मेष राशिफल 2024: करियर में मिलेगी सफलता, लेकिन इन दो ग्रहों से रहना होगा आपको सावधान!

हम सभी को नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि आने वाले नए वर्ष के साथ हमारी कई उम्मीदें जुड़ी होती हैं। जो सपने इस साल पूरे नहीं हो पाते हैं उनके पूरे होने की आस हमें नए साल में होती है। ठीक, इसी प्रकार, 2023 के अब हमसे अलविदा लेने और 2024 के दस्तक देने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में, हमारे दिलों-दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि नया साल कैसा रहेगा। नया साल यानी कि वर्ष 2024 आपके लिए क्या सौगात लेकर आएगा। इन सभी सवालों का जवाब आपको एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में मिलेगा जो कि विशेष रूप से मेष राशि वालों के लिए तैयार किया गया है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का विश्लेषण करके राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए पूरे साल की भविष्यवाणी तैयार की जाती हैं। इस राशिफल के माध्यम से सभी राशि के जातकों को यह जानने में मदद मिलती है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा। इसी क्रम में, वर्ष 2024 में भी सूर्य, बुध से लेकर कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिनका प्रभाव आपके जीवन को प्रभावित करेगा। इन गोचरों की चाल एवं दशा को ध्यान में रखते हुए एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग मेष राशि वालों को वर्ष 2024 की भविष्यवाणी प्रदान कर रहा है। आइए बिना देर किये शुरू करते हैं इस ब्लॉग को। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

शनि करेंगे प्रेम जीवन को प्रभावित 

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो वर्ष 2024 में शनि देव कुंभ राशि में बैठे होंगे और वहां से उनकी दृष्टि आपके पांचवें भाव पर पड़ रही होगी। इसके परिणामस्वरूप,  यह आपके प्रेम संबंधों की परीक्षा लेने का काम करेंगे और ऐसे में, आपको रिश्तों में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, यह जातक अपने रिश्ते में जितनी परेशानियों से जूझेंगे उतना ही आपका रिश्ता पार्टनर के साथ मज़बूत होगा। शनि देव की तरह ही बृहस्पति महाराज की दृष्टि भी साल 2024 की शुरुआत में आपके पांचवें भाव पर होगी और फलस्वरूप यह वर्ष सिंगल लोगों के लिए शानदार रहेगा। जो जातक सिंगल हैं, उनके जीवन में प्रेम दस्तक दे सकता है और आपकी मुलाकात किसी ख़ास से हो सकती है। 

मेष राशि के जातकों का पार्टनर के प्रति प्रेम बढ़ेगा जिसके चलते आप दोनों के बीच आपसी समझ व तालमेल में बढ़ोतरी होगी। इस बात की संभावना है कि गुरु और शनि की युति होने की वजह से नए साल यानी कि वर्ष 2024 में आप अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंध जाए।  हालांकि, जब 01 मई के बाद बृहस्पति का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा और ऐसे में, पांचवें एवं सातवें भाव से इनकी दृष्टि का प्रभाव खत्म हो जाएगा, उस समय आपके रिश्ते में समस्याएं  बढ़ने की आशंका है इसलिए इन जातकों को अपने रिश्ते को बहुत ध्यान से संभालना होगा। अगस्त से अक्टूबर 2024 तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं और यह सब परिस्थितियां आपके रिश्ते को प्यार और ख़ुशियों से भर देगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

करियर में मिलेगा तरक्की का आशीर्वाद

करियर की दृष्टि से, मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2024 अच्छा रहेगा। यह साल आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। इस साल के दौरान शनि महाराज दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी के रूप में आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद होंगे। ऐसे में, यह आपके करियर में स्थिरता लाने का काम करेंगे। साल 2024 में मेष राशि के जातक अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे जिसके चलते आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे। हर काम में आपको उनका समर्थन मिलेगा और वह आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगे। इसके परिणामस्वरूप, सफलता आपके कदम चूमेगी और अपनी मेहनत के दम पर आपको प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे। लेकिन, 2024 में मार्च से अप्रैल तक का समय वेतन में वृद्धि की सौगात आपको दे सकता हैं। 

जो जातक अपनी नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए अगस्त का महीना उत्तम रहेगा। इसके विपरीत, अगर हम सितंबर और अक्टूबर महीने को छोड़ दें, तो आपके लिए नवंबर और दिसंबर माह फलदायी साबित होंगे क्योंकि इस दौरान आप करियर में तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त होंगे। जिन जातकों की रुचि व्यापार में हैं, उनका मन नौकरी छोड़कर व्यापार करने को कर सकता है। इस दिशा में आप अप्रैल से सितंबर के बीच कदम बढ़ा सकते हैं, परंतु हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि आप भले ही नए व्यापार की शुरुआत करें, लेकिन नौकरी भी करते रहें। बता दें कि वर्ष 2024 में आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं।

कर्मफल दाता की कृपा नहीं होने देगी धन की कमी 

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, वर्ष 2024 मेष राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। इस पूरे साल शनि देव आपके ग्यारहवें भाव में रहेंगे और यहां बैठकर वह आपकी आय को स्थिर बनाने का काम करेंगे। लेकिन, फिर भी आपको आय और व्यय के बीच संतुलन बनाकर चलते की सलाह दी जाती है। इस वर्ष आपको अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, परंतु शनि महाराज की कृपा आपको धन की कमी नहीं होने देगी और वह आपके लिए धन प्राप्ति का कोई न कोई मार्ग खोले रखेंगे। हालांकि, आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि पूरे साल राहु आपके बारहवें भाव में मौजूद होंगे जिसके चलते यह आपके खर्चो को बढ़ाने का काम करेंगे। ऐसे में,आपके सामने इतने खर्चें आ सकते हैं कि उन्हें संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन फिर भी आपको उन्हें काबू करना होगा वरना आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है।

वहीं, मेष राशि के जो जातक नौकरी करते हैं उनके लिए साल 2024 शानदार रहेगा। इस दौरान आपको अच्छा ख़ासा धन लाभ होगा और यह आपको प्रमोशन या वेतन में वृद्धि के माध्यम से मिल सकता है। आय में बढ़ोतरी के साथ-साथ खर्च भी बढ़ने की आशंका है जिनको टालने के लिए आप सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा, मेष राशि के व्यापार करने वाले लोगों को 2024 में अच्छा लाभ प्राप्त होगा और इस लाभ की थोड़ी बचत करने का भी प्रयास करें। वहीं, जो शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं या शेयर मार्केट में काम करते हैं उनके लिए अगस्त और अक्टूबर 2024 का महीना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। इस दौरान निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बृहस्पति देव के साथ से बनेगा पारिवारिक जीवन खुशहाल 

पारिवारिक जीवन की बात करें तो, मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2024 का शुरूआती समय अच्छा रहेगा। इस अवधि में परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल दिखाई देगा। आप भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने-फिरने या किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। वर्ष 2024 में आपकी राशि में गुरु ग्रह विराजमान होंगे जिनके प्रभाव से आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में, महत्वपूर्ण फैसलों को आप आसानी से ले सकेंगे। इस साल आप जो भी बोलेंगे बहुत ही सोच-समझकर बोलेंगे और अपने आसपास के लोगों का अच्छे से ध्यान रखेंगे। परिवार के सदस्यों में प्यार बढ़ेगा और आपके पिताजी को भी साल की शुरुआत में किसी अच्छे पद की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं जिसके चलते घर-परिवार का माहौल ख़ुशियों से भरा रहेगा। 

लेकिन, साल 2024 का दूसरा भाग आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है क्योंकि अगस्त से लेकर अक्टूबर 2024 तक का समय आपके भाई-बहनों के साथ रिश्तों को बिगाड़ने का काम कर सकता है। वहीं, अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 की अवधि में आपको अपने माता-पिता के साथ संबंधों में समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता हैं। दूसरी तरफ, आपकी माता की सेहत भी कमज़ोर रहने की आशंका है इसलिए उनका अच्छे से ध्यान रखें, अन्यथा उनका स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। इन सब परिस्थितियों का सामना करना के लिए आपको शांति के साथ-साथ धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

संतान प्राप्ति का बनेगा योग 

संतान पक्ष की बात करें, तो आपकी संतान के लिए वर्ष 2024 अच्छा कहा जाएगा। विशेष रूप से, इस साल की शुरुआत में आपको अपनी संतान का साथ मिलेगा। वर्ष 2024 में गुरु ग्रह की कृपा आपकी संतान पर बनी रहेगी और ऐसे में, यह आपकी संतान के ज्ञान में बढ़ोतरी करेंगे। यदि आपके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, तो शिक्षा के क्षेत्र में उनका प्रदर्शन शानदार रहेगा और वह आपका नाम रोशन करेंगे। वह अपने जीवन में तरक्की हासिल करेंगे जिसके चलते आप खुश नज़र आएंगे। लेकिन, मई 2024 के बाद का समय कठिन रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपकी संतान को पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, जल्द ही यह समय भी बीत जाएगा, लेकिन आपको उनकी संगति पर अपनी नज़र बनाए रखनी होगी। 

वहीं, जो दंपति संतान प्राप्ति का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो साल की शुरुआत अर्थात जनवरी से अप्रैल 2024 तक का समय आपके लिए फलदायी साबित होगा। इस अवधि में आपकी यह मनोकामना पूरी होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा, अगर आपकी संतान विवाह योग्य हैं, तो यह साल आपकी खुशियों को बढ़ाने का काम कर सकता है और वह शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

वैवाहिक जीवन रहेगा प्रेम एवं सुख-शांति से पूर्ण 

वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से, यह 2024 मेष राशि के शादीशुदा जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस साल ग्रहों की स्थिति और उनकी दशा आपके लिए अनुकूल रहेगी जो कि आपको और पार्टनर को एक-दूसरे के करीब लाएगी। 2024 के आरंभ में आपको पार्टनर के साथ मायके में होने वाले किसी समारोह में शामिल होने का अवसर मिल सकते हैं जिसके चलते घर का माहौल प्रेम एवं सुख-शांति से पूर्ण रहेगा। इस अवधि में आप दोनों के प्यार में वृद्धि होगी। लेकिन, अप्रैल से जून 2024 के बीच के समय में आपको संभलकर चलना होगा क्योंकि यह अवधि आपके वैवाहिक जीवन को समस्याओं से भर सकती हैं। आपका और पार्टनर का आपस में विवाद या मतभेद होने की आशंका है और इसके परिणामस्वरूप, रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। इन परिस्थितियों से बचने के लिए आपको धैर्य रखने की सलाह दी जाती है। 

जो जातक अविवाहित हैं साल 2024 की शुरुआत में उनके विवाह बंधन में बंधने के योग बनेंगे। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए यह समय श्रेष्ठ रहेगा। जनवरी से अप्रैल तक का समय वैवाहिक जीवन की शुरुआत के लिए उत्तम साबित होगा और आपको एक अच्छे और सच्चे जीवनसाथी की प्राप्ति होगी। हालांकि, जुलाई से अगस्त 2024 के दौरान आप साथी के साथ तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते हैं, तो वहीं सितंबर से लेकर दिसंबर की अवधि में आपका शादीशुदा जीवन प्यार और ख़ुशियों से गुलज़ार रहेगा।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

व्यापार में मिलेगी अपार सफलता 

व्यापार के लिहाज़ से, वर्ष 2024 मेष राशि वालों के व्यापार के लिए उत्तम रहेगा। विशेष रूप से, साल का शुरुआती समय आपके बिज़नेस को बुलंदियों पर ले जाने का काम करेगा। इसी क्रम में, शनि की ग्यारहवें और बृहस्पति देव की सातवें भाव पर दृष्टि पड़ रही होगी। इनकी दृष्टि का प्रभाव परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा जिससे आपको व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी। जिन जातकों का व्यापार पार्टनरशिप में है, उन्हें काम बहुत ध्यान से करना होगा क्योंकि इस अवधि में आपके पार्टनर का मन दूसरे कामों में लग सकता है। जो खुद का व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा। 

मेष राशि के जो जातक ठेकेदार, स्टेशनरी, पुस्तकें, यूनिफार्म, विवाह आदि से संबंधित काम करते हैं या फिर इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उनके लिए वर्ष 2024 काफ़ी लाभ लेकर आ सकता है। साथ ही, इन्हें अपने बिज़नेस में वृद्धि भी देखने को मिलेगी। संभावना है कि यह जातक व्यापार को बढ़ाने के उद्देश्य से जनवरी 2024 में गुपचुप तरीके से कहीं धन का निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इन जातकों को किसी भी तरह का गलत काम करने से बचने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आप क़ानूनी विवाद में फंस सकते हैं। कुल मिलाकर, वर्ष 2024 में फरवरी, मार्च, अप्रैल, अगस्त, सितंबर और दिसंबर का महीना व्यापार के लिए सबसे शानदार रहेगा। इस अवधि में आपके विदेश में भी नए संपर्क स्थापित होंगे जिनका लाभ आपको व्यापार में मिलेगा।

छात्रों को मिलेगा मेहनत का फल 

शिक्षा की बात करें, तो मेष राशि के छात्रों  के लिए वर्ष 2024 अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको अपनी मेहनत के सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। इस साल के आरंभ में गुरु ग्रह आपके पहले भाव में बैठकर आपके पांचवें और नौवें भाव को देख रहे होंगे जबकि शनि देव की दृष्टि आपके पहले और पांचवें भाव पर होगी। इसके परिणामस्वरूप, शनि ग्रह आपकी बुद्धि को तेज़ बनाने का काम करेंगे और आप जो भी पढ़ेंगे वह आपको जल्द ही याद हो जाएगा। ऐसे में, शिक्षा के क्षेत्र में अपने सब्जेक्ट्स पर आपकी पकड़ मज़बूत होगी। लेकिन, कभी-कभी शनि महाराज पढ़ाई में आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं। ऐसे में, आपको दृढ़ निश्चयी होना होगा तब जाकर आप पढ़ाई में सफलता हासिल कर सकेंगे। आपको बता दें कि वर्ष 2024 में पूरे समय केतु आपके छठे भाव में उपस्थित रहेंगे जिसे आपके लिए अच्छी स्थिति नहीं कहा जा सकता है।   

ऐसे में, जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इसमें कामयाबी हासिल करने के लिए मन लगाकर मेहनत करनी होगी, तब ही आपको सफलता मिलने की संभावना है। ऐसे में, आपको बार-बार प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलेगी। अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो अपनी मेहनत को दोगुना कर दें, तभी सफलता की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, मेष राशि के छात्रों के लिए साल 2024 में सितंबर से अक्टूबर और मई से जून तक का समय फलदायी साबित होगा। जो जातक उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष गुरु ग्रह की कृपा मनचाही सफलता प्रदान करेगी। लेकिन, आपको मेहनत करना जारी रखना होगा तभी आप आगे बढ़ सकेंगे। 

संपत्ति और वाहन ख़रीदे इस समय 

मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2024 संपत्ति और वाहन खरीदने की दृष्टि से उत्तम रहेगा, विशेषकर साल की शुरुआत। इस राशि के जो लोग वाहन खरीदना चाहते हैं, उन्हें 2024 में थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योंकि वाहन खरीदने के लिए सबसे शुभ महीना जुलाई का होगा। इस अवधि में नया वाहन लेने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। मेष राशि के जातकों के लिए साल 2024 में सफेद या सिल्वर रंग का वाहन खरीदना बेहद फलदायी साबित होगा। अगर आप वाहन लेना चाहते हैं, तो आप फरवरी, मार्च और दिसंबर के महीने में इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। 

संपत्ति की बात करें, तो साल 2024 में मेष राशि वाले कोई बड़ी संपत्ति को खरीदते हुए दिखाई दे सकते हैं। जो लोग अपना घर बनाने के इच्छुक हैं उनके लिए भी यह समय सकारात्मक रहेगा। इसी क्रम में, फरवरी से मार्च के दौरान आपके मन में संपत्ति लेने का विचार आ सकता है और आप इस विषय के बारे में सोच-विचार करना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इस समय के बाद संपत्ति लेने के लिए जून से लेकर जुलाई तक का समय श्रेष्ठ रहेगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

सेहत को लेकर रहें सावधान 

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, वर्ष 2024 मेष राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस साल जहां गुरु ग्रह आपको स्वास्थ्य समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करेंगे। लेकिन, राहु बारहवें और केतु छठे भाव में बैठ कर आपकी परेशानियों को बढ़ाने का काम करेंगे। साल 2024 में इन जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि आप ऐसे रोग की चपेट में आ सकते हैं जिन्हें आसानी से पकड़ पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में, आपको समय-समय पर रूटीन चेकअप करवाने की सलाह दी जाती है जिसे आप समय रहते हुए बीमारी को पकड़ सकें। यह साल आपके लिए कठिन रह सकता है क्योंकि 2024 में आपको त्वचा से जुड़ी एलर्जी, कोई संक्रमण, रक्तचाप, तनाव, सिरदर्द आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।  

बता दें कि मेष राशि वालों की सेहत जनवरी से लेकर अप्रैल 2024 की अवधि में औसत रहेगी। हालांकि, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां का आना-जाना लगा रहेगा। लेकिन, सितंबर 2024 आपके लिए राहत लेकर आएगा और इस अवधि में आपका स्वास्थ्य धीरे-धीरे वापस ट्रैक पर आने लगेगा। हालांकि, इन लोगों को अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा ताकि आप स्वस्थ जीवन जी सकें। लेकिन, 2024 के अक्टूबर से नवंबर का समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपको आँखों, दांतों और पेट से जुड़ी समस्याएं घेर सकती हैं। चिंता न करें, साल 2024 का आख़िरी महीना यानी दिसंबर स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा। यह माह आपको सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा और आप एक बार फिट हो जाएंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल फरवरी 2024: धनु राशि वालों को इस महीने रहना होगा सावधान!

मासिक राशिफल फरवरी 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है धनु राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल फरवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि  2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। फरवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि धनु राशि के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि फरवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

फरवरी 2024 में धनु राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 13 फ़रवरी तक आपके दूसरे भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में सूर्य 13 फरवरी तक कमजोर तो वही बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल 5 फरवरी तक आपके पहले भाव में इसके बाद आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। मंगल के यह दोनों ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं। फिर भी तुलना करें तो 5 फरवरी के बाद वाला समय थोड़ा सा बेहतर रह सकता है। बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके पहले भाव में वहीं बाद में आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में 20 फरवरी तक बुध ग्रह कमजोर तो वहीं 20 फरवरी के बाद अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। 

बृहस्पति इस महीने भी आपके पांचवें भाव में रहने वाले हैं। जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में जबकि बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। अतः बृहस्पति सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में पहले भाव में तो वहीं 12 फ़रवरी से बाकी के समय में आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं। अतः शुक्र के द्वारा सामान्य तौर पर इस महीने अनुकूल परिणाम दिए जा सकेंगे। शनि ग्रह इस महीने आपके तीसरे भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे। 

अतः सामान्य तौर पर शनि ग्रह आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके चौथे भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। फलस्वरूप राहु आपके लिए अनुकूलता दे पाने में असमर्थ रहेंगे। जबकि केतु ग्रह आपके दशम भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। अतः केतु के द्वारा भी अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना कम है। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल फरवरी 2024: धनु राशि वालों का भविष्यफल

फरवरी 2024 में धनु राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में फरवरी का महीना औसत परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी ग्रह बुध 1 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक आपके दूसरे भाव में है। यह एक अच्छी स्थिति है, विशेषकर नौकरीपेशा लोगों के लिए यह स्थिति तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छी रह सकती है। हालांकि व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोग भी अच्छा करते हुए देखे जाएंगे। वहीं 20 फरवरी के बाद बुध का तीसरे भाव में गोचर आपकी भाग दौड़ को बढ़ा सकता है और परिणाम मेहनत के अनुरूप में थोड़े से कम रह सकते हैं। हालांकि इसी बीच में 13 फरवरी से सूर्य ग्रह आपके सपोर्ट में आ जाएंगे लेकिन शनि के साथ युति होने के कारण उनका सपोर्ट पूरी तरह से आपको नहीं मिल पाएगा। अतः महीने का दूसरा हिस्सा खासकर 20 फरवरी के बाद का समय तुलनात्मक रूप से कुछ कमजोर रह सकता है। जबकि इसके पहले का समय काफी हद तक अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

फरवरी 2024 में धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों में भी फरवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। यानी की अच्छी आमदनी होते रहने की अच्छी उम्मीदें हैं लेकिन बचत भाव की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी। फलस्वरूप इस महीने आप उतनी अच्छी बचत करने में सफल नहीं रहेंगे जितना कि आमतौर पर आप बचत कर लेते थे। इस महीने 5 फरवरी से लेकर बाकी के समय में खर्च के स्थान का स्वामी मंगल ग्रह भी आपके बचत वाले भाव में रहेगा जो संचित धन को भी खर्च करवाने की कोशिश कर सकता है। अतः आपको फिजूलखर्ची को यथा संभव रोकने की कोशिश भी करनी होगी। 

फरवरी 2024 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य

हालांकि स्वास्थ्य के मामले में इस महीने सब कुछ अच्छा रहे यह जरूरी नहीं है लेकिन अनुकूल बात यह है कि पिछले महीने की तुलना में इस महीने आप स्वस्थ का बेहतर आनंद ले सकेंगे। इस महीने आपके द्वादश भाव का स्वामी मंगल ग्रह 5 फरवरी के बाद आपके पहले भाव से दूर जा रहा है। अतः आपका स्वास्थ्य तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने वाला है। आपके लग्न या राशि स्वामी ग्रह बृहस्पति लगातार आपके पहले भाव को देखकर किसी भी बड़ी समस्या को आने से रोकेंगे लेकिन बृहस्पति पर आपके छठे भाव के स्वामी शुक्र का प्रभाव भी रहेगा और 12 फरवरी तक शुक्र प्रत्यक्ष रूप से आपके पहले भाव पर प्रभाव डाल रहे होंगे। इस कारण से आपको स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है। यदि आप सजग रहे तो स्वास्थ्य में कोई समस्या, विशेषकर बड़ी समस्या नहीं आएगी। 

फरवरी 2024 में धनु राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में यह महीना पिछले महीने की तुलना में थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी बृहस्पति इस महीने केतु के प्रभाव से मुक्त होकर शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में जा रहा है। फलस्वरूप यह आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेगा। वहीं पंचम भाव का स्वामी मंगल भी इस महीने 5 फरवरी के बाद उच्च अवस्था में जाने वाला है। हालांकि दूसरे भाव में होने के कारण घर परिवार का माहौल शिक्षा के मामले में थोड़ा सा कमजोर रह सकता है लेकिन फिर भी आप अपनी विषयवस्तु पर तुलनात्मक रूप से बेहतर ढंग से कंसंट्रेट कर सकेंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कहने का तात्पर्य है कि इस महीने जमकर मेहनत करिए परिणाम मेहनत के अनुरूप मिल जाएंगे। 

फरवरी 2024 में धनु राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

लव लाइफ के लिए भी फरवरी का महीना तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। क्योंकि इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल ग्रह 5 फरवरी के बाद उच्च अवस्था में जाएंगे, जो लव लाइफ में और बेहतर परिणाम देने की कोशिश करेंगे। हालांकि आपसी विवाद और नाराजगी से बचना समझदारी का काम होगा। वहीं विवाह से संबंधित मामलों की बात करें तो 20 फरवरी से पहले का समय विवाह आदि से संबंधित मामलों के लिए ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। जबकि वैवाहिक जीवन के लिए या महीना औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकता है। मंगल का प्रभाव सप्तम भाव से समाप्त होने जा रहा है, फलस्वरूप आपसी विवादों में कमी देखने को मिलेगी। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

फरवरी 2024 में धनु राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामलों में इस महीने आपको तुलनात्मक रूप से अधिक सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी, क्योंकि 5 फरवरी के बाद मंगल का प्रभाव दूसरे भाव पर होने वाला है, भले ही मंगल उच्च का है लेकिन दूसरे भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऐसे में, यह परिजनों के साथ नाराजगी देने का काम कर सकता है जबकि गृहस्थी से संबंधित मामलों में महीना तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा। भले ही चौथे भाव पर राहु केतु का प्रभाव बना हुआ है लेकिन इस महीने चौथे भाव से मंगल का प्रभाव दूर होने वाला है। साथ ही साथ चौथे भाव का स्वामी बृहस्पति भी शुक्र के प्रभाव में रहेगा। फलस्वरूप घर गृहस्ती से संबंधित समस्याएं दूर होंगी और आप जरूरत की सामग्री घर ला सकेंगे। 

फरवरी 2024 में धनु राशि वालों के लिए उपाय

  • मंदिर में सूखे हुए जटा वाले नारियल दान करें। 
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
  • पक्षियों के लिए दाना डालें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

ग्रहों के राजकुमार शनि की राशि मकर में करेंगे प्रवेश, इन राशियों का होगा भाग्योदय!

गोचर अर्थात किसी ग्रह का एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाना। फरवरी के महीने में व्यापार के दाता बुध देव मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। मकर राशि पर शनि देव का आधिपत्य होता है। इसके अलावा बात करें तो ज्योतिष में शनि और बुध ग्रह की तो इनके बीच मित्रता का भाव माना गया है। 

ऐसे में इस अद्भुत गोचर का सभी राशियों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, जिन राशियों को इसके नकारात्मक प्रभाव मिलने वाले हैं उन्हें क्या कुछ उपाय करने की सलाह दी जाती है, इन्हीं सब बातों की जानकारी समेटे ऐस्ट्रोसेज का यह खास ब्लॉग आपके सामने हाजिर है। इसके माध्यम से जानिए बुध का मकर राशि में गोचर आपके लिए क्या लेकर आने वाला है। 

बुध का गोचर आपके व्यापार और नौकरी के लिए रहेगा कैसा? विद्वान ज्योतिषियों से कॉल/चैट पर जानें जवाब

कमजोर बुध के लक्षण 

जब किसी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो जाता है तो, 

  • ऐसे व्यक्ति के शरीर में तमाम तरह के रोग उत्पन्न होने लगते हैं 
  • गुप्त रोगों के चलते यौन शक्ति की कमी हो जाती है
  • पाचन शक्ति कमजोर होने लगती है
  • पेट में दर्द होने लगता है
  • नाखून, दांत और बाल कमजोर होकर टूटने और गिरने लगते हैं।
  • ऐसे व्यक्तियों की सुनने की शक्ति कमजोर हो जाती है। 
  • बोलने में उलझने होती है।
  • व्यापार में असफलता मिलती है 
  • नौकरी में परेशानियां उठानी पड़ती है 
  • बहन, बुआ से संबंध खराब होने लगते हैं 
  • बिना कुछ किए भी बदनामी होने लगती है, आदि।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन वजहों से खराब होता है बुध 

अब सवाल उठता है कि आखिर बुध ग्रह खराब होता या पीड़ित अवस्था में आता क्यों है? तो दरअसल कुंडली में बुध ग्रह के खराब होने के कई कारण होते हैं जैसे, 

  • गणेश और दुर्गा माता का अपमान करना। 
  • अगर जीवन में कोई व्यक्ति अपनी बहन, बुआ या मौसी का अनादर कर रहा है तो इससे भी बुध ग्रह कमजोर होता है। 
  • अगर आप बेईमानी से पैसा कमा रहे हैं या किसी को धोखा दे रहे हैं तो भी बुध ग्रह कमजोर हो सकता है। 
  • तंबाकू, शराब का सेवन करने से भी बुध ग्रह नाराज होते हैं। 
  • इसके अलावा किन्नरों का अपमान करने से भी बुध ग्रह का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का मकर राशि में गोचर: समय 

सबसे पहले बात करें समय की तो वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना गया है और यह महत्वपूर्ण ग्रह 1 फरवरी, 2024 को तो है 2:08 पर मकर राशि में गोचर करने जा रहा है।

आगे बढ़ने और राशियों पर इसका प्रभाव जानने से पहले जान लेते हैं ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व क्या होता है और क्यों इसका कुंडली में मजबूत होना आवश्यक माना गया है।

ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत अवस्था में होता है उन्हें व्यापार में सफलता मिलती है, उनकी बुद्धि तेज होती है, उन्हें चीजों को याद रखना और समझना काफी आसान हो जाता है।  इसके अलावा गणित विषय पर ऐसे जातकों की महारत होती है।

हालांकि इसके विपरीत अगर बुध महाराज अशुभ ग्रहों के प्रभाव में हों तो जातकों के जीवन में तमाम समस्याएं खड़ी होने लगते हैं। विशेष तौर पर अगर यह राहु, केतु या मंगल के साथ हो तो जातकों के जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। अगर मंगल ग्रह के साथ बुध की युति होती है तो जातकों में बुद्धि की कमी देखने को मिलती है। ऐसे जातक स्वभाव में आवेगी और आक्रामक हो जाते हैं। साथ ही इन नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव से जातकों के स्वास्थ्य जीवन पर भी प्रभाव पड़ने लगता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

यही वजह है की कमजोर बुध वाले जातकों को शीघ्र इसके निवारण के उपाय करने की सलाह दी जाती है। हालांकि जब भी कोई ग्रह कुंडली में अशुभ स्थिति में होता है तो ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि वो ग्रह व्यक्ति को तमाम तरह के संकेत देते हैं। तो चलिए कुछ संकेतों के माध्यम से जान लेते हैं कि कहीं आपकी कुंडली में कमजोर तो नहीं है और है तो आपको क्या कुछ उपाय करने चाहिए।

बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय 

कमजोर बुध के लक्षण और वजह जानने के बाद अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बुध को मजबूत बनाने के लिए क्या कुछ उपाय किए जा सकते हैं।

  • अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर अवस्था में है या फिर पीड़ित अवस्था में है तो ऐसी स्थिति में आप भगवान गणेश और मां दुर्गा की नियमित रूप से पूजा अर्चना प्रारंभ कर दें। 
  • मौसी, बेटी, बहन, बुआ और सालियों से अच्छे रिश्ते बना कर रखें। 
  • बुधवार के दिन गाय को रोटी खिलाएँ।
  • मूंग की दाल का दान करें। 
  • किसी भी तरह से बेईमानी से पैसा ना कमाएं, ना ही किसी को धोखा दें।  
  • अपने भोजन से एक हिस्सा गाय, एक कुत्ते और एक कौवे के लिए अवश्य ही निकालें। 
  • मुमकिन हो तो किन्नरों को हरी साड़ी, सुहाग की सामग्री दान दें। ऐसा करने से भी बुध ग्रह मजबूत होता है।
  • गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। 
  • पन्ना धारण करें। हालांकि कोई भी रत्न धारण करने से पहले हमेशा विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श अवश्य ले लें। 

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बुध का मकर राशि में गोचर आपकी राशि को कैसे प्रभावित करेगा। 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

बुध का मकर राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और अब यह गोचर ….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए बुध आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में बुध ग्रह को पहले और चौथे भाव का स्वामित्व प्राप्त है जो अब….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों की कुंडली में बुध ग्रह आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध आपके पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह गोचर करके….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

तुला राशि 

तुला राशि वालों की कुंडली में बुध ग्रह आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए बुध आपके सातवें भाव और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

मकर राशि 

मकर राशि वालों की कुंडली में बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों की कुंडली में बुध आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें भविष्यफल)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

फरवरी में मिथुन जातकों को किस मोर्चे पर होगा लाभ- कहाँ उठाना पड़ेगा नुकसान?

मिथुन मासिक राशिफल फ़रवरी 2024

नमस्कार मैं हूं हनुमान मिश्र, आपका अपना ज्योतिषी व अंकशास्त्री। उपस्थित हूं साल 2024 के मिथुन राशि के फरवरी मासिक राशिफल के साथ। राशिफल का सिलसिला शुरू करने से पहले स्पष्ट कर दें यह राशिफल एक स्थूल गणना होती है। इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं मिथुन राशि के फरवरी मासिक राशिफल के बारे में कि मिथुन राशि के लिए साल 2024 का दूसरा महीना क्या कुछ लेकर के आया है? 

मिथुन राशि वालों, सबसे पहले तो आपको आने वाले साल 2024 की अग्रिम शुभकामनाएं। आइए अब इस साल के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लिया जाय कि कौन से ग्रह के गोचर आपके की किस भाव को प्रभावित करेंगे? 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें नए साल से संबंधित सारी जानकारी

फ़रवरी 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 13 फ़रवरी तक आपके अष्टम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके भाग्य भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के ये दोनों ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल 5 फरवरी तक आपके सप्तम भाव में इसके बाद आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। मंगल के इन दोनों गोचरों को भी अच्छा नहीं कहा गया है। 

बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके सप्तम भाव में वहीं बाद में आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में बुध 20 फरवरी तक कमजोर तो वहीं 20 फरवरी के बाद अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। बृहस्पति इस महीने भी आपके लाभ भाव में रहने वाले हैं। जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में जबकि बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में कुछ कठिनाइयों के बाद बृहस्पति अनुकूल परिणाम दिलाना चाहेंगे।

शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में सप्तम भाव में तो वहीं 12 फ़रवरी से बाकी के समय में आपके अष्टम भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में शुक्र 12 फरवरी तक एवरेज तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि ग्रह इस महीने आपके भाग्य भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे। ऐसे में शनि से किसी विशेष सपोर्ट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके दशम भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। 

फलस्वरूप राहु आपके लिए ऐसे में राहु कुछ कठिनाइयों के बाद कुछ मामलों में थोड़ी बहुत मदद कर सकते हैं। जबकि केतु ग्रह आपके चतुर्थ भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मिथुन लग्न या मिथुन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल? राशिफल 2024 से जानें जवाब

फ़रवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का करियर

मिथुन राशि वालों, कार्य क्षेत्र के मामले में फरवरी का महीना आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपका कैरियर लॉर्ड लाभ भाव में है, यह अच्छी स्थिति है। कैरियर लॉर्ड बृहस्पति मंगल की राशि में है और मंगल इस महीने भले ही आठवें भाव में रहे लेकिन ज्यादातर उच्च अवस्था में होकर कैरियर हाउस को दिखेगा। यह भी काफी हद तक अनुकूलता देगा। बृहस्पति पर शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव के चलते साझेदारी के कामों में छोटी-मोटी रुकावटें रह सकती हैं अथवा व्यापार व्यवसाय करने वाले लोगों को भी कुछ व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है लेकिन ओवरऑल; मेहनत करने वाले लोग इस महीने काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं। 

फ़रवरी 2024 में मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति

मिथुन राशि वालों, आर्थिक मामलों में भी यह महीना आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी मंगल 5 फरवरी तक सप्तम भाव में है, यह एक कमजोर स्थिति है। 5 फरवरी के बाद मंगल आपके आठवें भाव में चला जाएगा। प्लेसमेंट के हिसाब से यह भी स्थिति कमजोर है लेकिन मंगल उच्च का हो जाएगा तथा लाभ और धन भाव को देखेगा। ये दो स्थितियां लाभ की दृष्टिकोण से अच्छी मानी जाएंगी। यानी कि इस महीने आप तुलनात्मक रूप से बेहतर कमाई करते हुए देखे जा सकेंगे। बचत के मामले में भी महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यानी की अच्छी कमाई और तुलनात्मक रूप से थोड़ी सी कम बचत इस महीने संभव हो सकेगी। 

फ़रवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य

मिथुन राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से फरवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। 1 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक आपका लग्न या राशि स्वामी आठवें भाव में रहेगा। वैसे तो आठवें भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना जाता है लेकिन लग्न या राशि स्वामी का आठवें भाव में जाना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता। 20 फरवरी के बाद बुध ग्रह भाग्य भाव में रहेगा, शनि के साथ रहेगा। ये दोनों स्थितियां स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छी नहीं कही जाएंगी। इन तमाम कारणों से इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह हम देना चाहेंगे। आइए अब जान लिया जाय कि मिथुन राशि वालों के शिक्षा से संबंधित मामलों के लिए फ़रवरी का महीना कैसा रहने वाला है?

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष? आर्थिक राशिफल 2024 विस्तार से पढ़ें

फ़रवरी 2024 में मिथुन राशि वालों की शिक्षा

मिथुन राशि वालों, शिक्षा के मामले में भी इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। इस महीने आपको तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रह सकती है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी तथा प्राथमिक शिक्षा का कारक ग्रह बुध इस महीने 20 जनवरी तक अच्छी स्थिति में तो वहीं बाद में कमजोर रहेगा। वहीं पंचम भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति 12 जनवरी तक कमजोर तो जबकि 12 जनवरी के बाद तुलनात्मक रूप से बेहतर होने वाली है। ये दो स्थितियां अधिक मेहनत के बाद ही इच्छित फल दे सकेंगी। हालांकि बृहस्पति मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को, साथ ही साथ अनुभवी लोगों की शरण में रहने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम दिलाने की कोशिश करेंगे। 

फ़रवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

मिथुन राशि वालों, प्रेम संबंध के मामले में यह महीना आपको एवरेज या फिर एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। फिर भी सामाजिक मान मर्यादा का पूरा ख्याल रखना जरुरी रहेगा और छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने से बचने की भी जरूरत रहेगी। विवाह से संबंधित मामलों के लिए यह महीना आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है। वैवाहिक जीवन में भी समझदारी पूर्वक काम करने की स्थिति में वैवाहिक जीवन में सामान्य तौर पर सामंजस्य बना रहना चाहिए। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी समझदारी का काम होगा। 

स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी हैल्थ?

फ़रवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

मिथुन राशि वालों, पारिवारिक मामले में इस महीने अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। 13 फरवरी तक दूसरे भाव पर सूर्य की दृष्टि है। यह थोड़ी सी कमजोर स्थिति कही जाएगी। वहीं 5 फरवरी के बाद मंगल की दृष्टि भी दूसरे भाव पर रहने वाली है। ऐसे में परिजनों के बीच सामंजस्य में थोड़ी सी कमी देखने को मिल सकती है। एक दूसरे के कामों में कमी निकालना तथा एक दूसरे से अरगुमेंट करना जैसी आदतें इस समय अवधि में देखने को मिल सकती हैं। इससे यथासंभव बचाव समझदारी का काम होगा। वहीं गृहस्थ मामले में भी इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। घरेलू मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न दिखाना समझदारी भरा निर्णय माना जाएगा। 

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

फ़रवरी 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए उपाय

  • किसी मिट्टी के बर्तन में मशरूम भरकर धार्मिक स्थल पर दान करें। 
  • मंदिर में गुड़ और चने की दाल का दान करें। 
  • लाल गाय की सेवा करें। 

तो हम उम्मीद करते हैं कि फ़रवरी महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

वृषभ जातकों के लिए फरवरी का महीना रहेगा भारी? एक क्लिक में जानें विभिन्न मोर्चों पर कैसा रहेगा हाल!

वृषभ मासिक राशिफल फ़रवरी 2024

नमस्कार मैं हूं हनुमान मिश्र, आपका अपना ज्योतिषी व अंकशास्त्री। उपस्थित हूं साल 2024 के वृषभ राशि के फरवरी मासिक राशिफल के साथ। राशिफल का सिलसिला शुरू करने से पहले स्पष्ट कर दें यह राशिफल एक स्थूल गणना होती है। इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं वृषभ राशि के फरवरी मासिक राशिफल के बारे में कि वृषभ राशि के लिए साल 2024 का दूसरा महीना क्या कुछ लेकर के आया है?

वृषभ राशि वालों, सबसे पहले तो आपको आने वाले साल 2024 की अग्रिम शुभकामनाएं। आइए अब इस साल के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लिया जाय कि कौन से ग्रह के गोचर आपके की किस भाव को प्रभावित करेंगे?

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें नए साल से संबंधित सारी जानकारी

फ़रवरी 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 13 फ़रवरी तक आपके भाग्य भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके दशम भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में 13 फरवरी तक सूर्य कमजोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकते हैं। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल 5 फरवरी तक आपके अष्टम भाव में इसके बाद आपके भाग्य भाव में गोचर करेंगे। मंगल की यह दोनों ही स्थितियां ठीक नहीं होती फिर भी तुलनात्मक रूप से 5 फरवरी के बाद वाला समय थोड़ा सा बेहतर कहा जाएगा। 

बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके अष्टम भाव में वहीं बाद में आपके भाग्य भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में 20 फरवरी तक बुध अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति इस महीने भी आपके द्वादश भाव में रहने वाले हैं। जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में जबकि बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में बृहस्पति आपको इस महीने मिले-जुले परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में अष्टम भाव में तो वहीं 12 फ़रवरी से बाकी के समय में आपके भाग्य भाव में रहने वाले हैं। 

शुक्र के यह दोनों ही गोचर सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि ग्रह इस महीने आपके दशम भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे। ऐसे में शनि देव इस महीने आपको कुछ मामलों में काफी अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं। राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके लाभ भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। 

फलस्वरूप राहु आपके लिए काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। जबकि केतु ग्रह आपके पंचम भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको केतु से इस महीने किसी विशेष अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात वृषभ लग्न या वृषभ राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल? राशिफल 2024 से जानें जवाब

फ़रवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का करियर

वृषभ राशि वालों, कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में फरवरी का महीना आपको एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी शनि अपनी ही राशि में दशम में विराजमान है, इस महीने उस पर लाभ भाव में बैठे हुए राहु का प्रभाव रहेगा। अतः लाभ दिलवाने के लिए शनि और राहु आपके कामों को सफलता भी दिलाएंगे। अर्थात सामान्य तौर पर आप जो कर रहे हैं उसमें सफल रहेंगे। 13 फरवरी के बाद सूर्य का गोचर भी आपके प्रमोशन आदि के रास्ते को खोलने का काम करेगा। अलबत्ता सूर्य शनि की युति के चलते वरिष्ठों के साथ बेहतर संबंध रखने की जरूरत रहेगी। साथ ही साथ व्यापारी लोगों को किसी अनजानी बड़ी डील से बचने की भी जरूर रह सकती है। फिर भी ओवरऑल कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में इस महीने काफी हद तक अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। 

फ़रवरी 2024 में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति

वृषभ राशि वालों, आर्थिक मामलों में इस महीने आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि आपके लाभ भाव का स्वामी बृहस्पति पिछले महीनों की तरह द्वादश भाव में ही है लेकिन इस महीने 3 फरवरी के बाद यह शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में रहेगा और शुक्र आपका लग्न या राशि स्वामी होता है। अतः लाभ का प्रतिशत पिछले महीने की तुलना में कुछ बेहतर हो सकता है। हालांकि बचत के मामले में यह महीना 20 फरवरी के बाद ही मददगार बनेगा, क्योंकि उसके पहले बुध का गोचर कमजोर रहेगा। सारांश यह कि आर्थिक मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। 20 फरवरी के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर कहा जाएगा। 

फ़रवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य

वृषभ राशि वालों, स्वास्थ्य के मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि शुक्र के गोचर को आठवें भाव में अच्छा माना गया है लेकिन फिर भी लग्न या राशि स्वामी का आठवें भाव में गोचर स्वास्थ्य के लिए कुछ कमजोर कहा जाएगा लेकिन बृहस्पति की दृष्टि के चलते किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं। वहीं 12 फरवरी के बाद शुक्र की स्थिति और अच्छी हो जाएगी। इस तरह से इस महीने स्वास्थ्य में किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है फिर भी उचित आहार बिहार अपनाने की जरूरत तो रहेगी। विशेषकर वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना समझदारी का काम होगा। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष? आर्थिक राशिफल 2024 विस्तार से पढ़ें

फ़रवरी 2024 में वृषभ राशि वालों की शिक्षा

वृषभ राशि वालों, शिक्षा के मामले में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी सूर्य 13 फरवरी तक भाग्य भाव में रहेगा। अन्य मामलों के लिए यह विशेष सपोर्ट नहीं करेगा लेकिन शिक्षा के मामले में हम इससे कुछ उम्मीदें रख सकते हैं। वहीं 13 फरवरी के बाद सूर्य मजबूत स्थिति में हो जाएंगे और शिक्षा के मामले में बेहतर सपोर्ट करेंगे। हालांकि सूर्य शनि की युति के चलते कभी-कभी सब्जेक्ट पर फोकस बनने में कुछ दिक्कत रह सकती है। वहीं बुध का गोचर 20 फरवरी तक कमजोर लेकिन 20 फरवरी के बाद अच्छे परिणाम देना चाहेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि इस महीने शिक्षा से जुड़े मामलों में आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। 

फ़रवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

वृषभ राशि वालों, प्रेम प्रसंग के मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। आपके पंचम भाव का स्वामी बुध 20 फरवरी तक भाग्य भाव में रहेगा। यहां पर बुध के गोचर को कमजोर परिणाम देने वाला कहा जाता है लेकिन फिर भी पंचमेश का अपने से पंचम भाव में जाना कोई बड़ी समस्या नहीं देगा। अर्थात लव लाइफ में मिले-जुले परिणाम बुध के द्वारा दिए जाएंगे लेकिन शुक्र का गोचर इस मामले में आपका पूरा सपोर्ट करना चाहेगा। इस तरह से आप सावधानी पूर्वक निर्वाह करके लव लाइफ का आनंद ले सकेंगे। दांपत्य संबंधी मामलों में भी इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। सप्तम भाव का स्वामी 5 फरवरी तक कमजोर तो वहीं बाद में तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में रहेगी। ऐसी स्थिति में पुरानी समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगेंगी लेकिन पूरी तरह से सब कुछ ठीक होने में अभी थोड़ा सा और समय लग सकता है। हालांकि जिन्हें पहले से कोई समस्या नहीं थी उन्हें और अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। 

स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी हैल्थ?

फ़रवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

वृषभ राशि वालों, पारिवारिक मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। 1 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक बुध का गोचर भाग्य भाव में है। अतः परिजन किसी बात को लेकर तर्क वितर्क कर सकते हैं लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। फिर भी 5 फरवरी से पहले मंगल की दृष्टि के चलते कुछ दिक्कतें रह सकती हैं। यदि आपने इस अवधि में अपने पारिवारिक संबंधों को मेंटेन करके रखा तो बाद का समय कोई बड़ी दिक्कत नहीं देगा। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में पिछले महीने की तुलना में कुछ बेहतर परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। विशेषकर 13 फरवरी के बाद परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं। हालांकि शनि की दृष्टि के चलते छोटी-मोटी विसंगतियां पहले के जैसी उत्पन्न हो सकती हैं लेकिन तुलना करें तो पिछले कुछ महीनों की तुलना में यह महीना गृहस्थ संबंधी मामलों में बेहतर रह सकता है। 

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

फ़रवरी 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए उपाय

  • मांस, मदिरा व अश्लीलता आदि से दूर रहें।
  • मंदिर में गुड़ का दान करें।
  • नियमित रूप से गणेश जी के किसी मंत्र का जाप करें।

तो हम उम्मीद करते हैं कि फ़रवरी महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो राशिफल 2024 से जानें नए साल में किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किनकी बढ़ेंगी मुसीबतें?

एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है यह विशेष ब्लॉग जिसमें हम टैरो के माध्यम से आपको बताएंगे कि नया साल यानी कि वर्ष 2024 आपके लिए शुभ या अशुभ, अच्छे या बुरे किस तरह के परिणाम लेकर आएगा। नया साल हमारे जीवन में क्या कुछ परिवर्तन लेकर आएगा? यह वर्ष हमारे करियर, प्रेम, वैवाहिक एवं स्वास्थ्य आदि पहलुओं के लिए कैसा रहेगा? क्या भाग्य देगा हमारा साथ? मनचाहे साथी के साथ शादी का सपना होगा साकार? करियर में मिलेगा प्रमोशन? अगर आपके मन में भी है यही सवाल, तो इन सबके जवाब मिलेंगे आपको हमारे इस ब्लॉग में। साथ ही बताएंगे, सभी 12 राशियों के लिए कौन सा रंग रहेगा भाग्यशाली। आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं क्या कहता है टैरो कार्ड्स बारह राशियों के लिए। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो राशिफल 2024: कार्ड्स से जानें 12 राशियों का भविष्यफल 

मेष राशि 

राशि चक्र की पहली राशि मेष है और इसके अधिपति देव मंगल हैं। टैरो राशिफल 2024 के अनुसार, आपके आर्थिक जीवन के लिए साल 2024 शानदार रहेगा और इस वर्ष आप नया घर खरीदने या फिर रियल स्टेट में निवेश करने का मन बना सकते हैं। इस अवधि में आपको अच्छा खासा पैसा कमाने और धन की बचत करने के मौके मिलेंगे। इसके विपरीत, आपका स्वास्थ्य पूरे साल अच्छा बना रहेगा। लेकिन कई बार आप जल्दबाजी में निर्णय ले सकते हैं जिनसे आपको बचने की सलाह दी जाती है। आपके करियर के लिए भी यह अवधि श्रेष्ठ रहेगी। हालांकि, आपको काम में चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता है, परंतु यह परेशानियां आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही, करियर में बदलाव की दृष्टि से भी वर्ष 2024 को शुभ कहा जाएगा।

मेष राशि वालों का प्रेम और पारिवारिक जीवन प्यार व सौहार्द से भरा रहेगा। वहीं, इस राशि के अविवाहित जातकों की मुलाकात किसी से होने के योग बनेंगे और ऐसे में, आप उन्हीं के साथ गृहस्थी बसाने के सपने संजोएंगे। जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, वह शादी के बंधन में बंध सकते हैं जबकि विवाहित लोग शादीशुदा जीवन का आनंद लेंगे। इस राशि के छात्रों के लिए, यह वर्ष फलदायी रहेगा जो सेना या पुलिस की नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।  

शुभ रंग: लाल

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

टैरो राशिफल 2024 के अनुसार,  वृषभ राशि वालों के लिए साल 2024 अच्छा रहेगा। अगर हम बात करें करियर की, तो इस साल आप थोड़े व्यस्त रहेंगे और आपको काम के सिलसिले में  यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। इस दौरान आपके पास काम के संबंध में अधिकार और शक्तियां दोनों होंगी। वहीं, यह साल वृषभ राशि के लिए ज्यादा ख़ास रहेगा क्योंकि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इस साल ज्यादा प्रमोशन मिलेगा। इसके विपरीत, आर्थिक दृष्टि से, यह साल आपके लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है इसलिए आपको पैसे बचाने की सलाह दी जाती है। लेकिन, आपको जुए आदि में शामिल होने से बचना होगा। वर्ष 2024 में स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और आपकी सेहत भी आपका साथ देगी। इस अवधि में आपको किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वृषभ राशि वालों का प्रेम जीवन इस साल मधुर बना रहेगा और आप पार्टनर के साथ यादगार समय बिताएंगे। जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, वह गंभीर रिश्ते में आ सकते हैं। साथ ही, यह जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाते हुए पार्टनर को परिवार से मिलवा सकते हैं। वहीं, इस राशि के जातकों का झुकाव विज्ञान, तथ्यों, और धर्म आदि के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में होगा। वर्ष 2024 में छात्रों को अपने गुरुओं का हर कदम पर साथ मिलेगा जिसके चलते आप पढ़ाई में शीर्ष पर पहुंच सकेंगे।

शुभ रंग: गुलाबी

मिथुन राशि 

राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन के लिए टैरो राशिफल 2024 कहता है कि वर्ष 2024 आपके लिए मिला-जुला रहेगा। यह साल आपको कई शानदार मौके देगा, विशेष रूप से पेशेवर जीवन में। मिथुन राशि वालों को विदेश में नौकरी करने का अवसर मिल सकता है। जो जातक काफ़ी समय से अच्छी नौकरी तलाश रहे हैं, लेकिन मेहनत के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है, तो अब आपकी अच्छी नौकरी लग सकती है। हालांकि, इस अवधि में आप में से अधिकांश लोग नौकरी छोड़कर अपने बिज़नेस की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं जिसमें आपको कामयाबी प्राप्त होगी। स्वास्थ्य की बात करें, तो इन जातकों को 2024 में स्वास्थ्य में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसा भी संभव है कि इस दौरान रोग आपको परेशान करें। लेकिन, आर्थिक जीवन आपका अच्छा रहेगा और आप धन-समृद्धि का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। जिन लोगों का बिज़नेस पार्टनरशिप में हैं, उन्हें अच्छे मुनाफे की प्राप्ति होगी। 

घर-परिवार और प्रेम जीवन के मामलों के लिए यह साल अनुकूल रहेगा। इस राशि के सिंगल जातकों की मुलाकात किसी खास से हो सकती है जिनसे आप शादी करने का मन बना सकते हैं। जो लोग किसी को पसंद करते हैं, वह विवाह बंधन में बंध सकते हैं। मिथुन राशि के शादीशुदा जातकों का जीवन सुख-शांति से पूर्ण रहेगा और संतान प्राप्ति के भी योग बनेंगे। छात्रों के लिए वर्ष 2024 अच्छा रहेगा। 

शुभ रंग: हरा

कर्क राशि

टैरो राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि कर्क राशि वालों के लिए साल 2024 मिलाजुला रहेगा। करियर की दृष्टि से, इस साल आप व्यस्त रहेंगे और संभावना है कि कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स आपके हिस्से में आ जाए जिसके चलते आप पर काम का बोझ बहुत बढ़ सकता है। लेकिन, आपको सहकर्मियों के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, व्यापार में भी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए सतर्क रहें। आर्थिक जीवन में अगर आप अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करेंगे, तो आर्थिक स्थिति मधुर बनी रहेगी। लेकिन, यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपको हानि झेलनी पड़ सकती है। इसके विपरीत, साल 2024 में अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा, अन्यथा समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हालांकि, इन जातकों को अपने प्रेम जीवन की जिम्मेदारियों को अपने हाथ में लेना होगा तभी आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा। लेकिन, इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, तब भी आप कामयाब हो सकेंगे।

शुभ रंग: पीला

सिंह राशि

टैरो राशिफल 2024 के अनुसार, सिंह राशि वालों के लिए साल 2024 काफ़ी अच्छा रहेगा। करियर के क्षेत्र में आप ऐसे कार्य की शुरुआत कर सकते हैं जिससे आप भावनात्मक रूप से जुड़े हों। ऐसे में, यदि आप इस अवसर का फायदा उठाएंगे, तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करेगा और अच्छा लाभ भी प्रदान करेगा। वर्ष 2024 में आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर और मज़बूत रहेगी। इस अवधि में आप धन से जुड़े फैसले बहुत सोच-समझकर लेंगे जिनसे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इसके अलावा, यह साल आपके स्वास्थ्य के लिए भी शानदार रहेगा और आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे।

सिंह राशि वालों के लिए 2024 नए रिश्ते की शुरुआत करने या पुराना रिश्ता खत्म करने के लिए सहायक सिद्ध होगा। घर-परिवार में शांति बनाए रखने के लिए बेकार की बहस एवं मतभेदों से बचें। इस राशि के छात्र जातकों के लिए यह साल उत्तम रहेगा और प्रगति लेकर आएगा। जो जातक आईएएस और आईपीएस की परीक्षा देने जा रहे हैं उन्हें कामयाबी मिल सकती है। 

शुभ रंग: नारंगी 

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए टैरो राशिफल 2024 कहता है कि यह साल आपके लिए मिला-जुला रहने की संभावना है। इस राशि के जातक अपने करियर को लेकर थोड़े नाख़ुश दिखाई दे सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, आप नौकरी में बदलाव का मन बना सकते हैं। जो जातक एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इसमें सफलता मिल सकती है। वहीं आर्थिक जीवन को देखें, तो आपकी आर्थिक स्थिति काफ़ी अच्छी रहेगी और ऐसे में, आप धन से जुड़े मामलों में सुरक्षित महसूस करेंगे। हालांकि, बेकार के कामों में पैसा खर्च करने से बचें। वर्ष 2024 में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और सेहत आपके लिए चिंता का विषय नहीं होगी। लेकिन, कन्या राशि वालों का प्रेम जीवन थोड़ा मुश्किलभरा रह सकता है क्योंकि इस अवधि में भाग्य आपका साथ नहीं देगा। हालांकि, इस राशि की महिलाओं को अपने पार्टनर के सामने बेझिझक अपनी भावनाओं का इज़हार करने की सलाह दी जाती है। वहीं, कन्या राशि के छात्रों की बात करें, तो फ़ाइनेंस व संख्या की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह साल श्रेष्ठ रहेगा। 

शुभ रंग: हरा

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

टैरो राशिफल 2024 कह रहा है कि वर्ष 2024 तुला राशि वालों के लिए औसत रहेगा। यह अवधि आपको करियर के क्षेत्र में कई सुनहरे अवसर देने का काम करेगी। साथ ही, इन लोगों को कोई नया पद या नई नौकरी मिलने की संभावना है और साथ ही, आपके विदेश यात्रा पर जाने के भी योग बनेंगे। हालांकि, आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से इस वर्ष को अच्छा कहा जाएगा। 2024 आपके लिए राहत लेकर आएगा क्योंकि आपको रोगों से मुक्ति मिलेगी। वहीं, आपका आर्थिक जीवन भी स्थिर रहेगा और पैसों से जुड़ी कोई परेशानी आपको नहीं आएगी। लेकिन, अपना व्यवहार विनम्र बनाए रखें, अन्यथा परेशानियां पैदा हो सकती हैं। शादीशुदा लोगों के जीवन में संतान का आगमन हो सकता है। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में सफलता पाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत और प्रयास करने होंगे। कुल मिलाकर, वर्ष 2024 शिक्षा के लिए पूरी तरह से फलदायी रहेगा।

शुभ रंग: सफेद 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के वर्ष 2024 के लिए टैरो राशिफल 2024 बता रहा है कि यह वर्ष आपके लिए औसत रहेगा। करियर के क्षेत्र में आपको यह साल कई सुनहरे अवसर देगा और इस अवधि में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके विपरीत, इन जातकों को आर्थिक जीवन में समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। संभव है कि इस अवधि में आप खूब पैसा कमाएंगे, परन्तु उसकी बचत नहीं कर पाएंगे। बात करें आपके स्वास्थ्य की, तो इस साल आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि स्वास्थ्य परेशान कर सकता है। वहीं, आपके प्रेम जीवन में पुराने प्रेमी का फिर से प्रवेश हो सकता है जिनके साथ आप खुश दिखाई देंगे। वृश्चिक राशि के छात्रों को इस समय सारा ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित करना होगा और ऐसे में, आपको समय बर्बाद करने से बचना होगा।

शुभ रंग: काला

धनु राशि

टैरो राशिफल 2024 कहता है कि धनु राशि वालों के लिए वर्ष 2024 मिलाजुला रहेगा। करियर में आप असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं और ऐसे में, आप उस संस्था या कंपनी को छोड़ने का मन बना सकते हैं जहां आप काफ़ी समय से काम कर रहे थे। वहीं, आपका आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा और आप खूब पैसा कमाने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य की बात करें, तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी और पूरी तरह से आप फिट रहेंगे। इन जातकों का प्रेम जीवन शानदार रहेगा और सिंगल लोगों की मुलाकात अपने किसी पसंद के व्यक्ति से हो सकती है। शिक्षा की दृष्टि से यह वर्ष उन छात्रों के लिए अच्छा रहेगा जो रिसर्च और पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं। 

शुभ रंग: पीला

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए टैरो राशिफल 2024 भविष्यवाणी करता है कि यह साल आपके लिए सामान्य रहेगा। करियर की बात करें, तो यह वर्ष आपके लिए परिवर्तनकारी साबित होगा और आप नई नौकरी या नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। वर्ष 2024 आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से शानदार रहेगा। आप पर पर्याप्त मात्रा में धन होगा। लेकिन, स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना होगा और जंक फ़ूड से बचना होगा। प्रेम जीवन के लिए 2024 ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। सिंगल लोग किसी से मिल सकते हैं। इस वर्ष छात्रों को पढ़ाई पर फोकस करना होगा क्योंकि आपका ध्यान भटक सकता है।

शुभ रंग: बैंगनी

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए टैरो राशिफल 2024 कह रहा है कि वर्ष 2024 आपके लिए औसत परिणाम लेकर आएगा। इस राशि के जातकों को कोई नई नौकरी मिल सकती है या कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। यह आपके करियर के लिए अच्छी कही जाएगी। आर्थिक जीवन में कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपके वेतन में भी वृद्धि होगी। आपका स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा और कोई समस्या आए, तो डॉक्टर की सहायता अवश्य लें। कुंभ राशि वालों का प्रेम जीवन रोमांस और प्रेम से भरा रहेगा। यह वर्ष डाटा साइंस, अकाउंटेंसी, मास कम्युनिकेशन, थियेटर आदि के लिए फलदायी रहेगा।

शुभ रंग: हल्का नीला

मीन राशि 

टैरो राशिफल 2024 के अनुसार, मीन राशि वालों के लिए वर्ष 2024 मिश्रित रहने की संभावना है। करियर के क्षेत्र में आप ज्यादा अनुकूल रहेगा। इन जातकों पर काम का दबाव अधिक हो सकता है। आर्थिक जीवन की बात करें, तो इस अवधि में आप पैसों से अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे। हालांकि, इन लोगों को अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने के लिए तले-भुने खाने से बचना होगा, अन्यथा पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं। इस महीने आपका प्रेम जीवन सुखद और प्रेमपूर्ण रहेगा। साथ ही, आपके जीवन में कोई नया इंसान दस्तक दे सकता है। मीन राशि वालों के छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह साल शानदार रहेगा।

शुभ रंग: सुनहरा

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

फरवरी में मेष जातकों का हाल- किस मोर्चे पर मिलेंगे शुभ परिणाम, कहाँ उठानी पड़ेगी परेशानी?

मेष मासिक राशिफल फ़रवरी 2024

नमस्कार मैं हूं हनुमान मिश्र, आपका अपना ज्योतिषी व अंकशास्त्री। उपस्थित हूं साल 2024 के मेष राशि के फरवरी मासिक राशिफल के साथ। राशिफल का सिलसिला शुरू करने से पहले स्पष्ट कर दें यह राशिफल एक स्थूल गणना होती है। इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं मेष राशि के फरवरी मासिक राशिफल के बारे में कि मेष राशि के लिए साल 2024 का दूसरा महीना क्या कुछ लेकर के आया है? 

मेष राशि वालों, सबसे पहले तो आपको आने वाले साल 2024 की अग्रिम शुभकामनाएं। आइए अब इस साल के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लिया जाय कि कौन से ग्रह के गोचर आपके की किस भाव को प्रभावित करेंगे?

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें नए साल से संबंधित सारी जानकारी

फ़रवरी 2024 में मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 13 फ़रवरी तक आपके दशम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके लाभ भाव में गोचर करेंगे। यानी कि इस महीने सूर्य सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाह रहे हैं। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल 5 फरवरी तक आपके भाग्य भाव में इसके बाद आपके दशम भाव में गोचर करेंगे। यानी की मंगल इस महीने आपको मिले-जुले या एवरेज परिणाम दे सकते हैं। 

बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके भाग्य भाव में वहीं बाद में आपके दशम भाव में गोचर करेंगे। यानी की 20 फरवरी तक बुध एवरेज तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति इस महीने भी आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में जबकि बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में बृहस्पति आपको एवरेज लेवल के परिणाम दे सकते हैं। शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में भाग्य भाव में तो वहीं 12 फ़रवरी से बाकी के समय में आपके दशम भाव में रहने वाले हैं। 

12 फरवरी से पहले शुक्र आपके लिए अनुकूल तो बाद में थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह इस महीने आपके लाभ भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे। ऐसे में शनि सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके द्वादश भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। 

फलस्वरूप राहु आपके लिए अनुकूल परिणाम देने में पीछे रह सकते हैं। जबकि केतु ग्रह आपके छठे भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाह रहे हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मेष लग्न या मेष राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल? राशिफल 2024 से जानें जवाब

फ़रवरी 2024 में मेष राशि वालों का करियर

मेष राशि वालों, कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में फरवरी 2024 का महीना आपके लिए काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। आपका करियर लॉर्ड शनि लाभ भाव में स्थित होकर आपका सपोर्ट करना चाहेगा। अलबत्ता शनि पर राहु के प्रभाव के चलते जन्म स्थान से दूर रहकर काम करने वाले लोगों का काम ज्यादा अच्छा रह सकता है। सूर्य का गोचर भी इस महीने आपके लिए पूरी तरह सपोर्ट में है। फलस्वरुप कार्य व्यापार में बढ़ोतरी तथा नौकरी में प्रमोशन इत्यादि के संभावनाएं मजबूत होंगी। कुल मिलाकर इस महीने कामों में किसी बड़े व्यवधान की संभावना नहीं है। सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। 

फ़रवरी 2024 में मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति

मेष राशि वालों, भले ही इस महीने आपका काम काफी अच्छा चले लेकिन उसके परिणाम मिलने में इस महीने थोड़े से विलंब देखने को मिल सकते हैं। खासकर महीने के दूसरे हिस्से में। महीने के पहले हिस्से में आपके धन भाव का स्वामी भाग्य भाव में रहकर आपके काम धंधा से अच्छा प्रॉफिट दिलवाने का काम कर सकता है लेकिन महीने के दूसरे हिस्से विशेष कर 12 फरवरी के बाद आर्थिक मामले में शुक्र का सपोर्ट थोड़ा सा कम रह सकता है। हालांकि आमदनी पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन बचत पर या प्रॉफिट पर कुछ प्रभाव देखने को मिल सकता है। अर्थात आर्थिक मामले में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने का पहला हिस्सा काफी अच्छा तो वहीं दूसरा हिस्सा थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। 

फ़रवरी 2024 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य

मेष राशि वालों, स्वास्थ्य के मामले में यह महीना आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपकी लग्न या राशि स्वामी मंगल 5 फरवरी तक आपके भाग्य भाव में है लेकिन इसके बाद उच्च अवस्था में होने के कारण आपके स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहेंगे। हालांकि वाहन इत्यादि सावधानी से चलने की आवश्यकता तब भी बनी रहेगी। साथ ही साथ कभी कभार मौसम जनति कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आनी चाहिए। अर्थात सामान्य तौर पर आप उचित आहार विहार रखते हुए अपने स्वास्थ्य का आनंद लेते रहेंगे। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष? आर्थिक राशिफल 2024 विस्तार से पढ़ें

फ़रवरी 2024 में मेष राशि वालों की शिक्षा

मेष राशि वालों, शिक्षा के मामले में भी फरवरी का महीना आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके पंचम भाव का स्वामी सूर्य इस महीने सामान्य तौर पर अच्छी स्थिति में होकर प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सपोर्ट करेगा। वहीं बुध का गोचर भी इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। बृहस्पति का भी अच्छा सपोर्ट मिलने के कारण इस महीने विद्यार्थीगण अपने सब्जेक्ट में अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। अर्थात भाग्य का अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है। बस कर्म करते रहिए और अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहिए। 

फ़रवरी 2024 में मेष राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

मेष राशि वालों, आपके पंचम भाव के स्वामी की स्थिति अनुकूल होने के कारण लव लाइफ में सामान्य तौर पर अनुकूलता बनी रहनी चाहिए लेकिन शुक्र का गोचर 12 फरवरी के बाद अनुकूल नहीं है। तो ऐसे में हम कह सकते हैं की लव लाइफ के लिए 12 फरवरी से पहले का समय काफी अच्छा, तो वहीं बाद का समय एवरेज रह सकता है। वहीं दांपत्य संबंधी मामले में भी कुछ ऐसे ही परिणाम मिल सकते हैं। सप्तम भाव का स्वामी शुक्र 12 फरवरी तक अनुकूल तो वहीं बाद में एवरेज परिणाम दे सकता है। इन तमाम कारणों से दांपत्य जीवन में अनुकूलता बने रहने की संभावनाएं हैं। फिर भी 12 फरवरी के बाद स्थितियों परिस्थितियों पर ज्यादा समझदारी से काम करने की आवश्यकता रह सकती है। 

स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी हैल्थ?

फ़रवरी 2024 में मेष राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

मेष राशि वालों, बात करें आपके पारिवारिक जीवन की तो इस महीने पारिवारिक जीवन में किसी बड़ी विसंगति के योग नहीं हैं। इसके बावजूद भी 12 फरवरी के बाद शुक्र का गोचर दशम भाव में होने के कारण किसी कार्य व्यापार को लेकर कुछ परिजनों के बीच छोटे-मोटे मतभेद देखने को मिल सकते हैं। हालांकि तब भी किसी बड़ी समस्या के योग नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में भी इस महीने सामान्य तौर पर आपको एवरेज लेवल के परिणाम मिलते रहेंगे। चतुर्थ भाव पर मंगल का प्रभाव तथा 13 फरवरी तक सूर्य का प्रभाव इस बात का संकेत कर रहा है कि गृहस्थ जीवन में बीच-बीच में छोटी मोटी विसंगतियां रह सकती हैं लेकिन किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है।

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

फ़रवरी 2024 में मेष राशि वालों के लिए उपाय

  • संतानहीन व्यक्तियों की सेवा सत्कार करते हुए उनका आशीर्वाद लें। 
  • मांस, मदिरा व अश्लीलता से दूरी बनाए रखें।
  • गाय को हरा चारा खिलाएं।

तो हम उम्मीद करते हैं कि फ़रवरी महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Shani Ast 2024: 11 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे शनि देव, तीन राशियों के लिए अशुभ संकेत

वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को बेहद ही महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा दिया गया है। ऐसे में शनि से जुड़ी कोई भी हलचल बेहद ही खास और महत्वपूर्ण मानी जाती है। अब जल्द ही शनि देव अस्त होने वाले हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिदेव जैसे ही अस्त होंगे तीन राशियों पर इसका सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

आज आपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कि कौन सी हैं वो राशियाँ जिनको शनि अस्त की अवधि के दौरान कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है। साथ ही जानेंगे इस दौरान किए जाने वाले कुछ सटीक उपायों की भी जानकारी जिससे आप अस्त शनि के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

शनि अस्त समय

वर्ष 2024 में यूं तो शनिदेव का कोई भी राशि परिवर्तन नहीं होने वाला है। शनि देव इस वक्त अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं। हालांकि समय-समय पर उनकी स्थिति अवश्य बदलने वाली है। 11 फरवरी के दिन शनि देव शाम 6:56 पर कुंभ राशि में ही अस्त हो जाएंगे। इसके बाद 26 मार्च को सुबह 5:20 पर यह दोबारा उदय होंगे। इस अवधि के दौरान कुछ राशियों पर इसका विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। कौन सी हैं ये राशियाँ जिनके जीवन में शनि अस्त होकर परेशानियां बढ़ाने वाले हैं चलिए जान लेते हैं।

बात करें अस्त की तो, जब शनि सूर्य से 15 अंश या उससे अधिक निकट आ जाता है तो वह अस्त हो जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह अस्त होता है तो इससे उसके शुभ प्रभावों में कमी आ जाती है और जब वह दोबारा उदित होता है तो शुभ प्रभाव बढ़ जाते हैं। ऐसे में अब जब शनि अस्त होने वाला है तो चलिए जान लेते हैं की विशेष रूप से कौन सी हैं वो तीन राशियां जिनके जीवन पर इसका सबसे गहरा असर देखने को मिलेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अस्त शनि बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां

मेष राशि: शनि अस्त होकर मेष राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ाने वाले हैं। इस दौरान मेष राशि के जातकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शनि आपके ग्यारहवें भाव में अस्त होने वाले हैं जिसका सीधा प्रभाव आपके आर्थिक जीवन पर देखने को मिलेगा। आपके जीवन में तमाम तरह की परेशानियां इस दौरान खड़ी हो सकती हैं। इसके अलावा करियर या कार्य क्षेत्र की बात करें तो आप अपने काम से असंतुष्ट रहने वाले हैं। व्यापार में भी आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुल मिलाकर शनि अस्त की ये अवधि मेष राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं रहने वाली है।

वृषभ राशि: दूसरी जिस राशि के लिए शनि अस्त होकर परेशानियां बढ़ाएंगे वह है वृषभ राशि। इस दौरान आपके जीवन में भी तमाम उथल-पुथल मचने वाली है। शनि आपके दशम भाव में अस्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको जिसके चलते काफी परेशानियां उठानी पड़ेगी। सहकर्मियों के साथ आपका वाद विवाद हो सकता है। ऐसे में आपको कार्यक्षेत्र में विशेष रूप से संभल के चलने की सलाह दी जाती है और अपना आपा ना खोने की भी सलाह दी जा रही है। इसके अलावा अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं तो आपको इस दौरान अपनी रणनीतियों पर सही से विचार करने और अगर कुछ गलत लगे तो सही रणनीति बनाने की आवश्यकता पड़ेगी। निवेश करना चाहते हैं तो या तो अभी रुक जाएँ या बेहद ही सोच समझकर कोई निवेश करें। अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ेगा।

कन्या राशि: तीसरी और आखिरी जिस राशि के लिए शनि अस्त होकर परेशानियां बढ़ाएंगे वह है कन्या राशि। शनि आपके छठे भाव में अस्त होंगे। कन्या राशि के जातकों को व्यवसाय और नौकरी में काफी नुकसान और परेशानियां उठानी पड़ेगी। नौकरी में आप ज्यादा दबाव महसूस करेंगे। इसके अलावा आपकी परेशानियां हद से ज्यादा बढ़ सकती हैं। व्यापार में भी आपको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कुल मिलाकर आपको इस दौरान धैर्य से रहने की सलाह दी जाती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शनि अस्त के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

  • मेष राशि के जातक शनिवार के दिन भगवान हनुमान को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। 
  • वृषभ राशि के जातक शनिवार के दिन गरीब बच्चों को भोजन कराएं।
  • मिथुन राशि के जातक शनिवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं।
  • कर्क राशि के जातक भगवान शिव को काले तिल अर्पित करें। 
  • सिंह राशि के जातक दफ्तर या फिर काम करने वाले सहयोगियों की मदद करें। 
  • कन्या राशि के जातक अपने जीवन में व्यवस्थित रहें।
  • तुला राशि के जातक नेत्रहीन विद्यालय में सेवा कार्य करें। 
  • वृश्चिक राशि के जातक नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा प्रारंभ कर दें। 
  • धनु राशि के जातक श्रमदान करें। 
  • मकर राशि के जातक ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ मंत्र का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जाप करें। 
  • कुंभ राशि के जातक शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 
  • मीन राशि के जातक एक कटोरी में सरसों का तेल ले लें। फिर इसमें अपना प्रतिबिंब देखें और फिर इसे शनि मंदिर में दान कर दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (29 जनवरी से 04 फरवरी, 2024): इस सप्ताह इन राशियों का करियर चढ़ेगा परवान!

साप्ताहिक राशिफल 29 जनवरी से 04 फरवरी 2024: एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 29 जनवरी से 04 फरवरी, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि जनवरी महीने का यह अंतिम सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 29 जनवरी से 04 फरवरी, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको एवरेज या फिर एवरेज से थोड़े बेहतर परिणाम दे सकता है। बृहस्पति की चंद्रमा पर दृष्टि मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम दे सकती है।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगी। चंद्रमा का छठे भाव में गोचर आपके भीतर की ऊर्जा और उत्साह को काफ़ी अच्छा बनाए रखेगा। हालांकि, चंद्रमा पर राहु-केतु का प्रभाव भी रहेगा। अतः जोश में होश खोने के बजाय धैर्य के साथ काम करना फायदेमंद रहेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय सामान्य तौर पर काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। बात रोजगार की हो अथवा निजी जीवन की, लगभग सभी मामलों में सप्ताह की यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए कमज़ोर रह सकता है। मन में किसी बात को लेकर चिंता या तनाव रह सकता है। साथ ही, स्वास्थ्य भी थोड़ा नाज़ुक रह सकता है।

उपाय: लालच व स्वार्थ से बचना ही उपाय की तरह काम करेगा। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। मेहनत के अनुरूप फल न मिलने के कारण अथवा किसी अन्य कारण से मन में चिंताएं बनी रह सकती हैं। इस अवधि में कोई भी नया प्रयोग करने से बचें।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकती है। यदि आपने मित्रों या शुभचिंतकों पर निर्भर रहने की बजाय आत्मनिर्भरता का रास्ता अपनाया तो यह अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम भी दे सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय सामान्य तौर पर अनुकूल प्रतीत हो रहा है। शासन-प्रशासन से जुड़े मामले हों या फिर किसी भी तरीके के प्रतिस्पर्धात्मक कार्य लगभग हर क्षेत्र में इस अवधि में आप काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपको एवरेज या फिर मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस समय अपने आत्मविश्वास को मेंटेन करने की स्थिति में आप रोजगार संबंधी कामों में अच्छा कर सकेंगे। हालांकि, जीवनसाथी या जीवन संगिनी के साथ बेहतर तालमेल बिठाने के लिए थोड़े एक्स्ट्रा प्रयत्न करने पड़ सकते हैं।

उपाय: यदि घरेलू स्तर पर दूध या दूध के उत्पादों का व्यापार करते हैं, तो इस सप्ताह इससे बेचने से बचें। यह उपाय तब ही करें जब संभव हो। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपका कॉन्फिडेंस आपको हर मामले में सफलता दिलाने में मददगार बनेगा। विशेषकर आर्थिक और पारिवारिक जीवन के लिए यह दिन अच्छा रहेगा।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि कमज़ोर रहेगी। अतः इस अवधि में जो जैसा चल रहा है उसको वैसे ही आगे ले जाने की कोशिश करें। कोई नया प्रयोग करने से बचें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय आपको मिले-जुले या फिर एवरेज से थोड़े बेहतर परिणाम दे सकता है। पंचम भाव में स्थित चंद्रमा पर बृहस्पति की दृष्टि विद्यार्थीगणों को काफ़ी अच्छे परिणाम देगी। निजी जीवन में भी अच्छी खासी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा।  लेकिन, चंद्रमा नीच का रहेगा और ऐसे में, किसी भी मामले में जल्दबाजी नहीं दिखानी है। साथ ही, किसी से भी बातचीत करते समय सावधानीपूर्वक शब्दों का चयन करें। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम काफ़ी अच्छे मिल सकेंगे।

उपाय: तामसिक चीज़ों पर जैसे मांस-मदिरा आदि से दूर रहे एवं अपना चरित्र उच्च बनाए रखें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, चंद्रमा पर बृहस्पति की दृष्टि होने के कारण आप आर्थिक और पारिवारिक मामलों में कुछ विशेष परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकती है। यद्यपि तीसरे भाव में चंद्रमा का गोचर अच्छा माना जाता है, लेकिन राहु-केतु के प्रभाव के चलते आपको ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना होगा। बेकार की यात्राओं से बचना भी समझदारी का काम होगा। इस तरह की कुछ सावधानियां को अपनाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय थोड़ा कमज़ोर रहेगा। हालांकि, देवगुरु बृहस्पति सब कुछ संभालने की कोशिश करेंगे, लेकिन फिर भी इस अवधि में किसी भी प्रकार का बड़ा रिस्क लेने से बचेंगे। जो जैसा चल रहा है, उसे वैसा चलने दें। यथासंभव घर-परिवार के लिए समय निकालने की कोशिश करें।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए थोड़ा कमज़ोर रहेगा। विशेषकर प्रेम संबंधों में अपनी सीमाओं रहकर काम करेंगे, तो परिणाम बेहतर प्राप्त होंगे।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना करें।

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। यदि आपका काम दूर के स्थान से संबंधित है अथवा यात्राओं से जुड़ा है तो यह दिन आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकती है। चंद्रमा पर राहु-केतु के प्रभाव के चलते आपको आर्थिक और पारिवारिक जीवन में रिस्क लेने से बचने की सलाह दी जाती है। उचित खानपान अच्छे स्वास्थ्य को मेंटेन करने में सहायक बनेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय आपके लिए काफ़ी अनुकूल रहेगा। इस समय की गई यात्राएं फायदेमंद रहेंगी। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए कमज़ोर है। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। साथ ही, स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करनी है। घर-परिवार के सदस्यों, विशेषकर माता के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे।

उपाय:  मां या मां समान स्त्रियों की सेवा करना और उनके पांव छूकर आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से, विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। लाभ मिलने की संभावनाओं में थोड़ा विलंब हो सकता है। इस अवधि में स्वास्थ्य भी कमज़ोर रह सकता है।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि आपको एवरेज से थोड़े बेहतर परिणाम दे सकती है। यद्यपि राहु-केतु का प्रभाव इस बात का संकेत कर रहा है कि आपको प्रत्येक कार्य को सावधानी पूर्वक करना है। यथासंभव उन्माद को अपने से दूर रखना है। साथ ही, किसी भी मामले में जरूरत से ज्यादा संदेह करने से बचें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर आर्थिक और पारिवारिक मामले में आपको कुछ अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। रुचिकर भोजन करने का अवसर भी मिल सकता है।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर रह सकता है। इस अवधि में सावधानी पूर्वक की गई यात्राएं फायदेमंद रहेंगी। हालांकि, किसी खबर पर अमल करने से पहले इसकी पुष्टि कर लेना समझदारी का काम होगा।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। बड़े भाइयों और मित्रों का अच्छा सपोर्ट भी इस समय आपको मिल सकता है।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि कमज़ोर है। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचना है। यथासंभव यात्राओं को टालना बेहतर रहेगा और बेकार के खर्चों से भी बचना समझदारी का काम होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देना चाहेगा। विशेषकर व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस अवधि में कोई अच्छी डील मिल सकती है अथवा अच्छे लाभ मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। क्रिएटिव काम करने वाले लोगों को भी इस समय कुछ विशेष परिणाम मिल सकते हैं।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए थोड़ा कमज़ोर रहेगा इसलिए आर्थिक और पारिवारिक मामले में सावधानीपूर्वक निर्वाह करना होगा। इस समय आपको अपनी बातचीत का तरीका सभ्य और सौम्य रखना होगा।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आप अपने कामों को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकेंगे और उनसे अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी यह दिन अच्छा कहा जाएगा।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि आपको एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकती है। वैसे चंद्रमा का लाभ भाव में गोचर आपको विभिन्न माध्यमों से लाभ करवाने का संकेत कर रहा है। लेकिन, राहु-केतु के प्रभाव के चलते उपलब्धियों में कुछ अड़चने भी देखने को मिल सकती हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय थोड़ा कमज़ोर रहेगा। अतः इस अवधि में बेकार की भागदौड़ से बचना होगा। यदि किसी यात्रा पर जाना बहुत जरूरी हो तो यात्रा के दौरान सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, प्रथम भाव में चंद्रमा का गोचर सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देता है लेकिन चंद्रमा नीच का रहेगा। अतः शांत चित्त होकर निर्णय लेना समझदारी का काम होगा। साथ ही, अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखना होगा।

उपाय: माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। भाग्य भाव में बैठे चंद्रमा पर बृहस्पति की दृष्टि धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि को बढ़ा सकती है। पिता और पिता से संबंधित मामलों में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकती है। यदि आपने राहु-केतु के प्रभाव से बचते हुए अपने पुराने अनुभवों के आधार पर एक्सपर्ट एडवाइस लेते हुए कामों को अंजाम देंगे, तो अच्छी सफलता प्राप्ति होगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यदि किसी कारण से पिछले दिनों किए गए कार्य अपना फल-प्रतिफल उस अवधि में नहीं दे पाए थे तो अब आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर आर्थिक मामलों के लिए भी अवधि सकारात्मक रहेगी।

सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए कमज़ोर है। अत: इस अवधि में धैर्यपूर्वक काम करने की जरूरत रहेगी। हालांकि, कुछ काम अप्रत्याशित रूप से संपन्न भी हो सकते हैं, लेकिन किसी भी कार्य को करने के लिए अपनी सारी ऊर्जा और सारा संसाधन खर्च कर देना उचित नहीं होगा। अच्छे समय की प्रतीक्षा करें, यह आपके लिए समझदारी का काम होगा।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको कमज़ोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अत: इस दिन किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। विशेषकर व्यापार-व्यवसाय से जुड़े मामलों में धैर्यपूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकती है। लेकिन, इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। यदि मन में बेचैनी है तो अपने आराध्य की शरण में जाएं, राहत मिलेगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा और जोश भरने का काम करेगा। साथ ही, कामों के संपन्न होने से अच्छा लाभ भी मिल सकेगा।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए एवरेज या एवरेज से बेहतर रहेगा। यद्यपि लाभ मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं, लेकिन लाभ भाव में नीच का चंद्रमा प्राप्तियों के मार्ग में छोटी-मोटी अड़चने भी दे सकता है। 

उपाय: श्रद्धापूर्वक बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में अच्छा करते हुए देखे जाएंगे। लेकिन विवाहित होने की स्थिति में जीवनसाथी या जीवन संगिनी के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की कोशिश भी करनी होगी।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि कमज़ोर रहेगी। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। साथ ही, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय आपको तुलनात्मक रूप से राहत देने का काम करेगा। यदि पिता अथवा पिता तुल्य व्यक्ति के मार्गदर्शन से काम करेंगे तो कामों के बनने की भी अच्छी संभावनाएं हैं। इस समय आप किसी नई योजना पर भी काम कर सकते हैं।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकता है। कामों में सफलता मिलने की अच्छी उम्मीदें हैं, लेकिन नीच के चंद्रमा के चलते किसी काम की शुरुआत करने से पहले एक अच्छी योजना बना जरूर लें।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से विशेषकर 29 जनवरी का दिन आपको अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। मामला कोर्ट-कचहरी से जुड़ा हो या फिर किसी भी तरीके के प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों से जुड़ा उन सभी में आप काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी की दोपहर 2:30 तक की अवधि आपको एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकती है। राहु-केतु के प्रभाव को देखते हुए आपको सोच-विचार कर काम करने की सलाह हम देना चाहेंगे। इस बात की कोशिश करें कि संबंधों में किसी भी प्रकार की गलतफहमियां न होने पाए।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 1 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3 फरवरी के बीच का समय कमज़ोर है। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। हालांकि, अप्रत्याशित रूप से कुछ काम बन भी सकते हैं, लेकिन फिर भी इस अवधि को हम थोड़ी रिस्क वाली अवधि कहना चाहेंगे।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 4 फरवरी का दिन आपके लिए तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है। यद्यपि मन में कुछ परेशानियों के भाव रह सकते हैं लेकिन फिर भी संबंधों को महत्व देना समझदारी मानी जाएगी।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल-राहु से बनेगा ‘अंगारक योग’- इस अशुभ योग से सावधान रहें ये राशियाँ स्वास्थ्य को हो सकता है नुकसान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी एक ही राशि में एक ही समय पर एक से ज्यादा ग्रहों की मौजूदगी होती है तो इसे ग्रहों की युति का नाम दिया जाता है। ग्रहों की जब भी युति होती है तो इससे कभी शुभ तो कभी किसी अशुभ योग का निर्माण भी होता है। ऐसा ही एक योग है जिसे अंगारक योग कहा जाता है। यह योग तब बनता है जब किसी एक ही राशि में मंगल और राहु एक साथ आ जाते हैं। अर्थात मंगल राहु की युति से अंगाराक योग बनता है।

अंगारक योग को ज्योतिष में अशुभ योग का दर्जा दिया गया है। आज अपने इस खास ब्लॉग में जानेंगे जल्द ही बनने वाले इस अंगारक योग से किन राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है और यह योग कब बनने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कब बनेगा अंगारक योग?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय मीन राशि में राहु विराजमान हैं और इसी राशि में वह पूरे साल रहने वाले हैं। इसके साथ ही 23 अप्रैल को मंगल भी मीन राशि में आ जाएंगे जहां पर वह 31 मई तक रहेंगे। ऐसे में तब तक यहां पर अंगारक योग बनने वाला है। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि अंगारक योग को अशुभ योग माना जाता है। जब यह किसी व्यक्ति की कुंडली में बनने लगता है तो इससे व्यक्ति को तमाम परेशानियां, चुनौतियां उठानी पड़ती है क्योंकि जहां एक तरफ मंगल अग्नि तत्व के साथ-साथ एक क्रूर ग्रह माना गया है तो वहीं राहु को भी अशुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है।

ऐसे में जब इन दोनों की युति से कोई योग बनता है तो उसे अंगारक योग कहते हैं। जब यह योग किसी व्यक्ति के जीवन में बनता है तो इससे व्यक्ति के स्वभाव में परिवर्तन आ जाता है। उसके अंदर क्रोध की अधिकता देखने को मिलती है। साथ ही जीवन में दुर्घटना और परेशानियों की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा ऐसी स्थिति में व्यक्ति के जीवन पर शत्रु भी हावी होने लगते हैं।

चलिए आगे बढ़ते हो जान लेते हैं इस अंगारक योग से किन राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अंगारक योग से ये राशियाँ रहें विशेष सावधान

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए अंगारक योग उनके द्वादश भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में आपको इस दौरान विशेष रूप से संभल कर रहने की आवश्यकता पड़ेगी। इस दौरान आपके जीवन में खर्च बढ़ने वाले हैं। साथ ही आपके विचारों में भी उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। मेष राशि के जातकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन से संबंधित नकारात्मक और बड़े दुष्परिणाम उठाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा भूमि और संपत्ति से संबंधित मामलों में भी आपको परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। छोटे-छोटे काम के लिए भी आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। इसके अलावा हर काम में रुकावट आपको परेशान करने वाली है। इस अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर भी ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। काम के सिलसिले में आपको यात्राएं करनी पड़ेगी इसके चलते आप परिवार को ज्यादा समय भी नहीं दे पाएंगे और इन यात्राओं से भी आपको नुकसान होने की आशंका है। ऐसे में कुल मिलाकर इस अवधि में आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी।

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए अंगारक योग आपके सप्तम भाव में बनने जा रहा है। इस दौरान कन्या राशि के जातकों को भी ज्यादा सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी। आपको अपने दोस्तों के चलते किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा जीवन में तमाम तरह की समस्याएं खड़ी होने वाली हैं। इस अवधि में आपका अहंकार आप पर हावी रहेगा। साथ ही आपका गुस्सा तेजी से बढ़ेगा जिसके चलते आपके रिश्तों में खटास होने की आशंका है। कई मामलों में रिश्तों में अलगाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है। इसके अलावा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति आपको पहले से ही सजग रहने की सलाह दी जा रही है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि: आखरी और तीसरी जिस राशि के लिए अंगारक योग बेहद ही खतरनाक रहने वाला है वह है धनु राशि। अंगारक योग आपके चतुर्थ भाव में बनेगा। ऐसे में आपके जीवन में सुख सुविधाओं की कमी देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी सिर उठा सकती हैं। आपके जीवन में मानसिक तनाव बढ़ने वाला है। ऐसे में कुल मिलाकर आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग और सावधान रहना पड़ेगा। किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना करें और कोई भी जरूरत महसूस हो तो तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें। पारिवारिक जीवन में भी थोड़ी बहुत उठापटक आपको देखने को मिलेगी। परिवार के लोगों के साथ वाद-विवाद होने की संभावना है। आपको अपनी वाणी का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी आपको कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। आपकी पत्नी का स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी की वजह बनेगा। इसके अलावा अगर आप वाहन चलाते  हैं तो आपको इस अवधि में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ेगी।

अंगारक योग से बचने के उपाय 

  • मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर इससे हनुमान जी को लेप लगाएँ। 
  • कबूतर को बाजरा खिलाएँ। 
  • बड़े भाई की सेवा करें। 
  • हमेशा उनका आशीर्वाद लेकर ही अपने घर से निकलें। 
  • अपने वजन के बराबर कच्चा कोयला बहते पानी में प्रवाहित करें। 
  • भगवान भैरव को केले के पत्ते पर चावल का भोग लगाएँ।
  • हर रोज मंदिर में देसी घी का दीपक जलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!