शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में है तो आप आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाएं।
इसके अलावा अगर आप किसी कन्या को सफेद वस्त्र, चावल, घी, चीनी का नियमित रूप से दान करें तो भी आपका शुक्र मजबूत होता है।
आप चाहें तो अपने स्नान के पानी में इलायची डालकर इस्तेमाल करें। यह भी शुक्र ग्रह को मजबूत करने का एक कारगर उपाय माना गया है।
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए चांदी या प्लैटिनम की अंगूठी पहनना भी बेहद शुभ माना गया है। आप चाहे तो अंगूठी की जगह गले में चैन भी धारण कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप चाहे तो अंगूठे में चांदी का छल्ला भी धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका मन और दिमाग शांत रहेगा और शुक्र मजबूत बनेगा।
मां लक्ष्मी की नियमित रूप से पूजा करें। कहा जाता है कि गुरु शुक्राचार्य मां लक्ष्मी को अपनी बहन मानते थे यही वजह है कि शुक्र की शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए या कुंडली में शुक्र को मजबूत बनाने के लिए मां लक्ष्मी की उपासना बेहद ही कारगर उपाय मानी गई है।
इस महीने का अगला गोचर: इस महीने का यह आखिरी गोचर है। अगला गोचर फरवरी में होगा। इस दौरान बुध का मकर राशि में गोचर (01 फरवरी 2024) हो जाएगा।
शुक्र गोचर 2024: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र संचित धन, परिवार और वाणी के दूसरे भाव और विवाह और पार्टनरशिप…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र लग्न यानी पहले भाव और प्रतिस्पर्धा, रोग व ऋण के छठे भाव के…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके संतान, प्रेम और अंत व शुरुआत के पांचवें भाव और व्यय, विदेश…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र घरेलू सुख-सुविधाओं और संपत्ति के चौथे भाव और आय व लाभ…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र आपकी छोटी दूरी की यात्रा, छोटा भाई-बहनों और पड़ोसियों के तीसरे…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके वाणी, संपत्ति, परिवार के दूसरे भाव और भाग्य, आध्यात्मिकता…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र आत्म अभिव्यक्ति, स्वास्थ्य और चरित्र के पहले भाव और परिवर्तन,…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके बारहवें भाव और विवाह व साझेदारी के सातवें भाव के स्वामी…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके ऋण, शत्रु और स्वास्थ्य के छठे भाव और लाभ व सफलता के…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र मनोरंजन, रोमांस और बच्चों के पांचवें भाव और करियर और पेशे के …(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
कुम्भ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र घर, परिवार व भावनात्मक नींव के चौथे भाव और उच्च ज्ञान, बुद्धि और…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए, शुक्र आपके भाई-बहन व छोटी दूरी की यात्रा के तीसरे भाव और अचानक…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
राशिफल 2024: इन राशियों को मिलेगा असीम धन लाभ और खुशियां
नववर्ष के साथ ही लोगों के मन में नई आशाएं और आकांक्षाएं उत्पन्न होने लगती हैं। राशिफल 2024 के ज़रिए आप जान सकते हैं कि नया साल आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा और आपको स्वास्थ्य, करियर, प्रेम संबंध और आर्थिक जीवन में किस तरह के फल प्राप्त होंगे।
राशिफल 2024 में सभी 12 राशियों के जातकों का भविष्यफल विस्तापूर्वक बताया गया है। इस साल किन राशियों को करियर में सफलता मिलेगी, किसे व्यापार में मुनाफा मिलने के संकेत हैं, प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी या नहीं, स्वास्थ्य कैसा रहेगा, इन सभी सवालों का जवाब वार्षिक भविष्यफल 2024 में जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि राशिचक्र की 12 राशियों के लिए वर्ष 2024 कैसा साबित होगा।
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब
मेष राशि के लोगों का समाज में बढ़ेगा सम्मान
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल धनु राशि में आपके नौवें भाव में सूर्य के साथ युति में विराजमान रहेंगे। इस युति से साल की शुरुआत में आपके लिए लंबी यात्राओं के योग बन रहे हैं। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपके धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहने की संभावना है। व्यापारियों को भी अपने व्यवसाय में मुनाफा होगा। बृहस्पति के पहले भाव में रहने से मेष राशि के लोगों को अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी। 01 मई, 2024 को बृहस्पति के दूसरे भाव में आने पर आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। मई महीने में राहु आपके बारहवें भाव में विराजमान रहेंगे और इनकी इस स्थिति के कारण आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही आपको फिजूलखर्चों पर नियंत्रण करने की सलाह दी जाती है।
शनि के प्रभाव से आपके प्रेम जीवन में उथल-पुथल आने के संकेत हैं। अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं, तो आप इस परीक्षा के समय को पार कर लेंगे। अगस्त और अक्टूबर के महीने आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छे साबित होंगे। शनि के ग्यारहवें भाव में होने की वजह से आपको अपने करियर में तरक्की मिलेगी। छात्रों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।
साल की शुरुआत में बृहस्पति वृषभ राशि के बारहवें भाव में रहेंगे। बृहस्पति के प्रभाव के कारण इस समय आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। आप आध्यात्मिक कार्यों में लीन रहेंगे। 01 मई को बृहस्पति वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे जिसके बाद से आपके जीवन में परेशानियों के कम होने के संकेत हैं। इस समय आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। शनि देव सालभर आपके दसवें भाव में रहने वाले हैं जिसकी वजह से आपको इस साल काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि, आपको अपनी मेहनत का पूरा फल भी प्राप्त होगा। करियर के लिए यह समय बहुत ही ज्यादा शुभ रहने वाला है। आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है और आपके सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। आपके नए दोस्त बनेंगे और आपके आत्मविश्वास में भी इजाफा होगा।
प्रेम जीवन की बात करें, तो आप दोनों के बीच आपसी तालमेल कम होने की वजह से रिश्ते में खटास आने की आशंका है। केतु के आपके पांचवे भाव में होने की वजह से आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम पाने के लिए और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में बैठे हैं जिसकी वजह से आपको इस साल कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार बढ़ेगा। यदि आपके वैवाहिक संबंध में कोई परेशानी चल रही थी, तो अब उसके दूर होने की संभावना है। शनि आपके भाग्य स्थान में रहेंगे जिससे आपको अपने कार्यों में भाग्य का पूरा साथ मिल पाएगा। राहु दसवें और केतु चौथे भाव में रहकर आपकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। आपके परिवार में कलह होने की भी आशंका है।
बृहस्पति के दसवें भाव में होने की वजह से कर्क राशि के लोगों के करियर में सुधार आने की उम्मीद है। परिवार में चल रही समस्याएं भी अब दूर होती नज़र आएंगी। 01 मई को बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। इससे आपकी आय के स्रोत बढ़ने की संभावना है। आपको एक नहीं बल्कि कई स्रोतों से धन लाभ होगा। आपकी आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। राहु के सालभर आपके नौवें भाव में रहने की वजह आपके लिए तीर्थयात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। शुक्र और बुध के पांचवे भाव में होने के कारण आपके प्रेम जीवन में खुशियां आएंगी। आप दोनों एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। चूंकि, सूर्य और मंगल छठे भाव में हैं और शनि देव आपके आठवें भाव में बैठे हैं इसलिए आपको इस साल अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा।
आपके प्रेम संबंध में रोमांस बढ़ेगा। सिंगल जातकों के विवाह के बंधन में बंधने की संभावना है। वहीं अगर आप प्रेम संबंध हैं, तो आप अपने रिश्ते को वैवाहिक संबंध में बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं। करियर में कर्क राशि के लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत हैं। छात्रों के लिए अनुकूल समय है।
शनि देव आपके सातवें भाव में उपस्थित रहेंगे जिससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा और दोनों का रिश्ता भी मज़बूत होगा। व्यापारियों के लिए भी अच्छा समय है। उनके सामने मुनाफा कमाने के कई अवसर खुलने वाले हैं। आपको अपने काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आपके लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। आप इस समय धार्मिक कार्यों में लीन रहेंगे और आपका अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ सकता है। अपने पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा। राहु सालभर आपके आठवें भाव में विराजमान रहेंगे इसलिए आपको इस साल अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
सिंह राशि के लोगों के प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। सूर्य और मंगल के आपके पांचवे भाव में होने की वजह से आपके रिश्ते में दूरियां आने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातकाें को अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। वहीं व्यापारियों के लिए भी अच्छे योग बन रहे हैं। छात्र पूरा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और उनके परीक्षा में अच्छे अंक लाने की भी प्रबल संभावना है। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है।
कन्या राशि वाले जातकों को इस साल अपनी सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत है। शनि आपके छठे भाव में उपस्थित हैं और उनकी आपके आठवें और बारहवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इस स्थिति के कारण आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। हालांकि, शनि देव आपके स्वास्थ्य में सुधार लाने में भी आपकी मदद करेंगे। इसके लिए आपको संतुलित आहार लेने और अपनी दिनचर्या में कुछ अच्छे बदलाव करने की सलाह दी जाती है। आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आप इस समय फिजूलखर्ची कर सकते हैं। अपने पार्टनर से थोड़ा संभलकर बात करें। आपकी कोई बात उन्हें बुरी लग सकती है।
सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024
तुला राशि वालों को करनी होगी मेहनत
शनि देव आपके पांचवे भाव में बैठे हैं इसलिए आपको इस साल कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। शनि ग्रह की पंचम भाव से आपके सातवें, ग्यारहवें और दूसरे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। शनि की इस स्थिति के कारण आपको अपने रिश्तों और धन के मामले में ईमानदारी दिखानी होगी। इन मामलों में आप जितने ज्यादा ईमानदार रहेंगे, उतना ही अधिक आपको लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति के भी मज़बूत होने के संकेत हैं। बृहस्पति के 01 मई को आपके सातवें भाव में आने पर आपकी सेहत में सुधार आना शुरू हो जाएगा। आपका धार्मिक कार्यों में अधिक रुझान रहेगा लेकिन पैसों की तंगी और बढ़ते हुए खर्चे आपको मानसिक परेशानी दे सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। प्रेम संबंध में मिठास आएगी और आप दोनों के बीच प्यार भी बढेगा। आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की भी संभावना है।
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह साल एकदम अनुकूल रहेगा। शुक्र और बुध के वृश्चिक राशि में रहने की वजह से आपके जीवन में खुशियां आने के संकेत हैं। लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे। मंगल के दूसरे भाव में सूर्य के साथ युति में रहने से आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। 01 मई तक बृहस्पति आपके छठे भाव में रहेंगे जिससे आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। इसके बाद बृहस्पति के आपके छठे भाव में आने पर आपके स्वास्थ्य में सुधार आना शुरू होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। आप जल्दबाज़ी में आकर कोई भी निर्णय न लें।
वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम संबंध के लिए अनुकूल समय है। आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा और आप अपने प्रेमी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेंगे। अप्रैल से जून के बीच मंगल आपके पांचवे भाव में राह के ऊपर गोचर करेंगे जिससे आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। करियर के लिए अच्छा समय है। आपको इस समय नौकरी न बदलने की सलाह दी जाती है। अक्टूबर में आपको पदोन्नति मिलने की भी संभावना है। राहु के पांचवे भाव में आने की वजह से छात्रों की बुद्धि में वृद्धि होगी और वे मन लगाकर पढ़ाई कर पाएंगे।
धनु राशि के जातकों को इस साल बहुत कुछ मिलने वाला है। सूर्य और मंगल के धनु राशि में एकसाथ आने से आपको ज्यादा गुस्सा आ सकता है। आप इस समय गुस्से में आकर कुछ भी बोलने से बचें। आपका कोई गलत फैसला आपके व्यापार और निजी जीवन में नुकसान का कारण बन सकता है। साल की शुरुआत में बृहस्पति के आपके पांचवे भाव में होने की वजह से आपके प्रेम संबंध में सुधार आने की संभावना है। आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी आय में बढ़ोत्तरी होने के भी संकेत हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। छात्रों को भी अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं।
01 मई को बृहस्पति आपके छठे भाव में आएंगे। यह स्थिति आपके लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है। आपके तीसरे भाव में शनि ग्रह के उपस्थित होने की वजह से आपके साहस में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको आलस छोड़कर अपने कार्यों पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है।
साल के आखिरी कुछ महीनों में आपको खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। हालांकि, आपको अनावश्यक खर्चों से बचने की जरूरत है। राहु के चौथे भाव और केतु के दसवें भाव में होने की वजह से आपको कोई संक्रमण होने की आशंका है। 01 मई को बृहस्पति के छठे भाव में आने पर आपके स्वास्थ्य में गिरावट आने के संकेत हैं। आप स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं ताकि आपकी सेहत में समय रहते सुधार आ सके।
मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति के लिए वर्ष 2024 बहुत अच्छा रहने वाला है। शनि ग्रह आपके दूसरे भाव में सालभर रहेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। इस साल आपके सामने कई तरह की चुनौतियां आ सकती हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इन चुनौतियों को पूरी हिम्मत और साहस के साथ पार कर लेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ भी आपका रिश्ता मज़बूत होगा और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। 01 मई को बृहस्पति आपके चौथे भाव में आएंगे जिससे आपके परिवार में खुशियां आएंगी। आपको इस साल करियर में भी अपार सफलता मिलने के आसार हैं। नौकरीपेशा जातक अब तक जिस सुनहरे अवसर का इंतज़ार कर रहे थे, अब उन्हें वह मिल सकता है। व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आपको दूसरों के मामलों में दखल न देने की सलाह दी जाती है। आप अपनी तरफ से परिवार को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। प्रेम संबंध में भी प्यार और विश्वास बढ़ेगा। छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम पाने के लिए अधिक मेहनत करने और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की जरूरत है। वैवाहिक जीवन में आपको थोड़ा संभलकर चलने की सलाह दी जाती है। स्वास्थ्य को लेकर आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मामूली स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं लेकिन कोई बड़ी बीमारी आपको इस साल परेशान नहीं करेगी।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कुंभ राशि वालों को करनी होगी कड़ी मेहनत
कुंभ राशि के जातक वर्ष 2024 में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। शनि देव सालभर कुंभ राशि में उपस्थित रहेंगे जिससे आपको सालभर शुभ परिणाम मिलते रहने की संभावना है। आप अपने हर काम को पूरी मेहनत और सच्चे मन से करेंगे। अपनी इस लगन और परिश्रम के कारण आपको अपने करियर में तरक्की भी मिलेगी। 01 मई तक बृहस्पति आपके तीसरे भाव में रहेेंगे जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। इस समय आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। 01 मई के बाद जब बृहस्पति आपके चौथे भाव में प्रवेश करेंगे, तब आपके परिवार में आए मनमुटाव दूर होंगे और आप एक-दूसरे के नज़दीक आएंगे।
सूर्य और मंगल के प्रभाव से आपके प्रेम संबंध में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। आप अपने रिश्ते को बरकरार रखने और उसे निभाने की पूरी कोशिश करेंगे और अच्छी बात यह है कि आपको इसमें सफलता भी हासिल होगी। करियर के लिए भी अच्छा समय है। नौकरी और व्यापार दोनों ही क्षेत्रों में आपके लिए लाभ के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्तर पर उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। छात्रों को भी जीतोड़ मेहनत करने के बाद अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
मीन राशि के जातकों को वर्ष 2024 में अच्छे अवसर मिलने के आसार हैं। बृहस्पति आपके दूसरे भाव में बैठे हैं जिससे आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आप लोगों से बहुत प्यार से बात करने लगेंगे और इसका सकारात्मक असर आपके रिश्तों पर भी पड़ेगा। आपकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी रहेगी कि आप बड़ी आसानी से अपने सारे खर्चे पूरे कर पाएंगे और पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे। 01 मई को बृहस्पति के आपके तीसरे भाव में आने पर आपके व्यापार में दिन-दूनी रात चौगुनी वृद्धि देखने को मिलेगी। यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी चल रही थी, तो अब वह भी दूर होगी और आप दोनों के बीच आई गलतफहमियां खत्म होंगी। आप धार्मिक कार्यों में लीन रहेंगे। आपके लिए तीर्थयात्रा के भी योग बन रहे हैं। शनि ग्रह सालभर आपके बारहवें भाव में रहने वाले हैं। इससे आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। अनावश्यक खर्चा आपको मानसिक तनाव दे सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने की आशंका है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
शुक्र के धनु राशि में आने पर इन राशियों का होगा अमंगल
18 जनवरी, 2024 को रात्रि 08 बजकर 46 मिनट पर शुक्र ग्रह बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करेंगे। शुक्र के इस गोचर से राशिचक्र की 12 राशियों में से कुछ राशियों के लोगों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शुक्र के धनु राशि में आने पर कुछ राशियों का अमंगल समय शुरू हो जाएगा। इस ब्लॉग में उन्हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्हें शुक्र के धनु राशि में प्रवेश करने पर मुुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब
धनु राशि में शुक्र के गोचर का प्रभाव
धनु राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं और धनु अग्नि तत्व की राशि है। शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को यह सभी सुख प्राप्त होते हैं लेकिन शुक्र का अशुभ प्रभाव पड़ने पर व्यक्ति इन सभी सुखों से वंचित रह जाता है। शुक्र के धनु राशि में गोचर करने पर व्यक्ति के जीवन में प्रेम और रोमांच बढ़ेगा। आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर पाते हैं और जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मज़बूत होता है।
शुक्र के धनु राशि में गोचर करने पर इन राशियों को होगी हानि
वृषभ राशि
शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। वृषभ राशि के लोगों के लिए यह गोचर औसत साबित होगा। आपके जीवन में अचानक कोई घटना घटित हो सकती है और इसकी वजह से आपको भावनात्मक स्तर पर उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। आप पहले से ज्यादा भावुक नज़र आएंगे। आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते काे मज़बूत करने का प्रयास करेंगे। इस समय आप निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
धनु राशि में शुक्र का गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है। आपको इस वजह से कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बहुत मेहनत करने के बाद ही आपको मनचाहा फल प्राप्त होगा और आपको अपने काम में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं और आपके लिए प्रतिस्पर्धा पैदा कर सकते हैं। वहीं अगर आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय आपको ज्यादा अच्छे अवसर न मिलने की संभावना है। आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें क्योंकि इस गोचरकाल में आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है।
सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024
मकर राशि
मकर राशि के बारहवें भाव में शुक्र का यह गोचर होने जा रहा है। आपकी आमदनी तो होगी लेकिन उसके साथ ही आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। इस समय आपको पैसों के मामले में सावधान रहने की सलाह दी जाती है और आर्थिक स्तर पर बहुत सोच-विचार करने के बाद ही कोई फैसला लें। आपके खर्चों में अचानक वृद्धि आ सकती है इसलिए आपको योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। आप अपने सुख-साधनों पर ज्यादा पैसा खर्च न करें और फिजूलखर्ची से बचें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
मंगल के धनु राशि में उदय होने पर इन राशि के व्यापार में होगी दोगुनी वृद्धि
16 जनवरी, 2024 को रात्रि 11 बजकर 07 मिनट पर मंगल, बृहस्पति की राशि धनु में उदय हो रहे हैं। मंगल के शुभ प्रभाव से जातक को अपने जीवन में अपार सफलता प्राप्त करने का मौका मिलता है और मंगल के उदय होने से राशिचक्र की 12 राशियों में से कुछ चुनिंदा राशियों के जातकों को व्यापार के क्षेत्र में अपार सफलता मिलने की संभावना है।
इस ब्लॉग में बताया गया है कि मंगल के धनु राशि में उदय होने से किन राशियों के व्यापारियों के लिए लाभ और मुनाफे के योग बन रहे हैं।
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब
वैदिक ज्योतिष में मंगल का महत्व
ज्योतिषशास्त्र में मंगल को साहस और निडरता का कारक माना गया है और यह एक महत्वपूर्ण ग्रह भी है। यदि मंगल मज़बूत हो या उच्च स्थान में बैठा हो, तो व्यक्ति को अपने कार्यों में अच्छे परिणाम मिलते हैं और वह पूरी दृढ़ता के साथ चुनौतियों का सामना कर पाता है। इनके अंदर नेतृत्व करने का गुण होता है और ये दूसरों से काम करवाने का गुर अच्छे से जानते हैं। मंगल के प्रभाव में व्यक्ति रोमांचक और आत्मनिर्भर बनता है। इन्हें दूसरों से सलाह लेना अच्छा नहीं लगता है। वहीं मंगल के शुभ स्थान में होने पर व्यक्ति अपने संकटों को पार करने में शारीरिक रूप से सक्षम होता है। इनके प्रतिद्वंदी इनके सामने टिक नहीं पाते हैं। ज्यादातर लोग इनके आदेश का पालन करते हैं।
वहीं अगर मंगल नीच स्थान में हो या अशुभ प्रभाव दे रहा हो, तो व्यक्ति आवेगशाली और गुस्सैल प्रवृत्ति का बनता है। ये बात-बात पर बहस करने को उतारू हो जाते हैं और हमेशा हिंसा के लिए तैयार रहते हैं।
आयरन, स्टील, कॉफी, चाय, कोलम, तंबाकू, अखरोट, काजू, मूंगफली, सुपारी, सरसों, ब्रांडी, व्हिस्की, चाकू, तलवार आदि कुछ ऐसे उत्पाद हैं जाे मंगल ग्रह से जुड़े हुए हैं। इन उत्पादों का व्यापार करने वाले लोगों को मंगल की कृपा प्राप्त हो सकती है।
इन राशियों के व्यापारियों को होगा शानदान मुनाफा
मेष राशि
मंगल के धनु राशि में उदय होने पर मेष राशि के व्यापारी अपने मार्ग में आ रही बाधाओं और रुकावटों को दूर कर के आगे बढ़ने में सफल होंगे। आपको अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप अपनी रणनीतियों में बदलाव कर के उच्च लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ अपने संबंध को बेहतर कर लेते हैं, तो इससे आपको अपने व्यवसाय में काफी फायदा हो सकता है।
आपको अपने व्यापारिक क्षेत्र में कोई अच्छी डील मिल सकती है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को भी कड़ी टक्कर दे पाएंगे और अपने लिए अधिक लाभ अर्जित करेंगे। आपके अपने क्षेत्र में नए और प्रभावी लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी। आउटसोर्सिंग का बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए भी अच्छा समय है। वे शानदार प्रदर्शन करेंगे और उच्च मुनाफा कमाएंगे।
सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024
सिंह राशि
सिंह राशि के व्यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल और लाभदायी सिद्ध होगा। आपके व्यापारिक क्षेत्र में जो भी गड़बड़ चल रही है, अब वह दूर होगी। आपको खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा और यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा। आपको अपने क्षेत्र में नए ऑर्डर मिलने की भी संभावना है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।
इस राशि के व्यापारियों को मंगल के उदय होने पर लाभ होने के आसार हैं लेकिन इसके साथ ही अगर आप सतर्क नहीं रहते हैं, तो आपको अपने बिज़नेस में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आप अपने निवेश के पैसों से अपने लिए नया घर खरीद सकते हैं। इस समय आपको पैसों की बचत करने पर ध्यान देना चाहिए।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को मंगल के धनु राशि में उदित होने से अपने व्यापारिक क्षेत्र में शानदार परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर तो देंगे ही साथ ही उन्हें पीछे छोड़कर आगे निकलने में भी सक्षम होंगे। इस समय आप अपने व्यापार में खूब धन कमाएंगे और आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे। आपके सामने जो भी मुश्किल या परेशानी आएगी, आप उसे आसानी से पार कर लेंगे।
मीन राशि के व्यापारियों के लिए भी यह समय शुभ और मंगलकारी साबित होगा। आप अपने लिए अधिक सुख-सुविधाएं पाने के का प्रयास करेंगे। आपने अपने बिज़नेस में जो कड़ी मेहनत की है, उसके परिणामस्वरूप आपको अपनी पसंद की सुविधाएं और भौतिक सुख मिल सकता है। इस समय आपको शेयर मार्केट से भी धन लाभ होने की संभावना है। आपको ऐसा प्रतीत होगा जैसे हर तरफ से आपके पास धन आ रहा है। आपकी आय के स्रोत बढ़ने की भी प्रबल संभावना है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे पाएंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और इन्हें रहना होगा सावधान!
बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि इस गोचर का सभी 12 राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और इसके अशुभ प्रभाव से बचने के आसान उपाय के बारे में भी यहां चर्चा करेंगे। बता दें कि बुध 20 जनवरी, 2024 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। आइए जानें कि इस गोचर का प्रभाव।
ज्योतिष में बुध संचार क्षमता, बुद्धिमत्ता, तर्क, अनुकूलनशीलता और परिवर्तनशीलता के सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करता है। यह न केवल सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है, बल्कि यह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह भी है। खगोलीय रुचि के अलावा, ज्योतिष में बुध की भूमिका कई वैदिक शोधकर्ताओं और ज्योतिषियों को आकर्षित करती है। वे लोग जिनकी कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होते हैं वे समझदार, तर्क-वितर्क में कुशल और एक बेहद अच्छी विश्लेषणात्मक क्षमता वाले होते हैं। ऐसे लोगों का भाग्य सदैव उनका साथ देता है। साथ ही, बुध के प्रभाव से सभी प्रकार की नकारात्मक भावनाएं दूर होती है और जातक उदासी, कमजोरी और पित्त जनित रोगों से भी मुक्ति पाता है। बुध एक शुभ ग्रह है और यह पारिवारिक मामलों पर भी शुभ परिणाम देते हैं। लेकिन यदि यह क्रूर व अशुभ ग्रह के साथ युति करते हैं तो नकारात्मक परिणाम दे सकते हैं। मिथुन और कन्या दोनों पर बुध का शासन है।
बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: समय व तिथि
बुद्धि के कारक ग्रह बुध 20 जनवरी 2024 की शाम 03 बजकर 48 मिनट पर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पूर्वाषाढ़ानक्षत्र के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और ये बुध के मित्र ग्रह हैं। इस विशेष ब्लॉग में हम इस नक्षत्र के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे और 12 राशियों में इसके प्रभाव के बारे में भी जानेंगे।
नक्षत्र चंद्रमा के पथ से जुड़े होते हैं, जो सभी 12 राशियों पर लागू होते हैं। प्रत्येक नक्षत्र 13 अंश 20 मिनट का होता है। नक्षत्रों की गणना मेष राशि के 0 डिग्री अश्विनी नक्षत्र से शुरू होती है और रेवती नक्षत्र से आच्छादित मीन राशि के 30 डिग्री पर समाप्त होती है। शास्त्रों में नक्षत्रों की कुल संख्या 27 बताई गई है और इसका वैदिक ज्योतिष में बहुत अधिक महत्व है। विंशोत्तरी दशा जन्म नक्षत्र पर आधारित है, जो 120 साल लंबा ग्रह चक्र है। प्रत्येक नक्षत्र को चार चरणों में विभाजित किया गया है, जिन्हें पद कहा जाता है। नक्षत्र उनमें स्थित ग्रहों की विशेषताओं को भी परिभाषित करते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जन्म नक्षत्र जानना बहुत जरूरी होता है। जन्मनक्षत्र वह नक्षत्र है जिसमें जन्म के समय चंद्रमा स्थित था। चंद्रमा एक दिन में एक नक्षत्र से होकर गुजरता है।
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र क्या है
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 20वां नक्षत्र है, जो वैदिक ज्योतिष में चंद्र नक्षत्र कहलाता है। इस नक्षत्र के सभी चारों पद धनु राशि के अंतर्गत आते हैं, इस नक्षत्र के अंतर्गत जन्में जातक साहसी होते हैं और इन्हें घूमना-फिरना पसंद होता है। इस नक्षत्र के स्वामी शुक्र होते हैं और इसके परिणामस्वरूप पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के जातक काफी रचनात्मक और लोकप्रिय होते हैं। शुक्र के प्रभाव से इन्हें अच्छा भाग्य, अच्छी सूरत प्राप्त होते है। लोग इनके प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। पूर्वाषाढ़ा के जातकों में अपने काम को प्राथमिकता देने की क्षमता होती है और ये जीवन में विपरीत परिस्थितियों से भी बाहर निकलना जानते हैं। इन्हें सामाजिक पर्वतारोही के रूप में भी देखा जा सकता है।
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बुध
ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध यदि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में स्थित हो तो ये मार्गदर्शक और काउंसलर की भूमिका निभाते हैं। बुध बृहस्पति द्वारा शासित तटस्थ राशि धनु में स्थित होते हैं, लेकिन फिर भी बुध पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बहुत अच्छे परिणाम देते हैं क्योंकि यह शुक्र द्वारा शासित नक्षत्र में स्थित है, जो बुध का मित्र ग्रह है। इस नक्षत्र में बुध एक बुद्धिमान ग्रह माना जाता है, जो जातक को सफलता और ज्ञान की राह पर ले जाता है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बुध के प्रभाव से जातक आमतौर पर विश्वविद्यालयों में उच्च मान्यता प्राप्त प्रोफेसर होते हैं। हालांकि इन जातकों का कौशल केवल शिक्षण क्षेत्र तक सीमित नहीं होता है बल्कि ये कलाकार और संगीतकार भी हो सकते हैं। साथ ही, उद्यमियों के रूप में भी प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं।
बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: लाभ
जिन जातकों का चंद्र नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा होता है या जिनकी जन्म कुंडली में पूर्वाषाढ़ा में बुध ग्रह स्थित होते हैं वे जातक शारीरिक रूप से लंबे, पतले, लंबी भुजाएं, सफेद दांत और चमकदार आंखें वाले होते हैं। ये न सिर्फ दिखने में सुंदर होते हैं बल्कि इनके बोलने की तरीके से भी लोग इनकी ओर जल्दी आकर्षित हो जाते हैं क्योंकि इनकी वाणी भी मधुर होती है। साथ ही, ये जातक बहुत ही दृढ़ होते हैं, जिससे इनका आकर्षण और अधिक बढ़ जाता है।
ये बुद्धिमान होते हैं। बहस में अच्छे होते हैं। तार्किक होते हैं और अपने अंदर मौजूद स्किल्स से दूसरों को हराने में सक्षम होते हैं। इनका व्यक्तित्व इतना मजबूत होता है कि लाखों की भीड़ में भी ये अलग से नज़र आते हैं।
ये साहसी होते हैं और नई-नई च़ीजों की खोज करना इन्हें पसंद होता है। ये विभिन्न विषयों, समाज और स्थानों की खोज करके अपनी बुद्धि का विस्तार करते हैं।
ये जीवन के नकाराकत्म समय में आसानी से प्रभावित नहीं होते हैं, बल्कि संयम रखते हैं और हिम्मत से विषम परिस्थितियों से लड़ने की कोशिश करते हैं।
ये जीवन का एक लक्ष्य का निर्धारण करते हैं और उस लक्ष्य को पूरा करने की जी जान से कोशिश करते हैं।
सेल्स, मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन जैसे क्षेत्र इनके लिए शानदार साबित होता है क्योंकि इनका व्यक्तित्व शानदार होता है और ये जल्द ही दूसरों को अपनी बातों से आकर्षित कर लेते हैं।
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बुध की स्थिति के परिणामस्वरूप जातक का झुकाव मेडिकल फील्ड में अधिक होता है और ऐसे जातकों की पहली पसंद डॉक्टर बनना होता है क्योंकि बृहस्पति द्वारा शासित राशि धनु, बुध को उपचार क्षमता प्रदान करती है। लेकिन वे अन्य क्षेत्रों के लिए भी उपयुक्त हैं क्योंकि वे ये जातक काफी पढ़ें लिखे होते हैं और पढ़ाई की तरफ इनकी रुचि अधिक होती है।
इस नक्षत्र की स्त्रियां बहुत अधिक पढ़ी लिखी होती हैं और अच्छी शिक्षा प्राप्त करती हैं। साथ ही, अध्यापन या बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाती हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चरण
पूर्वाषाढ़ा पहला चरण: पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का पहला चरण या पद सिंह नवांश पर पड़ता है जिसका स्वामी सूर्य है। यह पद मुख्य रूप से उन जातकों के गौरव और आत्मसम्मान पर केंद्रित है जो किसी सामाजिक समारोह में आकर्षण का केंद्र बनने की इच्छा रखते हैं।
पूर्वाषाढ़ा दूसरा चरण: इस नक्षत्र की द्वितीय पद स्थिति कन्या नवांश में होती है जो बुध ग्रह द्वारा शासित होता है। इस स्थिति में ग्रह मुख्य रूप से कड़ी मेहनत, धन और भौतिक संपदा प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करता है।
पूर्वाषाढ़ा तीसरा चरण: इस नक्षत्र की तृतीय पद स्थिति तुला नवांश में होती है और यह शुक्र ग्रह द्वारा शासित होता है। यह स्थिति मुख्य रूप से भौतिक संपदा और विलासितापूर्ण जीवन शैली पर केंद्रित है। जो लोग इस पाद के तहत पैदा होते हैं वे सभी भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ एक शानदार जीवन शैली जीने के शौकीन होते हैं। साथ ही, इन्हें अपनी मेहनत का फल प्राप्त होता है।
पूर्वाषाढ़ा चौथा चरण: इस नक्षत्र का चौथा पद वृश्चिक नवांश में होता है, जो मंगल ग्रह द्वारा शासित होता है। इस पद में देखा जा सकता है कि जातक स्वभाव से काफी अहंकारी और संदिग्ध व्यक्तित्व वाले होते हैं और हर कोई उन्हें बहुत रहस्यमय और गुप्त मानता है। ये जातक गुप्त विज्ञान के प्रति अधिक रुचि रखते हैं और उन्हें उनका अभ्यास करना पसंद होता है।
बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव
मेष राशि
बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके नौवें भाव में होगा। बुध के नौवें भाव में गोचर करने के परिणामस्वरूप आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक हो सकता है। साथ ही, यह गोचर आपको आध्यात्मिक मार्ग चलने में मदद कर सकता है, जिसके चलते उच्च शिक्षा, दर्शन, यात्रा और आध्यात्मिकता में आपकी रुचि बढ़ेगी। इसके अलावा, आपके अंदर विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के बारे में जानने की जिज्ञासा हो सकती है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। बुध का आठवें भाव में गोचर के परिणामस्वरूप जातक अपनी पीएचडी पूरी करने और एक महान शोधकर्ता बनने के लिए प्रेरित हो सकता है। आठवां भाव गोपनीयता, छिपी हुई चीजों और नए आविष्कारों को दर्शाता है इसलिए बृहस्पति की राशि और शुक्र के नक्षत्र में मौजूद बुध जातक को वैज्ञानिक या शोधकर्ता के रूप में एक सफल करियर बनाने के लिए प्रेरित कर सकता है।
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर सातवें भाव में होगा। सातवें भाव में बुध का गोचर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिनके लिए जातक अच्छा चाहते हैं। किसी महिला की कुंडली में यह गोचर शुभ परिणाम देगा। इस दौरान यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं या विदेश में व्यापार करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह लाभप्रद रहेगा और आपको इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके छठे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप जातक दूसरों के झगड़ों को सुलझाने या खुद झगड़े करने के लिए आगे आ सकते हैं। आप एक वकील हो सकते हैं, जो संघर्षों को सुलझाते हैं और समझौते व असहमति बनाते हैं। इसके अलावा, इस दौरान आपका झुकाव गरीबों की मदद करने, प्रताड़ित महिलाओं और बच्चों की सेवा के प्रति हो सकता है। इस अवधि आप चीजों को विश्लेषणात्मक तरीके से हल करने की कोशिश करेंगे और तार्किक होकर सोच-विचार करेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके पांचवें भाव में होगा। पांचवें भाव में बुध आपको रचनात्मक और ज्ञानी बनाता है। साथ ही, दूसरों की मिमिक्री करने की कला का आशीर्वाद भी देता है और आप अभिनय करने में बहुत कुशल होते हैं। पांचवें भाव में बुध का गोचर के परिणामस्वरूप आपकी वाणी मधुर होगी और आप अपने बोलने के तरीके से दूसरों को अपनी ओर प्रभावित करने में सक्षम होंगे।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके चौथे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आप इस दौरान कल्पनाओं में खोए रहेंगे। भिन्न-भिन्न विचारों और योजनाओं का सपना देखेंगे। आपकी स्मरण शक्ति बेहतर होगी और आप बहुत सारी जानकारी अपने पास रखेंगे क्योंकि चौथे भाव में बुध अधिक ज्ञान प्रदान करते हैं। ऐसे में, आप अधिक ज्ञानी होंगे। साथ ही, आप गणना करने में अच्छे होंगे और इसके चलते आप गणितज्ञ, ज्योतिषी या किसी अन्य क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आपकी रुचि इतिहास, मनोविज्ञान या राजनीति से जुड़े विषयों की ओर भी अधिक हो सकती है। संभावना है कि इन विषयों में आप अच्छा करें और आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हो।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है। तीसरे भाव में बुध आपको तीव्र गति से सोचने वाला बनाता है। इसके अलावा, इस भाव में बुध के प्रभाव से आप अपनी मधुर वाणी से सभी कार्यों को कुशलता से करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके अंदर एक ही समय में दस चीज़ों को संभालने की क्षमता होगी और आप चीज़ों को जल्दी से समझने में भी सफल होंगे। कुल मिलाकर यह गोचर आपके लिए शानदार रहेगा और आपकी सोचने समझने की क्षमता बढ़ेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। दूसरा भाव वाणी और आत्म-अभिव्यक्ति को दर्शाता है। ऐसे में, इस गोचर के परिणामस्वरूप आप बुद्धिमान और एक अच्छे वक्ता हो सकते हैं। आपके आर्थिक जीवन की बात करें तो धन के मामले में अच्छे से योजना बनाकर चलेंगे और बहुत ही सोच-समझकर खर्च करेंगे। दूसरे भाव में बुध की मौजूदगी के कारण जातक अपना ज्ञान अपने वित्तीय में वृद्धि करने में लगाएगा और तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके पहले भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आप अपने जीवन में कुछ नया व रोमांच की तलाश में रहते हैं। आप बहुत दिलचस्प व्यक्ति हैं। आपके कई शौक हैं और आपका दिमाग भी बहुत समृद्ध है, जिसमें बहुत सारे अलग-अलग विचार और जानकारी हैं। आप बहुत बहुमुखी हैं और आप नई चीजें आज़माना पसंद करते हैं जो आपके कंफर्ट जोन से आपको बाहर निकालता है। आपका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली है कि लोग आपकी तरह बनने की कोशिश कर सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके बारहवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपका झुकाव उच्च शिक्षा, दार्शनिक शिक्षा और गूढ़ विज्ञान की ओर अधिक होगा। इस दौरान आपकी मानसिक क्षमता मजबूत होगी और आप तार्किक होकर सोच-विचार करेंगे। आशंका है कि आप इस अवधि वास्तविक दुनिया से परे सोच रख सकते हैं और कई बार आपकी सोच लोगों को समझ भी न आए। इसके परिणामस्वरूप कई बार लोगों आपको आपकी सोच की वजह से गलत भी ठहरा सकते हैं इसलिए आपको सावधानी बरतनी है और सोच-समझकर अपने विचारों को दूसरे के सामने रखने की सलाह दी जाती है। ताकि लोग आपकी बातों को गलत न समझे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। यह गोचर आपके लिए शानदार साबित होगा। बुध कुंभ राशि के स्वामी शनि के मित्र ग्रह होने के कारण बुध निश्चित रूप से आपके लिए सौभाग्य लेकर आएंगे और आप नाम, प्रसिद्धि के साथ-साथ खूब धन में अर्जित करने में सक्षम होंगे। साथ ही, समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि भी होगी। बुध का ग्यारहवें भाव में गोचर के परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित व्यापार कर रहे हैं तो आपको अपना बिज़नेस तेजी से बढ़ाने का मौका मिलेगा। यदि आप मीडिया से जुड़े हैं तो आपको इस अवधि अच्छी लोकप्रियता हासिल करने में सफल होंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर आपके दसवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपके अंदर कई समय तक एक साथ कई नौकरियों की जिम्मेदारियां लेने यानी काम करने की क्षमता होती है। संभव है कि आप अपने करियर को कई बार बदलने का विचार करें। इस अवधि आप ऐसी नौकरी की ओर आकर्षित हो सकते हैं, जो आपको तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करें और आपको अच्छे परिणाम दें। यदि आप अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करते हैं तो आप ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे और साथ ही, आप चुनौतियों से लड़ने में भी खुद को सक्षम बनाएंगे इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि अपने काम में परिवर्तन लाते रहें ताकि आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करें। कुल मिलाकर पेशेवर जीवन के लिए यह अवधि आपके लिए शानदार साबित होगी।
बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर: प्रभावशाली उपाय
बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर का प्रभाव यदि आपकी कुंडली में नकारात्मक रूप से पड़ रहा है तो इसे दूर करने के लिए नीचे दिए गए उपायों को अपना सकते हैं।
इस गोचर के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप जो भी नया कपड़ा खरीदें उसे पहनने से पहले अच्छे से धो लें, उसके बाद ही पहनें।
बुध ग्रह की विधि-विधान से पूजा करें और साथ ही बुध के मंत्रों का जाप करें।
अपने घरों और कार्यालयों में बुध यंत्र स्थापित करें प्रतिदिन विधि-विधान से पूजा करें।
बुध ग्रह को शांत करने के लिए तोते को भोजन भी खिलाना चाहिए।
खाने से पहले दिन में कम से कम एक बार गाय को खाना जरूर खिलाएं। ऐसा करने से आपको सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यह बुध के सबसे सरल उपायों में एक है।
हरी सब्जियां, जैसे पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियां, विशेष रूप से गरीब व जरूरतमंद बच्चों को दान करें या बना कर उन्हें खिलाएं।
पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाने से भी कुंडली में कमजोर बुध ग्रह मजबूत होता है।
कभी भी अपनी बहन या भाभी के साथ दुर्व्यवहार न करें, खासकर यदि बुध आपकी राशि में मौजूद हो तो।
बुध के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखें। अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है।