टैरो साप्ताहिक राशिफल (28 जनवरी से 03 फरवरी, 2024): यह हफ़्ता किन राशियों के लिए रहेगा शुभ?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 में जनवरी माह का यह अंतिम सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जनवरी का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो साप्ताहिक राशिफल 28 जनवरी से 03 फरवरी  2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: द वर्ल्ड

करियर: द मून

स्वास्थ्य: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो नाइट ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन सुगमता से आगे बढ़ेगा। आपके सामने कोई ऐसा व्यक्ति अपनी भावनाओं का इज़हार कर सकता है जो आपको पसंद हो या फिर जिसे लंबे समय से पसंद करते आये हो। इस प्रकार, इस हफ्ते आपकी लव लाइफ तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ेगी जो कि प्रेम और उत्साह से भरी रहेगी।

आर्थिक जीवन की दृष्टि से, मेष राशि वालों के लिए द वर्ल्ड कार्ड का आना अच्छा माना जाएगा। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आपने जो लक्ष्य निर्धारित किये थे उसे पूरा कर लिया है या फिर इस समय आप स्वयं को मिलने वाली सफलता का आनंद ले रहे हैं।

करियर के क्षेत्र में द मून पेशेवर जीवन में अनिश्चितताओं की तरफ इशारा कर रहा है। हो सकता है कि इस समय आप यह जानने और समझने में असमर्थ रहें कि अब किस दिशा में जाना चाहिए या क्या करना चाहिए। हालांकि, करियर में आने वाली यह अनिश्चितताएं या समस्याएं आपके दिमाग की उपज हो सकती हैं।

सेहत के लिहाज़ से, व्हील ऑफ फॉर्च्यून बिमारियों और चोटों से जूझने के बाद एक अच्छे समय को दर्शा रहा है। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आप काफ़ी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान रहे हैं, तो अब आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। 

लकी चार्म: जैस्पर क्रिस्टल

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द स्टार

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटाकल्स 

प्रेम जीवन की दृष्टि से, टेन ऑफ वैंड्स बता रहा है कि वृषभ राशि के जातकों के कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ काफ़ी ज्यादा है और इस वजह से पार्टनर के साथ आपका रिश्ता कहीं पीछे छूट गया था और अभी तक इस बात पर आपने गौर भी नहीं किया था। हालांकि, अब आपको अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करना होगा और आपस में प्रेम बनाए रखते हुए दोबारा रिश्ते को पुनर्जीवित करना होगा।

द स्टार कहता है कि आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी और आप सुरक्षित महसूस करेंगे। इस हफ्ते आप आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे और आपका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा। ऐसे में, आप खुश नज़र आएंगे। 

पेज ऑफ वैंड्स करियर को लेकर संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपको छोटे-छोटे कामों के माध्यम से सफलता और तरक्की की प्राप्ति होगी। यदि आप नौकरी छोड़कर अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए समय उपयुक्त होगा। 

फोर ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को इस हफ्ते उन स्वास्थ्य समस्याओं का सामना दोबारा करना पड़ सकता है जिन्हें आप अतीत में झेल चुके हैं इसलिए आपको डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। 

लकी चार्म: सिल्वर ब्लॉक

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द एम्पेरर 

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ वैंड्स

मिथुन राशि वालों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ कप्स मिला है जो कहता है कि आप अभी भी अतीत में जी रहे हैं। यह जातक अपना काफ़ी समय उन अवसरों के बारे में सोचते हुए बर्बाद कर रहे हैं जो कि आपके हाथ से निकल चुके हैं। इन सब वजहों से आपके पास मौजूद सुनहरे अवसरों पर आपका ध्यान नहीं जाएगा।

द एम्पेरर बता रहा है कि धन से जुड़े मामले पर आपका पूरी तरह से नियंत्रण रहेगा। ऐसे में, आप अच्छी ख़ासी धन की बचत करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, इस हफ़्ते आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे। 

करियर के क्षेत्र में फोर ऑफ वैंड्स कहता है कि यह जातक अपनी नौकरी में कम्फ़र्टेबल और सुरक्षित महसूस करते हैं। कंपनी एक कर्मचारी, एक टीम मेंबर और एक सदस्य के रूप आपके महत्व को जानती और समझती है। आने वाला यह हफ्ता आपके लिए सफलता लेकर आएगा।

एट ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आने वाले समय में आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा और ऐसे में, आपको अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। इन जातकों को सलाह दी जाती है कि अपने आप पर दया करना बंद करें और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ठोस कदम उठाएं।

लकी चार्म: मनी प्लांट

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द मून

आर्थिक जीवन: द डेविल

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

 स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्स

कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन में द मून कार्ड का आना अशुभ माना जाएगा क्योंकि इसे आपके लिए एक अच्छा कार्ड नहीं कहा जा सकता है। इस हफ्ते आपके रिश्ते पर गलतफहमियां हावी हो सकती हैं और संभव है कि जैसा सब कुछ दिख रहा है वैसा न हो। ऐसे में, आपको किसी बात की गहराई तक जाना पड़ सकता है और ऐसा आप दूसरों के इरादों को जानने के लिए नहीं बल्कि अपने इरादों को जानने के लिए भी करेंगे।

द डेविल कार्ड बता रहा है कि आपको आर्थिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आपकी बुरी आदतें हो सकती हैं। यह कार्ड संकेत कर रहा है कि इन परिस्थितियों से बाहर आने के लिए आप हर संभव प्रयास करते हुए नज़र आ सकते हैं, लेकिन आप सही रास्ता ढूंढे में असमर्थ रह सकते हैं।

करियर की बात करें, तो पेज ऑफ स्वॉर्ड्स का आना शुभ कहा जाएगा क्योंकि यह अच्छा कार्ड माना जाता है। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपको नौकरी में वेतन वृद्धि या प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। इस अवधि में यह जातक अपने करियर की नींव तैयार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इन सब लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास करने होंगे क्योंकि यह उतना आसान नहीं होगा जितना आप सोच रहे हैं। 

स्वास्थ्य के लिए नाइन ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि कर्क राशि वालों की सेहत इस पूरे सप्ताह अच्छी रहेगी। ऐसे में, आप अकेले में काफ़ी समय बिताते हुए और जरूरी मामलों पर सोच-विचार करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, वह सब काम करेंगे जो आपको पसंद हैं। 

लकी चार्म: नंबर 2 पेंडेंट

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स  

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स 

सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि इन जातकों को स्वयं को थोड़ा समय देना चाहिए क्योंकि आप जल्दी-जल्दी एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में, आपको भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से अपने लिए समय निकालते हुए खुद के साथ बिताने की सलाह दी जाती है। साथ ही, तब तक दूसरे रिश्ते में प्रवेश न करें जब तक आपको सही न लगे। 

आर्थिक जीवन में आप क्वीन ऑफ वैंड्स की सहायता से प्रभावशाली निर्णय लेने में सक्षम होंगे। जब धन प्रबंधन की बात आती है तो आप अपने वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सोच-समझकर फैसले लेंगे। साथ ही, इस समय आप धन प्रबंधन के महत्व को समझेंगे।

करियर को लेकर फोर ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि सिंह राशि वाले अपनी मौजूदा नौकरी में मज़बूत स्थिति में होंगे। साथ ही, कंपनी एक कर्मचारी, एक टीम मेंबर और एक बॉस के रूप में आपके महत्व को समझती है। हालांकि, आने वाला यह हफ्ता आपके लिए सफलता लेकर आएगा।

एट ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी करता है कि आप स्वयं पर संदेह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, इन जातकों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है और इसके फलस्वरूप, आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति से बात करने की और अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

लकी चार्म: द सन ब्रेसलेट

कन्या राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: जस्टिस 

करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्स

कन्या राशि वालों के लिए नाइट ऑफ वैंड्स कह रहा है कि अगर हम बात करें निजी जीवन की, तो चीजें या परिस्थितियां ज्यादा अच्छी नहीं कही जा सकती हैंसंभव है कि आप या फिर आपका पार्टनर दोनों में से कोई एक निश्चित रूप से रिश्ते को स्वीकार करने से बच रहा है या फिर वह रिश्ते के प्रति प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में, यह बात आप दोनों के बीच खटास लाने का काम कर सकती है। हो सकता है कि आप दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव की कमी हो।

आर्थिक जीवन में आपको जस्टिस कार्ड मिला है जो आपको सावधान कर रहा है और धन से जुड़े निर्णय जल्दबाज़ी में लेने से बचने की सलाह दे रहा है। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि धन निवेश या कुछ खरीदने से पहले सभी पहलुओं की अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके।

सेवेन ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि करियर में आप सुरक्षित और सही जगह पर हैं। जैसे कि करियर को लेकर आपने योजनाएं बनाई थी उसके अनुसार आप तरक्की भी हासिल कर रहे हैं। कन्या राशि वालों ने अपने करियर में जितनी भी मेहनत की है, पसीना बहाया है, अब उसका फल आपको मिलेगा और आप सफलता प्राप्ति की ओर आगे बढ़ेंगे।  

स्वास्थ्य की दृष्टि से, किंग ऑफ कप्स सकारात्मक कार्ड माना जाएगा। यह कार्ड बता रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। लेकिन, आपको इस अवधि में कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपके मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए बेहद जरूरी होंगी। 

लकी चार्म: कुबेराक्षी प्लांट

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्स 

करियर: टेम्परेंस

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स 

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फाइव ऑफ वैंड्स कह रहा है कि आपको कोई व्यक्ति पसंद आ सकता है जिसके साथ आप आगे बढ़ने के इच्छुक हो सकते हैं। हालांकि, हो सकता है कि वह शख़्स आपमें ज्यादा दिलचस्पी न लेता हो, लेकिन अगर आप उनके साथ रिलेशनशिप में आना चाहते हैं, तो आपको इस मामले की बागडोर अपने हाथों में लेनी होगी।

इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। संभव है कि यदि आपने अतीत में कोई निवेश किया था या फिर भविष्य में कोई निवेश करेंगे, तो वह आपको अच्छा रिटर्न दे। टेन ऑफ कप्स का आर्थिक जीवन में आना शुभ माना जाता है जो दर्शा रहा है कि अब आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है। इस अवधि में आप अपने परिवार की सुख-सुविधाओं पर अच्छा ख़ासा धन खर्च करते हुए नज़र आएंगे।

करियर को लेकर टेंपरेंस बता रहा है कि इस सप्ताह आप अपने करियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए दिखाई दे सकते है। इस अवधि में लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपके पास धैर्य और दृढ़ता दोनों मौजूद होगी। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत पर पैनी नज़र रखी जा रही होगी और ऐसे में, वरिष्ठ आपके समर्थन में नज़र आएंगे।

स्वास्थ्य के लिए थ्री ऑफ पेंटाकल्स को सकारात्मक कार्ड माना जाएगा। यह संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस समय आपको सही इलाज मिल सकेगा और ऐसे में, आप उन परेशानियों से बाहर आ सकेंगे। 

लकी चार्म: लकी नंबर 7

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्स

करियर: ऐस ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स 

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए पेज ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इस सप्ताह आपको कई रोमांटिक ऑफर मिल सकते हैं। हालांकि, आपको सलाह दी जाती है कि पर्याप्त समय लेते हुए आपको मिलने वाले प्रस्तावों के बारे में सोच-विचार करें और अंत में फैसला लें कि आपको किस ऑफर के साथ आगे बढ़ना है और कौनसा प्रस्ताव आपके लिए सही रहेगा इसलिए जल्दबाज़ी में न रहें और धीरे-धीरे ठोस कदम उठाएं।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो टू ऑफ कप्स को वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ कहा जाएगा। यह दर्शा रहा है कि इस हफ्ते आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे। अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, तो आपको अच्छा लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। यदि आप नौकरीपेशा जातक हैं, तो आप आर्थिक रूप से मज़बूत रहेंगे।

करियर के क्षेत्र में आपको ऐस ऑफ कप्स कार्ड मिला है जो कि एक शानदार कार्ड है। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक पेशेवर जीवन में जो भी प्रयास करेंगे उसमें उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम होंगे। साथ ही, यह सप्ताह आपके लिए सराहना और कई उपलब्धियां लेकर आ सकता है जिसके चलते आप प्रसन्न दिखाई देंगे। इसके अलावा, आपको पदोन्नति मिलने के भी योग बनेंगे।

सेवेन ऑफ पेंटाकल्स कह रहा है कि वृश्चिक राशि के जातक किसी ऐसी बीमारी से उबरते हुए दिखाई दे सकते हैं जिसका सामना आप काफ़ी समय से कर रहे थे। यह जातक अपने धैर्य और कोशिशों की बदौलत सभी स्वास्थ्य समस्याओं पर काबू पाने में सक्षम होंगे।

लकी चार्म: लापीस लाजुली क्रिस्टल

धनु राशि

प्रेम जीवन: स्ट्रेंथ

आर्थिक जीवन: द हैरोफ़न्ट

करियर: थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: द मैजिशियन

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो स्ट्रेंथ कार्ड संकेत कर रहा है कि इन जातकों को इस सप्ताह अपने पार्टनर का साथ मिलेगा जिसके चलते आप मज़बूत महसूस करेंगे। ऐसे में, आप अपने जीवन में आने वाली तमाम चुनौतियों को पार करने में सक्षम होंगे। साथ ही, हो सकता है कि आप आत्म-प्रेम में डूबे रहें और इस वजह से आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको किसी रिश्ते में आने की जरूरत नहीं है।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो द हैरोफ़न्ट भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक धीरे-धीरे भविष्य को मज़बूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए नज़र आएंगे। लेकिन, आपको किसी भी तरह की जल्दबाज़ी करने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आप धन निवेश करने के लिए पारंपरिक तरीकों जैसे एलआईसी आदि को अपना सकते हैं और ऐसा करके आप प्रसन्न नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आप पैसों को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। 

करियर में आपको थ्री ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो दर्शा रहा है कि यह जातक अपने करियर में उस मुकाम पर है जहां आपको कई बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। साथ ही, यह समय अपनी स्किल्स को बढ़ाने की दृष्टि से भी अच्छा रहेगा।

सेहत के लिहाज़ से, द मैजिशियन कार्ड को शुभ माना जाएगा और यह कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साथ ही, आपको कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी।

लकी चार्म:  येलो सफायर स्टोन 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ़ स्वॉर्ड्स

करियर: द हाई प्रीस्टेस 

स्वास्थ्य: टू ऑफ़ वैंड्स

प्रेम जीवन की बात करें, तो मकर राशि वालों के लिए ऐस ऑफ़ कप्स शानदार कार्ड कहा जाएगा जो कि एक नई और खुशियों से भरी शुरुआत को दर्शा रहा है। यह कार्ड प्रेम, अंतरंगता, निस्वार्थ भावनाओं और दया आदि का प्रतिनिधित्व करता है। इस हफ्ते आप कुछ अच्छे और सच्चे रिश्ते बनाने में सक्षम होंगे और यह रिश्ते काफ़ी आगे तक आपका साथ निभाएंगे।

आर्थिक जीवन में आपको क्वीन ऑफ़ स्वॉर्ड्स मिला है और यह संकेत कर रहा है कि इस हफ़्ते आप छोटी-मोटी चीजों पर खर्च करने से बचेंगे और सोच-समझकर अपने पैसों की योजना बनाते हुए दिखाई देंगे। आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह विशेष रहेगा क्योंकि इस दौरान आप धन से जुड़ी योजनाओं का निर्माण करेंगे जो कि आपके भविष्य की नींव साबित हो सकती है। हालांकि, आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करना होगा।

द हाई प्रीस्टेस संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आप नौकरी छोड़ने के बारे में सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं और उच्च शिक्षा हासिल करने की योजना बना सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको उच्च शिक्षा जारी करने की कन्फर्मेशन मिल जाए। साथ ही, आने वाले समय में शिक्षा आपके लिए जरूरी बन जाएगी जिसका आप आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।

सेहत को लेकर टू ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि अब आप दुनिया को एक नए नज़रिये से देखेंगे। इस समय आपका दृष्टिकोण पहले से ज्यादा सकारात्मक रहेगा क्योंकि आप उन समस्याओं से उबर चुके होंगे जिनका सामना आप कर रहे थे। ऐसे में, आप ताज़गी और अच्छा महसूस करेंगे। 

लकी चार्म: फोर लीफ क्लोवर

कुंभ राशि  

प्रेम जीवन: टेम्परेंस

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: ऐस ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स 

कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन में टेम्पेरन्स कार्ड सहनशक्ति, संतुलन और प्रेम से भरे रिश्ते को बनाए रखने के लिए बीच का मार्ग अपनाने को कह रहा है। हालांकि, इस कार्ड को कुंभ राशि वालों के लिए एक चेतावनी माना जाता है। ऐसे में, इन जातकों को भावनाओं में बहकर कोई कार्य  करने से बचने की सलाह दी जाती है। 

टू ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति सुगम रहेगी। लेकिन, आपको यह समझने से बचना होगा कि इस हफ़्ते आपके पास भरपूर पैसा रहेगा। हालांकि, आपके पास निरंतर प्रवाह में धन आता रहेगा जिससे आपको धन की कमी नहीं होगी। ऐसे में, आप इस सप्ताह आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे।

कुंभ राशि वालों के करियर के क्षेत्र में ऐस ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इन जातकों को इस सप्ताह नए अवसरों या फिर नए पद की प्राप्ति होने की संभावना है। इस अवधि में आपका करियर रफ़्तार पकड़ेगा और आपको प्रगति के मार्ग पर लेकर जाएगा। ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड सदैव खुशहाल और एक सफल नई शुरुआत को दर्शाता है इसलिए आपको करियर में सफलता मिलना निश्चित है।

एट ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा हैं कि यह जातक तनाव, अज्ञात भय या फिर खुद पर संदेह करने की समस्या से ग्रस्त दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, नकारात्मक विचारों की वजह से कोई भी काम करना आपको मुश्किल प्रतीत हो सकता है। ऐसे में, आपको किसी करीबी या भरोसेमंद व्यक्ति से बात करने की सलाह दी जाती है जिससे आप अच्छा महसूस कर सकें। 

लकी चार्म: विंड चाइम्स

मीन राशि

प्रेम जीवन: द स्टार

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: द चेरियट

स्वास्थ्य: द एम्प्रेस 

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द स्टार कहता है कि इन जातकों को अपने पुराने रिश्ते से बाहर आना होगा और आपको मिलने वाले प्रस्तावों पर ध्यान देना होगा। साथ ही, इस रिश्ते को आपको खुले दिल से स्वीकार करना होगा। इन लोगों में सामने वाले व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित करने की अपार क्षमता है, लेकिन आप अपनी इस क्षमता से अनजान है। 

टेन ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह यह जातक भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए आर्थिक योजनाओं का निर्माण करते हुए दिखाई देंगे और इसमें आप अपने रिटायरमेंट प्लान को भी शामिल कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप अपनी बचत को बढ़ाने का प्रयास करेंगे या फिर व्यापार की शुरुआत करने के लिए भी धन की बचत कर सकते हैं। साथ ही, घर-परिवार में समृद्धि में वृद्धि होगी।

करियर के क्षेत्र में द चेरियट को अच्छा कार्ड माना जाएगा। चाहे आप नौकरी करते हों या व्यापार,  इस सप्ताह आपका करियर रफ़्तार पकड़ेगा। साथ ही, इस दौरान आपको कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है और विदेश जाने के भी योग बनेंगे। ऐसे में, हम यह कहेंगे कि आपका अच्छा समय आने वाला है। 

मीन राशि वालों को स्वास्थ्य में द एम्प्रेस कार्ड मिला है जो कि एक शानदार कार्ड है। यह दर्शा रहा है कि इस पूरे सप्ताह आपका स्वास्थ्य न सिर्फ अच्छा रहेगा, बल्कि आपको घर-परिवार में बच्चे के जन्म जैसा कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। द एम्प्रेस संकेत कर रहा है कि यह अवधि आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी रहेगी। 

लकी चार्म: अमेथिस्ट क्रिस्टल 

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

राहु का नकारात्मक प्रभाव इन 3 राशियों के जीवन से छीन लेगा खुशियाँ- 2024 रहेगा मुश्किलों भरा!

ज्योतिष में राहु ग्रह को बेहद ही महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा दिया गया है। यह ग्रह जितना ही महत्वपूर्ण है उतना ही यह भी बात सत्य है कि लोग केतु की ही तरह इसका नाम सुनते ही डर जाते हैं। लोगों को लगता है कि यह दोनों छाया ग्रह व्यक्ति को केवल दुष्परिणाम ही देते हैं। हालांकि ऐसा सही नहीं है।

राहु केतु व्यक्ति के जीवन में शुभ परिणाम भी देते हैं। आज अपने इस खास ब्लॉग में हम जानेंगे राहु ग्रह से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी। साथ ही जानेंगे कि वर्ष 2024 में कौन सी हैं वो राशियाँ जिन पर राहु का प्रकोप देखने को मिलेगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु को एक नकारात्मक ग्रह माना गया है। इसे केतु की तरह छाया ग्रह भी कहा जाता है। इसके अलावा राहु को एक पापी और क्रूर ग्रह का दर्जा भी दिया गया है जो व्यक्ति को कुंडली में अपनी दशा और स्थिति के अनुसार अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम प्रदान करते हैं। 

पिछले साल अर्थात 30 अक्टूबर 2023 को राहु का मीन राशि में गोचर हुआ था और अब 2025 तक राहु इसी राशि में रहने वाले हैं और ऐसे में राहु का यह अर्थात मीन राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद ही परेशानी जनक साबित होने वाला है। कौन सी हैं ये राशियाँ चलिए इस बारे में जान लेते हैं लेकिन इसे जानने से पहले नज़र डाल लेते हैं राहु ग्रह से मिलने वाले कुछ शुभ और अशुभ प्रभाव के बारे में।

राहु ग्रह के शुभ अशुभ प्रभाव 

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि राहु हमेशा नकारात्मक प्रभाव ही नहीं देता है। अर्थात राहु से हमेशा डरने की आवश्यकता नहीं है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु के महादशा 18 वर्षों तक चलती है और अगर ऐसी स्थिति में राहु किसी कुंडली में शुभ स्थान पर विराजमान हो तो व्यक्ति को बेहद ही शुभ परिणाम मिलते हैं। 

राहु की ऐसी स्थिति से व्यक्ति सुंदर और आकर्षक बनता है, अपने जीवन में उपलब्धियां हासिल करता है, समाज में मान सम्मान हासिल करता है, साथ ही ऐसे लोग राजनीति में ऊंचे मुकाम भी प्राप्त करने में कामयाब रहते हैं। 

हालांकि इसके विपरीत अगर कुंडली में राहु अशुभ स्थिति पर मौजूद हो तो राहु की महादशा चलने पर व्यक्ति को बुरे परिणाम भी मिलते हैं। जिससे ऐसे व्यक्ति बुरी संगत और खराब आदतों में फंस सकते हैं, दूसरों से छल कपट करना ऐसे लोगों को अच्छा लगता है, राहु अशुभ हो तो व्यक्ति नशाखोरी और मादक पदार्थों का सेवन करने लगता है, भगवान में उनकी आराधना कम हो जाती है और जीवन में बदनामी मिलती है।

क्या यह जानते हैं आप? एक केवल राहु ग्रह ही ऐसा है जिसका किसी भी राशि पर आधिपत्य नहीं होता है। इसके अलावा राहु केतु हमेशा उल्टी चाल ही चलते हैं। यह शनि देव के साथ मित्रता का भाव रखते हैं। ऐसे में प्रिया राशियों की बात करें तो मकर और कुंभ राशि को राहु की प्रिय राशियाँ माना जाता है। जानकारी के लिए बता दें ये दोनों राशियाँ शनिदेव के आधिपत्य वाली होती हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

2024 में इन राशियों पर दिखेगा राहु का प्रकोप 

कन्या राशि: सबसे पहले जिस राशि की हम यहां बात करने जा रहे हैं वह है कन्या राशि। 2024 में राहु कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद ही परेशानी जनक साबित होने वाला है। राहु का यह गोचर आपके सप्तम भाव में हुआ है ऐसे में इस वर्ष आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की तरफ से कोई परेशानी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा यह आपके काम में रूकावटों की वजह भी बनने वाले हैं जिसकी वजह से कुल मिलाकर आपको काफी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। प्रेम जीवन की बात करें तो कन्या जातकों के प्रेम जीवन में भी उतार-चढ़ाव रहने वाला है। आपके और आपके पार्टनर के बीच समझ की कमी साफ नजर आएगी। आपके जीवन में अहंकार ज़्यादा हावी रहेगा जिससे रिश्ते में दूरियाँ आने लगेगी।

धनु राशि: अगली जिस राशि की हम बात करने वाले हैं वह है धनु राशि। 2024 में राहु की वजह से आपके जीवन में भी सुख सुविधाओं की कमी देखने को मिलेगी। इस गोचर के दौरान राहु आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश कर चुके हैं। इसका प्रभाव साफ तौर पर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा। ऐसे में आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है और किसी भी तरह की लापरवाही न करने की भी गुजारिश की जाती है। आप अपने आर्थिक पक्ष को भी लेकर सावधान रहें क्योंकि राहु की यह स्थिति आपके आर्थिक जीवन पर भी गहरा असर डालने वाली है। पारिवारिक जीवन में कोई बड़ी परेशानी दस्तक दे सकती है जिससे बचने की आपको पूर्व में ही सलाह दी जा रही है। आपकी इसके अलावा इस वर्ष प्रॉपर्टी को लेकर कोई बड़ा विवाद आपके जीवन में खड़ा हो सकता है।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

कुंभ राशि: वर्ष 2024 में आपको राहु की वजह से ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ने वाला है। इस दौरान आपके जीवन में खर्च बढ़ेंगे जिन्हें संभाल पाना आपके लिए आसान नहीं होगा। इस दौरान यात्रा भी आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगी। ऐसे में सलाह दी जा रही है कि किसी भी तरह की यात्रा के दौरान सावधानी अवश्य बरतें। आपके जीवन में धन का भारी नुकसान होने की आवश्यकता है। इसके अलावा इस साल आपके परिवार के लोगों के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। राहु की यह स्थिति आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालने वाली है। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

इन राशियों पर रहेगी राहु की विशेष कृपा

नकारात्मक प्रभाव के बाद सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो, ऐसी भी राशियाँ हैं जिन पर राहु के इस गोचर का बेहद ही शुभ प्रभाव वर्ष 2024 में देखने को मिलेगा। यह राशियाँ हैं: मेष राशि, सिंह राशि, तुला राशि, मकर राशि और मीन राशि।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

वर्ष 2024 भविष्‍यवाणी: नए साल में इन राशियों के लोग खरीदेंगे बंगला-गाडी, प्रॉपर्टी में होगी वृद्धि

हर कोई चाहता है कि उनके पास अपना घर हो, घूमने-फिरने के लिए गाड़ी हो और अच्‍छा जीवन जीने के लिए खूब धन-संपदा हो। नए साल के आगमन के साथ ही इन सपनों को जैसे पंख से लग जाते हैं और जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है या जो नया वाहन लेने की सोच रहे हैं, उनके मन में आशा की एक किरण जागने लगती है।

अगर आप भी लंबे समय से अपना घर बनाने या वाहन आदि खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन किसी न किसी वजह से आपका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है और अब आप नववर्ष में अपने इन सपनों के पूरा होने की उम्‍मीद लगाकर बैठे हैं, तो इस ब्‍लॉग के ज़रिए आप जान सकते हैं कि वर्ष 2024 में किन राशियों के जातकों को धन और वाहन के साथ-साथ खूब संपत्ति प्राप्‍त होगी।

तो चलिए जानते हैं उन खास राशियों के बारे में जिन्‍हें वर्ष 2024 में घर, संपत्ति और वाहन का सुख प्राप्‍त होगा।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

मेष राशि: आपके लिए वर्ष 2024 अनुकूल रहने वाला है। साल की शुरुआत का समय आपके लिए अच्‍छा रहेगा। वाहन खरीदने के लिए जुलाई का महीना शुभ रहेगा। सफेद या सिल्‍वर रंग का वाहन आपके लिए शुभ रहेगा। इस साल आप अपनी किसी बड़ी संपत्ति को बेच सकते हैं और अगर आप अपना घर बनाने की सोच रहे हैं, तो मई के बाद का समय आपके लिए उत्तम रहेगा। फरवरी और मार्च के दौरान आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। वहीं जून और जुलाई में भी आपको अचल संपत्ति प्राप्‍त करने का मौका मिलेगा।

मेष राशि का विस्तृत भविष्यफल

कर्क राशि: संपत्ति और वाहन खरीदने के मामले में साल के पहले तीन महीने आपके लिए बहुत अनुकूल रहेंगे। इस साल आपके नया वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं। हालांकि, आपको 18 जनवरी से 12 फरवरी और 12 फरवरी से 7 मार्च के बीच वाहन खरीदने से बचने की सलाह दी जाती है। यह समय व तिथियां आपके लिए शुभ नहीं हैं। वहीं संपत्ति खरीदने के लिए भी साल की शुरुआत का समय अच्‍छा साबित होगा। जनवरी से मार्च के बीच आप किसी खूबसूरत जगह पर जमीन या घर खरीद सकते हैं। अगस्त, नवंबर और दिसंबर में आप किसी बड़ी संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ कमा सकते हैं।

कर्क राशि का विस्तृत भविष्यफल

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

सिंह राशि: साल की शुरुआत सिंह राशि के लोगों के लिए अच्‍छी साबित होगी। शुक्र और बुध के आपके चौथे भाव में रहने की वजह से आपको वाहन का सुख प्राप्‍त  होगा। यह वाहन आपको सुख सुविधाओं से सुसज्जित मिलेगा और आप उसकी खूबियों पर अधिक ध्यान देंगे। आपके लिए जनवरी से फरवरी और फिर अगस्‍त से लेकर नवंबर तक नया वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। जून अगस्‍त के बीच आप कोई बड़ी संपत्ति खरीद सकते हैं। आपको संपत्ति के क्रय-विक्रय से भी लाभ हाेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।

सिंह राशि का विस्तृत भविष्यफल

कन्‍या राशि: जनवरी का महीना संपत्ति को लेकर बहुत ज्‍यादा शुभ साबित होगा। आपको सरकार की ओर से भी कोई लाभ मिलने की संभावना है। आप अगस्त और सितंबर तथा नवंबर के महीने में संपत्ति खरीद सकते हैं। वाहन खरीदने के लिए फरवरी का महीना सही रहेगा। मई, जून और सितंबर से अक्‍टूबर तक का समय भी वाहन लेने के लिए उपयुक्‍त रहेगा।

कन्‍या राशि का विस्तृत भविष्यफल

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

तुला राशि: वाहन और संपत्ति के मामले में तुला राशि के लोगों के लिए यह साल फलदायी साबित होगा। वर्ष के पूर्वार्ध में वाहन खरीदना उत्तम रहेगा। इस समय वाहन लेने के लिए आपका लोन भी आसानी से हो जाएगा। 5 फरवरी से 15 मार्च के बीच वाहन खरीदना और भी ज्‍यादा शुभ रहेगा। जमीन की बजाय बना बनाया मकान लेना ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा। आपके लिए फरवरी, अप्रैल और अक्टूबर से नवंबर के बीच संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं।

तुला राशि का विस्तृत भविष्यफल

वृ‍श्चिक राशि: संपत्ति और वाहन के मामले में वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह साल अच्‍छा साबित होगा। आपको अचल संपत्ति प्राप्‍त होगी। पुराने घर की मरम्‍मत, घर की सजावट या घर में कोई बदलाव लाने का काम करवा सकते हैं। बैंक से लोन लेकर घर खरीदना है, तो 15 मार्च से 23 अप्रैल तक का समय अनुकूल रहेगा। आप खाली प्‍लॉट पर अपना घर बनवाने का काम शुरू कर सकते हैं। 7 मार्च 31 मार्च के बीच वाहन खरीदना शुभ रहेगा।

वृ‍श्चिक राशि का विस्तृत भविष्यफल

मकर राशि: आपके लिए चल-अचल संपत्ति के योग बन रहे हैं। जनवरी से अप्रैल तक का समय संपत्ति में लाभ पाने के लिए शुभ रहेगा। आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। मार्च से लेकर मई तक का समय वाहन खरीदने के लिए अनुकूल रहेगा।

मकर राशि का विस्तृत भविष्यफल

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कुंभ राशि: साल की शुरुआत में आपको वाहन या संपत्ति खरीदने का मौका मिलेगा। जनवरी का महीना वाहन और संपत्ति की दृष्टि से बहुत ज्‍यादा शुभ रहने वाला है। अगर आप कोई बढ़िया संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए जून से अगस्त तक का समय अत्यंत अनुकूल रहने रहेगा।

कुंभ राशि का विस्तृत भविष्यफल

मीन राशि: साल की शुरुआत में मीन राशि के जातकों के लिए अचल संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं। आप कोई बड़ी संपत्ति खरीद सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। जनवरी, मार्च, जून से जुलाई, अक्टूबर और नवंबर में आपको संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ होने की संभावना है। वहीं जनवरी, अप्रैल और जून तथा नवंबर के महीने वाहन लेने के लिए उपयुक्‍त रहेंगे।

मीन राशि का विस्तृत भविष्यफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

गणतंत्र दिवस 2024 विशेष: धूमधाम से मनेगा भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस

26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इस तरह से भारत गणराज्य बन गया है। इस साल भारतवासी 75 वां गणतंत्र दिवस 2024 मनाएंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत का गणतंत्र दिवस पूरे जोश खरोश से मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न मंत्रालयों और विभिन्न राज्यों की विशेष झांकियां सभी का मनमोह लेने को तैयार दिखेंगी। सेना की विभिन्न टुकड़ियों को अलग-अलग रूपों में देखना और उनके रोमांच से रोंगटे खड़े हो जाने की स्थिति प्रत्येक भारतवासी को अपने आप पर गर्व करने का मौका प्रदान करती है। 

यह एक जोश और रोमांच की पराकाष्ठा का समय होता है और यही वजह है कि देश के नौजवान, देश के किसान, देश के जवान और आम जनता के साथ-साथ विदेशी देशों में बसे भारतीयों और अनेक विदेशी देशों की दृष्टि भी भारत के इस गणतंत्र दिवस पर बनी रहती है क्योंकि वे सभी जानना चाहते हैं कि इस बार की गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में खास आकर्षण क्या-क्या हो सकते हैं। वैसे भी यह भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस होगा तो कुछ न कुछ विशेष की तो आप उम्मीद कर ही सकते हैं। आने वाला प्रत्येक वर्ष हमारे लिए उत्तम भविष्य की एक अच्छी और नई उम्मीद लेकर आता है। ऐसे में जब चारों तरफ युद्ध की विभीषिका की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो लिए इस लेख के माध्यम से हम जानने की कोशिश करते हैं कि कैसा रहने वाला है यह गणतंत्र दिवस 2024 और यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि वैदिक ज्योतिष वर्ष 2024 में भारत के भविष्य के विषय में क्या कुछ विशेष बताने का प्रयास कर रहा है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

गणतंत्र दिवस 2024: इस साल क्या है खास

भारत एक ऐसा देश है जिसने लंबे समय से विदेशी आक्रांताओं के अत्याचार को सहा और उसके बावजूद वह अपनी क्षमता और प्रदर्शन के कारण सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए फिर से उठ खड़ा हुआ और अपना एक अलग मुकाम प्राप्त किया है। यह कोई आसान बात नहीं कि हमने जिस प्रकार से अनेक कठिन चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए अपने गणतंत्र को बचाए रखा और सारी दुनिया के लिए एक मिसाल पेश की है। यह हमारे लिए एक गौरव को प्रदान करने वाला वह विशेष पल है, जब हमें अपने देश के सम्मान, देश की नीतियों और अपनी सेना पर गर्व का अनुभव होता है। हमने क्या विकास किया है, यह हमारे लिए फक्र से सीना चौड़ा करने वाला पल होता है। आज हमारी सेना का ही यह दम है कि हम आज भी अपने घरों में अत्यंत सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस बार गणतंत्र दिवस 2024 में भी कुछ विशेष बातें सभी के आकर्षण का केंद्र होने वाली हैं। चलिए एक नजर डालते हैं कि ऐसा क्या विशेष होने वाला है इस बार के 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में:

  • इस बार के गणतंत्र दिवस की मुख्य थीम नारी शक्ति होगी। 7 फरवरी 2023 को एक डी ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई थी। इसमें विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी की 26 जनवरी 2024 को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल मार्चिंग और बैंड टुकड़ियों, झांकियां और अन्य प्रदर्शनों में केवल महिला प्रतिभागी ही दिखाई देंगी। हालांकि यह कुछ और समय बाद ही पता चल पाएगा कि क्या ऐसा वास्तव में हो पाएगा या अभी इसमें कुछ संशय है। 
  • एक अन्य संभावना यह भी है कि भारत द्वारा क्वॉड देशों यानी कि ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के प्रमुखों को भारत के इस महान पर्व का साक्षी बनने के लिए मुख्य अतिथि बनाए जाने की कोशिशें जारी हैं।
  • देश की सेनो में महिलाओं को विशेष महत्व दिया जा रहा है। आज भारतीय सेना में महिलाओं के लिए आर्टिलरी रेजिमेंट भी खोली गई है। इसके अतिरिक्त लड़ाकू भूमिकाओं में भी महिलाओं की तैनाती हुई है। अनेक महिला अधिकारी सर्वाधिक संवेदनशील पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर भी नियुक्त की गई हैं। इससे पता चलता है कि भारत में नारी शक्ति को एक विशेष महत्व दिया जा रहा है।

250+ पृष्ठों की बृहत कुंडली से पाएं प्रचुर मात्रा में सफलता और समृद्धि पाने का मंत्र!

  • इस बार के गणतंत्र दिवस के दौरान होने वाली परेड को भरपूर चाक चौबंद और सुरक्षा व्यवस्था से लैस किया जाएगा और अनेक सीसीटीवी कैमरों की मदद से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की सामाजिक गतिविधि और संवेदनशील गतिविधि से बचा जा सके और परेड निर्विघ्न संपन्न हो।
  • इस दौरान अपने देश की विभिन्न झांकियां और सेना के विशेष विमानों और आयुधों को देखने का मौका प्राप्त होगा और देश में ही निर्मित अनेक प्रकार के अत्याधुनिक संसाधनों का प्रदर्शन किया जाएगा। 
  • इस बार 26 जनवरी 2024 की परेड के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भारत की केंद्र सरकार द्वारा और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन को मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण भेजा गया है। यदि वे इस निमंत्रण को स्वीकार कर लेते हैं तो भारत की सक्षम और शक्तिशाली सेना और भारत के विकास के प्रदर्शन के साक्षी बनेंगे। इससे पहले साल 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे। 2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था लेकिन आने की इच्छा के बावजूद अपनी घरेलू प्रतिबद्धताओं के कारण वह शामिल नहीं हो सके थे।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

  • 26 जनवरी 2024 की परेड की शुरुआत करने से पहले देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इंडिया गेट पर जाकर अमर जवान ज्योति और उसके बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 
  • यह भारतीय गणतंत्र का 75 वां गणतंत्र दिवस होगा इसलिए इसमें विशेष प्रकार की झांकियों को सम्मिलित किया जा सकता है और उत्साह और रोमांच से भरपूर यह गणतंत्र दिवस समारोह सभी के आकर्षण का केंद्र होने की प्रबल संभावना है। अंतरिक्ष और सैन्य क्षेत्र में बढ़ते भारत के महत्वपूर्ण कदमों को इंगित करते हुए प्रदर्शन की भी विशेष उम्मीद है।

वैदिक ज्योतिष की दृष्टि से 2024 का भारत

वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत के लिए जो मुख्य भविष्यवाणी की गई हैं, वे भारतवर्ष के बारे में अनेक प्रकार की स्थितियों से अवगत कराने में सक्षम हैं। वे भारतवर्ष के राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक परिदृश्यों के बारे में बहुत कुछ संकेत दे रही हैं। आइए जानते हैं कि सितारों की गणना और ग्रहों की चाल देश की धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक परिस्थितियों को किस प्रकार प्रभावित कर सकती हैं। इस भविष्यवाणी को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने स्वतंत्र भारत की कुंडली नीचे दी है:

(स्वतंत्र भारत की कुंडली) 

वैसे तो भारत प्राचीन काल से ही अस्तित्व में है और भारत की प्रभाव राशि मकर राशि को माना जाता है लेकिन आधुनिक परिप्रेक्ष्य में देखें तो भारत को अंग्रेजों की दास्तां से 15 अगस्त 1947 को मुक्ति मिली और तब से स्वतंत्र भारत अस्तित्व में आया। इस कुंडली से अनेक प्रकार की गतिविधियों का आंकलन किया जाता है इसलिए हमने भी इस कुंडली को आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। 

स्वतंत्र भारत की इस कुंडली में वृषभ लग्न उदित हो रहा है जिसमें राहु महाराज विराजमान हैं और सप्तम भाव में वृश्चिक राशि में केतु उपस्थित हैं। दूसरे भाव में मिथुन राशि में मंगल हैं तथा तीसरे भाव में कर्क राशि में चंद्रमा के साथ सूर्य, शनि, बुध और शुक्र विराजमान हैं। देवगुरु कहे जाने वाले बृहस्पति ग्रह तुला राशि में इस कुंडली के छठे भाव में स्थित हैं।

इस प्रकार स्वतंत्र भारतवर्ष की कुंडली वृषभ लग्न और कर्क राशि तथा पुष्य नक्षत्र की है। इस कुंडली के लिए शनि एक बहुत महत्वपूर्ण और योगकारक ग्रह हैं क्योंकि वह भाग्य और कर्म भाव यानी कि नवम और दशम भाव के स्वामी हैं। 

स्वतंत्र भारतवर्ष की कुंडली के अनुसार चंद्रमा की महादशा में शुक्र की अंतर्दशा का प्रभाव वर्ष 2024 के दौरान दिखाई पड़ने वाला है क्योंकि जुलाई 2023 से लेकर मार्च 2025 तक चंद्रमा की महादशा में शुक्र की अंतर्दशा का प्रभाव रहने वाला है। यदि मुख्य ग्रहों की बात की जाए तो शनि महाराज पूरे वर्ष दशम भाव में डेरा जमाए रखेंगे। देवगुरु बृहस्पति मई तक द्वादश भाव में और उसके बाद प्रथम भाव में गोचर करेंगे तथा राहु और केतु क्रमश: पूरे वर्ष एकादश और पंचम भाव में बने रहेंगे।

आइये अब यह जानते हैं कि स्वतंत्र भारतवर्ष की कुंडली और ग्रहों का गोचर भविष्य के भारत की कैसी तस्वीर गढ़ते हैं:

2024 में भारत का राजनीतिक परिदृश्य

वर्ष 2024 भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष साबित होगा क्योंकि इसी वर्ष लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के दौरान विभिन्न प्रकार की उथल-पुथल से भरा माहौल रहने वाला है। राजनीतिक दृष्टिकोण से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ोतरी होगी। शनि की दशम भाव में स्थिति होने से कुछ नए घोटाले प्रकाश में आ सकते हैं लेकिन सरकार की योजनाओं से मजदूर वर्ग और रेलवे कर्मचारियों में असंतोष की भावना बढ़ सकती है और देश में धरने प्रदर्शन और हड़ताल आदि की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। 

देश में सत्तासीन वर्तमान सरकार को सफलता मिल सकती है लेकिन आंतरिक कलह का सामना करना पड़ सकता है। कुछ अपने ही निकटतम व्यक्ति विश्वासघात कर सकते हैं और कई राजनीतिक निर्णयों पर विवाद खड़े हो सकते हैं। सबसे सफल कहीं जाने वाली विदेश नीति पर भी प्रश्न खड़े होने के संभावना बनेगी। इस वर्ष विपक्ष सशक्त होने के योग बनेंगे और सरकार को अपने कुछ निर्णयों पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

यदि कुछ विशिष्ट राजनीतिक दलों की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी को इस वर्ष विपक्षी दलों द्वारा कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कुछ अपने बागी हो जाएंगे और कुछ दूसरे दल भाजपा में आकर मिल जाएंगे। बागियों को साथ लाने की दिशा में प्रयास होंगे। विदेश व्यापार बढ़ाने और पिछड़े लोगों के हित में काम होंगे। धार्मिक संस्थाओं की उन्नति होगी। कुछ योजनाएं विलंब के कारण अटक सकती हैं। कुछ नए राजनीतिक समीकरणों में भी जाना पड़ेगा। आवासीय योजनाओं को गति मिलेगी और पिछड़े वर्ग के लोगों को समर्थन प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। 

यदि कांग्रेस की बात की जाए तो कई जगह पर गठबंधन असफल होगा लेकिन कई क्षेत्रों में यह दल राजनीतिक सफलता का कुछ नया अध्याय लिखने में कामयाब हो सकता है। समाजवादी पार्टी अन्य पार्टियों से गठबंधन से लाभान्वित हो सकती है। वरिष्ठ नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद हो सकते हैं और विरोधी प्रबल होंगे। इस दल के लोगों को आरोपों और आक्षेपों का प्रतिवाद करने के लिए तैयार रहना होगा। हालांकि सरकार के गठन में भागीदारी कर सकते हैं।

इस वर्ष भारत को चीन से विशेष रूप से संबंधों पर विचार विमर्श करने पर ध्यान देना होगा क्योंकि चीन से संबंध बिगड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त पाकिस्तानी गुप्तचर गतिविधियों को बारीक दृष्टि से देखने पर कई नई बातें सामने आ सकती हैं। 

2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था

यदि वर्ष 2024 के दौरान भारत के अर्थव्यवस्था की बात की जाए तो विश्व के अनेक देशों के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से उन्नति करेगी। हालांकि महंगाई दर में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने के बावजूद वह थम जाएगी और भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इस बार औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादन क्षमता बढ़ेगी जिससे देश की जीडीपी में सुधार हो सकता है। सरकार और रिजर्व बैंक आफ इंडिया की कुछ योजनाओं के कारण बैंकों से लेनदेन कुछ कठिन हो सकते हैं लेकिन ब्याज आदि पर कुछ लाभ मिलने के योग बनेंगे, जिससे लोगों का रुझान बैंकों से लोन लेने पर रहेगा और इससे भी लाभ होगा। अर्थव्यवस्था में और अधिक फायदे के लिए अनेक स्वदेश निर्मित वस्तुओं के उत्पादन में बढ़ोतरी होने से देश को लाभ होगा। वर्ष 2024 की पहली तिमाही अधिक तेजी से आगे बढ़ेगी। दूसरी और तीसरी तिमाही में अपेक्षाकृत कुछ कमी आएगी लेकिन चौथी तिमाही आर्थिक रूप से और अच्छी सफलता प्रदान कर सकती है। 

शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के बाद नए कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हो सकता है। इस वर्ष विदेशी निवेशकों का बोलबाला अधिक रहने की संभावना रहेगी।  इस बार का बजट विशेष रूप से सैन्य उपकरणों, ऑटोमोबाइल सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित हो सकता है। इसके अतिरिक्त देश के मजदूरों, किसानों और गरीब तबके के लोगों के लिए किसी विशेष आर्थिक योजना की शुरुआत हो सकती है। 

2024 में भारत और धर्म 

चंद्र राशि से बृहस्पति का गोचर दशम भाव में हो रहा है और मई के महीने से यह चंद्रमा से एकादश भाव में होगा जिससे धर्म के मामले में इस वर्ष बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सर्वप्रथम तो जनवरी के महीने में ही श्री राम मंदिर में रामलला विराजमान होने से ही यह वर्ष राममय हो जाएगा। वर्ष के मध्य में इन गतिविधियों में और तेजी आएगी और कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा विशेष रूप से उठ सकता है। हालांकि देश में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के संपन्न होने के बावजूद दशम भाव में शनि का भी गोचर कुंभ राशि में होने के कारण न ही कोई अप्रिय घटना होने के योग बनेंगे और न ही कोई बहुत अच्छी स्थिति होगी यानी कि यह समय सामान्य समय की भांति व्यतीत होगा, फिर भी आंतरिक संघर्ष के प्रति सावधानी रखनी होगी।  

रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

75 वां गणतंत्र दिवस समारोह 2024 

26 जनवरी 1950 के बाद अब साल 2024 में जब भारत अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा तो अनेक चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए भारत अनेक परिस्थितियों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश करेगा। कुंडली के व्यय भाव से गुरु का गोचर हो रहा है जो देश में विरोधी तत्वों और आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के सफल प्रयासों की ओर इशारा करता है। देश में अनेक धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे जिसमें राम मंदिर की स्थापना भी शामिल है। यह देशवासियों के दिल में भगवान श्री राम के प्रति आस्था को और भी अधिक बढ़ाएंगे। देश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में विशेष रूप से तरक्की होने के योग बन सकते हैं। देश की जीडीपी में भी अच्छा सुधार देखने को मिलेगा और औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों को और ज्यादा बजट में स्थान देकर उन पर अधिकांश व्यय किया जाएगा। हालांकि देश के खाद्यान्न भंडारों और आर्थिक मुद्दों पर चिंताजनक स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है। 

भारत के पड़ोसी और मित्र देशों से संबंध उतार-चढ़ाव से भरे रहेंगे। आम जनता के लिए मानसिक संघर्ष का समय हो सकता है और आपस में कोर्ट कचहरी में विवादों की संख्या बढ़ सकती है। कई कंपनियों का विलय हो सकता है और बड़े बैंकों का भी आपस में विलय होने के योग बन सकते हैं। जो बड़े औद्योगिक घराने हैं, वे छोटी कंपनियों का अधिग्रहण करने में सक्षम होंगे और ऐसा करेंगे। कुछ नए घोटाले के भी सामने आने के योग बनेंगे। समुद्री सीमाओं और समुद्री क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं। इस प्रकार भारत को अनेक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा।

26 जनवरी 1950 के दिन भारत का संविधान लागू होते ही भारत एक महान गणतंत्र देश बन गया था, तब से प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की परंपरा चली आ रही है। भारत में इसे एक राजपत्रित अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है और राष्ट्रीय पर्व के रूप में इसे मनाया जाता है। वर्ष 2024 में यह 75 वां गणतंत्र दिवस होगा जो कि एक विशेष अवसर और प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का पल होगा। हमें इस अवसर पर यह याद रखना चाहिए कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली बल्कि अनेक रणबांकुरों ने अपने जीवन को न्योछावर कर दिया, तब हमें अंग्रेजों से आजादी मिली और तभी हम सक्षम हो पाए कि हम अपना अलग संविधान बनाने में कामयाब हों इसलिए हमें भारतीय गणतंत्र में आस्था रखनी चाहिए और देश के संविधान को हृदय से स्वीकार करते हुए उसके अनुसार अपने जीवन में बदलाव लाने चाहिए। 

एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

महाकुंभ मेला 2025: कुंभ मेले में इस तिथि से शुरू होगा शाही स्‍नान

कुंभ मेले को वि‍श्‍व के सबसे महत्‍वपूर्ण सांस्‍कृतिक और धार्मिक उत्‍सव के रूप में जाना जाता है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग कुंभ मेले में हिस्‍सा लेने के लिए आते हैं। मान्‍यता है कि जाे भी व्‍यक्‍ति कुंभ के मेले में पवित्र नदी में स्‍नान करता है, उसके सारे पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्‍ति होती है। आप भी इस बार महाकुंभ 2025 में शाही स्‍नान कर के अपने पापों से मुक्‍ति पा सकते हैं। कुंभ का अर्थ घड़ा होता है और भारत में इस मेले का बहुत ज्‍यादा महत्‍व है। ऋषि-मुनियों के युग से ही कुंभ के मेले का आयोजन किया जाता रहा है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

ऐस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि अगले कुंभ मेले का आयोजन कब और किस स्‍थान पर किया जाएगा, महाकुंभ 2025 का क्‍या महत्‍व है और आप किन तिथियों पर शाही स्‍नान कर सकते हैं।

महाकुंभ मेला 2025

वर्ष 2025 में कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है। इस मेले की शुरुआत 29 जनवरी से होगी। हर तीन साल में भारत के चार स्‍थानों पर कुंभ का मेला लगता है इसलिए अब 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस पवित्र उत्‍सव में हिस्‍सा लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। कुंभ के मेले की इतनी मान्‍यता है कि हर उम्र के लोग, बूढ़े से लेकर बच्‍चे तक कुंभ स्‍नान में डुबकी लगाने के लिए आते हैं।

महाकुंभ मेले का महत्‍व

जब मेष राशि के चक्र में सूर्य, देवताओं के गुरु बृहस्‍पति और चंद्रमा मकर राशि के अंदर प्रवेश करते हैं, तब महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। आखिरी बार यह संयोग 2013 में बना था और तब प्रयागराज में कुंभ मेला लगा था। अब 12 सालों के बाद यह संयोग 29 जनवरी को 2025 में बनने जा रहा है। इसी तिथि से कुंभ के मेले का आयोजन किया जाएगा। 29 जनवरी से लेकर 08 मार्च तक आप कुंभ के मेले में जाकर पवित्र नदी में डुबकी लगा सकते हैं।

महाकुंभ 2025 के शाही स्‍नान की तिथियां

इस बार प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के शाही स्‍नान की तिथियां इस प्रकार हैं:

  • महाकुंभ के मेले के शाही स्‍नान की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। इस दिन पौष पूर्णिमा पड़ रही है और पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने का बहुत महत्‍व है।
  • इसके बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर शाही स्‍नान का आयोजन किया जाएगा।
  • 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या पर भी शाही स्‍नान किया जाएगा।
  • 03 फरवरी को वसंत पंचमी पर भी श्रद्धालु शाही स्‍नान करने का लाभ उठा सकते हैं।
  • 04 फरवरी को अचला सप्‍तमी पर भी शाही स्‍नान किया जाएगा।
  • 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन भी श्रद्धालु कुंभ के मेले में आकर शाही स्‍नान करेंगे।
  • 08 मार्च को महाशिवरात्रि है और इस दिन भी शाही स्‍नान का प्रंबंध किया जाएगा।
  • महाकुंभ के दौरान 21 शाही स्‍नान होते हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

महाकुंभ 2025 के आरंभ पर बन रहा है सिद्धि योग

29 जनवरी को सिद्धि योग भी बन रहा है जो कि 28 जनवरी को 11 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर 29 जनवरी को रात 09 बजकर 21 मिनट पर समाप्‍त। वैदिक ज्‍योतिष में सिद्धि योग को बहुत ही शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस योग में किए गए सभी कार्य सफल होते हैं। सिद्धि योग में कुंभ स्‍नान करने से श्रद्धालुओं को असीम पुण्‍य की प्राप्‍ति होगी। 

इस दिन अमावस्‍या तिथि की शुरुआत 28 जनवरी को शाम 07 बजकर 38 मिनट से होगी जो कि 29 जनवरी को शाम 06 बजकर 08 मिनट तक रहेगी।

कैसे तय होती है महाकुंभ की तिथि

वैदिक ज्‍योतिष में ग्रहों और राशियों की स्थिति का विश्‍लेषण करने के बाद महाकुंभ की तिथि निर्धारित की जाती है। कुंभ मेले की तिथि निर्धारित करने के लिए सूर्य और बृहस्‍पति को महत्‍वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों की स्थिति के आधार पर कुंभ का स्‍थान चुना जाता है, जो कि निम्‍न प्रकार से है:

प्रयागराज: जब बृहस्‍पति वृषभ राशि में होते हैं और सूर्य मकर राशि में विराजमान होते हैं, तो मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जाता है।

हरिद्वार: जब सूर्य मेष राशि और बृहस्‍प‍ति कुंभ राशि में होते हैं, तब कुंभ का मेला हरिद्वार में लगता है।

नासिक: जिस समय सूर्य और बृहस्‍पति सिंह राशि में विराजमान होते हैं, तो उस दौरान कुंभ का मेला महाराष्‍ट्र के नासिक में लगता है।

उज्‍जैन: बृहस्‍पति के सिंह राशि में और सूर्य के मेष राशि में होने पर उज्‍जैन में महाकुंभ होता है।

महाकुंभ 2025 का इतिहास

मान्‍यता है कि कुंभ मेले का संबंध समुद्र मंथन से है। इस मेले की कथा के बारे में कहा जाता है कि एक बार ऋषि दुर्वासा के श्राप से इंद्र और अन्‍य देवता कमज़ोर पड़ गए थे। इसका लाभ उठाते हुए राक्षसों ने देवताओं पर आक्रमण कर दिया था और इस युद्ध में देवताओं की हार हुई थी। तब सभी देवता मिलकर सहायता के लिए भगवान विष्‍णु के पास गए और उन्‍हें सारी बात बताई। भगवान विष्‍णु ने राक्षसों के साथ मिलकर समुद्र मंथन कर के वहां से अमृत निकालने की सलाह दी।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

जब समुद्र मंथन से अमृत का कलश निकला, तो भगवान इंद्र का पुत्र जयंत उसे लेकर आकाश में उड़ गया। यह सब देखकर राक्षस भी जयंत के पीछे अमृत कलश लेने के लिए भागे और बहुत प्रयास करने के बाद दैत्‍यों के हाथ में अमृत कलश आ गया। इसके बाद अमृत कलश पर अपना अधिकार जमाने के लिए देवताओं और राक्षसों के बीच 12 दिनों तक युद्ध चला था।

समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश से कुछ बूंदें हरिद्वार, उज्‍जैन, प्रयागराज और नासिक में गिरी थीं इसलिए इन्‍हीं चार स्‍थानों पर महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। हर 3 साल में महाकुंभ होता है और इस तरह 2013 के बाद 12 सालों के बाद वर्ष 2025 में कुंभ का मेला प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध के मकर में गोचर से देश-दुनिया में आएंगे अहम बदलाव-7 राशियों पर भी पड़ेगा विशेष असर!

ऐस्ट्रोसेज की हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की जानकारी आपको समय से पहले दे सकें और इसी कड़ी में हम आपके लिए यह खास ब्लॉग लेकर आए हैं जिसमें हम जानेंगे जल्द होने वाले बुध के गोचर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों की जानकारी। आपकी जानकारी के लिए बता दें 1 फरवरी 2024 को बुध मकर राशि में गोचर कर जाएगा। यह खास ब्लॉग इसी विषय पर तैयार किया गया है।  

तो चलिए अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जान लेते हैं कि बुध के मकर राशि में गोचर का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। साथ ही जानेंगे बुध के इस गोचर का देश दुनिया पर क्या असर पड़ने की संभावना है, कुंडली में मजबूत बुध जीवन में क्या सुख जातक को प्रदान करता है, आदि बातों की जानकारी। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें बुध गोचर से जुड़ी हर जानकारी

कुंडली में मजबूत बुध 

सबसे पहले बात करें मजबूत बुध की तो, अगर कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो इससे जातक के जीवन में सभी आवश्यक संतुष्टि, उत्तम स्वास्थ्य और मजबूत दिमाग व्यक्ति को प्राप्त होता है। कुंडली में मजबूत बुध व्यक्ति को ज्यादा ज्ञान प्राप्त करने में उच्च सफलता के साथ सभी सकारात्मक परिणाम भी प्रदान करता है और यह ज्ञान जातकों को व्यवसाय के संबंध में अच्छे निर्णय लेने में मददगार साबित होता है।

जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत होता है ऐसे लोग सट्टेबाजी और व्यापार में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे जातक ज्योतिष, रहस्यवाद आदि जैसी गुण विद्याओं में ज्यादा सफलता प्राप्त करते हैं।

बात करें मकर राशि की तो, यह राशि मुख्यतः सुरक्षा, आत्मा, आश्वासन से जुड़ी हुई राशि मानी जाती है और यह शनि द्वारा शासित होती है। ऐसे में शासक शनि की गंभीरता भी मकर राशि में देखने को मिलती है। बुध शनि के साथ मित्रता वाले संबंध रखते हैं इसलिए मकर राशि में अपनी क्षमताओं का सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए अधिकतर अच्छा व्यवहार करते हैं।

राशिफल 2024 से जानें आपका भविष्य रहेगा कैसा?

बुध का मकर राशि में गोचर: क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें समय की तो, बुध का यह गोचर 1 फरवरी 2024 को होने वाला है। जब 14:08 पर बुध शनि द्वारा शासित मकर राशि में गोचर कर जाएंगे। बुध और शनि एक दूसरे के मित्र हैं और मकर राशि में गोचर के दौरान बुध ज्यादातर राशियों के लिए अनुकूल ही रहने वाले है। चलिए अब जान लेते हैं इसका राशियों, देश, दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।

बुध का मकर राशि में गोचर: विशेषताएं 

सबसे पहले बात करें मकर राशि की तो यह एक चर पृथ्वी राशि मानी जाती है जिसका स्वामित्व शनि ग्रह के पास है जबकि शनि और बुध मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं लेकिन फिर भी यह गोचर शनि की सर्वव्यापी उपस्थिति के चलते कुछ बाधाएँ लेकर आ सकता है। मकर राशि में बुध वाले जातक व्यवस्थित और सतर्क स्वभाव के होते हैं। यह जातक कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर लेते हैं।

बुध और मकर दोनों का तत्व पृथ्वी ही है इसलिए मकर राशि में बुध वाले जातक काफी यथार्थवादी और जमीन से जुड़े हुए होते हैं और वह ख्याली पुलाव नहीं पकाते हैं। उनके पास औसत से बेहतर व्यवसाय कौशल देखने को मिलता है और उनकी संगठन क्षमता भी शानदार होती है। इसे स्वाभाविक रूप से उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ाने के मौके प्राप्त होते हैं। इस स्थान का नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति को स्वभाव से कठोर धोखेबाज चतुर और आरक्षित बनता है।

लाल किताब 2024 में छुपे हैं गहरे राज़: आपने पढ़े क्या?

बुध का मकर राशि में गोचर- क्या पड़ेगा विश्व पर असर 

अनुसंधान एवं विकास

  • मकर राशि में बुध का यह गोचर कई क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दे सकता है। खासकर इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में। 
  • इसके अलावा यह गोचर निश्चित रूप से अनुसंधान और विकास में भी मददगार साबित होगा और वैज्ञानिकों को उनके आविष्कार के लिए कोई ठोस आधार बनाने में मदद करेगा क्योंकि बुध ग्रह शिक्षा और ज्ञान से संबंधित ग्रह माना गया है। 
  • दुनिया भर में वैज्ञानिकों और इंजीनियरों, शोधकर्ताओं और मेडिकल छात्रों, डॉक्टर को इस गोचर से लाभ मिलने वाला है। 

उपचार एवं चिकित्सा 

  • मकर राशि में बुध का गोचर उपचार के पेशे से जुड़े लोगों जैसे हीलर्स, चिकित्सक, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टैरो रीडर के करियर को बढ़ावा दे सकता है क्योंकि बुध चीजों को याद रखने में मददगार साबित होता है और साथ ही यह ज्ञान का कारक भी है। ऐसे में इन व्यवसाययों को बढ़ावा मिल सकता है। 
  • डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, नर्स आदि अपने पेशे में वृद्धि देखेंगे। विशेष रूप से चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नए शोध और नवाचारों से निकट चिकित्सा क्षेत्र को लाभ मिलने की संभावना है। 
  • उच्च अध्ययन जैसे पीएचडी और अन्य उच्च डिग्री कर रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा जो लोग आगे पढ़ाई करना चाहते हैं या अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं उन्हें भी इस गोचर का शुभ लाभ प्राप्त होगा।

व्यवसाय एवं परामर्श 

  • किसी भी तरह की काउंसलिंग में शामिल लोगों को इस गोचर से लाभ प्राप्त होगा। 
  • मकर राशि में बुध उन व्यापारियों को भी मदद करेगा जो आध्यात्मिक उत्पादों जैसे की अगरबत्ती, हवन सामग्री आदि के निर्यात में शामिल है। 
  • इस गोचर से शिक्षकों और गुरुओं को लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने ज्ञान और बुधिमत्ता को असीमित रूप से फैलने में कामयाब रहेंगे।

टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2024 से देखें भविष्य की अनोखी झलक

मकर राशि में बुध के गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दसवें घर में आ जाएगा। बुध के इस गोचर के फल स्वरुप आप अपने करियर के संबंध में जबरदस्त लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप इस दौरान प्रसन्न और संतुष्ट नजर आएंगे। आपको विदेश में नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे मौके आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। आपको अपनी नौकरी में की गई कड़ी मेहनत के लिए पहचान प्राप्त होगी लेकिन मुमकिन है कि आप पूरी तरह से संतुष्ट ना हों। 

इस अवधि में आपको अपनी नौकरी में कोई बड़ा बदलाव प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस गोचर के दौरान आपको अपने करियर के संबंध में ज्यादा यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। मुमकिन है कि, आप अपनी नौकरी में मौजूद कौशल से अपनी बुधिमत्ता का परिचय देते भी नजर आयें। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो व्यावसायिक साझेदारों के सहयोग से आप अच्छा मुनाफा प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ अच्छी प्रतिस्पर्धा करने में भी सफल रहेंगे।

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके नवम भाव में आ जाएगा। आमतौर पर बुध का यह गोचर जातकों को विकास और सफलता प्रदान करने वाला साबित हो सकता है।

इस गोचर के दौरान आप अपनी धन संभावनाओं को बढ़ाने और इन्हें और आगे ले जाने में ज्यादा इच्छुक नजर आएंगे। 

साथ ही आप अपने भाग्य पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। करियर के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपको नए मौके प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे मौके आपकी इच्छाओं को पूरा करने वाले साबित होंगे। वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान पदोन्नति और प्रोत्साहन प्राप्त होगा जो आपके कौशल की प्रशंसा करने के लिए आपको दिया जा सकता है।

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध लग्न स्वामी और दशम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके चतुर्थ भाव में आ जाएगा। बुध के इस गोचर के फल स्वरुप आपको अपने जीवन में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएंगे। इसके अलावा इस गोचर के दौरान आप अपने काम के संबंध में कोई बड़ी सफलता हासिल करते या उसके बारे में केंद्रित होते भी नजर आ सकते हैं। 

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप जो भी काम कर रहे हैं या जो भी प्रयास कर रहे हैं उसमें शानदार रुचि पैदा करने की स्थिति में नजर आएंगे। बुध के इस गोचर के दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा भी करनी पड़ सकती है या फिर आपको ऑनसाइट नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। आप अपने काम को इस तरह भी व्यवस्थित कर सकते हैं कि आप अगले स्तर पर आसानी से जा सकें और कार्य क्षेत्र में एक टीम लीडर के रूप में उभर सकें।

अंक ज्योतिष 2024 से जानें मूलांक आधारित नए साल का हाल 

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम भाव और 12वें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके तीसरे भाव में आने वाला है। इसके चलते आपके जीवन में सुख सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप अपने परिवार और परिवार के सदस्यों के साथ खुशहाल वक्त का आनंद उठाएंगे। आप घर खरीदने में पैसा भी लगा सकते हैं और आपके घर में कोई शुभ अवसर भी देखने को मिल सकता है। इस गोचर के दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा से सौभाग्य प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। 

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको नई नौकरी के मौके प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे मौके आपके लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायक साबित होंगे। करियर के संबंध में आपके जीवन में काफी कुछ अनुकूल होने वाला है और आप अच्छी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और संतुष्टि प्राप्त करेंगे। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो यह गोचर आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा और इस दौरान आप उच्च स्तर का लाभ प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें और आठवें घर का शासक स्वामी है और कुंभ राशि के जातकों के लिए इस गोचर के दौरान आपके ग्यारहवें घर में प्रवेश कर जाएगा जिससे इन व्यक्तियों के लिए धन योग बनने वाला है। ऐसे में आपके लिए यह गोचर बेहद ही शुभ साबित होने वाला है। इसके चलते कुंभ राशि के जातकों को विरासत और सट्टेबाजी के रूप से अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है। 

ग्यारहवें भाव में मौजूद बुध जातकों को अच्छे और मजबूत सामाजिक रिश्ते बनाने और उनके माध्यम से लाभ कमाने के मौके देगा। कार्यक्षेत्र में भी इस राशि के जातक अपने लीक से हटकर सोचने, समझने और काम करने के हुनर से अपने वरिष्ठों का मान सम्मान प्राप्त करेंगे। आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा साथ ही इस समय आप पदोन्नति या कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा पद अपने नाम करने में कामयाब भी हो सकते हैं। 

बुध का मकर राशि में गोचर- इन राशियों पर डालेगा नकारात्मक प्रभाव 

कर्क राशि 

बुध कर्क राशि के जातकों के तीसरे घर का स्वामी और 12वें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके सातवें घर में आ जाएगा। यूं तो यह मित्र राशि में स्थित है फिर भी लग्न के लिए यह मित्र ग्रह नहीं माना गया है इसीलिए यहां बुध व्यापार करने वाले जातकों और अन्य व्यावसायिक संपर्कों के बीच विवाद पैदा कर सकता है। इस दौरान आपको पैसों और अन्य कीमती सामान के खोने का डर भी लगा रहेगा।

बुध के इस गोचर के दौरान काम या व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा करने से आपको बचाने की सलाह दी जाती है। अपनी यात्रा योजनाओं के लिए कुछ समय के लिए स्थगित करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप कार्यस्थल पर प्रयास करते भी नजर आएंगे लेकिन चीज़ें उस तरह से काम नहीं करेंगी जैसा आप चाहते हैं।

धनु राशि 

बुध आपके लिए सातवें और दसवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दूसरे घर में आ जाएगा। बुध के इस गोचर के परिणाम स्वरुप आपके परिवार में कम संतुष्टि और मध्यम धन लाभ का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको अपने जीवनसाथी के साथ भी रिश्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपके लिए व्यवसाय में दिक्कतें आने की आशंका है जिससे आपको चिंता हो सकती है। 

इसके साथ ही आपको अपने जीवनसाथी के साथ सुख प्राप्त करने में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपने काम के संबंध में प्रगति हासिल करने में कुछ बाधाएँ और देरी उठानी पड़ सकती है। जीवन में विकास की कमी आपको इस दौरान महसूस होगी और यह सभी बातें आपके लिए चिंता की वजह बन सकती हैं।

बुध का मकर राशि में गोचर- नोट कर लें प्रभावशाली उपाय 

  • बुध की पूजा करने के लिए सबसे सर्वोत्तम तरीकों में से एक है भगवान बुध के जप के मंत्र ‘ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सः बुधाय नमः’ का जाप करना। 
  • बुध ग्रह को शांत करने के लिए तोता, कबूतर और अन्य पक्षियों को दाना खिलाएँ।
  • खाने से पहले दिन में काम से कम एक बार गाय को खाना अवश्य खिलाएं। इससे बुध संतुलित बना रहता है। 
  • हरी सब्जियां जैसे पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियां विशेष रूप से गरीब बच्चों को दान करें या फिर उन्हें खिलाएँ।
  • पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाने से भी कुंडली में मौजूद कमजोर बुध मजबूत बनता है। 
  • बुध के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए अपने मौखिक स्वच्छता का ध्यान दें। यह भी एक कारगर उपाय माना गया है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इन राशियों के लिए फरवरी लाएगा ‘गुड-लक’- बुध-शुक्र युति से राजाओं जैसा चमकेगा भाग्य!

ग्रहों की युति का अर्थ होता है जब दो ग्रह या दो से ज्यादा ग्रह एक साथ किसी राशि या भाव में आ जाते हैं। फरवरी के महीने में ऐसा ही होने वाला है। दरअसल इस दौरान मकर राशि में बुध और शुक्र जैसे दो शुभ ग्रह युति करने वाले हैं। जब भी बुध और शुक्र की युति होती है तो इससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है।

आज अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कि फरवरी में बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग का किन राशियों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा जिससे उनकी किस्मत चमकने वाली है। इसके अलावा लक्ष्मी नारायण योग क्या होता है और इसके शुभ फल प्राप्त करने के लिए आप क्या कुछ उपाय कर सकते हैं इसकी जानकारी भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से देंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

फरवरी में कब होगी यह युति 

सबसे पहले बात करें समय की तो, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुख और विलासिता का कारक शुक्र 12 फरवरी 2024 को मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा। यहां पर बुद्धि के दाता बुध पहले से ही विराजमान हैं। ऐसे में 12 फरवरी को मकर राशि में दोनों ग्रहों की युति होने वाली है जिससे लक्ष्मी नारायण योग का शुभ संयोग बनेगा। 

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि इस लक्ष्मी नारायण योग से किन राशियों को लाभ मिलेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

लक्ष्मी नारायण योग 

ज्योतिष के अनुसार लक्ष्मी नारायण योग को बेहद ही उत्तम योगों में से एक माना गया है। यह योग तब बनता है जब शुक्र और बुध ग्रह की युति होती है। यह योग जिसकी भी कुंडली में बनता है उनके जीवन में सफलता अवश्य मिलती है साथ ही यह योग आर्थिक संपन्नता भी दिलाता है। जिन लोगों की भी कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है ऐसे लोग हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं।

लक्ष्मी नारायण योग उपाय 

जिस भी व्यक्ति की कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग बनता है उन्हें तो लाभ प्राप्त होते हैं लेकिन अगर आपको इस योग का लाभ नहीं मिल रहा है या आपकी कुंडली में यह योग नहीं बन रहा है तो भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए उनकी नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। भगवान विष्णु के लिए गुरुवार और मां लक्ष्मी के लिए शुक्रवार का उपवास रखना चाहिए। ऐसा करके भी आप अपने जीवन में सफलता और आर्थिक संपन्नता का वरदान प्राप्त कर सकते हैं

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि में बुध-शुक्र की युति इन राशियों के लिए वरदान 

मेष राशि: पहली जिस राशि की बात हम यहां करने जा रहे हैं वह है मेष राशि। लक्ष्मी नारायण योग मेष राशि के जातकों के दशम भाव में बनेगा। ऐसे में मेष राशि के जातकों को अपार धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपके जीवन में इस दौरान आय के नए स्रोत भी प्राप्त होने वाले हैं। इसके अलावा अगर आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको अपार सफलता मिलेगी। अगर आप कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए भी यह समय बेहद अनुकूल रहेगा ।आप इस दौरान निवेश कर सकते हैं। शुक्र क्यूंकि रिश्तो का कारक भी है ऐसे में इस दौरान आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी और आपके जीवन के तमाम पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य भी इस दौरान उत्तम रहने वाला है।

कन्या राशि: दूसरी राशि के लिए लक्ष्मी नारायण योग बेहद ही शुभ रहेगा वह है कन्या राशि। इस दौरान कन्या राशि के जातकों का अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा। अगर आप नया व्यापार शुरू करते हैं तो आपको शुभ परिणाम हासिल होंगे। इसके अलावा आर्थिक लाभ के भी शुभ योग बनते नजर आ रहे हैं। जो लोग नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें अपार सफलता और नौकरी में तरक्की मिलेगी। आपके काम से आपके बॉस प्रसन्न होंगे जिससे भविष्य में आपको प्रमोशन के योग भी बन सकते हैं। इसके अलावा सैलरी में भी वृद्धि मिलने की संभावना है। पारिवारिक जीवन भी अनुकूल रहेगा। आपको संतान पक्ष की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इसके अलावा कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस दौरान उत्तम रहने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि: तीसरी जिस राशि के लिए लक्ष्मी नारायण योग बेहद ही शुभ साबित होगा वह है मकर राशि। लक्ष्मी नारायण योग आपके लग्न भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में करियर में आपको सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। बात करें करियर की तो आपको यहां पर वृद्धि और उन्नति दोनों प्राप्त होगी। आपके काम की हर तरफ प्रशंसा होगी, कार्य क्षेत्र में आपकी लगन और मेहनत को देखते हुए आपके बॉस आपकी पदोन्नति या वेतन वृद्धि का विचार बना सकते हैं। अगर आप व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो निश्चित तौर पर इस दौरान आपको उन्नति मिलेगी और बड़ा लाभ भी प्राप्त होगा। आप कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं जिससे आपको लाभ मिलेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से आपका व्यवसाय फले फूलेगा और आप वृद्धि प्राप्त करेंगे। इसके अलावा आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा। परिवार और दोस्तों के साथ आप अनुकूल वक्त व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी या फिर पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बेहद ही मजबूत बनेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सालों बाद पौष पूर्णिमा पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इन उपायों से जाग उठेगी सोई किस्मत!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको पौष पूर्णिमा 2024 के बारे में बताएंगे और साथ ही, इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि इस दिन किस प्रकार के उपाय करने चाहिए ताकि आप इन उपायों को अपनाकर चंद्रमा और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त कर सके। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि विस्तार से पौष पूर्णिमा के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए पौष माह की पूर्णिमा के दिन व्रत और पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन स्नान, दान और सूर्यदेव को अर्घ्य भी दिया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ चंद्रमा की भी पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा, व्रत कर घर में सत्यनारायण की कथा करने से व्यक्ति जीवन में सुख भोगता है और मृत्यु के बाद अगले जन्म में भी धन, शांति और समृद्धि पाता है। खास बात यह है कि इस दिन बेहद खास संयोग बन रहा है। यह संयोग कई सालों बाद बन रहा है, जो विशेष मायनों में खास साबित होगा और इस वजह से इस पूर्णिमा तिथि का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं पौष पूर्णिमा की तिथि, मुहूर्त व इस दिन किए जाने वाले आसान उपायों के बारे में और भी बहुत कुछ।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

पौष पूर्णिमा 2024: तिथि व मुहूर्त

इस साल पौष माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 25 जनवरी 2024 गुरुवार के दिन पड़ रही है। 

पूर्णिमा आरम्भ: 24 जनवरी 2024 की रात 09 बजकर 52 मिनट से 

पूर्णिमा समाप्त: 25 जनवरी 2024 की रात 11 बजकर 26 मिनट तक

पौष पूर्णिमा 2024 पर खास संयोग

पौष पूर्णिमा 2024 तिथि के दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग और प्रीति योग। इन चारों योग का निर्माण हो रहा है। मान्यता है कि यदि आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करती हैं तो आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। इसके अलावा, इस दिन दान-पुण्य के कामों से भी आपको लाभदायक परिणाम प्राप्त होंगे।

पौष पूर्णिमा का महत्व

सनातन धर्म के अनुसार, पौष का महीना सूर्य देव का माह है और पूर्णिमा चंद्रमा की तिथि है इसलिए इस दिन चंद्रमा के साथ-साथ सूर्य देव की पूजा आराधना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में के पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। पौष पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से काशी, प्रयागराज और हरिद्वार में गंगा नदी में लोग स्नान के लिए जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन पूजा, जप, तप और दान से न केवल चंद्र देव, बल्कि भगवान श्रीहरि की भी कृपा मिलती है और व्यक्ति के समस्त पाप कट जाते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

पौष पूर्णिमा की पूजा विधि

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि पौष पूर्णिमा पर स्नान, दान, जप और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है। इस दिन चंद्रमा और सूर्य देव की आराधना का विशेष महत्व है। आइए जानते हैं पौष पूर्णिमा की व्रत और पूजा विधि के बारे में:

  • पौष पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनकर भगवान के सामने व्रत का संकल्प लें।
  • इसके बाद गेहूं और अनाज की पांच ढेर बनाएं इनपर भगवान विष्णु, सूर्य, रुद्र, ब्रह्मा और देवी लक्ष्मी को स्थापित करेंगे। 
  • जिनकी तस्वीर या मूर्ति न हो उनका ध्यान करते हुए उनके नाम से एक फूल उस ढेर पर रख दें।
  • इसके बाद पूरी विधि से पूजा करें। घी का दीप जलाएं और तिल, गुड़ और फल का प्रसाद भगवान को अर्पित करें और फिर आरती करें। 
  • अगले दिन यह अनाज किसी ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद को दान करें। शाम के समय खीर का प्रसाद बनाकर माता लक्ष्मी को अर्पित करें। आरती करें और कथा पढ़ें। 
  • अंत में पारण मुहूर्त में व्रत पारण करें। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

पौष पूर्णिमा पर न करें ये काम 

  • माता लक्ष्मी को साफ सफाई बेहद प्रिय है इसलिए इस दिन घर को पूरी तरह साफ रखें और ध्यान रहें कि सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू न लगाएं। माना जाता है कि रात में झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
  • पौष पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज आदि का सेवन न करें। इससे घर आई लक्ष्मी रूठ जाती है। 
  • पूर्णिमा के दिन माता-पिता या फिर बुजुर्गों से झगड़े न करें और न उनका अपमान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से चंद्र दोष लगता है। 
  • इस दिन यदि घर पर कोई गरीब या असहाय व्यक्ति आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें। उसे अपनी क्षमता अनुसार कुछ न कुछ जरूर दें।  
  • वैसे तो झूठ कभी भी नहीं बोलना चाहिए लेकिन पौष पूर्णिमा के दिन गलती से भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

पौष पूर्णिमा के दिन पढ़ें ये कथा

कटक नगर में धनेश्वर नाम का एक ब्राह्मण और उनकी पत्नी रूपवती रहते थे। इस ब्राह्मण जोड़े के पास धन, संपत्ति, विलासिता की हर चीज़ें थी। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं थी लेकिन वे निसंतान थे। एक दिन इनके शहर में एक योगी आए। योगी ने वहां पर मौजूदा हर घर से दान दक्षिणा मांगी लेकिन धनेश्वर के घर से उन्होंने कुछ भी नहीं मांगा। ऐसे में धनेश्वर ने ब्राह्मण से पूछा कि, आखिर आपने हमसे कुछ क्यों नहीं मांगा। धनेश्वर की बात सुनकर योगी ने उन्हें बताया कि हम निःसंतान लोगों से दान दक्षिणा नहीं लेते हैं। योगी जी की बात सुनकर धनेश्वर को बहुत दुख हुआ लेकिन उन्होंने योगी जी का आशीर्वाद लिया और उनसे पूछा कि, हम ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे हमें संतान की प्राप्ति हो? तब योगी ने धनेश्वर को बताया कि आप प्रत्येक पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा की पूजा करें। ब्राह्मण ने योगी की बात मानकर ऐसा ही किया जिसके बाद उन्हें संतान की प्राप्ति हुई। 

इस बारे में श्रीकृष्ण ने स्वयं कहा था कि 32 पूर्णिमा का व्रत करने के परिणाम स्वरूप ही धनेश्वर पिता बन पाए। ऐसे में जो कोई भी व्यक्ति इस व्रत का पालन करता है उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है और ऐसे लोग भाग्यशाली भी होते हैं। साथ ही, यह व्रत व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं और इच्छा की पूर्ति के लिए भी जाना जाता है। 

पौष पूर्णिमा पर करें ये आसान उपाय

नीचे कुछ सरल उपाय बताए जा रहे हैं, जिन्हें पौष पूर्णिमा के दिन जरूर करने चाहिए। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में:

आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए

पौष पूर्णिमा की पूजा के दौरान माता लक्ष्मी के प्रभावशाली मंत्र ‘ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:’ का जाप करें। इस मंत्र का जाप कमलगट्टे की माला से करें। माना जाता है कि ऐसा करने से जातक आर्थिक जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा पा सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

धन-धान्य के लिए

पौष पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी और चंद्रमा की विधिपूर्वक पूजा करें। सबसे पहले माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं। यह खीर आप मखाने की बना सकते हैं या​ फिर चावल की भी बना सकते हैं। भोग लगाने के बाद खीर सब में प्रसाद के रूप में बांट दें। माना जाता है कि ऐसा करने धन धान्य की कमी नहीं होती है।

विवाह के लिए

यदि किसी कारणवश शादी नहीं हो रही है या विवाह में अड़चन आ रही है तो पौष पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को हरसिंगार के फूल अर्पित करें। ऐसा करने से जल्द की शादी के योग बनते हैं और जल्द शादी होती है।

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए

माता लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को 11 या 21 पीले रंग की कौड़ियां अर्पित करें। इसके बाद इन्हें लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या अपनी अलमारी में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति कर्ज मुक्त होता है।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए

यदि पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर झगड़े या वाद-विवाद होता रहता है और नतीजन बात अलगाव तक पहुंच जाती है तो इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होंगी और भगवान विष्णु का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

पौष पूर्णिमा 2024: इन उपायों से मिल सकता है देवी लक्ष्‍मी का आशीर्वाद

हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्‍या का अत्‍यंत महत्‍व है। कृष्‍ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्‍या कहा जाता है, तो वहीं शुक्‍ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है। श्रद्धालु इन दोनों ही तिथियों को भिन्‍न तरीके से मनाते हैं। पूर्णिमा पर चंद्रमा पूर्ण दिखाई देते हैं, तो वहीं अमावस्‍या पर चांद नज़र नहीं आता है। हिंदू धर्म में हर महीने की पूर्णिमा तिथि को कोई न कोई पर्व पड़ता है।

वैसे तो साल में कई पूर्णिमा तिथियां आती हैं लेकिन पौष पूर्णिमा और माघ पूर्णिमा का अधिक महत्‍व होता है। वैदिक ज्‍योतिष में पौष पूर्णिमा को अ‍त्‍यंत महत्‍वपूर्ण माना गया है। आगे जानिए कि वर्ष 2024 में पौष पूर्णिमा कब पड़ रही है, इसका महत्‍व क्‍या है और पौष पूर्णिमा के दिन कौन-से ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

पौष पूर्णिमा 2024 कब है

25 जनवरी, 2024 को पौष पूर्णिमा पड़ रही है। 24 जनवरी, 2024 को रात्रि 09 बजकर 52 मिनट पर पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 25 जनवरी, 2024 को रात्रि 11 बजकर 26 मिनट पर होगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

पौष पूर्णिमा 2024 को बन रहा है शुभ योग

इस दिन प्रीति योग भी बन रहा है जो 25 जनवरी की सुबह 07 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 26 जनवरी को सुबह 07 बजकर 41 मिनट पर समाप्‍त होगा। ज्‍योतिषशास्‍त्र में प्र‍ीति योग को बहुत शुभ माना गया है। कहा जाता है कि इस योग में कोई भी मंगल कार्य शुरू किया जा सकता है। प्रीति योग में कोई भी नया काम, प्रोजेक्‍ट या गृह प्रवेश करना आदि शुभ रहता है। यह योग वैवा‍हिक सुख का आशीर्वाद भी देता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

पौष पूर्णिमा 2024 का महत्‍व

 पाैष मास के समाप्‍त होने के बाद माघ का महीना आता है। पौष पूर्णिमा से माघ के महीने में पवित्र नदी में स्‍नान करने का रिवाज़ शुरू होता है। जो लोग मोक्ष की प्राप्ति की कामना रखते हैं, उनके लिए पौष पूर्णिमा का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि जो भी व्‍यक्‍ति पौष पूर्णिमा के दिन सुबह स्‍नान करता है और पूरे विधि-विधान से पूजन करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। पौष पूर्णिमा से किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना बहुत लाभकारी माना जाता है।

पौष पूर्णिमा के दिन दान करने का भी बहुत महत्‍व है। ऐसा भी कहा जाता है पौष का महीना सूर्य देव को समर्पित होता है और इसकी पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा की चमक अपने चरम पर होती है। इस प्रकार चंद्रमा और सूर्य का एकसाथ आना आपकी सभी मनोकामाओं को पूरा करने और आपके जीवन की अड़चनों को दूर कर सकता है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

पौष पूर्णिमा 2024 की पूजन विधि

कई लोग पौष पूर्णिमा पर व्रत और पूजन करते हैं। इस दिन निम्‍न विधि से सूर्य देव की उपासना की जाती है:

  • पौष पूर्णिमा के दिन प्रात:काल जल्‍दी उठें और व्रत करने का संकल्‍प लें।
  • इसके बाद किसी पवित्र नदी या कुंड में स्‍नान करें और वरुण देवता की उपासना करें।
  • इसके पश्‍चात् सूर्य मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।
  • अब भगवान मधुसुदन की पूजा करें और उन्‍हें नैवेद्य अर्पित करें।
  • पौष पूर्णिमा के दिन ब्राह्मण या जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाएं और अपने सामर्थ्‍यानुसार दान दें।
  • इस दिन तिल, गुड़, कंबल और ऊनी कपड़े भी दान में दे सकते हैं।

पौष पूर्णिमा 2024 पर क्‍या करें

  • पौष पूर्णिमा के दिन शरीर पर सरसों का तेल लगाकर स्‍नान करें और अपने नहाने के पानी में थोड़ा-सा परफ्यूम डालकर उस पानी से स्‍नान करें।
  • लड्डू गोपाल की मूर्ति पर घी चढ़ाएं।
  • श्री विष्‍णु, देवराज और बृहस्‍पति देव के मंत्रों का जाप करें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

पौष पूर्णिमा 2024 के लिए ज्‍योतिषीय उपाय

पौष पूर्णिमा के दिन आप अपनी मनोकामना के अनुसार निम्‍न उपाय कर सकते हैं:

जिन लोगों की चंद्रमा की महादशा चल रही है या जो मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ महसूस कर रहे हैं, वे पौष पूर्णिमा के दिन नौ रत्‍ती का मोती रत्‍न अपने दाएं हाथ की कनिष्‍ठिका उंगली में चांदी की धातु में जड़वाकर पहनें।

इस दिन व्रत रखने का संकल्‍प लें और पवित्र नदी में स्‍नान कर के देवताओं का पूजन एवं पितरों का तर्पण करें।

इस पूर्णिमा की रात्रि को मां लक्ष्‍मी का पूजन करें और श्री सूक्‍त, कनकधारा स्‍तोत्र और विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें। इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और आपके जीवन से दरिद्रता दूर होती है।

पौष पूर्णिमा साल की पहली पूर्णिमा भी है। इस दिन मां लक्ष्‍मी को चावल की खीर का भोग लगाएं। इसे आप और आपका परिवार प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। इस उपाय को करने से परिवार में सुख-शांति का आगमन होता है।

शीघ्र विवाह करने के इच्‍छुक हैं या आपके विवाह में कोई अड़चन आ रही है, तो आप पौष पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्‍मी को हरसिंगार के फूल चढ़ाएं।

वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए पौष पूर्णिमा के दिन सुबह स्‍नान करने के बाद पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। इससे आपको मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सूर्यदेव का नक्षत्र गोचर: इन राशियों पर दिखेगी विशेष कृपा, आकस्मिक धनलाभ के बन रहे हैं योग

सभी नौ ग्रहों में सूर्य को बेहद ही महत्वपूर्ण और एक विशेष ग्रह का दर्जा दिया गया है। इसे ग्रहों का राजा माना जाता है। ऐसे में सूर्य का कोई भी परिवर्तन हो वैदिक ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। बात करें सूर्य के एक और परिवर्तन की तो 24 जनवरी के दिन सूर्य का नक्षत्र गोचर होने वाला है। 

अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे सूर्य का यह नक्षत्र गोचर कब होने वाला है, इस दौरान सूर्य किस नक्षत्र में प्रवेश कर जाएगा, और साथ ही जानेंगे कि सूर्य के इस नक्षत्र गोचर का किन राशियों के जीवन पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य का नक्षत्र गोचर: समय और नक्षत्र

सबसे पहले बात करें समय और नक्षत्र की तो, सूर्य का यह अहम परिवर्तन 24 जनवरी 2024 को होने वाला है जब सूर्य श्रवण नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। इसके बाद 7 फरवरी तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं। 

इसके अलावा बात करें समय की तो, सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन 24 जनवरी को सुबह 8:10 पर हो जाएगा। श्रवण नक्षत्र के बारे में बता दें कि इस नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा हैं और इस नक्षत्र का संबंध मकर राशि से भी जोड़कर देखा जाता है जिसके चलते शनि का प्रभाव भी देखने को मिलेगा।

सूर्य का यह महत्वपूर्ण नक्षत्र गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद ही शुभ साबित होने वाला है, कौन-कौन सी हैं ये राशियाँ चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य के नक्षत्र गोचर से मालामाल होंगी ये राशियाँ

मेष राशि: मेष राशि के जातकों को सूर्य के इस नक्षत्र गोचर का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान मेष जातकों के जीवन में ढेरों सकारात्मक परिवर्तन होने की संभावना है। उन्हें नौकरी, व्यापार या अन्य किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही आपका स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा। इस राशि के जो जातक अपनी नौकरी में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं उनके लिए सूर्य के नक्षत्र गोचर की अवधि शानदार रहने वाली है। इसके अलावा मेष राशि के बेरोजगार जातकों को भी इस दौरान रोजगार मिल सकता है।

वृषभ राशि: दूसरी जिस राशि को सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का विशेष लाभ होने वाला है वह है वृषभ राशि। वृषभ राशि के जातकों को सूर्य के इस अहम परिवर्तन के फल स्वरुप करियर में सफलता प्राप्त होगी। साथ ही आपको अपार धन लाभ के भी योग बनेंगे।

सिंह राशि: तीसरी जिस राशि के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन बेहद ही खास रहने वाला है वह है सिंह राशि। सिंह राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। इसके अलावा सूर्य का यह अहम परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के मान सम्मान में वृद्धि की भी वजह बनेगा।

तुला राशि: अगली जिस राशि के लिए सूर्य का यह परिवर्तन बेहद ही खास और शुभ रहने वाला है वह है तुला राशि। सूर्य का श्रवण नक्षत्र में गोचर तुला जातकों को करियर में सफलता दिलाएगा। साथ ही आपको आर्थिक लाभ भी मिलने की उच्च संभावना बन रही है। तुला राशि के कुछ जातकों को सूर्य के इस नक्षत्र गोचर के दौरान सुख सुविधा के गुप्त स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा समाज में आपका मान सम्मान और रुतबा भी बढ़ने वाला है। इस अवधि में तुला राशि के जातकों को कहीं से कोई सुखद समाचार मिल सकता है और आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों को सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का बेहद ही शुभ परिणाम प्राप्त होगा। धनु राशि के जातक इस गोचर के दौरान नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त करेंगे। समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपका स्वास्थ्य भी आपका पूरी तरह से सहयोग करेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सूर्य का नक्षत्र गोचर: इन राशियों के लिए बनेगा परेशानी की वजह

सकारात्मक परिणाम के बाद बात करें नकारात्मक परिणाम की तो, दो ऐसी भी राशियाँ हैं जिन पर सूर्य का यह नक्षत्र गोचर ज्यादा अनुकूल परिणाम नहीं डालता नजर आ रहा है। यह राशियाँ हैं कर्क राशि और मकर राशि। 

कर्क राशि: सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन के दौरान कर्क राशि के जातकों के जीवन में कुछ चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। आपका स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। साथ ही आपको अपने कार्य में रुकावटें भी उठानी पड़ सकती हैं।

मकर राशि: इसके अलावा मकर राशि के जातकों के जीवन में भी सूर्य के इस गोचर का ज्यादा अनुकूल परिणाम नहीं मिलता दिख रहा है। आपके जीवन में भी कुछ चुनौतियां खड़ी होने वाली हैं। इसके अलावा इस अवधि के दौरान मकर राशि के जातकों के खर्च बेहिसाब होने वाले हैं। साथ ही आपके अंदर धैर्य की भी कमी हो सकती है।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

यह उपाय दिलाएंगे सूर्य के शुभ परिणाम 

  • रविवार के दिन दान करें। 
  • मुमकिन हो तो उपवास करें। 
  • भगवान सूर्य की नियमित रूप से पूजा करें। 
  • भगवान हनुमान की पूजा करें। 
  • सूर्य देवता को प्रतिदिन जल अर्पित करें। 
  • सूर्य की उपासना के लिए विशेष रूप से लाल रंग के वस्त्र धारण करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!