अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2024: इस महीने इन मूलांक वालों के लिए बनेंगे सुख-समृद्धि के योग!
अंक ज्योतिष मासिक राशिफल: अंक ज्योतिष के अनुसार,फरवरी का महीना साल का दूसरा महीना होने के कारण अंक 2 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर चंद्र ग्रह का अधिक प्रभाव रहेगा। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है और ऐसे में, फरवरी 2024 पर चंद्र और शनि के अलावा सूर्य तथा गुरु का भी प्रभाव रहेगा। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर चंद्र, शनि, गुरु और सूर्य का अलग-अलग असर पड़ेगा। लेकिन, यह महीना सामान्य तौर पर प्रसन्नता, उत्सुकता या क्रोध से भरा रह सकता है। इसके अलावा, यात्रा, क्रिएटिविटी, विदेशी संबंध और संचार विभाग से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा।
अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2024: जन्मतिथि से जानें, अपना मासिक राशिफल
मूलांक 1 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 2, 8, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे तो इस महीने के ज्यादातर अंक आपके सपोर्ट में रहेंगे, लेकिन अंक 8 का प्रभाव कुछ मामलों में अड़चने देने का काम कर सकता है। संभव है कि इस महीने आप कुछ मामलों में अधिक जल्दबाजी में रहें और अंक 8 के माध्यम से शनिदेव जल्दबाजी का नतीजा ख़राब दे दें। ऐसे में, इस महीने आपको धैर्य के साथ काम लेने की जरूरत होगी। ऐसा करने की स्थिति में इस महीने आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, बल्कि उस कोशिश में कामयाब होकर अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी यह महीना आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आर्थिक मामले में भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।
उपाय: देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मूलांक 2 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 3, 8, 2, और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में, इस महीने के ज्यादातर अंक आपके फ़ेवर में नज़र आ रहे हैं। साथ ही, कुछ अंक आपको औसत लेवल के परिणाम दे सकते हैं, लेकिन विरोध में कोई भी अंक नज़र नहीं आ रहा है। इसके फलस्वरूप, इस महीने सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। आपकी मेहनत सफल रहेगी। निजी जीवन में भी अनुकूलता बनी रहने की संभावनाएं हैं। सामाजिक और पारिवारिक मामलों में आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। आपके अनुभव का लाभ इस महीने आपको पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा। इन सबके बावजूद भी आपको ओवरकॉन्फिडेंट होने से बचने की जरूरत होगी। वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने की कोशिश करके इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक मामलों के लिए भी यह महीना अनुकूल रहेगा।
उपाय: किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करना हितकारी रहेगा।
मूलांक 3 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 4, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे तो इस महीने आपको प्रभावित करने वाले अंक आपके विरोध में नज़र नहीं आ रहे हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो या तो अंक आपके साथ होंगे या फिर आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे यानी इस महीने यदि आपने अपने पुराने अनुभवों के आधार पर काम किया तो आपको संतोषप्रद परिणाम मिलते रहेंगे। बता दें कि मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति और मूलांक 4 के स्वामी राहु के स्वभाव में कुछ मामलों में अंतर देखा जाता है। ऐसी स्थिति में आपको सोच-समझकर काम करने की जरूरत रहेगी। अपने पुराने अनुभव के आधार पर ही चीजों को समझना उचित होगा। किसी के बहकावे में नहीं आना है और आर्थिक मामलों में किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना है। यदि आप इन सावधानियां को अपनाएंगे तो इस महीने आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। भले ही कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं, परन्तु सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। बशर्ते आप थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत के लिए स्वयं को तैयार रखें। साथ ही, एक्सपर्ट एडवाइस लेते हुए अपने पुराने अनुभवों के आधार पर आगे बढ़ाने की कोशिश करें। ऐसा करने से यह महीना आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकेगा।
उपाय: मस्तक पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।
मूलांक 4 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 5, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 1 और 8 के अलावा बाकी के अंक आपके सपोर्ट में नज़र आ रहे हैं। लेकिन इन दो अंको का प्रभाव आपके कामों में कुछ समस्याएं देने का संकेत कर रहा है अर्थात इस महीने आपको शासन-प्रशासन से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करना है। साथ ही, किसी भी व्यक्ति को समझने से बचें अर्थात विवादों से दूर रहें। प्रैक्टिकल होकर काम करेंगे तो परिणाम अच्छे मिलेंगे। अगर आपकी बातचीत का तौर-तरीका काफ़ी सौम्य और सुलझा हुआ रहेगा, तो और भी अच्छी बात है। इन सावधानियों को अपनाकर आप अपने काम को करेंगे तो परिणाम बेहतर मिल सकेंगे। व्यापार में अपनी लाइन के सीनियर व्यक्ति से बात करते समय न केवल उन्हें पूरा सम्मान देना है बल्कि उनकी गतिविधियों पर भी ध्यान देना है। यदि वह आपका प्रतिस्पर्धी है तो उनसे सावधान भी रहना होगा। इस महीने आत्मनिर्भर बने रहना समझदारी का काम होगा।
उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 6, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 1 के अलावा बाकी के अंक आपके लिए औसत रहेंगे या आपके लिए थोड़े कमज़ोर रहेंगे। इस कारण से इस महीने आपको बहुत ही समझदारी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के लिए आने वाले दिनों का उपयोग किया जा सकता है, फिलहाल इस महीने पूरी निष्ठा के साथ अपने काम पर फोकस करना होगा। विशेषकर यदि आप विद्यार्थी हैं, तो इस महीने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचें। इस महीने प्रेम जीवन में आपको सीमाओं में रहकर चलना होगा, तब आपको प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, अन्यथा बदनामी हो सकती है।
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 7, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए सम भाव रख रहे हैं जबकि कुछ अंक आपके लिए मित्र भाव भी रख रहे हैं। अतः इस महीने सामान्य तौर पर आपको संतोषप्रद परिणाम मिलते रहेंगे। भले ही कोई बड़ी उल्लेखनीय उपलब्धि मिले या न मिले लेकिन इस महीने आपकी मेहनत के परिणाम आपको मिलते रहेंगे। भले ही कामों में छोटी-मोटी समस्याएं बनी रहें, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो सकेंगे। सावधानीपूर्वक कार्य-व्यवसाय में निवेश करने से अच्छे परिणाम भी आपको मिलते रहेंगे। मन में अध्यात्म के भाव तुलनात्मक रूप से मजबूत होकर आपको मानसिक शांति भी देना चाहेंगे।
उपाय: गुरुवार के दिन किसी मंदिर में चने की दाल का दान करें।
मूलांक 7 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 7,16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है यानी कि अंक 2 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके सपोर्ट में रहेंगे अथवा आपके लिए औसत रहेंगे। इस कारण से इस महीने कामों में जल्दबाजी न करें। आपके मूलांक के लिए 8 अंक की अधिकता के साथ-साथ 2 अंक भी उचित नहीं रहेगा। अत: इस महीने धैर्य के साथ काम करना ही फायदेमंद रहेगा, लेकिन धैर्य का मतलब आलस कदापि नहीं होता अर्थात धैर्य से काम तो करना है लेकिन आलसी होने से बचना है। इस महीने कामों में थोड़ा विलंब भी देखने को मिल सकता है, परंतु अनुकूल बात यह है कि इस महीने आपका सामना वास्तविकता से भी हो सकता है। इस दौरान आप अपने वास्तविक मित्रों और दिखावा करने वाले मित्रों के बीच फर्क कर सकेंगे। इस महीने पारिवारिक मामलों में अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रह सकती है।
उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं और उनका सहयोग करें।
मूलांक 8 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 9, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 3 आपका पूरी तरह से सहयोग करना चाहेगा जबकि अंक 1 आपका विरोध कर सकता है। वहीं, बाकी के अंक आपको औसत परिणाम देना चाहेंगे। इस महीने आपकी ऊर्जा का स्तर अधिक रहेगा और ऐसे में, आपको इस ऊर्जा का इस्तेमाल सही कामों में करना होगा। ऐसी स्थिति में जीवन में धैर्य और समझदारी से काम लेना फायदेमंद रहेगा। किसी भी मामले में उतावलापन दिखाने से स्वयं को बचाना होगा। यदि सोचे गए समय पर कोई काम न हो तो परेशान होने की बजाय एक्सपर्ट एडवाइस लेते हुए धैर्य के साथ पुनः प्रयास करें। इस महीने आपको शांत रहना है और अनुभवी लोगों से सलाह लेकर आगे बढ़ाना है। साथ ही, इस अवधि में पेंडिंग पड़े हुए कामों को कंप्लीट करने की कोशिश बहुत जरूरी होगी क्योंकि आने वाले दिनों में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं।
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 1, 8, 2 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए औसत रहेंगे जबकि कुछ अंक आपके लिए अनुकूल होंगे। ऐसे में, इस महीने आप अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। आपकी ऊर्जा सामान्य तौर पर सही कामों में लगेगी और फलस्वरूप आपको परिणाम भी अच्छे मिलने चाहिए। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में इस महीने आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। पिता से जुड़े मामलों में भी अच्छी अनुकूलता मिलने की संभावनाएं हैं। किसी नए काम की शुरुआत भी इस महीने आप कर सकते हैं। कोई परिचित या मित्र आपके लिए मददगार बन सकता है। हालांकि अंक आठ का प्रभाव कुछ मामलों में छोटी-मोटी अड़चने दे सकता है लेकिन ये अड़चने भी आपको कुछ न कुछ अच्छी सीख देकर जाएंगी।
उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।
उम्मीद है कि अंकों के इस पूर्वानुमान के सहयोग से आप अपनी काबिलियत के अनुसार परिस्थितियों को समझते हुए योजनाओं को बनाकर फरवरी के महीने में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में समर्थ होंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
50 वर्षों बाद मंगल-बुध-शुक्र की युति रहेगी महत्वपूर्ण: 3 राशियों के फिरेंगे दिन!
आज के अपने खास ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं मकर राशि में बनने वाले 3 ग्रही संयोग के बारे में। दरअसल 50 वर्षों के बाद मकर राशि में बुध ग्रह, मंगल ग्रह और शुक्र ग्रह एक साथ आएंगे। ऐसे में आज अपने खास ब्लॉग में हम जानेंगे की यह त्रिगही संयोजन कब होगा और किन राशियों को इसका उच्चतम लाभ मिलने वाला है।
मकर राशि में होने वाला यह त्रिग्रही संयोजन अर्थात एक ही राशि में तीन ग्रहों का एक साथ होना फरवरी के महीने में होने वाला है जब 1 फरवरी को बुध ग्रह मकर राशि में आ जाएंगे। इसके बाद 5 फरवरी को मंगल भी मकर राशि में आ जाएंगे और 12 फरवरी को शुक्र भी मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में मकर राशि में तीन ग्रह बुधत, मंगल और शुक्र मिलकर विशेष रूप से तीन राशियों के जीवन में शुभ परिणाम देंगे। आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कौन सी है वॉ खुशनसीब राशियाँ।
त्रिग्रही संयोजन से इन राशियों को मिलेगा अपार लाभ
मकर राशि: पहली जिस राशि को मकर राशि में बनने वाले इस त्रिग्रही संयोजन का लाभ मिलने वाला है वह है मकर राशि। मकर राशि के जातकों के लिए यह योग सबसे ज्यादा लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि यह आपकी ही राशि में बन रहा है। ऐसे में इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा, आपका आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, इस राशि के जातकों का तेज और प्रभाव दोनों ही शानदार रहेगा। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र से संबंधित आपके सभी काम इस दौरान बनने वाले हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से आपको कोई बड़ी मदद भी मिल सकती है। इस राशि के जो जातक शादीशुदा हैं उनका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप तरक्की हासिल करेंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपका दबदबा और प्रभाव बढ़ेगा और आप लाभ कमाएंगे। इसके अलावा पार्टनरशिप में काम करने वाले जातकों को भी इस अवधि में लाभ मिलने वाला है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
धनु राशि: दूसरी जिस राशि के लिए यह त्रिग्रही संयोजन शानदार साबित होगा वह है धनु राशि। धनु राशि के जातकों को भी इस दौरान शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। यह योग आपकी राशि से धन और वाणी के भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में आपको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति में इसके दाम पर सुधार देखने को मिलेगा। जो लोग नौकरी पेशा हैं वह अपने नौकरी में बदलाव की उम्मीद लगा सकते हैं। इसके अलावा इस राशि के जो जातक बेरोजगार हैं या नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी के शुभ अवसर प्राप्त होने वाले हैं। इस समय धनु राशि के जातकों की सभी इच्छाएं पूरी होंगी और कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें अपना रुक या कहीं फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है।
मेष राशि: तीसरी और आखिरी जिस राशि के लिए मकर राशि में बनने वाला है यह त्रिग्रही संयोजन अनुकूल साबित होगा वह है मेष राशि। यह गोचर आपके कर्म भाव में होने वाला है। ऐसे में मेष राशि के जातकों को अपने काम और कारोबार में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। कुछ नौकरी पेशा जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। इस राशि के जातकों को अपने पिता और पैतृक संपत्ति से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को अपने वरिष्ठों और अपने अधीनस्थों का सहयोग प्राप्त होगा। इस राशि के जो जातक व्यापारी हैं उन्हें भी लाभ मिलेगा। आप अपने व्यापार का विस्तार करने में कामयाब होंगे। इसके साथ ही इस अवधि में आप कोई बड़ी व्यावसायिक डील भी साइन कर सकते हैं जिससे आपको भविष्य में लाभ निश्चित तौर पर होगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
गुरु-शुक्र युति: 360 डिग्री बदल जाएगा 3 राशियों का जीवन, आर्थिक संपन्नता मिलेगी बेशुमार!
जब भी दो ग्रहों की युति होती है तो ज्योतिष में इसे बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ऐसी स्थिति में दोनों ग्रहों का सामूहिक प्रभाव जातक के जीवन पर देखने को मिलता है। ऐसे में जल्द ही एक और महत्वपूर्ण युति होने वाली है जिसे ज्योतिष के जानकर बेहद ही महत्वपूर्ण मान रहे हैं।
दरअसल 12 वर्षों के बाद दैत्यों के गुरु शुक्र और देवताओं के गुरु बृहस्पति की मेष राशि में युति होने वाली है। जैसा कि हमने पहले भी बताया जहां शुक्र को दैत्यों का गुरु कहा जाता है वहीं गुरु को देवताओं का गुरु कहा जाता है। ऐसे में यह युति कई मायनों में खास रहेगी। अपने इस खास ब्लॉग में आज हम जानेंगे इस महत्वपूर्ण युति से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है, गुरु शुक्र की युति का अर्थ क्या होता है, साथ ही जानेंगे इस महत्वपूर्ण युति से संबंधित कुछ बेहद ही जरूरी और जानने वाली बातें।
ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते रहते हैं। बात करें गुरु की तो वह एक राशि में तकरीबन 1 वर्ष तक रहते हैं। ऐसे में उन्हें वापस एक राशि में आने के लिए तकरीबन 12 वर्षों का समय लग जाता है। इस वक्त गुरु अपनी राशि मेष में स्थित हैं।
यहीं 24 अप्रैल को शुक्र भी आने वाले हैं। ऐसे में 24 अप्रैल से शुक्र और गुरु की मेष राशि में युति प्रारंभ हो जाएगी। इस महत्वपूर्ण युति का जहां कुछ राशियों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है तो कुछ राशियों को इसके सकारात्मक प्रभाव भी मिलेंगे। अपने खास ब्लॉग में आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें इस युति का बेहद ही शुभ परिणाम प्राप्त होगा।
गुरु शुक्र युति अर्थ
बात करें गुरु शुक्र युति की तो, शुक्र और गुरु की युति किसी भी कुंडली में सबसे शुभ और शांतिपूर्ण युतियों में से एक मानी जाती है। गुरु को जहां एक तरफ भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है वहीं शुक्र ग्रह लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि, गुरु और शुक्र की युति में जन्मे जातकों में बेहद ही शानदार चुंबकीय शक्ति देखने को मिलती है। इन लोगों की तरफ लोग अपने आप ही आकर्षित हो उठते हैं।
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यह महत्वपूर्ण युति उनके लग्न भाव में होने जा रही है। ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद ही शानदार रहेगा। इस दौरान आपके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो व्यवसाय में मुनाफा मिलेगा। करियर की बात करें तो आपके काम की प्रशंसा की जाएगी। साथ ही आपके काम की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। आपके उच्च अधिकारी आपके शानदार काम को देखते हुए आपकी पदोन्नति या फिर वेतन वृद्धि का कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। इसके अलावा आपको आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में अपार खुशियाँ आएंगी।
मिथुन राशि: दूसरी जिस राशि को इस युति से लाभ होगा वह है मिथुन राशि। मिथुन राशि की जातकों की कुंडली में एकादश भाव में गुरु और शुक्र की युति होने वाली है। ऐसे में आपको भी इसके बेहद ही शुभ परिणाम मिलेंगे। मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति इस युति से बेहद ही मजबूत बनेगी। बात करें करियर की तो आपको अपार सफलता मिलेगी। मिथुन राशि के जातकों का अगर कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था तो वह भी इस अवधि के दौरान पूरा होने की उच्च संभावना बन रही है। कार्य क्षेत्र में आपके काम के प्रति आपकी लगन और उत्साह को देखते हुए आपके वरिष्ठ अधिकारी या आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इस अवधि में आपका प्रेम जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आप अपने परिवार के लोगों के साथ अनुकूल व्यक्त व्यतीत करते नजर आएंगे।
कर्क राशि: तीसरी जिस राशि के लिए शुक्र गुरु की यह युति शानदार साबित होगी वह है कर्क राशि। कर्क राशि के जातकों की लिए यह युति उनके दशम भाव में होने जा रही है। ऐसे में आपको भी जीवन के हर एक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो इस अवधि में आप कुछ नया प्रारंभ कर सकते हैं आपको उसमें भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आने वाले समय में आपको इसका भी काफी लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन की बात करें तो आपका प्रेम जीवन शानदार रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ अनुकूल व्यक्त व्यतीत करते नजर आएंगे। आप अपनी बुद्धि के दम पर लोगों के चहेते बनेंगे। इसके अलावा समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
टैरो मासिक राशिफल 2024: जानें कैसा रहेगा फरवरी का महीना आपके लिए!
टैरो कार्ड मासिक भविष्यवाणी 2023:टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।
साल 2024 का दूसरा महीना यानी फरवरी 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा।
लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि साल 2024 का दूसरी महीना यानी फरवरी 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?
मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो एस ऑफ कप्स आपके लिए अनुकूल कार्ड प्रतीत हो रहा है। फरवरी के महीना आपके लिए ढेर सारा प्यार और रोमांस लेकर आएगा। यदि आप सिंगल हैं तो प्रबल संभावना है कि इस महीना आप किसी रिश्ते में प्रवेश करें। आप दोनों का प्रेम बढ़ेगा और आप अपने रिश्ते में नयापन और नई ऊर्जा महसूस करेंगे।
आर्थिक जीवन की बात करें तो फरवरी का यह महीना आपके लिए शानदार रहेगा। द वर्ल्ड कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने आप एक संपत्ति या जमीन या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या उसमें निवेश कर सकते हैं। यह कार्ड इस बारे में भी संकेत कर रहा है कि इस महीने आप आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर महसूस करेंगे। कुल मिलाकर फरवरी का महीना आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा।
मेष राशि के करियर की दृष्टिकोण से देखें तो कामकाज के लिहाज से यह महीना आपके लिए अच्छा रहेगा। किंग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड दर्शा रहा है कि आप अपने कार्यस्थल पर अपनी नई पहचान बनाएंगे और अपनी कड़ी मेहनत से अपने वरिष्ठों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं, तो आप अपने व्यापार को तेजी से आगे बढ़ाएंगे और अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
हेल्थ रीडिंग में टू ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड आपको सुझाव दे रहा है कि इस महीने आपको अपनी सभी जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। सेहत के मामले में आपको सामान्य से थोड़ा अधिक प्रयास करने की आवश्यकता हो सकती है और आप ऐसा करने में भी सक्षम होंगे।
भाग्यशाली दिन: मंगलवार
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून
आर्थिक जीवन: द हायरोफैंट
करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स
वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो व्हील ऑफ फॉर्च्यून दर्शाता है कि फरवरी के दौरान यदि आप अपनी पसंद के व्यक्ति से मिलने की योजना बना रहे हैं या अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम करने की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा आपके रिश्ते में आ रही सभी समस्याएं समाप्त होंगी और सब कुछ पूरी तरह व्यवस्थित होने की संभावना है।
आर्थिक जीवन की बात करें तो द हायरोफैंट दर्शा रहा है कि इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा होगा। इस महीने आप अपने वित्त का प्रबंधन अच्छे से करेंगे और चीज़ों को आसान करने के लिए एक बजट बनाकर चलेंगे व उसी अनुसार खर्च करेंगे।
एट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस महीने आप अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और उसी में व्यस्त रहेंगे। साथ ही, अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेंगे। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि वर्कहोलिक न बनें और जीवन के अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दें अन्यथा दूसरे महत्वपूर्ण पहलू आपसे छूट सकते हैं।
स्वास्थ्य के लिहाज़ से टेन ऑफ पेंटाकल्स आपके लिए शानदार कार्ड है, जो संकेत कर रहा है कि आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। इस महीने आप परिवार और दोस्तों की मदद से अच्छा स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे। चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस माह आपको कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी और आप फिट महसूस करेंगे।
भाग्यशाली दिन: शुक्रवार
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स
करियर: क्वीन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द मून
मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए थ्री ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप सिंगल हैं और इस महीने आप अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आप सामाजिक रूप से काफ़ी सक्रिय रहेंगे। इस दौरान आपका ध्यान रिलेशनशिप में आने या प्रेम जीवन के बारे में सोचने पर नहीं होगा क्योंकि आप जीवन खुलकर जीना चाहेंगे और जीवन का पूरा आनंद लेना चाहेंगे।
नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स आपके आर्थिक क्षेत्र को लेकर कह रहा है कि इस महीने आप धन से जुड़े मामलों को संभालने में लापरवाह हो सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपनी बचत को खत्म न करें अन्यथा बाद में आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि अपने पैसों की बचत करना शुरू करें और धन संबंधित मामलों को अच्छे से संभालें।
करियर को लेकर क्वीन ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा कि इस महीने आप कार्यक्षेत्र में संतुष्ट व खुशी महसूस करेंगे और आप अपनी वर्तमान कंपनी में ही अच्छे से काम करना जारी रखना चाहते हैं। कार्यस्थल में आपको कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे जहां आप कई चीज़ें सीख सकते हैं और अपने गुणों का विकास कर सकते हैं।
स्वास्थ्य की बात करें तो द मून दर्शा रहा है कि इस महीने आप कई नकारात्मक विचारों से घिरे रह सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है अपने आस-पास का वातावरण खुशनुमा रखें और अपनी दिनचर्या में आवश्यक परिवर्तन करें ताकि आप भीतर से अच्छा महसूस कर सकें।
भाग्यशाली दिन: बुधवार
कर्क राशि
प्रेम जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: द हायरोफैंट
करियर: नाइट ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ
कर्क राशि के प्रेम जीवन के बारे में चर्चा करें तो एट ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि इस महीने आपका पूरा ध्यान अपने काम पर होगा और इस वजह से आप अपने निजी जीवन पर कम ध्यान दें सकते हैं। आप पूरी तरह खुद को काम में डूबा देंगे और घर या पारिवारिक मामलों पर कम समय देंगे व परिवार वालों के साथ कम समय बिताएंगे। कुल मिलाकर इस महीने आप अपने काम पर अधिक व्यस्त रहेंगे।
आर्थिक जीवन को लेकर द हायरोफैंट संकेत दे रहा है कि इस महीने धन खर्च करने के बजाय बचत करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और खुद को आर्थिक रूप से स्थिर बनाए रखने की कोशिश करेंगे। इस वजह से आप सुरक्षित महसूस करेंगे। इस माह आप केवल तब ही खर्च करेंगे जब आपको लगेगा यह खर्च करना बहुत जरूरी है।
करियर को लेकर नाइट ऑफ कप्स एक अच्छा कार्ड साबित हो रहा है, जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इस महीने आपके सामने करियर के कई अवसर आएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको नई भूमिका या नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। यदि आप प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो इस महीने आपकी यह मनोकामना पूरी होगी और प्रबल संभावना है कि आपकी पदोन्नति हो।
स्वास्थ्य को लेकर स्ट्रेंथ कार्ड इशारा कर रहा है कि इस महीने आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखेंगे और आपको मजबूत जीवन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इसके परिणामस्वरूप आप इस महीने फिट महसूस करेंगे और अच्छे से इस पल को बिताएंगे।
सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द मून अनुकूल कार्ड प्रतीत नहीं हो रहा है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने आप असहज महसूस कर सकते हैं। आपके रिश्ते में संचार की कमी हो सकती है या हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे कई बातें छिपाएं। जो लोग नए-नए किसी रिश्ते में आए हैं तो आशंका है कि उन्हें इस दौरान धोखा मिले या आपसे कोई बड़ी सच्चाई छुपाई जाए।
आर्थिक जीवन के लिए किंग ऑफ कप्स कार्ड दर्शाता है कि जातक अपने ज्ञान और बुद्धि के कारण आर्थिक रूप से सहज और स्थिर रहते हैं लेकिन जब बात भौतिक समृद्धि की आती है तो उनमें प्रेरणा की कमी दिखाई दे सकती है। हालांकि इस माह आप तनाव व चिंता से मुक्त रहेंगे।
करियर को लेकर पेज़ ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड संकेत दे रहा है कि इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नया रहे होंगे या कुछ नया सीखने का समय आपके लिए अच्छा है। कुल मिलाकर इस महीने आप अपने कार्यक्षेत्र में उत्साहित होकर काम करेंगे और अच्छा महसूस करेंगे।
आपके स्वास्थ्य के लिए नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बेहतरीन कार्ड है जो बता रहा है कि इस महीने आप फिट रहेंगे और आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। हालांकि फिर भी आपको अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करना होगा।
भाग्यशाली दिन: रविवार
कन्या राशि
प्रेम जीवन: द चेरियट
आर्थिक जीवन: एस ऑफ कप्स
करियर: सेवन ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स
प्रेम जीवन में द चेरियट कार्ड आपको फरवरी के महीने में सुझाव दे रहा है कि आपको अपने रोमांटिक जीवन पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। अपने लक्ष्य पर निर्धारित करें और उन पर दृढ़ संकल्प के साथ काम करें क्योंकि कार्ड दर्शा रहा है कि दृढ़ता और दृढ़ संकल्प से प्यार में सफलता प्राप्त हो सकती है।
आर्थिक जीवन के लिए एस ऑफ कप्स आपके लिए अच्छा कार्ड प्रतीत हो रहा है, जो दर्शा रहा है कि आप इस महीने अच्छे से निवेश करने में सक्षम होंगे और आपको अच्छा रिटर्न भी प्राप्त होगा। कुल मिलाकर फरवरी का महीना आपके आर्थिक दृष्टि से बहुत शानदार रहने वाला है। आप अच्छा धन अर्जित करेंगे और साथ में निवेश व बचत भी करेंगे।
करियर को लेकर सेवन ऑफ पेंटाकल्स संकेत दे रहा है कि आपने लंबे समय से जो कड़ी मेहनत की है, उसका फल आपको अब मिलेगा। आपके प्रयास धीरे-धीरे रंग लाते दिखेंगे। इस महीने आपको एक बेहतर अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
हेल्थ रीडिंग को लेकर टेन ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत दे रहा है कि आप जिस पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, उससे आपको इस महीने निजात मिलेगा। आपको अपनी समस्याओं के लिए सही उपचार प्राप्त होगा
एस ऑफ कप्स तुला राशि के प्रेम जीवन के बारे में भविष्यवाणी कर रहा है कि इस महीने आप किसी नए रिलेशनशिप में आ सकते हैं। यह महीना आपके लिए रोमांस से भरा हुआ समय साबित होगा। आप नए रिश्ते का आनंद उठाते हुए नज़र आएंगे। बता दें कि आपके निजी जीवन में बेहतरीन समय आने वाला है और आपको अपने पसंदीदा व्यक्ति से प्यार का प्रस्ताव प्राप्त होगा।
आर्थिक जीवन को लेकर ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि फरवरी के महीने में आपको अपने वित्तीय फैसले तार्किक होकर लेने की आवश्यकता हो सकती है। हो सकता है कि धन के मामले में आपका दिल और दिमाग अलग-अलग राय दे। ऐसे में, आपको आवेग में आकर कोई भी फैसला लेने से बचने की सलाह दी जाती है और योजना बनाकर ही आगे बढ़ने का सुझाव दिया जाता है।
करियर की बात करें तो जजमेंट कार्ड भविष्यवाणी करता है कि इस महीने आपके वरिष्ठों की नज़र आपके काम पर होगी। आपके कार्यों को सावधानी और बारीकी से नोटिस किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि आप अपने अधिकारियों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे और हर परीक्षा को आसानी से पास कर लेंगे। कुल मिलाकर आपको इस दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य के लिहाज़ फरवरी का महीना आपकी सेहत के लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। टेन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड आपको सुझाव दे रहा है कि इस महीने अपने आहार और नियमित फिटनेस पर सावधानी से निगरानी करने की आवश्यकता है। आपको पूरी तरह से ठीक होने के लिए चिकित्सा सहायता और अपने परिवार के सदस्यों के प्यार की भी आवश्यकता हो सकती है। आशंका है कि कोई अज्ञात बीमारी उभर कर आपको परेशान करें।
भाग्यशाली दिन: शुक्रवार
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: द लवर
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स
करियर: फोर ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स
प्रेम जीवन के लिए द लवर कार्ड दर्शा रहा है कि इस महीने आपके साथ कुछ अद्भुत घटित हो सकता है। आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता बहुत ही गहरा और मजबूत है। साथ ही, आप एक-दूसरे के प्रति ढेर सारा जुनून महसूस करते हैं। कुल मिलाकर इस महीने आपकी लव लाइफ बहुत ही शानदार रहेगी।
किंग ऑफ वैंड्स वित्तीय रीडिंग में एक शानदार कार्ड प्रतीत हो रहा है, जो दर्शा रहा है कि आप अपने धन को अच्छे से मैनेज करते हैं और इस वजह से आपका वित्त अच्छी तरह से नियंत्रण में है। इस महीने आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित हैं और पूरे महीने अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।
करियर के क्षेत्र में फोर ऑफ कप्स दर्शाता है कि इस महीने आप अपनी नौकरी से असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं और साथ ही, कार्यक्षेत्र में दूसरों की सफलताओं और उपलब्धियों से जलन की भावना रख सकते हैं। इस वजह से अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक चीजों को भी आप नकार सकते हो।
स्वास्थ्य को लेकर नाइट ऑफ स्वोर्ड्स कार्ड आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रह है क्योंकि यह संकेत दे रहा है कि आप इस सप्ताह सर्दी या किसी संक्रामक वायरल बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं, जो लंबे समय लगभग एक महीना तक आपको परेशान कर सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह अवधि बिल्कुल अनुकूल नहीं कही जा सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें।
भाग्यशाली दिन: मंगलवार
धनु राशि
प्रेम जीवन: द फूल
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
करियर: पेज़ ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स
धनु राशि के प्रेम जीवन के बारे में बात करें तो द फूल दर्शा रहा है कि इस महीने आप अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा फैसला लें सकते हैं। आप एक नई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं। आपका रिलेशनशिप शुरुआती दौर में हैं और आपको अभी उतना अनुभव नहीं है।
आर्थिक जीवन को लेकर नाइट ऑफ पेंटाकल्स संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप बड़े फैसले लेने से बचेंगे और उन चीज़ों को प्राथमिकता देंगे जिसे लेकर आप सुरक्षित महसूस कर रहे हों या जिस पर आप पूरा विश्वास रखते हों। संभावना है कि आप इस अवधि दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बजट बना रहे हों और धीरे-धीरे बचत कर के चल रहे हों।
करियर रीडिंग में पेज ऑफ स्वोर्ड्स दर्शा रहा है कि इस महीने आप अपने करियर को लेकर स्पष्ट होंगे। हालांकि आपके पेशेवर जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घट सकती है, जो अच्छी नहीं कही जा सकती हैं। यह घटना आपको आगे के लिए सतर्क कर सकती हैं और आप ये सोचने के लिए मजबूर हो सकते हैं कि आपका करियर किस ओर जा रहा है। लेकिन कुछ अनुभवों से आप स्पष्टता पा सकते हैं।
स्वास्थ्य को लेकर थ्री ऑफ पेंटाकल्स एक अच्छा कार्ड साबित हो रहा है, जो दर्शाता है कि स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना आपके पक्ष में रहेगा और आपको किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि फिर भी आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा और ऐसे ही स्वास्थ्य को बनाए रखना होगा। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें।
भाग्यशाली दिन: गुरुवार
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
करियर: सेवन ऑफ कप्स (रिवर्सड)
स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ कप्स
मकर राशि के जो लोग पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह फरवरी का महीना ऐसा करने के लिए एकदम उपयुक्त है। यह माह पारिवारिक मेलजोल, शादी समारोह आदि से भरा रहेगा और इस अवधि में मकर राशि के अविवाहित जातक विवाह के बंधन में बंधने का सोच सकते हैं।
नाइट ऑफ पेंटाकल्स दर्शाता है कि आपको धन कमाने के नए रास्ते मिल सकते हैं। इस दौरान धन का प्रवाह अच्छा रहेगा और आपको नौकरी में भी इन्क्रीमेंट के रूप में धन लाभ हो सकता है। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। साल के दूसरे महीने फरवरी में आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा।
सेवेन ऑफ कप्स (रिवर्सड) इस बात का संकेत देता है कि इस महीने आपका करियर स्थिर रहेगा और आप यह जानने में सक्षम होंगे कि आप अपने जीवन में चाहते क्या है? हालांकि, अब आप अपने लक्ष्यों के बारे में जान जाएंगे और आप उन्हें पूरा करने के लिए प्रयासरत नज़र आएंगे।
क्वीन ऑफ कप्स कार्ड स्वास्थ्य के लिहाज से दर्शाता है कि इस महीने आपकी सेहत अच्छी रहेगी और इस पूरे महीने आप बेहतरीन स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
भाग्यशाली दिन: शनिवार
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: एट ऑफ कप्स
करियर: टेम्पेरन्स
स्वास्थ्य: द डेविल
टेन ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि इस महीने आप और आपके पार्टनर को ऐसा महसूस हो सकता है कि आप दोनों का रिश्ते पहले जैसा नहीं रह गया है और ऐसे में, आप दोनों एक-दूसरे से बहस करते हुए या फिर एक-दूसरे को दोष देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन जातकों को थोड़ा समय निकालकर अपने रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए और यदि आप रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो परिस्थितियों में बदलाव लाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।
एट ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप अभी तक उन आर्थिक समस्याओं के भय से उबर नहीं सके हैं जिनका सामना आपने पिछले दिनों में किया था। लेकिन अब समय आ गया है कि बीते समय को पीछे छोड़कर आगे बढ़ें क्योंकि उज्जवल भविष्य और मज़बूत वित्तीय स्थिति आगे आपका इंतज़ार कर रही है।
करियर के क्षेत्र में टेम्पेरन्स कार्ड का आना इस बात को दर्शाता है कि आप करियर में प्रगति और स्थिरता दोनों हासिल करेंगे। साथ ही, आपने करियर में सही मार्ग का चयन किया है और इसके परिणामस्वरूप, आप लंबे समय तक इसमें बने रहेंगे। कुल मिलाकर, यह महीना आपके लिए फलदायी रहने वाला है।
द डेविल आपको सतर्क करता है कि यदि आप सावधान नहीं रहें तो आप किसी लत में पड़ सकते हैं और इसकी वजह से आपकी प्रोफेशनल तथा पर्सनल लाइफ भी बर्बाद हो सकती है। ऐसे में, आपको ध्यान रखना होगा कि किसी भी ऐसी आदत से दूर रहें जो लत का रूप ले सकती है जैसे मदिरा आदि।
भाग्यशाली दिन: शनिवार
मीन राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: द सन
करियर: पेज़ ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: पेज़ ऑफ पेंटाकल्स
मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो ये जातक दिल टूटने के दर्द से अभी तक उबर नहीं पाए हैं और वर्तमान समय में भी ये लोग ब्रेकअप के सदमे से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि फरवरी का यह महीना आपके जीवन में परिवर्तन लेकर आ सकता है। आप जीवन को एक नए सिरे से देखना शुरू करेंगे और स्वयं को जानने-समझने का प्रयास करेंगे, जिससे आप एक बेहतर इंसान बन सकेंगे।
आर्थिक दृष्टि से देखें तो, यह महीना मीन राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है। फरवरी के महीने में आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी और ऐसे में, आप सभी तरह की सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। कुल मिलाकर, साल 2024 का दूसरा महीना फरवरी आपके लिए शानदार रहने वाली है।
करियर के लिहाज़ से पेज ऑफ वैंड्स दर्शाता है कि आप एक नई यात्रा की शुरुआत करेंगे और भविष्य को लेकर आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। इस दौरान आप सुनिश्चित होंगे कि आपका भविष्य सुनहरा होगा और मनमुताबिक प्रगति हासिल करेंगे।
पेज ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि फरवरी के महीने के अधिकांश भाग में आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है और आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। इस दौरान आप बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
टैरो कार्ड मासिक भविष्यवाणी 2023:टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।
साल 2024 का दूसरा महीना यानी फरवरी 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा।
लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि साल 2024 का दूसरी महीना यानी फरवरी 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?
मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो एस ऑफ कप्स आपके लिए अनुकूल कार्ड प्रतीत हो रहा है। फरवरी के महीना आपके लिए ढेर सारा प्यार और रोमांस लेकर आएगा। यदि आप सिंगल हैं तो प्रबल संभावना है कि इस महीना आप किसी रिश्ते में प्रवेश करें। आप दोनों का प्रेम बढ़ेगा और आप अपने रिश्ते में नयापन और नई ऊर्जा महसूस करेंगे।
आर्थिक जीवन की बात करें तो फरवरी का यह महीना आपके लिए शानदार रहेगा। द वर्ल्ड कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने आप एक संपत्ति या जमीन या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या उसमें निवेश कर सकते हैं। यह कार्ड इस बारे में भी संकेत कर रहा है कि इस महीने आप आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर महसूस करेंगे। कुल मिलाकर फरवरी का महीना आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा।
मेष राशि के करियर की दृष्टिकोण से देखें तो कामकाज के लिहाज से यह महीना आपके लिए अच्छा रहेगा। किंग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड दर्शा रहा है कि आप अपने कार्यस्थल पर अपनी नई पहचान बनाएंगे और अपनी कड़ी मेहनत से अपने वरिष्ठों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं, तो आप अपने व्यापार को तेजी से आगे बढ़ाएंगे और अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
हेल्थ रीडिंग में टू ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड आपको सुझाव दे रहा है कि इस महीने आपको अपनी सभी जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। सेहत के मामले में आपको सामान्य से थोड़ा अधिक प्रयास करने की आवश्यकता हो सकती है और आप ऐसा करने में भी सक्षम होंगे।
भाग्यशाली दिन: मंगलवार
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून
आर्थिक जीवन: द हायरोफैंट
करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स
वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो व्हील ऑफ फॉर्च्यून दर्शाता है कि फरवरी के दौरान यदि आप अपनी पसंद के व्यक्ति से मिलने की योजना बना रहे हैं या अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम करने की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा आपके रिश्ते में आ रही सभी समस्याएं समाप्त होंगी और सब कुछ पूरी तरह व्यवस्थित होने की संभावना है।
आर्थिक जीवन की बात करें तो द हायरोफैंट दर्शा रहा है कि इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा होगा। इस महीने आप अपने वित्त का प्रबंधन अच्छे से करेंगे और चीज़ों को आसान करने के लिए एक बजट बनाकर चलेंगे व उसी अनुसार खर्च करेंगे।
एट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस महीने आप अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और उसी में व्यस्त रहेंगे। साथ ही, अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेंगे। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि वर्कहोलिक न बनें और जीवन के अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दें अन्यथा दूसरे महत्वपूर्ण पहलू आपसे छूट सकते हैं।
स्वास्थ्य के लिहाज़ से टेन ऑफ पेंटाकल्स आपके लिए शानदार कार्ड है, जो संकेत कर रहा है कि आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। इस महीने आप परिवार और दोस्तों की मदद से अच्छा स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे। चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस माह आपको कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी और आप फिट महसूस करेंगे।
भाग्यशाली दिन: शुक्रवार
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स
करियर: क्वीन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द मून
मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए थ्री ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप सिंगल हैं और इस महीने आप अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आप सामाजिक रूप से काफ़ी सक्रिय रहेंगे। इस दौरान आपका ध्यान रिलेशनशिप में आने या प्रेम जीवन के बारे में सोचने पर नहीं होगा क्योंकि आप जीवन खुलकर जीना चाहेंगे और जीवन का पूरा आनंद लेना चाहेंगे।
नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स आपके आर्थिक क्षेत्र को लेकर कह रहा है कि इस महीने आप धन से जुड़े मामलों को संभालने में लापरवाह हो सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपनी बचत को खत्म न करें अन्यथा बाद में आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि अपने पैसों की बचत करना शुरू करें और धन संबंधित मामलों को अच्छे से संभालें।
करियर को लेकर क्वीन ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा कि इस महीने आप कार्यक्षेत्र में संतुष्ट व खुशी महसूस करेंगे और आप अपनी वर्तमान कंपनी में ही अच्छे से काम करना जारी रखना चाहते हैं। कार्यस्थल में आपको कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे जहां आप कई चीज़ें सीख सकते हैं और अपने गुणों का विकास कर सकते हैं।
स्वास्थ्य की बात करें तो द मून दर्शा रहा है कि इस महीने आप कई नकारात्मक विचारों से घिरे रह सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है अपने आस-पास का वातावरण खुशनुमा रखें और अपनी दिनचर्या में आवश्यक परिवर्तन करें ताकि आप भीतर से अच्छा महसूस कर सकें।
भाग्यशाली दिन: बुधवार
कर्क राशि
प्रेम जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: द हायरोफैंट
करियर: नाइट ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ
कर्क राशि के प्रेम जीवन के बारे में चर्चा करें तो एट ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि इस महीने आपका पूरा ध्यान अपने काम पर होगा और इस वजह से आप अपने निजी जीवन पर कम ध्यान दें सकते हैं। आप पूरी तरह खुद को काम में डूबा देंगे और घर या पारिवारिक मामलों पर कम समय देंगे व परिवार वालों के साथ कम समय बिताएंगे। कुल मिलाकर इस महीने आप अपने काम पर अधिक व्यस्त रहेंगे।
आर्थिक जीवन को लेकर द हायरोफैंट संकेत दे रहा है कि इस महीने धन खर्च करने के बजाय बचत करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और खुद को आर्थिक रूप से स्थिर बनाए रखने की कोशिश करेंगे। इस वजह से आप सुरक्षित महसूस करेंगे। इस माह आप केवल तब ही खर्च करेंगे जब आपको लगेगा यह खर्च करना बहुत जरूरी है।
करियर को लेकर नाइट ऑफ कप्स एक अच्छा कार्ड साबित हो रहा है, जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इस महीने आपके सामने करियर के कई अवसर आएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको नई भूमिका या नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। यदि आप प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो इस महीने आपकी यह मनोकामना पूरी होगी और प्रबल संभावना है कि आपकी पदोन्नति हो।
स्वास्थ्य को लेकर स्ट्रेंथ कार्ड इशारा कर रहा है कि इस महीने आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखेंगे और आपको मजबूत जीवन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इसके परिणामस्वरूप आप इस महीने फिट महसूस करेंगे और अच्छे से इस पल को बिताएंगे।
सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द मून अनुकूल कार्ड प्रतीत नहीं हो रहा है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि इस महीने आप असहज महसूस कर सकते हैं। आपके रिश्ते में संचार की कमी हो सकती है या हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे कई बातें छिपाएं। जो लोग नए-नए किसी रिश्ते में आए हैं तो आशंका है कि उन्हें इस दौरान धोखा मिले या आपसे कोई बड़ी सच्चाई छुपाई जाए।
आर्थिक जीवन के लिए किंग ऑफ कप्स कार्ड दर्शाता है कि जातक अपने ज्ञान और बुद्धि के कारण आर्थिक रूप से सहज और स्थिर रहते हैं लेकिन जब बात भौतिक समृद्धि की आती है तो उनमें प्रेरणा की कमी दिखाई दे सकती है। हालांकि इस माह आप तनाव व चिंता से मुक्त रहेंगे।
करियर को लेकर पेज़ ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड संकेत दे रहा है कि इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नया रहे होंगे या कुछ नया सीखने का समय आपके लिए अच्छा है। कुल मिलाकर इस महीने आप अपने कार्यक्षेत्र में उत्साहित होकर काम करेंगे और अच्छा महसूस करेंगे।
आपके स्वास्थ्य के लिए नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बेहतरीन कार्ड है जो बता रहा है कि इस महीने आप फिट रहेंगे और आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। हालांकि फिर भी आपको अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करना होगा।
भाग्यशाली दिन: रविवार
कन्या राशि
प्रेम जीवन: द चेरियट
आर्थिक जीवन: एस ऑफ कप्स
करियर: सेवन ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स
प्रेम जीवन में द चेरियट कार्ड आपको फरवरी के महीने में सुझाव दे रहा है कि आपको अपने रोमांटिक जीवन पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। अपने लक्ष्य पर निर्धारित करें और उन पर दृढ़ संकल्प के साथ काम करें क्योंकि कार्ड दर्शा रहा है कि दृढ़ता और दृढ़ संकल्प से प्यार में सफलता प्राप्त हो सकती है।
आर्थिक जीवन के लिए एस ऑफ कप्स आपके लिए अच्छा कार्ड प्रतीत हो रहा है, जो दर्शा रहा है कि आप इस महीने अच्छे से निवेश करने में सक्षम होंगे और आपको अच्छा रिटर्न भी प्राप्त होगा। कुल मिलाकर फरवरी का महीना आपके आर्थिक दृष्टि से बहुत शानदार रहने वाला है। आप अच्छा धन अर्जित करेंगे और साथ में निवेश व बचत भी करेंगे।
करियर को लेकर सेवन ऑफ पेंटाकल्स संकेत दे रहा है कि आपने लंबे समय से जो कड़ी मेहनत की है, उसका फल आपको अब मिलेगा। आपके प्रयास धीरे-धीरे रंग लाते दिखेंगे। इस महीने आपको एक बेहतर अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
हेल्थ रीडिंग को लेकर टेन ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत दे रहा है कि आप जिस पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, उससे आपको इस महीने निजात मिलेगा। आपको अपनी समस्याओं के लिए सही उपचार प्राप्त होगा
एस ऑफ कप्स तुला राशि के प्रेम जीवन के बारे में भविष्यवाणी कर रहा है कि इस महीने आप किसी नए रिलेशनशिप में आ सकते हैं। यह महीना आपके लिए रोमांस से भरा हुआ समय साबित होगा। आप नए रिश्ते का आनंद उठाते हुए नज़र आएंगे। बता दें कि आपके निजी जीवन में बेहतरीन समय आने वाला है और आपको अपने पसंदीदा व्यक्ति से प्यार का प्रस्ताव प्राप्त होगा।
आर्थिक जीवन को लेकर ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि फरवरी के महीने में आपको अपने वित्तीय फैसले तार्किक होकर लेने की आवश्यकता हो सकती है। हो सकता है कि धन के मामले में आपका दिल और दिमाग अलग-अलग राय दे। ऐसे में, आपको आवेग में आकर कोई भी फैसला लेने से बचने की सलाह दी जाती है और योजना बनाकर ही आगे बढ़ने का सुझाव दिया जाता है।
करियर की बात करें तो जजमेंट कार्ड भविष्यवाणी करता है कि इस महीने आपके वरिष्ठों की नज़र आपके काम पर होगी। आपके कार्यों को सावधानी और बारीकी से नोटिस किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि आप अपने अधिकारियों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे और हर परीक्षा को आसानी से पास कर लेंगे। कुल मिलाकर आपको इस दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य के लिहाज़ फरवरी का महीना आपकी सेहत के लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। टेन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड आपको सुझाव दे रहा है कि इस महीने अपने आहार और नियमित फिटनेस पर सावधानी से निगरानी करने की आवश्यकता है। आपको पूरी तरह से ठीक होने के लिए चिकित्सा सहायता और अपने परिवार के सदस्यों के प्यार की भी आवश्यकता हो सकती है। आशंका है कि कोई अज्ञात बीमारी उभर कर आपको परेशान करें।
भाग्यशाली दिन: शुक्रवार
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: द लवर
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स
करियर: फोर ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स
प्रेम जीवन के लिए द लवर कार्ड दर्शा रहा है कि इस महीने आपके साथ कुछ अद्भुत घटित हो सकता है। आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता बहुत ही गहरा और मजबूत है। साथ ही, आप एक-दूसरे के प्रति ढेर सारा जुनून महसूस करते हैं। कुल मिलाकर इस महीने आपकी लव लाइफ बहुत ही शानदार रहेगी।
किंग ऑफ वैंड्स वित्तीय रीडिंग में एक शानदार कार्ड प्रतीत हो रहा है, जो दर्शा रहा है कि आप अपने धन को अच्छे से मैनेज करते हैं और इस वजह से आपका वित्त अच्छी तरह से नियंत्रण में है। इस महीने आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित हैं और पूरे महीने अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।
करियर के क्षेत्र में फोर ऑफ कप्स दर्शाता है कि इस महीने आप अपनी नौकरी से असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं और साथ ही, कार्यक्षेत्र में दूसरों की सफलताओं और उपलब्धियों से जलन की भावना रख सकते हैं। इस वजह से अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक चीजों को भी आप नकार सकते हो।
स्वास्थ्य को लेकर नाइट ऑफ स्वोर्ड्स कार्ड आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रह है क्योंकि यह संकेत दे रहा है कि आप इस सप्ताह सर्दी या किसी संक्रामक वायरल बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं, जो लंबे समय लगभग एक महीना तक आपको परेशान कर सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह अवधि बिल्कुल अनुकूल नहीं कही जा सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें।
भाग्यशाली दिन: मंगलवार
धनु राशि
प्रेम जीवन: द फूल
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
करियर: पेज़ ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स
धनु राशि के प्रेम जीवन के बारे में बात करें तो द फूल दर्शा रहा है कि इस महीने आप अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा फैसला लें सकते हैं। आप एक नई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं। आपका रिलेशनशिप शुरुआती दौर में हैं और आपको अभी उतना अनुभव नहीं है।
आर्थिक जीवन को लेकर नाइट ऑफ पेंटाकल्स संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप बड़े फैसले लेने से बचेंगे और उन चीज़ों को प्राथमिकता देंगे जिसे लेकर आप सुरक्षित महसूस कर रहे हों या जिस पर आप पूरा विश्वास रखते हों। संभावना है कि आप इस अवधि दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बजट बना रहे हों और धीरे-धीरे बचत कर के चल रहे हों।
करियर रीडिंग में पेज ऑफ स्वोर्ड्स दर्शा रहा है कि इस महीने आप अपने करियर को लेकर स्पष्ट होंगे। हालांकि आपके पेशेवर जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घट सकती है, जो अच्छी नहीं कही जा सकती हैं। यह घटना आपको आगे के लिए सतर्क कर सकती हैं और आप ये सोचने के लिए मजबूर हो सकते हैं कि आपका करियर किस ओर जा रहा है। लेकिन कुछ अनुभवों से आप स्पष्टता पा सकते हैं।
स्वास्थ्य को लेकर थ्री ऑफ पेंटाकल्स एक अच्छा कार्ड साबित हो रहा है, जो दर्शाता है कि स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना आपके पक्ष में रहेगा और आपको किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि फिर भी आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा और ऐसे ही स्वास्थ्य को बनाए रखना होगा। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें।
भाग्यशाली दिन: गुरुवार
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
करियर: सेवन ऑफ कप्स (रिवर्सड)
स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ कप्स
मकर राशि के जो लोग पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह फरवरी का महीना ऐसा करने के लिए एकदम उपयुक्त है। यह माह पारिवारिक मेलजोल, शादी समारोह आदि से भरा रहेगा और इस अवधि में मकर राशि के अविवाहित जातक विवाह के बंधन में बंधने का सोच सकते हैं।
नाइट ऑफ पेंटाकल्स दर्शाता है कि आपको धन कमाने के नए रास्ते मिल सकते हैं। इस दौरान धन का प्रवाह अच्छा रहेगा और आपको नौकरी में भी इन्क्रीमेंट के रूप में धन लाभ हो सकता है। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। साल के दूसरे महीने फरवरी में आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा।
सेवेन ऑफ कप्स (रिवर्सड) इस बात का संकेत देता है कि इस महीने आपका करियर स्थिर रहेगा और आप यह जानने में सक्षम होंगे कि आप अपने जीवन में चाहते क्या है? हालांकि, अब आप अपने लक्ष्यों के बारे में जान जाएंगे और आप उन्हें पूरा करने के लिए प्रयासरत नज़र आएंगे।
क्वीन ऑफ कप्स कार्ड स्वास्थ्य के लिहाज से दर्शाता है कि इस महीने आपकी सेहत अच्छी रहेगी और इस पूरे महीने आप बेहतरीन स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
भाग्यशाली दिन: शनिवार
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: एट ऑफ कप्स
करियर: टेम्पेरन्स
स्वास्थ्य: द डेविल
टेन ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि इस महीने आप और आपके पार्टनर को ऐसा महसूस हो सकता है कि आप दोनों का रिश्ते पहले जैसा नहीं रह गया है और ऐसे में, आप दोनों एक-दूसरे से बहस करते हुए या फिर एक-दूसरे को दोष देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन जातकों को थोड़ा समय निकालकर अपने रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए और यदि आप रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो परिस्थितियों में बदलाव लाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।
एट ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप अभी तक उन आर्थिक समस्याओं के भय से उबर नहीं सके हैं जिनका सामना आपने पिछले दिनों में किया था। लेकिन अब समय आ गया है कि बीते समय को पीछे छोड़कर आगे बढ़ें क्योंकि उज्जवल भविष्य और मज़बूत वित्तीय स्थिति आगे आपका इंतज़ार कर रही है।
करियर के क्षेत्र में टेम्पेरन्स कार्ड का आना इस बात को दर्शाता है कि आप करियर में प्रगति और स्थिरता दोनों हासिल करेंगे। साथ ही, आपने करियर में सही मार्ग का चयन किया है और इसके परिणामस्वरूप, आप लंबे समय तक इसमें बने रहेंगे। कुल मिलाकर, यह महीना आपके लिए फलदायी रहने वाला है।
द डेविल आपको सतर्क करता है कि यदि आप सावधान नहीं रहें तो आप किसी लत में पड़ सकते हैं और इसकी वजह से आपकी प्रोफेशनल तथा पर्सनल लाइफ भी बर्बाद हो सकती है। ऐसे में, आपको ध्यान रखना होगा कि किसी भी ऐसी आदत से दूर रहें जो लत का रूप ले सकती है जैसे मदिरा आदि।
भाग्यशाली दिन: शनिवार
मीन राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: द सन
करियर: पेज़ ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: पेज़ ऑफ पेंटाकल्स
मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो ये जातक दिल टूटने के दर्द से अभी तक उबर नहीं पाए हैं और वर्तमान समय में भी ये लोग ब्रेकअप के सदमे से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि फरवरी का यह महीना आपके जीवन में परिवर्तन लेकर आ सकता है। आप जीवन को एक नए सिरे से देखना शुरू करेंगे और स्वयं को जानने-समझने का प्रयास करेंगे, जिससे आप एक बेहतर इंसान बन सकेंगे।
आर्थिक दृष्टि से देखें तो, यह महीना मीन राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है। फरवरी के महीने में आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी और ऐसे में, आप सभी तरह की सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। कुल मिलाकर, साल 2024 का दूसरा महीना फरवरी आपके लिए शानदार रहने वाली है।
करियर के लिहाज़ से पेज ऑफ वैंड्स दर्शाता है कि आप एक नई यात्रा की शुरुआत करेंगे और भविष्य को लेकर आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। इस दौरान आप सुनिश्चित होंगे कि आपका भविष्य सुनहरा होगा और मनमुताबिक प्रगति हासिल करेंगे।
पेज ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि फरवरी के महीने के अधिकांश भाग में आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है और आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। इस दौरान आप बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
सकट चौथ 2024: इस विधि से रखेंगे व्रत, तो पूरी होगी हर कामना
सकट चौथ 2024 के दिन चंद्र देव और भगवान गणेश की उपासना करने का विधान है। माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिलाएं अपनी संतान की सुख-शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए व्रत रखती हैं जिसे हम सकट चौथ के रूप में मनाते हैं। भारत के लगभग सभी हिस्सों में सकट चौथ 2024 का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और कुछ जगहों पर इसे तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ के महीने में कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को सकट चौथ पड़ती है। वहीं ग्रेगोरियन कैलेंडर में यह दिन जनवरी या फरवरी के महीने में आता है।
इस ब्लॉग में आगे बताया गया है कि सकट चौथ 2024 का क्या महत्व है, इसकी पूजन विधि और इस दिन व्रत रखने से क्या लाभ मिलता है।
सकट चौथ 2024 की तिथि
सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी को किया जाएगा। 29 जनवरी को प्रात: काल 06 बजकर 14 मिनट से चतुर्थी तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 30 जनवरी को 08 बजकर 57 मिनट पर होगा।
सकट चौथ 2024 की पूजन विधि
सकट चौथ पर व्रत रखने एवं पूजन की निम्न विधि है:
सकट चौथ के दिन आप प्रात: काल सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ एवं धुले हुए वस्त्र पहनें।
इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनना अधिक शुभ माना जाता है।
स्नान के बाद आप पूजा आरंभ करें। पूजन के समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए।
अपने घर के पूजन स्थल में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें और उन्हें पुष्प अर्पित करें।
पूजन में गुड़, तिल, लड्डू, धूप, चंदन, तांबे के कलश में जल और प्रसाद में केला या नारियल रखें।
पूजन स्थल में मां दुर्गा की मूर्ति भी होनी चाहिए।
अब आप भगवान गणेश और मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं को तिलक लगाएं और जल अर्पित करें।
इसके बाद गणेश जी को तिल से बने लड्डू और मोदक चढ़ाएं। गणेश जी को लड्डू और मोदक बहुत पसंद हैं।
अब आप धूप-दीप जलाएं और इस मंत्र का जाप करें – गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्। उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमाति विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।
व्रत के दिन आप फल, मूंगफली, खीर, दूध और साबूदाना खा सकते हैं।
शाम के समय चंद्रमा निकलने पर उन्हें अर्घ्य दें और इसके बाद ही अपने व्रत का पारण करें।
सकट चौथ के दिन व्रत रखने से बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है।
यह व्रत व्यक्ति के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है और उसे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करता है।
संतान की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी यह व्रत विशेष महत्व रखता है।
इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष महत्व है और गणेश जी तो विघ्नहर्ता हैं इसलिए सकट चौथ पर व्रत करने एवं गणेश जी की पूजा करने से जीवन में आ रही रुकावटें और अड़चनें दूर होती हैं।
सकट चौथ 2024 पर बरतें सावधानियां
भगवान गणेश के पूजन में तुलसी का उपयोग नहीं करना चाहिए। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान गणेश जी ने तुलसी जी के विवाह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। तब, तुलसी जी ने भगवान गणेश को श्राप दिया था और इसके बदले में गणेश जी ने भी तुलसी जी को यह श्राप दिया था कि उनका विवाह राक्षस से होगा। तभी से गणेश जी की पूजा में तुलसी का उपयोग नहीं किया जाता है।
इसके अलावा सकट चौथ के दिन गणेश जी के वाहन मूषक को सताना नहीं चाहिए।
यदि आपने सकट चौथ पर व्रत रखा है, तो इस दिन काले रंग के वस्त्र न पहनें। इस शुभ दिन पर पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनना अच्छा रहता है।
इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने का बहुत महत्व है। अर्घ्य के जल में दूध और अक्षत जरूर डालें। अर्घ्य देते समय जल की छीेंटें आपके पैरों पर नहीं आनी चाहिए। यह अशुभ माना जाता है।
सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024
सकट चौथ 2024 के लिए ज्योतिषीय उपाय
सकट चौथ पर सकट भगवान को प्रसन्न करने एवं गणेश जी की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपायों की सहायता ले सकते हैं।
अगर आप अपने किसी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं, तो सकट चौथ पर गणेश जी को पीले गेंदे के फूल अर्पित करें। आपको उन्हें मोदक का भोग भी लगाना है। इस उपाय को करने से आपके अटके हुए काम बन जाएंगे।
यदि आपके जीवन में कोई दुख या तकलीफ है, तो आप उसे दूर करने के लिए सकट चौथ पर गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें और ‘ॐ गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा’ मंत्र का जाप करें। भगवान गणेश आपके कष्टों को जरूर दूर करेंगे।
आप सकट चौथ पर गणेश जी को जोड़े में दूर्वा भी चढ़ाएं और इस समय ‘इदं दुर्वादलं ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का उच्चारण करें।
सकट चौथ के दिन गणेश जी को सुपारी और दो इलायची चढ़ाएं। इससे आपके रुके हुए काम बन जाएंगे। इसके अलावा उन्हें गुड़ और भोग लगाना भी लाभकारी रहता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
साप्ताहिक राशिफल (29 जनवरी से 04 फरवरी 2024): ये सप्ताह इन राशियों के लिए रहेगा नाज़ुक!
जनवरी महीने का आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है? क्या इस सप्ताह में आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे या प्रतिकूल परिणाम आपको झेलने पड़ सकते हैं? इस सप्ताह आपका आर्थिक पक्ष, प्रेम जीवन, करियर, व्यापार, नौकरी, आदि कैसा रहने वाला है? अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि ऐस्ट्रोसेज के हमारे इस खास ब्लॉग में आपको आपके इन्हीं सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।
सिर्फ इतना ही नहीं इस विशेष ब्लॉग में हम आपको इस सप्ताह के व्रत त्यौहार, होने वाले ग्रहण गोचर आदि की भी जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं हमारा यह खास राशिफल ब्लॉग और जानते हैं आने वाला सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास।
सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो, जनवरी का आखिरी सप्ताह शुरू होगा कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के तहत और इस सप्ताह का समापन होगा कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि तिथि को विशाखा नक्षत्र के तहत।
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
व्रत और त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते हैं। हालांकि कई बार अपने जीवन की व्यस्तता के चलते हम व्रत त्यौहार भूल जाते हैं। कहीं आपसे भी यह चूक ना हो जाए इसलिए चलिए जान लेते हैं जनवरी के इस आखिरी सप्ताह में किस दिन कौन सा व्रत और त्योहार मनाया जाने वाला है। नीचे हम आपको इससे संबंधित एक संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं।
29 जनवरी 2024 को सकट चौथ, लंबोदर संकष्टि चतुर्थी का व्रत किया जाएगा।
30 जनवरी 2024 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है।
2 फरवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि है और इस दिन कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत किया जाएगा,
4 फरवरी 2024 को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाएगा।
इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर
ज्योतिष की दृष्टि से ग्रहों का कोई भी परिवर्तन बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसी के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर, साथ ही देश दुनिया पर भी अवश्य ही पड़ता है। तो चलिए जान लेते हैं क्या इस सप्ताह कोई महत्व पूर्ण गोचर होने वाला है।
इस सप्ताह में केवल एक गोचर होने वाला है बुध का गोचर। इस दौरान बुध 01 फरवरी 2024 को मकर राशि में गोचर कर जाएंगे।
बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।
इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे
अंत में बात करें जन्मदिन की तो अगर आपका भी जन्म 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच हुआ है और आप यह जानना चाहते हैं कि आप किन सितारों के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। आगे बढ़ने से पहले और यह जाने से पहले की इस सप्ताह और किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा चलिए जान लेते हैं जन्मदिन विशेष इस सप्ताह जन्म लेने वाले जातकों के व्यक्तित्व की कुछ खास बातें।
हमारे जन्म का महीना हमारे व्यक्तित्व के बारे में कई गहरे राज जनता और बताता है। ऐसे में अगर आपका जन्म भी जनवरी के महीने में हुआ है या फरवरी के महीने में हुआ है तो आइए जानते हैं आपके व्यक्तितव से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी।
जनवरी में जन्मे जातक उदार दिल के होते हैं। यह खुद को प्रेरित करना जानते हैं और हमेशा जीवन में आगे बढ़ते रहते हैं। इसके अलावा उनकी सबसे खूबसूरत खूबी होती है कि यह कठिन समय में भी शांत रहते हैं और हर स्थिति में अनुकूल बने रहते हैं। इस सप्ताह क्योंकि फरवरी के दिन भी इस सप्ताह में शुरू होने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं कि फरवरी में अगर किसी का जन्म हुआ है तो उनका व्यक्तित्व कैसा होता है।
फरवरी के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव दृढ़ होता है। हालांकि ये लोग बहुत जल्दी रूठ जाते हैं लेकिन इन्हें मनाना भी इतना ही आसान होता है। फरवरी में जन्मे जातक बेहद ही कोमल और निर्मल स्वभाव के होते हैं, लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेने की उनकी गलती कई बार इन्हें परेशानी में भी डाल देती है। बात करें करियर की तो इन्हें अपने भावुकता के चलते कई बार करियर में रूकावटों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि यह इस पर जल्द ही विजय भी प्राप्त कर लेते हैं।
यह सब जानने के बाद आइये अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच किन सितारों का जन्मदिन आता है।
29 जनवरी मीरा वसुदेवन
30 जनवरी प्रिय दर्शन, चन्दन रॉय सायल
01 फरवरी महक चहल, जैकी श्रोफ
02 फरवरी शमिता शेट्टी, सुगंधा गर्ग
04 फरवरी वरुण शर्मा, उर्मिला मतोंडकर
यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 28 जनवरी से 03 फरवरी, 2024
कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (28 जनवरी से 03 फरवरी, 2024)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनि देव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मूलांक 1
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों के घर में वैभव बढ़ेगा और इनका व्यवहार पेशेवर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप एक अनोखा रास्ता अपनाने वाले हैं। आप मुश्किल कामों को भी आसानी से कर पाएंगे और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। इस सप्ताह आप अपने प्रशासनिक गुणों की मदद से मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में सक्षम रहेंगे और अपनी सकारात्मकता के ज़रिए कठिन निर्णय लेने में सफल होंगे।
प्रेम जीवन: आपको अपने परिवार में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और पार्टनर के साथ रिश्ते में गलतफहमियां पैदा होने की भी संभावना है। इस हफ्ते आपको चीज़ों को अपने पक्ष में करने के लिए पार्टनर के साथ सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। आपकी अपने पार्टनर के साथ बहस हो सकती है इसलिए आप अपने पार्टनर से बात करते समय धैर्य से काम लें। रिश्ते में सुख-शांति बनाए रखने के लिए आपको थोड़ी हिम्मत रखनी होगी।
शिक्षा: पढ़ाई में आपकी रुचि कम होने और ध्यान भटकने की वजह से आपकी ध्यान लगाने की क्षमता कमज़ोर हो सकती है। बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और कॉस्टिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स आपको चुनौतीपूर्ण लग सकते हैं। सामान्य विषयों जैसे अंग्रेज़ी, फिजिक्स और केमिस्ट्री की बात करें, तो आप इसमें अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से काम में कुछ गलतियां होने की आशंका है। इस वजह से आपके काम को भी पहचान न मिल पाने के संकेत हैं। आपकी मौजूदा नौकरी तक जा सकती है और आप नौकरी के नए अवसरों की तलाश कर सकते हैं जो कि आपके लिए बेहतर साबित हाेंगे। हो सकता है कि आपको इस समय अपने बिज़नेस में न तो मुनाफा कमाने को मिले और न ही किसी तरह का कोई नुकसान देखना पड़े। इस वजह से आपके थोड़ा असंतुष्ट रहने की संभावना है। व्यापार में पूरी तरह से सक्षम होने के लिए आपकी रणनीतियों में कमी हो सकती है जिसकी वजह से आपकी सफलता के मार्ग में रुकावटें आने के संकेत हैं।
सेहत: आपको इस सप्ताह इम्यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से तेज सिरदर्द और जुकाम होने की आशंका है। स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आप ठंडे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।
मूलांक 2
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों को इस सप्ताह अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आप कुछ अनोखा हासिल करने का प्रयास करेंगे और इसमें आपको सफलता भी मिलेगी। आप इस समय सोच-विचार करने में लीन रहेंगे और कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। आप किसी नए क्षेत्र में भी व्यापार शुरू कर सकते हैं। इस हफ्ते आप अपने परिवार के विकास पर ध्यान देंगे।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता मज़बूत होगा। आप अपने प्रेमी के लिए खूब प्यार दिखाएंगे। इसके अलावा आप इस हफ्ते अपने रिश्ते में कुछ नैतिक मूल्य स्थापित करेंगे।
शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उच्च अंक लेकर आएंगे। आपके प्रतियोगी परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक लेकर आने की संभावना है। अगर आप फाइनेंस, अकाउंटिंग और मैनेजमेंट स्टडीज़ जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इसमें भी आपको उत्तम परिणाम मिलने के संकेत हैं।
पेशेवर जीवन: नौकरी के मामले में इस हफ्ते आपको सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं। कार्यक्षेत्र में आपने अपने काम को लेकर जो मेहनत की है, अब उसे पहचान मिलने के आसार हैं। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं और ये अवसर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे और इन अवसरों की मदद से आप काम में खुद को साबित कर पाएंगे। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। वहीं आप कोई नया बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं और अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे।
सेहत: आपको इस समय त्वचा पर जलन होने की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा आपको नसों से संबंधित समस्याएं होने के भी संकेत हैं। इस वजह से आपकी फिटनेस और खुशियों में भी कमी आ सकती हैं।
उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 3
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों की आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। ये लोग ईश्वर में विश्वास रखने वाले होते हैं और इसी वजह से ये जिंदगी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। आध्यात्मिक कार्यों में लीन रहने से आपका अच्छा विकास होने की उम्मीद है। ये जातक खुले विचार वाले होते हैं और अपने इस स्वभाव के कारण अपने दोस्तों पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। आप निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
प्रेम जीवन: इस हफ्ते आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को लेकर अधिक संतुष्ट रहेंगे। आप अपने रिश्ते में अधिक आकर्षण पैदा करने का प्रयास करेंगे। इस हफ्ते आपको अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाने का मौका मिल सकता है और आप दोनों ही इसका भरपूर आनंद लेंगे।
शिक्षा: आप कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग जैसे विषयों में विशेषज्ञता हासिल करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आप अपनी जगह बना पाने में सफल होंगे और अपने साथी छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में अच्छा उदाहरण पेश करेंगे। आप पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान लगा पाएंगे और इससे आपको पढ़ाई में अपने कौशल को विकसित करने में मार्गदर्शन मिलेगा।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप अपने काम में काफी व्यस्त रहने वाले हैं और इससे आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। अगर आप व्यापार करते हैं, तो अपने व्यापारिक क्षेत्र को बढ़ाने के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप नई साझेदारी में भी काम शुरू कर सकते हैं। व्यापार के सिलसिले से आपको लंबी दूरी की यात्रा तय करनी पड़ सकती है।
सेहत: सेहत के मामले में यह सप्ताह आपके लिए बहुत शानदार साबित हाेगा और आप एकदम फिट महसूस करेंगे। आपको इस समय मामूली स्वास्थ्य समस्या तक परेशान नहीं करेगी। आप इस हफ्ते उत्साह से भरपूर रहेंगे जिससे आपकाे अपनी सेहत को भी दुरुस्त रखने में मदद मिलेगी।
उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ गुरुवे नम:’ मंत्र का जाप करें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मूलांक 4
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 4 वाले जातकों को कुछ परेशानियों या तनाव का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको इस समय योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय आप भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। इस वजह से आपको बहुत सोच-विचार करने के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए ताकि किसी भी तरह की गलती की कोई गुंजाइश न रहे। आपकाे इस हफ्ते लंबी दूरी की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपके लिए इन यात्राओं के विफल होने या कोई परिणाम न मिल पाने के संकेत हैं।
प्रेम जीवन: आपको अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को संभालने में दिक्कत आ सकती है और इस वजह से यह सप्ताह पार्टनर के साथ रिश्ते को लेकर ज्यादा फलदायी साबित नहीं हो पाएगा। रिश्ते में आपसी तालमेल और खुशियों को बनाए रखने के लिए आपको अपनी तरफ से थोड़ा सामंजस्य बिठाकर चलने की जरूरत है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप उसे फिलहाल के लिए टाल दें।
शिक्षा: छात्रों को इस हफ्ते अपनी पढ़ाई को लेकर और ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है। यह सप्ताह शिक्षा के मामले में ज्यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। अगर आप विजुअल कम्युनिकेशन और वेब डिज़ाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको और ज्यादा मेहनत करने और ध्यान लगाने की जरूरत है। पढ़ाई करते समय आपका ध्यान भटकने की आशंका है।
पेशेवर जीवन: इस हफ्ते नौकरीपेशा जातकों को काम का दबाव झेलना पड़ सकता है और इस चीज़ को लेकर वह परेशान रह सकते हैं। आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कि काम को लेकर आपकी कार्यक्षमता घट गई है। आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आपसे नाखुश हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको योजना बनाकर चलना होगा। वहीं व्यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनी पड़ सकती है और यह आपके लिए नुकसानदायक क साबित हो सकता है।
सेहत: स्वस्थ रहने के लिए आपको समय पर खाना खाने की सलाह दी जाती है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको पाचन संबंधी परेशानियां होने की आशंका है और इसकी वजह से आपकी ऊर्जा में भी कमी आएगी। आप ज्यादा मसालेदार खाना न खाएं और फिट रहने के लिए खूब पानी पिएं।
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)
मूलांक 5 वाले जातकों को इस सप्ताह जीवन के विभिन्न पहलुओं में ज्यादा अच्छे परिणाम न मिल पाने की संभावना है। इस समय आपका आत्मविश्वास भी कम हो सकता है और यह चीज़ आपके संपूर्ण विकास के मार्ग में रुकावट का कारण बन सकती है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने या बड़े स्तर पर कोई नया निवेश करने के लिए यह सप्ताह उचित नहीं है।
प्रेम जीवन: परिवार में चल रही समस्याओं और जीवनसाथी के साथ आपसी समझ की कमी के कारण रिश्ते में प्यार कम हो सकता है। आपका और आपके पार्टनर का रिश्ता भी कमज़ोर हो सकता है। इस स्थिति में आपको अपनी तरफ से सामंजस्य बिठाने की कोशिश करने की जरूरत है। अपने प्रेम जीवन में खुशियों को लंबे समय तक बरकरार रखने का यही एक तरीका है।
शिक्षा: अगर आप इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके प्रदर्शन में गिरावट आने के संकेत हैं। इसके साथ ही, इन विषयों में अपने कौशल का इस्तेमाल करने में भी आपको दिक्कत आ सकती है। आपकी सीखने की क्षमता कम होने की वजह से आपको इस तरह की परेशानी हो सकती है। इस कारण से आपको शिक्षा में उच्च प्रगति न मिल पाने की संभावना है। अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो पहले स्वयं का आंकलन करें।
पेशेवर जीवन: आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम में कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते हैं और इस वजह से आपके हाथ से अपने कौशल को दिखाने के कीमती अवसर छूट सकते हैं। इसके अलावा आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके सामने चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं और आपके ऊपर काम का दबाव बना सकते हैं। आपको अपनी इच्छा या पसंद के विरुद्ध जाकर स्थायी रूप से नौकरी बदलनी पड़ सकती है। इस हफ्ते व्यापार करने वाले लोगों का काफी कमज़ोर प्रदर्शन रहेगा और हो सकता है कि इस समय इन्हें अपनी उम्मीद के अनुसार मुनाफा न हो पाए। इस समय आपके सामने ऐसी भी स्थिति आ सकती है जिसमें आपको न तो लाभ होगा और न ही हानि। बिज़नेस में ऐसी स्थिति आपको परेशान कर सकती है।
सेहत: इस हफ्ते तनाव की वजह से आपको पैरों और पीठ में दर्द हो सकता है। बेहतर होगा कि आप खुद पर ज्यादा बोझ न डालें। इसके अलावा आपको इस सप्ताह तेज सिरदर्द होने की भी आशंका है। स्वस्थ रहने के लिए आपको योग और ध्यान करने की सलाह दी जाती है।
उपाय: बुधवार के दिन बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।
(यदि आपका जन्म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 6 वाले लोगों की आंतरिक क्षमता में इज़ाफा होगा। इसकी मदद से आप अपने रचनात्मक गुणों को बढ़ाने में सक्षम होंगे और यह चीज़ आपको शीर्ष पर पहुंचने में मार्गदर्शन करेगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम को देखकर लोग आपकी सराहना कर सकते हैं। इस सप्ताह बहुत कुछ अच्छा होने के कारण आप बहुत ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे।
प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपका आपसी तालमेल बहुत अच्छा रहने वाला है। महत्वपूर्ण निर्णय लेने को लेकर आपकी और आपके पार्टनर की सोच एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती रहेगी। ऐसा लगेगा जैसे आप दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और आप दोनों ही इन अवसरों का खूब आनंद उठाएंगे।
शिक्षा: इस समय आप उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने में कुशल और सक्षम रहेंगे। आपके अंदर छिपी कोई अनूठी काबिलियत या हुनर आपको पढ़ाई में शीर्ष पर ले जाने में मदद करेगा। आपको उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का सुनहरा मौका भी मिल सकता है। विदेश जाने के ये अवसर आपको अच्छे परिणाम प्रदान करेंगे और आप अपने वादों को पूरा कर पाएंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह नौकरी के नए अवसर मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और इन अवसरों से आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा। इसके अलावा नई नौकरी में आपको पदोन्नति मिलने की भी संभावना है। वहीं व्यपारी अपनी स्थिति को सुव्यवस्थित करने और अधिक मुनाफा कमाने में सफल होंगे।
सेहत: इस समय आत्मविश्वास बढ़ने की वजह से आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। इससे आपकी सेहत बहुत ज्यादा उत्तम रहने वाली है। इस हफ्ते आपके साहस में अत्यंत वृद्धि होगी और आप जोश एवं उत्साह से लबरेज़ रहेंगे। इस समय आप दृढ़ निश्चयी रहेंगे और इस रवैये की वजह से आपका शारीरिक स्वास्थ्य संतुलित रहेगा।
उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ काल भैरवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)
इस समय मूलांक 7 वाले जातक काम में लापरवाही बरत सकते हैं इसलिए इस सप्ताह आपको अपने कार्यों पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसका असर आपको मिलने वाले परिणामों पर भी पड़ेगा। इस हफ्ते आपकी आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आपको इस समय छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर भी अच्छी तरह से सोच-विचार करने की जरूरत है। कुछ भी करने से पहले सोचें, योजना बनाएं और फिर उस पर काम करें। खुद को तैयार करने के लिए आपको आध्यात्मिक कार्यों में लीन रहने की सलाह दी जाती है।
प्रेम जीवन: आपको अपने रिश्ते में अपने पार्टनर के साथ थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच बेवजह बहस हो सकती है और इससे आपके रिश्ते में सुख-शांति के भंग होने की भी आशंका है। अपने प्रेम संबंध में सुख-शांति को बरकरार रखने के लिए आपको शांत रहकर चलने की जरूरत है। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ खुश रहना चाहते हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ थोड़ा सामंजस्य बनाने की कोशिश करें। इस समय इस चीज़ की बहुत जरूरत है।
शिक्षा: इस सप्ताह आपकी सीखने की क्षमता कमज़ोर हो सकती है और इस वजह से आप पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। पढ़ाई के मामले में यह हफ्ता आपके लिए ज्यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। इसके अलावा उच्च प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी यह सप्ताह ज्यादा अच्छा साबित नहीं हो पाएगा।
पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि आपकी उनके साथ बहस होने की आशंका बनी हुई है। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की गुणवत्ता पर सवाल उठा सकते हैं और इसकी वजह से आप परेशान हो सकते हैं। आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए इस परिस्थिति को गंभीरता से लेने और और अपने हर कार्य पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने की जरूरत है। वहीं व्यापार करने वाले लोगों के लिए भी यह मुश्किल समय है। बिज़नेस में परिस्थिति आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती है इसलिए आप मुनाफे की कोई डील करते समय एहतियात बरतें।
सेहत: आपको वाहन चलाते समय थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपको चोट लग सकती है। इस सप्ताह आप अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। इसके अलावा इस समय इम्यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपका पेट खराब होने की भी आशंका है। आपको पाचन संबंधी समस्याएं भी देखनी पड़ सकती हैं और इस वजह से आपकी चिंता और परेशानियां बढ़ने के संकेत हैं।
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ केतवे नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 8
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह आशंका है कि मूलांक 8 वाले जातक धैर्य से काम न लें और आप सफलता के मार्ग में पीछे रह सकते हैं। यात्रा के दौरान आपकी किसी कीमती और मूल्यवान वस्तु के गुम होने की भी आशंका है और इस बात को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। बेहतर होगा कि आप यात्रा के दौरान थोड़ी एहतियात बरतें और व्यवस्थित योजना बनाकर चलें। इस समय आपकी आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आप अपने धर्मशास्त्र को बढ़ाने के लिए कहीं यात्रा पर जा सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह पारिवारिक समस्याओं की वजह से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ने के संकेत हैं। अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बनाने में असफल होने की वजह से आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। इसके साथ ही आपसी तालमेल की कमी के कारण आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में ईमानदार रहने में भी असफल हो सकते हैं। इस वजह से आपके रिश्ते में खुशियां कम हो सकती हैं और आपको ऐसा लगेगा जैसे आपने अपना सब कुछ खो दिया है। बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाकर चलें और स्नेहपूर्ण संबंध बनाए रखने का प्रयास करें।
शिक्षा: इस सप्ताह आपके प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने की संभावना है लेकिन आपको यह परीक्षा मुश्किल लग सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको और बेहतर तैयारी करने की जरूरत है। पढ़ाई के मामले में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन देने में भी पीछे रह सकते हैं। इस सप्ताह आपके साथी आपसे ज्यादा अंक लेकर आपसे आगे निकल सकते हैं।
पेशेवर जीवन: संतुष्टि न मिल पाने की वजह से आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं और यह बात आपके मन को परेशान कर सकती है। कभी-कभी आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने से भी पीछे रह सकते हैं और इसका असर आपके काम की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा। अगर आप बिज़नेस करते हैं, तो आपको मुनाफा कमाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपको कम निवेश में भी अपना बिज़नेस चलाना पड़ सकता या आपको नुकसान होने की भी आशंका है।
सेहत: इस हफ्ते आपको तनाव के कारण पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न की शिकायत हो सकती है। अच्छी सेहत पाने के लिए आपको प्रभावी उपचार लेने की जरूरत है। खुद को फिट रखने के लिए आप योग और ध्यान भी करें।
उपाय: शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 9 वाले जातक चीज़ों को अपने पक्ष में करने के लिए संतुलित स्थिति में रहेंगे। आपकी जिंदगी में आकर्षण की कोई कमी नहीं रहने वाली है। आपके अंदर अपने हितों के अनुसार महत्वपूर्ण और नए निर्णय लेने का साहस बढ़ेगा। आपको इस हफ्ते अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।
प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपके और आपके पार्टनर के बीच स्नेह और शांतिपूर्ण रिश्ता रहेगा। प्रेम संबंध में हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ सुखी रहेंगे। वहीं विवाहित जातकों को भी अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ अच्छी होने की वजह से आप दोनों रोमांस का भरपूर आनंद ले पाएंगे।
शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है और आप उच्च अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री आदि जैसे विषयों में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। अगर आप मरीन इंजीनियरिंग, विजुअल कम्युनिकेशन में उच्च प्रोफेशनल स्टडीज़ की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाई करेंगे और शीर्ष पर पहुंचने में सफल होंगे। शिक्षा के मामले में आप अपनी एक विशेष जगह बना सकते हैं।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इस समय शानदार अवसर मिलने के संकेत हैं। आपको रक्षा, सेना या नौसेना जैसे क्षेत्रों में भी सरकारी नौकरी मिल सकती है और इन नौकरियों में आप अपनी एक मज़बूत पहचान बनाने में सफल होंगे।
सेहत: इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है। ऊर्जा का स्तर बढ़ने और आत्मविश्वास से लबरेज़ रहने की वजह से आपका स्वास्थ्य भी उत्त्म रहेगा। इस हफ्ते आपको कोई स्वास्थ्य समस्या होने के संकेत नहीं हैं। आपको मामूली स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कि सिरदर्द और जुकाम हो सकता है।
उपाय: मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन यज्ञ-हवन करें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
कुंभ सहित ये राशिवाले साल 2024 में रहे सावधान; शनि गोचर से आपकी सेहत में आएंगे कई उतार-चढ़ाव!
स्वास्थ्य हम सब के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम है फिर चाहे वह कोई नवजात शिशु हो, बच्चा हो, जवान या फिर कोई बुजुर्ग ही क्यों न हो। अच्छा और बेहतर स्वास्थ्य सबके लिए जरूरी है। हालांकि ज़्यादातर लोग स्वास्थ्य को बुजुर्ग व्यक्तियों से जोड़ कर ही देखते हैं जो कि कहीं से भी सही नहीं माना जा सकता है। आज हर किसी के ऊपर काम, अच्छा प्रदर्शन करने और परिणाम पाने का भरपूर दबाव रहता है और इस वजह से हर व्यक्ति उथल-पुथल जीवन शैली जीने को मजबूर होता है और ऐसे माहौल में हर व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। न सिर्फ बुजुर्ग व जवान बल्कि नवजात शिशु का भी स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक ग्रह के पास यह क्षमता है कि वह जातकों को एक छोटी मोटी बीमारी से लेकर किसी बड़ी बीमारी तक का मरीज बना सकती है। यह सब कुछ ग्रहों की किसी भाव में स्थिति, स्थान और गोचर पर निर्भर करता है।
इसी क्रम में शनि 2024 में गोचर करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शनि गोचर 2024 के प्रभाव के चलते स्वास्थ्य जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और जानेंगे कि वह कौन सी राशि है जिसे इस दौरान प्रतिकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, तो बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं विस्तार से।
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब
शनि गोचर 2024: इन राशिवालों का स्वास्थ्य हो सकता है प्रभावित!
मेष राशि
स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से मेष राशि के जातकों के लिए शनि गोचर 2024 अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। शनि के गोचर के प्रभाव से आपको आलस, सुस्ती और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है, जिसके वजह से आप भ्रमित हो सकते हैं। इस दौरान कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि अपना विशेष ध्यान रखें और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें। लापरवाही बरतना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसे में, खाने पीने का भी ध्यान दें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को इस साल शनि गोचर के परिणामस्वरूप अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत हो सकती है क्योंकि आपको पैरों में दर्द की शिकायत होने की संभावना है या फिर नसों से संबंधित समस्या से पीड़ित हो सकते हैं। साथ ही, उन्हें जुकाम भी परेशान कर सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप अपने आप को सही तापमान में रखें अन्यथा बुरी तरह से बीमार पड़ सकते हैं।
उपाय: चिड़िया, मछली और पशुओं को दाना, पानी या चारा खिलाएं।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
वृश्चिक राशि
शनि वृश्चिक राशि में तीसरे और चौथे भाव के स्वामी हैं और शनि का गोचर चौथे भाव में होने जा रहा है। वृश्चिक राशि के लिए शनि औसत प्रभाव देने वाले ग्रह हैं। शनि के चौथे भाव में होने की वजह से आपको पैरों और कमर में दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याएं होने की आशंका है। इस समय आपकी खुशियों में कमी आ सकती है और आपको कई तरह के स्वास्थ्य समस्याएं होने का भी डर है। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में शराब के सेवन और खान पान संबंधी परहेज करना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में जितना ज्यादा हो सके घर का खाना खाएं और भोजन में हरी साग-सब्जियां व नारियल का सेवन ज्यादा करें, इससे आपके शरीर का वात ठंडा रहेगा।
उपाय: हर शनिवार के दिन सरसों के तेल के दीपक में काला तिल मिलाकर शनि मंदिर में जलाएं।
2024 में कब-कब पड़ेंगे चीनी त्योहार, जानने के लिए पढ़ें: चीनी कैलेंडर 2024
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान आंखों और दांतों में दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इस दौरान कई जातकों को कमजोर दृष्टि की वजह से चश्मा पहनने की जरूरत भी पड़ सकती है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आंखों की सेहत का ध्यान रखते हुए धूप चश्मे का प्रयोग करें और समय-समय पर ठंडे व साफ पानी के छींटों से आंखों को साफ करते रहें। इसके अलावा, जो जातक दांत की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें इस अवधि में दांत उखड़वाने पड़ सकते हैं या फिर नए दांत लगवाने पड़ सकते हैं। इन सब के बीच आपको कमजोरी महसूस हो सकती है।
उपाय: प्रत्येक शनिवार को शनि स्तोत्र का पाठ करें।
कुंभ राशि
शनि के पहले भाव में होने की वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां और आलस महसूस हो सकता है। इसके साथ ही, आपके आत्मविश्वास में भी कमी आने के संकेत हैं। आपको आंखों और दांतों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। शनि गोचर 2024 के अनुसार, मई के महीने के बाद आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आने और आपको सेहत संबंधी परेशानियां होने की आशंका है। इस समय आपको पैरों और कमर में दर्द के साथ-साथ तनाव होने का भी डर है। संभावना है कि स्वास्थ्य को लेकर आपको धन खर्च करने पड़े।
मीन राशि के जातकों के लिए शनि आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप साल 2024 में आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। इस दौरान आपको नींद की कमी या अनिद्रा की समस्या महसूस हो सकती है। हालांकि ऐसे में आप अपने सोने की दिनचर्या को व्यवस्थित रख इस समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है। साथ ही, आपको कुछ छोटी-मोटी चोट या समस्या हो सकती है जिसके कारण आपको अस्पताल या डॉक्टर के क्लिनिक में बार-बार जाना पड़ता है।
उपाय: पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
टैरो साप्ताहिक राशिफल (28 जनवरी से 03 फरवरी, 2024): यह हफ़्ता किन राशियों के लिए रहेगा शुभ?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।
साल 2024 में जनवरी माह का यह अंतिम सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा।
लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जनवरी का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द वर्ल्ड
करियर: द मून
स्वास्थ्य: व्हील ऑफ फॉर्च्यून
मेष राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो नाइट ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन सुगमता से आगे बढ़ेगा। आपके सामने कोई ऐसा व्यक्ति अपनी भावनाओं का इज़हार कर सकता है जो आपको पसंद हो या फिर जिसे लंबे समय से पसंद करते आये हो। इस प्रकार, इस हफ्ते आपकी लव लाइफ तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ेगी जो कि प्रेम और उत्साह से भरी रहेगी।
आर्थिक जीवन की दृष्टि से, मेष राशि वालों के लिए द वर्ल्ड कार्ड का आना अच्छा माना जाएगा। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आपने जो लक्ष्य निर्धारित किये थे उसे पूरा कर लिया है या फिर इस समय आप स्वयं को मिलने वाली सफलता का आनंद ले रहे हैं।
करियर के क्षेत्र में द मून पेशेवर जीवन में अनिश्चितताओं की तरफ इशारा कर रहा है। हो सकता है कि इस समय आप यह जानने और समझने में असमर्थ रहें कि अब किस दिशा में जाना चाहिए या क्या करना चाहिए। हालांकि, करियर में आने वाली यह अनिश्चितताएं या समस्याएं आपके दिमाग की उपज हो सकती हैं।
सेहत के लिहाज़ से, व्हील ऑफ फॉर्च्यून बिमारियों और चोटों से जूझने के बाद एक अच्छे समय को दर्शा रहा है। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आप काफ़ी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान रहे हैं, तो अब आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।
लकी चार्म: जैस्पर क्रिस्टल
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: द स्टार
करियर: पेज ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटाकल्स
प्रेम जीवन की दृष्टि से, टेन ऑफ वैंड्स बता रहा है कि वृषभ राशि के जातकों के कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ काफ़ी ज्यादा है और इस वजह से पार्टनर के साथ आपका रिश्ता कहीं पीछे छूट गया था और अभी तक इस बात पर आपने गौर भी नहीं किया था। हालांकि, अब आपको अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करना होगा और आपस में प्रेम बनाए रखते हुए दोबारा रिश्ते को पुनर्जीवित करना होगा।
द स्टार कहता है कि आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी और आप सुरक्षित महसूस करेंगे। इस हफ्ते आप आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे और आपका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा। ऐसे में, आप खुश नज़र आएंगे।
पेज ऑफ वैंड्स करियर को लेकर संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपको छोटे-छोटे कामों के माध्यम से सफलता और तरक्की की प्राप्ति होगी। यदि आप नौकरी छोड़कर अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए समय उपयुक्त होगा।
फोर ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को इस हफ्ते उन स्वास्थ्य समस्याओं का सामना दोबारा करना पड़ सकता है जिन्हें आप अतीत में झेल चुके हैं इसलिए आपको डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
लकी चार्म: सिल्वर ब्लॉक
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: फाइव ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द एम्पेरर
करियर: फोर ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: एट ऑफ वैंड्स
मिथुन राशि वालों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ कप्स मिला है जो कहता है कि आप अभी भी अतीत में जी रहे हैं। यह जातक अपना काफ़ी समय उन अवसरों के बारे में सोचते हुए बर्बाद कर रहे हैं जो कि आपके हाथ से निकल चुके हैं। इन सब वजहों से आपके पास मौजूद सुनहरे अवसरों पर आपका ध्यान नहीं जाएगा।
द एम्पेरर बता रहा है कि धन से जुड़े मामले पर आपका पूरी तरह से नियंत्रण रहेगा। ऐसे में, आप अच्छी ख़ासी धन की बचत करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, इस हफ़्ते आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे।
करियर के क्षेत्र में फोर ऑफ वैंड्स कहता है कि यह जातक अपनी नौकरी में कम्फ़र्टेबल और सुरक्षित महसूस करते हैं। कंपनी एक कर्मचारी, एक टीम मेंबर और एक सदस्य के रूप आपके महत्व को जानती और समझती है। आने वाला यह हफ्ता आपके लिए सफलता लेकर आएगा।
एट ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आने वाले समय में आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा और ऐसे में, आपको अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। इन जातकों को सलाह दी जाती है कि अपने आप पर दया करना बंद करें और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ठोस कदम उठाएं।
लकी चार्म: मनी प्लांट
कर्क राशि
प्रेम जीवन: द मून
आर्थिक जीवन: द डेविल
करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्स
कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन में द मून कार्ड का आना अशुभ माना जाएगा क्योंकि इसे आपके लिए एक अच्छा कार्ड नहीं कहा जा सकता है। इस हफ्ते आपके रिश्ते पर गलतफहमियां हावी हो सकती हैं और संभव है कि जैसा सब कुछ दिख रहा है वैसा न हो। ऐसे में, आपको किसी बात की गहराई तक जाना पड़ सकता है और ऐसा आप दूसरों के इरादों को जानने के लिए नहीं बल्कि अपने इरादों को जानने के लिए भी करेंगे।
द डेविल कार्ड बता रहा है कि आपको आर्थिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आपकी बुरी आदतें हो सकती हैं।यह कार्ड संकेत कर रहा है कि इन परिस्थितियों से बाहर आने के लिए आप हर संभव प्रयास करते हुए नज़र आ सकते हैं, लेकिन आप सही रास्ता ढूंढे में असमर्थ रह सकते हैं।
करियर की बात करें, तो पेज ऑफ स्वॉर्ड्स का आना शुभ कहा जाएगा क्योंकि यह अच्छा कार्ड माना जाता है। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपको नौकरी में वेतन वृद्धि या प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। इस अवधि में यह जातक अपने करियर की नींव तैयार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इन सब लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास करने होंगे क्योंकि यह उतना आसान नहीं होगा जितना आप सोच रहे हैं।
स्वास्थ्य के लिए नाइन ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि कर्क राशि वालों की सेहत इस पूरे सप्ताह अच्छी रहेगी। ऐसे में, आप अकेले में काफ़ी समय बिताते हुए और जरूरी मामलों पर सोच-विचार करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, वह सब काम करेंगे जो आपको पसंद हैं।
सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि इन जातकों को स्वयं को थोड़ा समय देना चाहिए क्योंकि आप जल्दी-जल्दी एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में, आपको भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से अपने लिए समय निकालते हुए खुद के साथ बिताने की सलाह दी जाती है। साथ ही, तब तक दूसरे रिश्ते में प्रवेश न करें जब तक आपको सही न लगे।
आर्थिक जीवन में आप क्वीन ऑफ वैंड्स की सहायता से प्रभावशाली निर्णय लेने में सक्षम होंगे। जब धन प्रबंधन की बात आती है तो आप अपने वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सोच-समझकर फैसले लेंगे। साथ ही, इस समय आप धन प्रबंधन के महत्व को समझेंगे।
करियर को लेकर फोर ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि सिंह राशि वाले अपनी मौजूदा नौकरी में मज़बूत स्थिति में होंगे। साथ ही, कंपनी एक कर्मचारी, एक टीम मेंबर और एक बॉस के रूप में आपके महत्व को समझती है। हालांकि, आने वाला यह हफ्ता आपके लिए सफलता लेकर आएगा।
एट ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी करता है कि आप स्वयं पर संदेह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, इन जातकों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है और इसके फलस्वरूप, आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति से बात करने की और अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
लकी चार्म: द सन ब्रेसलेट
कन्या राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: जस्टिस
करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्स
कन्या राशि वालों के लिए नाइट ऑफ वैंड्स कह रहा है कि अगर हम बात करें निजी जीवन की, तो चीजें या परिस्थितियां ज्यादा अच्छी नहीं कही जा सकती हैं। संभव है कि आप या फिर आपका पार्टनर दोनों में से कोई एक निश्चित रूप से रिश्ते को स्वीकार करने से बच रहा है या फिर वह रिश्ते के प्रति प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में, यह बात आप दोनों के बीच खटास लाने का काम कर सकती है। हो सकता है कि आप दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव की कमी हो।
आर्थिक जीवन में आपको जस्टिस कार्ड मिला है जो आपको सावधान कर रहा है और धन से जुड़े निर्णय जल्दबाज़ी में लेने से बचने की सलाह दे रहा है। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि धन निवेश या कुछ खरीदने से पहले सभी पहलुओं की अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके।
सेवेन ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि करियर में आप सुरक्षित और सही जगह पर हैं। जैसे कि करियर को लेकर आपने योजनाएं बनाई थी उसके अनुसार आप तरक्की भी हासिल कर रहे हैं। कन्या राशि वालों ने अपने करियर में जितनी भी मेहनत की है, पसीना बहाया है, अब उसका फल आपको मिलेगा और आप सफलता प्राप्ति की ओर आगे बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य की दृष्टि से, किंग ऑफ कप्स सकारात्मक कार्ड माना जाएगा। यह कार्ड बता रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। लेकिन, आपको इस अवधि में कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपके मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए बेहद जरूरी होंगी।
तुला राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फाइव ऑफ वैंड्स कह रहा है कि आपको कोई व्यक्ति पसंद आ सकता है जिसके साथ आप आगे बढ़ने के इच्छुक हो सकते हैं। हालांकि, हो सकता है कि वह शख़्स आपमें ज्यादा दिलचस्पी न लेता हो, लेकिन अगर आप उनके साथ रिलेशनशिप में आना चाहते हैं, तो आपको इस मामले की बागडोर अपने हाथों में लेनी होगी।
इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। संभव है कि यदि आपने अतीत में कोई निवेश किया था या फिर भविष्य में कोई निवेश करेंगे, तो वह आपको अच्छा रिटर्न दे। टेन ऑफ कप्स का आर्थिक जीवन में आना शुभ माना जाता है जो दर्शा रहा है कि अब आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है। इस अवधि में आप अपने परिवार की सुख-सुविधाओं पर अच्छा ख़ासा धन खर्च करते हुए नज़र आएंगे।
करियर को लेकर टेंपरेंस बता रहा है कि इस सप्ताह आप अपने करियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए दिखाई दे सकते है। इस अवधि में लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपके पास धैर्य और दृढ़ता दोनों मौजूद होगी। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत पर पैनी नज़र रखी जा रही होगी और ऐसे में, वरिष्ठ आपके समर्थन में नज़र आएंगे।
स्वास्थ्य के लिए थ्री ऑफ पेंटाकल्स को सकारात्मक कार्ड माना जाएगा। यह संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस समय आपको सही इलाज मिल सकेगा और ऐसे में, आप उन परेशानियों से बाहर आ सकेंगे।
लकी चार्म: लकी नंबर 7
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्स
करियर: ऐस ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए पेज ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इस सप्ताह आपको कई रोमांटिक ऑफर मिल सकते हैं। हालांकि, आपको सलाह दी जाती है कि पर्याप्त समय लेते हुए आपको मिलने वाले प्रस्तावों के बारे में सोच-विचार करें और अंत में फैसला लें कि आपको किस ऑफर के साथ आगे बढ़ना है और कौनसा प्रस्ताव आपके लिए सही रहेगा इसलिए जल्दबाज़ी में न रहें और धीरे-धीरे ठोस कदम उठाएं।
आर्थिक जीवन की बात करें, तो टू ऑफ कप्स को वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ कहा जाएगा। यह दर्शा रहा है कि इस हफ्ते आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे। अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, तो आपको अच्छा लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। यदि आप नौकरीपेशा जातक हैं, तो आप आर्थिक रूप से मज़बूत रहेंगे।
करियर के क्षेत्र में आपको ऐस ऑफ कप्स कार्ड मिला है जो कि एक शानदार कार्ड है। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक पेशेवर जीवन में जो भी प्रयास करेंगे उसमें उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम होंगे। साथ ही, यह सप्ताह आपके लिए सराहना और कई उपलब्धियां लेकर आ सकता है जिसके चलते आप प्रसन्न दिखाई देंगे। इसके अलावा, आपको पदोन्नति मिलने के भी योग बनेंगे।
सेवेन ऑफ पेंटाकल्स कह रहा है कि वृश्चिक राशि के जातक किसी ऐसी बीमारी से उबरते हुए दिखाई दे सकते हैं जिसका सामना आप काफ़ी समय से कर रहे थे। यह जातक अपने धैर्य और कोशिशों की बदौलत सभी स्वास्थ्य समस्याओं पर काबू पाने में सक्षम होंगे।
लकी चार्म: लापीस लाजुली क्रिस्टल
धनु राशि
प्रेम जीवन: स्ट्रेंथ
आर्थिक जीवन: द हैरोफ़न्ट
करियर: थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: द मैजिशियन
धनु राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो स्ट्रेंथ कार्ड संकेत कर रहा है कि इन जातकों को इस सप्ताह अपने पार्टनर का साथ मिलेगा जिसके चलते आप मज़बूत महसूस करेंगे। ऐसे में, आप अपने जीवन में आने वाली तमाम चुनौतियों को पार करने में सक्षम होंगे। साथ ही, हो सकता है कि आप आत्म-प्रेम में डूबे रहें और इस वजह से आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको किसी रिश्ते में आने की जरूरत नहीं है।
आर्थिक जीवन की बात करें, तो द हैरोफ़न्ट भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक धीरे-धीरे भविष्य को मज़बूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए नज़र आएंगे। लेकिन, आपको किसी भी तरह की जल्दबाज़ी करने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आप धन निवेश करने के लिए पारंपरिक तरीकों जैसे एलआईसी आदि को अपना सकते हैं और ऐसा करके आप प्रसन्न नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आप पैसों को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।
करियर में आपको थ्री ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो दर्शा रहा है कि यह जातक अपने करियर में उस मुकाम पर है जहां आपको कई बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। साथ ही, यह समय अपनी स्किल्स को बढ़ाने की दृष्टि से भी अच्छा रहेगा।
सेहत के लिहाज़ से, द मैजिशियन कार्ड को शुभ माना जाएगा और यह कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साथ ही, आपको कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी।
लकी चार्म: येलो सफायर स्टोन
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ़ स्वॉर्ड्स
करियर: द हाई प्रीस्टेस
स्वास्थ्य: टू ऑफ़ वैंड्स
प्रेम जीवन की बात करें, तो मकर राशि वालों के लिए ऐस ऑफ़ कप्स शानदार कार्ड कहा जाएगा जो कि एक नई और खुशियों से भरी शुरुआत को दर्शा रहा है। यह कार्ड प्रेम, अंतरंगता, निस्वार्थ भावनाओं और दया आदि का प्रतिनिधित्व करता है। इस हफ्ते आप कुछ अच्छे और सच्चे रिश्ते बनाने में सक्षम होंगे और यह रिश्ते काफ़ी आगे तक आपका साथ निभाएंगे।
आर्थिक जीवन में आपको क्वीन ऑफ़ स्वॉर्ड्स मिला है और यह संकेत कर रहा है कि इस हफ़्ते आप छोटी-मोटी चीजों पर खर्च करने से बचेंगे और सोच-समझकर अपने पैसों की योजना बनाते हुए दिखाई देंगे। आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह विशेष रहेगा क्योंकि इस दौरान आप धन से जुड़ी योजनाओं का निर्माण करेंगे जो कि आपके भविष्य की नींव साबित हो सकती है। हालांकि, आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करना होगा।
द हाई प्रीस्टेस संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आप नौकरी छोड़ने के बारे में सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं और उच्च शिक्षा हासिल करने की योजना बना सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको उच्च शिक्षा जारी करने की कन्फर्मेशन मिल जाए। साथ ही, आने वाले समय में शिक्षा आपके लिए जरूरी बन जाएगी जिसका आप आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
सेहत को लेकर टू ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि अब आप दुनिया को एक नए नज़रिये से देखेंगे। इस समय आपका दृष्टिकोण पहले से ज्यादा सकारात्मक रहेगा क्योंकि आप उन समस्याओं से उबर चुके होंगे जिनका सामना आप कर रहे थे। ऐसे में, आप ताज़गी और अच्छा महसूस करेंगे।
लकी चार्म: फोर लीफ क्लोवर
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: टेम्परेंस
आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स
करियर: ऐस ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स
कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन में टेम्पेरन्स कार्ड सहनशक्ति, संतुलन और प्रेम से भरे रिश्ते को बनाए रखने के लिए बीच का मार्ग अपनाने को कह रहा है। हालांकि, इस कार्ड को कुंभ राशि वालों के लिए एक चेतावनी माना जाता है। ऐसे में, इन जातकों को भावनाओं में बहकर कोई कार्य करने से बचने की सलाह दी जाती है।
टू ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति सुगम रहेगी। लेकिन, आपको यह समझने से बचना होगा कि इस हफ़्ते आपके पास भरपूर पैसा रहेगा। हालांकि, आपके पास निरंतर प्रवाह में धन आता रहेगा जिससे आपको धन की कमी नहीं होगी। ऐसे में, आप इस सप्ताह आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे।
कुंभ राशि वालों के करियर के क्षेत्र में ऐस ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इन जातकों को इस सप्ताह नए अवसरों या फिर नए पद की प्राप्ति होने की संभावना है। इस अवधि में आपका करियर रफ़्तार पकड़ेगा और आपको प्रगति के मार्ग पर लेकर जाएगा। ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड सदैव खुशहाल और एक सफल नई शुरुआत को दर्शाता है इसलिए आपको करियर में सफलता मिलना निश्चित है।
एट ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा हैं कि यह जातक तनाव, अज्ञात भय या फिर खुद पर संदेह करने की समस्या से ग्रस्त दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, नकारात्मक विचारों की वजह से कोई भी काम करना आपको मुश्किल प्रतीत हो सकता है। ऐसे में, आपको किसी करीबी या भरोसेमंद व्यक्ति से बात करने की सलाह दी जाती है जिससे आप अच्छा महसूस कर सकें।
लकी चार्म: विंड चाइम्स
मीन राशि
प्रेम जीवन: द स्टार
आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: द चेरियट
स्वास्थ्य: द एम्प्रेस
मीन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द स्टार कहता है कि इन जातकों को अपने पुराने रिश्ते से बाहर आना होगा और आपको मिलने वाले प्रस्तावों पर ध्यान देना होगा। साथ ही, इस रिश्ते को आपको खुले दिल से स्वीकार करना होगा। इन लोगों में सामने वाले व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित करने की अपार क्षमता है, लेकिन आप अपनी इस क्षमता से अनजान है।
टेन ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह यह जातक भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए आर्थिक योजनाओं का निर्माण करते हुए दिखाई देंगे और इसमें आप अपने रिटायरमेंट प्लान को भी शामिल कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप अपनी बचत को बढ़ाने का प्रयास करेंगे या फिर व्यापार की शुरुआत करने के लिए भी धन की बचत कर सकते हैं। साथ ही, घर-परिवार में समृद्धि में वृद्धि होगी।
करियर के क्षेत्र में द चेरियट को अच्छा कार्ड माना जाएगा। चाहे आप नौकरी करते हों या व्यापार, इस सप्ताह आपका करियर रफ़्तार पकड़ेगा। साथ ही, इस दौरान आपको कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है और विदेश जाने के भी योग बनेंगे। ऐसे में, हम यह कहेंगे कि आपका अच्छा समय आने वाला है।
मीन राशि वालों को स्वास्थ्य में द एम्प्रेस कार्ड मिला है जो कि एक शानदार कार्ड है। यह दर्शा रहा है कि इस पूरे सप्ताह आपका स्वास्थ्य न सिर्फ अच्छा रहेगा, बल्कि आपको घर-परिवार में बच्चे के जन्म जैसा कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। द एम्प्रेस संकेत कर रहा है कि यह अवधि आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी रहेगी।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
राहु का नकारात्मक प्रभाव इन 3 राशियों के जीवन से छीन लेगा खुशियाँ- 2024 रहेगा मुश्किलों भरा!
ज्योतिष में राहु ग्रह को बेहद ही महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा दिया गया है। यह ग्रह जितना ही महत्वपूर्ण है उतना ही यह भी बात सत्य है कि लोग केतु की ही तरह इसका नाम सुनते ही डर जाते हैं। लोगों को लगता है कि यह दोनों छाया ग्रह व्यक्ति को केवल दुष्परिणाम ही देते हैं। हालांकि ऐसा सही नहीं है।
राहु केतु व्यक्ति के जीवन में शुभ परिणाम भी देते हैं। आज अपने इस खास ब्लॉग में हम जानेंगे राहु ग्रह से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी। साथ ही जानेंगे कि वर्ष 2024 में कौन सी हैं वो राशियाँ जिन पर राहु का प्रकोप देखने को मिलेगा।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु को एक नकारात्मक ग्रह माना गया है। इसे केतु की तरह छाया ग्रह भी कहा जाता है। इसके अलावा राहु को एक पापी और क्रूर ग्रह का दर्जा भी दिया गया है जो व्यक्ति को कुंडली में अपनी दशा और स्थिति के अनुसार अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम प्रदान करते हैं।
पिछले साल अर्थात 30 अक्टूबर 2023 को राहु का मीन राशि में गोचर हुआ था और अब 2025 तक राहु इसी राशि में रहने वाले हैं और ऐसे में राहु का यह अर्थात मीन राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद ही परेशानी जनक साबित होने वाला है। कौन सी हैं ये राशियाँ चलिए इस बारे में जान लेते हैं लेकिन इसे जानने से पहले नज़र डाल लेते हैं राहु ग्रह से मिलने वाले कुछ शुभ और अशुभ प्रभाव के बारे में।
राहु ग्रह के शुभ अशुभ प्रभाव
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि राहु हमेशा नकारात्मक प्रभाव ही नहीं देता है। अर्थात राहु से हमेशा डरने की आवश्यकता नहीं है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु के महादशा 18 वर्षों तक चलती है और अगर ऐसी स्थिति में राहु किसी कुंडली में शुभ स्थान पर विराजमान हो तो व्यक्ति को बेहद ही शुभ परिणाम मिलते हैं।
राहु की ऐसी स्थिति से व्यक्ति सुंदर और आकर्षक बनता है, अपने जीवन में उपलब्धियां हासिल करता है, समाज में मान सम्मान हासिल करता है, साथ ही ऐसे लोग राजनीति में ऊंचे मुकाम भी प्राप्त करने में कामयाब रहते हैं।
हालांकि इसके विपरीत अगर कुंडली में राहु अशुभ स्थिति पर मौजूद हो तो राहु की महादशा चलने पर व्यक्ति को बुरे परिणाम भी मिलते हैं। जिससे ऐसे व्यक्ति बुरी संगत और खराब आदतों में फंस सकते हैं, दूसरों से छल कपट करना ऐसे लोगों को अच्छा लगता है, राहु अशुभ हो तो व्यक्ति नशाखोरी और मादक पदार्थों का सेवन करने लगता है, भगवान में उनकी आराधना कम हो जाती है और जीवन में बदनामी मिलती है।
क्या यह जानते हैं आप? एक केवल राहु ग्रह ही ऐसा है जिसका किसी भी राशि पर आधिपत्य नहीं होता है। इसके अलावा राहु केतु हमेशा उल्टी चाल ही चलते हैं। यह शनि देव के साथ मित्रता का भाव रखते हैं। ऐसे में प्रिया राशियों की बात करें तो मकर और कुंभ राशि को राहु की प्रिय राशियाँ माना जाता है। जानकारी के लिए बता दें ये दोनों राशियाँ शनिदेव के आधिपत्य वाली होती हैं।
कन्या राशि: सबसे पहले जिस राशि की हम यहां बात करने जा रहे हैं वह है कन्या राशि। 2024 में राहु कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद ही परेशानी जनक साबित होने वाला है। राहु का यह गोचर आपके सप्तम भाव में हुआ है ऐसे में इस वर्ष आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की तरफ से कोई परेशानी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा यह आपके काम में रूकावटों की वजह भी बनने वाले हैं जिसकी वजह से कुल मिलाकर आपको काफी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। प्रेम जीवन की बात करें तो कन्या जातकों के प्रेम जीवन में भी उतार-चढ़ाव रहने वाला है। आपके और आपके पार्टनर के बीच समझ की कमी साफ नजर आएगी। आपके जीवन में अहंकार ज़्यादा हावी रहेगा जिससे रिश्ते में दूरियाँ आने लगेगी।
धनु राशि: अगली जिस राशि की हम बात करने वाले हैं वह है धनु राशि। 2024 में राहु की वजह से आपके जीवन में भी सुख सुविधाओं की कमी देखने को मिलेगी। इस गोचर के दौरान राहु आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश कर चुके हैं। इसका प्रभाव साफ तौर पर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा। ऐसे में आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है और किसी भी तरह की लापरवाही न करने की भी गुजारिश की जाती है। आप अपने आर्थिक पक्ष को भी लेकर सावधान रहें क्योंकि राहु की यह स्थिति आपके आर्थिक जीवन पर भी गहरा असर डालने वाली है। पारिवारिक जीवन में कोई बड़ी परेशानी दस्तक दे सकती है जिससे बचने की आपको पूर्व में ही सलाह दी जा रही है। आपकी इसके अलावा इस वर्ष प्रॉपर्टी को लेकर कोई बड़ा विवाद आपके जीवन में खड़ा हो सकता है।
कुंभ राशि: वर्ष 2024 में आपको राहु की वजह से ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ने वाला है। इस दौरान आपके जीवन में खर्च बढ़ेंगे जिन्हें संभाल पाना आपके लिए आसान नहीं होगा। इस दौरान यात्रा भी आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगी। ऐसे में सलाह दी जा रही है कि किसी भी तरह की यात्रा के दौरान सावधानी अवश्य बरतें। आपके जीवन में धन का भारी नुकसान होने की आवश्यकता है। इसके अलावा इस साल आपके परिवार के लोगों के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। राहु की यह स्थिति आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालने वाली है। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
इन राशियों पर रहेगी राहु की विशेष कृपा
नकारात्मक प्रभाव के बाद सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो, ऐसी भी राशियाँ हैं जिन पर राहु के इस गोचर का बेहद ही शुभ प्रभाव वर्ष 2024 में देखने को मिलेगा। यह राशियाँ हैं: मेष राशि, सिंह राशि, तुला राशि, मकर राशि और मीन राशि।